हरियाणा में रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा कस्बा में बाइक सवार बदमाशों ने एक कंपनी कर्मचारी के साथ लूटपाट की। बदमाशों ने उसका एपल का फोन छीन लिया। पीड़ित ने शोर भी मचाया, लेकिन बदमाश मौके से भाग निकले। सेक्टर-6 थाना पुलिस ने स्नैचिंग का केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, हिसार जिले के गांव डोभी निवासी पवन कुमार ने बताया कि फिलहाल वह धारूहेड़ा के सेक्टर-6 में किराये पर रहता है और धारूहेड़ा का एक कंपनी में कार्यरत है। बीती रात करीब 10 बजे वह कंपनी में ड्यूटी कर अपने रूम पर लौट रहा था। रास्ते में किसी का फोन आ गया। उसने कॉल उठाई और पैदल-पैदल रूम की तरफ चल दिया। शोर मचाने पर फोन छीनकर भागा बदमाश घर से कुछ दूर पहले अचानक पीछे से बाइक पर सवार होकर आए बदमाश ने उसे रोका और उसका एपल का फोन छीन लिया। बदमाश ने कैश भी छीनने की कोशिश की, लेकिन उसके द्वारा शोर मचाने पर बदमाश फोन छीनकर भाग गया। पवन के मुताबिक, वह आरोपी के पीछे काफी दूर दौड़ा भी लेकिन बदमाश हत्थे नहीं चढ़ा। पवन ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सेक्टर-6 थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ स्नैचिंग का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2zvoKTR
Stay informed with our dynamic news channel, delivering breaking news, insightful analysis, and in-depth coverage of global events. We strive to keep you connected to the world, offering timely updates on politics, business, technology, culture, and more. Trust us to provide accurate, unbiased reporting, ensuring you stay ahead and well-informed. Welcome to a news channel that values truth, integrity, and your need to be in the know.
Monday, June 3, 2024
हरियाणा में BJP विधायक के पति की दूसरी ऑडियो वायरल:ब्रह्मचारी को 15 हजार लीड दिलाने की बात, दावा-हुड्डा से बात हो चुकी, टिकट पक्की
हरियाणा में भितरघात के आरोप झेल रही सोनीपत के गन्नौर से भाजपा विधायक निर्मल चौधरी कांग्रेस का दामन थामने की तैयारी में है। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि उन वायरल ऑडियो से स्पष्ट हो रहा है, जोकि विधायक के पति सुरेंद्र चौधरी की बताई जा रही हैं। हालांकि, भाजपा विधायक इन ऑडियो को फेक व एडिटेड बता चुकी हैं। लेकिन वायरल हुई नई दूसरी ऑडियो में बोल रहा व्यक्ति, अपना परिचय निर्मल चौधरी के पति के तौर पर दे रहा है। सुरेंद्र चौधरी के नाम से अभी तक 2 ऑडियो सामने आ चुकी हैं। इनमें वे जो बोल रहे हैं, उससे ताे यही संदेश जा रहा है कि भाजपा विधायक निर्मल चौधरी कांग्रेस में अपना भविष्य देख रही हैं। सुरेंद्र चौधरी नाम का व्यक्ति एक ऑडियो में कह रहा है कि उनकी हुड्डा (पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा) से बात हो चुकी है। दूसरी ऑडियो में कहा जा रहा है कि ब्रह्मचारी (कांग्रेस प्रत्याशी सोनीपत) को जीता दो। 15 हजार से ऊपर की लीड आई तो हमारी टिकट पक्की है कांग्रेस में। एक तरफ कुआं, दूसरी तरफ खाई हालांकि, एक सत्य यह भी है कि लोकसभा चुनाव को छोड़ दें तो ऐसा कुछ कभी सामने नहीं आया कि गन्नौर विधायक निर्मल चौधरी भाजपा से किसी बात को लेकर नाराज हों। एक ऑडियो में तो सुरेंद्र चौधरी खुद कह रहे हैं कि अभी सरकार है, अभी इस्तीफा नहीं देने वाले, सरकार में रह कर काम कराने है। हालांकि कांग्रेस में गन्नौर से पूर्व विधायक कुलदीप शर्मा चुनाव जीत कर विधानसभा में स्पीकर रहे हैं। वे भी हुड्डा के खास हैं। अब लोकसभा चुनाव में पूरे प्रचार में रहे। कुलदीप शर्मा की टिकट काट कर निर्मल चौधरी काे देना भी भूपेंद्र हुड्डा के लिए आसान नहीं होगा। व्यापक स्तर पर भितरघात के आरोप लगने के बाद निर्मल चौधरी की राह अब भाजपा में भी आसान नहीं है। उनके लिए स्थिति एक तरफ कुएं वाली, तो दूसरी तरफ खाई वाली है। भाजपा में कद्दावर नेता देवेंद्र कादियान टिकट के प्रबल दावेदार हैं। उनके समर्थक तो सुरेंद्र चौधरी के वायरल हो रहे ऑडियो को फैलाने में लगे बताए जा रहे हैं। भाजपा से नाराजगी के क्या हैं कारण राजनीति के जानकार बताते हैं कि निर्मल चौधरी के भाजपा से नाराजगी के 3 कारण हो सकते हैं। पहला तो भाजपा नेता देवेंद्र कादियान 2024 के विधानसभा चुनाव में उनसे ज्यादा टिकट का प्रबल दावेदार है। उनको ये महसूस हो रहा हो कि इस बार टिकट पक्की नहीं है। दूसरे कि निर्मल को पहले मनोहर लाल खट्टर और अब नायब सैनी के मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली। तीसरा कारण ये हो सकता है कि कांग्रेस को प्रदेश में मजबूत स्थिति में देख कर निर्मल चौधरी अपना भविष्य सुरक्षित करना चाह रही हों। हालांकि से सब अभी केवल कयास ही हैं। लेकिन भाजपा के सोनीपत के प्रत्याशी एवं राई विधायक मोहनलाल बड़ौली खुलेआम कह चुके हैं कि सांसद व विधायक ने भितरघात किया है। उनके निशाने पर भाजपा सांसद रमेश कौशिक व गन्नौर की विधायक निर्मल चौधरी हैं। ऑडियो सही तो, खुल कर कर रहे भाजपा का विरोध वायरल हो चुकी 2 ऑडियो (दैनिक भास्कर इनकी पुष्टि नहीं करता) में सुरेंद्र चौधरी नाम का व्यक्ति बात कर रहा है। गन्नौर से विधायक निर्मल चौधरी के पति का नाम भी सुरेंद्र चौधरी ही है। एक में तो वे खुद को निर्मल चौधरी के हसबैंड बता रहे हैं। अब दोनों वायरल ऑडियो पर गौर करें तो, सुरेंद्र चौधरी खुल कर कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं। वे कहते हैं कि भाजपा को मारो गोली, ब्रह्मचारी को जिताना है। हमने अपने सारे स्पोर्ट्स को कांग्रेस से जोड़ दिया है। उनको 15 हजार से ज्यादा वोटों से जिताना है। एक-दूसरे के परिचय के बाद शुरू होती है बात सोनीपत में दूसरे वायरल हुए ऑडियो में बात यहां से शुरू होती है और दोनों तरफ से एक दूसरे को अपना परिचय भी दिया जाता है। फोन एक व्यक्ति पूछ रहा है कि.. कौन साहब बोल रहा है भाई, दूसरी तरफ से कहा जाता है कि कहां मिलाया आपने। फिर पहले वाला बोलता है कि..आपका फोन आया था जी थोड़ी देर पहले। दूसरी तरफ से पूछा जाता है कि कौन बोल रहे हो आप। फिर बताया जाता है कि...धर्मेंद्र राठी बोल रहा हूं जी। फिर जवाब आता है कि.. अच्छा यह नंबर दूसरा है आपका, मैं सुरेंद्र चौधरी बोल रहा हूं। पहले वाला पूछता है कि कहां से जी। फिर उनको बताया जाता है कि...निर्मल चौधरी के हस्बैंड। पढ़ें, सुरेंद्र चौधरी व धर्मेंद्र राठी के बीच क्या हुई बात धर्मेंद्र राठी पहचानने के बाद- हां जी हां जी सुरेंद्र चौधरी- कहां हो आप धर्मेंद्र राठी- मैं यही हूं जी गन्नौर में सुरेंद्र चौधरी- गन्नौर में कहां, किसी प्रोग्राम में हैं क्या धर्मेंद्र राठी- नहीं जी मैं अपने ऑफिस में हूं सुरेंद्र चौधरी- अच्छा ऑफिस किस चीज का कर रखा है धर्मेंद्र राठी- जीटी रोड पर है जी नीचे दुकान है ऊपर अपना बैठने का है सुरेंद्र चौधरी- किस चीज की कर रखी है धर्मेंद्र राठी- नीचे किराए पर दे रखी है जी बिजली की दुकान है सुरेंद्र चौधरी- अच्छा दुकान किराए पर दे रखी है धर्मेंद्र राठी- हां जी हां जी सुरेंद्र चौधरी- गांव का की माहौल है धर्मेंद्र राठी- गांव का माहौल तो कांग्रेस ज्यादा है हमारे गांव में फिलहाल तो सुरेंद्र चौधरी- दूसरी जाति के घर भी है कुछ गांव में धर्मेंद्र राठी- हां जी हैं सुरेंद्र चौधरी-कितने घर हैं धर्मेंद्र राठी तरफ जाति सूचक नाम लेकर घरों की संख्या बताते हैं। सुरेंद्र चौधरी- कोई ना फिर ठीक है, हमारी बात हो ली खुलकर, सारे मिलकर ब्रह्मचारी को जिता दो सारे के धर्मेंद्र राठी- अच्छा जी फिर दूसरी जाति का नाम लेकर वह कुछ बोला जाता है धर्मेंद्र राठी- आप यही आ रहे हो कोठी पर या कई बार हो जी सुरेंद्र चौधरी- नहीं मैं कोठी पर ही हूं धर्मेंद्र राठी- ठीक है जी, मैं आऊंगा सुरेंद्र चौधरी- सारे हलके में बोल चुके हैं, एक शर्त पर 15 (15 हजार) से ऊपर यह हार (भाजपा प्रत्याशी) है, तो टिकट आगे हमारी आ जाएगी कांग्रेस की। यू लग रहा है कि 15 से 25000 के बीच, पूरा सर्वे कर लिया हमने पूरे हलके में। धर्मेंद्र राठी- ठीक है जी सुरेंद्र चौधरी- अपना सारा सपोर्टर कांग्रेस को जोड़ दिया है, सबको मैसेज हो चुके हैं धर्मेंद्र राठी- ठीक है जी ठीक है सुरेंद्र चौधरी- आइये मिलने को भाजपा विधायक बोलीं- शराफत को कमजोरी न समझें गन्नौर की भाजपा विधायक निर्मल चौधरी भाजपा में भितरघात के आरोपों का खंडन कर रही हैं। उनका कहना है कि हमें तो चुनाव प्रचार के लिए बुलाया ही नहीं गया। वे इसके लिए अपना फोन चेक कराने को तैयार हैं। उन्होंने वायरल हो रहे ऑडियो को फेक और पति की इनमें इंवॉल्वमेंट को नकारा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह तक कहा कि मेरी शराफत को मेरी कमजोरी न माना जाए। समय आने पर सबको सही जवाब दिया जाएगा।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/t6AGKPF
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/t6AGKPF
सलमान खान की हत्या की साजिश में शामिल बदमाश काबू:मुंबई से भाग कर भिवानी में छिपा था; रेकी करने वालों में था शामिल
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की हत्या की साजिश के तार हरियाणा से जुड़ गए हैं। भिवानी सीआईए स्टाफ-2 और नवी मुंबई पुलिस की टीम ने रविवार रात को एक जॉइंट ऑपरेशन करके अभिनेता सलमान खान की हत्या की साजिश के मामले में वांछित आरोपी को भिवानी से गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान गांव तिगड़ाना के दीपक उर्फ जोनी के तौर पर हुई है। उसको आगामी कार्रवाई के लिए नवी मुंबई पुलिस को सौंपा गया है। भिवानी सीआईए स्टाफ-2 के इंचार्ज इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में वर्ष 2024 में थाना पनवेल सिटी नवी मुंबई में मामला दर्ज किया गया था। इसके तहत नवी मुंबई पुलिस ने सलमान खान की हत्या की साजिश को नाकाम करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। सलमान खान के घर की थी रेकी अभिनेता सलमान खान के घर व फार्म हाउस की रेकी कर उनकी हत्या की योजना बनाई गई थी। भिवानी सीआईए स्टाफ -2 को नवी मुंबई पुलिस से सूचना प्राप्त हुई थी कि हत्या की साजिश में भिवानी के गांव तिगड़ाना, निवासी एक व्यक्ति की भी भूमिका है। सीआईए स्टाफ -2 भिवानी की टीम व नवी मुंबई पुलिस की संयुक्त टीम ने आज रात को भिवानी से इस मामले में एक आरोपी को काबू किया है। टीम द्वारा काबू किए गए आरोपी की पहचान गांव तिगड़ाना निवासी दीपक उर्फ जोनी पुत्र हवा सिंह के रूप में हुई है। दीपक काफी समय से रहता था नवी मुंबई आरोपी दीपक कई वर्षों से नवी मुंबई में रहता था। वहीं सलमान खान के घर व फार्म हाउस की रेकी व हत्या की योजना बनाने वाले आरोपियों के संपर्क में था। साथियों की धरपकड़ के बाद वह भाग कर भिवानी आ गया था। काफी समय से यहीं छिपा हुआ था। मुबई पुलिस भी उसका पीछा करते हुए यहां पर आ पहुंची। आरोपी दीपक को नवी मुंबई पुलिस को सौंपा दिया गया है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/VH0CzwL
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/VH0CzwL
Sunday, June 2, 2024
सरकारी ब्लड बैंक में खून की कमी...बी-पॉजिटिव की 4, ए और एबी नेगेटिव की सिर्फ 5 यूनिट बची
भीषण गर्मी और हीट वेव के कारण नागरिक अस्पताल के सरकारी ब्लड बैंक में अचानक रक्त की कमी आ गई है। अस्पताल के ब्लड बैंक में इस समय 63 यूनिट ही पीआरबीसी का स्टोरेज है। होल ब्लड तो किसी भी ग्रुप का नहीं है। इसके अलावा पीआरबीसी (पैक्ड रेड ब्लड सेल्स) में भी ए पॉजिटिव ब्लड ग्रुप खत्म है। बी पॉजिटिव की भी 4 यूनिट ही बाकी है। दरअसल, रक्तदान शिविर नहीं लगने के कारण यह समस्या आई है। जिले में 15 दिन से कोई रक्तदान कैंप नहीं लगा है, जिससे सरकारी ब्लड बैंक में रक्त पहुंच सके। ऐसे में अगर कुछ दिन और कैंप नहीं लगे तो अस्पताल में आने वाले दिनों में रक्त के लिए बड़ी समस्या हो सकती है। भीषण गर्मी व हीट वेव के दौरान समाजसेवी भी ब्लड कैंप लगाने का रिस्क नहीं उठा रहे हैं। क्योंकि इस मौसम में ब्लड कैंप के लिए लिए बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए। अगर अच्छी व्यवस्था न हो तो ब्लड कैंप के दौरान गर्मी में डिहाइड्रेशन होने का खतरा रहता है। इसलिए ब्लड बैंक की ओर से भी पूरी व्यवस्था करने के बाद ही कैंप लगाने की परमिशन दी जाती है। इधर, अब एक ब्लड डोनर ग्रुप की ओर से कैंप लगाने की तैयारी है। ओ- पॉजिटिव व बी पॉजिटिव ब्लड की सबसे ज्यादा डिमांड : ब्लड बैंक में सर्वाधिक डिमांड ओ पॉजिटिव व बी पॉजिटिव ब्लड की होती है। यह ही ब्लड सर्वाधिक आता है और ये ही इश्यू भी ज्यादा होता है। लेकिन इसमें भी अब सिविल के ब्लड बैंक में बी पॉजिटिव ब्लड केवल 4 यूनिट ही बाकी है। ए पॉजिटिव ब्लड ग्रुप की डिमांड है, लेकिन इसमें न तो होल ब्लड और न ही पीआरबीसी है। इसलिए दिन में एक-दो लोगों को बिना मिले भी वापिस लौटना पड़ रहा है। डॉक्टर की अपील...रक्तदान को आगे आएं स्वस्थ युवा ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. संदीप यादव ने अपील करते हुए कहा कि 15 मई को कैंप लगा था। इसके बाद अब तक कोई कैंप नहीं लगा है। इस मौसम में कैंप कम लगते हैं, इसलिए ब्लड की शॉर्टेज पड़ जाती है। कई ब्लड डोनर ग्रुप से अपील की है कि वे आगे आएं और इस समय बाहर कैंप नहीं लगा तो वे सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंचकर डोनेट कर सकते हैं। सिविल अस्पताल में जो पीड़ित भर्ती है और ब्लड की जरूरत है तो उसे निशुल्क चढ़ता है। जबकि निजी अस्पताल में भर्ती है और उसे ब्लड की जरूरत है तो उनको 1100 रुपए प्रति यूनिट देने होंगे। साथ ही डोनर है तो वे डोनेट भी कर सकते हैं। स्वेच्छा से रक्त देने वाले डोनर भी नहीं आ रहे नागरिक अस्पताल के ब्लड बैंक में गर्मी के मौसम से पहले हर दिन कई लोग अपने जन्म दिन या अन्य शुभ अवसरों पर ब्लड डोनेट करने पहुंचते थे, लेकिन अब गर्मी में यह संख्या घट गई है। अब एक-दो लोग ही स्वेच्छा से ब्लड डोनेट करने पहुंच रहे हैं। क्योंकि गर्मी में तबीयत बिगड़ने का खतरा ज्यादा रहता है। इसलिए ही संख्या घटी है। पूरे जून माह में ऐसा ही हाल रहता है। ब्लड बैंक में इस समय होल ब्लड किसी भी ग्रुप का नहीं है। बता दें कि एक यूनिट होल ब्लड से कंपोनेंट्स को अलग कर प्लेटलेट्स, आरबीसी और प्लाज्मा बनाई जा सकती है। इस तरह एक यूनिट ब्लड तीन लोगों के काम आ सकता है। यह सुविधा जिले की सिविल अस्पताल में उपलब्ध है। लेकिन यहां ब्लड कंपोनेंट चढ़ाई भी जा सकती है। पैक्ड लाल रक्त कोशिकाओं (पीआरबीसी) के रूप में भी जाना जाता है, जो पूरे रक्त से प्लाज्मा निकालकर तैयार की जाती है। ^डॉ. संदीप यादव के अनुसार नागरिक अस्पताल में कार्यरत एलटी की ब्लड बैंक में भी ड्यूटी लगेगी। हरियाणा स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल की तरफ से इस बारे में पत्र जारी किया गया है कि सभी एलटी को ब्लड बैंक में काम आना चाहिए। ताकि कोई इमरजेंसी रहे तो हर कोई उसमें काम कर सके। इसलिए अब सभी की शेड्यूल अनुसार ड्यूटी लगेगी। B+ 4 यूनिट O+ 31 यूनिट AB+ 20 यूनिट AB- 3 यूनिट A- 2 यूनिट
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/RQf0a34
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/RQf0a34
आईएएस अशोक की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठग मांग रहा पैसे
रेवाड़ी| रेवाड़ी में डीसी रहे आईएएस अशोक गर्ग की एक माह में तीसरी बार फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसे की डिमांड की जा रही है। पंचकूला के एक जेई से फर्जी आईडी बनाने वाला यह ठग 1.75 लाख रुपए की ठगी कर चुका है। आईएएस अशोक गर्ग द्वारा मानेसर में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है। उधर पंचकूला में भी जेई ने एफआईआर दर्ज करवाई है। अब दोबारा से लोगों से फर्जी आईडी से मैसेंजर पर मैसेज भेजकर ठग पैसे की डिमांड कर रहा है। साइबर ठग उनकी आईडी से फोटो-डिटेल उठाकर दूसरी आईडी बार-बार तैयार कर रहा है और फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर फिर मैसेंजर पर मैसेज भेज रहा है। बता दें कि अशोक गर्ग फिलहाल मानेसर नगर निगम के कमिश्नर हैं। परिचित जेई से ठगे 1.75 लाख रुपए अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि अशोक कुमार गर्ग आईएएस नाम से आईडी बनाई। उनकी ही फोटो लगाई। इस आईडी से रेवाड़ी व हिसार में कार्यरत कर्मचारियों सहित सैकड़ों लोगों को फ्रेंड्स रिक्वेस्ट भेजी गई। पंचकूला में तैनात गर्ग के एक परिचित जेई को मैसेज भेजकर कहा कि मेरे एक मित्र सीआरपीएफ में है। वह फर्नीचर बेच रहा है। आपको लेने है तो 1.75 लाख रुपये दे दो। जेई ने उस व्यक्ति की बातों में आकर 1.75 लाख रुपए उन्हें भेज दिए। आईएएस अशोक गर्ग ने लोगों से अपील की है कि वो फर्जी आईडी के झांसे में आकर किसी को पैसे न दें।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/N9c4HYf
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/N9c4HYf
Saturday, June 1, 2024
बीड़ बबरान में 11 दिवसीय श्री श्याम अखंड ज्योति कार्यक्रम
भास्कर न्यूज | हिसार महाभारत के दृश्यों को जीवंत करने वाले प्रसिद्ध बीड़ बबरान धाम में 7 जून से 11 दिवसीय श्री श्याम अखंड ज्योति अनुष्ठान किया जाएगा। 7 से 18 जून तक बीड़ बबरान धाम के महंत महाराज विनोद शर्मा बाबा की ज्योति जगाकर आस्था का परिचय देंगे। 11 दिन तक चलने वाले इस अखंड ज्योति अनुष्ठान के दौरान श्रद्धालु रोज ज्योति दर्शन कर पाएंगे। अनुष्ठान के अंतिम दिन 18 जून को रात्रि 9 बजे से श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। बीड़ बबरान धाम के निज पुजारी विनय शर्मा ने बताया कि 11 दिवसीय श्री श्याम अखंड ज्योति अनुष्ठान में देशभर से श्रद्धालु पहुंचेंगे। महाभारतकालीन इस धाम के प्रति श्रद्धालुओं की अगाध आस्था है। महाराज विनोद शर्मा भी श्याम बाबा के अनन्य उपासक हैं। इसलिए वे 11 दिन तक अपने हाथ पर ज्योति जगाकर श्याम बाबा की आराधना करेंगे। विनय शर्मा ने बताया कि हाथ पर ज्योति जगाने एवं श्याम बाबा के अलौकिक दरबार के दर्शनों के लिए भीड़ का कोई पारावार नहीं रहता। उन्होंने बताया कि 11 दिवसीय श्री श्याम अखंड ज्योति अनुष्ठान में हिस्सा लेने एवं ज्योति दर्शन के लिए पधारने वाले श्रद्धालुओं को बीड़ बबरान धाम में महाभारतकालीन पीपल के वृक्ष के दर्शन का भी अवसर मिलेगा।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/tCUme2B
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/tCUme2B
Friday, May 31, 2024
बिजली निगम के एसई छिकारा आज होंगे सेवानिवृत्त
पानीपत | बिजली निगम के पानीपत सर्कल में कार्यरत एसई डीएस छिकारा शुक्रवार यानी आज सेवानिवृत्त होंगे। उनके सम्मान में गुरुवार को पानीपत इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने जीटी रोड स्थित एक होटल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। एसोसिएशन प्रधान प्रीतम सिंह सचदेवा ने कहा कि छिकारा को उद्यमियों ने जब भी किसी तरह की शिकायत दर्ज कराई, उसका तुरंत प्रभाव से समाधान कराया है। इस अवसर पर धनराज बंसल विवेक गर्ग, संजय गुप्ता, प्रदीप कक्कड़, दिनेश जैन, मुकेश बंसल, एक्सईन आदित्य कुंडू, एक्सईन विशाल गोयल, एक्सईन महेंद्र सिंह धीमान, एसडीओ नरेंद्र जागलान, एसडीओ सत्यवान कादियान, एसडीओ मनोज कुंडू, एसडीओ परविंदर राठी, एसडीओ शिव कुमार, एसडीओ निहाल व एसडीओ यतेंद्र कटारा मौजूद रहे।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/0SzI9c1
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/0SzI9c1
Subscribe to:
Comments (Atom)
हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार
हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...
-
हरियाणा के नूंह जिले के आईएमटी रोजकामेव के धीरदोका गांव में मुआवजे को लेकर पिछले 5 महीने से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे 9 गांवों के किसानों न...
-
हरियाणा में करनाल के शराब के डिफॉल्टर ठेकेदार 8 साल से सरकार का लगभग 44 करोड़ रुपए डकारे बैठे है और आज तक आबकारी एवं काराधान विभाग डिफॉल्टरो...
-
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज हरियाणा आ रहे हैं। राहुल के इस दौरे को सिर्फ एक राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि कांग्रेस संगठन को 11 सा...