Tuesday, December 3, 2024

हरियाणा अपडेट्स:योगेश्वर दत्त बोले- डोप टेस्ट में सैंपल न देने की वजह से बजरंग पूनिया पर कार्रवाई हुई

पहलवान व भाजपा नेता योगेश्वर दत्त ने कहा है कि डोप टेस्ट में सैंपल नहीं देने के कारण बजरंग पूनिया पर कार्रवाई की गई है। बजरंग पर राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) की तरफ से लगाए गए प्रतिबंध पर बेवजह राजनीति की जा रही है। योगेश्वर दत्त सोनीपत के सेक्टर-12 में आयोजित संत सम्मान सम्मेलन में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर हे थे। योगेश्वर ने कहा कि अगर कोई खिलाड़ी डोपिंग में फंसता है, तो उस पर यही कार्रवाई होती है। योगेश्वर दत्त ने बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट पर आरोप लगाया कि कुछ पहलवानों ने कुश्ती और खेल के नाम पर राजनीति की है। महिला पहलवानों की आड़ में कुश्ती को बदनाम किया गया और खेल का माहौल खराब करने का प्रयास किया गया। वहीं खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि नाडा की एक कानूनी प्रक्रिया है, जिसके तहत उन पर प्रतिबंध लगाया गया है। बजरंग पूनिया पर लगाया गया प्रतिबंध कानून के दायरे में है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Z4URNxG

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...