Thursday, December 19, 2024

स्कूल के 130 विद्यार्थियों को वितरित की जर्सी

पानीपत | वार्ड-10 स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में विद्यार्थियों को जर्सी वितरित की गई। मुख्यातिथि समाजसेवी व वृंदावन ट्रस्ट के महासचिव हरीश बंसल रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यार्थियों की शिक्षा में किसी चीज की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। सर्दी को देखते हुए जरूरतमंद 130 विद्यार्थियों को बुधवार को जर्सी वितरित की गई। कोमल सैनी ने कहा कि आज के समय में समाज को समाजसेवियों की जरूरत है। इस मौके पर बलदेव गांधी, आशीष नारंग, मनोज कुमार, रामनिवास, पूनम सैनी, मंजू सैनी, प्रभा, कुसुम, ज्योति, पूनम, भगत सिंह और विक्रम मौजूद रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/VO7F0Me

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...