Tuesday, February 11, 2025

सोनीपत में कांग्रेस की उपचुनाव को लेकर बैठक:BJP कैंडिडेट की घोषणा के बाद कांग्रेस की आएगी लिस्ट; भाजपा पर चुनाव धांधलेबाजी के आरोप लगाएं

हरियाणा के सोनीपत में नगर निगम मेयर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार के नाम को लेकर मंथन पर जुटी हुई है। जहां सोनीपत के सुभाष चौक पर स्थित कांग्रेस भवन में देर शाम तक बैठक चली। जिसमें कांग्रेस पार्टी द्वारा एक चयन कमेटी बनाई गई है। कांग्रेस भवन सोनीपत में राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव व सोनीपत चुनाव के सह प्रभारी जितेन्द्र बघेल और चुनाव प्रभारी हरवीर सिंह तेवतिया समेत सोनीपत जिले की कांग्रेस की कोआर्डिनेशन कमेटी बुलाई गई थी। जिसमें मौजूदा विधायक पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव प्रभारी सोनीपत समेत तमाम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल किए गए। कांग्रेस पार्टी के चयन कमेटी में करीबन 19 कैंडिडेट ने मेयर उपचुनाव के लिए दावा प्रस्तुत किया है। हालांकि कुछ नाम अलग से भी चर्चा में है। कुल 25 के आसपास नाम को लेकर बैठक में चर्चा हुई है। जिसमें चयन कमेटी ने 8 से 10 नाम शॉर्टलिस्ट किए हैं और उसके बाद उसमें से फाइनल नाम को लेकर सर्व सहमति बनाई जाएगी। बैठक में बारी-बारी से प्रत्येक कैंडिडेट से चुनाव कमेटी द्वारा सवाल जवाब किए गए हैं। जिसमें पार्टी से संबंधित और नगर निगम के अंतर्गत विभिन्न वार्डों और उनकी संख्या को लेकर पूछा गया है। हालांकि 19 बायोडाटा जमा हुए थे। जिनमें से केवल 16 कैंडिडेट इंटरव्यू देने के लिए पहुंचे। सोनीपत में मेयर उपचुनाव को लेकर आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है।प्रशासन की तरफ से सारी तैयारियां मुकम्मल की जा चुकी है। नामांकन से लेकर तमाम अलग-अलग प्रक्रियाओं पर प्रशासन ने ड्यूटियां लगा दी हैं। कमेटी की बैठक के बाद राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव व सोनीपत चुनाव के सह प्रभारी जितेंद्र बघेल ने कहा कि आज नगर निगम मेयर उपचुनाव के लिए बनाई गई कमेटी ने फैसला लेकर 7 अलग-अलग कमेटी बनाई है। कौनसी कमेटी क्या काम करेगी चयन कमेटी- चयन कमेटी आए हुए आवेदन पर चर्चा करेगी और कमेटी आए गए 19 से आवेदन में से सक्षम कैंडिडेट का चुनाव करेगी। पार्टी कैडर लाइन का कौन सही उम्मीदवार है और उसे आगे किस प्रकार से आगे लेकर जाया जाएगा।इसको लेकर स्क्रूटनी कमेटी काम करेगी।इस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व विधायक धर्मपाल मलिक को बनाया गया है। कैंपेन कमेटी - चंद्र बघेल ने कहा कि दूसरी कमेटी कैंपेन कमेटी बनाई गई है। कमेटी के अध्यक्ष सोनीपत के पूर्व विधायक के सुरेंद्र पवार बनाए गए हैं। मीडिया कमेटी - तीसरी कमेटी मीडिया कमेटी बनाई गई है। जिसके अध्यक्ष आनंद दहिया को बनाया गया है। लीगल कमेटी - लीगल कमेटी के अध्यक्ष प्रेम अत्री को बनाया गया है। किसी भी प्रकार की लीगल कार्रवाई को लेकर वे हैंडल करेंगे। जितेंद्र बघेल ने कहा है कि वह सीनियर एडवोकेट है इसलिए उनकी जिम्मेदारी लगाई गई है। सोशल मीडिया कमेटी - विधानसभा चुनाव में रहे पूर्व कैंडिडेट जय भगवान आंतिल को सोशल मीडिया की जिम्मेदारी दी गई है। मेनिफेस्टो कमेटी - जितेंद्र बघेल ने कहा है कि सोनीपत निगम के अंतर्गत स्थानीय समस्याओं सूची बनाई जाएगी और अगर उनका मेयर बनता है तो आगे किस प्रकार से उनकी समस्याओं का समाधान करना है। उसी को लेकर मेनिफेस्टो कमेटी बनाई गई है। जिसके इंचार्ज राजीव शर्मा को बनाया गया है। कार्यालय संचालन कमेटी - उपचुनाव में कार्यालय की जिम्मेदारी प्रेम गुप्ता को दी गई है और उसे सातवीं कमेटी के रूप में रखा गया है जितेंद्र बघेल ने दावा करते हुए कहा है कि सर्वसहमति में कैंडिडेट के नाम को लेकर कमेटी चर्चा की गई है और सब कुछ फाइनल हो गया है। उन्होंने कहा है कि जल्दी ही नाम डिक्लेयर किए जाएंगे। स्क्रूटनी कमेटी में आए 30 कैंडिडेट नाम जितेंद्र बघेल ने बताया कि करीबन 30 लोगों के आवेदन आए हैं और जिनमें से स्क्रूटनी कमेटी ने 8 से 10 नाम पर अभी चर्चा हुई है। उन्होंने कहा है कि स्थानीय निकाय चुनाव है तो इसमें स्थानीय नेताओं की सहमति से ही नाम निर्धारित किए जाएंगे। भाजपा कैंडिडेट का नाम आने के बाद कांग्रेस करेगी घोषणा जितेंद्र बघेल ने बताया कि अभी कांग्रेस भाजपा सूची का इंतजार कर रही है। भाजपा की अभी सूची आनी बाकी है। उनकी सूची आने के बाद कांग्रेस नाम डिक्लेयर करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा दोबारा घोषणा करने का इंतजार करेंगे और वह उनकी प्रतिद्वंदी पार्टी है और उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि भाजपा को स्थानीय निकाय चुनाव में बुरी तरीके से हराना है। भाजपा पर लगाया चुनाव गड़बड़ का आरोप भाजपा पर बेईमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि हमने बैलट पेपर की भी मांग की है। आज चुनाव आयोग में कांग्रेस का डेलिगेशन मिलने के लिए गया था। उन्होंने आरोप लगाते हुए उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने एससी और ओबीसी की सीटों पर भी धांधलेबाजी की है। इस अध्यक्ष समेत उसको लेकर भी चुनाव आयोग में मिली है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद दिल्ली में हुई करारी हार पर जितेंद्र बघेल ने कहा कि हार को लेकर मंथन हो चुका है। हमारी कमेटी बन गई है प्रभारी और सह प्रभारी, जरनल कमेटी बनाई गई है और संगठन की पहली सीढ़ी तैयार हो चुकी है। एक अच्छी परफॉर्मेंस के हिसाब से आगे बढ़ा जाएगा। वहीं स्थानीय निकाय चुनाव को कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ अपने चुनाव निशान पर लड़ेगी। संगठन को लेकर बोले जितेंद्र बघेल जिले के संगठन को लेकर उन्होंने कहा है कि यही हमारी कमेटी है और कन्वीनर बनाए हैं और साउथ हरियाणा को दो हिस्सों में बनाया है। साउथ जोन और नॉर्थ जोन बनाए गए हैं। साउथ जोन के अलग मेंबर लगाए जा रहे हैं। जो अलग-अलग कमेटी बनाई गई है ।यह भी एक संगठन का हिस्सा है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसमें समायोजित क्या जाएगा और जो कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता है। उनको ज़िम्मेदारी दी जाएगी और कांग्रेस का दावा है कि अब वार्ड वाइज टीम तैयार की जा रही है। सभी वार्ड वाइज टीम में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे। सोनीपत मेयर उपचुनाव को बारीकी से लड़ा जाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/XrH9bfu

Monday, February 10, 2025

8 साल बाद मिली चोरी की हुई कार, खरीदने वाला गिरफ्तार

रेवाड़ी | थाना कसौला पुलिस ने बनीपुर चौक स्थित एक हॉस्पिटल के पास से कार चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जिला हिसार के हांसी के गांव माजरा प्याऊ निवासी अनिरुद्ध के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई गाड़ी को बरामद कर लिया है। आरोपी ने चोरी की हुई कार को खरीदा था। पुलिस के अनुसार राजस्थान के जिला अलवर के गांव मुण्डली निवासी डॉ. सुनील यादव ने अपनी शिकायत में बताया था कि 8 अक्टूबर 2016 को उन्होंने अपनी कार हॉस्पिटल के साथ खाली जगह में खड़ी की थी, जिसे कोई व्यक्ति चोरी करके ले गया है। जिस पर पुलिस ने थाना कसौला में चोरी का केस दर्ज करके जांच शुरू की थी। इस मामले में पुलिस ने शनिवार को मामले में संलिप्त एक आरोपी जिला हिसार के हांसी के गांव माजरा प्याऊ निवासी अनिरुद्ध को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई गाड़ी को भी बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उपरोक्त गाड़ी उसने गुरुग्राम निवासी एक व्यक्ति से खरीदी थी। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/k4cWDvE

Sunday, February 9, 2025

ऋषिकुल में बारहवीं के छात्रों को दी विदाई

सोनीपत | ऋषिकुल विद्यापीठ में कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए भव्य विदाई समारोह किया। कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन, प्रबंधक, प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और जूनियर विद्यार्थियों ने भाग लिया। समारोह में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। जूनियर्स ने नृत्य और गायन प्रस्तुत कर सीनियर्स को यादगार विदाई दी। चेयरमैन एसके शर्मा ने कहा कि मेहनत सफलता दिलाता है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/mNybref

Saturday, February 8, 2025

भिवानी में हिसार के व्यक्ति से मारपीट:गाड़ी सवार युवकों ने रोका सास्ता, जान से मारने की दी धमकी

भिवानी में हिसार के एक व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें गाड़ी सवार युवकों ने गाड़ी से रास्ता रोक लिया। जिसके बाद आरोपी 3 युवकों ने पीड़ित के साथ मारपीट की और मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। हिसार जिले के गांव सिसाय निवासी जगदीप ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दी। शिकायत में बताया कि वह 6 फरवरी को अपने निजी काम से भिवानी आया था। जब वह अपना काम खत्म करके वापस जा रहा था। शाम को करीब पौने 4 बजे तिगड़ाना मोड़ के नजदीक पहुंचा तो 3 युवक लड़के गाड़ी में सवार होकर आए। उन्होंने जगदीप की स्कारपियो रुकवा ली। पीड़ित बचने के लिए पास की एक दुकान में चला गया। जहां पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने दर्ज किया केस उसने बताया कि आरोपी मारपीट करके मौके से फरार हो गए। इसमें पीड़ित को चोटें आई। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं घायल होश में ना होने के कारण उसी दिन बयान दर्ज नहीं हो पाए। फिलहाल पुलिस ने घायल के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। वहीं मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/XoaktE7

हरियाणा के युवक को डोंकरों ने मारी दी थी गोली:परिवार ने डंकी रूट पर पड़ी लाश का VIDEO दिखाया, अमेरिकी बॉर्डर के पास ग्वाटेमाला पहुंच चुका था

अमेरिकन ड्रीम पूरा करने के लिए डंकी रूट से जाने के चक्कर में हरियाणा के कैथल के रहने वाले एक युवक ने जान गंवा दी थी। जब वह अमेरिकी बॉर्डर के करीब ग्वाटेमाला तक पहुंच गया तो डोंकरों ने उसे गोली मार दी। डोंकर उससे और रुपयों की डिमांड कर रहे थे। अमेरिका से जबरन वापस भेजे गए 104 भारतीयों के बाद परिवार ने बेटे की डंकी रूट पर पड़ी लाश की VIDEO दिखाई। पिता और भाई ने कहा कि सोशल मीडिया से उन्हें पता चला कि उसकी हत्या कर दी गई। उसमें देखकर ही हमने उसकी पहचान की थी। उन्होंने डंकी रूट से अमेरिका गए युवकों से बात की तो पता चला कि रुपए न मिलने पर डोंकर ऐसे ही गोली मार देते हैं। पनामा के जंगल में पुलिस भी नहीं आती। ऐसे लोगों की लाश भी वहीं पड़ी-पड़ी कंकाल हो जाती है। एजेंट ने 40 लाख लिए, फिर डंकी रूट से भेज दिया दरअसल, मलकीत कैथल के गांव मटौर का रहने वाला था। मलकीत के पिता सतपाल बताते हैं कि वह किसान हैं। बेटे ने पॉलिटेक्निक पास की। वह अमेरिका जाकर नौकरी करना चाहता था। उसने एक एजेंट से मुलाकात की। एजेंट ने उसे कहा कि 40 लाख रुपए लगेंगे। वह उसे अमेरिका पहुंचा देगा। एजेंट ने 25 लाख एडवांस ले लिए। इसके बाद वैध तरीके के बजाय डंकी रूट से मलकीत को अमेरिका भेज दिया। भाई बोला– 15 दिन बाद ही संपर्क टूट गया मलकीत के भाई ने बताया कि 17 फरवरी 2023 को वह घर से निकला। शुरुआत में तो कुछ दिन उससे बातचीत होती रही। उसने बताया कि एजेंट ने उसे डंकी रूट से भेज दिया। मगर, 7 मार्च 2023 के बाद कोई संपर्क नहीं हुआ। हम बहुत कोशिश करते रहे लेकिन उससे बात ही नहीं हो सकी। सोशल मीडिया पर लाश दिखी तो पहचाना इसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया। जिसमें एक युवक की लाश पड़ी हुई थी। यह लाश पनामा के जंगल (डेरियन गैप) वाले उसी डंकी रूट पर पड़ी थी, जिस पर मलकीत गया था। हमने वीडियो देखा तो उसमें जो लाश पड़ी थी, वह मलकीत की ही थी। एजेंट ने हमसे कुल 40 लाख ले लिए और बदले में हमें बेटे की लाश मिली। पिता सतपाल ने कहा कि जब एजेंट से बात की तो उसने चुप्पी ही साध ली। डंकी रूट की पूरी कहानी। आखिर इतनी मुसीबतें सहकर अमेरिका क्यों जाते हैं भारतीय… 'डंकी रूट' शब्द पंजाबी शब्द 'डंकी' यानी DUNKI से निकला है, जिसका मतलब है- एक जगह से दूसरी जगह जाना। भारत से अमेरिका की दूरी करीब 13,500 किलोमीटर है। हवाई रास्ते से अमेरिका जाने में 17 से 20 घंटे लगते हैं। हालांकि 'डंकी रूट' से यही दूरी 15,000 किलोमीटर तक हो जाती है और इस सफर में महीनों लग जाते हैं। ये सफर करने वालों को आम तौर पर 'डंकी' कह दिया जाता है। डंकी रूट से अमेरिका जाने के 2 रास्ते हैं… पहला रास्ता: -40 डिग्री की जानलेवा सर्दी में कनाडा से अमेरिका पहुंचना सबसे पहले डंकी को कनाडा के लिए टूरिस्ट वीजा अप्लाय करना होता है, जिससे भारत से कनाडा तक आसानी से पहुंचा जा सके। कनाडा के टोरंटो पहुंचने पर डंकी को एजेंट के कॉल के इंतजार में कई दिनों तक होटल में रुकना पड़ता है। एजेंट डंकी को टोरंटो से 2,100 किलोमीटर दूर मनितोबा प्रॉविंस तक लेकर जाता है। मनितोबा में सर्दी इतनी ज्यादा होती है कि आंखों से निकले आंसू पलकों पर ही जम जाते हैं। डंकी को मनितोबा से 1,834 किमी दूर एमरसन गांव पहुंचाया जाता है। यह गांव कनाडा और अमेरिका बॉर्डर पर है। यहां से डंकी -40 डिग्री की जानलेवा सर्दी में पैदल चलकर अमेरिका पहुंचते हैं। इस रास्ते में घुटनों तक बर्फ जमी होती है और दूर-दूर तक कोई इंसान नजर नहीं आता। डंकी 49वें पैरलल बॉर्डर पर पहुंचते हैं। दूसरा रास्ता: घने जंगलों और रेगिस्तान पार कर अमेरिका पहुंचना भारत में डंकी रूट का सबसे आम रास्ता रास्ता साउथ अमेरिका होते हुए अमेरिका पहुंचाता है, लेकिन इस रास्ते में घने जंगल, पहाड़, नदियां और रेगिस्तान पार करना होता है। इसके तीन पड़ाव हैं… 5 फरवरी 2025 को भारत वापस आए अवैध अप्रवासी हरजिंदर सिंह ने बताया कि 2020 में उनके ग्रुप ने 10 दिनों में पनामा के जंगल को पार किया था। 5 दिनों तक उन्हें खाने-पीने के लिए कुछ भी नहीं मिला। इस दौरान उन्हें रास्ते में करीब 40 शव मिले, जिनमें ज्यादातर कंकाल बन चुके थे। पनामा से नहीं जाने पर कोलंबिया नदी पार करते हैं डंकी अगर कोई डंकी पनामा जंगल से नहीं जाना चाहता तो उसे कोलंबिया से 150 किलोमीटर लंबी नदी पार करनी होती है। यहां से डंकी सेंट्रल अमेरिका के देश निकारागुआ के लिए नाव लेते हैं। नाव से सफर करने के बाद दूसरी नाव में ट्रांसफर होते हैं, जो मेक्सिको के लिए जाती है। इस नदी में बॉर्डर पुलिस पैट्रोलिंग तो करती ही है, नदी में खतरनाक जानवर भी जान लेने के लिए तैयार रहते हैं। इसके बाद डंकी ग्वाटेमाला पहुंचता है। ह्यूमन ट्रैफिकिंग यानी मानव तस्करी के लिए ग्वाटेमाला एक बड़ा कोऑर्डिनेशन सेंटर है। अमेरिकी बॉर्डर की ओर बढ़ते हुए यहां डंकी को दूसरे एजेंट को हैंडओवर किया जाता है। 2023 की बात है। पंजाब के गुरदासपुर का एक युवक गुरपाल सिंह (26) डंकी रूट से मेक्सिको तक पहुंच गया था, लेकिन उसे मेक्सिको में पुलिस ने देख लिया और रुकने के लिए कहा। जल्दबाजी में उसने एक बस पकड़ी और इस दौरान अपनी बहन को पंजाब फोन किया कि पुलिस ने उसे देख लिया है। इसी दौरान उस बस का एक्सीडेंट हो गया। स्पॉट पर ही उसकी मौत हो गई, लेकिन ये खबर मिलने में परिवार वालों को एक हफ्ता लग गया। उसकी लाश को गुरदासपुर के सांसद सनी देओल की मदद से भारत लाया गया। आखिर इतनी मुसीबतें सहकर अमेरिका क्यों जाते हैं भारतीय? भारतीय लोग बेहतर अवसर के लिए भारत से बाहर जाने का इरादा करते हैं, लेकिन कई लोग एजुकेशन की कमी या किसी अन्य वजह से लीगल तरीके से नहीं जा पाते। विदेश मामलों के जानकार और JNU के प्रोफेसर राजन कुमार बताते हैं कि भारतीय लोगों को अमीर बनने का झूठा सपना दिखाया जाता है कि अमेरिका जाकर वह कामयाब हो जाएंगे... प्रो. राजन कुमार के मुताबिक, भारतीय लोग डंकी रूट से जान जोखिम में डालकर अमेरिका पहुंच तो जाते हैं, लेकिन सालों तक डिटेंशन सेंटर में इंतजार के बाद कोर्ट में सुनवाई होती है। केस जीत भी गए तो 105 दिनों के लिए बर्तन धोने और झाड़ू लगाने जैसे काम करने होते हैं, ताकि वह गुजारा कर सकें। अमेरिका जाकर अमीर हो जाना इतना आसान नहीं है। 8-10 साल बाद भी ग्रीन कार्ड मिलने के चांस ज्यादा नहीं होते। ऐसे में डंकियों को वापस भारत भेज दिया जाता है या फिर सारी जिंदगी जेल में गुजारनी पड़ती है। फॉरेन एक्सपर्ट ए.के. पाशा के मुताबिक, कई लोग भारत में नौकरी नहीं मिलने की वजह से अमेरिका जाते हैं। कुछ मामलों में डंकियों को जॉब मिलती है, लेकिन यह आंकड़े बहुत कम हैं। भारत से अमेरिका जाने वाले ज्यादातर डंकी गुजरात और पंजाब से होते थे। अब हरियाणा भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) की सितंबर 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर 37.3% हरियाणा में है। यह देश की औसत बेरोजगारी दर से 4 गुना ज्यादा है। हरियाणा के ढाठरथ, मोरखी और कालवा जैसे गांव डंकी हब बन चुके हैं। खेत, घर और सोना बेचकर लोग रोजगार के लिए अमेरिका जाने का इंतजाम कर रहे हैं। सामाजिक बहिष्कार से बचने की कोशिश अमेरिकी बॉर्डर पर पकड़े जाने के दौरान सबसे ज्यादा लोग यह वजह बताते हैं। इनमें 4 तरह की सामाजिक प्रताड़ना शामिल है… 10 अक्टूबर 2022 की BBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जालंधर के जसप्रीत सिंह को गे होने की वजह से घर से निकाल दिया गया। उन पर कई बार जानलेवा हमले हुए। इससे तंग आकर वे डंकी रूट के जरिए अमेरिका चले गए। यहां उन्हें रहने की अनुमति मिल गई। --------------------------- अमेरिका के अवैध प्रवासियों से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ें अमेरिका जाने के डंकी रूट के VIDEO:कीचड़ से सने पैर, बारिश के बीच टेंट; डिपोर्ट किए हरियाणा के युवक ने बनाए थे अमेरिका की ओर से डिपोर्ट किए गए 104 भारतीयों में हरियाणा के करनाल का आकाश भी शामिल है। आकाश जिस डंकी रूट से अमेरिका पहुंचा, उसके 4 वीडियो सामने आए हैं। आकाश ने पनामा के जंगलों से गुजरते हुए यह वीडियो बनाकर परिवार को भेजे थे। पूरी खबर पढ़ें... भारतीयों के हाथ-पैर चेन से बांधकर प्लेन में चढ़ाया, VIDEO: वॉशरूम में निगरानी, खाने के लिए भी हाथ नहीं खोले; 40 घंटे इसी हाल में रहे अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 104 भारतीयों को लेकर US मिलिट्री का C-17 प्लेन 5 फरवरी को पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा। इन लोगों के पैर में चेन बांधी गई थी, जबकि हाथ भी बेड़ियों में जकड़े हुए थे। पूरी खबर पढ़ें...

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/IkLaYyn

Friday, February 7, 2025

सड़क हादसे में घायल ने पीजीआई में तोड़ा दम

जींद | सड़क हादसे में घायल हुए युवक की उपचार के दौरान पीजीआई में मौत हो गई। उचाना थाना पुलिस ने अज्ञात चालक के िखलाफ मामला दर्ज िकया है। खटकड़ निवासी रणधीर ने पुलिस को दिए बयान में बताया िक उसका बेटा सुशील एचएसएससी की कोचिंग के िलए हररोज उचाना बस से जाता था। 3 फरवरी को उसे सूचना िमली िक उसके बेटे का खटकड़ गांव के अड्डे पर एक्सीडेंट हो गया है और उसे जींद अस्पताल ले जाया गया है। वहां िचकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए पीजीआई रेफर कर िदया। जहां उपचार के दौरान 5 फरवरी को उसकी मौत हो गई। जांच में सामने आया िक कार चालक ने उसे टक्कर मारी है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/VySFwBY

Thursday, February 6, 2025

मैरिज गार्डन में खाना खाकर वापस लौटे युवक की बाइक चोरी

झज्जर | झज्जर के रेवाड़ी रोड स्थित एक मैरिज गार्डन में शादी समारोह में शामिल होने गए एक युवक की मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस को दी शिकायत में शहर के सिलानी गेट कॉलोनी वासी दीपेंद्र पुत्र विजयपाल ने बताया कि वह पिता संग बाइक पर रेवाड़ी रोड पर मौजूद एक मैरिज वाटिका में शादी समारोह में शामिल होने गया था। जहां से वापस लौटने पर उसे गार्डन के बाहर खड़ी उसकी मोटरसाइकिल नहीं मिली। पीड़ित का कहना है कि उसने अपने स्तर पर बाइक को बहुत तलाशा, लेकिन उसका कही पता नहीं चल पाया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Is19hGi

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...