Tuesday, December 17, 2024

रोहतक के व्यक्ति से साइबर ठगी:ऑनलाइन टॉस्क के बदले प्रतिदिन 5-6 हजार रुपए कमाने का दिया झांसा, निवेश के नाम पर 2.90 लाख ठगे

रोहतक के सेक्टर 3 निवासी एक व्यक्ति से साइबर ठगी का मामला सामने आया है। जिसे पहले ऑनलाइन टॉस्क के बदले प्रतिदिन 5-6 हजार रुपए कमाने का झांसा दिया। वहीं बाद में निवेश के नाम पर 2 लाख 90 हजार रुपए ठग लिए। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी। रोहतक के सेक्टर-3 निवासी आशीष कादियान ने साइबर क्राइम थाना में धोखाधड़ी की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि 12 दिसंबर को उसके वाट्सअप नंबर पर एक मैसेज आया। मैसेज करने वाले ने कहा कि ऑनलाइन काम करने के लिए स्टॉफ की जरूरत है। साथ ही कहा कि प्रतिदिन कुछ टास्क दिए जाएंगे, जिन्हें पूरा करने के बदले रोजाना 5-6 हजार रुपए पैमेंट दी जाएगी। वाट्सअप पर लिंक दिया गया था। जिसके बाद आशीष उनके झांसे में आ गया और दिए हुए लिंक पर क्लीक करके टेलीग्राम आईडी पर चला गया। निवेश करने का झांसा दिया उन्होंने कहा कि उसे टास्क व रेटिंग का झांसा देकर टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ लिया। जिस ग्रुप में हर रोज होटल व रेस्टोरेंट में गूगल मैप के लिंक डाले जाते, जिनको 5 स्टार रेटिंग देने के लिए कहा जाता। उसे प्रिपेड टॉस्क करने के लिए कहा गया और एक लिंक दिया गया। लिंक पर क्लीक करके टेलीग्राम आईडी पर जाने के बाद प्रिपेड टॉस्क दिया गया। इसके बाद दूसरे ग्रुप में जोड़ा। इसके बाद निवेश प्लान का झांसा देकर संबंधित टेलीग्राम आईडी से लिंक भेजकर अपना अकाउंट बनाकर पैसे डिजिटल करेंसी में निवेश करवाने के लिए कहा। 2.90 लाख ठगे उसे झांसे में लेकर अलग-अलग खाते में रुपए डलवाए गए। उससे कुल 8 ट्रांजेक्शन में कुल 2 लाख 90 हजार रुपए की ठगी की गई। उसने 15 दिसंबर को 5 हजार, 20 हजार, 30 हजार, 35 हजार, 50 हजार, 50 हजार, 50 हजार व 50 हजार रुपए उनके द्वारा बताए गए खाते में पैसे डाले गए। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/mSZxr3u

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...