Friday, April 26, 2024

हिसार लोकसभा चुनाव:रिस्क नहीं लेंगे रणजीत, इस्तीफा मंजूर होने के बाद ही दाखिल करेंगे नामांकन

हिसार लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला के इस्तीफा मंजूर होने के बाद ही वह नामांकन दाखिल करेंगे। खास बात यह है कि पंडितों ने नामांकन की तारीख भी इस्तीफे के फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद ही निकाली है। यानि 30 अप्रैल को रणजीत चौटाला विधानसभा में पेश होंगे और 2 मई को नामांकन दाखिल करेंगे। हरियाणा में 29 अप्रैल को नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी जो 6 मई तक चलेगी। 4 और 5 मई को नामांकन दाखिल नहीं हो पाएंगे क्योंकि इस दिन शनिवार और रविवार के कारण अवकाश रहेगा। वहीं भजनलाल परिवार अब भी आस लगाए बैठा है कि रणजीत के इस्तीफे में किसी तरह की अड़चन आए और भाजपा का टिकट उनके खाते में आ जाए। वहीं रणजीत चौटाला पूरी तरह आश्वास्त हैं कि उनका इस्तीफा मंजूर हो जाएगा और 30 अप्रैल को विधानसभा में जाना महज एक औपचारिकता है। मनोहर, नायब, गंगवा और कुलदीप हो सकते हैं शामिल रणजीत चौटाला के नामांकन को पूरी तरह से भव्य बनाने की तैयारी भी भाजपा संगठन की ओर से चल रही है। प्रयास यह भी चल रहा है कि कोई केंद्रीय स्तर का नेता नामांकन में शामिल हो। वहीं भाजपा की स्टेट लीडरशिप में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनियां, कैबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता, पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नाई सहित हिसार लोकसभा के भाजपा विधायक भी शामिल होंगे। भाजपा की ओर से रोड शो निकालने की प्लानिंग चल रही है। यह रोड शो सुशीला भवन से शुरू होगा और लघु सचिवालय तक करीब पांच किमी तक का निकाला जाएगा। सुनैना 3 मई को दाखिल करेंगी नामांकन, अभय चौटाला रहेंगे मौजूद हिसार इनेलो प्रभारी जितेंद्र श्योराण ने बताया कि हिसार लोकसभा से इनेलो प्रत्याशी सुनैना चौटाला 3 मई को नामांकन दाखिल करेंगी। सुनैना के नामांकन में इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला भी शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा अभय चौटाला और प्रदेश स्तर के इनेलो नेता सुनैना चौटाला के नामांकन में शामिल होंगे। जितेंद्र श्योराण ने बताया कि इनेलो को हिसार में मिल रहे जनसमर्थन से पूरा चौटाला परिवार उत्साहित है और नामांकन में शामिल हो सकता है। वहीं जजपा प्रत्याशी नैना चौटाला के नामांकन की तारीख अभी फाइनल नहीं हो पाई है। जजपा की तारीख और कांग्रेस का उम्मीदार फाइनल नहीं नामांकन को लेकर अभी जजपा की तारीख फाइनल नहीं हो पाई है। नैना चौटाला जजपा की हिसार से प्रत्याशी हैं। नैना के नामांकन में उनके पति पूर्व सांसद अजय सिंह चौटाला, बेटा पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला शामिल हो सकते हैं। वहीं कांग्रेस ने अभी तक हिसार सहित पूरे हरियाणा में प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। रणजीत चौटाला ने 24 मार्च को भेजा था इस्तीफा कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने 24 मार्च को विधानसभा से अपना इस्तीफा मैसेंजर के जरिए भेजा था। इसके स्पष्टीकरण के लिए उन्हें व्यक्तिगत रूप से बुलाया गया था। मगर वह व्यक्तिगत कारणों से नहीं आ सके थे। इसलिए अब 30 अप्रैल को दोबारा बुलाया है। ज्ञात हो कि रणजीत चौटाला पिछले महीने भाजपा में शामिल हो गए थे। उसके तुरंत बाद भाजपा ने उन्हें हिसार लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। नायब सिंह सैनी सरकार में बिजली मंत्री बने रणजीत चौटाला 12 मार्च को जब भाजपा ने मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सिंह सैनी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया था तो रणजीत चौटाला फिर से सैनी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार में बिजली मंत्री बन गए। रणजीत चौटाला और पूर्व कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल 24 मार्च को बीजेपी में शामिल हो गए थे। बीजेपी ने रणजीत चौटाला को हिसार और नवीन जिंदल को कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/XdZLN5i

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...