Tuesday, December 16, 2025

नारनौल में 1166 बुजुर्गों की कटी पेंशन:फैमिली ID और आधार कार्ड में जन्मतिथि मिस मैच, उम्र गलत होने पर हो सकती है रिकवरी

महेंद्रगढ़ जिले में आधार कार्ड और फैमिली आईडी में मिस मैच के चलते करीब 1 हजार 166 बुजुर्गों की पेंशन कट गई है। अब इन बुजुर्गों को अपने दस्तावेजों को सही कराना होगा। इन्हें पिछले 2 महीनों से पेंशन का लाभ नहीं दिया जा रहा। उम्र मिलान का काम पूरा होने के बाद यदि इन सभी बुजुर्गों में से किसी बुजुर्ग की आयु गलत मिली तो विभाग 12 प्रतिशत ब्याज के साथ रिकवरी कर सकता है। महेंद्रगढ़ जिले में पेंशन लेने वाले बुजुर्गों के सामने अब नया संकट हो गया है। कुछ समय पहले ही समाज कल्याण विभाग द्वारा सभी जिलों में बुजुर्ग लाभार्थियों की आय का डिजिटल सत्यापन किया था। जांच में सामने आया कि इन बुजुर्ग की आय पेंशन लेने के नियमों के विरूद्ध है। अब फैमिली आईडी जोड़ी इसके बाद सरकार ने फैमिली आईडी से अन्य दस्तावेजों को लेकर जन्म तिथि का मिलान शुरू किया है। फैमिली आईडी के बनने से पहले विभाग द्वारा वोटर आईडी पर दर्ज जन्मतिथि और मेडिकल बोर्ड की जांच आधार पर दर्ज की गई आयु अनुसार बुजुर्गों की पेंशन बनाई जाती थी, लेकिन अब सरकार फैमिली आईडी पर दर्ज रिकॉर्ड अनुसार ही पेंशन बना रही है। ठीक कराने आ रहे बुजुर्ग जिन बुजुर्गों की पेंशन विभाग ने रोकी है। इनकी आयु फैमिली आईडी और अन्य दस्तावेजों में अलग–अलग मिली है। अब स्थिति यह है कि रोजाना 25 से 30 बुजुर्ग पेंशन रूकने की समस्या लेकर विभाग के कार्यालय पहुंच रहें हैं। 7 सालों से ले रहा लाभ एक बुजुर्ग ने बताया कि वह पिछले 7 साल से बुढ़ापा पेंशन का लाभ ले रहा है। उसके वोटर आईडी कार्ड में जन्मतिथि दर्ज नहीं है जबकि आधार कार्ड में दर्ज तिथि और फैमिली आईडी में दर्ज तिथि अलग–अलग है। पहले सरकार ने आधार कार्ड पर दर्ज जन्मतिथि के रिकॉर्ड अनुसार पेंशन लगा दी, लेकिन अब जन्मतिथि का सबूत मांगा जा रहा है। क्या कहते है अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि फैमिली आईडी और आधार कार्ड में जन्मतिथि अलग–अलग होने के कारण बुजुर्गों की पेंशन रुकी है। ऐसे बुजुर्ग नजदीकी सीएससी सेंटर में सही जानकारी अपलोड करवाएं। इन बुजुर्गों के दस्तावेजों की वेरिफिकेशन एडीसी कार्यालय ने क्रीड विभाग द्वारा शुरू की जा रही है। खामियां दुरुस्त होने के बाद पेंशन समस्या ऑटोमैटिक दूर हो जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2zR1yOI

No comments:

Post a Comment

नारनौल में 1166 बुजुर्गों की कटी पेंशन:फैमिली ID और आधार कार्ड में जन्मतिथि मिस मैच, उम्र गलत होने पर हो सकती है रिकवरी

महेंद्रगढ़ जिले में आधार कार्ड और फैमिली आईडी में मिस मैच के चलते करीब 1 हजार 166 बुजुर्गों की पेंशन कट गई है। अब इन बुजुर्गों को अपने दस्ता...