हरियाणा में करनाल की घरौंडा विधानसभा में इनेलो-बीएसपी के संयुक्त उम्मीदवार मन्नू कश्यप के साथ वीरवार को गढ़ीभरल गांव में बदसलूकी का मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव में उम्मीदवार व उसके साथ समर्थकों के साथ न सिर्फ गाली गलौच हुआ, बल्कि जातिसूचक शब्द भी कहे। इतना ही नहीं मन्नू कश्यप ने अपने फेसबुक आईडी से इस प्रकरण की पोस्ट भी सांझा की है, जिसमें कांग्रेस पर आरोप लगाया है। हालांकि मामले को लेकर गांव में ही एक पंचायत भी की गई, लेकिन पंचायत में भी आरोपी के तेवर तल्ख थे, माफी मांगने के मूढ़ में भी आरोपी नहीं था। उम्मीदवार मन्नू कश्यप व उसके समर्थकों का आरोप है कि जिस व्यक्ति ने उनके साथ बदसलूकी की है, वह कांग्रेस समर्थित था। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मामले की शिकायत घरौंडा थाना में की गई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। क्या हुआ था मामला गांव गढ़ीभरल में वीरवार को मन्नू कश्यप अपने समर्थकों के साथ जनसभा में गए हुए थे। इरफान भाई ने कार्यक्रम किया था। इसके बाद गांव में चाय के कार्यक्रम भी थे। प्रत्याशी मन्नू कश्यप ने बताया कि जिसके दफ्तर में कार्यक्रम था, वहां पर नाजिम नाम का एक व्यक्ति आया। उसने कार्यक्रम करवाने वाले को ही यह कह दिया कि तेरी हिम्मत कैसे हो गई, यहां पर कार्यक्रम करवाने की। उस आदमी ने हमारे साथ बदतमीजी शुरू कर दी और गाली गलौच शुरू कर दी। वहां से निकलने के लिए कह दिया। अपमान किया गया है। बड़े बुजुर्गो के सामने ही गालियां दी गई है। जिससे हमारी भावनाएं आहत हुई है। लोकतंत्र में सभी को अपना प्रचार करने का अधिकार है। उस व्यक्ति ने किसी की शह पर यह काम किया है। कैंडिडेट के साथ गलत हुआ, हम सहन नहीं करेंगे इनेलो में टपरीवास प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष गीता राम सिसोदिया, कश्यप समाज के नेता सुशील कश्यप, सोनू कश्यप व अन्य का आरोप है कि हमारे कैंडिडेट की बेइज्जती की गई है। हमने आसपास के लोगों से भी पूछा तो उन्होने बताया कि यह कांग्रेस का है। जब हम उसको पकड़ने लगे थे, तो उसकी जेब से कांग्रेस का पटका भी निकला। उस व्यक्ति को हमने समझाया भी था, कि ऐसा न बोले। हमारे समाज को जातिसूचक शब्द बोले गए है और हमारा समाज इसको कतई सहन नहीं करेगा। इस मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दे दी गई है। पुलिस प्रशासन से निवेदन है कि पूरे मामले की जांच करे और आरोपी के खिलाफ एक्शन ले। सोशल मीडिया पर सांझा की पोस्ट मन्नू कश्यप ने न सिर्फ पुलिस को शिकायत की है। बल्कि उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से भी इस घटना के बारे में लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि आज गढ़ीभरल में राठौर के समर्थकों द्वारा जो मुझसे व मेरे कार्यकर्ताओं के साथ झगड़ा किया गया। बहुत निंदनीय है। सभी साथी, कश्यप डेरा पर पहुंचे। मैं यही हूं। पुलिस कर रही मामले की जांच घरौंडा थाना के SHO राजपाल ने बताया कि इनेलो-बीएसपी के सांझे उम्मीदवार मन्नू कश्यप ने शिकायत दी है। गढ़ीभरल में एक व्यक्ति पर बदतमीजी व जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाया है। हम पूरे मामले की जांच की जांच कर रहे है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/SP6OEJr
Stay informed with our dynamic news channel, delivering breaking news, insightful analysis, and in-depth coverage of global events. We strive to keep you connected to the world, offering timely updates on politics, business, technology, culture, and more. Trust us to provide accurate, unbiased reporting, ensuring you stay ahead and well-informed. Welcome to a news channel that values truth, integrity, and your need to be in the know.
Friday, October 4, 2024
Thursday, October 3, 2024
रोहतक में 4-5 अक्टूबर को सभी विद्यालयों की छुट्टी:कल बांटेंगे चुनाव सामग्री, बूथों पर जाएंगी पोलिंग पार्टियां, 5 को सुबह 7 बजे से वोटिंग
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जिला में 4 व 5 अक्टूबर को सभी विद्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इसका कारण यह है कि 4 अक्टूबर को चुनाव सामग्री वितरित की जाएगी। वहीं पोलिंग पार्टियां शाम को ही व्यवस्था संभालेंगी। इसके बाद 5 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी। जिले की बात करें तो चार विधानसभाएं (रोहतक, महम, कलानौर व गढ़ी-सांपला-किलोई) हैं। जबकि रोहतक जिले में कुल वोटर 8 लाख 31 हजार 166 हैं और कुल 831 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 4 विधानसभा सीट पर कुल 56 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। 4-5 अक्टूबर को स्कूलों की छुट्टी रोहतक DC एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के दृष्टिगत जिला में स्थित सभी राजकीय, अर्ध राजकीय एवं निजी विद्यालयों में 4 व 5 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए है। जिला में ज्यादातर मतदान केंद्र सरकारी, अर्ध सरकारी व निजी विद्यालयों के भवनों में भी स्थापित किए गए है। इसी के दृष्टिगत विद्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। 4 व 8 अक्टूबर को जाट शिक्षण संस्थान में विद्यार्थियों व वाहनों की आवाजाही बंद हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के दृष्टिगत जाट शिक्षण संस्थान के प्रधान को 4 व 8 अक्टूबर को शिक्षण संस्थान में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए है। जारी निर्देश में कहा गया है कि सभी शिक्षण संस्थान के मुखिया अपने संस्थान के ग्रुप-डी के कर्मचारियों व इलेक्ट्रिशियन के साथ संस्थान में उपस्थित रहेंगे। चारों विधानसभाओं के स्ट्रोंग रूम व मतगणना केंद्र जाट शिक्षण संस्थान के विभिन्न भवनों में स्थापित किए गए है। उपरोक्त गतिविधियों के सुचारू संचालन के लिए जाट शिक्षण संस्था परिसर एवं निकटवर्ती क्षेत्र में विद्यार्थियों, आम जनता व वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाना अनिवार्य है। मतदान केंद्र की 200 मीटर परिधि में नहीं किया जा सकता प्रचार भारतीय चुनाव आयोग की हिदायतों अनुसार मतदान केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में मतदान के दिन ना तो प्रचार किया जा सकता है तथा ना ही राजनीतिक दल अथवा चुनाव प्रत्याशी द्वारा बूथ स्थापित किया जा सकता है। 200 मीटर के बाहर भी 10 बाई 10 फीट के बूथ में भी केवल दो मेज और कुर्सी लगाई जा सकती हैं, यहां किसी प्रकार का पोस्टर, झंडा या चुनाव चिह्न नहीं लगाया जा सकता।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/6NnKXQD
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/6NnKXQD
करनाल के पंजाबी सम्मेलन में पहुंचे पूर्व सीएम मनोहर लाल:भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील, कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले-कांग्रेस में हार की बौखलाहट
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल ने बुधवार देर रात को करनाल व घरौंडा में पंजाबी सम्मेलन में शिरकत कर प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट की अपील की और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।करनाल में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सुमिता सिंह को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि हमने 2014 में चुनाव लड़ा, तो आज की कांग्रेस प्रत्याशी मैदान छोड़कर उस समय चली गई। 2019 में किसी ने इनकी कोई परवाह नहीं की। 2024 में इनको गलत फहमी हो गई कि मनोहर लाल तो यहां है ही नहीं, नायब सैनी भी नहीं है। जितने ताकतवर मनोहर और नायब दिखते है उतना ही ताकतवर जगमोहन को बनाए। मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस बौखला चुकी है, इसलिए इनके नेता अनाप शनाप बयानबाजी करते है। कोई अपने घर भरने की बात कहता है तो कोई कुनबे के हिसाब से नौकरी बांटने की बात कहता है। जब हार की बौखलाहट होती है तो तरह-तरह के शब्द बाण मुंह से निकल जाते है और ये ही शब्द बाण कांग्रेस के अंत का कारण बनेंगे। भाजपा के प्रत्याशी ऐसे-ऐसे ब्यान दे रहे है कि अगर वे विधायक बन गए तो यहां से बाहर निकाल देंगे। मैं उस क्षेत्र में भी गया था और लोगों को समझाकर आया हूं कि हरियाणा का भाईचारा बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। घरौंडा में हरविंद्र कल्याण ने किया स्वागत मनोहर लाल बुधवार की देर रात को करनाल के बाद घरौंडा विधानसभा पहुंचे। यहां पर उन्होंने निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी हरविंद्र कल्याण के लिए वोट की अपील की। यहां भाजपा प्रत्याशी हरविंद्र कल्याण ने उनका गुलदस्तों व पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया। कल्याण ने कहा कि मैने ईमानदारी से काम किए है और यह मेरा फर्ज था। जो काम पाइप लाइन में वे भी तेजी से आगे बढ़ेंगे। कांग्रेस ने भाईचारे को खराब करने का काम किया है, लेकिन भाजपा ने भाईचारे का वातावरण बनाने का काम किया। राम रहीम की पैरोल पर दिया जवाब चुनाव के दौरान राम रहीम की पैरोल के सवाल पर मनोहर लाल ने कहा कि चुनाव के दौरान ही नहीं, बल्कि पहले भी पैरोल राम रहीम को मिलती रही है। जब वे पैरोल मांगते है तो वह उसको एक प्रक्रिया के तहत मिलती है। राहुल गांधी के दौरे के सवाल पर मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं में मोदी जी की तरह कार्यक्रम करने का दम नहीं है। कुंजपुरा में हुड्डा जी आए थे, वहां कुर्सियां भी नहीं भर पाए थे। ऐसे में माहौल का अंदाजा लगाया जा सकता है। बीजेपी के प्रति लोगों में एक अलग प्रकार का उत्साह भरा हुआ है। लोगों ने 10 साल का कार्यकाल कांग्रेस का भी देखा और भाजपा का भी देखा है, और लोग दोनों कार्यकालों की तुलना भी करते है। जब लोग कांग्रेस के 10 सालों को याद करते है तो कांप उठते है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/L3B1oAZ
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/L3B1oAZ
Wednesday, October 2, 2024
रोहतक के ट्रिपल मर्डर मामले के शूटर गिरफ्तार:राहुल बाबा व सुमित प्लोटरा गैंग में हुई गैंगवार, शराब ठेके पर बरसाई थी गोलियां
रोहतक-सोनीपत रोड बलियाना मोड़ स्थित शराब ठेके पर हुए ट्रिपल मर्डर मामले में शामिल तीन शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं, ताकि वारदात में शामिल अन्य आरोपियों तक भी पहुंचा जा सके। CIA-2 प्रभारी SI सतीश कुमार ने बताया कि 20 सिंतबर को सूचना मिली कि रोहतक-सोनीपत रोड पर बलियाणा मोड़ के पास स्थित शराब ठेके पर गोली चली है। गोली लगने से घायल हुए पांच युवकों को ईलाज के पीजीआईएमएस भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों ने 3 युवकों को मृत घोषित कर दिया। मृत युवकों की पहचान गांव बोहर निवासी जयदीप, विनय व ठेकेदार अमित उर्फ मोनू के रुप मे हुई। सेल्समैन अनुज की शिकायत के आधार पर थाना आईएमटी में के दर्ज करके जांच शुरु की। यह था मामला प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि अमित उर्फ मोनू ने रोहतक-सोनीपत रोड पर बलियाणा मोड़ के पास शराब का ठेका लिया हुआ है। अनुज, अमित उर्फ मोनू के शराब के ठेके पर करीब 5 साल से सेल्समैन का काम करता है। 19 सितंबर को रात करीब साढ़े 9 बजे अनुज अपने सेल्समैन की सीट पर बैठा था। ठेकेदार अमित उर्फ मोनू, जयदीप, आर्य नगर निवासी मनोज, श्रीनगर कॉलोनी निवासी दीपक ठेके के अंदर पीछे बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे। अनुज के पास बोहर निवासी विनय आकर बैठ गया। उसी समय तीन युवक हथियारों सहित शराब ठेके के अंदर आए। युवक शराब ठेके के अंदर गए व गोलियां चलानी शुरु कर दी। जयदीप अपना बचाव करते हुए अनुज के पास आया और तकत के नीचे बैठ गया। युवक सीधे अनुज, जयदीप व विनय की तरफ आए। युवकों ने सीधी विनय को गोली मारी। युवकों ने नीचे बैठकर जयदीप व अनुज पर फायरिंग शुरु कर दी। अनुज को बाएं पैर मे 2 गोलियां व जयदीप को छाती मे गोलियां लगी। तीन युवक दोबारा से ठेके मे अंदर की तरफ जाकर तोड़फोड़ की। तीनों युवक गोलियां चलाते हुए मौके से फरार हो गए। गोली लगने से घायल जयदीप, विनय, अनुज, अमित उर्फ मोनू व मनोज को ईलाज के लिए पीजीआईएमएस ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने अमित उर्फ मोनू, जयदीप व विनय को मृत घोषित कर दिया। पुलिस रिमांड पर कर रहे पूछताछ सीआईए-2 प्रभारी सतीश के नेतृत्व मे छापेमारी करते हुए रोहतक के गांव जसिया हाल एकता कॉलोनी निवासी सोनू सलारा मोहल्ला निवासी कशिश व डेयरी मोहल्ला निवासी कपिल उर्फ शूटर को गिरफ्तार किया। आरोपी सोनू को अदालत में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर, आरोपी कशिश व कपिल को 4-4 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। तीनों आरोपियों ने शराब ठेके पर गोली चलाने की वारदात को अंजाम दिया था।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/7mbRyvq
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/7mbRyvq
Tuesday, October 1, 2024
राहुल गांधी की विजय संकल्प यात्रा का दूसरा दिन:बहादुरगढ़ से शुरू होकर गोहाना में होगा समापन; अधिकतर सीटों पर भूपेंद्र हुड्डा का होल्ड
हरियाणा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'हरियाणा विजय संकल्प यात्रा' दूसरे दिन मंगलवार (1 अक्टूबर) को झज्जर के बहादुरगढ़ से शुरू होगी। यात्रा बहादुरगढ़ के बाद सोनीपत के पांच हलकों को कवर करते हुए गोहाना पहुंचेगी। इस दौरान राहुल गांधी दोपहर को सोनीपत सिटी और शाम को गोहाना में जनसभा को संबोधित करेंगे। यात्रा का शेड्यूल जारी होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता इसकी तैयारियों में लगे हुए हैं। बहादुरगढ़ से शुरू होगी यात्रा राहुल गांधी मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में पकौड़ा चौक से अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे। वह बहादुरगढ़ के कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र सिंह जून के लिए वोट की अपील करेंगे। साथ ही शहर में एक रोड शो भी करेंगे। इसके बाद राहुल गांधी का गांव लडरावन और कुंडल गांव में भी स्वागत होगा। इसके बाद यात्रा खरखौदा के रास्ते सोनीपत में प्रवेश कर जाएगी। सोनीपत में पहुंचने पर कालुपुर चुंगी पर कांग्रेस कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। सोनीपत में जनसभा करेंगे सोनीपत के सेक्टर-15 ग्राउंड में राहुल गांधी दोपहर को कांग्रेस की एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह शहर में रोड शो करते हुए जाहरी चौक से गन्नौर विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेंगे। राहुल गांधी कल सोनीपत जिले की खरखौदा, सोनीपत, गन्नौर, गोहाना विधानसभा सीट को कवर करेंगे। इस दौरान राई हलका उम्मीदवार सोनीपत में और बरोदा हलका उम्मीदवार राहुल गांधी के स्वागत के लिए गोहाना में हाजिर होंगे। राहुल गांधी मंगलवार को सोनीपत के जिन विधानसभा क्षेत्रों में विजय संकल्प यात्रा निकालेंगे, उनमें 2019 के चुनाव में राई व गन्नौर हलके में भाजपा जीती थी। सोनीपत में 6 विधानसभा सीटें हैं। यहां 5 सीटों पर कांग्रेस-भाजपा में और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार कांग्रेस-भाजपा को कड़ी टक्कर दे रहा है। राहुल की पहले दिन की यात्रा का अपडेट पढ़ें... हरियाणा में राहुल गांधी बोले-मोदी के भगवान अडाणी:ऑर्डर मिलने पर ED-CBI भेजकर काम कराते हैं; अग्निवीर स्कीम जवानों की पेंशन चोरी का तरीका राहुल गांधी ने हुड्डा-सैलजा के हाथ मिलवाए:जातिसूचक शब्दों और टिकट बंटवारे में अनदेखी से सांसद नाराज; सिर्फ अपने समर्थकों की सीटों पर प्रचार
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/9hRQCpe
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/9hRQCpe
हरियाणा सीएम सैनी की कांग्रेस पर चुटकी:बोले कांग्रेस नेताओं की हालात शोले फिल्म की असरानी जैसी, हाथ तो मिलवा दिया, दिलो में दरार है
हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार तीसरी बार आ रही है और अब तो इस बात को कांग्रेस ने भी मानना शुरू कर दिया है। हरियाणा में कांग्रेस की वह स्थिति होने वाली है, जो मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुई। जिसका ताजा उदाहरण यह है कि हुड्डा साहब ने खुद ही बोलना शुरू कर दिया कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार आ रही है। कांग्रेस के इन बड़े नेताओं ने करनाल में कार्यक्रम नहीं किए, जिसका कारण यह है कि हरियाणा की जनता कांग्रेस वालों की बात सुनने वाली नहीं है, क्योंकि कांग्रेस झूठ और झांसे की राजनीति करके लोगों को लूटने का काम करते है और यह कांग्रेस के एनडीए में है, वे विश्वास खो चुके है। राहुल गांधी तो घूमने के लिए हरियाणा प्रियंका गांधी के बयान अडानी की सरकार अब नहीं बनने जा रही है, इस सवाल पर नायब सैनी ने कहा कि राहुल गांधी तो यहां पर घूमने के लिए आए थे। हमने यहां पिछले 10 वर्षो में हरियाणा को एक पर्यटन स्थल के रूप में परिवर्तित करने का काम किया है। शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास पर भाजपा ने किया है। गरीब की चिंता, महिलाओं को सशक्त बनाना और युवाओं को मजबूत करने का काम हमारी सरकार ने किया है। राहुल बाबा तो यहां पर घुमने के लिए आए है और हरियाणा अच्छा पर्यटन स्थल है और घूमकर चले जाएंगे। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर भी साधा निशाना राहुल बाबा से हरियाणा के लोगों ने कुछ सवाल पूछे है। जिसमें पहला सवाल तो यही है कि कांग्रेस में पर्ची और खर्ची से नौकरी मिलती थी, ऐसा क्यों हुआ? कांग्रेस में हुड्डा ने सीएम रहते हुए यहां की जमीनों को सरकारी दामाद को दे दिया? अमेरिका में जाकर राहुल गांधी ने आरक्षण खत्म करने की बात कही और किस मुंह से कहीं, इसका जवाब दे? महिलाएं भी राहुल से सवाल कर रही है कि हिमाचल में 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वायदा किया और 1500 रुपए देने का वादा किया था। सैलजा हुड्डा का हाथ मिलवाने पर कसा तंज राहुल गांधी रैली में सैलजा और हुड्डा का हाथ मिलवाते हुए नजर आए, जिसमें पर नायब सैनी ने चुटकी ली और कहा कि हाथ मिलाने से क्या होगा, जब दिलो में दरार है। उन्होने शोले फिल्म में एक्टर असरानी के डायलॉट वाली स्थिति कांग्रेस के नेताओं की बताई। जिसमें असरानी कहते है कि आधे ईधर जाओ, आधे उधर जाओ और बाकी मेरे पीछे आओ। कांग्रेस के पीछे कोई नहीं है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/hMbN6ma
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/hMbN6ma
खदरा में उमड़े जनसैलाब में देवेंद्र कादियान के 9 वादे:बोले- BJP ने आंखें बंद की, लोगों ने नहीं; 36 बिरादरी मे मैदान में उतारा
भास्कर न्यूज | सोनीपत सोनीपत की गन्नौर विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे देवेंद्र कादियान ने सोमवार को खदरा में उमड़े जन सैलाब के बीच 9 घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि वे उस पार्टी को कहना चाहते हैं, जिन्होंने क्षेत्र की जनता की भावना से खिलवाड़ किया है। लाेग चाहते थे कि टिकट देवेंद्र कादियान को मिले, लेकिन पार्टी ने करोड़ों रुपए में सौदा करके जनता से विश्वासघात कर दिया। खदरा की जनता ने दिखा दिया कि पार्टी अपनी आंखें बद कर सकती है, लेकिन खदरे की आंखे खुली थी। देवेंद्र कादियान गांव दतौली में खदरा स्वाभिमान रैली में लोगों को संबोधित कर रहे थे। यहां 36 बिरादरी के लोगों की भीड़ जुटी और रैली महारैली में बदल गई। रैली में देवेंद्र कादियान ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने 9 वर्षों की सेवा में नौ वचन लिए हैं। खदरा स्वाभिमान की धरती है और मेरा सौभाग्य है कि मैं गन्नौर में खदरा का बेटा हूं। यहां उनको लोगों ने फूल मालाओं, बुक्के और स्मृति चिन्ह देकर जोरदार स्वागत किया। देवेंद्र ने रैली में उमड़ी हजारों की भीड़ का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने भले ही उनको इग्नोर कर दिया हो, लेकिन 36 बिरादरी ने अपनी टिकट देकर उनको अपने प्यार से मालामाल कर दिया है। खदरा क्षेत्र अपने बेटे भाई के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। सब ने बीजेपी पार्टी को नकार दिया है। यह दिखा दिया है कि पार्टी बड़ी चीज नहीं होती। जब फैसले गलत लिए जाते हैं तो जनता इसका जवाब देती है। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें मौका दिया तो उन्हें निराश नहीं होने देंगे। देवेंद्र कादियान ने दावा किया कि वे इतना विकास करवांगे कि प्रदेश में गन्नौर की एक अलग पहचान होगी। वे साढ़े 8 साल में अपनी संस्था व निजी कोस से जन सेवा के कार्य कर रहे हैं। कादियान ने स्वाभिमान रैली में 9 घोषणाएं करते हुए कहा कि राजनीतिक शक्ति मिलने पर इन्हें पूरा किया जाएगा। इस दौरान खदरा के लोगों ने मोबाइल टॉर्च ऑन कर देवेंद्र कादियान को समर्थन दिया। आजद उम्मीदवार देवेंद्र कादियान की ओर से की गई घोषाणाएं
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/IBE6PxO
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/IBE6PxO
Subscribe to:
Comments (Atom)
हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार
हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...
-
हरियाणा के नूंह जिले के आईएमटी रोजकामेव के धीरदोका गांव में मुआवजे को लेकर पिछले 5 महीने से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे 9 गांवों के किसानों न...
-
हरियाणा में करनाल के शराब के डिफॉल्टर ठेकेदार 8 साल से सरकार का लगभग 44 करोड़ रुपए डकारे बैठे है और आज तक आबकारी एवं काराधान विभाग डिफॉल्टरो...
-
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज हरियाणा आ रहे हैं। राहुल के इस दौरे को सिर्फ एक राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि कांग्रेस संगठन को 11 सा...