Friday, December 19, 2025

नारनौल में 03 जगह लगेंगी ट्रैफिक लाइटें:एक सप्ताह में शुरू हो जाएगा काम, नगर परिषद ने टेंडर के बाद वर्क ऑर्डर किया जारी

नारनौल शहर में बिगड़ रही ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए तीन जगह ट्रैफिक लाइटें लगाने का प्रस्ताव है। इसके लिए नगर परिषद ने 29 लाख रुपए का टेंडर निकाला है। जिसके लिए वर्क आर्डर भी जारी कर दिए हैं। नप का दावा है कि एक सप्ताह के बाद तीनों जगह ट्रैफिक लाइटें लगाने का काम शुरू हो जाएगा। शहर के महावीर चौक व हीरो होण्डा चौक पर रेड लाइट लगाई जाएगी। यह इंवेटर बैट्री पर आधारित होगी और बिजली गुल होने के बाद भी इसका बैकअप करीब आठ घंटे का रहेगा। महेंद्रगढ़ रोड के कोर्ट मोड पर ब्लनिंकर लाइट लगेगी। करीब एक साल तक कंपनी ही रिपेयरिंग का कार्य देखेगी। दस साल पहले भी लगी थी आपको बताते चले कि करीब 10 साल पहले नगर परिषद की ओर से महावीर चौक, हीरो होण्डा चौक व कोर्ट मोड पर ट्रैफिक लाइट लगाई गई थी। कुछ समय तक तो सब ठीक ठाक रहा। उसके बाद यह रेड लाइट शोपिस बनकर रह गई। महावीर चौक पर दो दिशा में लगी लाइटों को वाहनों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। पुलिस कर्मी रहते हैं परेशान इस अनियंत्रित यातायात और अक्सर लगने वाले जाम को नियंत्रित करने में ट्रैफिक पुलिस के जवानों को पसीना बहाना पड़ रहा है। खास ये कि रोजाना प्रशासनिक अधिकारी महावीर चौक से आवागमन करते है। इससे न केवल यातायात पुलिस कर्मियों को भारी परेशानी हो रही है, बल्कि हादसों का भी डर बना रहता है। यहां यूं जरूरी है ट्रैफिक लाइट जिला में नारनौल शहर का महावीर चौक सबसे बड़ा भीड़ भाड़ वाला चौराहा है। यहां रोजाना करीब हजारों की संख्या में छोटे–बड़े वाहन आवागमन करते हैं। इस वजह से यहां सुबह सात बजे से रात 10 बजे तक जाम की स्थिति बनी रहती है। ट्रैफिक लाइट नहीं होने की वजह से यहां पांच से सात ट्रैफिक पुलिस कर्मी सदैव तैनात रहते है। बिना रेडलाइट के दिनभर उनकी भागदौड़ से ही ट्रैफिक व्यवस्था काबू में आती है। शहर में हीरो होण्डा चौक महावीर चौक से करीब 400–500 मीटर दूरी सिंघाना रोड की तरफ है। यह तिराहा है। एक तरफ सिंघाना तो दूसरी तरफ निजामपुर और तीसरी तरफ शहर आवागमन का रास्ता है। तीसरी ट्रैफिक लाइट शहर में महेंद्रगढ़ रोड पर कोर्ट मोड के पास लगेगी। यह वार्निंग लाइट होगी। जो पूरी तरह सोलर पैनल पर आधारित होगी। वार्निंग लाइट का मतलब सड़क पर आवागमन करने वाले चालक यह समझ लें कि क्रॉस करने का रास्ता है। वाहन को धीरे करें और दोनों तरफ देखकर धीमी गति से उस जगह को पार करें। वर्क ऑर्डर जारी नगर परिषद के जेई कृष्ण कुमार ने बताया कि शहर में तीन जगह ट्रैफिक लाइट लगाई जाएगी। इसका टेंडर देकर वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया है। प्रयास रहेगा कि एक सप्ताह में यह लग जाए और शहर को नए साल पर यह वाहन सुरक्षित व्यवस्था का तोहफा मिल जाए।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/uilQwJp

No comments:

Post a Comment

नारनौल में 03 जगह लगेंगी ट्रैफिक लाइटें:एक सप्ताह में शुरू हो जाएगा काम, नगर परिषद ने टेंडर के बाद वर्क ऑर्डर किया जारी

नारनौल शहर में बिगड़ रही ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए तीन जगह ट्रैफिक लाइटें लगाने का प्रस्ताव है। इसके लिए नगर परिषद ने 29 लाख रुपए का...