Thursday, April 25, 2024

सोनीपत में 35 लाख रुपए चोरी:बेटे की तरह रहे ड्राइवर का डोला ईमान; आस्ट्रेलिया जा रहे थे बुजुर्ग दंपती, छिपा लिया कैश बैग

हरियाणा के सोनीपत में एक बुजुर्ग महिला का 35 लाख रुपए कैश चोरी हो गया। चोरी का आरोप एक टैक्सी ड्राइवर पर है। वारदात उस समय हुई, जबकि महिला व उसका पति ऑस्ट्रेलिया में रह रहे अपने बेटे से मिलने जा रहे थे। ये लाखों रुपए भी बेटे को देने थे। विदेश जाकर कैश संभाला तो वह बैग गायब मिला, जिसमें 35 लाख रुपए रखे गए थे। महिला का आरोप है कि टैक्सी ड्राइवर ने गाड़ी में रखे सारे बैग उसे दे दिए, लेकिन कैश वाला बैग छिपा लिया। इंडिया लौट महिला ने पुलिस को शिकायत दी। अब 7 महीने बाद इस मामले में थाना राई में FIR हुई है। मैक्स हाइट मेट्रो अपार्टमेंट, जठेड़ी में J टावर में रहने वाली शकुंतला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने बीमार पति के साथ अकेली रहती है। उनका बेटा आस्ट्रेलिया में है। 17 सितंबर 2023 काे दोनों की आस्ट्रेलिया की फ्लाइट थी। बेटे को देने के लिए उन्होंने दिल्ली में रहने वाले अपने जानकार अश्विनी कुमार व संगीता सिंगला से 32 लाख रुपए लिए थे। दोनों के खाते में उसने RTGS से 33 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे। शकुंतला का कहना है कि एयरपोर्ट जाने से पहले उन्होंने कुल 35 लाख रुपए एक बैग में रखे थे। फिर टैक्सी, जिसके ड्राइवर से वे काफी समय से संपर्क में थे, को बुलाया और एयरपोर्ट के लिए निकल गए। कैश वाले बैग समेत सारे बैग टैक्सी में थे। टैक्सी ड्राइवर ने एयरपोर्ट जाकर उनके बैग उनको सौंप दिए और वे इसके बाद आस्ट्रेलिया पहुंच गए। दो दिन आराम करने के बाद उन्होंने 35 लाख कैश वाला बैग संभाला तो वह नहीं मिला। फरवरी में लौटे इंडिया शकुंतला ने बताया कि वे विदेश में रह रहे अपने बेटे के लिए कैश लेकर गए थे। कैश का बैग न मिलने पर वे परेशान हो गए। इसको लेकर उन्होंने टैक्सी ड्राइवर मुकेश उर्फ विराज सिंह से बात की। महिला का आरोप है कि उसने उनके सवाल का गोल मोल जवाब दिया। इसके बाद वे फरवरी-2024 में इंडिया लौट आए। उसने ड्राइवर को फोन कर बुलाया, तो वह टाल मटोल करने लगा। कई बार उसको फोन किए, लेकिन वह नहीं आया। उसने सोसाइटी में पूछताछ की तो पता चला कि अब मुकेश यहां नहीं आता। शकुंतला का कहना है कि वह बुजुर्ग थी और काफी डरी हुई थी, इस वजह से वह ड्राइवर मुकेश के गांव लिवान भी नहीं जा सकी। वह अपने रुपयों को लेकर चिंतित थी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल रहा था। ड्राइवर पर था अंध विश्वास, सारे काम करता था शकुंतला का कहना है कि वर्ष 2017 से वह अपने पति के साथ मैक्स हाइट मेट्रो अपार्टमेंट, जठेड़ी में रह रही है। दोनों बुजुर्ग हैं व उसके पति आमतौर पर बीमार रहते हैं। पति की दवाई आदि लाने के लिए उसे अक्सर बाहर आना-जाना पड़ता था। इसी अपार्टमेंट में लिवान निवासी मुकेश उर्फ विराज सिंह भी दुकान नम्बर-8 किराये पर लेकर अपनी वाहन/टैक्सी खड़ा करता था। वे उसकी टैक्सी को ही प्रयोग में लाते थे। इस कारण आपस में मेल जोल बढ़ गया। शकुंतला ने कहा कि मुकेश उर्फ विराज सिंह एक बेटे की तरह ही उनके सारे काम कर देता था। उनका रोजमर्रा का काम व सामान आदि भी लेकर आता था। इस कारण हमारा मेल जोल काफी गहरा व बढ़ता ही चला गया। दोनों पति-पत्नी भी उस पर पूरा विश्वास करने लगे थे। 17 सितंबर को उनकी आस्ट्रेलिया की फ्लाइट थी। ड्राइवर को पता था कि उनके पास 35 लाख रुपए हैं और ये भी पता था कि इतनी बड़ी रकम किस बैग में है। मार्च में शिकायत, अप्रैल में FIR थाना राई के एसएचओ इंस्पेक्टर उमेश के अनुसार शकुंतला फरवरी में आस्ट्रेलिया से इंडिया लौटी। ड्राइवर मुकेश से बार बार संपर्क किया। उसकी ओर से गोल मटोल जवाब आया तो शकुंतला ने 15 मार्च को पुलिस उपायुक्त पूर्वी सोनीपत कार्यालय में वारदात की शिकायत दी। जांच के बाद अब उनकी शिकायत पर केस दर्ज करने के आदेश पुलिस उपायुक्त कार्यालय से मिले हैं। वारदात के करीब सात महीने बाद इस पर 24 अप्रैल की रात को थाना राई में ड्राइवर मुकेश के खिलाफ 35 लाख चोरी केस में FIR दर्ज की गई है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास हो रहे हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/co389yi

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...