Tuesday, July 9, 2024

भड़ंगी में जोहड़ में डूबने से 17 वर्षीय किशोर की मौत

भास्कर न्यूज| रेवाड़ी जिले के भड़ंगी गांव में एक किशोर की तालाब (जोहड़) में डूबने से मौत हो गई। किशोर खेलते समय तालाब में जा गिरा। कई घंटों की मशक्कत के बाद उसके शव को बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार भड़ंगी गांव निवासी कुणाल (17) 12वीं कक्षा में पढ़ता था। रविवार शाम के समय वह गांव के मंदिर के पास खेल रहा था। इसी दौरान खेलते समय पैर फिसलने से वह तालाब में जा गिरा। आसपास के लोगों ने शोर मचाया। इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कुणाल की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। सूचना के बाद बावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को बुलाया गया। कई घंटे की मशक्कत के बाद कुणाल का शव बाहर निकाला जा सका। सोमवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद कुणाल का शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार कुणाल के पिता की भी कुछ समय मृत्यु हो गई थी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/zqB9JG4

बिना कागजातों के दौड़ा रहे वाहन, 1 माह में 26 इंपाउंड

भास्कर न्यूज | रेवाड़ी सड़क पर लगातार यातायात नियमों की अवहेलना की जा रही है। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ जिला पुलिस की भी सख्ती जारी है। ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जून माह में 1074 वाहनों के चालान किए गए हैं। वहीं, 26 वाहन इंपाउंड किए गए। इन वाहनों में मुख्यतः 1 बुलेट पटाखा बाइक, 2 ब्लैक फिल्म वाहन, रॉन्ग पार्किंग 90, ओवर स्पीड 16, विदाउट हेलमेट 139, विदाउट सीट बेल्ट 63, मोबाइल फोन यूज करने के 2 एवं 335 लेन चेंज करने के वाहन शामिल है। साथ ही इन पर 12 लाख 84 हजार 400 रुपए का जुर्माना किया गया। एसपी गौरव राजपुरोहित ने कहा कि बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल एवं ब्लैक फिल्म कार गाड़ी के संबंध में आप नंबर नोट करें या फोटो खींचकर यातायात थाना प्रबंधक के मोबाइल नंबर 7056666132 अथवा संबंधित थाना प्रबंधक के मोबाइल पर सीधा भेज सकते हैं, ताकि उन पर नकेल कसी जा सके। सूचना भेजने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। नाबालिग बच्चों को न चलाने दें वाहन : एसपी एसपी राजपुरोहित ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य रेवाड़ी की सड़कों को सुरक्षित बनाकर होने वाले सड़क हादसों को रोकना है। आमजन को जागरूक करने के लिए जून माह में विभिन्न सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया। आमजन से अपील है कि अपने नाबालिग बच्चों को वाहन ना चलाने दें, दोपहिया वाहन पर केवल दो ही लोग सफर करें, हेलमेट का प्रयोग करें, गलत दिशा में वाहन न चलाएं व सभी यातायात नियमों का पालन कर जिम्मेदार नागरिक होने का दायित्व निभाएं। सड़क हादसों पर लगाम लगाने में पुलिस का सहयोग करें।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/4BWvmlO

Monday, July 8, 2024

रेवाड़ी में सड़क हादसे में युवक की मौत:साईकिल पर कंपनी में ड्यूटी जा रहा था; रास्ते में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

हरियाणा में रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा कस्बा में अज्ञात वाहन ने साईकिल सवार एक युवक को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के वक्त युवक कंपनी में ड्यूटी पर जा रहा था। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उत्तरप्रदेश के जिला फिरोजाबाद निवासी पंकज कुमार (29) धारूहेड़ा के बास रोड पर अपने जीजा बिजेंद्र सिंह के साथ किराये पर रहता है। रोजाना की तरह रविवार की शाम भी पंकज कुमार अपनी साईकिल से कंपनी में ड्यूटी जाने के लिए निकला था। रास्ते में लुमैक्स कंपनी के टी-पॉइंट पर किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। वाहन के नीचे आने से मौत टक्कर लगने के बाद पंकज की साईकिल एक तरफ गिर गई और वह वाहन के नीचे आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। हादसे की सूचना पंकज के जीजा बिजेंद्र सिंह को दी गई। परिजनों के पहुंचने के बाद शव को तुरंत नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया। वहीं पुलिस ने यूपी के हाथरस निवासी बिरेंद्र सिंह की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/AKlp3Vw

करनाल में खड़े टकराई बाइक:1 युवक की मौत, दूसरा गंभीर, बुआ के लड़के के साथ खेत से घर लौट रहा था मृतक

हरियाणा में करनाल के गगसीना गांव के पास एक बाइक ट्रक से जा टकराई। बाइक सवार दो युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक अपनी बुआ के लड़के के साथ खेत से घर की तरफ जा रहा था। आरोप है कि ट्रक खराब खड़ा था और ट्रक चालक ने कोई रिफ्लेक्टर नहीं दिया हुआ था। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। खेत से घर लौट रहा था मृतक गांव गगसीना निवासी आजाद और उसकी बुआ का लड़का अटावला निवासी कुलदीप कल रात करीब साढ़े 9 बजे अपनी बाइक पर खेत से घर लौट रहे थे। आजाद का बड़ा भाई कुलदीप भी दूसरी बाइक पर दोनों के पीछे पीछे चल रहा था। कुलदीप और आजाद एक स्प्लेंडर बाइक पर सवार थे। जैसे ही वे गांव के नजदीक पहुंचे तो रास्ते में एक ट्रक खराब हालत में खड़ा था। इस ट्रक ने कोई लाइट नहीं जलाई हुई थी और न ही कोई चेतावनी संकेतक दे रखा था। मृतक के भाई कुलदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि सामने से गाड़ियां आ रही थी और उनकी लाइटों के कारण आगे कुछ दिखाई भी नहीं दे रहा था। ट्रक चालक की तरफ से भी कोई रिफ्लेक्टर नहीं दिया हुआ था। जिससे आजाद की बाइक सीधा ट्रक के पीछे जा टकराई। आजाद की मौत, कुलदीप घायल हादसा इतना जबरदस्त था कि आजाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। कुलदीप ने बताया कि आजाद की थोड़ी बहुत सांसे चल रही थी। जिसको प्राइवेट व्हीकल से करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने आजाद को मृत घोषित कर दिया। जबकि कुलदीप का इलाज चल रहा है। ट्रक चालक पर केस दर्ज मुनक थाना के हेड कांस्टेबल बोहड सिंह ने बताया कि ट्रक से बाइक टकरा गई थी। मौके पर एक युवक आजाद की मौत हो गई थी और कुलदीप घायल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/38YKyql

Sunday, July 7, 2024

मौसम . शनिवार सुबह बारिश से गर्मी से राहत, अगले 2 दिन बारिश के आसार

अम्बाला | शनिवार सुबह तेज बारिश से गर्मी से राहत मिली। हालांकि एक घंटे फिर धूप निकल गई। दिन का तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 25.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। अगले दो दिन में भी बारिश के आसार हैं और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है। तस्वीर कैंट के खालसा कॉलेज रोड की है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/OlqYGkS

पंजाब में महिला को कार से कुचला, मौत

राजपुरा/पटियाला | राजपुरा में घर के बाहर कार खड़ी करने से रोकने पर गुस्साए पड़ोसी ने महिला के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस बीच अपनी बेटी को बचाने आई उसकी बुजुर्ग मां को धक्का देकर नीचे गिराने के बाद 2 बार गाड़ी आगे-पीछे कर उसके ऊपर चढ़ाकर कुचल दिया व आरोपी फरार हो गया। लोगों ने जख्मी मां-बेटी को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां 60 वर्षीय बुजुर्ग कमलजीत कौर की मौत हो गई। पहले भी कार खड़ी करने से कई बार रोका था। गाड़ी की आवाज सुनकर आई और हटाने को कहा तो पड़ोसी हरजिंदर भड़क गया। कई बार कार खड़ी करने से रोका गया। कार के वहां खड़े होने से उन्हें आने-जाने में दिक्कत होती थी। 4 जून की रात करीब 8 बजे जब वह घर में खाना बना रही थी, तो गाड़ी के रुकने की आवाज सुनाई दी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/OD1BmrZ

Saturday, July 6, 2024

हरियाणा विधानसभा चुनाव, BJP में CM कुर्सी की लड़ाई:यादव सभा राव इंद्रजीत के समर्थन में उतरी; शाह कह चुके- सैनी की अगुआई में लड़ेंगे

हरियाणा में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। हरियाणा BJP के नेता और 6 बार के सांसद राव इंद्रजीत सिंह को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाने पैरवी तेज हो गई है। मोदी 3.0 सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत भी इन दिनों हरियाणा दौरे पर हैं। राव अहीरवाल की राजनीति को आगे बढ़ाकर सत्ता तक पहुंचने का रास्ता ढूंढ रहे हैं। खुद राव इंद्रजीत भी लोकसभा चुनाव जीतने के बाद इशारों में CM बनने की इच्छा जता चुके हैं। वहीं उन्हें केंद्र में कैबिनेट मंत्री न बनाए जाने को लेकर भी विरोधी सुर उठ चुके हैं। भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद चौधरी धर्मवीर तो खुलकर कह चुके हैं कि उन्हें इसका मलाल है। राव को सीएम बनाने की मांग अब हिसार में यादव सभा ने उठाई है। यादव सभा के सदस्यों ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने में राव इंद्रजीत का सहयोग रहा है। 2014 से लेकर अब तक राव इंद्रजीत के चेहरे कारण दक्षिण सहित तमाम हरियाणा में भाजपा को एक तरफा वोट मिले। ऐसे में जनता अब चाहती है कि राव इंद्रजीत को हरियाणा की कमान सौंपी जाए। सदस्यों ने यह भी कहा कि केंद्र में 3 बार से BJP सत्ता में है। ऐसे में कम से कम 2 बार ना सही मगर तीसरी बार तो कैबिनेट मंत्री बनाना ही चाहिए था। हालांकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कह चुके हैं कि हरियाणा विधानसभा चुनाव सीएम नायब सैनी की अगुआई में लड़ेंगे। ऐसे में कोई बड़ा उलटफेर न हुआ तो सरकार बनने की सूरत में सैनी का सीएम कुर्सी पर दावा मजबूत रहेगा। हिसार में दो दिन के दौरे पर, हिसार बार को संबोधित करेंगे यादव सभा के सदस्य संदीप यादव ने बताया कि राव इंद्रजीत इंसाफ मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। वह हिसार बार को संबोधित करेंगे। इसके अलावा यादव धर्मशाला में उनका कार्यक्रम है। वह सभा के सदस्यों से मुलाकात करेंगे उनका नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। इसके बाद अगले दिन वह हांसी में यादव धर्मशाला का शिलान्यास करेंगे। हिसार जिले में 3 महीने में उनका दूसरा दौरा है। संदीप यादव ने बताया कि राव इंद्रजीत अहीरवाल के बड़े नेता है। हरियाणा में पिछड़ों की राजनीति को राव इंद्रजीत ने आगे बढ़ाया है। हिसार जिले के हांसी में 50 हजार पिछड़ा वोट हैं और दो बार विधायक पिछड़ा वर्ग से बना है। ऐसे में राव इंद्रजीत आगे बढ़ेंगे तो पिछड़ा वर्ग को भी राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिलेगा और वह मजबूत होगा। संदीप यादव ने बताया कि राव इंद्रजीत के हिसार जिले के आसपास और हरियाणा के अन्य जिलों में भी कार्यक्रम होंगे। राव इंद्रजीत को राज्यमंत्री बनाने से रोष दरअसल, राव इंद्रजीत दक्षिण हरियाणा की राजनीति में पहचान रखते हैं। गुरुग्राम, फरीदाबाद और भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट पर उनका पूरा वर्चस्व रहता है। इसके अलावा दक्षिण हरियाणा की 14 विधानसभा में उनका एक तरफा प्रभाव है। भाजपा में राव इंद्रजीत की एंट्री के बाद से ही भाजपा दक्षिण हरियाणा में मजबूत हुई है। इसके कारण भाजपा हरियाणा की सत्ता तक पहुंची है। इस बार भी राव इंद्रजीत के प्रभाव वाली फरीदाबाद, गुरुग्राम और भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर भाजपा विजयी हुई है। यही कारण है कि राव अब केंद्र में राज्यमंत्री के पद से संतुष्ट नहीं है और वह हरियाणा की राजनीति में बड़ा पद चाहते हैं। कांग्रेस के दिग्गज राज बब्बर को हराकर सांसद बने दक्षिण हरियाणा की गुरुग्राम लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर राव इंद्रजीत सिंह 8 लाख 8 हजार 336 वोट पाकर एक बार फिर से चुनाव जीते हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राज बब्बर को 75 हजार 79 वोटों से शिकस्त दी। इस चुनाव में राज बब्बर को को कुल 7 लाख 33 हजार 257 वोट मिले हैं। राव इंद्रजीत सिंह साल 2009 से लगातार गुरुग्राम लोकसभा सीट से चुने जा रहे हैं और केंद्र सरकार में में राज्य मंत्री बन रहे हैं। राव खुद ही नहीं जीते बल्कि अपने प्रभाव वाली नारनौल-महेंद्रगढ़ विधानसभा से भी भिवानी उम्मीदवार को ज्यादा वोट दिलवाए। इन विधानसभा में अहीर क्षेत्र में आती है। इंद्रजीत सिंह के पिता राव विरेंद्र सिंह रह चुके हैं CM अहीरवाल राज्य के शासक और स्वतंत्रता सेनानी राव तुला राम के वंशज इंद्रजीत सिंह के पिता राव विरेंद्र सिंह हरियाणा राज्य के दूसरे मुख्यमंत्री बने थे। हालांकि वह 241 दिन ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर रहे मगर उनके बाद कोई अहीर नेता हरियाणा में मुख्यमंत्री की कुर्सी तक नहीं पहुंचा। उनके बेटे राव इंद्रजीत 6 बार सांसद बने मगर हरियाणा की राजनीति से सदा राष्ट्रीय पार्टियों ने उनको दूर रखने का प्रयास किया। उनको केंद्र में ही मंत्री पद दिया गया। ऐसे में भाजपा द्वारा 2014 से 2024 तक पंजाबी समाज और फिर OBC चेहरा नायब सैनी को सीएम बनाए जाने के बाद अब अहीर नेता राव इंद्रजीत को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/quBC9Km

नारनौल में 1166 बुजुर्गों की कटी पेंशन:फैमिली ID और आधार कार्ड में जन्मतिथि मिस मैच, उम्र गलत होने पर हो सकती है रिकवरी

महेंद्रगढ़ जिले में आधार कार्ड और फैमिली आईडी में मिस मैच के चलते करीब 1 हजार 166 बुजुर्गों की पेंशन कट गई है। अब इन बुजुर्गों को अपने दस्ता...