Wednesday, December 17, 2025

करनाल में खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी आग:​​​​​​​धूं-धूं कर जलकर हुई खाक,फायर एग्जिंट क्यूटर के दो सिलेंडर खाली, बार-बार भड़की आग से मची अफरा-तफरी

करनाल के व्यस्त इलाके क्लब मार्केट के सामने पार्किंग में खड़ी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में मंगलवार देर रात को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते स्कूटर धूं-धूं कर जलने लगी और आसपास धुएं का गुबार फैल गया। आग लगते ही बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दुकानदारों और राहगीरों ने सूझबूझ दिखाते हुए आग बुझाने का प्रयास किया, बाद में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। पार्किंग में खड़ी थी स्कूटी, अचानक उठने लगा धुआं दुकानदारों ने बताया कि क्लब मार्केट की पार्किंग में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खड़ी हुई थी। अचानक स्कूटर से धुआं उठने लगा और कुछ ही पलों में आग भड़क गई। आग की लपटें उठती देख आसपास मौजूद लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। कई दुकानदार अपनी दुकानें छोड़कर बाहर आ गए और स्थिति को संभालने में जुट गए। पानी डालने से नहीं बुझी आग, फायर एग्जिंट क्यूटर का सहारा आग पर काबू पाने के लिए सबसे पहले दुकानदारों ने पानी डाला, लेकिन इससे आग और तेज हो गई। इसके बाद दुकानों में रखे फायर एग्जिंट क्यूटर मंगवाए गए। आग बुझाने के लिए एक के बाद एक दो सिलेंडर इस्तेमाल किए गए, लेकिन आग पूरी तरह से शांत नहीं हुई। एक बार आग बुझी, लेकिन कुछ ही देर में फिर से भड़क गई। तीसरा सिलेंडर इस्तेमाल करने के बाद भी आग दोबारा उठने लगी। राहगीरों ने बताई पूरी घटना मौके पर मौजूद राहगीर राहुल, विकास और विनोद ने बताया कि आग इतनी भयानक थी कि पानी डालने से भी कोई असर नहीं हुआ। फायर एग्जिंट क्यूटर के दो सिलेंडर खाली हो गए। बार-बार आग भड़कने से आसपास खड़े अन्य वाहनों के भी चपेट में आने का खतरा बना रहा। फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फायर ब्रिगेड को कॉल की गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया। पैराडायज दुकानदार की स्कूटी, कारणों का नहीं चला पता पैराडायज के दुकानदार ने बताया कि आग उनकी स्कूटी में लगी थी, जो पार्किंग में खड़ी थी। स्कूटी में खड़ी-खड़ी ही आग लग गई। आगजनी के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। दुकानदारों ने मांग की है कि पार्किंग एरिया में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/QIZh6Jq

No comments:

Post a Comment

हिसार में क्लोन झोटा 'गौरव 2.0' का जन्म:CIRB के वैज्ञानिकों को मिली सफलता, इसके पिता के सीमन से 25000 से अधिक डोज बने

हिसार स्थित केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान (CIRB) के वैज्ञानिकों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। संस्थान में “हिसार गौरव 2.0” नाम के क्लोन झोट...