Thursday, December 19, 2024

सही समय पर जरूरतमंद को खून मुहैया कराने का प्रयास

भास्कर न्यूज | सिरसा जन शिक्षण फाउंडेशन द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में 6 नवम्बर 2024 से नव संचालित वरदान चैरिटेबल ब्लड सेंटर का उद्देश्य जरूरतमंद को सही समय पर सहायता उपलब्ध करवाना है। वरदान चैरिटेबल ब्लड सेंटर के प्रभारी अनिल जोशी व दिनेश बगडिय़ा ने संयुक्त रूप से बताया कि आमजन के सहयोग से निर्मित इस लैब पर रक्त से संबंधित सभी सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। उनके यहां सभी ग्रुप का रक्त हर समय उपलब्ध है। इसके अलावा पीआरबीसी (पैक्ड रेड ब्लड सेल्स), फ्रेश फ्रॉजन प्लाज्मा (एफएफपी), पीएलसी (प्लेटेलेट्स कंस्ट्रेशन), एसडीपी सहित सभी प्रकार की सुविधाएं आमजन के लिए हर समय उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि थेलेसीमिया पीडि़तों के लिए हर समय नि:शुल्क रक्त की उपलब्धता है। बगडिय़ा ने कहा कि अक्सर देखा गया है कि रक्त के अभाव में मरीज की जान पर आ बनती है, लेकिन उनका प्रयास है कि खासकर इमरजेंसी में आए मरीज को प्राथमिकता देते हुए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3zlTpPq

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...