Sunday, April 21, 2024

करनाल में CM का राहुल गांधी पर पलटवार:बोले, देश जनता करेगी सबक सिखाने का काम, विपक्ष के अंदर भी नहीं रहेगी कोंग्रेस

हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस को लपेटे में लिया। करनाल पहुंचे CM ने कहा कि कांग्रेस परिवार पहचान पत्र व पोर्टल सिस्टम को बंद करने की बात कहती रही है। कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी द्वारा गरीबों के हित में बनाई गई प्रत्येक नीति का विरोध किया है। राहुल गांधी अग्निवीर योजना को समाप्त करने की बात कह रहे है तो कांग्रेस के नेता पोर्टल सिस्टम को खत्म करने की बात कह रहे है। CM नायब सैनी ने कांग्रेस को सवालों के घेरे में लेते हुए कहा कि जिस तरह के कार्य नरेंद्र मोदी ने गरीब वर्ग के हित में किए है, ऐसा तो कभी कांग्रेस ने कभी सोचा ही नहीं और न ही कभी किया। नरेंद्र मोदी द्वारा बनाई गई नीतियों का विरोध कांग्रेस कर रही है। अगर गरीबों को 5 लाख रुपए के स्वास्थ्य लाभ मिल रहे है तो कांग्रेस उसका विरोध कर रही है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आई है तो कांग्रेस उसका विरोध कर रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आई तो कांग्रेस ने विरोध किया। प्रधानमंत्री आवास योजना आई तो राहुल गांधी विरोध करता है, कांग्रेस पार्टी विरोध करतीहै। एक भी ऐसी योजना बता दीजिए जिसका विरोध कांग्रेस ने ना किया हो। जो भी अच्छे काम होते है उसका विरोध करने का काम कांग्रेस ने किया और कांग्रेस को सबक सिखाने का काम देश की जनता करेगी। आने वाले समय में कांग्रेस विपक्ष के अंदर भी नहीं रहेगी। करनाल से खिलेंगे दो कमल CM नायब सैनी ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव को लेकर देश व करनाल के लोगों में भारी उत्साह है। करनाल में दो कमल खिलेंगे, एक कमल दिल्ली जाएगी और दूसरा कमल चंडीगढ़ जाएगा। लोगों द्वारा ही यह संकल्प लिया गया है और लोग अपना संकल्प जरूर पूरा करेंगे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ZLwPo59

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...