Tuesday, December 3, 2024

रोहतक में दुकानदारों पर जानलेवा हमला:दुकान में घुसकर बरसाए लाठी-डंडे, हवाई फायर भी किया, नौकरी छोड़कर काम शुरू करने की रंजिश

रोहतक में दुकानदारों पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। वारदात उस समय हुई, जब पीड़ित अपनी दुकान में बैठे थे। इसी दौरान आरोपी दुकानदार हथियारों सहित वहां पर आए और मारपीट करने लगे। जो नौकरी छोड़कर अपना काम शुरू करने की रंजिश रखे हुए थे। मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। रोहतक के गांव कारोर निवासी अरविंद ने सदर थाना में शिकायत दी। शिकायत में बताया कि उसने अपने गांव के नवीन, दीपक, सुधीर, बलवान के साथ मिलकर लाढ़ौत रोड पर करीब 4 माह पहले सरिया व सीमेंट का साझेदारी में दुकान व गोदाम कर रखा है। इससे पहले वह झज्जर निवासी सचिन के यहां सरिये के गोदाम में नौकरी करता था। अब उसने अलग काम शुरू कर लिया, जिसके कारण उसका काम कम हो गया। जिस कारण से सचिन उससे रंजिश रखता है और काम बंद करने की धमकी दे रहा था। पार्टनरों से की मारपीट, हवाई फायर भी किया उन्होंने बताया कि इसकी रंजिश रखते हुए सचिन व अन्य साथी झगड़ा करने आए थे, लेकिन उसने व पार्टनरों ने आरोपियों के परिवार वालों को बुलाकर उन्हें झगड़ा ना करने के लिए बोला। इसके बाद आरोपी सचिन ने अपने करीब 15 साथियों को दुकान पर बुला लिया। जिनके हाथों में डंडे, सरिया लिए हुए थे। जिन्होंने आते ही मारपीट शुरू कर दी और उसे व उसके साथी सुधीर को चोटें आई। साथ ही आरोपियों ने ऑफिस में तोड़फोड़ भी की। वहीं पार्टनर नवीन, बलवान से भी मारपीट की। आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। वहीं हवाई फायर करने की आवाज भी आई। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3fkJXaC

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...