हरियाणा में करनाल के असंध जींद रोड़ पर हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले दोनों डॉक्टरों का आज पोस्टमार्टम होगा। मृतक डॉक्टर विजय पाल का असंध में और डॉक्टर मोहित सैनी का पोस्टमार्टम करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में होगा। जिसमें बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। डॉक्टर विजयपाल 62 साल के थे और कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में हेड ऑफ फोरेंसिक थे। इससे पहले वे रोहतक पीजीआई में फोरेंसिक मेडिसिन विभाग में कार्यरत थे। उनकी पत्नी डॉक्टर सुरेखा न्यूरो फिजिशियन हैं और इस समय रोहतक पीजीआई में सेवाएं दे रही हैं। उनके दो बच्चे हैं, जो मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। हाल में हुई थी शादी वहीं, दूसरे डॉक्टर मोहित सैनी कुरुक्षेत्र के रहने वाले थे और उनका पोस्टमार्टम करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में होगा। उनकी शादी को महज एक महीना ही हुआ था। उनकी पत्नी उत्तराखंड में बतौर मेडिकल ऑफिसर कार्यरत हैं। हादसे में घायल एक अन्य डॉक्टर की अगले महीने शादी होने वाली थी। कैसे हुआ सड़क हादसा 14 फरवरी की देर शाम को असंध के जींद रोड़ पर गांव बंदराला बस स्टैंड के पास एक कार में नील गाय घुसने से कार सवार कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. विजय पाल की मौत हो गई थी, जबकि तीन अन्य डॉक्टर घायल हो गए। करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक हेड डॉ. विजय पाल, डॉ. मोहित, डॉ. गौरव, डॉ. अभिषेक, डॉ. संदीप, डॉ. मनीष कार में सवार होकर हांसी में एक शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह असंध से जींद रोड़ पर बंदराला बस स्टैंड के पास पहुंचे तो एक नीलगाय का बच्चा दौड़ता हुआ आया और सीधा सामने से कार से टकराते हुए गाड़ी का सामने वाला शीशा तोड़ते हुए अंदर घुस गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि नीलगाय की भी मौत हो गई। हादसे के बाद गाड़ी में अंदर बैठे सभी डॉ घायल हो गए। कंडक्टर सीट पर बैठे डॉक्टर विजयपाल की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को असंध के नागरिक अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया और परिजनों को सूचना दी गई है। पुलिस कर रही जांच, घायलों का इलाज जारी असंध पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी राकेश राणा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को असंध के नागरिक अस्पताल भिजवाया। वहां डॉक्टर विजयपाल को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि बाकी घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/YVCLm1U
Stay informed with our dynamic news channel, delivering breaking news, insightful analysis, and in-depth coverage of global events. We strive to keep you connected to the world, offering timely updates on politics, business, technology, culture, and more. Trust us to provide accurate, unbiased reporting, ensuring you stay ahead and well-informed. Welcome to a news channel that values truth, integrity, and your need to be in the know.
Saturday, February 15, 2025
Friday, February 14, 2025
राज्य स्तरीय खेल में सचिन ने जीता गोल्ड
भास्कर न्यूज । सिरसा खेल अब सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि रोजगार का जरिया भी बन चुका है। पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुरटवाला के प्राचार्य अनिल कुमार शर्मा ने यह बात राज्य स्तरीय विजेता खिलाड़ी के सम्मान समारोह में कही। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि विद्यालय के छात्र सचिन कुमार ने करनाल में हुई राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में ऊंची कूद में पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों में भाग लें, ताकि उनका बौद्धिक विकास हो सके। इस मौके पर विद्यालय के खेल प्रशिक्षक डीपीई राजेश शर्मा और गोल्ड मेडल विजेता सचिन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह में प्रवक्ता कोमलप्रीत, राजेश शर्मा, रोहतास कुमार, मंगतु राम, कृष्ण मित्तल, सतपाल गोदारा, रामचंद्र, संदीप कुमार, सुखविंदर सिंह, लिपिक पवन कुमार, राजबाला, सुमन देवी, मीना पिलानी, सुशील सहारण, नारायण सिंह सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा। सिरसा। भुर्टवाला के विद्यार्थी ने खेल में गोल्ड मेडल जीतने पर स्वागत करते हुए।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/PIO7KLn
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/PIO7KLn
हिसार में विवाहिता को ससुरालियों ने किया प्रताड़ित:पति ने शराब के नशे में भिवानी की बेटी को पीटा, कुल्हाड़ी से किया हमला, गहने छीने
भिवानी की बेटी से हिसार में ससुरालियों द्वारा प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई है। बवानीखेड़ा थाना पुलिस ने पति के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। जिसमें पीड़िता ने पति पर शराब के नशे में मारपीट करने, कुल्हाड़ी से हमला करने व गहने छीनने के आरोप लगाए है। भिवानी जिले के गांव बलियाली निवासी बेबी ने महिला सेल में शिकायत दी। जिसमें उसने कहा कि उसकी शादी 10 साल पहले हिसार के बरवाला निवासी देवेंद्र के साथ हिंदू रिति रिवाज के साथ हुई थी। उसका पति कई बार शराब पीकर मारपीट कर चुका है। यहां तक कि उस पर कुल्हाड़ी से भी हमला कर दिया था। वहीं अन्य ससुराल वाले भी मारपीट करते हैं। जब उसने अपनी सास को इसके बारे में बताया तो सास भी उनका साथ दे रही है। ससुराल वालों ने की मारपीट, गहने भी छीने पीड़िता बेबी ने बताया कि वह तीन बच्चों की मां है। वहीं पिछले करीब 2 महीने से मायके में रह रही है। शादी के बाद सुसराल वालों ने प्रताड़ित किया है। अब उसके पति व ससुराल वाले जान से मारने को ऊतारू हो गए। वहीं उसके सोने के गहने भी छीन लिए। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। वहीं महिला सेल की जांच में महिला द्वारा पति पर लगाए गए आरोपों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद बवानीखेड़ा थाना में महिला के पति देवेंद्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/nF6qeBo
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/nF6qeBo
Thursday, February 13, 2025
सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एकजुट हुए संगठन
सोनीपत | शास्त्री कॉलोनी स्थित हेल्प एंड हील फाउंडेशन कार्यालय में हरियाणा फोर्सेज एनजीओ नेटवर्क की पहली बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डॉ. राज सिंह सांगवान ने की। दिल्ली से मुख्य वक्ता के रूप में दीपा बजाज पहुंचीं। हेल्प एंड हील फाउंडेशन की अध्यक्षा सुनीता देवी ने सोनीपत में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। बैठक में अरुण कुमार, शीला मान, सरिता देवी, राममन्ना देवी, निशा, रितेश सहित कई लोग मौजूद रहे। बैठक में सोनीपत से अभियान फाउंडेशन, हेल्प एंड हील फाउंडेशन, न्यू ऐज वेलफेयर एसोसिएशन, ग्रामीण स्वास्थ्य शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति, एमडीडी ऑफ इंडिया, स्पीड फाउंडेशन, चाइल्ड सर्वाइवल इंडिया, स्वामी विवेकानंद सोसाइटी सहित कई संस्थाओं के चेयरमैन और प्रतिनिधि शामिल हुए।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/GcXZhx8
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/GcXZhx8
Wednesday, February 12, 2025
शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 4.78 लाख ठगे, केस दर्ज
भास्कर न्यूज | सोनीपत सेक्टर-23 के सर्वजीत से 4.78 लाख रुपए की ठगी हुई। टेलीग्राम चैनल पर मिले लिंक से वॉट्सएप ग्रुप में जुड़े। ग्रुप एडमिन ने उन्हें एक शेयर ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड करने को कहा। इस ऐप के जरिए निवेश योजनाओं में फंसाया गया। अधिक मुनाफे का लालच देकर अलग-अलग बैंक खातों में पैसे जमा कराए गए। सर्वजीत ने 7 जनवरी से 9 जनवरी के बीच 4,78,023 रुपए जमा किए। उन्हें बताया गया कि यह ऐप नामी कंपनी से जुड़ा है। बाद में पता चला कि यह फर्जी था। ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद था, जिससे भरोसा हो गया। हर बार पैसे जमा करने से पहले अकाउंट डिटेल्स की पुष्टि कराई जाती थी। इसके बाद और अधिक पैसे निवेश करने के लिए कहा गया। तब ठगी का एहसास हुआ। सर्वजीत ने एनसीआरबी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Ky5S8Ue
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Ky5S8Ue
रिपोर्ट ओके, मतलब पेट में पल रहा बच्चा लड़का है:मेरठ में अल्ट्रासाउंड सेंटर में छापेमारी के बाद सामने आया काला सच, दलालों ने बताई कहानी
मेरठ में मेडिकल अस्पताल के ठीक सामने भ्रूण लिंग परीक्षण का अवैध धंधा चल रहा था। यहां अल्ट्रासाउंड सेंटर में जांचों के नाम पर गर्भस्थ शिशु का लिंग परीक्षण किया जाता रहा और स्थानीय पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को कानोंकान खबर नहीं लगी। कभी भी मेरठ स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम ने यहां कोई रेड नहीं डाली न चैकिंग अभियान चलाया। मंगलवार को जब हरियाणा, रोहतक से पीसीपीएडीटी की टीम ने सेंटर पर चल रहे अवैध जांचों की पोल खोलने के लिए पूरा जाल बिछाया तो सारा सच सामने आ गया। टीम ने यहां मौके से 3 दलालों और सेंटर संचालिका डॉ. छवि बंसल को अरेस्ट किया। जिसमें दलालों ने बताया कि मैडम रिपोर्ट ओके बोलती जो लड़का होने का इशारा समझा जाता। सबसे पहले सेंटर पर छापेमारी का प्लान पढ़िए.. मेरठ के ग्लोबल डायगनोस्टिक सेंटर में लिंग परीक्षण की शिकायत काफी दिनों से हरियाणा पीसीपीएनडीटी को मिल रही थी। टीम काफी दिनों से यहां नजर रखे थी और छापेमारी की ताक में थी। मंगलवार को टीम अपने साथ एक महिला मरीज लेकर आई। जिसकी बात अनिल नामक एजेंट जो ग्लोबल डायग्नोस्टिक के लिए काम करता है उससे कराई। अनिल भ्रूण लिंग परीक्षण अल्ट्रासाउंड कराने के लिए तैयार हो गया। उसने अल्ट्रासाउंड की फीस 700 रुपए बताई। छापेमारी टीम ने पहले ही महिला को सीरीज वाले 2 नोट दिए थे जो उसे फीस के तौर पर अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पेमेंट करने थे। इसके बाद अनिल अपने दो और साथी हेमेंद्र और पवन के साथ मरीज को लेकर डॉ. छवि बंसल के ग्लोबल डायग्नोस्टिक सेंटर लाया। यहां टीम मेंबर का अल्ट्रासाउंड हुआ उसने वही 500-500 के 2 नोट पे किए जो सेम सीरीज के थे। फीस देकर महिला बाहर निकली तो उसे कहा गया कि रिपोर्ट ओके है, ये इशारा था कि गर्भ में लड़का है। इतना सुनते ही दूर खड़ी छापेमारी की टीम सेंटर में अंदर आती है और सेम सीरीज के नोटों के आधार पर सेंटर में छापा मारकर जांच करती है। मौके से तीनो ंएजेंट और डॉक्टर को अरेस्ट करती है। रेड डालने आई टीम के ऑफिसर की बात पढ़िए.. डॉ. विश्वजीत राठी पीसीपीएनडीटी नोडल अफसर रोहतक ने बताया कि ग्लोबल डायग्नोस्टिक सेंटर मेडिकल अस्पताल के सामने मेरठ में छापेमारी की है। हमारी टीम को सूचना मिली थी कि यहां मेरठ मेडिकल अस्पताल के सामने ग्लोब्ल डायग्नोस्टिक सेंटर में भ्रूणलिंग की जांच होती है। अनिल नामक किसी एजेंट से संपर्क किया गया था। उन्होंने कहा कि हम लिंग परीक्षण करा देंगे, दोपहर 1 बजे मंगलवार को मेरठ में आ जाना। पूरी प्लानिंग के साथ हमारी टीम यहां पहुंची। अनिल के साथ हमारी पैसों की डील हुई। अनिल के साथ पवन और हेमेंद्र भी जुड़े मिले। हेमेंद्र और पवन हमारे मरीज को लेकर ग्लोबल डायग्नोसिटक सेंटर में अंदर लेकर गए, उसका अल्ट्रासाउंड कराया। जांच कराकर बाहर निकले तो टीम ने उन एजेंटों को पकड़ा। बताया कि गुप्त सूचना हमें लंबे समय से मिल रहे थे, काफी समय से हम ये छापेमारी करने की तैयारी में थी। आज की है। आज हमने यहां से 3 एजेंट और डॉ. छवि को पकड़ा है। अल्ट्रासाउंड सेंटर से बाहर निकलकर एजेंट ने कहा कि आपकी भ्रूण लिंग जांच हो गई, उसने लड़का-लड़की नहीं बल्कि इशारे में कहा कि रिपोर्ट सही है आपकी, ये कहना ही इशारा है कि गर्भ में पल रहा बच्चा लड़का है। अब मेरठ के हेल्थ ऑफिसर की बात पढ़िए.. महेश चंद्रा नोडल पीसीपीएनडीटी सीएमओ कार्यालय मेरठ कहा कि रोहतक की टीम यहां छापेमारी के लिए आ रही है इसकी मुझे सूचना मिली थी। उसके तहत मैं उस टीम को फॉलो करने के लिए यहां ग्लोबल अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पर पहुंचा। यहां रोहतक की टीम के साथ मेरी मुलाकात हुई। कहा कि मैंने देखा कि हरियाणा की टीम यहां तीन लोगों से पूछताछ कर रही थी। टीम ने अल्ट्रासाउंड सेंटर में छापेमारी की साथ ही वो नोट भी बरामद किए जो टीम द्वारा दिए गए। कबसे यहां क्या चल रहा था उसको अभी नहीं बता सकते। पकड़ा गया एजेंट बोला रिपोर्ट ओके पकड़े गए एजेंट ने बताया कि उसे ये लोग काली नदी पर मिले थे, मैं उनको लेकर अल्ट्रासाउंड सेंटर पर आया, तब मैडम ने उनको चैक किया और बताया कि रिपोर्ट ठीक है। लड़का है लड़की है ऐसा कुछ नहीं था। पीड़ित पक्ष के वकील ने लगाए षड्यंत्र के आरोप वहीं पीड़ित डॉक्टर पक्ष के वकील डॉ. रामकुमार शर्मा ने कहा कि लिंग परीक्षण का कहीं कोई एविडेंस नहीं है ये टीम भी प्राइवेट गाड़ी से यहां रेड डालने आई है। भ्रूण परीक्षण कराना भी अपराध है। सेंटर पर ऐसे कोई भी सुबूत नहीं मिले हैं जो ये बताते हों यहां भ्रूण लिंग परीक्षण होता है या हुआ है। ये षड्यंत्र के तहत डॉक्टर को फंसाने के लिए किया गया है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/RGF5h1l
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/RGF5h1l
Tuesday, February 11, 2025
अटेली व कनीना नपा चुनाव के लिए नामांकन आज से:17 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन, प्रधान पद के होंगे सीधे चुनाव
हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिला में नगर पालिका अटेली मंडी तथा नगर पालिका कनीना में 2 मार्च को होने वाले आम चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने सभी प्रकार की तैयारी शुरू कर दी हैं। नामांकन प्रक्रिया आज 11 फरवरी से शुरू होगी। अटेली नगर पालिका में चुनाव लड़ने के इच्छुक अपना नामांकन अटेली नगर पालिका के प्रशासक के रूम में प्रस्तुत करेंगे। वहीं कनीना नगर पालिका के लिए एसडीएम कनीना की कोर्ट में नामांकन दाखिल होंगे। अटेली में नगर पालिका के सात साल बाद तथा कनीना में छह साल बाद चुनाव होने हैं। अटेली के चुनाव वर्ष 2018 में हुए थे। जिसके बाद वर्ष 2023 में सरकार ने पालिका भंग कर दी थी। वहीं कनीना के चुनाव वर्ष 2019 में हुए थे। जिसके बाद मार्च 2024 में सरकार ने पालिका को भंग कर दिया था। इन चुनाव में अटेली में 12 वार्ड तथा कनीना में 14 वार्ड के लिए चुनाव कराए जाने हैं। वहीं दोनों ही नगर पालिकाओं में प्रधान पद के लिए भी सीधे चुनाव पहली बार होंगे। जिसके चलते दोनों ही नगर पालिकाओं में न केवल वार्ड पार्षद बल्कि प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों की लाइन भी लगी हुई है। इस बार सबकी नजर प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ने वाले लोगों की है। इनमें भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वालों की संख्या ज्यादा है। वहीं अन्य पार्टियों में चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले कम हैं। 17 तक होंगे नामांकन कनीना के रिटर्निंग अधिकारी डॉ जितेंद्र सिंह तथा अटेली के रिटर्निंग अधिकारी रमित यादव ने बताया कि नामांकन 17 फरवरी तक दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन सुबह 11 से दोपहर बाद तीन बजे तक दाखिल होंगे। 12 और 16 फरवरी को छुट्टी के दिन नामांकन दाखिल नहीं होंगे। आपराधिक रिकार्ड की देनी होगी जानकारी उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा के दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए बताया कि चुनाव लड़ने वाले जिन उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं या जिनमें उम्मीदवार को दोषी ठहराया गया है, उन्हें संबंधित नगर पालिका क्षेत्र में व्यापक प्रसार वाले दो समाचार पत्रों ( एक हिंदी व एक अंग्रेजी) में घोषणा प्रकाशित करनी होगी। घोषणा को कम से कम तीन अलग-अलग तिथियों पर प्रकाशित किया जाना आवश्यक है। यह तिथियां चुनाव संपन्न होने से 48 घंटे पहले की होगी। आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों को इस अवधि के दौरान तीन अलग-अलग तिथियों पर स्थानीय टीवी चैनलों या केबल नेटवर्क पर ये घोषणा प्रसारित करवानी होगी। आपराधिक मामलों में राजनीतिक दल को भी बताना होगा राजनीतिक दलों द्वारा खड़े किए गए आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों के मामले में संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष यह घोषित करना होगा कि उन्होंने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों के बारे में अपने राजनीतिक दल को सूचित कर दिया है। उन्होंने बताया कि मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल और पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त दल, जो आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों को खड़ा करते हैं, उन्हें एक रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। जिसमें कहा जाएगा कि उन्होंने निर्देशों को पूरा किया है। इस संबंध में पार्टी द्वारा प्रकाशित घोषणा वाली पेपर कटिंग भी संलग्न करनी होगी। यह चुनाव समाप्त होने के 30 दिनों के भीतर किया जाना चाहिए।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/PV18zON
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/PV18zON
Subscribe to:
Comments (Atom)
नारनौल में 1166 बुजुर्गों की कटी पेंशन:फैमिली ID और आधार कार्ड में जन्मतिथि मिस मैच, उम्र गलत होने पर हो सकती है रिकवरी
महेंद्रगढ़ जिले में आधार कार्ड और फैमिली आईडी में मिस मैच के चलते करीब 1 हजार 166 बुजुर्गों की पेंशन कट गई है। अब इन बुजुर्गों को अपने दस्ता...
-
हरियाणा के नूंह जिले के आईएमटी रोजकामेव के धीरदोका गांव में मुआवजे को लेकर पिछले 5 महीने से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे 9 गांवों के किसानों न...
-
हरियाणा में करनाल के शराब के डिफॉल्टर ठेकेदार 8 साल से सरकार का लगभग 44 करोड़ रुपए डकारे बैठे है और आज तक आबकारी एवं काराधान विभाग डिफॉल्टरो...
-
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज हरियाणा आ रहे हैं। राहुल के इस दौरे को सिर्फ एक राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि कांग्रेस संगठन को 11 सा...