Wednesday, December 18, 2024

119 ब्लॉकों में हिसार प्रथम ने पहला स्थान पाया

हिसार | एससीईआरटी हरियाणा द्वारा 14 नवंबर से शुरू किए बाल दीक्षा उत्सव कार्यक्रम में खंड हिसार प्रथम ने राज्य के कुल 119 ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं हिसार द्वितीय दूसरे स्थान पर रहा। ब्लॉक नोडल अधिकारी सक्षम सहयोगी बीआरपी अंग्रेजी नीलम ने बताया कि यह प्रतियोगिता राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के लिए 14 नवंबर से 14 दिसंबर तक आयोजित की गई। इसमें तीन कैटेगरी कविता, कहानी और कला के अंतर्गत खंड के 12934 विद्यार्थियों ने प्रविष्टियां दर्ज कीं। दीक्षा उत्सव बाल दिवस प्रतियोगिता राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में की गई। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्रों के लिए एससीईआरटी हरियाणा द्वारा सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/rPjZ2TO

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...