Monday, November 17, 2025

नारनौल में सवा छह माह में भी संघर्ष अधूरा:लोगों को शहीद तुलाराम का नाम तो मिला, मगर मेडिकल कॉलेज अभी भी महर्षि च्यवन

हरियाणा के नारनौल में सवा छह माह के संघर्ष के बाद कोरियावास गांव के लोगों की डिमांड आधी ही पूरी हो पाई। जो नाम यहां के लोग चाहते थे, वह नाम लोगों को मिला, मगर वह भी अधूरा ही रह गया। इसके लिए विधायक से लेकर मंत्री तक ने जोर भी लगाया। गांव कोरियावास में बने मेडिकल कॉलेज का नाम सरकार ने महर्षि च्यवन रखा। नामकरण होते ही ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। एक मई से यहां ओपीडी सेवाएं शुरू हुई। मरीजों को महर्षि च्यवन मेडिकल कॉलेज के नाम की ओपीडी स्लीप काटी गई। इसके बाद पांच मई को कॉलेज के मुख्य गेट पर बोर्ड लगाया गया। इस बोर्ड के लगते ही इसको तोड़ यहां छह मई सुबह से लोग धरने पर बैठ गए तथा महर्षि च्यवन के नाम का विरोध कर कॉलेज का नाम राव तुलाराम कराने पर अड़ गए। कई बार निकले ट्रैक्टर मार्च मेडिकल कॉलेज का नाम राव तुलाराम हो। इसके लिए ग्रामीणाें ने खूब संघर्ष भी किया। आपसी भाईचारा भी बिगड़ा, ट्रैक्टर ट्राली मार्च भी कई बार निकले। मगर अंत में सीएम की रैली में हुई घोषणा के बाद सवा छह महीने से संघर्ष कर रहे लोगों को उठना पड़ा। विधायक बोले कॉलेज का नाम हो, मंत्री ने मांगा अस्पताल का नाम नई अनाज मंडी के मैदान में आयोजित महाराज शुर सैनी जयंती पर सभा को संबोधित करते हुए विधायक ओमप्रकाश यादव ने सीएम के सामने मांग रखी कि मेडिकल कॉलेज का नाम राव तुलाराम के नाम से हो। वहीं स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने केवल यह कहा कि मेडिकल कॉलेज के अंदर बनने वाले अस्पताल का नाम राव तुलाराम पर रखा जाए। जिसके बाद अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मेडिकल कॉलेज के अंदर बन रहे अस्पताल का नाम राव तुलाराम रखने की घोषणा कर दी। जब सीएम ने यह घोषणा कि तो राजनीति के जानकारों ने कहा कि सीएम ने एक तीर से दो निशाने लगा दिए। नाम भी नहीं बदला तथा धरना कर रहे लोगों को सांत्वना भी दे दी। आरती ने उठाया लोगों को सीएम की रैली के बाद स्वास्थ्य मंत्री आरती राव, एमपी धर्मवीर सिंह व विधायक ओमप्रकाश यादव धरना स्थल पर पहुंचे। जिसके बाद धरने पर बैठे लोगों को माला पहनाकर उनको धरने से उठाया तथा कहा कि यह उनकी जीत है। जिसके बाद धरना पर बैठे लोगों ने धरना समाप्त कर दिया। चली सोशल मीडिया पर चर्चा वहीं इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर जोर शोर से है। कई लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह धरना पर बैठे लोगों को हटाने के लिए केवल एक लॉलीपॉप है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/lBC1jwM

Sunday, November 16, 2025

500 में बेची गर्भपात की दवा, मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार

राई (सोनीपत) | कुंडली स्थित टीडीआई किंग्सब्रेरी के दीप मेडिकोज के संचालक पवनजीत निवासी नाहरी को अवैध रूप से गर्भवती किट 500 रुपए में बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। स्वाथ्य विभाग ने मेडिकल स्टोर सील कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने एक महिला को बोगस ग्राहक तैयार किया। कुंडली थाना के एसएचओ सेठी मलिक को भी सूचना दी गई। विभाग की टीम ने डिकोय को एक हजार रुपए देकर दीप मेडिकल पर भेजा। संचालक ने महिला को पांच सौ रुपए में गर्भपात किट दे दी। महिला ने किट मिलते ही टीम की तरफ इशारा कर दिया। संयुक्त टीम ने आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक पवनजीत निवासी नाहरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महिला के पास से गर्भपात किट व संचालक से पांच सौ रुपए बरामद किए।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/IjGJ1Yq

कैथल में यूपी के दो पशु तस्कर गिरफ्तार:पिकअप से 5 भैंस-1 कटड़ा बरामद, काटने के लिए ले जा रहे थे

कैथल जिले में थाना तितरम पुलिस ने देर रात की नाकाबंदी के दौरान अवैध पशु ढुलाई का बड़ा मामला पकड़ा है। पुलिस टीम ने एक बोलेरो मैक्स पिकअप में ठूंस कर भरे गए 5 भैंस व 1 कटड़ा बरामद करते हुए वाहन सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मड़ियाई, जिला मेरठ (यूपी) के हारुन तथा फलावदा, मेरठ (यूपी) के इस्लाम के रूप में हुई। दोनों आरोपी नरवाना से पशुओं को काटने के लिए यूपी ले जा रहे थे। पुलिस को मिली सूचना इस संबंध में पुलिस को गुप्ता सूचना मिली थी। सूचना पर थाना तितरम के एचसी नरेन्द्र सिंह की द्वारा हिसार-अंबाला रोड कैथल पुल के नीचे नाकाबंदी की गई। इसी दौरान नरवाना की ओर से आ रही सफेद रंग की बोलेरो मैक्स पिकअप गाड़ी को रोककर जांच की गई ताे उसमें पशु पाए गए। रस्सियों से बांधकर ठूंस-ठूंसकर भरे थे गाड़ी में बैठे व्यक्तियों से बातचीत की गई तो उनकी पहचान मड़ियाई, जिला मेरठ (यूपी) निवासी हारुन तथा फलावदा, मेरठ (यूपी) के इस्लाम के रूप में हुई। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि वाहन में पशुओं को बेरहमी से रस्सियों से बांधकर ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने बताया कि पशु क्रूरता की पुष्टि होने पर गाड़ी व पशुओं को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। आरोपी पशुओं के बारे में कोई जवाब नहीं दे सके। थाना तितरम में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/kIRsPnm

Saturday, November 15, 2025

भिवानी मनीषा मर्डर मिस्ट्री, पिता की CBI से बात:अधिकारियों ने कहा-खुलासा होने में समय लगेगा; 30 नवंबर को गांव में धरना देंगे ग्रामीण

भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण की टीचर मनीषा मौत केस को लेकर गांव में पंचायत होने के बाद उसके पिता ने सीबीआई से बातचीत की है। जिसमें सीबीआई ने मनीषा के पिता संजय को आश्वासन दिया कि जांच चल रही है। वहीं अभी कुछ समय और लगेगा। मनीषा के पिता संजय ने बताया कि सीबीआई के अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि मामले की जांच चल रही है। हालांकि अभी सीबीआई ने इस मामले में खुलकर कुछ नहीं बताया है। सीबीआई की अधिकारी कह रहे हैं कि थोड़ा बहुत टाइम और लगेगा। संजय ने कहा कि हमारी मांग है कि जल्दी से जल्दी कार्रवाई की जाए। अगर ये लंबा टाइम लगाते हैं और बाद में कुछ और बताते हैं, तो हम क्या करेंगे। इस मामले की सच्चाई सभी के सामने आनी चाहिए। ताकि पता लग सके कि उनकी बेटी के साथ क्या हुआ है। 30 नवंबर को देंगे धरना बीते मंगलवार को गांव ढाणी लक्ष्मण में पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के गांवों के लोग और मनीषा का परिवार शामिल हुआ। वहीं पंचायत ने चर्चा के बाद फैसला लिया कि 30 नवंबर को गांव में धरना दिया जाएगा। पंचायत में फैसला हुआ कि धरने मे शामिल लोग भूख हड़ताल भी करेंगे। मनीषा का परिवार भी शामिल होगा। पंचायत में शामिल लोगों ने मांग की कि CBI जांच में जो भी अपडेट चल रहा है, उन्हें इसकी पूरी जानकारी दी जाए। साथ ही जांच भी तेज की जाए। 11 अगस्त को लापता हुई, 13 को लाश मिली गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी संजय ने बताया था कि उसकी बेटी मनीषा 11 अगस्त को प्ले स्कूल में ड्यूटी पर गई थी। इसके बार वह नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए जाने की बात कहकर गई थी। जिसके बाद मनीषा घर नहीं लौटी। इसके बाद 13 अगस्त को मनीषा का शव गांव सिंघानी के खेतों में पड़ा हुआ मिला। इसके बाद परिवार ने हत्या का आरोप लगाया और पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया। लोगों ने मनीषा को न्याय दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन किया। वहीं 18 अगस्त को पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया। इसके बाद लोगों का विरोध बढ़ गया। बढ़ते आंदोलन को देखते हुए मनीषा का तीसरी बार दिल्ली एम्स में पोस्टमॉर्टम करवाया और जांच CBI को सौंप दी। CBI कर रही मामले की जांच मनीषा की मौत मामले में CBI की जांच जारी है। टीम जांच के लिए 3 बार भिवानी आ चुकी है और अपने स्तर पर जांच कर चुकी है। वहीं CBI की टीम 27 अक्टूबर सोमवार को भिवानी से दिल्ली लौट गई थी। इसके बाद दिल्ली में ही रहकर जांच कर रही है। लेकिन CBI की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की गई।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ceIX6g1

कुरुक्षेत्र में महिला से कैश-जेवर और मोबाइल छीना:अनहोनी का दिखाया डर, पर्ची थमाकर बोले- बचने के लिए सारा सामान सौंपना होगा

कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद में शातिर ठगों ने महिला को घर में कोई अनहोनी का डर दिखाकर अपने शिकार बना लिया। आरोपी ने महिला को अपनी बातों में फंसाकर अपने साथ ले गए, जहां महिला से 10 हजार, मोबाइल और सोने की बालियां लेकर भाग गए। उधर, महिला शिव द्वारा गेट के पास बेहोशी की हालत में मिली। परिवार के लोगों ने उसे सरकारी अस्पताल शाहाबाद में दाखिल करवाया। वहीं पुलिस ने महिला की शिकायत पर BNS की धारा 318(4) एवं 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बाजार में बच्चे के साथ मिला युवक रामनगर गांव की रहने वाली पूनम देवी ने बताया कि उसके पति रवि कुमार की मौत हो चुकी है। वह 13 नवंबर की दोपहर करीब 12 बजे ईदगाह रोड से बाजार की ओर जा रही थी। उसका भांजा दीपांशु एक्टिवा पर उसे बाजार छोड़ गया था। यहां पर उसे 14 साल का बच्चा और दूसरा करीब 25 साल का एक युवक मिला। उन्होंने उसे अपनी बातों में उलझा लिया। अनहोनी का डर दिखाया युवक ने उसे एक कागज थमा दिया, जिसमें कुछ पड़ा हुआ था। कागज देते ही लड़के ने उसके पति के बारे में पूछा कि तेरे पति क्या करते हैं। तब उसने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। तभी उस युवक ने कहा कि उसके परिवार के साथ कोई अनहोनी होने वाली है। इससे बचने के लिए उसे अपना सारा सामान उसे सौंपना होगा। दो और युवक आ धमके इसी दौरान 2 और अन्य युवक वहां पहुंच गए और बोले कि इस बंदे की बातें हमेशा सच होती हैं। उसे भी उसने कुछ बताया था, जो सच हो गया। वहीं दूसरा व्यक्ति भी उसके साथ बातचीत करने लगा। उन लोगों ने उसे अपनी बातों में फंसा लिया और कहीं दूसरी जगह जाकर बात करने की बात कही। टैक्सी स्टैंड पर सारा सामान ले लिया वे चारों मिलकर उसे अपने साथ बाजार से बाहर शाहाबाद टैक्सी स्टैंड के पास ले गए। यहां आरोपियों ने उसे बहला फुसला लिया। उन्होंने उससे सारा सामान ले लिया। बाद में आए लोगों ने उससे कहा कि दे दो, सारा सामान। तेरा सारा सामान वापिस कर देंगे। ये सिर्फ तेरा दिल देख रहे हैं, ये सामान डबल करके वापिस कर देंगे। सामान वापस मांगने पर देने से इनकार उसने उन पर भरोसा कर लिया। उसने भरोसा करके उनको 10 हजार कैश, सोने की बालियां और मोबाइल सौंप दिया। थोड़ी देर बाद उसने अपना सामान वापस मांगा, तो उन्होंने इनकार कर दिया। आरोपियों ने उसे कुछ सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी कार में सवार होकर भाग गए। मामले की जांच जारी- नरेश कुमार उधर, थाना शाहाबाद के कार्यकारी SHO नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने पूनम की शिकायत पर केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/82N0DTC

Friday, November 14, 2025

नूंह से NIA ने खाद विक्रेता को हिरासत में लिया:दिल्ली ब्लास्ट से जोड़े जा रहे तार, CCTV जांच कर रही दिल्ली की टीम

दिल्ली में हुए ब्लास्ट और फरीदाबाद के फतेहपुर तगा गांव से बरामद विस्फोटक (अमोनियम नाइट्रेट) के तार नूंह जिले के पिनगवां से जुड़े हुए हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने नूंह जिले के एक खाद विक्रेता को हिरासत में लिया है। खाद विक्रेता का नाम दिनेश सिंगला उर्फ डब्बू है। सूत्रों के मुताबिक आतंकियों ने यहीं से फर्टिलाइजर खरीदा था। जिससे आरोपियों ने (विस्फोटक) अमोनियम नाइट्रेट बनाया। फिलहाल जांच एजेंसियां खाद्य विक्रेता से पूछताछ करने में जुटी हुई है। 20 दिन पहले लिया था फर्टिलाइजर पुन्हाना खंड के शिकरावा गांव का रहने वाला दुकानदार डब्बू खाद- बीज की दुकान चलाता है। बीती रात एनआईए की टीम ने उसे हिरासत में लिया। डब्बू सिंह पर विस्फोट की सामग्री उपलब्ध कराने का आरोप है। डब्बू और मनोज सिंगला दोनों भाई खाद की दुकान चलाते हैं। काफी समय से खाद- बीज बेचने का काम करते है। सूत्रों के मुताबिक, करीब 20 दिन पहले भारी मात्रा में यहीं से फर्टिलाइजर आतंकियों तक पहुंचाया गया है। जिसकी जांच एजेंसियां कर रही है। इससे पहले मेवात के सिंगार गांव के रहने वाले इमाम इश्तियाक गिरफ्तार किया जा चुका है। नूंह जिले में दिल्ली-अलवर रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही पुलिस दिल्ली की स्पेशल टीम नूंह जिले में दिल्ली-अलवर रोड पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है। टीम की दो गाड़ियां गांव घासेड़ा में स्थित एक मकान में सीसीटीवी कैमरा को चेक करती हुई दिखाई दी। जांच एजेंसियों के पास दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े आतंकियों के यहां से गुजरने का कुछ इनपुट है,जिसकी जांच करने में कई टीमें लगी हुई है। टीम के एक कर्मचारी ने बताया कि जितने भी कैमरे इस दिल्ली अलवर मार्ग पर लगे हुए हैं,उन सभी की जांच की जा रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/hXiJk6y

करनाल में होमगार्ड को अज्ञात वाहन ने कुचला:​​​​​​​ड्यूटी से लौट रहा था घर, चिड़ाव मोड़ के पास हुआ हादसा, हेलमेट तक हुआ चकनाचूर

करनाल में असंध रोड स्थित चिड़ाव मोड़ के पास देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे पुलिस विभाग के होमगार्ड जवान को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में जवान की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की भयावहता इतनी थी कि बाइक और हेलमेट तक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर करनाल के मोर्चरी हाउस में रखवाया। शुक्रवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस आरोपी वाहन चालक तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। ड्यूटी खत्म कर लौट रहा था घर, बीच रास्ते में हुआ हादसा मृतक की पहचान जुंडला निवासी 40 वर्षीय रविदत्त के रूप में हुई है। वह हरियाणा पुलिस में होमगार्ड के पद पर तैनात थे और उनकी ड्यूटी सेक्टर-4 चौकी करनाल में लगी हुई थी। गुरूवार रात वह ड्यूटी पूरी कर बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान असंध रोड पर पीछे से किसी तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। वाहन ने रौंद डाला, मौके पर मौत टक्कर लगते ही बाइक का संतुलन बिगड़ गया और रविदत्त सड़क पर जा गिरे। तभी पीछे से आ रहे वाहन ने उन्हें रौंद दिया और चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने जब सड़क पर लहूलुहान हालत में पुलिसकर्मी को देखा तो तुरंत शोर मचाया और ट्रैफिक रोकने की कोशिश की। डायल-112 की टीम ने संभाला मोर्चा इसी दौरान गश्त पर जा रही पुलिस की एक गाड़ी वहां पहुंची। पुलिस कर्मियों ने शव को सड़क किनारे हटाया और अस्पताल पहुंचाया। डायल-112 ईआरवी-430 की टीम भी मौके पर पहुंच गई। टीम इंचार्ज ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन ने होमगार्ड को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद सौंपा जाएगा शव सूचना मिलते ही परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, ताकि वाहन और चालक की पहचान की जा सके। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने कहा – जल्द पकड़ा जाएगा आरोपी वाहन चालक पुलिस का कहना है कि हादसे के समय रोड पर कुछ वाहन गुजर रहे थे, जिनके फुटेज से सुराग मिलने की उम्मीद है। आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/hdxg8U3

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...