हरियाणा के गन्नौर के बड़ी गांव में एक दर्दनाक हादसे में दो साल की मासूम बच्ची प्रांजल की स्कूल बस के नीचे कुचले जाने से मौत हो गई। यह पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, परिजनों ने ड्राइवर पर आरोप लगाया है कि लापरवाही ने मासूम की जान गई है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया है और मामले में आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुट गई है। प्रदीप ने शिकायत में बताया है कि उसकी दो बेटियां हैं। उसकी बड़ी बेटी प्रांजल दो साल 3 महीने की थी । प्रांजल की दादी अपने पोते विहान को अपोलो इंटरनेशनल स्कूल की बस में बैठाने के लिए गली के बाहर सड़क पर गई थी। खेलती हुई प्रांजल भी अपनी दादी के पीछे-पीछे बाहर आ गई। जैसे ही वह बस के आगे से गुजर रही थी, चालक ने बिना देखे बस चला दी, और मासूम बच्ची दोनों टायरों के नीचे आ गई। घायल प्रांजल को तुरंत सोनीपत के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रांजल अपने माता-पिता की पहली संतान थी मासूम की मौत से परिवार में मातम छा गया। प्रांजल अपने माता-पिता की पहली संतान थी और पूरे परिवार की लाडली थी। उसके अचानक चले जाने से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के श्मशान घाट में जब उसका अंतिम संस्कार किया गया, तो हर आंख नम थी। पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने परिवार को सांत्वना देने की कोशिश की, लेकिन इस गहरे गम से उबर पाना उनके लिए मुश्किल है। बस चालक पर केस दर्ज, जल्द होगी गिरफ्तारी बड़ी थाना प्रभारी युद्धवीर सिंह ने बताया कि मृतक बच्ची के पिता प्रदीप की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस स्कूल प्रशासन से संपर्क कर बस चालक की पहचान कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सबक या सिस्टम की नाकामी यह घटना स्कूल बस चालकों की लापरवाही और सड़क सुरक्षा उपायों की कमी को उजागर करती है। ऐसे मामलों में स्कूल प्रबंधन और बस चालकों की ज़िम्मेदारी तय होनी चाहिए ताकि कोई और मासूम ऐसी दर्दनाक मौत का शिकार न बने। एक छोटी सी लापरवाही ने एक मासूम की जिंदगी छीन ली और उसके माता-पिता को कभी न भरने वाला घाव दे दिया।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/CV0QFWh
Stay informed with our dynamic news channel, delivering breaking news, insightful analysis, and in-depth coverage of global events. We strive to keep you connected to the world, offering timely updates on politics, business, technology, culture, and more. Trust us to provide accurate, unbiased reporting, ensuring you stay ahead and well-informed. Welcome to a news channel that values truth, integrity, and your need to be in the know.
Saturday, March 8, 2025
Friday, March 7, 2025
हरियाणा CM सैनी बोले- पंजाब सीएम ने किसानों को उकसाया:किसानों पर लाठियां न चलवाएं भगवंत मान, बात करने के बजाय MSP पर फसल खरीदें
हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को नसीहत दी। CM सैनी ने कहा- मैं पंजाब के मुख्यमंत्री को कहना चाहूंगा कि आप किसानों को मजबूत करने का काम करें। उन पर लाठी मत चलवाएं। मैं किसान का बेटा हूं। मुझे मालूम है कि किसान की पीड़ा क्या है? वे कैसे खेत में काम करते हैं? CM सैनी गुरुवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बात कर रहे थे। बता दें कि बुधवार को पंजाब की AAP सरकार ने किसानों को चंडीगढ़ कूच नहीं करने दिया था। उससे पहले ही पुलिस ने किसान नेताओं की धरपकड़ शुरू कर दी। वहीं, इससे एक दिन पहले CM भगवंत मान की किसानों के साथ मीटिंग में बहस हो गई थी। इसके बाद वह मीटिंग के बीच से ही उठकर चले गए थे। CM नायब सैनी की किसानों को लेकर 3 अहम बातें... 1. पंजाब के मुख्यमंत्री किसानों को उकसाते हैं CM सैनी से पूछा गया कि पंजाब के किसान कह रहे हैं कि हरियाणा सरकार सभी फसलों पर MSP दे रही है, तो पंजाब सरकार भी ऐसा करे। इस पर CM नायब सैनी ने कहा- मैं इस बात को बार-बार कह रहा हूं और जब पंजाब के मुख्यमंत्री वहां के किसानों को उकसाते थे। मैंने तब भी कहा था कि आप उकसाइए मत। 2. हरियाणा सरकार 100% फसल MSP पर खरीद रही यह हमारे दिल से जुड़ा मामला है, क्योंकि मैं भी किसान का बेटा हूं। मुझे मालूम है कि किसान की पीड़ा क्या है? किसान कैसे खेत में काम करता है? कैसे वह खर्च करता है? कई बार तो खाली रह जाता है। मगर, हरियाणा में अगर किसान को कोई प्राकृतिक आपदा भी आती है तो सरकार खड़ी दिखाई देती है। हमने हरियाणा के अंदर किसानों की इस पीड़ा को समझा है। हमने पहले 14 फसलें MSP पर खरीदी। अब हम 100% फसल MSP पर खरीद रहे हैं। 3. पंजाब CM बात कम करें, MSP पर फसल खरीदें मैंने पहले भी पंजाब सरकार को कहा था कि आप बात कम करिए। किसानों के बीच में जाइए। उन्हें आश्वस्त करिए। उन्हें जाकर यह तो कहिए कि हम आपकी फसल को MSP पर खरीदेंगे। क्यों नहीं खरीद रहे, इन्हें खरीदनी चाहिए। बात कम करनी चाहिए। उन्हें राहत देनी चाहिए। किसानों के चंडीगढ़ में प्रदर्शन को लेकर पंजाब CM से हुई बहस संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने 26 फरवरी को मीटिंग कर चंडीगढ़ में 5 मार्च से अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान किया था। वह किसानों के लिए MSP की कानूनी गारंटी के साथ पंजाब सरकार से जुड़े मसले हल करने की मांग कर रहे थे। इसके बाद 4 मार्च को CM भगवंत मान ने किसानों के साथ मीटिंग बुला ली। हालांकि, इसमें उनके बीच बहस हो गई। इस बारे में CM भगवंत मान ने खुद मीडिया को बताया- मैंने किसानों से पूछा कि 5 मार्च के मोर्चे का क्या होगा? उन्होंने कहा कि यह जारी रहेगा। फिर मैंने पूछा कि मुझे ढाई घंटे तक क्यों बैठाया, जब उनकी मांगें मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं, बल्कि केंद्र सरकार से जुड़ी थीं? सीएम ने आगे कहा- किसानों का कहना था कि मैंने धरने के डर से मीटिंग बुलाई। मैंने कहा कि यह गलत है। मैं किसानों का दोस्त हूं लेकिन मीटिंग और मोर्चा एक साथ नहीं चल सकते।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/HzSCLiV
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/HzSCLiV
Thursday, March 6, 2025
हरियाणा में आज 12वीं व डीएलएड की परीक्षा:19210 विद्यार्थी 3 घंटे देंगे परीक्षा, नकल रोकने के लिए बढ़ाई सख्ती
हरियाणा भर में वीरवार को 12वीं के फाइन आर्ट एवं डीएलएड की परीक्षा होगी। जिसमें प्रदेशभर के कुल 19 हजार 210 विद्यार्थी बैठेंगे। इधर, नकल रहित परीक्षा के लिए प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। सेंटरों पर पुलिस का पहरा भी बढ़ा दिया है। लेकिन अभी भी नकल के मामले सामने आ रहे हैं। 6 मार्च को संचालित होने वाली सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) ललित कला विषय की परीक्षा में 17961 तथा डीएलएड (रि-अपीयर/मर्सी चांस) की समकालीन भारतीय समाज विषय की परीक्षा में 1249 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट होंगे। बुधवार को 27 नकलची पकड़े इससे पहले बुधवार को 10वीं व 12वीं (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) एवं डीएलएड (रि-अपीयर/मर्सी चांस) की परीक्षाएं हुई। परीक्षाओं में बोर्ड द्वारा गठित विभिन्न उड़नदस्तों द्वारा निरीक्षण के दौरान कुछ परीक्षा केन्द्रों पर अनुचित साधन के 27 मामले दर्ज किए गए। सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की परीक्षा में 2 लाख 16 हजार 533, सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की परीक्षा में 1561 परीक्षार्थी एवं डीएलएड (रि-अपीयर/मर्सी चांस) की परीक्षा में 329 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए। चांग सेंटर का पेपर रद्द बोर्ड सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष के उड़नदस्ते द्वारा जिला भिवानी के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। जहां अनुचित साधन प्रयोग के 5 मामले दर्ज किए गए। इसके अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चांग-1 में निरीक्षण के दौरान वस्तुनिष्ठ प्रश्र हल पाए जाने के कारण आज इस परीक्षा केन्द्र पर आयोजित सभी विषयों की परीक्षा रद्द की गई। नकल पर लगाम लगाने के लिए नोडल अधिकारी तैनात बोर्ड सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने बोर्ड परीक्षाओं के सुचारू संचालन को लेकर बोर्ड के उच्च स्तर के अधिकारियों की बैठक ली और दिशा-निर्देश दिए। बोर्ड प्रशासन ने प्रत्येक जिले में नकल पर नकेल कसने के लिए उच्च स्तर के अधिकारियों को जिला स्तर पर नोडल अधिकारी तैनात कर दिया है। जो सीधे सचिव को रिपोर्ट करेंगे तथा उनके जिले में पाए जाने वाली कमियों/गड़बडिय़ों/बाह्य हस्तक्षेप को दूर करने बारे जिला प्रशासन से सहयोग लेते हुए निपटान करेंगे।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/OI9ZK8i
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/OI9ZK8i
सोनीपत के खरखौदा में सुजुकी लगाएगी नया प्लांट:दोपहिया वाहन निर्माण को मिलेगा बढ़ावा; भूमि पूजन की तैयारियां शुरू
हरियाणा के सोनीपत के आईएमटी खरखौदा में ऑटोमोबाइल उद्योग को नई रफ्तार मिलने वाली है। मारुति के बाद अब सुजुकी भी यहां अपना नया प्लांट लगाने की तैयारी में है। जापान की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी ने 100 एकड़ जमीन खरीदी थी, जहां अब निर्माण कार्य जल्द शुरू होने जा रहा है। यह प्लांट दोपहिया वाहनों के निर्माण पर केंद्रित होगा और इसके लिए भूमि पूजन की तैयारियां की जा रही हैं। आईएमटी खरखौदा में पहले ही मारुति सुजुकी का 800 एकड़ में विशाल प्लांट चालू हो चुका है, जहां कारों का निर्माण हो रहा है। अब सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SMIPL) भी अपने दोपहिया वाहन निर्माण के लिए यहां 100 एकड़ में एक नया प्लांट स्थापित करने जा रही है। कंपनी के अनुसार, यह प्लांट भारतीय बाजार में बढ़ती दोपहिया वाहनों की मांग को पूरा करने में मदद करेगा। 2022 में खरीदी गई थी जमीन इस परियोजना के लिए हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं बुनियादी ढांचा विकास निगम (HSIIDC) ने 2.96 करोड़ रुपए प्रति एकड़ की रिजर्व कीमत तय की थी। इस दौरान 4,04,686 वर्गमीटर भूमि के लिए आवेदन मांगे गए थे, जिसे सुजुकी ने खरीद लिया था। हालांकि, परियोजना पर काम शुरू होने में देरी हुई, लेकिन अब निर्माण कार्य को गति दी जा रही है। इस परियोजना के पहले चरण में 100 एकड़ भूमि की सफाई शुरू कर दी गई है। झाड़ियों और अन्य रुकावटों को हटाया जा रहा है, जिससे आगे निर्माण कार्य बिना किसी बाधा के किया जा सके। सूत्रों के अनुसार, जल्द ही भूमि पूजन का आयोजन होगा, हालांकि इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है। हरियाणा में दूसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल निवेश खरखौदा में सुजुकी का यह निवेश, मारुति के बाद दूसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल निवेश होगा। पहला: मारुति सुजुकी का 800 एकड़ में बना प्लांट दूसरा: सुजुकी का 100 एकड़ में दोपहिया वाहन निर्माण प्लांट तीसरा: यूनो मिंडा कंपनी का 95 एकड़ में निर्माणाधीन प्लांट एस्टेट ऑफिसर नरेश रोहिल्ला बोले एच एस आइ आइ डीसी (HSIIDC) के एस्टेट ऑफिसर नरेश रोहिल्ला ने कहा सुजुकी जल्द ही अपने प्लांट के लिए भूमि पूजन करेगी। आधारभूत ढांचे को तैयार करने और निर्माण कार्य में तेजी लाई जा रही है। हरियाणा में गुरुग्राम और मानेसर पहले से ही ऑटोमोबाइल हब के रूप में विकसित हो चुके हैं। अब खरखौदा भी एक प्रमुख ऑटोमोबाइल केंद्र बनने की ओर बढ़ रहा है। यहां मारुति और सुजुकी के नए निवेशों से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और राज्य का औद्योगिक विकास भी होगा। सुजुकी का यह नया प्लांट न केवल हरियाणा के ऑटोमोबाइल उद्योग को मजबूती देगा, बल्कि इससे स्थानीय स्तर पर हजारों रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। आने वाले समय में, खरखौदा ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग के प्रमुख केंद्रों में से एक बन सकता है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Li5UBcQ
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Li5UBcQ
सोनीपत में ट्रेन के सामने कूदकर स्टूडेंट ने किया सुसाइड:पिता ने तीन पर रेप करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया
हरियाणा के सोनीपत के गन्नौर में 12वीं कक्षा की एक स्टूडेंट ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली और वहीं पिता ने दो युवकों और एक मंदिर के पुजारी पर रेप और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। वही मामले को लेकर जीआरपी थाना पुलिस चौकी ने शव कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पिता की शिकायत पर मामला दर्ज पिता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि उसकी बेटी बारहवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी। उनके पिता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछले कई दिनों से गांव का ही तुषार और कमल उसकी बेटी को अपने जाल में फंसाए हुए थे और उसे परेशान कर रहे थे। उनकी बेटी ने उन्हें पहले भी कई बार बताया था। आरोप लगाया गया है कि 4 मार्च को तुषार व कमल उसकी बेटी को बहला फुसला कर अपने गांव के मंदिर में पुजारी मंजीत के पास लेकर गए थे। 5 मार्च को उसके पास मंजीत का फोन आया था। और उसने बताया कि उनकी बेटी ने वंदे भारत ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड कर लिया है। जिसके चलते पिता ने तीनों पर आरोप लगाया है और शक जाहिर करते हुए कहा है कि उनकी बेटी के साथ तीनों ने रेप किया और जिससे आहत होकर उनकी बेटी ने सुसाइड किया है। एक आरोपी को किया गया गिरफ़्तार जीआरपी थाना के उप निरीक्षक महावीर तोमर ने बताया कि लड़की के पिता ने शिकायत दी है और शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपित तुषार कमल और मनजीत पर पोस्को एक्ट अपहरण व सुसाइड करने के लिए मजबूर करने के आरोप में FIR दर्ज की गई है। वहीं मुख्य आरोपित तुषार को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू की है और वहीं आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। वही शव का पोस्टमॉर्टम करवाने को लेकर नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद रेप की पुष्टि हो पाएगी। वहीं पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच कर रही है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/6gnLwfB
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/6gnLwfB
Wednesday, March 5, 2025
हिमानी हत्याकांड, पिता बोले- सचिन को बेदखल कर चुके:मां भी चेहरा नहीं दिखाना चाहतीं; आरोपी का रोहतक से पुराना कनेक्शन सामने आया
हरियाणा की कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की रोहतक में हत्या कर लाश सूटकेस में फेंकने वाले सचिन ढिल्लू का परिवार पूरी तरह सहमा हुआ है। उसके पिता देवेंद्र कहते हैं- हम तो उसे 10 साल पहले बेदखल कर चुके, हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं है। सचिन की मां अपना चेहरा भी नहीं दिखाना चाहती, ताकि किसी को पता न चले कि हिमानी के हत्यारे सचिन ने उसकी कोख से जन्म लिया है। हिमानी हत्याकांड में पकड़े जाने के बाद दैनिक भास्कर झज्जर के खैरपुर गांव पहुंचा। जहां पता चला कि सचिन का रोहतक से पुराना कनेक्शन भी है। यहां उसके माता-पिता कैमरे के सामने नहीं आए लेकिन उन्होंने कहा कि इकलौता बेटा होने की वजह से सचिन सबका लाडला था। उसने लव मैरिज की तो रिश्ते बिगड़ गए….। भास्कर के सवाल पर माता-पिता ने सचिन के सबके लाडले होने से लेकर हिमानी की हत्या तक की पूरी कहानी बताई... सचिन बचपन में कैसा था, उसकी पढ़ाई कैसे हुई? सचिन के पिता ने कहा- वह मेरा इकलौता बेटा था। शायद यही वजह थी कि वह सबका लाडला था। खासकर, उसकी बुआ उसे बहुत प्यार करती थी। गांव में तो उसका सिर्फ बचपन ही बीता। उसने गांव के स्कूल से 5वीं तक पढ़ाई की। फिर बुआ आई और उसे अपने साथ रोहतक ले गई। वह बोलीं कि अब सचिन उसके साथ रहकर पढ़ाई करेगा। सचिन 5वीं के बाद बुआ के पास रोहतक के सांघी गांव में चला गया। 12वीं तक की पढ़ाई उसने वहीं से पूरी की। घर तो वह कभी-कभार छुट्टियों में आता था। सचिन को बेदखल क्यों करना पड़ा? माता-पिता बताते हैं- सचिन ने 10 साल पहले कोर्ट में लव मैरिज कर ली। हमें कुछ पता नहीं था। हम जाट हैं और लड़की वैश्य समाज से है। वह दिल्ली के नांगलोई की थी। सचिन और उसकी मुलाकात कैसे हुई, बात शादी तक कैसे पहुंची, हमें उसने कुछ नहीं बताया। इसी वजह से बात बिगड़ती चली गई। मजबूरी में हमें उसे बेदखल करना पड़ा। हालांकि तब लड़की के पिता भी गांव आए थे। उनकी भी गांव में जान-पहचान थी। वह गांव में बात करने और बेटी से मिलना चाहते थे लेकिन उस वक्त माहौल ऐसा था कि वह बिना मिले लौट गए। बेदखल करने के बाद भी सचिन परिवार समेत साथ रह रहा था? पिता बोले- वह हमारा इकलौता बेटा है। बेदखल किया तो फिर रिश्तेदारों का दबाव पड़ने लगा। हमने उससे संबंध तो सारे तोड़ लिए लेकिन घर में ही रहने का अलग कमरा दे दिया। रसोई भी एक है लेकिन उसमें 2 चूल्हे जलते हैं। उसके 2 बच्चे भी हैं। वह पहले किसी मोबाइल प्रमोटर कंपनी में काम करता था। 3 साल पहले उसने गांव के नजदीक ही मोबाइल शॉप खोल ली थी। कत्ल के बाद वह पत्नी को दिल्ली छोड़ आया? इसके जवाब में मां ने कहा- उसकी पत्नी को अपेंडिक्स की बीमारी है। उसका इलाज दिल्ली से चल रहा है। इस वजह से वह अक्सर ही आती-जाती रहती है। हम उससे बात नहीं करते लेकिन हमारी बेटी की शायद कभी-कभी बातचीत होती है। वह एक-दो दिन में ही वापस लौट आएगी। सचिन का नाम कत्ल केस में आने के बाद पुलिस आई थी? पिता ने कहा- हां, आई थी। पुलिस ने पूछा कि सचिन आपका बेटा है। हमने कह दिया कि हां, हमारा बेटा है। फिर पुलिस ने हमारा नंबर लिया। घर को देखा। थोड़ी बहुत छानबीन की और फिर यहां से चले गए। पिता ने आगे कहा कि सचिन ने जो किया, उसके लिए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। बाकी हम इस बारे में न तो कुछ कहना चाहते हैं और न ही हमें उसके और हिमानी के रिश्ते के बारे में कुछ पता है। सचिन का एक कमरे का घर, एक बेड-अलमारी सचिन का घर खैरपुर गांव में तालाब वाली गली के सामने है। घर में 2 कमरे और एक किचन है। एक कमरे में माता-पिता, दूसरे में सचिन और उसकी पत्नी रहती है। घर की रसोई में दोनों के अलग-अलग चूल्हे जलते हैं। सचिन के कमरे में एक डबल बेड है और एक अलमारी रखी हुई है। घर करीब 150 गज में बना हुआ है। हिमानी की मां को नहीं भरोसा, बोली- यह हत्या एक साजिश है हिमानी की मां सविता ने फिर पुलिस के दावों पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस मुझे हिमानी की हत्या का असली कारण बताए। पैसे का लेन-देन हत्या का कारण नहीं हो सकता। ऐसा होता तो वह घर से सामान क्यों लेकर गया? आरोपी एक साजिश के तहत उनके घर आया था। आरोपी डेढ़ साल से हिमानी को जानता था, ये सब वह अपने बचाव में बोल रहा है। पुलिस हकीकत छुपा रही है। मैंने अपनी बेटी हिमानी की परवरिश लड़कों जैसे ही की थी। वह बॉयफ्रेंड का कीड़ा नहीं पालती थी। अगर कोई उसके घर आता और आस पड़ोस के लोग पूछते तो वह बता देती थी कि उसका भाई है या दोस्त है, क्योंकि गांव के रिश्तेदार भी आते थे। हिमानी किसी से नहीं डरती थी।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ExHY0F9
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ExHY0F9
कुरुक्षेत्र में करंट लगने से मजदूर की मौत:हाई वोल्टेज तार की चपेट में आया; ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप, पोस्टमॉर्टम आज
कुरुक्षेत्र के पलवल में बन रहे नर्सिंग कॉलेज में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना मंगलवार देर शाम की है। आज पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम कराएगी। परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाकर उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। मजदूर गुलाब के मुताबिक, उन्होंने ठेकेदार को चेतावनी दी थी कि उनको हाई टेंशन तार के पास काम करना है। इससे कोई घटना हो सकती है। फिर भी ठेकेदार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और उसे बिजली विभाग से लाइन बंद करने के लिए परमिट नहीं लिया। इस कारण उनका साथी अरविंद काम करते हुए 11 हजार वोल्टेज तार की चपेट में आ गया है और उसकी मौत हो गई। यूपी का रहने वाला था अरविंद 23 साल अरविंद यूपी का रहने वाला था, मगर अभी वो अपनी फैमिली के साथ खेड़ी रामनगर में रहता था। अरविंद मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का गुजारा चला रहा था। करीब 3 साल पहले अरविंद की शादी हुई थी। शादी से उसके पास डेढ़ साल का बेटा है। घटना के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है। परिजनों ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगा रहे हैं। आज होगा पोस्टमॉर्टम सुभाष मंडी चौकी के इंचार्ज मलकीत सिंह के मुताबिक, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए LNJP हॉस्पिटल में रख दिया है। इसमें ठेकेदार की गलती दिख रही है, क्योंकि उसने बिजली विभाग से परमिट नहीं लिया था और काम करते हुए सरिया वायर से छू गया, जिससे हादसा हुआ। परिवार के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/qEa1hH6
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/qEa1hH6
Subscribe to:
Comments (Atom)
नारनौल में 1166 बुजुर्गों की कटी पेंशन:फैमिली ID और आधार कार्ड में जन्मतिथि मिस मैच, उम्र गलत होने पर हो सकती है रिकवरी
महेंद्रगढ़ जिले में आधार कार्ड और फैमिली आईडी में मिस मैच के चलते करीब 1 हजार 166 बुजुर्गों की पेंशन कट गई है। अब इन बुजुर्गों को अपने दस्ता...
-
हरियाणा के नूंह जिले के आईएमटी रोजकामेव के धीरदोका गांव में मुआवजे को लेकर पिछले 5 महीने से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे 9 गांवों के किसानों न...
-
हरियाणा में करनाल के शराब के डिफॉल्टर ठेकेदार 8 साल से सरकार का लगभग 44 करोड़ रुपए डकारे बैठे है और आज तक आबकारी एवं काराधान विभाग डिफॉल्टरो...
-
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज हरियाणा आ रहे हैं। राहुल के इस दौरे को सिर्फ एक राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि कांग्रेस संगठन को 11 सा...