Thursday, December 18, 2025

मनीषा डेथ मिस्ट्री:पिता बोले- गांव की मीटिंग में फैसला, 31 जनवरी तक का अल्टीमेटम, खुलासा करें या फिर महापंचायत में लेंगे निर्णय

भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी मनीषा की मौत मामले में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) की जांच जारी है। मनीषा के शव मिलने की घटना को बीते 128 दिन हो चुके हैं। लेकिन अभी भी मामला हत्या व आत्महत्या के बीच उलझा हुआ है। मनीषा के पिता गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी संजय ने बताया कि सीबीआई की जांच लंबी चलती जा रही है। लेकिन अभी तक सीबीआई ने कोई खुलासा नहीं किया है। जिसके कारण गांव में पंचायत की गई। इस पंचायत में गांव के मौजिज लोग शामिल हुए थे। जिसके बाद सभी ने मिलकर फैसला लिया और 31 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया गया। अगर सीबीआई 31 जनवरी तक खुलासा कर देती है तो ठीक है। अगर 31 जनवरी तक कोई खुलासा नहीं होता है तो वे फिर से महापंचायत करेंगे। जिसमें बड़ा निर्णय लिया जाएगा और आगे की रणनीति भी उसी महापंचायत में की जाएगी। सीबीआई से अंतिम उम्मीद संजय ने कहा कि जितना समय बीतता जा रह है, उतनी ही आस टूटती जा रही है। क्योंकि लंबा समय लगने के बाद न्याय की उम्मीद भी कम होती जा रही है। उन्होंने कहा कि सीबीआई से ही अंतिम उम्मीद है। क्योंकि सीबीआई देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी है। जिससे न्याय की पूरी उम्मीद है। हालांकि सीबीआई इस मामले को हत्या मान रही है और उसकी के आधार पर जांच कर रही है। लेकिन अभी तक इस मामले में खुलासा नहीं किया गया है कि यह हत्या किसने व कैसे की। हत्या करने वालों का खुलासा किया जाए और उनको कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। 11 अगस्त को लापता हुई, 13 अगस्त को शव मिला गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी संजय ने बताया था कि उसकी बेटी मनीषा 11 अगस्त को प्ले स्कूल में ड्यूटी पर गई थी। इसके बार वह नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए जाने की बात कहकर गई थी। जिसके बाद मनीषा घर नहीं लौटी। इसके बाद 13 अगस्त को मनीषा का शव गांव सिंघानी के खेतों में पड़ा हुआ मिला। इसके बाद परिवार ने हत्या का आरोप लगाया और पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया। लोगों ने मनीषा को न्याय दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन किया। वहीं 18 अगस्त को पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया। इसके बाद लोगों का विरोध बढ़ गया। बढ़ते आंदोलन को देखते हुए मनीषा का तीसरी बार दिल्ली एम्स में पोस्टमॉर्टम करवाया और जांच CBI को सौंप दी। भिवानी 4 दफा जांच के लिए पहुंच चुकी CBI बता दें कि पुलिस द्वारा जांच के बाद हरियाणा सरकार ने इस मामले को CBI को सौंप दिया था। जिसके बाद 3 सितंबर को CBI की टीम भिवानी पहुंची। टीम जांच के लिए 4 बार भिवानी आ चुकी है और अपने स्तर पर जांच कर चुकी है। इसके बाद वह दिल्ली लौट गई। सीबीआई के भिवानी पहुंचने के बाद 107 दिन हो चुके हैं, लेकिन CBI की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सांझा नहीं की है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/RuXI2qg

No comments:

Post a Comment

मनीषा डेथ मिस्ट्री:पिता बोले- गांव की मीटिंग में फैसला, 31 जनवरी तक का अल्टीमेटम, खुलासा करें या फिर महापंचायत में लेंगे निर्णय

भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी मनीषा की मौत मामले में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) की जांच जारी है। मनीषा के शव मिलने की घटना क...