Wednesday, December 17, 2025

डूंगरमल धानक के नाम पर चौक बनाने की मांग:रेवाड़ी के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात, राव इंद्रजीत ने दिया आश्वासन

रेवाड़ी जिले में धानक समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने सुभाष सोलंकी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने रेवाड़ी में एक चौक का नामकरण स्वतंत्रता सेनानी डूंगरमल धानक के नाम से करने की मांग की। जिसे लेकर उन्होंने केंद्रीय मंत्री को मांग पत्र भी सौंपा। समाज ने 12 अक्टूबर को सेनानी डूंगरमल धानक की जयंती पर कुतुबपुर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल और विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के सामने भी यह मांग रखी थी। विधायक द्वारा इस कार्य को पूरा करने की मंच से घोषणा की थी । अब केंद्रीय मंत्री के सामने रखी मांग प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांग को पूरा करवाने के लिए अब केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के दरबार में हाजिरी लगाई है। केंद्रीय मंत्री ने भी यह काम जल्द करवाने का आश्वासन दिया है। इस मौके डीएससी प्रधान विजय सिंह इंदौरा, कार्यकारी प्रधान भूप सिंह खरेरा, पार्षद रोहतास बाल्मीकि, टीनू प्रधान, सोनू, देशराज डाबला, कुलदीप, देशराज खनगवाल, रवि कुमार, कमल कुमार, राजकुमार, ब्रह्म दत्त और मुकेश कुमार मौजूद रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Th5W3vL

No comments:

Post a Comment

हिसार में क्लोन झोटा 'गौरव 2.0' का जन्म:CIRB के वैज्ञानिकों को मिली सफलता, इसके पिता के सीमन से 25000 से अधिक डोज बने

हिसार स्थित केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान (CIRB) के वैज्ञानिकों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। संस्थान में “हिसार गौरव 2.0” नाम के क्लोन झोट...