Wednesday, December 18, 2024

रोहतक में युवक पर जानलेवा हमला:रास्ता रोककर 4 युवकों ने मारे चाकू व कस्सी, पीजीआई में भर्ती, लड़कियों को छेड़ने से रोकने की रंजिश

रोहतक के गांव नौनंद में एक युवक पर गांव के ही चार युवकों ने रास्ता रोककर चाकू, कस्सी व डंडे से हमला कर दिया। पिता को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसे उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया। आरोपियों ने पुरानी रंजिश के कारण इस वारदात को अंजाम दिया। वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। रोहतक के गांव नौनंद निवासी अक्षय ने सांपला पुलिस थाने में शिकायत दी। शिकायत में बताया कि 17 दिसंबर शाम को वह और उसके पिता सतीश दूध देकर डेयरे से वापस आ रहे थे। जब वे डेयरी से करीब 200 मीटर दूर पहुंचे तो उसके पिता बाथरूम करने के लिए चले गए। इसी दौरान गांव के ही चार युवक वहां पर आए। चारों युवकों ने चाकू, कस्सी व डंडे से हमला कर दिया। उसकी पीठ पर कस्सी मारी, गर्दन पर चाकू व लाठी-डंडे से मारपीट की। चारों आरोपियों ने रंजिश रखते हुए जान से मारने की नियत से हमला किया। जब उसके पिता वहां आए तो आरोपी उनको देखकर भाग गए। जिसके बाद घायल को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया। दो-ढाई साल पहले लड़कियों को छेड़ने से रोकने पर शुरू हुई थी रंजिश अक्षय ने पुलिस शिकायत में बताया कि दो-ढाई साल पहले एकेडमी में खेल चल रहे थे। जिसमें खेल रही लड़कियों को इन्हीं हमलावर ने गाली दी। इसके बाद अक्षय ने आरोपियों को गाली देने से रोका तो कहासुनी करने लगे। इसके बाद बार-बार आरोपी धमकी देते रहते थे। वहीं तीन-चार दिन पहले भी उसको जान से मारने की धमकी दी थी। इसी रंजिश को रखते हुए अब चाकू, कस्सी व डंडों से हमला किया है। इस घटना की सूचना मिलते ही सांपला थाना पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। वहीं शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Wywus5E

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...