Wednesday, December 17, 2025

बॉडी बिल्डर हत्याकांड, समारोह के बाहर हुआ झगड़ा:एक आरोपी को गाड़ी से लगी टक्कर, कार रिवर्स कर रहे थे, आरोपियों ने घेरकर हमला किया

रोहतक जिले के गांव हमायुंपुर निवासी बॉडी बिल्डर रोहित धनखड़ की हत्या से पहले आरोपियों के साथ शादी समारोह के बाहर झगड़ा होने की बात सामने आई। झगड़े के दौरान मारपीट भी हुई और जतिन द्वारा गाड़ी रिवर्स करने पर एक आरोपी की टक्कर भी हुई है। इसके बाद जतिन ने गाड़ी भगाई और आरोपियों ने उसका पीछा किया। बॉडी बिल्डर रोहित धनखड़ अपने दोस्त गांव बौंदकला निवासी जतिन के साथ 28 नवंबर को उसकी बहन की ननद की शादी में शगुन डालने भिवानी गया था। शादी समारोह के दौरान तिगड़ाना से बारात आई, जिसमें कुछ युवकों के साथ कहासुनी और बाद में उन्हीं युवकों ने रास्ता रोककर रोहित के साथ मारपीट करते हुए अधमरा कर दिया। रोहित ने इलाज के दौरान पीजीआई में दम तोड़ दिया। वरमाला के बाद बाहर आरोपियों ने किया कमेंट शादी समारोह के दौरान जब वरमाला चल रही थी तो आरोपियों ने महिलाओं के साथ छींटाकशी की, जिसका रोहित धनखड़ ने विरोध किया। इस दौरान आरोपियों के साथ रोहित की कहासुनी हुई, जिसे बाद में शांत करवाया गया। जब रोहित और जतिन घर जाने के लिए निकले तो बाहर खड़े 5-6 आरोपियों ने कमेंट किए, जिसके बाद उनका झगड़ा हो गया। गाड़ी रिवर्स करते हुए एक आरोपी को लगी टक्कर सूत्रों के अनुसार जब जतिन और रोहित गाड़ी में बैठकर घर जाने के लिए निकले तो आरोपियों के साथ उनका झगड़ा हो गया। आरोपियों ने शराब पी रखी थी। झगड़े के दौरान जब रोहित और जतिन गाड़ी में बैठे और गाड़ी निकालने के लिए रिवर्स की तो एक आरोपी को टक्कर लग गई, जो नीचे गिर गया। घबराकर जतिन ने गाड़ी भगा ली। आरोपियों ने दोस्तों को फोन करके जतिन की गाड़ी का किया पीछा सूत्रों के अनुसार जब रोहित और जतिन का आरोपियों के साथ झगड़ा हुआ, तब आरोपी 5-6 ही थे। लेकिन जब जतिन ने टक्कर मारते हुए गाड़ी को भगाया तो आरोपियों ने अपने दोस्तों को फोन करके बुला लिया और जतिन की गाड़ी का पीछा किया। पीछा करते हुए जब फाटक बंद होने पर जतिन ने गाड़ी रोकी तो आरोपियों ने उन्हें घेर लिया। जतिन भागने में कामयाब हो गया, जबकि रोहित फंस गया। जतिन ने 6 आरोपियों की पुलिस को बताई पहचान रोहित धनखड़ के चाचा सतीश ने बताया कि जतिन ने पकड़े गए 4 आरोपियों के अलावा 6 अन्य आरोपियों की पहचान करके सीआईए वन टीम को बताया है। आरोपियों में वरना गाड़ी वाला पुलिसकर्मी का लड़का है, जबकि एक फौजी और एक शिक्षक भी शामिल है। जतिन द्वारा आरोपियों को पहचानने के बाद भी पुलिस अब तक उन्हें पकड़ नहीं पाई है। आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही पुलिस रोहित धनखड़ हत्याकांड में बनाई गई कमेटी के सदस्यों ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। आरोपियों में पुलिसकर्मी का लड़का और फौजी होने के कारण कार्रवाई में ढिलाई बरती जा रही है। जल्द ही इस मामले में सीएम से मुलाकात करके कार्रवाई की मांग की जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/mlA3DLJ

No comments:

Post a Comment

हिसार में क्लोन झोटा 'गौरव 2.0' का जन्म:CIRB के वैज्ञानिकों को मिली सफलता, इसके पिता के सीमन से 25000 से अधिक डोज बने

हिसार स्थित केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान (CIRB) के वैज्ञानिकों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। संस्थान में “हिसार गौरव 2.0” नाम के क्लोन झोट...