Thursday, December 18, 2025

करनाल में पुलिसकर्मी पर बाइक को लात मारने का आरोप:बुलेट पर सवार थे छात्र; बेकाबू होकर पेड़ से टकराई; स्टूडेंट घायल

करनाल जिले में रेलवे रोड पर तलवार चौक के नजदीक बुधवार दोपहर बुलेट बाइक सवार छात्रों की बुलेट को राइडर पर सवार पुलिसकर्मी द्वारा लात मारने के आरोप लगे है। लात मारने से बुलेट बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बुलेट बाइक पेड़ से जा टकराई। जिस पर सवार तीनों छात्र नीचे गिर गए और एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और घायलों को करनाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना के बाद अभिभावकों में गुस्सा है। परिजनों ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बाइक पर स्कूल से घर जा रहा था करनाल का 19 वर्षीय छात्र गुरकीरत सिंह रेलवे रोड पर एसडी मॉडल स्कूल में पढ़ता है। वह बुलेट बाइक लेकर स्कूल गया हुआ था। बुधवार को दोपहर को छुट्टी के बाद वह अपने दो ओर दोस्तों अरूष व अन्य एक दोस्त को बुलेट पर बिठाकर घर के लिए निकला था। गुरकीरत के पिता हरेंद्र सिंह ने बताया कि बुलेट बाइक पर तीन बच्चें बैठे हुए थे, पुलिस राइडर ने बच्चों को रोकने की कोशिश की लेकिन ये बच्चे नहीं रुके, जिसके बाद पुलिसकर्मी ने अपनी राइडर बच्चों की बुलेट के पीछे लगा दी। लात मारने पर पेड़ से टकराई बुलेट हरेंद्र का आरोप है कि जैसे ही बुलेट मुड़ने लगी, तो पुलिस वाले ने बुलेट बाइक को लात मार दी। जिससे बुलेट बाइक पेड़ से टकरा गई और तीनों छात्र आगे जाकर गिरे। जिससे बच्चे घायल हो गए, गुरकीरत को बहुत ही ज्यादा चोट आई है। पुलिस का यह तरीका बिल्कुल भी सही नहीं है। उनको बुलेट बाइक रुकवानी चाहिए थी, अगर बाइक नहीं रुक रही है, तो बाइक के नंबर के आधार पर आप बाइक का चालान काट सकते है। दूसरा जब बच्चों को चोट लगी, तो न पुलिसकर्मी ने बच्चों को अस्पताल पहुंचाया और न ही कोई मदद की। हमें यह भी पता चला है कि वे मौके से बुलेट बाइक की चाबी निकालकर चले गए। हम पूरे मामले की शिकायत पुलिस थाने को करेंगे और आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। बुलेट बाइक का साइलैंसर दूसरा था वहीं बुलेट बाइक पर पीछे बैठे घायल छात्र ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि हम बुलेट बाइक पर जा रहे थे। एक बाइक पर पुलिस वाला आया। उसने रोका, लेकिन हमने बाइक को भगा लिया, तो उसके बाद पुलिसकर्मी ने चलती बुलेट बाइक को लात मारी और बुलेट का बैलेंस बिगड़ गया और पेड़ में जाकर बाइक लगी और हम आगे जाकर गिरे। छात्र ने बताया कि जो हमारे पास बुलेट बाइक थी, उसका साइलैंसर दूसरी किस्म का था, उसे देखकर पुलिस वाले ने हमें रोकना चाहा, तो हम नहीं रूके। पुलिस वाले ने मदद तक नहीं की। पुलिस वाले ने हेल्प तक नहीं की वहीं प्रत्यक्षदर्शी छात्रों का आरोप है कि हमारी बाइक भी उनके पीछे ही थी। जब हम थोड़ी आगे गए तो बाइक पेड़ से टकराई हुई थी और तीनों नीचे गिरे हुए थे। जिनको चोटें आई हुई थी। पुलिस वाले ने हेल्प भी नहीं की, हमने ही उन सभी बच्चों को उठाया। हादसे के बाद भी पुलिस वाला बुलेट बाइक की चाबी निकाल रहा था, हमने कहा कि एम्बुलेंस तो मंगवा दो। इसके अलावा वहां खड़ी पब्लिक ने भी बोला कि एम्बुलेंस तो बुलाओ, लेकिन वह पुलिसकर्मी वहां से भागने की सोच रहा था।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/bWtug2H

No comments:

Post a Comment

हिसार में क्लोन झोटा 'गौरव 2.0' का जन्म:CIRB के वैज्ञानिकों को मिली सफलता, इसके पिता के सीमन से 25000 से अधिक डोज बने

हिसार स्थित केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान (CIRB) के वैज्ञानिकों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। संस्थान में “हिसार गौरव 2.0” नाम के क्लोन झोट...