Tuesday, April 30, 2024

अहंकार एक अंधकार है, इसे अपने जीवन से निकाल दो : विश्वेश्वरा नन्द महाराज

भास्कर न्यूज | रोहतक माता दरवाजा स्थित संकट मोचन मंदिर में ब्रह्मलीन गुरुमां साध्वी गायत्री जी के 8वें निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा चल रही है। सोमवार को चौथे दिन गद्दीनशीन साध्वी मनेश्वरी देवी ने गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है..., मुझे वृंदावन बुला ले हो नंद के लाल..., नी मैं दूध कादे रिड़का..., चाटी च्यों मधाणी ले गया... भक्तिमय भजन सुनाए, जिस पर भक्तजन खूब झमे। कथा व्यास 1008 महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरा नंद महाराज ने कहा कि अहंकार एक अंधकार है, जिसमें अपने दोष और दूसरों के गुण नहीं दिखाई देते हैं। अहंकार ऐसी लकीर खींच लेता है, जिसके दूसरी तरफ सब छोटे ही दिखाई देते हैं। अपनी तारीफ सुनने से राग और विरोध सुनने से द्वेष उत्पन्न होता है। उन्होंने कहा कि गुरु चरणों में बैठकर यदि जीवन के रहस्यों को न समझा तो गुरु दीक्षा का कोई अर्थ नहीं रह जाता है। दुनिया में यदि हार्ट अटैक के खतरे से बचना है तो भगवान के चरणों में अपना हार्ट अटैच रखो। 100 बच्चों को स्टेशनरी बांटी मुख्य अतिथि समाजसेवी वीरेंद्र सिंह और उनकी पत्नी ने जरूरतमंद 100 बच्चों को स्टेशनरी कॉपी, पेन, किताब और किट का सेट वितरित किया। पंडित अशोक शर्मा ने आरती की। सचिव गुलशन भाटिया ने बताया कि संकट मोचन मंदिर में 30 अप्रैल को सुबह 10 बजे से आयुर्वेदिक कैंप लगेगा, जिसमें श्री शिवानंद धर्मार्थ चिकित्सालय से डॉ. कृष्ण कुमार लांबा आयुर्वेदिक प्रणाली से मरीजों का उपचार करेंगे। कथा व्यास 1008 महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरा नंद महाराज ने कहा कि व्यक्ति जितना आडंबर और दिखावे से दूर रहेगा, उतना ही आंतरिक प्रसन्नता को प्राप्त कर सकेगा। कथा व्यास ने कहा कि हमें संकल्प लेना होगा कि जिस प्रकार श्री रामचंद्र अपने आदर्शों पर चलकर मर्यादा पुरुषोतम श्रीराम कहलायाएं, हमें भी उनके पथ चिह्नों पर चल कर कर्तव्य निभाना चाहिए। हमें सर्व समाज को साथ लेकर देश के हित में कार्य करने चाहिए।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Dgc6P79

Monday, April 29, 2024

शिव नगर में बंद घर का तोड़ा दरवाजा, नकदी चोरी

भास्कर न्यूज | रोहतक शिव कॉलोनी कॉलोनी के सोनू की मकान का चोरों ने दरवाजा तोड़ दिया। घर में घुसे चोर 20 हजार की नकदी और गहने चोरी कर ले गए। पीड़ित को वारदात की जानकारी तब हुई जब वह घर आया। सिटी थाने की पुलिस ने केस दर्ज किया है। पीड़ित ने बताया कि वह किराए के मकान में परिवार के साथ रहता है। 15 अप्रैल को घर में ताला लगाकर वह यूपी के जिला आगरा के मागारों जाट में अपने रिश्तेदार के यहां गया था। 27 को वह घर वापस आया तो मकान का दरवाजा टूटा था। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। सामान चेक किया तो 20 हजार रुपए नकद, एक अंगूठी, एक जोड़ी पायल गायब थी। इसी बीच लोग इकट्ठा हो गए। आरोपी मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर केस दर्ज किया है। सिटी थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार किए जा सकेंगे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/QlDW4m6

Sunday, April 28, 2024

अभिभावकों ने खंड शिक्षा अधिकारी को दी शिकायत

भास्कर न्यूज । हिसार लाडवा गांव के एक प्राइवेट स्कूल द्वारा अभिभावकों से उनके बच्चों का स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट लेने के बदले 72 हजार रुपए मांगने का मामला सामने आया है। विद्यार्थियों के भाई ने हिसार प्रथम ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी को इस मामले की शिकायत दी है। शिकायतकर्ता थानेश्वर ने बताया कि निखिल और चेतना का चचेरा भाई है। उन्होंने निखिल व चेतना का दाखिला लाडवा के स्कूल में करवाया था। दाखिला करवाते समय स्कूल प्राचार्य ने कहा था कि तुम्हारे इन बच्चों का दाखिला चिराग योजना के तहत हुआ है। इन दोनों बच्चों की फीस नहीं लगेगी। फिलहाल निखिल व चेतना 11 वीं कक्षा में पढ़ते हैं। अब अभिभावक इन बच्चों का दाखिला गांव के ही सरकारी स्कूल में करवाना चाहते हैं। इसके लिए जब वे इस निजी स्कूल से दोनों बच्चों का स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट लेने गए तो स्कूल प्रशासन की ओर से 72 हजार रुपये की डिमांड की गई। उन्होंने बताया कि जब स्कूल प्रशासन को चिराग योजना के एडमिशन के बारे में बताया तो स्कूल स्टाफ ने कोई जवाब नहीं दिया। स्कूल स्टाफ ने कहा कि अगर बच्चों की एसएलसी लेनी है तो 72 हजार रुपए देने पड़ेंगे। अभिभावकों ने बताया कि प्रधानाचार्य ने भी उन्हें कहा था कि चिराग योजना के तहत दाखिल हुए विद्यार्थियों से कोई फीस नहीं ली जाती। इसके बावजूद एसएलसी लेने के नाम पर 72 हजार रुपए मांगे जा रहे हैं। अभिभावकों ने इसकी शिकायत हिसार प्रथम ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी को की है। मेरे संज्ञान में अभी तक यह मामला नहीं आया है। अगर इस तरह का मामला है और मेरे तक पहुंचता है तो हर हाल में समाधान होगा। - होशियार सिंह, चेयरमैन, संस्था

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/cOtPg45

28 आरोपी पकड़े, शराब लाहन व हेरोइन बरामद

भास्कर न्यूज | हिसार अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन आक्रमण के तहत एक सर्च अभियान चलाया। इसमें संबंधित थानों व चौकियों से पुलिस टीमों के अलावा सीआईए स्टाफ व एंटी नारकोटिक की टीमें भी शामिल रहीं। हिसार पुलिस की 52 टीमों का गठन किया था, जिनमें सभी पर्यवेक्षण अधिकारी, निरीक्षक सहित कुल 229 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। सर्च अभियान के दौरान हिसार पुलिस ने पीओ, बेल जंपर, अभियोग में वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी, नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले, अवैध हथियार, अवैध शराब का कारोबार करने वालों और जुवारियों के ठिकानों पर रेड कर कार्रवाई की गई। अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की पहचान करके सर्च अभियान के दौरान हिसार पुलिस ने 28 आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की है। आपरेशन आक्रमण में पुलिस ने आबकारी अधिनियम, आर्म्स और एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 16 अभियोग अंकित किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों से हिसार पुलिस ने 203 बोतल अवैध शराब, 120 लीटर लाहन, 20 लीटर कच्ची शराब और 7.80 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया है। इसी दौरान हिसार पुलिस ने एक उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने लड़ाई-झगड़े, चोरी, एनडीपीएस, आबकारी, आर्म्स एक्ट के तहत कुल 28 अपराधियों को गिरफ्तार सुनिश्चित की है। एसपी मोहित हांडा ने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबंधक थाना, चौकी प्रभारी व अपराध यूनिटों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में गहनता से जांच करें। वहां कोई आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति मिले तो उसे तुरंत गिरफ्तार करके उचित कार्रवाई करें, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। समय-समय पर जिले में अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे। आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि उनके आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे या किसी व्यक्ति द्वारा नशीले पदार्थों का व्यापार करने के बारे में सूचना मिले तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 112 और पुलिस कंट्रोल रूम 01662-237150 पर पुलिस को सूचित करें।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/KvJYLaU

Saturday, April 27, 2024

महंत पवन को पीठाधीश्वर की उपाधि से सम्मानित किया

भास्कर न्यूज | हिसार श्री पंचमुखी बालाजी धाम चौधरीवास में 17 दिवसीय रजत जयंती समारोह का पूर्ण आहूति से समापन हुआ। समारोह के तहत अनेक धार्मिक अनुष्ठान किए गए जिसमें सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ, नव चण्डी महायज्ञ अनुष्ठान, मारुति महायज्ञ तथा राम हनुमान गौरव गाथा का वर्णन संत महात्माओं की उपस्थिति में हुआ। इस दौरान नगर में निमंत्रण, ध्वज यात्रा निकाली गई। धाम में विशाल जागरण हुआ। इसके अतिरिक्त बनारस के विद्वान ब्राह्मणों द्वारा महाआरती का आयोजन किया गया। धाम के पवन कुमार जोशी का पट्टाभिषेक किया गया। धाम के मुख्य पुजारी सोनू्, मोनू व अलग-अलग क्षेत्रों से पहुंचे संत-महात्माओं की पावन उपस्थित में धाम के पवन कुमार जोशी का मंत्रोचारण के साथ व बाबा के पावन जयकारों के साथ विधिवत रूप से पीठाधीश्वर पट्टाभिषेक किया गया। इस मौके पर पवन कुमार जोशी ने कहा कि आज मुझे जो पीठाधीश्वर की उपाधि से पट्टाभिषेक किया गया है, उस पल को वह कभी भी नहीं भुलाएंगे और इस उपाधि का पूरा मान-सम्मान रखते हुए धर्म के कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/4dBIEMo

Friday, April 26, 2024

हिसार लोकसभा चुनाव:रिस्क नहीं लेंगे रणजीत, इस्तीफा मंजूर होने के बाद ही दाखिल करेंगे नामांकन

हिसार लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला के इस्तीफा मंजूर होने के बाद ही वह नामांकन दाखिल करेंगे। खास बात यह है कि पंडितों ने नामांकन की तारीख भी इस्तीफे के फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद ही निकाली है। यानि 30 अप्रैल को रणजीत चौटाला विधानसभा में पेश होंगे और 2 मई को नामांकन दाखिल करेंगे। हरियाणा में 29 अप्रैल को नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी जो 6 मई तक चलेगी। 4 और 5 मई को नामांकन दाखिल नहीं हो पाएंगे क्योंकि इस दिन शनिवार और रविवार के कारण अवकाश रहेगा। वहीं भजनलाल परिवार अब भी आस लगाए बैठा है कि रणजीत के इस्तीफे में किसी तरह की अड़चन आए और भाजपा का टिकट उनके खाते में आ जाए। वहीं रणजीत चौटाला पूरी तरह आश्वास्त हैं कि उनका इस्तीफा मंजूर हो जाएगा और 30 अप्रैल को विधानसभा में जाना महज एक औपचारिकता है। मनोहर, नायब, गंगवा और कुलदीप हो सकते हैं शामिल रणजीत चौटाला के नामांकन को पूरी तरह से भव्य बनाने की तैयारी भी भाजपा संगठन की ओर से चल रही है। प्रयास यह भी चल रहा है कि कोई केंद्रीय स्तर का नेता नामांकन में शामिल हो। वहीं भाजपा की स्टेट लीडरशिप में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनियां, कैबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता, पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नाई सहित हिसार लोकसभा के भाजपा विधायक भी शामिल होंगे। भाजपा की ओर से रोड शो निकालने की प्लानिंग चल रही है। यह रोड शो सुशीला भवन से शुरू होगा और लघु सचिवालय तक करीब पांच किमी तक का निकाला जाएगा। सुनैना 3 मई को दाखिल करेंगी नामांकन, अभय चौटाला रहेंगे मौजूद हिसार इनेलो प्रभारी जितेंद्र श्योराण ने बताया कि हिसार लोकसभा से इनेलो प्रत्याशी सुनैना चौटाला 3 मई को नामांकन दाखिल करेंगी। सुनैना के नामांकन में इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला भी शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा अभय चौटाला और प्रदेश स्तर के इनेलो नेता सुनैना चौटाला के नामांकन में शामिल होंगे। जितेंद्र श्योराण ने बताया कि इनेलो को हिसार में मिल रहे जनसमर्थन से पूरा चौटाला परिवार उत्साहित है और नामांकन में शामिल हो सकता है। वहीं जजपा प्रत्याशी नैना चौटाला के नामांकन की तारीख अभी फाइनल नहीं हो पाई है। जजपा की तारीख और कांग्रेस का उम्मीदार फाइनल नहीं नामांकन को लेकर अभी जजपा की तारीख फाइनल नहीं हो पाई है। नैना चौटाला जजपा की हिसार से प्रत्याशी हैं। नैना के नामांकन में उनके पति पूर्व सांसद अजय सिंह चौटाला, बेटा पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला शामिल हो सकते हैं। वहीं कांग्रेस ने अभी तक हिसार सहित पूरे हरियाणा में प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। रणजीत चौटाला ने 24 मार्च को भेजा था इस्तीफा कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने 24 मार्च को विधानसभा से अपना इस्तीफा मैसेंजर के जरिए भेजा था। इसके स्पष्टीकरण के लिए उन्हें व्यक्तिगत रूप से बुलाया गया था। मगर वह व्यक्तिगत कारणों से नहीं आ सके थे। इसलिए अब 30 अप्रैल को दोबारा बुलाया है। ज्ञात हो कि रणजीत चौटाला पिछले महीने भाजपा में शामिल हो गए थे। उसके तुरंत बाद भाजपा ने उन्हें हिसार लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। नायब सिंह सैनी सरकार में बिजली मंत्री बने रणजीत चौटाला 12 मार्च को जब भाजपा ने मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सिंह सैनी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया था तो रणजीत चौटाला फिर से सैनी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार में बिजली मंत्री बन गए। रणजीत चौटाला और पूर्व कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल 24 मार्च को बीजेपी में शामिल हो गए थे। बीजेपी ने रणजीत चौटाला को हिसार और नवीन जिंदल को कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/XdZLN5i

रोहतक-भिवानी मार्ग पर भिड़े 3 वाहन:डिवाडर पार करके पलटा ट्रक, छोटा हाथी व एंबुलेंस टकराई, घंटों लगा जाम, एक की मौत 2 घायल

रोहतक भिवानी मार्ग पर वीरवार रात को 3 वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। हादसा उस समय हुआ जब मिट्‌टी से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार करते हुए रोड की दूसरी साइड में आ गया और पलट गया। इसी दौरान वहां से गुजरने वाला छोटा हाथी (पिकअप डाला) व एंबुलेंस की भी उस ट्रक से टक्कर हो गई। ट्रक पलटने के कारण मिट्टी सड़क पर बिखर गई और जिसके कारण रोड जाम हो गया। जिसकी सूचना मिलते ही रूट को डयवर्ट करते हुए रोड को वन-वे करना पड़ा और घंटों इंतजार के बाद जाम खुलवाया गया। इस हादसे में ट्रक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान राजस्थान के बिकानेर निवासी विक्रम के रूप में हुई है। वहीं छोटा हाथी सवार गांव रटौली निवासी रामचंद्र व हर्ष इस हादसे में घायल हो गए। काफी मशक्कत के बाद खुलवाया जाम कलानौर थाना के जांच अधिकारी एएसआई ने बताया कि वीरवार रात को भिवानी-रोहतक मार्ग पर 152डी के नजदीक एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद मिट्‌टी को सड़क से हटाया और जाम को खुलवाया गया। अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक प्राथमिक जांच के अनुसार ट्रक भिवानी की तरफ से रोहतक की तरफ आ रहा था। इसी दौरान रोहतक-भिवानी मार्ग पर 152डी के नजदीक ट्रक अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर के ऊपर से रोड की दूसरी तरफ चला गया। दूसरी तरफ जाकर पलट गया और उसमें भरी मिट्‌टी रोड पर ही बिखर गई। एक की मौत व दो घायल मिट्‌टी सड़क पर बिखरने के कारण रोहतक-भिवानी मार्ग जाम हो गया। जो करीब 3-4 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। इसलिए वाहन चालकों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ा। इस हादसे में ट्रक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो घायल है। मृतक के परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eYEz45B

Thursday, April 25, 2024

हरियाणा के 16 जिलों में बारिश के आसार:5 में ओले गिरने की संभावना, 50 KM रफ्तार से चलेंगी हवाएं, अलर्ट जारी

हरियाणा में फिर से कल (26 अप्रैल) से मौसम बदलने वाला है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने 16 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार जताया हैं। इनमें 5 जिले ऐसे चिह्नित किए हैं, जिनमें ओले गिरने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इस दौरान 50 किलोमीटर की स्पीड से हवाएं भी चलेंगी। 26 अप्रैल को चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार और जींद शामिल हैं। वहीं 27 अप्रैल को चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, सिरसा, हिसार में यलो अलर्ट, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद और फतेहाबाद में ऑरेंज अलर्ट किया गया है। इसलिए हो रहा मौसम में बदलाव मौसम में इस बदलाव की वजह विशेषज्ञों ने बताया है कि अब चार पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो चुके हैं। इनका आंशिक असर हरियाणा में भी हो रहा है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम में यह बदलाव अप्रैल के लास्ट तक रहने वाला है। इस दौरान बीच-बीच में हल्के बादल आने की संभावना है। दिन के अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी रहेगी, लेकिन रात के न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होने के आसार हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अप्रैल के बाद मौसम में बदलाव दिखाई देंगे। इस दौरान सूबे में तपिश बढ़ेगी, दिन का पारा 40 डिग्री के पार रहने की संभावना है। मई की शुरुआत में ही लू का प्रकोप भी लोगों को झेलना पड़ सकता है। इन जिलों में खराब हो चुका मौसम हरियाणा में कुछ जिलों में लगातार मौसम खराब हो रहा है। 24 घंटे में हरियाणा के सोनीपत, रोहतक, रेवाड़ी, सिरसा के साथ कुछ अन्य जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो चुकी है। पिछले 20 दिनों की बात करें तो सूबे में 1.7 मिलीलीटर बारिश हो चुकी है। जबकि सामान्य तौर पर 7.4 मिलीलीटर बारिश होती है। अप्रैल में यह बारिश 5.7 कम बारिश है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हालांकि अभी हरियाणा में मौसम परिवर्तनशील है, इसलिए बारिश का यह आंकड़ा बढ़ने के पूरे आसार हैं। किसानों के लिए नुकसान देय बारिश हरियाणा में बारिश के अलर्ट को लेकर एक बार फिर किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं। इसका कारण है मंडियों में गेहूं के धीमे उठान हो रहा है। प्रदेश में करीब 60% गेहूं की फसल मंडियों में पहुंच चुकी है। 21 अप्रैल तक मंडियों में करीब 46.54 लाख टन गेहूं पहुंच चुका है, लेकिन 40 लाख टन ही गेहूं की खरीद हुई है।हैरानी इस बात की है कि अभी इस गेहूं की फसल में सिर्फ 2.70 लाख मीट्रिक टन ही फसल का उठान हुआ है। ओवरआल सिर्फ 36% ही फसल का उठान हो पाया है, बाकी गेहूं मंडियों में खुला पड़ा हुआ है। अप्रैल में छह दिन पहले भी गिर चुके ओले हरियाणा में छह दिन पहले मौसम का मिजाज बदल चुका है। चार जिले ऐसे रहे जहां तेज हवा के बाद बारिश हुई और ओले भी गिरे थे। मार्च से लेकर अप्रैल में इस बार दो महीने में चार बार बारिश के साथ ओले गिर चुके हैं। इससे सूबे के गेहूं और सरसों के किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। मौसम विभाग के अलर्ट को लेकर फिर से सूबे के किसानों की चिंताए बढ़ गई है। दक्षिण और दक्षिण पूर्व के रोहतक, सोनीपत, पानीपत इसके अलावा पश्चिम और दक्षिण पश्चिम के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, चरखी दादरी और भिवानी को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/B6HTkQw

सोनीपत में 35 लाख रुपए चोरी:बेटे की तरह रहे ड्राइवर का डोला ईमान; आस्ट्रेलिया जा रहे थे बुजुर्ग दंपती, छिपा लिया कैश बैग

हरियाणा के सोनीपत में एक बुजुर्ग महिला का 35 लाख रुपए कैश चोरी हो गया। चोरी का आरोप एक टैक्सी ड्राइवर पर है। वारदात उस समय हुई, जबकि महिला व उसका पति ऑस्ट्रेलिया में रह रहे अपने बेटे से मिलने जा रहे थे। ये लाखों रुपए भी बेटे को देने थे। विदेश जाकर कैश संभाला तो वह बैग गायब मिला, जिसमें 35 लाख रुपए रखे गए थे। महिला का आरोप है कि टैक्सी ड्राइवर ने गाड़ी में रखे सारे बैग उसे दे दिए, लेकिन कैश वाला बैग छिपा लिया। इंडिया लौट महिला ने पुलिस को शिकायत दी। अब 7 महीने बाद इस मामले में थाना राई में FIR हुई है। मैक्स हाइट मेट्रो अपार्टमेंट, जठेड़ी में J टावर में रहने वाली शकुंतला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने बीमार पति के साथ अकेली रहती है। उनका बेटा आस्ट्रेलिया में है। 17 सितंबर 2023 काे दोनों की आस्ट्रेलिया की फ्लाइट थी। बेटे को देने के लिए उन्होंने दिल्ली में रहने वाले अपने जानकार अश्विनी कुमार व संगीता सिंगला से 32 लाख रुपए लिए थे। दोनों के खाते में उसने RTGS से 33 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे। शकुंतला का कहना है कि एयरपोर्ट जाने से पहले उन्होंने कुल 35 लाख रुपए एक बैग में रखे थे। फिर टैक्सी, जिसके ड्राइवर से वे काफी समय से संपर्क में थे, को बुलाया और एयरपोर्ट के लिए निकल गए। कैश वाले बैग समेत सारे बैग टैक्सी में थे। टैक्सी ड्राइवर ने एयरपोर्ट जाकर उनके बैग उनको सौंप दिए और वे इसके बाद आस्ट्रेलिया पहुंच गए। दो दिन आराम करने के बाद उन्होंने 35 लाख कैश वाला बैग संभाला तो वह नहीं मिला। फरवरी में लौटे इंडिया शकुंतला ने बताया कि वे विदेश में रह रहे अपने बेटे के लिए कैश लेकर गए थे। कैश का बैग न मिलने पर वे परेशान हो गए। इसको लेकर उन्होंने टैक्सी ड्राइवर मुकेश उर्फ विराज सिंह से बात की। महिला का आरोप है कि उसने उनके सवाल का गोल मोल जवाब दिया। इसके बाद वे फरवरी-2024 में इंडिया लौट आए। उसने ड्राइवर को फोन कर बुलाया, तो वह टाल मटोल करने लगा। कई बार उसको फोन किए, लेकिन वह नहीं आया। उसने सोसाइटी में पूछताछ की तो पता चला कि अब मुकेश यहां नहीं आता। शकुंतला का कहना है कि वह बुजुर्ग थी और काफी डरी हुई थी, इस वजह से वह ड्राइवर मुकेश के गांव लिवान भी नहीं जा सकी। वह अपने रुपयों को लेकर चिंतित थी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल रहा था। ड्राइवर पर था अंध विश्वास, सारे काम करता था शकुंतला का कहना है कि वर्ष 2017 से वह अपने पति के साथ मैक्स हाइट मेट्रो अपार्टमेंट, जठेड़ी में रह रही है। दोनों बुजुर्ग हैं व उसके पति आमतौर पर बीमार रहते हैं। पति की दवाई आदि लाने के लिए उसे अक्सर बाहर आना-जाना पड़ता था। इसी अपार्टमेंट में लिवान निवासी मुकेश उर्फ विराज सिंह भी दुकान नम्बर-8 किराये पर लेकर अपनी वाहन/टैक्सी खड़ा करता था। वे उसकी टैक्सी को ही प्रयोग में लाते थे। इस कारण आपस में मेल जोल बढ़ गया। शकुंतला ने कहा कि मुकेश उर्फ विराज सिंह एक बेटे की तरह ही उनके सारे काम कर देता था। उनका रोजमर्रा का काम व सामान आदि भी लेकर आता था। इस कारण हमारा मेल जोल काफी गहरा व बढ़ता ही चला गया। दोनों पति-पत्नी भी उस पर पूरा विश्वास करने लगे थे। 17 सितंबर को उनकी आस्ट्रेलिया की फ्लाइट थी। ड्राइवर को पता था कि उनके पास 35 लाख रुपए हैं और ये भी पता था कि इतनी बड़ी रकम किस बैग में है। मार्च में शिकायत, अप्रैल में FIR थाना राई के एसएचओ इंस्पेक्टर उमेश के अनुसार शकुंतला फरवरी में आस्ट्रेलिया से इंडिया लौटी। ड्राइवर मुकेश से बार बार संपर्क किया। उसकी ओर से गोल मटोल जवाब आया तो शकुंतला ने 15 मार्च को पुलिस उपायुक्त पूर्वी सोनीपत कार्यालय में वारदात की शिकायत दी। जांच के बाद अब उनकी शिकायत पर केस दर्ज करने के आदेश पुलिस उपायुक्त कार्यालय से मिले हैं। वारदात के करीब सात महीने बाद इस पर 24 अप्रैल की रात को थाना राई में ड्राइवर मुकेश के खिलाफ 35 लाख चोरी केस में FIR दर्ज की गई है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास हो रहे हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/co389yi

भास्कर अपडेट्स:पंजाब में ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराने के बाद PRTC बस ओवरब्रिज से गिरी, 2 की हालत गंभीर

पंजाब के अबोहर में पीआरटीसी बस की ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर हो गई। जिसके बाद बस ओबरब्रज की रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गई, जबकि ट्रैक्टर ट्रॉली 3 टुकड़ों में टूट गई। इस घटना में बस और ट्रैक्टर ट्रॉली के ड्राइवर घायल हो गए। जिनमें से 2 की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें फरीदकोट मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। घटना के समय बस में करीब 15 सवारियां बैठी हुई थी बस चालक गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सुबह करीब 5:15 बजे वह अबोहर से मलोट की ओर जा रहा था कि जैसे ही वह गोविंदगढ़ के नजदीक पहुंचा कि अचानक उसकी बस की लाइट बंद हो गई और आगे पुल की लाइट भी बंद थी। जिस कारण उसे सड़क पर आगे जा रहा ट्रैक्टर दिखाई नहीं दिया। (पूरी खबर पढ़ें) कपूरथला में टिप्पर और बाइक में टक्कर कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी इलाके के डल्ला रोड पर एक टिप्पर और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई है। जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई है. जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल है और उसका सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक नर्सिंग के छात्र है और दो माह की ट्रेनिंग मुकम्मल करने के बाद आज पहले दिन कालेज जा रहे थे। रास्ते में ही हादसा हो गया। वही घटना की सूचना मिलने के बाद सुल्तानपुर लोधी पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि जाँच अधिकारी ASI गुरदियाल सिंह ने करते हुए बताया कि टिप्पर ड्राइवर को काबू कर मामला दर्ज किया जा रहा है। और मृतक के शव को कब्जे में लेकर शवगृह में रखा दिया है। मृतक की पहचान नवदीप सिंह पुत्र जसबीर सिंह वासी सेंट्रल टाउन सुल्तानपुर लोधी के रूप में हुई है। (पूरी खबर पढ़ें)

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/zVAhfTw

वायनाड इलेक्शन से लटकी हरियाणा कांग्रेस की लिस्ट:वोटिंग के बाद दिल्ली पहुंचेंगे राहुल; सोनिया-खड़गे से करेंगे चर्चा, 28 के बाद बन रहे आसार

हरियाणा में कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशियों की लिस्ट आने के अभी कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। इस बार लिस्ट वायनाड इलेक्शन के कारण लटक गई है। चूंकि राहुल वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं। यहां 26 अप्रैल को वोटिंग है। इसके बाद ही राहुल गांधी यहां से फ्री होकर दिल्ली पहुंचेंगे। जहां वह हरियाणा कांग्रेस की लिस्ट के नामों पर सोनिया गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से चर्चा करेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक हरियाणा के 9 नामों के पैनल में अभी भी 3 सीटों पर विवाद की स्थिति बनी हुई है। इसलिए संभावना है कि राहुल आखिरी बार हरियाणा के नेताओं से भी चर्चा कर सकते हैं। इसके बाद 28 अप्रैल के करीब हरियाणा कांग्रेस की लिस्ट रिलीज की जा सकती है। 3 सीटों को लेकर कांग्रेस में बड़ा पेंच हरियाणा में लोकसभा टिकटों पर घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस के पैनल में 3 सीटें ऐसी हैं, जिन पर एक से अधिक दावेदार हैं। पार्टी के नेता अपने-अपने दावेदारों को टिकट दिलाने के लिए दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। हालांकि अब टिकट नहीं मिलने के कारण दावेदार भी घर बैठ गए हैं। जिन टिकटों में विवाद हो रहा है उनमें भिवानी-महेंद्रगढ़ और गुरुग्राम भी है। भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट पर किरण चौधरी की बेटी और पूर्व सांसद श्रुति चौधरी भी दावेदार हैं। इनकी टिकट के लिए कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला लगे हुए हैं। वहीं कांग्रेस के विधायक राव दान सिंह के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड़्डा पैरवी कर रहे हैं। हाल ही में टिकट को लेकर पेंच फंसने के दौरान तोशाम से विधायक किरण चौधरी भी दिल्ली पहुंची थी, जहां उन्होंने सोनिया गांधी से श्रुति की टिकट को लेकर चर्चा की थी। हालांकि वहां से उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला था। जिसके बाद वह अब घर बैठ गई हैं। घर बैठे टिकटों के दावेदार हरियाणा में कांग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा नहीं का अब असर भी दिखने लगा है। कांग्रेस राज्य में 9 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। एक कुरुक्षेत्र सीट I.N.D.I.A. ब्लॉक के तहत AAP को दी गई है। 9 सीटों में से सिर्फ 2 ही सीटों पर कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार प्रचार कर रहे हैं। इनमें दीपेंद्र हुड्‌डा और कुमारी सैलजा शामिल हैं। दीपेंद्र हुड्‌डा के रोहतक सीट से चुनाव लड़ने की संभावना है। वहीं सैलजा की सिरसा सीट से टिकट तय मानी जा रही है, लेकिन अंबाला से भी उनकी दावेदारी है। बाकी 7 सीटों पर नेता घर बैठकर टिकट की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें अभी भी टेंशन है कि उनके आका टिकट दिला पाएंगे या नहीं, इसी वजह से वह अभी प्रचार में मेहनत और रुपया खर्च करने से बच रहे हैं। श्रुति ने ट्वीट कर मचाई खलबली भिवानी-महेंद्रगढ़ से टिकट कटने की चर्चाओं के बीच बुधवार को पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली कि यहां से D नाम का उम्मीदवार हारेगा। इससे चर्चा शुरू हो गई कि श्रुति का निशाना उनके खिलाफ कांग्रेस टिकट के दावेदार राव दान सिंह हैं। हालांकि बवाल मचते ही श्रुति ने लिखा कि यहां D का मतलब धर्मबीर यानी भाजपा के कैंडिडेट हैं। हालांकि तब तक कांग्रेस के भीतर भी इसको लेकर हंगामा मच गया। जिसके बाद श्रुति चौधरी ने यह पूरी पोस्ट ही डिलीट कर दी। कैप्टन ने भी बोले तीखे बोल दूसरा बवाल गुरुग्राम सीट को लेकर मचा। यहां से टिकट के दावेदार कैप्टन अजय यादव हैं, लेकिन राज बब्बर को उम्मीदवार बनाने की चर्चा है। इस पर कैप्टन अजय यादव ने पहली बार चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा है कि राज बब्बर से मुझे तकलीफ नहीं है, हर आदमी को चुनाव लड़ने का अधिकार है, लेकिन क्या राज बब्बर ने 5 साल गुरुग्राम में पसीना बहाया। उन्होंने यहां तक कहा कि फिल्म स्टार लाना है को रणबीर या ऋतिक रोशन को ले आओ। गुटबाजी की वजह से लटकी कांग्रेस की टिकटें हरियाणा कांग्रेस में अभी 2 गुट चल रहे हैं। इनमें एक गुट पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा का है। जिनकी प्रधान उदयभान के जरिए संगठन पर भी पकड़ है। दूसरा ग्रुप कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला का है। हुड्‌डा ग्रुप ने संगठन के जरिए जो नाम भेजे, उनसे सैलजा-सुरजेवाला सहमत नहीं हुए। इसी वजह से टिकटों में शुरुआती दौर में पेंच फंसा। सब कमेटी भी मामला नहीं सुलझा पाई हुड्‌डा और सैलजा-सुरजेवाला के बीच टिकट को लेकर असहमति देख सोनिया गांधी के कहने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सब कमेटी बनाई। जिसमें केसी वेणुगोपाल, मधुसूदन मिस्त्री और सलमान खुर्शीद को रखा गया। इस कमेटी ने मीटिंग बुलाई लेकिन सैलजा-सुरजेवाला उसमें नहीं गए। जिसके बाद उन्होंने रिपोर्ट खड़गे को सौंपी लेकिन अंतिम फैसला फिर भी नहीं हो पाया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/YH40phO

Wednesday, April 24, 2024

दिग्विजय चौटाला बोले पूर्व CM मनोहर लाल चुनाव हारेंगे:वे सबसे कमजोर कैंडिडेट; अब कोई पार्षद नहीं बनाने वाला, अकेले घूमा करेंगे

हरियाणा के भिवानी पहुंचे जन नायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय चौटाला ने पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को लपेटे में लिया। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल करनाल से कमजोर कैंडिडेट हैं। जनता से जुड़े हुए नहीं है। आने वाले समय में उन्हें कोई पार्षद तक नहीं बनाएगा। वह अकेले ही अपनी गाड़ी में घूमा करेंगे। दिग्विजय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस करनाल से मजबूत कैंडिडेट उतारे तो मनोहर लाल खट्टर की हार निश्चित है। ईवीएम गड़बड़ी के सवाल पर उन्होंने कहा कि आग जहां लगती है, वहीं पर धुआं उठता है। कांग्रेस ईवीएम पर सवाल ठीक उठा रही है। बोले- चाचा के पल्ले अब कुछ नहीं दिग्विजय चौटाला ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की हालत खराब है। पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर खुद चुनाव हारने वाले हैं। दिग्विजय ने अपने चाचा अभय चौटाला पर भी अटैक किया और कहा कि वह भी गलत बयान बाजी कर रहे हैं उनका भी कोई जन आधार नहीं है। श्रुति चौधरी को पर्यटक, धर्मबीर को बताया नकारा दिग्विजय चौटाला ने कांग्रेस नेत्री श्रुति चौधरी को पर्यटक बताया तो चौधरी धर्मवीर सिंह को नकारा। उन्होंने कहा कि धर्मवीर सिंह तो पहले कहते थे कि लोगों के काम नहीं करवाए, इसलिए मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता। जहां भी जाते हैं उनका विरोध हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से जजपा उम्मीदवार राव बहादुर सिंह मजबूत कैंडिडेट हैं। वह इस लोकसभा सीट के सभी समीकरण बिगाड़ेंगे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/OjsGMNp

हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट लटकने का असर:सिर्फ 2 नेता कर रहे प्रचार; बाकी दावेदार घर बैठ कर रहे टिकट का इंतजार

हरियाणा में कांग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा न करने का असर दिखने लगा है। कांग्रेस राज्य में 9 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। एक कुरूक्षेत्र सीट I.N.D.I.A. ब्लॉक के तहत AAP को दी गई है। 9 सीटों में से सिर्फ 2 ही सीटों पर कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार प्रचार कर रहे हैं। इनमें दीपेंद्र हुड्‌डा और कुमारी सैलजा शामिल हैं। दीपेंद्र हुड्‌डा के रोहतक सीट से चुनाव लड़ने की संभावना है। वहीं सैलजा की सिरसा सीट से टिकट तय मानी जा रही है लेकिन अंबाला से भी उनकी दावेदारी है। बाकी 7 सीटों पर नेता घर बैठकर टिकट की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें अभी भी टेंशन है कि उनके आका टिकट दिला पाएंगे या नहीं, इसी वजह से वह अभी प्रचार में मेहनत और रुपया खर्च करने से बच रहे हैं। हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए 29 अप्रैल से नामांकन शुरू होने हैं। ऐसे में कांग्रेस के पास अब महज 5 ही दिन का वक्त बचा है। गुटबाजी की वजह से लटकी कांग्रेस की टिकटें हरियाणा कांग्रेस में अभी 2 गुट चल रहे हैं। इनमें एक गुट पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा का है। जिनकी प्रधान उदयभान के जरिए संगठन पर भी पकड़ है। दूसरा ग्रुप कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला का है। हुड्‌डा ग्रुप ने संगठन के जरिए जो नाम भेजे, उनसे सैलजा-सुरजेवाला सहमत नहीं हुए। इसी वजह से टिकटों में शुरूआती दौर में पेंच फंसा। यहां से शुरू हुआ टिकटों का विवाद कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा ने भिवानी-महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह और गुरुग्राम से राज बब्बर को कैंडिडेट बनाने का प्रस्ताव दिया। हालांकि सैलजा-सुरजेवाला ने इसका विरोध किया। उन्होंने भिवानी-महेंद्रगढ़ से उनके ग्रुप की विधायक किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को टिकट देने के लिए कहा। गुरुग्राम में भी राज बब्बर की जगह कैप्टन अजय यादव की पैरवी की। इन 2 सीटों से शुरू हुआ कांग्रेस का झगड़ा अब 7 सीटों तक पहुंच चुका है। सब कमेटी भी मामला नहीं सुलझा पाई हुड्‌डा और सैलजा-सुरजेवाला के बीच टिकट को लेकर असहमति देख सोनिया गांधी के कहने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सब कमेटी बनाई। जिसमें केसी वेणुगोपाल, मधुसूदन मिस्त्री और सलमान खुर्शीद को रखा गया। इस कमेटी ने मीटिंग बुलाई लेकिन सैलजा-सुरजेवाला उसमें नहीं गए। जिसके बाद उन्होंने रिपोर्ट खड़गे को सौंपी लेकिन अंतिम फैसला फिर भी नहीं हो पाया। 10 दिन में 3 मीटिंग, अब राहुल गांधी की एंट्री टिकटों के बंटवारे के लिए कांग्रेस चुनाव समिति की 10 दिन में 3 मीटिंग हो चुकी हैं। जिसके बाद 13 लिस्ट जारी हो चुकी हैं लेकिन हरियाणा की टिकटें फंसी हुई हैं। कांग्रेस को डर है कि एक ग्रुप की बात न मानी तो दूसरा नाराज हो सकता है और इससे कांग्रेस को नुकसान होने की संभावना है। इसे देखते हुए अब टिकट बंटवारे में राहुल गांधी की एंट्री हो गई है। राहुल गांधी के फैसले पर दोनों ग्रुपों के सहमत होने के आसार हैं। इसलिए अब वही अंतिम फैसला लेंगे। 3 सीटों पर ज्यादा असमंजस कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक 3 सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर ज्यादा असमंजस है। रोहतक सीट से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा की टिकट फाइनल है लेकिन पार्टी का एक ग्रुप चाहता है कि भूपेंद्र हुड्‌डा यहां से चुनाव लड़ें। इसकी वजह दीपेंद्र के लोकसभा चुनाव जीतने की सूरत में राज्यसभा सीट भाजपा के खाते में जाने की संभावना है। कांग्रेस भूपेंद्र हुड्‌डा की पत्नी आशा हुड्‌डा को लेकर भी चर्चा कर रही है। यही वजह है कि दीपेंद्र की दावेदारी सबसे मजबूत होने के बावजूद उनके नाम का ऐलान नहीं किया जा रहा। वहीं भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर भी विवाद की स्थिति बनी हुई है। इसकी वजह यह है कि यहां से कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और कुमारी सैलजा श्रुति चौधरी की पैरवी कर रहे हैं, जबकि हुड्‌डा विधायक राव दान सिंह को लड़ाने के पक्षधर हैं। हुड्‌डा श्रुति के यहां से चुनाव हारने का तर्क दे रहे हैं। कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर गुरुग्राम में हालात अच्छे नहीं हैं। इस सीट पर फिल्म अभिनेता राज बब्बर का नाम सबसे आगे चल रहा है। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा भी फिल्म अभिनेता के पक्ष में हैं, लेकिन लालू यादव के समधी कैप्टन अजय यादव भी यहां से टिकट की मांग कर रहे हैं। उनकी टिकट को लेकर लालू यादव भी सोनिया गांधी से सिफारिश कर चुके हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/4pCHAQi

Tuesday, April 23, 2024

हरियाणा के 5 शहरों में बारिश का अलर्ट:आकाशीय बिजली गिरने का खतरा; 40 किलोमीटर की स्पीड से चलेंगी हवाएं

हरियाणा के 5 शहरों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि इन शहरों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा बना हुआ है। साथ ही अचानक ही 30 से 40 किलोमीटर की स्पीड से हवाएं भी चलने के आसार हैं। मौसम में इस बदलाव की वजह विशेषज्ञों ने बताया है कि प्रदेश में 25 अप्रैल तक मौसम परिवर्तनशील रहने वाला है। इस दौरान बीच-बीच में हल्के बादल आने की संभावना है। दिन के अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी रहेगी, लेकिन रात के न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होने के आसार हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 26 अप्रैल के बाद मौसम में बदलाव दिखाई देंगे। इस दौरान सूबे में तपिश बढ़ेगी, दिन का पारा 40 डिग्री के पार रहने की संभावना है। महीने के अंत में लू का प्रकोप भी लोगों को झेलना पड़ सकता है। 24 घंटे में इन जिलों में खराब हो चुका मौसम हरियाणा में कुछ जिलों में लगातार मौसम खराब हो रहा है। 24 घंटे में हरियाणा के सोनीपत, रोहतक, रेवाड़ी, सिरसा के साथ कुछ अन्य जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो चुकी है। पिछले 20 दिनों की बात करें तो सूबे में 1.7 मिलीलीटर बारिश हो चुकी है। जबकि सामान्य तौर पर 7.4 मिलीलीटर बारिश होती है। अप्रैल में यह बारिश 5.7 कम बारिश है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हालांकि अभी हरियाणा में मौसम परिवर्तनशील है, इसलिए बारिश का यह आंकड़ा बढ़ने के पूरे आसार हैं। किसानों के लिए नुकसानदेय बारिश हरियाणा में बारिश के अलर्ट को लेकर एक बार फिर किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं। इसका कारण है मंडियों में गेहूं के धीमे उठान हो रहा है। प्रदेश में करीब 60% गेहूं की फसल मंडियों में पहुंच चुकी है। 21 अप्रैल तक मंडियों में करीब 46.54 लाख टन गेहूं पहुंच चुका है, लेकिन 40 लाख टन ही गेहूं की खरीद हुई है। हैरानी इस बात की है कि अभी इस गेहूं की फसल में सिर्फ 2.70 लाख मीट्रिक टन ही फसल का उठान हुआ है। ओवरआल सिर्फ 36% ही फसल का उठान हो पाया है, बाकी गेहूं मंडियों में खुला पड़ा हुआ है। 4 दिन पहले गिर चुके ओले हरियाणा में चार दिन पहले मौसम का मिजाज बदल चुका है। चार जिले ऐसे रहे जहां तेज हवा के बाद बारिश हुई और ओले भी गिरे थे। मार्च से लेकर अप्रैल में इस बार दो महीने में चार बार बारिश के साथ ओले गिर चुके हैं। इससे सूबे के गेहूं और सरसों के किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। मौसम विभाग के अलर्ट को लेकर फिर से सूबे के किसानों की चिंताए बढ़ गई है। दक्षिण और दक्षिण पूर्व के रोहतक, सोनीपत, पानीपत इसके अलावा पश्चिम और दक्षिण पश्चिम के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, चरखी दादरी और भिवानी को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ohAfMIK

करनाल में छात्रा संदिग्ध हालात में लापता:सहेली के घर जाने की कह कर गई घर से, अब फोन भी आ रहा बंद

हरियाणा में करनाल के सेक्टर 32,33 थाना क्षेत्र में एक छात्रा संदिग्ध हालत में लापता हो गई। छात्रा घर से शाम को अपनी सहेली के घर जाने की बात कह कर गई थी। इसके बाद व न तो सहेली के घर पहुंची और न ही घर वापस आई। परिजनों ने बेटी के साथ अनहोनी होने की आशंका जताई है। वही सेक्टर 32,33 थाना पुलिस को शिकायत देकर छात्रा का सुराग लगाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी। पीड़ित पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी की उम्र 21 से 22 साल है जो BA 2nd की छात्रा है और पढ़ने लिखने में बहुत होशियार है। कल शाम करीब 5 बजे वह घर से यह कह कर निकली थी कि वह मॉडल टाउन में अपनी सहेली के घर पढ़ाई के लिए कुछ पढ़ाई के लिए नोटस लेने के लिए जा रही हूं। ना पहुंची सहेली के घर ना लौटी घर पीड़ित पिता ने बताया देर रात तक जब उसकी बेटी घर नहीं पहुंची तो उन्होंने उसके फोन नंबर कॉल की। लेकिन उसका फोन बंद आया। बाद में उसकी सहेली के पास फोन किया तो पता चला की वह उसके घर पर भी नहीं गई। जिसके बाद उनकी चिंता बढ़ गई। इसके उन्होंने अपनी सभी रिश्तेदारियों में पता किया व रेलवे स्टेशन बस स्टैंड सहित सभी जगह पर उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों को सता रहा अनहोनी का डर ​​​​​​​पीड़ित पिता ने बताया कि उसकी बेटी बहुत ही सीधी और सरल है। वह आज तक कभी भी अकेली बाहर नहीं गई। उन्हें डर है कि उसकी बेटी के साथ कोई अनहोनी न हो जाए। पिता ने पुलिस ने गुहार लगाई कि जल्द से जल्द उनकी बेटी तलाश की जाए। पुलिस कर रही मामले की जांच ​​​​​​​सेक्टर 32, 33 थाना के जांच अधिकारी राजपाल ने बताया कि पीड़ित पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है। जल्द ही छात्रा का सुराग लगा लिया जाएगा। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/lWh1BuL

हरियाणा में जजपा कोटे के चेयरमैनों से इस्तीफा मांगा:3 का बचा कार्यकाल; CM सैनी ने नहीं दिया विस्तार, खट्‌टर के निशाने पर दुष्यंत चौटाला

हरियाणा में पुरानी सहयोगी जननायक जनता पार्टी (JJP) के खिलाफ भाजपा सरकार ने मोर्चा खोल दिया है। जजपा से गठबंधन टूटने के एक महीने के बाद अब भाजपा सरकार ने जजपा कोटे के चेयरमैनों से इस्तीफा मांग लिया है। हालांकि करीब 5 चेयरमैनों का कार्यकाल पहले ही समाप्त हो चुका है, लेकिन 3 चेयरमैनों से जल्द इस्तीफा देने को कहा गया है। दरअसल, गठबंधन टूटने के बाद सीएम नायब सैनी ने जजपा कोटे के सभी चेयरमैनों के सेवा विस्तार के लिए मना कर दिया है। इससे पहले भी जजपा कोटे से एडवोकेट जनरल ऑफिस (AGO) में तैनात कई डिप्टी एजी व एडिशनल एजी से इस्तीफा लिया जा चुका है। हरियाणा एजी ऑफिस के अनुसार जजपा कोटे से सूबे में अतिरिक्त महाधिवक्ता, उप महाधिवक्ता और सहायक महाविधक्ता सहित विभिन्न पदों पर 19 लॉ ऑफिसर्स तैनात थे। विस्तार को लेकर लॉबिंग शुरू मौजूदा समय में हरियाणा डेयरी विकास संघ के चेयरमैन रणधीर सिंह, हरियाणा वित्त विकास निगम के चेयरमैन पवन खरखौदा व हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन चौधरी का कार्यकाल बचा है, जिन पर अब इस्तीफे की तलवार लटक गई है। बताया गया कि मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इन सभी चेयरमैनों को इस्तीफा देने के लिए मैसेज किए गए हैं। हालांकि कुछ चेयरमैन ऐसे हैं, जिन्होंने अपने विस्तार को लेकर लॉबिंग शुरू कर दी है। कुछ पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्‌टर और कुछ मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सैनी के यहां अप्रोच लगा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक जजपा कोटे के चेयरमैनों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वह अपना इस्तीफा दे दें। जजपा कोटे के 12 चेयरमैन थे 2019 में जजपा के सहयोग से हरियाणा में भाजपा ने सरकार बनाई थी। गठबंधन सरकार में जजपा को भी बोर्ड-निगमों की चेयरमैनी में हिस्सा मिला था। इसके तहत ही विभिन्न निगमों में करीब एक दर्जन चेयरमैन बनाए गए थे। इनमें से कई चेयरमैनों का कार्यकाल पहले ही खत्म हो चुका था, जिन्हें सेवा विस्तार की आस थी, लेकिन पिछले महीने जजपा से गठबंधन टूट गया। जिसके बाद किसी को भी सेवा विस्तार नहीं दिया गया। उल्टे अब सरकार ने जजपा कोटे से बचे हुए चेयरमैनी को समाप्त करने की कवायद शुरू की है। इसके तहत बचे हुए 3 चेयरमैनों से जल्द इस्तीफा देने को कहा गया है। खट्टर-सैनी के निशाने पर दुष्यंत पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सहित जजपा के नेता अब भाजपा के निशाने पर आ गए हैं। CM नायब सिंह सैनी और पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर ने दुष्यंत पर तल्खी दिखानी शुरू कर दी है। पिछले 2 दिनों में दोनों नेताओं की ओर से दुष्यंत के खिलाफ शिकायत आने पर कार्रवाई की बात कही गई है। वहीं रेवाड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि यदि किसी भी मामले में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला दोषी पाए गए तो उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। जो आरोप किसी पर भी लगते हैं, केवल एक नाम नहीं, कभी भी आरोप कोई भी लगाता है तो हम पहले आरोप लगाने वाले की तसल्ली करते हैं। जिस पर आरोप लगाया उसकी भी जांच कराते हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/MBGbT8r

Monday, April 22, 2024

सोनीपत में महिला को तीसरी मंजिल से फेंका:8 माह वर्षीय बेटे संग एक माह पहले आयी थी; मरने से पहले बताया हत्यारे का नाम

हरियाणा के सोनीपत में एक महिला की तीसरी मंजिल से नीचे फेंक कर हत्या कर दी गई। महिला यहां अपने बेटे के साथ रहती थी। नीचे गिरने से महिला की टांगे टूट गई। पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति को उसने मामले की जानकारी दी, जिसे पड़ोसी ने वीडियो में शूट किया है। महिला को धक्का देने वाला उसका परिचित है, जिस पर थाना राई में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। जानकारी अनुसार सोनीपत के बढ़मलिक की सहारा कालोनी में महिला पूनम (32) अपने 8 साल के बच्चे के साथ करीब एक महीने से रह रही थी। वह मूलरूप से गांव ताजपुर जिला सीकर (राजस्थान) की रहने वाली थी। उसका पति सुरेश राजस्थान में ही रहता है। इसी बिल्डिंग में रहने वाले असमत (37) ने बताया कि करीब साढ़े पांच बजे उसे शोर सुनाई दिया। वह बाहर आए तो नीचे गली में भीड़ लगी थी। कमरा नंबर-29 में में रहने वाली पूनम जमीन पर पड़ी थी। असमत ने बताया कि उसने तुरंत डायल 112 पर काल कर पुलिस को सूचना दी। नीचे गिरने से पूनम के दोनों पांव टूट गए थे। लेकिन वह बोल रही थी। इस बीच पूनम ने उसे बताया कि मुझे चन्दन चौरसिया ने छत से धक्का दिया है। उसने उसकी मोबाइल फोन से वीडियो भी बनाई। वह छत से गिरने बारे चन्दन चौरसिया का नाम ले रही थी। पुलिस ने भी जमीन पर पड़ी महिला के बयान लिए और उसने जो कुछ कहा, उसका वीडियो भी बनाया। पूनम को एम्बुलेंस आने पर इलाज के लिये सरकारी अस्पताल सोनीपत में दाखिल करवाया गया। डॉक्टरों ने घायल पूनम को PGI रोहतक रेफर कर दिया। बाद में पूनम की मौत हो गई। असमत ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि किसी बात के चलते चन्दन चौरसिया ने पूनम को छत से गिराकर (धक्का देकर) उसकी हत्या कर दी है। थाना राई के जांच अधिकारी ASI अजमेर ने बताया कि महिला के तीसरी मंजिल से गिरने की सूचना पर वह मौके पर पहुंचा था। वहां पर उसे असमत नाम का युवक मिला। उसने पूनम के नीचे गिरने और उसके दिए बयान के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने चंदन चौरसिया के खिलाफ धारा 302 IPC में मामला दर्ज कर लिया है। वह महिला का परिचित बताया जा रहा है। वारदात के बाद से फरार है। महिला के परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/bP2oi0u

सोनीपत में पिता ने की बेटे की हत्या:शराब पीकर आया तो सिर में मारी लाठी; पुलिस ने चिता से निकाले शव के टुकड़े

हरियाणा के सोनीपत में एक व्यक्ति ने अपने बेटे की डंडा मार कर हत्या कर दी। बेटा शराब के नशे में गाली गलौज व हंगामा कर परिजनों को तंग कर रहा था। पिता का डंडा लगने से इसकी मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। इस बीच पुलिस को मुखबिर ने वारदात की सूचना दे दी। पुलिस गांव में पहुंची ओर जल रही चिता को पानी डाल कर बुझाया। इसके बाद अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। थाना मोहाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव बोहला में रोहित नाम के युवक की हत्या हुई है और गुपचुप उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। आरोप है कि रोहित को उसके पिता जयप्रकाश ने ही सिर में डंडा मारा था। मोहाना थाना पुलिस सूचना मिलते ही गांव पहुंची तो रोहित का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। गांव के ही श्मशान घाट में उसकी चिता जल रही थी। चिता को ठंडी कर उठाए शव के टुकड़े पुलिस ग्रामीणों के साथ श्मशान घाट पहुंची और जल रही चिता को पानी डाल कर बुझाया गया। रोहित का शव चिता में लगभग पूरा जल गया था। शरीर के कुछेक अंग बचे थे। इसके बाद पुलिस ने चिता को ठंडा कर उसमें से रोहित के शव के बचे खुचे टुकड़े निकाले। इनको कट्‌टे में डाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस को ये मिली थी सूचना बोहला गांव के सरपंच राजसिंह पुत्र बालकिशन ने पुलिस को बताया कि वह गांव का स्थाई निवासी है। 21 अप्रैल को उसको पता चला कि रोहित पुत्र जयप्रकाश निवासी बोहला की जीने (सीढ़ियों) से गिरने के कारण लगी चोटों से मौत हो गई है। मैं व अन्य ग्रामीण रोहित के अन्तिम संस्कार में शामिल हुए। उसी दौरान उसे पता चला कि रोहित की मौत सीढ़ियों से गिरने के कारण नहीं हुई। रोहित की मौत पिता जयप्रकाश द्वारा मारी गई चोटों के कारण हुई है। शराब के नशे में करता था झगड़ा बताया गया है कि रोहित शराब पीने का आदि था और वह नशे में घर पर अक्सर झगड़ा करता था। परिवार उससे तंग था। कहा यही जा रहा है कि शराब के नशे में वह परिजनों को तंग कर रहा था तो जयप्रकाश ने उस पर लाठी चला दी। लाठी सिर में लगी और उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपी पिता की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या की गुत्थी पूर्ण रूप से सुलझ पाएगी कि आखिर अपने ही बेटे की हत्या क्यों करने पर मजबूर हुआ। पिता के खिलाफ हत्या का केस दर्ज मोहना थाना के जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गांव बोहला में एक पिता ने अपने ही बेटे की सिर में डंडा मारकर बेरहमी से हत्या कर दी है। गांव के श्मशान घाट में अब उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा था। पुलिस मौके पर पहुंची और चिता से मृतक रोहित की डेड बॉडी के बचे हुए अवशेषों को निकाल कर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। युवक के पिता जयप्रकाश के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/nlgCPMZ

करनाल का आर्मी जवान ओलपिंक में दिखाएगा रोविंग का दम:पति की मौत के बाद मां ने मजदूरी करके पढ़ाए बच्चे, बलराज ने बाल भवन से की पढ़ाई

हरियाणा में करनाल के कैमला गांव के बलराज पंवार ने रोविंग M-1X ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। बलराज आर्मी में है और पूणे में उसकी ड्यूटी है और आर्मी की तरफ से ही बलराज गेम खेलता आया है। नेशनल में भी तीन गोल्ड मेडल बलराज ने अपने नाम किए है। महज चार साल की कड़ी मेहनत ने बलराज को ओलंपिक तक पहुंचा दिया। अब कैमला का यह बेटा और आर्मी का जवान देश के लिए सोना जीतने के लिए ओलंपिक खेलेगा। परिवार में खुशी का माहौल है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। खुशी की इस घड़ी में बलराज की मां अपने स्वर्गीय पति को याद कर रही है। बलराज की मां बताती है कि अगर आज बलराज के पिता जिंदा होते तो खुशी से नाच उठते। परिवार को पूरी उम्मीद है कि ओलम्पिक में बलराज देश का नाम रोशन जरूर करेगा। 15 अप्रैल को गया था साउथ कोरिया गांव कैमला निवासी 25 वर्षीय बलराज पंवार पुत्र स्वर्गीय रणधीर सिंह वर्ष 2018 में आर्मी में भर्ती हुआ था। पहले उसकी ट्रेनिंग रुड़की में हुई और उसके बाद पूणे उसकी पोस्टिंग हुई। वहीं पर उसका नौकायन में रूचि बन गई। दो महीने पहले बलराज चाइना गया था, जहां पर उसने प्रैक्टिस की और अपनी प्रफोर्मेंस के दम पर साउथ कोरिया के लिए सलेक्शन करवाया। 15 अप्रैल को बलराज साउथ कोरिया में गया और 15 दिन तक प्रैक्टिस करता रहा, जहां पर भी उम्दा परफॉर्मेंस दी और वहां से वह ओलंपिक के लिए क्वालीफाई हुआ। बेटे की सेहत की भी रहती है चिंता मां कमला देवी का कहना है कि नौकायन में 8 से 9 घंटे की प्रेक्टिस डेली करनी पड़ती है। जिसमें मेहनत भी बहुत ज्यादा लगती है। इतनी मेहनत के बाद काफी कमजोर शरीर दिखाई देता है। जब भी कभी घर आता है या फिर वीडियो कॉल पर बात होती है तो उसे देखकर एक ही बात मुहं से निकल जाती है कि बेटा काफी कमजोर हो गया है। ओलम्पिक में सलेक्शन की खुशी इतनी है कि शब्दों में बयां नहीं कर सकती। उम्मीद है कि ओलम्पिक में मेरा बेटा गोल्ड जीतकर आएगा और देश का नाम रोशन करेगा। बहन मनीषा व छोटे भाई संदीप का कहना है कि यह देश के लिए गौरव की बात है और उनका भाई देश का मान सम्मान और गौरव बढ़ाएगा। पिता की मौत और मां की मेहनत, बाल भवन से की पढाई बलराज के पिता रणधीर सिंह की करीब 13 साल पहले मौत हो चुकी है। जो ठेके पर जमीन लेकर खेतीबाड़ी करते थे। बीमारी के कारण मृत्यु होने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट चुका था। रणधीर अपनी पत्नी और छह बच्चों को पीछे छोड़ गए थे, जिसमें 4 बेटियां और दो बेटे है। घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। ऐसे में बच्चों की मां कमला देवी को फैक्ट्रियों में काम करना पड़ा। मजदूरी करनी पड़ी। वह अपने बच्चों को अच्छा भविष्य देना चाहती थी। बाल भवन में की 10वीं तक पढ़ाई सातवीं कक्षा में बलराज का एडमिशन मधुबन के बाल भवन में करवा दिया गया। जहां पर उसने 10वीं तक की पढ़ाई की। इसके बाद बाल भवन सोनीपत में एडमिशन करवा दिया गया। 12वीं तक की पढ़ाई वही पर की और इसके बाद सोनीपत में ही पॉलिटेक्नीक में एडमिशन लिया और ढाई साल तक पढ़ाई की और फिर स्टेडियम में दौड़ लगानी शुरू की और आर्मी के लिए ट्राई किया और एक साल तक दौड़ लगाई और 2018 में आर्मी में भर्ती हुआ था। आर्मी के लिए बलराज ने पहले भी प्रयास किया था लेकिन सिलेक्ट नहीं हो पाया था। परिजनों के मुताबिक, तीन बहनों के बाद बलराज, बलराज के बाद एक बहन और फिर एक छोटा भाई संदीप है। बलराज की 21 नवंबर 2021 को शादी हुई थी। जिसकी एक रवनीत नाम की एक साल की बच्ची भी है। पहले जीते है नेशनल मेडल बलराज के भाई संदीप ने बताया कि बलराज ने 2 हजार मीटर रोविंग में तीन गोल्ड जीते है। पुणे में रोविंग चैंपियनशिप 2022 में गोल्ड मेडल जीता था। एशियन गेम्स चाइना 2023 में गया था और वहीं पर फोर्थ पोजीशन आई। गोवा में 2023 नेशनल गेम्स हुई गोल्ड जीता। नेशनल चैंपियनशिप पुणे 2024 में गोल्ड मेडल जीता और ओपन स्प्रिंट 500 मीटर में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। संदीप का कहना है कि जिस गेम में बलराज खेलता है उसे एम वन एक्स बोलते है। जब भर्ती हुआ था तो उसके कोच ने बलराज का ट्रायल ले लिया था, उसकी प्रफोरमेंस काफी अच्छी रही, जिसके बाद उसे पूणे में ट्रायल हुआ था और ट्रायल के बाद बलराज ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, उसके करीब चार साल इस गेम में हो चुके है और चार साल में ही ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई हो गया। यह हमारे लिए भी गर्व की बात है और ओलंपिक में भी बलराज सफलता के झंडे गाड़ेगा। विश्वास था क्वालीफाई हो जाएगा बलराज की बहन मनीषा का कहना है कि जिस तरह से हर एक गेम में पार्टिसिपेट करता है और हर गेम में गोल्ड जीतकर आता है तो हमें बहुत ज्यादा विश्वास था कि उसका सलेक्शन ओलम्पिक के लिए होगा। चाइना जाने के बाद बलराज की प्रमोशन हो गई थी और वह हवलदार बन गया था। अगर ओलम्पिक जीतकर आता है तो उसे सूबेदार बना दिया जाएगा। हमें पक्का यकीन है कि मेरा भाई जीतकर आएगा और देश का नाम रोशन करेगा। मजदूरी करती थी मां पति की मौत के बाद कमला देवी ने अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए मजदूरी करनी पड़ी। ईट पत्थर भी ढोए और अपने बच्चों को आगे बढ़ाने का काम किया। जब बेटा भर्ती हुआ तो ट्रेनिंग के बाद उसकी पहली सैलरी आई तो उसके बाद कमला देवी ने मजदूरी करनी छोड़ दी। कमला देवी का कहना है कि मेरा सपना था कि मेरे बेटे और बेटियां पढ़ लिखकर आगे बढ़े। बेटियों की भी शादी अच्छे घरों में हुई है। अब किसी चीज की कोई चिंता नहीं है। अब उसके पिता जिंदा होते तो आज बहुत खुश होते। जब बलराज छोटा था तो बोलता था कि मैं फौज में लगूंगा और बचपन की बात का हम भी हंस कर टाल देते थे, लेकिन जब वह भर्ती हुआ तो उसकी बचपन वाली बात याद आ गई। अब ओलम्पिक में जाएगा, तो इससे बड़ी कोई खुशी नहीं है मेरे लिए।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/FXd5cSP

Sunday, April 21, 2024

हरियाणा में 4 सेकेंड में श्मशान घाट की दीवार गिरी,VIDEO:बच्ची समेत 4 की मौत; गली में कुर्सी पर बैठे बात कर रहे थे

हरियाणा के गुरुग्राम में शनिवार शाम बड़ा हादसा हो गया। मदनपुरी स्थित श्मशान घाट के पीछे वाले गेट की दीवार अचानक गिर गई। इससे वहां बैठे 2 बच्चों समेत 6 व्यक्ति इसकी चपेट में आ गए। मलबे के नीचे दबने से बच्ची समेत 4 लोगों की मौत हो गई। घटना अर्जुन नगर पुलिस चौकी से लगते इलाके की है। यहां पर श्मशान घाट की 18 फीट ऊंची दीवार थी, जो गिरी है। मृतकों की पहचान पप्पू, कृष्ण, मनोज और बच्ची खुशबू के रूप में हुई है। घटना का एक CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग दीवार के साथ गली में कुर्सियों पर बैठे हैं। 4 सेकेंड के अंदर अचानक दीवार गिरती है और वे नीचे दब जाते हैं। दीवार को गिरता देख वे कुर्सियों से उठ कर भागने की कोशिश करते हैं, लेकिन सब इतनी जल्दी हुआ कि वह संभल नहीं पाए। इसके बाद आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचते हैं और मलबा हटाना शुरू कर देते हैं। इसके बाद मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालकर तुरंत प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान पप्पू, कृष्ण, मनोज और मासूम बच्ची खुशबू की मौत हो गई। गुरुग्राम पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की और शवों को कब्जे में ले लिया। मौके पर मौजूद अभिसार ने बताया कि दीवार के साथ यहां लकड़ियां डाली गई हैं। इस वजह से दीवार झुक गई थी। कुछ लोग गली में दीवार के साथ बैठे हुए थे। बच्चे इसके पास खेल रहे थे तो अचानक दीवार गिर गई। वहां खड़ी कुछ बाइकें भी मलबे के नीचे दब गईं। देखें हादसे से जुड़े PHOTOS...

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/n1ebZqX

करनाल में CM का राहुल गांधी पर पलटवार:बोले, देश जनता करेगी सबक सिखाने का काम, विपक्ष के अंदर भी नहीं रहेगी कोंग्रेस

हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस को लपेटे में लिया। करनाल पहुंचे CM ने कहा कि कांग्रेस परिवार पहचान पत्र व पोर्टल सिस्टम को बंद करने की बात कहती रही है। कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी द्वारा गरीबों के हित में बनाई गई प्रत्येक नीति का विरोध किया है। राहुल गांधी अग्निवीर योजना को समाप्त करने की बात कह रहे है तो कांग्रेस के नेता पोर्टल सिस्टम को खत्म करने की बात कह रहे है। CM नायब सैनी ने कांग्रेस को सवालों के घेरे में लेते हुए कहा कि जिस तरह के कार्य नरेंद्र मोदी ने गरीब वर्ग के हित में किए है, ऐसा तो कभी कांग्रेस ने कभी सोचा ही नहीं और न ही कभी किया। नरेंद्र मोदी द्वारा बनाई गई नीतियों का विरोध कांग्रेस कर रही है। अगर गरीबों को 5 लाख रुपए के स्वास्थ्य लाभ मिल रहे है तो कांग्रेस उसका विरोध कर रही है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आई है तो कांग्रेस उसका विरोध कर रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आई तो कांग्रेस ने विरोध किया। प्रधानमंत्री आवास योजना आई तो राहुल गांधी विरोध करता है, कांग्रेस पार्टी विरोध करतीहै। एक भी ऐसी योजना बता दीजिए जिसका विरोध कांग्रेस ने ना किया हो। जो भी अच्छे काम होते है उसका विरोध करने का काम कांग्रेस ने किया और कांग्रेस को सबक सिखाने का काम देश की जनता करेगी। आने वाले समय में कांग्रेस विपक्ष के अंदर भी नहीं रहेगी। करनाल से खिलेंगे दो कमल CM नायब सैनी ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव को लेकर देश व करनाल के लोगों में भारी उत्साह है। करनाल में दो कमल खिलेंगे, एक कमल दिल्ली जाएगी और दूसरा कमल चंडीगढ़ जाएगा। लोगों द्वारा ही यह संकल्प लिया गया है और लोग अपना संकल्प जरूर पूरा करेंगे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ZLwPo59

हरियाणा में कैंडिडेट लिस्ट से चौंकाएगी कांग्रेस:श्रुति चौधरी की टिकट कटेगी, भूपेंद्र या आशा हुड्‌डा लड़ सकते हैं; सिर्फ 2 सीटों पर डबल दावेदारी

हरियाणा कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट चौंका सकती है। कांग्रेस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक भिवानी-महेंद्रगढ़ से विधायक किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी की टिकट कट सकती है। उनकी जगह MLA राव दान सिंह को टिकट दी जा सकती है। राव दान सिंह पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा के करीबी हैं। वहीं रोहतक से दीपेंद्र हुड्‌डा की जगह भूपेंद्र हुड्‌डा या उनकी पत्नी आशा हुड्‌डा में से भी कोई एक चुनाव लड़ सकता है। दीपेंद्र हुड्‌डा के लोकसभा चुनाव लड़ने पर कांग्रेस की हरियाणा से राज्यसभा सीट खतरे में पड़ सकती है। दीपेंद्र जीते तो उन्हें राज्यसभा सीट छोड़नी होगी। अगर दोबारा चुनाव हुआ तो हरियाणा विधानसभा में विधायकों की संख्या के हिसाब से भाजपा यह सीट जीत सकती है। ऐसे में कांग्रेस हाईकमान ने ये सीट हुड्‌डा परिवार के लिए छोड़ दी है। वहीं गुरुग्राम से पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव को टिकट नहीं मिलेगी। उनकी जगह कांग्रेस 5 बार के सांसद राव इंद्रजीत के खिलाफ बॉलीवुड एक्टर रहे कांग्रेस नेता राज बब्बर को टिकट दे सकती है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की सभी सीटों पर उम्मीदवार फाइनल हो चुके हैं। किरण तैयार नहीं हुई, सीट खोने की नौबत कांग्रेस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक हाईकमान चाहता था कि भिवानी के तोशाम से विधायक किरण चौधरी खुद भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से लोकसभा चुनाव लड़ें। हालांकि वे इसके लिए राजी नहीं हुईं। किरण अपनी बेटी श्रुति चौधरी के लिए टिकट मांग रही थी। सूत्रों की मानें तो भूपेंद्र हुड्‌डा ग्रुप लगातार इसकी मांग कर रहा था ताकि सीनियर नेताओं को चुनाव लड़ाकर भाजपा को 2019 की तरह हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटें जीतने से रोका जा सके। सिर्फ 2 सीटों पर डबल नाम कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक अब हरियाणा में टिकटों की स्थिति लगभग क्लियर हो चुकी है। इनमें अंबाला से वरूण मुलाना, करनाल से वीरेंद्र राठौड़, सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी, भिवानी-महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह, हिसार से पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह, सिरसा से कुमारी सैलजा और रोहतक से हुड्‌डा परिवार (भूपेंद्र हुड्‌डा या दीपेंद्र हुड्‌डा) का नाम लगभग तय है। गुरुग्राम सीट से हाईकमान की पहली पसंद राज बब्बर हैं। दूसरे नंबर पर कैप्टन अजय यादव हैं। फरीदाबाद में पहले नंबर पर करण दलाल और दूसरे नंबर पर महेंद्र प्रताप का नाम है। 9 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ रही कांग्रेस हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटें हैं। इनमें से कांग्रेस 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। कुरूक्षेत्र सीट I.N.D.I.A. ब्लॉक के तहत आम आदमी पार्टी (AAP) को दी गई है। जहां से आप ने पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता को टिकट दी है। हरियाणा में भाजपा सारे कैंडिडेट घोषित कर चुकी हरियाणा में कांग्रेस ने अभी तक एक भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की। इसके उलट भाजपा पहले ही सारे कैंडिडेट्स घोषित कर चुकी है। इनमें करनाल से पूर्व CM मनोहर लाल खट्‌टर, गुरुग्राम से राव इंद्रजीत सिंह, भिवानी-महेंद्रगढ़ से चौधरी धर्मवीर, हिसार से रणजीत चौटाला, फरीदाबाद से कृष्णपाल गुर्जर, कुरूक्षेत्र से नवीन जिंदल, अंबाला से बंतो कटारिया, सिरसा से अशोक तंवर, सोनीपत से मोहन लाल बड़ौली और रोहतक से अरविंद शर्मा को टिकट दी जा चुकी है। जजपा ने 5 और इनेलो ने 3 उम्मीदवार घोषित किए हरियाणा में जजपा 5 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। इनमें हिसार से नैना चौटाला, गुरुग्राम से सिंगर राहुल फाजिलपुरिया, फरीदाबाद से नलिन हुड्‌डा, भिवानी-महेंद्रगढ़ से राव बहादुर सिंह और सिरसा से रमेश खटक को टिकट दे चुकी है। वहीं इनेलो ने 3 उम्मीदवार घोषित किए हैं। जिनमें हिसार से सुनैना चौटाला, अंबाला से गुरप्रीत गिल और कुरूक्षेत्र से अभय चौटाला का नाम शामिल है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/u9LznbS

Saturday, April 20, 2024

भास्कर अपडेट्स:हरियाणा में 11 ट्रेनें रद्द, एक का बदला रूट; पंजाब में 2 पक्ष भिड़े, टक्कर पर महिला-युवकों में विवाद

अंबाला के समीप पंजाब बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन के कारण 20 और 21 अप्रैल को हरियाणा के अलग-अलग शहरों से चलने वाली 11 ट्रेनें रद्द रहेंगी। जबकि रेवाड़ी के रास्ते चलने वाली अजमेर-जम्मूतवी का रूट बदला गया है। वहीं बाड़मेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस दिल्ली तक ही संचालित होगी। बता दें कि हरियाणा के रास्ते जम्मू-कश्मीर की तरफ जाने वाले यात्रियों को आंदोलन के कारण सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। छुट्टियों के सीजन में श्री माता वैष्णों देवी के दर्शन करने के लिए भी बड़ी संख्या में हरियाणा के अलग-अलग शहरों से लोग वैष्णों देवी जाते है। ट्रेनें रद्द होने के कारण उन्हें भी काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। (पूरी खबर पढ़ें) लुधियाना के समराला चौक पर हंगामा लुधियाना के समराला चौक पर रात सवा 9 बजे 2 पक्षों में झड़प हो गई। एक्टिवा पर जा रही महिला और उसके बेटे के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की। महिला बेटे के साथ किसी काम से जा रही थी। गुरु अर्जुन देव नगर के सामने बुलेट बाइक पर सवार 2 लोगों ने जबरदस्त टक्कर मारी। महिला ने उन युवकों का विरोध किया। महिला ने बुलेट की चाबी निकालने की कोशिश की तो युवकों ने उससे गाली गलौज कर मारपीट की। महिला ने अपने परिवार के लोगों को घटना स्थल पर बुलाया तो युवकों ने भी अपने साथियों को चौक पर बुला लिया। दोनों पक्षों में जमकर झडप हुई। चौक पर तैनात पुलिस कर्मचारी झड़प हटाने की बजाय दर्शक बन तमाशा देखते रहे।

अंबाला और करनाल में ओलावृष्टि:खुले आसमान में पड़ी गेहूँ की फसल भीगी, मंडियों में उचित व्यवस्था नहीं, आज भी ऑरेंज अलर्ट

हरियाणा में एक बार फिर किसानों पर मौसम की मार पड़ी है। शुक्रवार को अचानक तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई। बारिश और ओलावृष्टि से जहां खेतों में पकी फसलें बर्बाद हो गईं। वहीं, किसानों का पीला सोना अनाज मंडी में बिकने के लिए पहुंच गया। सबसे ज्यादा नुकसान करनाल में हुआ। अंबाला में भी कुछ जगहों पर ओलावृष्टि, बारिश और हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। शुक्रवार रात करीब सवा आठ बजे अंबाला में बारिश और ओलावृष्टि हुई। मंडियों में खुले आसमान के नीचे रखा गेहूं भीग गया। क्षेत्र के खेतों और सड़कों पर ओलों की सफेद चादर बिछ गई। आज भी मौसम विभाग ने अंबाला और करनाल से सटे अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। करनाल में भी 10 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई। अनाज मंडियों में नहीं पुख्ता प्रबंध अनाज मंडी में मार्केट कमेटी व आढ़तियों द्वारा गेहूं को ढकने के लिए कोई भी पुख्ता प्रबंध नहीं किए गए हैं, जिसकी वजह से मंडी में काफी गेहूं की ढेरियां खुले में ही पड़ी है। शुक्रवार को अचानक आई बारिश व ओलावृष्टि से गेहूं की फसल भीग गई। मंडी में गेहूं लेकर आए किसानों का कहना है कि मंडी में फसल ढकने के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। सब्जी की फसलों को भी नुकसान ओलावृष्टि होने से खेतों में पक कर तैयार खड़ी गेहूँ की फसल ही नहीं, सब्जी टमाटर, घीया, बैंगन व मक्का को नुकसान हुआ है। किसानों का कहना है कि उन्होंने महंगे भाव की खाद, बीज व दवा खर्च कर फसलें तैयार की थी। अब अचानक ओलावृष्टि से उनकी फसलें नष्ट हो गई है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/fMaqrxX

हरियाणा में महिला डॉक्टर-नर्स पर FIR:प्राइवेट अस्पताल में गर्भवती का गर्भाशय फटा, सुविधा न होने से मां-बच्चे की हुई थी मौत

हरियाणा के सोनीपत में डिलीवरी के दौरान महिला व उसके नवजात बच्चे की संदिग्ध हालात में हुई मौत से पर्दा उठ गया है। खुलासा हुआ है कि मां-बेटे की जान महिला डॉक्टर की लापरवाही व अस्पताल में चिकित्सा सुविधा के अभाव के कारण हुई। मेडिकल बोर्ड ने अपनी जांच में बताया कि महिला के गर्भाशय की ग्रीवा फट गई थी। यह अपने आप में कठिन केस है और इस आपात स्थिति का सामना करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी। पुलिस ने डॉक्टर व नर्स पर केस दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट में अस्पताल की व्यवस्था व लापरवाही पर गंभीर टिप्पणी की गई है। पहले जानें क्या था ये मामला... खरखौदा शहर के वार्ड 15 में एकता चौक निवासी लक्ष्मी उर्फ रीना पत्नी नवीन सैनी को 7 जुलाई 2023 को डिलीवरी के लिए शहर के कैलाश हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। रीना ने देर रात 11 बजे एक बच्चे को जन्म दिया था। लेकिन पैदा हुए बच्चे की कुछ देर बाद ही मौत हो गई। डॉक्टरों ने रीना को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने रीना को भी मृत घोषित कर दिया गया। बच्चे के शव पर थे चोट के निशान रीना के पति नवीन सैनी के अनुसार जब वे नवजात बच्चे को नहलाने लगे तो उसके सिर और चहरे पर चोट के निशान दिखाई दिए। बच्चे के शव के बाईं साइड के होठ पर कट और सिर के बाईं साइड की खाल उतरी हुई थी। उनका आरोप था कि लक्ष्मी व नवजात शिशु की मौत नर्स व डॉ. निकिता उर्फ नेहा की लापरवाही के कारण हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस रीना के घर पहुंची और बच्चे और उसकी मां के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सोनीपत के सरकारी अस्पताल में भिजवाया। मेडिकल बोर्ड की जांच में अब ये हुआ खुलासा महिला व नवजात की मौत की जांच डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड द्वारा की गई। बोर्ड ने अब पुलिस को रिपोर्ट दी है कि दोनों की मौत डॉक्टर की लापरवाही व अस्पताल में पर्याप्त इलाज सुविधा न होना जिम्मेदार है। महिला की गर्भाशय ग्रीवा फट गई थी। योनि प्रसव के बाद गर्भाशय का टूटना एक दुर्लभ मामला है। मरीज को समझाया गया था। जरूरत पड़ने पर आपातकालीन स्थिति में सिजेरियन की सहमति ली गई थी, लेकिन अस्पताल में सिजेरियन सेक्शन/पीपीएच प्रबंधन की सुविधा नहीं थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार मरीज की मृत्यु प्रसवोत्तर रक्तस्राव और उसकी जटिलताओं के कारण हुई। इलाज कर रही डॉ. निकिता और कैलाश अस्पताल उच्च जोखिम गर्भावस्था और पीपीएच की जटिलता का उचित प्रबंधन नहीं करने के लिए चिकित्सकीय लापरवाही के दोषी हैं। कैलाश अस्पताल में सामान्य प्रसव से संबंधित किसी भी आपात स्थिति के प्रबंधन के लिए पैनल पर उचित ऑपरेशन थिएटर और स्त्री रोग विशेषज्ञ/सर्जन/बाल रोग विशेषज्ञ नहीं हैं। इन पर केस दर्ज थाना खरखौदा के ASI मुनीष के अनुसार महिला व नवजात की मौत के करीब 9 महीने बाद नवीन की शिकायत के आधार पर कैलाश अस्पताल की डॉक्टर निकिता और एक आशा नर्स के खिलाफ धारा 304 ए के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/HgGAkTs

करनाल में आज निकलेगी बेरोजगारों की बारात:नवीन जयहिंद करेंगे अगुवाई, CET ग्रुप सी की परीक्षा दे चुके युवा सरकार को घेरेंगे

हरियाणा के करनाल में पुराने बस स्टैंड के नजदीक कर्ण पार्क से आज 11 बजे बेरोजगारों की बारात निकाली जाएगी। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर CET ग्रुप सी की परीक्षा दे चुके युवा सरकार को घेरने की तैयारी कर रहे है। जिसके चलते करनाल के अंदर बेरोजगारों द्वारा एक बहुत बड़ा रोष प्रदर्शन होना है। बेरोजगारों को एकत्रित करने के लिए एक निमंत्रण कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। बेरोजगार युवाओं की माने तो बीते 4 सालों से सरकारी भर्ती नहीं हो पाई है, जबकि वे पेपर भी दे चुके है और उनकी भर्ती कोर्ट में फंसी हुई है और सरकार उनको कोर्ट से ही नहीं निकाल रही है। जिसकी वजह से पूरे हरियाणा में बेरोजगारों की बारात निकाली जा रही है। आश्वासन कभी पूरे होते है नहीं छह दिन पहले जींद में भी बेरोजगारों की बारात निकाली गई और आज करनाल में बारात निकाली जाएगी, क्योंकि मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के आश्वासनों से तंग आ चुके है, क्योंकि सिर्फ आश्वासन ही दिए जाते है और वे आश्वासन कभी पूरे होते है नहीं। नवीन जयहिंद की अगुवाई में बेरोजगारों की बारात करनाल में होने वाली बेरोजगारों की बारात में नवीन जयहिंद मुख्य रूप से शिरकत करेंगे। आपको बता दे कि बेरोजगारों की बारात के रूप में प्रदर्शन करने का अनोखा तरीका नवीन जयहिंद का ही रहा है। उन्होंने युवाओं की आवाज को उठाया है। नवीन जयहिंद अपने बयानों में स्पष्ट कर चुके है कि जब तक भर्तियां नहीं होती, तब तक बारात निकाली जाती रहेगी। इन दिनों में होनी है कोर्ट में सुनवाई रोजगार के लिए लड़ाई कई सालों से उठती रही है। कोर्ट में भी युवा लड़ाई लड़ रहे है और 10 लाख रुपए से ज्यादा की फीस तो वकीलों को दे चुके है। कई बार भर्ती प्रक्रिया को लेकर विज्ञापन दिया गया, लेकिन अभी तक भर्ती पूरी नहीं है। अब यह मामला कोर्ट में अटका हुआ है। कोर्ट में भी 13 तारीख लग चुकी हैं। युवा 10 लाख से अधिक रुपए वकीलों के लगा चुके हैं। 22 अप्रैल को कैटेगरी 56-57 की भर्ती को लेकर कोर्ट में सुनवाई है और 23 अप्रैल को 5 नंबर की सुनवाई होगी। लिहाजा युवाओं द्वारा रोष प्रदर्शन किया जा रहा है ताकि सरकार उनकी सुध ले और भर्ती हो सके।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2T8zYXC

Friday, April 19, 2024

रेलवे ने तीन जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाई:ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला रेवाड़ी होकर चलेगी; गर्मियों की छुटि्टयों को लेकर बढ़ाई सुविधा

रेलवे द्वारा ट्रेनों में गर्मियों की छुटिटयों में यात्रियों की हर साल ट्रेनों में बढ़ती संख्या संख्या को देखते हुए इस बार यात्रियों की सुविधा को लेकर ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला, साबरमती-गोरखपुर, भगत की कोठी-सर एम.विष्वैसरिया टर्मिनल बेंगलुरू के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेने शुरू की हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 09523, ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 23 अप्रैल से 25 जून तक (10 ट्रिप) ओखा से मंगलवार को 10.00 बजे रवाना होकर बुधवार को 10.20 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09524, दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 24 अप्रैल से 26 जून तक (10 ट्रिप) दिल्ली से बुधवार को 13.20 बजे रवाना होकर गुरूवार को 15.50 बजे ओखा पहुंचेगी। ये ट्रेन द्वारका, खामभलिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, वीरमगांव, महेसाना, उंझा, सिद्वपुर, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड जं, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम व दिल्ली केंट स्टेशन पर ठहराव करेगी। साबरमती-गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 09489, साबरमती-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 19 अप्रैल को (1 ट्रिप) साबरमती से 18.10 बजे रवाना होकर अगले दिन को 23.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09490, गोरखपुर-साबरमती स्पेशल ट्रेन 21 अप्रैल को (10 ट्रिप) गोरखपुर 2.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 6.30 बजे साबरमती पहुंचेगी। भगत की कोठी-सर एम.विश्वैसरिया टर्मिनल बेंगलुरू ट्रेन गाड़ी संख्या 09809, भगत की कोठी-सर एम.विश्वैसरिया टर्मिनल बेंगलुरू स्पेशल ट्रेन 21 और 27 अप्रैल को (2 ट्रिप) भगत की कोठी से 05.15 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 23.30 बजे सर एम.विश्वैसरिया टर्मिनल बेंगलुरू पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09810, सर एम.विश्वैसरिया टर्मिनल बेंगलुरू-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन 23 और 29 अप्रैल को (2 ट्रिप) सर एम.विश्वैसरिया टर्मिनल बेंगलुरू से 1630 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 12.40 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/9lw3o7j

Thursday, April 18, 2024

करनाल में पर्व CM ने कोंग्रियों को बताया अनपढ़:बोले, जो कुछ सोचते है उसे ही बना लेते है अपना मेनिफेस्टो

हरियाणा के पूर्व CM एवं लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल ने कांग्रेस के नेताओं को अनपढ़ करार दे दिया। पूर्व सीएम ने कांग्रेस के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं के खातों में एक-एक लाख रुपए डाले जाने की बात कही थी, लेकिन यह सोचने और विचार करने का विषय है। पहला, कांग्रेस के लोग जो कुछ सोचते है और अपना मेनिफेस्टो बनाते है, पहले तो वे पढ़े लिखे है ही नहीं, मैं तो कहूंगा बिलकुल अनपढ़ है। ये लोग किस तरह से अनपढ़ है, वह भी सुन लीजिए, देश में 80 करोड़ ऐसे परिवार है जो गरीब है, अगर एक लाख रुपए हर एक महिला के खाते में डालना शुरू कर दिया तो 80 लाख करोड़ रुपया बनता है और हमारे देश का बजट 47 लाख करोड़ का है और अगर सारा का सारा बजट भी बैंक खातों में चला जाए तो भी 43 लाख करोड़ रुपया चाहिए। चलो सारा बजट भी खातों में डाल दिया गया तो देश कैसे चलेगा? आपको देश में रेलवे का बजट भी बनाना है, जहाज के बड़े बडे़ प्रोजेक्ट भी बनाने है। अधिकारियों और कर्मचारियों को वेतन भी देना है, कहां से दोगे? जब कांग्रेस वाले बिना सिर पैर की बातें कर रहे है तो अनपढ़ हुए के नहीं? घोटालों का जा चुका जमाना पूर्व सीएम ने कहा कि अब घोटालो का जमाना जा चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐसी ब्रेक लगाई है कि आधे नेताओं को तो रात को नींद ही नहीं आती, क्या पता सवेरे सवेरे ED न आ जाए। उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल का बिना नाम लिए ही तंज कस दिया। मनोहर लाल ने कहा कि जो सीना चोड़ा करके बोला करते थे कि सरकारी जांच एजेंसियां बड़े बड़े चोरों और डाकूओं पर कार्रवाई क्यों नहीं करती और इनको जेल में क्यों नहीं डालते है और जब ऐसा बोलने वाले नेताओं पर कार्रवाई होती है और वह जेल में जाता है तो वह ओर कुछ बोलने लगता है। योग्यता के आधार पर मिल रही नौकरियां उन्होंने कहा कि भाजपा क्रप्शन को नहीं होने देगी, न तो नौकरियों में क्रप्शन होगी और न ही सीएलयू में क्रप्शन होने देंगे। नकल को रोकने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे, ताकि अच्छे नागरिक आगे आए। उन्होंने कहा कि आज योग्यता के आधार पर नौकरियां मिल रही है तो युवाओं में भी पढ़ाई की लगन जगी है। सबसे बड़ी खुशी की बात तो यह है कि यूपीएससी के 1000 बच्चों में से 50 हरियाणा के बच्चों का भी सलेक्शन हुआ है। आज प्रदेश में पढ़ाई का वातावरण बन चुका है। पूर्व सीएम ने जनता से सवाल किया कि अब आप ही बताओ कि मुफ्त का खाना अच्छा है या फिर कमा कर खाना अच्छा है? इसलिए अगर कोई अपना कमाकर खाता है तो उसमें स्वाभिमान पैदा होता है। भाजपा भी शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वाभिमान, स्वावलंबन, सुरक्षा, सेवा और सुशासन यानी सेवन-एस पर काम करती है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/75RoOXP

वोट के लिए जिंदल ने उठाई गेहूं की बोरियां:2 हजार करोड़ के मालिक; कुरुक्षेत्र से BJP कैंडिडेट की मां देश की सबसे अमीर महिला

देश के चुनिंदा इंडस्ट्रियलिस्ट, करीब 2 हजार करोड़ के मालिक और हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नवीन जिंदल बुधवार को चुनाव प्रचार के दौरान पल्लेदार बने नजर आए। उन्होंने गेहूं की बोरी कंधे पर उठाकर ट्रक में लोड की। उनके इस काम को मौके पर मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर सराहा। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। करीब 10 साल से राजनीति से दूर रहे नवीन जिंदल ने हाल ही में भाजपा जॉइन की है। उनकी माता सावित्री जिंदल देश की सबसे अमीर महिला हैं। उन्होंने भी कुछ दिन पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है। कंधे पर रख बोरी ट्रक में चढ़ाई कुरुक्षेत्र अनाज मंडी से सामने आए वीडियो में नवीन जिंदल गेहूं की बोरी कंधे पर उठाकर ट्रक में लोड करते दिख रहे हैं। इस पर समर्थकों ने नवीन जिंदल जिंदाबाद और हमारा नेता कैसा हो के नारे लगाते हुए तालियां बजाईं। नवीन जिंदल गेहूं की बोरी ट्रक में रखने के बाद समर्थकों के जोश वर्धन के लिए हाथ जोड़कर अभिवादन करते नजर आए। वह यहां चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। उन्होंने भाजपा का पटका भी गले में डाला हुआ था। कौन हैं नवीन जिंदल नवीन जिंदल उद्योगपति ओम प्रकाश जिंदल के सबसे छोटे बेटे हैं। उन्होंने हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा जॉइन की है। इससे पहले वह कांग्रेस की टिकट पर कुरुक्षेत्र से ही चुनाव लड़कर मंत्री रह चुके हैं। वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में नवीन जिंदल और उसी साल हुए विधानसभा चुनाव में उनकी मां सावित्री जिंदल हार गईं। इसके बाद जिंदल परिवार राजनीति से दूर हो गया। नवीन जिंदल की गिनती देश के चुनिंदा सबसे अमीर व्यक्तियों में होती हैं। इस समय वह जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड के अध्यक्ष और ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के चांसलर हैं। हाल ही में वह इंडियन स्टील एसोसिएशन के अध्यक्ष भी चुने गए हैं। देश के स्टील कारोबारी नवीन जिंदल की कुल संपत्ति करीब 2 हजार करोड़ रुपए है। उनकी कंपनी जिंदल स्टील का बाजार मूल्य 686 अरब रुपए से भी अधिक है। देश की सबसे अमीर महिला के बेटे नवीन जिंदल देश की सबसे अमीर महिला के बेटे हैं। उनकी मां सावित्री जिंदल भी हाल ही में भाजपा में शामिल हुई हैं। सावित्री जिंदल भी कांग्रेस सरकार में PWD मंत्री रह चुकी हैं। उनका हिसार सीट पर अच्छा प्रभाव माना जाता है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, जिंदल ग्रुप की अध्यक्ष सावित्री जिंदल की कुल संपत्ति 25 अरब डॉलर (2084 लाख करोड़ रुपए) तक पहुंच गई। पिछले 2 साल में उनकी दौलत में भारी इजाफा हुआ। सावित्री जिंदल फोर्ब्स की सूची में 2020 में 349वें नंबर पर थी। इसके बाद अगले ही साल 2021 में 234 और 2022 में 91वें नंबर पर पहुंच गई। कुछ सालों के अंदर ही सावित्री जिंदल के कारोबार में बड़ा इजाफा हुआ। कुरुक्षेत्र सीट पर रहा है जिंदल परिवार का दबदबा 2009 से 2014 के बीच पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार में हुए कोयला घोटाले को लेकर 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने न केवल UPA सरकार को घेरा था, बल्कि जिंदल को भी कटघरे में खड़ा किया था। इसके कारण ही नवीन जिंदल भाजपा प्रत्याशी राजकुमार सैनी से बड़े मार्जिन से चुनाव हार गए थे। जिंदल परिवार का कुरूक्षेत्र सीट पर हमेशा से दबदबा रहा है। नवीन जिंदल के पिता ओपी जिंदल भी कुरुक्षेत्र से सांसद रहे हैं। सुशील गुप्ता भी गेहूं काटते नजर आए उधर, AAP के हरियाणा प्रधान और कांग्रेस-AAP गठबंधन के कुरुक्षेत्र से उम्मीदवार सुशील गुप्ता भी चुनाव प्रचार के दौरान खेतों में किसान बने दिखे। उन्होंने किसानों के साथ मिलकर खेत में गेहूं की फसल काटी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/gKosCbZ

हरियाणा में हुड्‌डा जुटे अपना रास्ता साफ करने में:विरोधी सैलजा-किरण का नाम लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए आगे किया; खुद विधानसभा चुनाव लड़ेंगे

हरियाणा में भाजपा जहां सभी 10 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है, वहीं कांग्रेस गुटबाजी से जूझती नजर आ रही है। कई दौर की स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग और सेंट्रल इलेक्शन कमीशन की मीटिंग के बाद भी कांग्रेस अभी तक उम्मीदवार फाइनल नहीं कर पाई है। इसकी मुख्य वजह हरियाणा कांग्रेस के नेताओं में गुटबाजी को माना जा रहा है। जहां एक ओर बड़े नेता चुनाव लड़ने से पीछे हट रहे हैं, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा लोकसभा चुनाव के बहाने अपने कांटे निकालने में लगे हैं। बेटे दीपेंद्र हुड्‌डा को वह रोहतक से चुनाव लड़वाना चाहते हैं और खुद विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। मगर, वह कुमारी सैलजा और किरण चौधरी को लोकसभा टिकट दिलाने के लिए लॉबिंग कर रहे हैं ताकि विधानसभा में उनका रास्ता साफ हो सके। कोई ऐसा दावेदार उनके सामने न बचे, जिससे उनकी मुख्यमंत्री की कुर्सी खतरे में पड़ जाए। किरण को भिवानी-महेंद्रगढ़ तो सैलजा को सिरसा से टिकट संभव कांग्रेस भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से सीनियर लीडर किरण चौधरी को टिकट देना चाहती है। मगर, किरण चौधरी अपनी बेटी श्रुति चौधरी को चुनाव लड़ाकर खुद विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं। दूसरी ओर हुड्‌डा की कोशिश है कि कुमारी सैलजा भी विधानसभा चुनाव न लड़कर लोकसभा चुनाव लड़े। सिरसा लोकसभा सीट से सैलजा की टिकट कन्फर्म मानी जा रही है। सैलजा भी इससे पहले लोकसभा चुनाव न लड़कर विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुकी हैं। सोनिया गांधी से मुलाकात, लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना हाल ही में किरण चौधरी की दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की सीनियर लीडर सोनिया गांधी से मुलाकात हुई है। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि किरण चौधरी भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से चुनावी मैदान में उतर सकती है। हालांकि विधायक राव दान सिंह भी टिकट की रेस में हैं, लेकिन किरण चौधरी के कद के सामने वह कहीं नहीं ठहरते। वहीं अंदर खाते हुड्‌डा भी यही चाहते हैं कि किरण लोकसभा चुनाव लड़े। 2019 में लोकसभा चुनाव हार चुके कांग्रेस के दिग्गज वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में हरियाणा के कांग्रेसी दिग्गज चुनाव हार चुके हैं। इसमें पिता-पुत्र भूपेंद्र हुड्‌डा और दीपेंद्र हुड्‌डा भी शामिल हैं। भूपेंद्र हुड्‌डा सोनीपत से चुनाव लड़े थे, जबकि दीपेंद्र ने रोहतक लोकसभा से चुनाव लड़ा था। कुमारी सैलजा ने अंबाला से चुनाव लड़ा था और वह भी हार गई थीं। वहीं किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से हार गई थीं। सुरजेवाला हरियाणा की राजनीति से हैं दूर किरण और सैलजा के नजदीकी रणदीप सुरजेवाला भी हरियाणा के सीनियर नेताओं में शुमार हैं। कांग्रेस ने सुरजेवाला को हरियाणा की राजनीति से लगातार दूर रखा है। सुरजेवाला विधानसभा चुनावों में दूसरे राज्यों में प्रभारी पद का दायित्व संभाल चुके हैं। अब कांग्रेस ने उनको राजस्थान से राज्यसभा में भेजा है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/j0dCg3h

Wednesday, April 17, 2024

आईटीआई महिला की छात्राओं को दिया अग्नि सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण

भास्कर न्यूज | करनाल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में छात्राओं को अग्नि सुरक्षा के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। संस्थान के प्रधानाचार्य गुलजार सिंह विर्क ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं को आग लग जाने पर स्वयं व प्रियजनों को सुरक्षित बचाने के उपाय बताए। फायर ब्रिगेड करनाल के सब फायर ऑफिसर रणदीप सिंह ने आग लगाने के कारण बताए और आग लग जाने पर उसे कैसे बुझाया जाए, इसकी विस्तार से जानकारी दी। संस्थान की बहुत सी छात्राओं ने स्वयं आग बुझाकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। वाटर कैनन को कैसे चलाया जाए यह भी सीखा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/aHOJDeb

Tuesday, April 16, 2024

श्रीराम नवमी पर निकाली जाएगी शोभायात्रा, मंदिर व बाजार सजे

भास्कर न्यूज| करनाल नवरात्र और श्रीरामनवमी महोत्सव को लेकर पूरा शहर भक्तिमय बना हुआ है। शहर के मंदिरों में श्रीराम दरबार सजाए गए हैं। बाजारों को भी सजाया गया है। रामनवमी के उपलक्ष्य में शहर के पांच मंदिरों में कथा चल रही है। श्रद्धालु रामनवमी पर अयोध्या के लिए भी रवाना हु्ए। वे अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन करेंगे और वहीं पर जाकर रामनवमी मनाएंगे। राम मंदिर बनने के बाद रामनवमी को लेकर भी लोगों में विशेष उत्साह है। 17 अप्रैल रामनवमी को लेकर शहर में शोभा यात्रा निकाली जाएगी। श्री जंगेश्वर महादेव मंदिर से हर साल शोभा यात्रा निकाली जाती है। इसके लिए बाजार भी सजाए गए हैं। शोभा यात्रा मिठ्‌ठन मोहल्ला से शुरू होकर सर्राफा बाजार, चौड़ा बाजार, नावल्टी चौक, कमेटी चौक और पुराना जीटी रोड से होते हुए वापस मंदिर में संपन्न होगी। किशोर नागपाल ने बताया कि रामनवमी के उपलक्ष्य में मंदिर रामायण का अखंड पाठ भी चल रहा है। शोभा यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं। शहर में मंदिरों में भी होंगे कार्यक्रम : रामनवमी पर श्री सनातन धर्म मंदिर कुंजपुरा रोड, श्रीराम मंदिर सेक्टर-8, श्रीकृष्णा मंदिर सेक्टर-14, रघुनाथ मंदिर हांसी रोड, श्री कर्णेश्वर महादेव मंदिर सेक्टर-7, सतीवाला मंदिर मॉडल टाउन में रामनवमी पर कार्यक्रम होंगे। सुबह हवन होगा, इसके बाद मंदिरों में भंडारे लगाए जाएंगे। शहर में जगह-जगह भंडारों का आयोजन होगा। श्री सनातन धर्म मंदिर के प्रधान संजय चावला ने कहा कि इस बार रामनवमी मनाने को लेकर लोगों में विशेष उत्साह है। इसके अलावा शहर के श्रद्धालुओं का जत्था अयोध्या के लिए रवाना हुआ। श्रद्धालु अयोध्या में रामनवमी मनाएंगे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/6iusnFx

Monday, April 15, 2024

राधिका ने सीनियर एशियन चैंपियनशिप में जीता सिल्वर

भास्कर न्यूज | पानीपत बिश्केक, किर्गिस्तान में 11 से 19 अप्रैल तक आयोजित कुश्ती के सीनियर एशियन चैंपियनशिप में इसराना की रहने वाली 23 वर्षीय बेटी ने रविवार को सिल्वर मेडल जीता है। उसने फाइनल में पहुंचने से पहले तीन मैच जीते, वहीं फाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा। अब दो दिनों में राधिका अपने गांव पहुंचेंगी। यहां उनके परिजन और गांववासी स्वागत करेंगे। राधिका ने बताया कि उसके परिवार में कोई कुश्ती नहीं खेलता था। उसके काका ने उसे कुश्ती खेलने के लिए प्रेरित किया था। तब वह 16 साल की थी। बीते 7 वर्षों में वह कई मेडल जीत चुकी है। उसके पिता राजबीर फौज से रिटार्यड है और अब पुलिस में कार्यरत हैं। वहीं उनकी मां शीला हाउसवाइफ है। राधिका ने बताया कि इससे पहले साल नवंबर-2021 में कुश्ती चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर देश के लिए कांस्य पदक जीता था। 20 फरवरी 2022 में राधिका ने बुल्गारिया में आयोजित प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर भारत का परचम लहराया था। तब वह 62 किलोग्राम भारवर्ग में पदक जीता था। इसके बाद 26 मार्च 2022 राधिका एशियन रेसलिंग वुमेन चैंपियनशिप में खेली थी। इस मैच में राधिका को खेल शुरू करने के दो वर्ष बाद स्लिप डिस्क हो गई थी। इसके बाद भी राधिका ने खेलना नहीं छोड़ा। स्लिप डिस्क से परेशान राधिका ने दर्द निवारक स्प्रे कर राज्य स्तरीय कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लिया और स्वर्ण पदक नाम किया था। राधिका का सपना है कि वह ओलिंपिक में पदक जीतकर देश का नाम रोशन करें। वह पहले 6 घंटे अभ्यास करती थी, अब वह प्रतिदिन 8 घंटे प्रैक्टिस करती है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/yWJ78mt

Sunday, April 14, 2024

नवोदय विद्यालय ओढ़ां में मनाया स्थापना दिवस और बैसाखी पर्व

भास्कर न्यूज| ओढ़ां पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां में नवोदय विद्यालय स्थापना दिवस और बैसाखी पर्व मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ललित कालड़ा और स्टाफ सदस्यों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।गणित शिक्षक अमित भाटिया ने नवोदय स्थापना दिवस पर अपने भाषण में नवोदय विद्यालय की विचारधारा, उद्देश्य व भविष्य पर अपने विचार प्रस्तुत किए। सीसीए प्रभारी महेंद्र बैरवा ने मंच का संचालन करते हुए बताया कि नवोदय विद्यालय में विद्यार्थियों को न सिर्फ शिक्षण करवाया जाता है बल्कि उनका सर्वांगीण विकास भी किया जाता है। जिसमें ग्रामीण प्रतिभावों को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। इसी के साथ बैसाखी पर्व भी मनाया गया जिसमे छात्र छात्राओं द्वारा पंजाबी डांस प्रस्तुत किया गया। कक्षा 6 में प्रवेश पाने वाले सभी विद्यार्थियों ने अपना अपना परिचय दिया। इस अवसर पर नवीन लांबा, अमित भाटिया, महेंद्र बैरवा, संदीप, प्रदीप, मीनू जुनेजा, सुनीता देवी, निशा, भारती, केपी पिलानिया, मुकेश राणा, प्रीति, विषकोरी, अभिलाषा स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/8uKeBX1

Saturday, April 13, 2024

जीटी रोड : लाल चौक पर सर्विस लेन में पत्थर डालकर रोका वाहनों का रास्ता

भास्कर न्यूज | पानीपत जीटी रोड पर लाल चौक पर सर्विस लेन में पत्थर डालकर वाहनों का रास्ता रोक रखा है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि थ्री या फोर व्हीलर के आवागमन को रोकना तो जनहित में माना जा सकता है, लेकिन दोपहिया वाहनों का आवागमन रोकना तो पूरी तरह से गलत बताया जा रहा है। यातायात पुलिस तर्क है कि यह पत्थर दो कारणों से रखा गया है। पहला कारण असंध रोड पर निर्माण कार्य चल रहा है। दूसरा कारण मॉडर्न संस्कृति स्कूल के गेट के पास गड्ढे हैं। जैसे ही दोनों समस्याओं का समाधान हो जाएगा, उसी दिन इसे हटवा दिया जाएगा। असंध रोड बाजार ट्रेड यूनियन का कहना है कि सड़क पर गड्ढे होना तो एक बहाना है। असल में यहीं पर एक बड़ा होटल है। इसी होटल की पार्किंग बनवाने लिए यह पत्थर रखा है। इसलिए इसी को लाभ पहुंचाया है। जबकि बाइक चालक मॉडल संस्कृति स्कूल की तरफ से आकर जीटी रोड पर डरते-डरते चढ़ते हैं और फिर कांग्रेस भवन वाली सड़क से निकलकर असंध रोड पर पहुंचते हैं। ऐसे ही असंध रोड की तरफ से शहर की तरफ जाने वाले दोपहिया वाहन चालक सर्विस रोड की बजाय सीधे जीटी रोड पर चढ़ने को मजबूर हैं। ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हुआ सकता है। अगर इस कारण से कभी हादसा हुआ तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। असंध रोड पर दुकानदार पवन, प्रमोद, सुनील व अन्य का कहना है कि किसी भी सड़क के साथ सर्विस लेन छोटे वाहनों की सुविधा के लिए बनाई जाती है। इसे आपात स्थिति में ही कुछ समय के लिए रोका जा सकता है। असीमित समय के लिए सर्विस लेन रोकने का अधिकार किसने दिया है। हम तो दुकानदार हैं, जैसे तैसे गुजर जाते हैं, लेकिन रोजाना अनगिनत बाइक व स्कूटी चालक जीटी रोड के जाम से बचने के लिए सर्विस लेन का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अब लाल बत्ती चौक पर हमेशा ही जमा लगा रहता है। एक होटल चलाने वाले को लाभ पहुंचने के लिए अनगिनत वाहन चालकों की मुसीबत बढ़ाना कहां का पॉलिसी है। जल्दी ही हटवा देंगे पत्थर: यातायात प्रभारी ^यह पत्थर जल्दी ही हटवा दिया जाएगा। मॉडल संस्कृति स्कूल के गेट के सामने गड्ढे होने और असंध रोड पर मरम्मत कार्य चलने के कारण इस पत्थर को यहां पर रखवाया गया है। इससे पहले भी इस पत्थर को हटवाने की मांग मेरे पास कई बार आ चुकी है। अब जल्दी ही पत्थर को हटवाकर राहत दी जाएगी। -रणबीर सिंह, यातायात थाना प्रभारी, मॉडल टाउन।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ucKEXSN

Friday, April 12, 2024

बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में कार्यक्रम कल होगा

भास्कर न्यूज | रेवाड़ी बाबा साहेब डॉ. बीआर अंबेडकर के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 13 अप्रैल को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम कालाका रोड स्थित महर्षि वाल्मीकि आश्रम परिसर में होगा। प्रैस को जारी विज्ञप्ति में प्रधान राजकुमार चांवरिया ने बताया कि सुबह 11 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बिसंबर वाल्मीकि शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कोसली विधायक लक्ष्मण यादव व पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बाबा साहेब की प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/jfVC2OP

Thursday, April 11, 2024

रेवाड़ी में भीषण आग, VIDEO:सड़क किनारे खड़ी झाड़ियों में लगी आग खेत तक पहुंची; दमकल की गाड़ियों ने बुझाई

हरियाणा में रेवाड़ी जिले के रामगढ़-पटौदी रोड पर नहर किनारे खड़ी झाड़ियों में देर रात भीषण आग लग गई। सड़क के बीच में आग लगने से वहां से गुजर रहे लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग की गाड़ियों ने करीब 20 मिनट बाद ही आग पर काबू पा लिया। मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गांव रामगढ़ से पटौदी की तरफ जाने वाले रास्ते पर नहर बनी हुई है। नहर के पास सड़क किनारे काफी बड़ी झाड़ियां खड़ी हुई है। बुधवार की देर रात इन झाड़ियों में आग लग गई। आग देखते ही देखते खेतों की तरफ भी पहुंच गई। आग का धुआं और लपटें काफी दूर तक दिखाई दी। समय रहते आग पर काबू पाया इसी बीच सड़क से गुजर रहे वाहन चालकों ने इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी। दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। दमकल विभाग के मुताबिक, आग की वजह से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है। अगर सूचना मिली में देरी होती तो फिर खेत में नुकसान हो सकता था।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/EKVWmsJ

चौटाला परिवार की लड़ाई में पार्टी नेता कूदे:माजरा बोले- गद्दारों की पार्टी में 4 ही बचेंगे; पूर्व मंत्री का जवाब- पार्टी-निशान नहीं बचेगा

हरियाणा में चौटाला परिवार की जंग में अब पार्टी के नेता भी कूद गए हैं। जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता एवं पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला ने इनेलो में वापसी की हामी भरी थी। जिसके बाद इनेलो के महासचिव अभय चौटाला ने उन्हें गद्दार और कलंक कहकर पार्टी में कोई जगह न होने की बात कही। उनकी इस लड़ाई में इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा भी आ गए। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट (X) पर जजपा के इस्तीफों को लेकर तंज कसा है। उन्होंने लिखा है कि जजपा का राजनीतिक ही नहीं सामाजिक अंत भी तय है...गद्दारों की पार्टी में 4 लोग ही बचेंगे अब। उन्होंने जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला, नैना चौटाला, दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला यानी पूरे परिवार पर ये निशाना साधा। यह देख जजपा के पूर्व मंत्री भी इस लड़ाई में आ गए। उन्होंने माजरा की सोशल मीडिया पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- '' अंत किसका हुआ है, इसका फैसला हरियाणा की जनता पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में कर चुकी है। 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद न आपके दल का नाम बचेगा, न चुनाव आयोग की तरफ से निशान बचेगा। दुख इस बात का है कि इतनी बड़ी पार्टी और विचारधारा का विनाश एक व्यक्ति के अहंकार, व्यभिचार और व्यवहार आप जैसे चाटुकार की वजह से हाे गया है।'' INLD के निशाने पर जजपा की 3 बड़ी वजहें... 1. इस्तीफों की झड़ी से इनेलो को मौका मिला भाजपा से गठबंधन टूटने के बाद जजपा के कई बड़े चेहरे पार्टी को अलविदा कह चुके हैं। प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने सबसे पहले पार्टी को अलविदा कहा। इसके बाद चेयरपर्सन कमलेश सैनी, महिला विंग की प्रदेश सचिव ममता कटारिया, बावल से पूर्व प्रत्याशी श्यामसुंदर सभरवाल, जजपा-भाजपा गठबंधन के मुख्य सूत्रधार कैप्टन मीनू बैनीवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र लेगा, पूर्व विधायक सतिंदर सिंह राणा, विधायक जोगी राम सिहाग, हल्का प्रधान जगजीत सिंह भोडी, प्रदेश महासचिव रेखा शाक्य, फतेहाबाद के शहरी प्रधान पवन चुग और महम के पार्टी अध्यक्ष सुरेंद्र बल्हारा इस्तीफा दे चुके हैं। 2. अजय चौटाला को अभय को पहला ऑफर राजनीतिक जानकारों का कहना है कि INLD के निशाने पर जजपा आने की दूसरी बड़ी वजह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला के द्वारा अपनी तरफ से ऑफर दिया जाना है। अजय ने ऐसे संकेत दिए वह INLD में वापसी करना चाहते हैं। इससे उनके धुरविरोधी भाई अभय चौटाला को मौका मिल गया और उन्होंने इस बहाने से जमकर सियासी हमला कर दिया। इसके बाद अब उनकी पार्टी के नेता भी जजपा के नेताओं पर सीधा हमला बोल रहे हैं। 3. अब सरकार में नहीं है जजपा तीसरा और सबसे अहम वजह यह है कि जजपा अब हरियाणा में सरकार में नहीं है। भाजपा से जजपा का गठबंधन टूट गया है। सरकार में शामिल रहने के दौरान INLD अब सीधे तौर पर जजपा और उनके नेताओं को निशाना बना रही है। इसके जरिए वह यह मैसेज देना चाहती है कि जजपा अभी भी भाजपा के साथ ही है। चूंकि दोनों पार्टियों का वोट बैंक का सबसे बड़ा आधार जाट हैं, इसलिए आने वाले लोकसभा चुनाव में जाट वोट का ध्रुवीकरण न हो इसको लेकर इनेलो जजपा पर सीधे-सीधे निशाना साध रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/pKlWEdY

Wednesday, April 10, 2024

हरियाणा में 3 दिन बाद बदलेगा मौसम:किसानों के लिए अलर्ट; बारिश के साथ ओले गिरने के आसार, 40 KM स्पीड से हवाएं चलेंगी

हरियाणा में 3 दिन बाद मौसम बदलने वाला है। मौसम में यह बदलाव एक्टिव हुए 2 पश्चिमी विक्षोभ के कारण हाेगा। इस दौरान 12 अप्रैल तक आंशिक रुप से बादल छाने व हवाएं चलने की संभावना है। लेकिन एक और पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से 13 अप्रैल की रात से 16 अप्रैल के दौरान मौसम ज्यादा खराब होगा, बारिश के साथ ओले गिरने के आसार हैं। इस दौरान चलने वाली हवा की स्पीड भी 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी। कुछ एक स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश की भी संभावना बन रही है, जिससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट रहने, लेकिन रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है। किसानों के लिए अलर्ट मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय खेतों में गेहूं की फसल सूखी खड़ी हुई है। हरियाणा में संभावना है कि 20 अप्रैल के बाद गेहूं की कटाई में तेजी आएगी। इसको देखते हुए मौसम विभाग की ओर से किसानों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। कहा गया है कि जहां तक संभव हो 12 अप्रैल तक सुखी हुई फसलों की कटाई कर सुरक्षित कर लें। 12 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच राजस्थान पंजाब हरियाणा दिल्ली मध्यप्रदेश सहित उतरीं भारत में तेज आंधी बारिश व ओलावृष्टि की प्रबल संभावना है। कुछ स्थानों पर तों जबर्दस्त ओलावृष्टि व तुफानी बारिश की संभावना है। इस कारण से गेहूं कटाई में देरी इस साल लंबे समय तक ठंड मौसम रहने की वजह से हरियाणा में गेहूं कटाई में देरी हो रही है।हालांकि, राज्य में 1 अप्रैल से ही गेहूं की खरीद शुरू हो गई है, लेकिन इसके बावजूद भी कई मंडियों में अभी तक गेहूं के एक भी दाने की आवक नहीं हुई है। कई मंडियों में तो सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं, कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि 20 अप्रैल के बाद कटाई में तेजी आने की संभावना है। उनके मुताबिक, गर्मी शुरू होने में देरी से गेहूं की पैदावार 5 से 10 फीसदी तक बढ़ सकती है। 39 डिग्री पार हुआ पारा हरियाणा में फिलहाल गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। पिछले 24 घंटे के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री के पार हो चुका है। सिरसा में दिन का पारा 39.6 डिग्री रिकार्ड किया गया है। सिरसा के बाद महेंद्रगढ़ का 39.3 और फरीदाबाद का 39.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। वहीं प्रदेश में रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। फरीदाबाद में सबसे अधिक 19.5 डिग्री तक तापमान पहुंच गया, वहीं भिवानी का 19.3 डिग्री पारा रिकार्ड किया गया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/uLFlgwN

भास्कर अपडेट्स:अनुराग रस्तोगी होंगे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन, सरकार ने आदेश जारी किए

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के नए चेयरमैन सीनियर अधिकारी अनुराग रस्तोगी होंगे। रस्तोगी पहले से वित्त एवं आयोजना विभाग, लोक निर्माण विभाग और वास्तुकला विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं। इसके साथ ही अब तृतीय और चतुर्थ श्रेणी पदों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद जगी है। इसको लेकर मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने मंगलवार को आदेश जारी किए। 12 मार्च को नई सरकार बनने के बाद एचएसएससी के तत्कालीन चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने 15 मार्च को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद अन्य सदस्यों का कार्यकाल भी 23 मार्च को खत्म हो चुका है। तभी से आयोग में चेयरमैन और सदस्यों के पद खाली हैं। हालांकि खदरी के इस्तीफे के बाद से ही सरकार ने एचएसएससी के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू की हुई है। नए चेयरमैन और सदस्यों का चयन करने के लिए सभी मंडल आयुक्तों से पांच-पांच नामों की सिफारिश मांगी जा चुकी है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/8cD4OvC

हरियाणा में 5 बार के सांसद भी मोदी के सहारे:राव इंद्रजीत बोले- मैं तो PM के नाम पर चुनाव लड़ रहा, बागियों से फर्क नहीं पड़ता

हरियाणा के अहीरवाल बेल्ट में मजबूत पकड़ रखने वाले 5 बार के सांसद राव इंद्रजीत सिंह इस बार खुद के बलबूते नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनावी मैदान में हैं। इसका जिक्र उन्होंने खुद रेवाड़ी में प्रेसवार्ता के दौरान किया। साथ ही बागियों को संदेश भी दिया कि उनके कार्यक्रमों में आने न आने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। दरअसल, गुरुग्राम से लेकर नांगल चौधरी तक रामपुरा हाउस की पकड़ दशकों से रही है। रामपुरा हाउस की राजनीतिक विरासत संभाल रहे राव इंद्रजीत सिंह कांग्रेस में रहें या फिर BJP में, उन्होंने अपने बलबूते समर्थकों को टिकट की गारंटी और जीत भी दिलाने का काम किया। BJP ने राव इंद्रजीत सिंह को तीसरी बार गुरुग्राम लोकसभा सीट से टिकट दिया है। कार्यक्रम से नेताओं की दूरी पर जवाब दिया राव इंद्रजीत सिंह ने अपना चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है। गुरुग्राम और नूंह के बाद रविवार को वह रेवाड़ी में BJP कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने पहुंचे। यहां पार्टी में ही उनके विरोधी पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास, पर्यटन निगम के चेयरमैन डॉ. अरविंद यादव और पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव सरीखे नेताओं ने कार्यक्रम से दूरी बना ली। राव ने विरोधियों के न आने पर कहा, 'वे आएं या न आएं, उन्हें फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ रहा हूं। जबकि पूरा विपक्ष मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहा है।' तीसरी बार गुरुग्राम से चुनावी मैदान में बता दें कि करीब 36 साल कांग्रेस में रहने के बाद वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले राव इंद्रजीत सिंह ने भाजपा जॉइन की थी। BJP ने उसी वक्त उन्हें गुरुग्राम सीट से चुनाव लड़ाया और वह जीत भी गए। 2019 में फिर से राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम से चुनाव लड़ा और इस बार भी वह जीत दर्ज कर लगातार दूसरी बार केंद्र सरकार में राज्यमंत्री बने। 2019 के बाद परिस्थितियां बदलती चली गईं। राव इंद्रजीत सिंह को पार्टी ने तीसरी बार भले ही टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है, लेकिन यहां राव इंद्रजीत के सामने कई चुनौतियां हैं। यही कारण है कि एकजुटता दिखाने के लिए राव इंद्रजीत साफ कह रहे हैं कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं। दक्षिण हरियाणा की 15 सीटों पर प्रभाव गुरुग्राम से मौजूदा सांसद राव इंद्रजीत सिंह की पकड़ गुरुग्राम से लेकर भिवानी जिले तक है। करीब 15 सीटों पर उनका सीधा प्रभाव है। गुरुग्राम, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ जिलों में कई विधानसभा सीटों पर BJP में आने के बाद राव ने अपने चहेतों को टिकट दिलाई है। इतना ही नहीं भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट पर दो बार के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह को भी उन्हीं की सिफारिश पर टिकट मिली। इस बार धर्मबीर सिंह की टिकट पर संशय को लेकर काफी समय से चर्चाएं थी, लेकिन माना जा रहा है कि तीसरी बार भी धर्मबीर को टिकट दिलाने में राव इंद्रजीत सिंह ने ही पैरवी की है। 5 बार के सांसद राव इंद्रजीत सिंह रामपुरा हाउस के वारिस केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह 3 बार रेवाड़ी की जाटूसाना सीट से विधायक रहने के साथ 5 बार के सांसद हैं। 2 बार वह महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से सांसद बने। इसके बाद 2009 में कांग्रेस की टिकट पर गुरुग्राम सीट से लोकसभा चुनाव लड़े और जीते। हालांकि, 2014 के बाद से वह गुरुग्राम सीट पर BJP के सांसद हैं। वर्तमान में राव समर्थित नेता डॉ. बनवारी लाल बावल सीट से विधायक के अलावा प्रदेश सरकार में मंत्री हैं। वहीं, नारनौल से विधायक ओम प्रकाश यादव और अटेली से विधायक सीताराम भी उनसे समर्थित हैं। इसके अलावा रामपुरा हाउस की पैतृक सीट कोसली से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव को भी राव की पसंद के कारण ही टिकट मिली थी। केंद्रीय मंत्री के पिता राव बीरेंद्र सिंह CM भी रहे बता दें कि राव इंद्रजीत सिंह के पिता दिवंगत राव बीरेंद्र सिंह भी हरियाणा के दिग्गज नेता रहे हैं। वह हरियाणा के कुछ माह तक CM भी रहे। इसके अलावा इंदिरा गांधी की सरकार में कई बड़े मंत्रालयों में मंत्री भी रहे। इसके बाद उन्होंने अपना उत्तराधिकारी बेटे राव इंद्रजीत सिंह को बना दिया था। राव इंद्रजीत सिंह ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत विधानसभा चुनाव से ही की। बाद में लोकसभा चुनाव लड़कर केंद्र की राजनीति में आए। हालांकि, लंबे समय से उनकी खुद के मन में CM बनने की ख्वाहिश रही है। 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद भी उनके CM बनने की चर्चाएं थीं, लेकिन इन चर्चाओं में कोई दम नहीं निकला।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/mBIsUP0

Tuesday, April 9, 2024

रेवाड़ी में बंगाल का गांजा तस्कर गिरफ्तार:कट्‌टे में भरा हुआ था नशीला पदार्थ; HSNCB की टीम ने रेलवे लाइन के पास दबोचा

हरियाणा के रेवाड़ी शहर में वेस्ट बंगाल के एक गांजा तस्कर को स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों की टीम ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से गांजा से भरा एक कट्‌टा बरामद हुआ है। मॉडल टाउन थाना में आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों रेवाड़ी यूनिट के ASI बिजेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि वेस्ट बंगाल पुरवा मदनीपुर के गांव दौदपुर निवासी सेख रोफिक उर्फ छोटू शहर में गांजा बेचने के अलावा सप्लाई भी करता है। सूचना के बाद सेख रोफिक की घेराबंदी की गई। झुग्गी बनाकर रह रहा था पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह कंटेनर डिपो के पास झुग्गियों में रहता है। पुलिस की टीम के ये भी पता चला कि फिलहाल वह परशुराम कॉलोनी में रेलवे लाइन के पास गांजा से भरा कट्‌टा लेकर खड़ा हुआ है। पुलिस टीम ने तुरंत रेलवे लाइन के पास रेड की और सेख रोफिक को गिरफ्तार कर लिया। 1 किलो से ज्यादा गांजा बरामद उसके कब्जे से एक सफेद रंग का प्लास्टिक का कट्‌टा मिला, जिसे खोल कर चेक किया तो इसमें 1 किलो 117 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी सेख रोफिक के खिलाफ HSNCB की टीम ने मॉडल टाउन थाना में NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है। साथ ही उससे पूछताछ की जा रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/f2xRJyh

हरियाणा-पंजाब, चंडीगढ़ की जेलों में बंद विदेशियों को राहत:फैमिली से कर सकेंगे VIDEO कॉल; HC ने लिया सुमोटो, नोटिस जारी किया

हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ की जेलों में बंद विदेशी नागरिकों को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। जेलों में बंद ऐसे नागरिक जल्द ही अपने परिवारों से फोन के जरिए वीडियो कॉल या फिर फोन पर बात कर सकेंगे। हाईकोर्ट ने उनके लिए घर पर अपने रिश्तेदारों से टेलीफोन पर संपर्क करने के लिए कम से कम महीने में एक बार बात करने के लिए नई प्रणाली शुरू करने की बात कही है। हाईकोर्ट ने इस पूरे मामले में सुमोटो लेते हुए दो राज्यों और यूटी को नोटिस जारी किया है। एक्टिंग चीफ जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया के केंद्रीय जेल (महिला) के निरीक्षण के दौरान एक केन्याई नागरिक द्वारा किए गए अनुरोध के बाद यह आदेश दिया गया। अभी जेलों में ये नहीं है व्यवस्था जस्टिस संधावालिया को जेलों में बंद विदेशी नागरिकों ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद उनके परिवार से संपर्क कराने की व्यवस्था नहीं है। ऐसी परिस्थितियों में, हमारी कंसीडर्ड ओपिनियन है कि एक बड़ा मानवाधिकार मुद्दा उठता है, जिसे पंजाब और हरियाणा दोनों राज्यों द्वारा संबोधित करने की आवश्यकता है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि महीने में कम से कम एक बार विदेशी राष्ट्रीयता के दोषी और विचाराधीन कैदी फोन-कॉल या वीडियो-कॉल के जरिए अपने परिवार के सदस्यों से बात कर सकें। यूटी के साथ 2 राज्यों को नोटिस जारी HC ने अपने विस्तृत ऑर्डर में लिखा है कि बेंच ने "फ्रांसिस कोरली मुलिन बनाम प्रशासक, केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली और अन्य" के मामले में एक फैसले पर भरोसा जताया, जिसमें विदेशी नागरिकों और कानूनी सलाहकार के साथ बातचीत करने के उनके अधिकार के बारे में एक समान मुद्दा था। शीर्ष अदालत के सामने पहुंचे परिवार के सदस्य ऐसे में, बेंच ने गृह सचिव के माध्यम से केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के साथ-साथ हरियाणा और पंजाब राज्यों को नोटिस जारी किया। यह मामला अब 2 मई को आगे की सुनवाई के लिए बेंच के सामने आएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/iGgernN

हरियाणा में चुनाव प्रचार की खर्च लिमिट फिक्स:5-स्टार होटलों में नहीं रुक सकेंगे नेता; पगड़ी के साथ समोसा-ब्रेड पकौड़ा का रेट तय

हरियाणा में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान खर्च होने वाले पैसों को लेकर चुनाव आयोग ने रेट लिस्ट फिक्स कर दी है। आयोग लोकसभा चुनाव में एक उम्मीदवार के लिए कुल 95 लाख रुपए की राशि खर्च करने की लिमिट पहले ही तय कर चुका है। चूंकि, अब चुनाव प्रचार शुरू हो चुका है, ऐसे में अब चुनाव में प्रयोग होने वाले टेंट सहित 91 अन्य वस्तुओं के प्रशासन ने रेट तय कर दिए हैं। चुनावी रण में यदि कपड़े का 60 रुपए प्रति पीस से ज्यादा महंगा झंडा कोई उम्मीदवार फहराएगा तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा में प्रचार के दौरान पगड़ी का चलन अधिक है। ऐसे में चुनाव प्रचार के दौरान पगड़ी पहनने के लिए 270 रुपए का हिसाब देना होगा। 5 स्टार होटल में नहीं रुक पाएंगे नेता लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान फाइव स्टार होटल में नेता रेस्ट नहीं कर पाएंगे। इसका कारण है कि आयोग ने जो रेट होटल के किराए के लिए फिक्स किए हैं, वह अधिकतम 1700 रुपए हैं। आयोग की तरफ से होटल के किराए के लिए खर्च सीमा 1400 से 1700 रुपए तय की गई है। वहीं, धर्मशाला के कमरे के लिए 500 रुपए पर-डे तय किया है। साथ ही चुनावी कार्यालय का किराया 1500 रुपए प्रतिदिन तय किया गया है। 20 रुपए होगा दूध-पत्ती का रेट होटल और धर्मशाला के साथ ही आयोग ने नेता की दूध-पत्ती तक का रेट फिक्स कर दिया है। प्रचार के दौरान दूध-पत्ती पर 20 रुपए से ज्यादा खर्च नहीं दिखा पाएंगे। इसके अलावा 17 रुपए समोसा और ब्रेड पकौड़ा का भी एक भाव देना होगा। चुनाव में प्रतिदिन के हिसाब से प्रयोग होने वाले खाने-पीने वाली वस्तुओं में चाय 10 रुपए, कॉफी 25, गुलाब जामुन 210 रुपए प्रति किलो, लंच प्लेट 100 रुपए, जूस 30 रुपए प्रति 250 ग्राम, कोल्ड ड्रिंक प्रिंट रेट पर, वॉटर कैंपर के लिए 30 रुपए देने होंगे। रेड कार्पेट से महंगा ग्रीन कार्पेट टेंट के सामान में ग्रीन मैट के लिए 120 रुपए प्रतिदिन, लाल मैट के लिए 110 रुपए प्रतिदिन और छोटे गेट पर अधिकतम 5 हजार रुपए ही खर्च कर पाएंगे। टेंट में कुर्सी 20 रुपए, AC और कूलर के लिए 500 रुपए प्रतिदिन, पानी वाला पंखा 200 रुपए प्रतिदिन, सोफा 500 रुपए प्रतिदिन, जनरेटर 6 केवी से 25 केवी तक 600 रुपए से 1200 रुपए तक, लाउड स्पीकर 2000 रुपए प्रतिदिन, ढोल वाला 5 हजार रुपए प्रतिदिन, कपड़े का बैनर 50 रुपए प्रति फीट और कपड़े का झंडा 60 रुपए प्रति पीस रेट निर्धारित किया गया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/wFuMqgj

Monday, April 8, 2024

चंडीगढ़ में चलती कार में लगी आग:हिमाचल से आए थे पिता-पुत्र ने नीचे कूदकर बचाई जान; सेक्टर-8/9 डिवाडिंग रोड की घटना

चंडीगढ़ में एक चलती कार में अचानक आग लग गई। हालांकि, कार सवार पिता-पुत्र का बचाव हो गया, जबकि कार जलकर खाक हो गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है। कार सवार हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के रहने वाले थे। कुछ दिन ही चंडीगढ़ से रोपड़ जा रहे फ्लाईओवर पर खरड़ के पास भी कार में आग लग गई थी। यह कार पूरी तरह से जल गई थी। जबकि कार सवारों का बचाव हो गया था। कार के क्लच में पहले आई थी खराबी यह घटना चंडीगढ़ के सेक्टर-8/9 डिवाडिंग रोड पर देर शाम हुई। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के रहने वाले अंशुल बजाज अपने बेटे बंश बजाज के साथ चंडीगढ़ में किसी काम के लिए आए हुए थे। जब वह सेक्टर-8/9 की डिवाइडिंग रोड से सुखना लेक की तरफ जा रहे थे। इस दौरान अचानक कार के क्लच ने काम करना बंद कर दिया। जबकि डिजिटल मीटर में लिखा हुआ था गाड़ी को सर्विस करवाने की जरूरत है। अचानक कार के बोनट से उठा धुंआ इससे पहले कि कार सवार पिता पुत्र कुछ समझ पाते कि बड़ी तेज गति से कार के बोनट से धुंआ उठने लगा। अंशुल ने कार कार रोक दी। कार रुकते ही आग की लपटें तेज हो गईं। पिता पुत्र ने कार से जरूरी सामान उतारा व पीछे हट गए। देखते ही देखते कार को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। वहां से गुजर रहे लोग भी नहीं समझ पाए कि क्या हुआ है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। फिर उनकी तरफ से कार पर काबू पाया गया। समय से वाहनों की सर्विस करवाएं इस बारे कारों के माहिर योगेश सिंह ने बताया कि जैसे की अब गर्मियों का मौसम शुरू होने वाला है। ऐसे में सबसे जरूरी है कि समय से अपनी गाड़ी की सर्विस समय से करवाए । ऐसे मौसम में थोड़ा अलर्ट रहने की जरूरत है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/lyeLCD2

Sunday, April 7, 2024

जरूरतमंद बच्चों को भेंट की पाठ्य सामग्री

रेवाड़ी | युवा नेता एडवोकेट श्यामसुंदर सभरवाल ने शनिवार को देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री जननायक स्वर्गीय चौधरी देवीलाल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। सामाजिक सरोकार के तहत यह दिवस मनाया। रेजांगला पार्क स्थित एसएन झुग्गी झोपड़ी स्कूल में शैक्षणिक सामग्री वितरित की। इस दौरान उनके साथ टेकचंद सैनी, कैप्टन पूर्ण सिंह चौहान, हरिसिंह बेरवाल, एडवोकेट अरुण यादव, राजू चौधरी, एडवोकेट हुकमचंद यादव सहित अन्य मौजूद रहे। स्कूल संचालक नरेंद्र गुगनानी ने आभार जताया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/d3Oam5L

Saturday, April 6, 2024

प्रत्येक केंद्र पर रहेगा आयोग का संपर्क: डीसी

चरखी दादरी| इस बार लोकसभा चुनावों में हर मतदान केंद्र पर निर्वाचन आयोग की निगरानी रहेगी। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा आयोग के निर्देशों पर एक कम्युनिकेशन प्लान तैयार किया गया है जो शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में सहायक होगा। प्लान के तहत हर मतदान केंद्र के लिए एक निष्पक्ष व्यक्ति का सम्पर्क नंबर आयोग के पास होगा, जिससे आयोग मतदान के बारे में जब चाहे जानकारी प्राप्त कर लेगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर जिला प्रशासन ने एक कम्युनिकेशन प्लान बनाया है। जिसके तहत लोकसभा चुनाव के हर एक मतदान केंद्र पर सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए किसी निष्पक्ष व्यक्ति का फोन नंबर आयोग को भेजा जाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/PxBk1cE

Friday, April 5, 2024

ड्रोन की ट्रेनिंग लेकर युवा कर सकते हैं अपना रोजगार, एग्रीकल्चर में सबसे ज्यादा संभानाएं

प्रदेश के युवा और युवती ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग लेकर खुद का रोजगार कर सकते हैं। ड्रोन इमेजिंग एंड इंफॉर्मेशन सर्विस ऑफ हरियाणा लिमिटेड (दृश्य) ने करनाल के फूसगढ़ में कार्यालय खोला है। एक बैच में 25 से 30 युवा ट्रेनिंग ले सकते हैं। खेती बाड़ी में भी अब ड्रोन का प्रयोग हो रहा है, इसमें रोजगार भी अच्छी संभावनाएं है। एफको कंपनी भी इसके लिए ट्रेनिंग दे रही है। युवा एक सप्ताह ड्रोन उड़ाना सीख सकते हैं। करीब 500 युवा यहां से ट्रेनिंग ले चुके हैं। युवतियों के लिए प्रदेश सरकार सब्सिडी पर ड्रोन भी दे रही है। दृश्य के डिप्टी सीओओ फूल कुमार ने बताया कि युवा ड्रोन की ट्रेनिंग लेकर खुद का रोजगार शुरू कर सकते हैं। 250 ग्राम के वजन से ज्यादा वजन का ड्रोन उड़ाने के लिए ट्रेनिंग और लाइसेंस लेना जरूरी है। 250 ग्राम से ज्यादा वजन के ड्रोन को उड़ाने के लिए ट्रेनिंग और प्रदेश सरकार से लाइसेंस लेना जरुरी है। जो फोटोग्राफर ड्रोन कार्यक्रमों में 250 ग्राम से ज्यादा वजन का ड्रोन उड़ाते हैं, ऐसे युवा फूसगढ़ स्थित सेंटर से ट्रेनिंग ले सकते हैं और अपना लाइसेंस भी बनवा सकते हैं। प्रदेश सरकार ने इसके लिए लाइसेंस जरुरी कर दिया है। ड्रोन से किया जा रहा है ट्रैफिक मैनेजमेंट ड्रोन से शहरों में ट्रेफिक मैनेजमेंट की जा रही है। ड्रोन से सर्वे कर इसकी रिपोर्ट तैयार की जाती है। किस समय किस सड़क पर ट्रेफिक के कारण जाम लगता है। किस चौक पर ट्रेफिक ज्यादा होता है। कौन से वाहन ज्यादा ट्रेफिक रूल तोड़ रहे हैं। इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। यह सर्वे सफल रहा तो पूरे प्रदेश में ऐसे सर्वे किए जाएंगे। कंपनी ने दिल्ली जयपुर हाईवे का सर्वे भी किया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/POvraof

Thursday, April 4, 2024

सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षा के साथ संस्कार भी आवश्यक: डॉ. योगार्थी

हिसार| विनोद नगर स्थित ब्राइट फ्यूचर कॉन्वेंट स्कूल में पर्यावरण, मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य सहित बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु वैदिक यज्ञ व नैतिक मूल्य पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। यज्ञ के मुख्य यजमान स्कूल के डायरेक्टर सुनिल मित्तल रहे। दयानंद ब्रह्म महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रमोद योगार्थी ने विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों के उज्जवल भविष्य की कामना की और हवन संपन्न करवाते हुए कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार होना अति आवश्यक है संस्कारवान व्यक्ति ही अपने सकारात्मक व्यवहार से स्वयं को बेहतर इंसान व राष्ट्र के श्रेष्ठ निर्माण में सहभागी बना सकता है। सजग के प्रदेशाध्यक्ष वास्तु आर्किटेक्ट सत्य पाल अग्रवाल ने कहा कि हवन में बोले जाने मंत्रों से ज्ञान की वृद्धि होती है, साथ ही इसकी सुगंध व ऊष्मा मन व तन के तनाव और थकान दूर कर सुकून प्रदान करती है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/I8vBOEs

नृत्य झलक में छात्रा रूही वर्मा रही प्रथम

रेवाड़ी | शहर के राज इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रूही वर्मा ने नई दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया कल्चर डांस कॉन्टेस्ट एंड फेस्टिवल नृत्य झलक में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। स्कूल निदेशक नवीन सैनी, जितेन्द्र सैनी, हेमंत सैनी और प्राचार्या निधि सैनी ने छात्रा को सम्मानित किया। रूही वर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/iLPMnNq

Wednesday, April 3, 2024

हरियाणा में कांग्रेस के 9 कैंडिडेट फाइनल:सैलजा का 2 सीटों पर नाम, खट्‌टर के खिलाफ ब्राह्मण कार्ड खेलने की प्लानिंग

कांग्रेस ने हरियाणा की 9 लोकसभा सीटों के लिए कैंडिडेट की लिस्ट फाइनल कर दी। दिल्ली में हुई छठी स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में 18 नामों पर चर्चा हुई। इस लिस्ट में उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा का दो सीटों अंबाला और सिरसा सीट पर नाम दिया गया है। हालांकि इन नामों की घोषणा कब होगी, इस पर अभी सवाल है। कमेटी की मीटिंग में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया, हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास मौजूद रहे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर की करनाल सीट के लिए विशेष रणनीति बनाई है। पार्टी के नेता इस सीट से ब्राह्मण कार्ड खेलने की योजना बना रहे हैं। इन 18 नामों पर हुई चर्चा हरियाणा कांग्रेस की मीटिंग में 9 सीटों के लिए 18 नामों पर चर्चा हुई। इनमें गुरुग्राम लोकसभा सीट से सुभाष यादव, कैप्टन अजय यादव और जितेंद्र भारद्वाज का नाम संभावित पैनल में शामिल किया गया। वहीं रोहतक सीट से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा का ही नाम भेजा गया। ऐसे में उनका यहां से लड़ना तय माना जा रहा। सिरसा सीट से कुमारी सैलजा, जरनैल सिंह, चरणजीत रोडी और शीशपाल का नाम शामिल है। अंबाला से कुमारी सैलजा और विधायक वरुण मुलाना, हिसार से पूर्व IAS ऑफिसर चंद्र प्रकाश, पूर्व डिप्टी सीएम चंद्र मोहन बिश्नोई और भाजपा छोड़कर आए बृजेंद्र सिंह का नाम शामिल है। वहीं फरीदाबाद से करण दलाल, महेंद्र प्रताप, सीएम सिटी करनाल से चाणक्य शर्मा और वीरेंद्र वशिष्ट, भिवानी-महेंद्रगढ़ से श्रुति चौधरी और राव दान सिंह का नाम भेजा गया है। 4 अप्रैल को CEC की मीटिंग हरियाणा की लोकसभा सीटों का पैनल स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में चर्चा के बाद पार्टी हाईकमान को भेज दिया गया है। पार्टी सूत्रों की माने तो अब 4 अप्रैल को केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की मीटिंग बुलाई गई है। इस मीटिंग में पैनल के संभावित नामों पर आलाकमान अपनी मुहर लगाएंगे। इसके बाद संभावना है कि उसी दिन शाम को या पांच अप्रैल को प्रत्याशियों के नामों की घोषणा पार्टी के द्वारा कर दी जाए। सीईसी की मीटिंग की पुष्टि हरियाणा पार्टी के प्रभारी दीपक बाबरिया ने भी की है। उन्होंने कहा है कि 5 अप्रैल से पहले ही लिस्ट जारी कर दी जाएगी। अब पढ़िए लिस्ट में देरी की दो वजहें... दिग्गजों का लोकसभा लड़ने से किनारा हरियाणा कांग्रेस के प्रत्याशियों की लिस्ट में देरी की पहली वजह यह बताई जा रही है कि पार्टी के दिग्गज नेता लोकसभा चुनाव से किनारा कर चुके हैं। कांग्रेस की तरफ से पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी जैसे दिग्गज चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके थे। ऐसे में नए चेहरों को लेकर पार्टी हाईकमान दुविधा में रहा। दिग्गजों की इसकी पीछे की वजह यह रही कि हरियाणा में लोकसभा के तुरंत बाद ही विधानसभा का चुनाव होना है। ऐसे में लोकसभा चुनाव का परिणाम हरियाणा में विधानसभा चुनाव को पूरी तरह से प्रभावित करेगा। वहीं, कांग्रेस हाईकमान कह रहा है कि सीनियर नेता लोकसभा चुनाव मजबूती के साथ लड़ें और विधानसभा को लेकर फैसला बाद में लिया जाएगा। विवाद रोकने के लिए हाईकमान ने की देरी हरियाणा कांग्रेस में परिस्थितियां अन्य दलों की अपेक्षा काफी उलट हैं। चूंकि सूबे के नेताओं में गुटबाजी चरम पर हैं, यही वजह है कि पार्टी में यहां दो गुट बने हुए हैं। इसके बाद हाईकमान ने तय किया कि लिस्ट में जितनी देरी होगी, विवाद उतना ही कम होगा। हरियाणा में कांग्रेस की परंपरा रही है कि यहां नामांकन दाखिल करने से एक दिन पहले तक भी प्रत्याशी घोषित किए जाते रहे हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/1VFt2yn

करनाल में नहर पर वीडियो बनाकर विवाहिता लापता:बोली,अब बर्दाश्त नहीं होता, हे प्यारी सी नदी अपने आप में समां ले मैंने

हरियाणा में करनाल के राहड़ा गांव की एक विवाहिता ने व्हाट्सएप के स्टेटस पर वीडियो अपलोड करके अपने ससुराल और मायके वालों के साथ-साथ अन्य सगे संबंधियों के पैरों तले की जमीन खिसका दी। विवाहिता ने 29 सेकंड का वीडियो जारी किया है। जिसमें पहले छह सेकंड तक वह रोती हुई नजर आ रही है और उसके बाद उसने कहा कि अब बर्दाश्त नहीं होता, ज्यादा टेंशन ना ले, बल्कि आपकी टेंशन खत्म होने लग री, हे प्यारी सी नदी अपने आप में समां ले मैने। स्टेटस अपलोड होने के बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। घर परिवार के लोगों ने स्टेटस देखा तो खलबली मच गई, जब परिवार वाले नदी की तरफ गए तो वहां पर कोई नहीं मिला। अनहोनी के डर से पूरे परिवार की रूह कांप गई। जिस तरह का वीडियो विवाहिता की तरफ से जारी किया गया है उससे यह प्रतीत होता है कि विवाहिता ने नदी में छलांग लगाई है, लेकिन परिजन विवाहिता के लापता होने की भी आशंका जता रहे है। हालांकि परिजनों ने आसपास के क्षेत्र और रिश्तेदारियों में भी पता किया है लेकिन फिलहाल कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों ने शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है। घर से कंप्यूटर सेंटर पर जाने की बात कहकर निकली 27 वर्षीय विवाहिता असंध में कम्प्यूटर सेंटर पर जाती थी और मंगलवार को भी वह घर से यह बोलकर निकली थी कि वह कंप्यूटर सेंटर पर जा रही है, लेकिन कुछ देर बार उसने अपने फोन पर वीडियो बनाकर स्टेटस लगाया तो वह हैरान रह गए। विवाहिता के देवर ने कम्प्यूटर सेंटर पर पता किया तो पता चला की वह सेंटर पर नहीं पहुंची और सीधे नहर पर पहुंचे। लेकिन वहां पर भी कुछ नहीं मिला। 2013 में हुई थी शादी विवाहिता के देवर सोहन सिंह ने बताया है कि उसकी भाभी की शादी उसके भाई संजय से वर्ष 2013 में हुई थी, जो पानीपत की रहने वाली है। जिसके पास दो बच्चे भी है। एक लड़का पांच साल का है और दूसरा बच्चा दो साल का है। घर परिवार में वह हंसी खुशी रह रही थी। उसका भाई कुछ दिन से ड्रिंक ज्यादा कर रहा था, जिसकी वजह से वह थोड़ी परेशान थी और शायद इसी वजह से उसने यह कदम उठाया होगा। 11:43 पर हुआ वीडियो जारी ​​​​​​​सोहन ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 11.43 बजे उसकी भाभी ने अपने स्टेटस पर वीडियो लगाया था। उनके स्टेटस लगने के बाद तुरंत 1 मिनट बाद ही जब हमने फोन किया तो उसका मोबाइल फोन बंद हो चुका था। वीडियो देखने के बाद हम बल्ला नहर की तरफ दौड़े, लेकिन वह वहां पर नहीं मिली। यह है हुलिया शिकायतकर्ता ने बताया है कि उसकी भाभी की हाइट 5 फुट 1 इंच है, रंग गौरा है और जामुनी कलर का सूट व सलवार डाल रखा है। इसके अलावा पैरों में सैंडल डाले हुए है। शिकायतकर्ता का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया जा रहा है ताकि कुछ सुराग लग सके, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया है। शिकायत पुलिस को की गई है। पुलिस कर रही मामले की जांच ​​​​​​​असंध थाना के जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि राहड़ा गांव की एक महिला के संदिग्ध हालातों में लापता होने की शिकायत मिली है। विवाहिता ने एक वीडियो भी जारी किया है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/MqTIGmE

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...