Thursday, December 19, 2024

एचआईवी जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखा किया रवाना

भास्कर न्यूज| सिरसा स्वास्थ्य विभाग की ओर से एचआईवी जागरूकता के लिए वैन गांवों में भेजी जाएगी। सिविल सर्जन डॉ. महेंद्र कुमार भादू ने वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया। एचआईवी अधिकारी अमित श्योराण की देख रेख में एचआईवी एड्स जागरूकता वैन चलाई गई है। नागरिक अस्पताल के आईसीटीसी काउंसलर कमल निर्वाण ने बताया हरियाणा राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी,पंचकूला द्वारा लोगो को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक लोक माध्यम नाटक मंडली को भेजा गया है। जो कि जिले के 20 गांवों में जाकर लोगों को एचआईवी एड्स के प्रति चेतना फैलाएगी। उन्होंने बताया कि जिस भी गांव मे यह वैन जाएगी, वहां लोगों की नागरिक अस्पताल के द्वारा एचआईवी की जांच भी की जाएगी। लोगों में एचआईवी एड्स के प्रति फैली गलत धारणाओं को भी दूर करने के प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. पवन कुमार, चिकित्सा अधिकारी श्रेया,जिला टीबी रोग अधिकारी डॉ. प्रतीक, आईसीटीसी काउंसलर पवन, ओएसटी काउंसलर प्रेम कुमारी, इंद्रजीत, शर्मिला, जगदीश, ब्रह्मदत्त मौजूद थे। सिरसा। वैन को हरी झंडी दिखाते सिविल सर्जन डॉ. भादू।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/0JhVNyH

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...