Tuesday, April 2, 2024

संजौली में यमुना में खड़ी फसल कटवाने की मांग

बापौली | क्षेत्र के गांव संजौली के ग्रामीणों ने बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विधु रावल को ज्ञापन सौंपकर उनकी यमुना में खड़ी फसल कटवाने के लिए पुलिस सहायता उपलब्ध करवाए जाने की मांग की। ज्ञापन में संजौली के ग्रामीणों ने बताया कि उनकी ज्‍यादातर जमीन यमुना के अंदर है। जिसमें उन्होंने फसल उगाई हुई है। अब उनकी फसल कटाई के लिए तैयार है पर उन्हें अंदेशा है कि उनकी फसल कटाई के समय उनके सामने यूपी के गांव टांडा के ग्रामीण दंगा कर सकते हैं । इसलिए वह मांग करते हैं कि उनकी फसल की कटाई के समय उन्हें पुलिस सहायता उपलब्ध कराई जाए। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विधु रावल ने कहा कि हरियाणा के किसानों के साथ किसी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बापौली थाना प्रभारी अतर व वह नायब तहसीलदार बापौली कैलाश चंद्र को अवगत कराते हुए कहा कि वो हरियाणा के किसानों की हर संभव मदद करें। इस मौके पर संदीप, रामबीर, सुरेश, श्याम सिंह, ऋ षिपाल, भीम सिंह, अजमेर, सुशील कुमार, ओमपाल, श्रीपाल, इलम सिंह, पवन व सोम पाल मौजूद रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/lVRnTvb

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...