करनाल में यूरिया को लेकर किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है। जहां एक ओर कृषि विभाग जिले में पर्याप्त यूरिया स्टॉक होने का दावा कर रहा है, वहीं दूसरी ओर किसानों को सोसाइटियों में खाद नहीं मिल रहा। खेतों में धान की बढ़वार के लिए इस समय यूरिया की सबसे अधिक जरूरत होती है, लेकिन किसान सरकारी दुकानों के चक्कर काट रहे हैं और खाली हाथ लौट रहे हैं। प्राइवेट दुकानदार यूरिया के साथ अनावश्यक दवाइयां जबरन थमा रहे हैं। इससे किसानों में गहरा आक्रोश है। सवाल ये उठ रहा है कि अगर स्टॉक है तो वो कहां है? और किसान दर-दर क्यों भटक रहा है। धान की बढ़वार के लिए जरूरी है यूरिया, लेकिन सोसाइटियों में नहीं मिल रहा किसान सेवा सिंह, निपूण, सुभाष, राजेंद्र, धर्मसिंह, भीम सिंह दादुपुर, नरसिंह मंजूरा, बलबीर सिंह गुढा, टेकचंद जैसे कई किसानों का कहना है कि धान की रोपाई के 15 दिन बाद और फिर हर सप्ताह यूरिया की जरूरत होती है। लेकिन न तो सोसाइटियों में यूरिया मिल रहा है और न ही निजी दुकानों पर बिना शर्त। किसान यूरिया के लिए दिनभर दुकानों के चक्कर काट रहे हैं। वे पूछ रहे हैं कि जब विभाग कह रहा है कि स्टॉक की कोई कमी नहीं है तो वह खाद पहुंच क्यों नहीं रही? प्राइवेट दुकानों पर जबरदस्ती दवाई बेची जा रही किसानों ने बताया कि कुछ प्राइवेट दुकानदारों ने यूरिया के साथ अन्य दवाइयां बेचनी शुरू कर दी हैं, जिनकी इस समय जरूरत ही नहीं है। मजबूरी में किसान या तो वे दवाइयां खरीदता है या यूरिया लेना ही छोड़ देता है। इससे किसानों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है और उनका भरोसा सिस्टम पर से उठता जा रहा है। यूरिया का बंटवारा पारदर्शी हो किसानों का कहना है कि विभाग की कथनी और करनी में फर्क है। विभाग कहता है कि खाद की कोई कमी नहीं है, लेकिन उन्हें सोसाइटियों से खाली हाथ लौटना पड़ता है। उन्होंने मांग की है कि यूरिया का वितरण पारदर्शी ढंग से हो और सभी सोसाइटियों में पर्याप्त खाद भेजी जाए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। थोड़ी बहुत तो शोर्टेज बनी रहती वहीं घरौंडा के एक बीज विक्रेता हिमांशु ने भी माना कि यूरिया और डीएपी में थोड़ी बहुत शोर्टेज बनी रहती है। कुछ किसान खाद का पहले ही स्टॉक कर लेते है और जो छोटे किसान हाेते है, वह कही न कहीं खाद से वंचित रह जाते है, लेकिन अब कोई क्रिटिकल सिचुएशन नहीं है, खाद आता है उसके बाद किसान आते है और खाद ले जाते है। चूंकि अब लगभग 99 प्रतिशत बिजाई हो चुकी है, इसलिए इतनी ज्यादा कोई दिक्कत नहीं है। सरकार की आगे प्लानिंग चल रही है। स्टॉक भरपूर है, 75 हजार एमटी खाद आ चुकी है जिला कृषि अधिकारी वजीर सिंह का कहना है कि करनाल में खरीफ-2025 सीजन के लिए कुल 95 हजार मीट्रिक टन यूरिया की आवश्यकता थी, जिसमें से अब तक 75 हजार मीट्रिक टन खाद जिले में आ चुका है। विभाग का दावा है कि यह मात्रा जरूरत के हिसाब से पर्याप्त है। उन्होंने बताया कि इस बार पिछले साल के मुकाबले 5 हजार एमटी ज्यादा खाद आया है। 800 से ज्यादा वितरण केंद्र, हर दिन मिलता है डिस्ट्रीब्यूशन प्लान अधिकारी ने जानकारी दी कि जिले में कुल 800 वितरण केंद्र हैं, जिनमें सरकारी व प्राइवेट संस्थाएं शामिल हैं। कंपनियों से एक दिन पहले ही डिस्ट्रीब्यूशन प्लान मिलता है, जिसके आधार पर वितरण करवाया जाता है। मंगलवार को भी 2000 मीट्रिक टन यूरिया आया है, जिसे वितरित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों से आग्रह है कि वे मापदंडों के अनुसार ही यूरिया का प्रयोग करें, ताकि खाद की बचत हो और पर्यावरण भी सुरक्षित रहे।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/g65Tn7q
Stay informed with our dynamic news channel, delivering breaking news, insightful analysis, and in-depth coverage of global events. We strive to keep you connected to the world, offering timely updates on politics, business, technology, culture, and more. Trust us to provide accurate, unbiased reporting, ensuring you stay ahead and well-informed. Welcome to a news channel that values truth, integrity, and your need to be in the know.
Wednesday, July 16, 2025
हिसार में होटल संचालक की हत्या, परिवार में इकलौता था:मृतक दीक्षित देव वाटिका का रहने वाला था, भागने पर दौड़ाते हुए पीटा
हिसार में मंगलवार रात को एक होटल संचालक की हत्या कर दी गई। हमलावर पहले उसके होटल पर पहुंचे थे। उस समय उनको देख संचालक बाहर आ गया। ऐसे में हमलावरों ने संचालक का पीछा कर तेजधार हथियारों से वार कर दिया गया। घरवालों ने हमलावरों की फांसी की मांग की। घायलवस्था में युवक को सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और कुछ देर बाद सूचना पर मृतक युवक के परिजन भी सिविल अस्पताल में पहुंचे। घरवालों में काफी रोष था, जो सरेआम हमलावरों ने हत्या कर दी। मृतक की पहचान करीब 25 वर्षीय पारस उर्फ दिक्षित 12 क्वार्टर के देव वाटिका का रहने वाला था। वह अपने परिवार का इकलौता बेटा था और दो बहने है। हत्या के बाद घरवालों का बुरा हाल था। ऐसे में सभी परेशान थे। होटल के आसपास के लोग भी वहां पर पहुंचे। लोगों ने बताया कि पारस मिलनसार था और उसका किसी का झगड़ा नहीं था। चोटों के निशान नहीं दिखे शरीर पर जानकारी के अनुसार, शुरू में हमलावर पारस के साथ होटल में जाकर मारपीट करते हैं। उस दाैरान पारस उनसे किसी न किसी तरह छुटवाकर भाग जाता है और बाद में वह उसका पीछा करते हैं। होटल से कुछ दूरी पर हथियारों से वार कर मार देते हैं। हालांकि, पारस के शरीर पर कोई गहरी चोटों के निशान नहीं दिखे हैं। ऐसे में यह मामला उलझ गया है। पुलिस ने भी हमलावरों की तलाश में दाबिश शुरू कर दी है। होटल व आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाएंगे। होटल पर अक्सर शाम को वह रहता था सूत्रों के अनुसार, पारस पिछले कुछ सालों से हिसार में कैंप चौक के पास स्थित एक होटल करता था और उसके साथ वह तीन पार्टनर है। अक्सर शाम के बाद वह ही होटल में मिलता था और काउंटर से लेकर होटल की मैनेजमेंट संभालता था। उसका कभी ग्राहकों के साथ झगड़े की बात भी सामने नहीं आई। अचानक उसकी हत्या कर दी गई। ऐसे में सभी को हैरान कर देने वाली बात है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2o63SuU
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2o63SuU
Tuesday, July 15, 2025
अंबाला में मेयर ऑफिस में तोड़ा प्रोटोकॉल:एक ही रास्ते से बनाई एंट्री, ऑफिस चार माह बाद मिला, उद्घाटन में भी हुई गुटबाजी
हरियाणा के अंबाला नगर निगम का चुनाव भले ही भाजपा मेयर शैलजा सचदेवा जीतीं हों लेकिन, न तो उनको समय पर कार्यालय मिला और न ही उनके प्रोटोकॉल का ध्यान दिया गया। दरअसल, शपथ ग्रहण के चार माह बाद जाकर मेयर को अपना कार्यालय मिला। लेकिन, इसमें भी मेयर के प्रोटोकॉल का ध्यान नहीं रखा गया। दरअसल, प्रोटोकॉल के अनुसार, मेयर कार्यालय के दो रास्ते होने चाहिए। जिनमें से एक जनता के लिए तो दूसरा मेयर के लिए। लेकिन, अंबाला मेयर कार्यालय में ये दो रास्ते दिए ही नहीं गए हैं। मेयर कार्यालय के लिए एक ही रास्ता बनाया गया है। पहले रास्ता था अब बंद कराया वहीं, इस मामले में मेयर शैलजा सचदेवा के पति व मनोनीत पार्षद संदीप सचदेवा ने बताया कि पहले वहां कार्यालय के लिए दो ही रास्ते हुए करते थे। लेकिन, यह सब राजनीति के कारण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अंबाला के अधिकारी मेयर के प्रोटोकॉल का ध्यान नहीं रख रहे हैं। जबकि मेयर तो खुद शहर की प्रथम नागरिक होती है। जमकर चला था ऑफिस विवाद अंबाला मेयर के ऑफिस को भी लेकर जमकर विवाद हुआ था। जब वह शपथ ग्रहण करने के बाद कार्य ग्रहण करने ऑफिस पहुंची तो उनको अपना ऑफिस नहीं दिखा। जिसके बाद उन्होंने पार्क में ही बैठ कर समस्याओं को सुनने का काम किया था। उन्होंने अपना कार्य ग्रहण भी पार्क में ही बैठ कर किया था। इसके बाद ऑफिस विवाद को लेकर मेयर ने कई बार अधिकारियों के खिलाफ ब्यान भी दिया था। मेयर शैलजा सचदेवा ने इस मामले को लेकर कई बार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों से चर्चा भी की थी। जिसके बाद निगम ने आनन फानन में टेंडर जारी किया था। ऑफिस का उद्घाटन, नहीं पहुंचे चुनाव प्रचार करने वाले वहीं, जब ऑफिस का उद्घाटन हुआ था। तब उद्घाटन समारोह में कई बड़े भाजपाई वहां नहीं पहुंचे। जिसके बाद पूरे जिले में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थी। बताया जा रहा है कि एक भाजपा नेता ने तो पोस्टर जारी कर किसी को भी कार्यक्रम में पहुंचने से मना कर दिया था। वहीं, चुनाव प्रचार में साथ रहने वाले असीम गोयल, भाजपा जिलाध्यक्ष मंदीप राणा भी नहीं पहुंचे। जिसके बाद कांग्रेसियों ने भी इसपर चुटकी लेते हुए कहा था कि मेयर के कार्यालय उद्घाटन में ही भाजपा की गुटबाजी शुरू हो गई है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3KAOwXU
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3KAOwXU
यमुनानगर में बीती रात दो उद्योगपतियों के घरों पर फायरिंग:बाइक पर आए बदमाश, ऑफिस के शटर पर किए पांच फायर, जिले में नाकाबंदी
हरियाणा के यमुनानगर में बीती रात दो अलग-अलग फायरिंग की घटनाओं ने शहर में दहशत फैला दी। पहली घटना आईटीआई के नजदीक सहमी इंडस्ट्रीज के मालिक के घर पर हुई, जबकि दूसरी घटना सरोजनी फेस-1 में एक कपड़ा व्यापारी के घर पर हुई। सूचना मिलते ही घरों के बाहर पुलिस का जमावड़ा लग गया। चार डायल 112 की गाड़ियां, गांधी नगर थाने की टीम, सीआई-1 और 2 की टीमें मौके पर पहुंचीं। एएसपी अमरिंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और मामले में पूछताछ की। पुलिस द्वारा दोनों मामलों में त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी गई और पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी गई है। खासकर यूपी से टच होते बार्डर पर पुलिस ज्यादा अलर्ट मोड में है। अब तक इन फायरिंग की जिम्मेदारी किसी गैंग के द्वारा नहीं ली गई है और न ही बदमाश घरो के बाहर किसी प्रकार की कोई चिट्ठी फेंककर गए हैं। सहमी इंडस्ट्रीज के दफ्तर पर चार से पांच राउंड फायर फायरिंग का पहला मामला आईटीआई के नजदीक सहमी इंडस्ट्रीज के मालिक के घर पर फायरिंग का है। रात करीब साढ़े नौ बजे बाइक पर दो बदमाश आए और घर के बाहर बने ऑफिस के शटर पर चार से पांच राउंड फायर किए। फायरिंग से शटर में छेद हो गए और गोलियां अंदर लगे शीशे के दरवाजे पर लगीं। सहमी इंडस्ट्रीज रविंद्र पाल सिंह और गुरदीप सिंह दो सगे भाइयों की है। इस इंडस्ट्रीज द्वारा प्लाइवुड फैक्ट्री की मशीनों की मेन्यूफेक्चरिंग की जाती है। धमाकों की आवाज से सहमा परिवार जानकारी अनुसार जिस समय यह घटना हुआ परिवार के सभी सदस्य घर पर ही थे। रात को साढ़े नौ बजे के करीब लगातार पांच छह धमाकों की आवाज आई। घर की महिलाओं ने कहा कि जरूर बाहर कुछ हुआ है। ऐसे में परिवार के सभी सदस्य तुरंत घर से बाहर निकले तो बाहर अफरा तफरी का माहौल था। उन्होंने किसी से पूछा क्या हुआ तो उसने कहा कि यहां पर फायरिंग हुई है। परिवार के सभी सदस्य तुरंत अंदर गए और सीसीटीवी कैमरा चैक किया। फुटेज में देखा कि दो बदमाश बाइक पर आए थे, और आते ही शटर पर फायरिंग शुरू कर दी। देखते ही देखते भारी संख्या में पुलिस हुई इकट्ठी उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। देखते ही देखते कुछ ही देर में घर के बाहर पुलिस का जमावड़ा लग गया। चार डायल 112 की गाड़ियां, गांधी नगर थाने की टीम, सीआई-1 और 2 की टीमें मौके पर पहुंचीं। इतना ही नहीं एएसपी अमरिंद्र सिंह भी थोड़ी देर में घटना स्थल पर पहुंचे और इंडस्ट्री के मालिकों से पूछताछ की। वहीं फोरेंसिक जांच के लिए एक्सपर्ट को मौके पर बुलाया गया। फोरेंसिक टीम को मौके से चार गोली के खोल बरामद हुए हैंं। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी हे। मालिकों का कहना है कि उनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है और न ही उन्हें पहले कभी किसी प्रकार की कोई धमकी मिली है। दूसरा मामला: कपडा व्यापारी के घर पर किया हवाई फायर पहली वारदात के 15-20 मिनट बाद सरोजनी फेस 1 में एक घर पर फायरिंग हुई । यहां पर एक कपड़ा व्यापारी के घर पर हवाई फायर किया गया। बताया जा रहा है कि व्यापारी को पहले से पुलिस सुरक्षा मिली हुई है। जिस समय हादसा हुआ व्यापारी अपने घर में खाना खा रहा था और मोहल्ले में लाइट गई हुई थी। पड़ोसियों ने कहा कि जब पुलिस की गाड़ियां सायरन बजाती हुई आई तो उन्होंने बाहर निकलकर देखा। यहां पर भी फायरिंग किसने की है अभी पुलिस जांच कर रही है। वारदात के बाद पूरे जिले में नाकाबंदी एएसपी अमरिंद्र सिंह यहां पर भी मौके पर पहुंचे व्यापारी से पूछताछ की। दोनों वारदातों के बाद पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी। हर चौक पर संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। खासकर यूपी से टच होते बार्डर पर पुलिस ज्यादा अलर्ट मोड में है। वारदात के बाद दोनों घटना स्थलों पर डायल 112 की गाड़ियां तैनात रहीं। पुलिस अभी जांच में जुटी है कि दोनों मामलों में फायरिंग करने वाले आरोपी एक ही हैं या अलग-अलग और इसके फायरिंग करने का मकसद क्या था। एएसपी ने बताया कि जहां-जहां पर फायरिंग हुई है पुलिस की टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंच कार्रवाई शुरू कर दी। जल्द ही फायर करने वाले आरेापियों को पकड़ लिया जाएगा।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/D6Y7ELb
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/D6Y7ELb
कुरुक्षेत्र अमन ढाबा फायरिंग केस में नया खुलासा:एटीएफ ने गैंग के 6 और साथियों को किया गिरफ्तार, गैंग को आर्थिक मदद पहुंचाने का आरोप
हरियाणा में कुरुक्षेत्र के चर्चित अमन ढाबा फायरिंग केस में करनाल एटीएफ को एक और बड़ी सफलता मिली है। सोमवार देर शाम करनाल एटीएफ ने इस मामले में लिप्त 6 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी आरोपी पहले से गिरफ्तार किए गए सौहार्द उर्फ शिवम और पारस के नजदीकी बताए जा रहे हैं। एटीएफ ने इन सभी को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन पूछताछ के दौरान जब इनके बैंक खातों में संदिग्ध ट्रांजेक्शन का खुलासा हुआ, तो इन्हें मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों को मंगलवार को करनाल कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि फायरिंग से जुड़े बाकी फरार हमलावरों तक भी पुलिस पहुंच सके। फायरिंग के पीछे फिरौती का शक, अब तक 7 गिरफ्तार बता दें कि बीती 27 जून को कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में करनाल बॉर्डर के पास स्थित अमन ढाबा पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। करीब 20-25 राउंड फायर किए गए थे, जिससे ढाबा और वहां खड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे। हालांकि, किसी के घायल होने की सूचना नहीं थी। हमलावर मौके पर एक पर्ची छोड़ गए थे, जिसमें एक मोबाइल नंबर लिखा था। इसे देखते हुए मामला फिरौती से जुड़ा माना जा रहा है। इस मामले में पहले दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि सोमवार को 6 और की गिरफ्तारी हुई है। यानी अब तक कुल 7 आरोपी पकड़े जा चुके हैं। पहले गिरफ्तार सौहार्द और पारस से मिले थे अहम सुराग करीब दो सप्ताह पहले एसटीएफ ने करनाल के सेक्टर-12 से दो कुख्यात अपराधियों सौहार्द उर्फ शिवम और पारस को गिरफ्तार किया था। इनके पास से दो पिस्टल और एक डबल बैरल गन बरामद हुई थी। एसटीएफ जांच में सामने आया कि दो पिस्टल वही थीं, जिनका इस्तेमाल अमन ढाबा पर फायरिंग के दौरान हुआ था। दोनों आरोपी कुख्यात कौशल चौधरी गैंग से जुड़े हैं और दिल्ली-एनसीआर में एक्टिव रहे हैं। सौहार्द का नाम करनाल के सौंकड़ा गांव में हुई एक अन्य फायरिंग में भी सामने आया है। उस मामले में उसका एक और साथी था, जिसकी पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। गिरफ्तार 6 नए आरोपी कौन सोमवार को गिरफ्तार किए गए छह आरोपियों के नाम पलविंद्र सिंह (यमुनानगर), प्रिंस कुमार (पाबना), जोत सिंह (मेहलावाली), रोहित भोला, हेमंत (जगाधरी) और विवेक सैनी (मुलाना, अंबाला) है। इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने गैंग को मदद पहुंचाने का काम किया है। एटीएफ ने इनके बैंक अकाउंट्स की जांच की तो कई संदिग्ध लेन-देन का खुलासा हुआ, जिससे यह माना गया कि ये सभी गैंग को आर्थिक सहायता दे रहे थे। पूछताछ के दौरान यह भी साफ हुआ कि ये सभी पहले से गिरफ्तार सौहार्द और पारस के करीबी रहे हैं और इनके साथ मिलकर काम करते थे। सौहार्द के साथ पकड़ा गए पारस का काम सिर्फ हथियार डेडड्रॉप का था। शिवम उर्फ सौहार्द पर पहले से दर्ज हैं 16 केस एसटीएफ इंचार्ज दीपेंद्र राणा ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ है कि शिवम उर्फ सौहार्द पर पहले से 16 आपराधिक केस दर्ज हैं। यमुनानगर में इसका नाम कई संगीन मामलों में सामने आ चुका है। हाल ही में इस पर अपने ही पिता से मारपीट का केस दर्ज हुआ था, जिसमें यह फरार चल रहा था। इसके अलावा यह एक पुराने केस में जमानत पर भी बाहर था। गैंग के बाकी गुर्गे विदेश और जेल में, कई की तलाश जारी एसटीएफ के मुताबिक, इस पूरे गैंग का संबंध कुख्यात कौशल चौधरी ग्रुप से है। इस गैंग के प्रमुख गुर्गों में सौरव बड़ौली और दिनेश गांधी शामिल हैं, जो इस समय यूएसए में डिटेन हैं और उन्हें भारत लाने की प्रक्रिया चल रही है। वहीं गैंग के कुछ और सदस्य भोंडसी जेल में बंद हैं। करनाल और अंबाला पुलिस की टीमें अब उन फरार हमलावरों की तलाश में जुटी हैं, जिन्होंने मौके पर फायरिंग की थी। पुलिस को उम्मीद है कि हालिया गिरफ्तारियों से उन्हें बाकी आरोपियों तक पहुंचने में बड़ी मदद मिलेगी। कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद हो सकती हैं और गिरफ्तारियां सभी 6 नए आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। एसटीएफ का कहना है कि रिमांड के दौरान इनसे गहराई से पूछताछ की जाएगी और गैंग से जुड़े बाकी नेटवर्क को उजागर किया जाएगा। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आखिर गैंग को किस स्तर तक आर्थिक मदद पहुंच रही थी और इसमें कौन-कौन शामिल हैं। सभी के क्रिमिनल रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। फायरिंग में शामिल असली हमलावर अभी फरार हालांकि, इस केस की सबसे अहम कड़ी अमन ढाबा पर फायरिंग करने वाले नकाबपोश शूटर अब भी फरार हैं। पुलिस को उम्मीद है कि गिरफ्तार हुए आरोपियों से पूछताछ में उनकी पहचान और लोकेशन से जुड़ी अहम जानकारी मिल सकती है। फिलहाल, पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं और जल्द ही उन तक पहुंचने का दावा कर रही हैं।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/1z7xCps
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/1z7xCps
Monday, July 14, 2025
काल्का-शिमला रूट पर विस्टाडोम कोच दौड़ेंगे:कमियां हुई दूर, बेहतर सुविधा के साथ अच्छे व्यू भी मिलेंगे
कालका-शिमला रेल खंड पर जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित पैनोरमिक कोच के संचालन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसका एक बार ट्रायल भी किया जा चुका है लेकिन, उसमें खामियां मिलने पर दोबारा ठीक करने के लिए कोच को कोच फैक्ट्री भेजा गया है। जानकारी के अनुसार, रेल कोच कपूरथला के विशेषज्ञ अभी इन कोच में आई खामियों को दूर करने के प्रयास में लगे हुए हैं। अंबाला डिवीजन के रेलवे अधिकारियों के अनुसार जल्द ही इन कमियों को दूर कर इन कोचों को ट्रैक पर डोड़ाने की तैयारी है। ये है कालका शिमला टॉय ट्रेन कालका-शिमला टॉय ट्रेन, जिसे "हेरिटेज टॉय ट्रेन" के नाम से भी जाना जाता है, ये भारत की एक प्रसिद्ध नैरो-गेज रेलवे है जो कालका से शिमला तक चलती है। यह 103 सुरंगों और 800 पुलों से गुजरते हुए 96 किलोमीटर की दूरी तय करती है और 20 स्टेशनों पर रुकती है। 1903 में शुरू हुई यह ट्रेन, 2008 में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल घोषित की गई थी। अभी तक आई दिक्कतें जानकारी के अनुसार, ट्रेन का कई बार ट्रायल कराया गया है। जिसमें कभी ट्रेन के ऊंचाई पर चढ़ने के दौरान दिक्कत आ रही थी तो कभी कोच में यात्री सुविधाओं को लेकर। इसलिए इस बार बेहद ही बारीकी से सिल-सिलेवार प्रत्येक खामी को चेक किया गया है, जिससे कि परीक्षण सफल हो और फिर रेलवे से हरी झंडी मिलते ही नए कोच का संचालन आरंभ हो सके। पैनोरमिक कोच में ये होती हैं सुविधाएं रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला की टीम ने पैनोरमिक कोच को यात्री सुविधाओं के हिसाब से तैयार किया है ताकि वो हरियाली से भरपूर विश्व धरोहर प्राप्त रेल खंड का अवलोकन कर सकें। पैनोरमिक कोच में बड़ी खिड़कियां लगाई गई हैं। इससे यात्रियों को बाहर का दृश्य स्पष्ट रूप से दिखाई देगा और वो यात्रा के दौरान प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकेंगे। इसके अलावा कोच में सीसीटीवी कैमरे, फायर अलार्म और अन्य सुरक्षा उपकर भी लगाए हैं। कमी हुई दूर, जल्द होगा संचालन सीनियर डीसीएम अंबाला डिवीजन नवीन कुमार झा ने बताया कि कोच में जो कमी मिली थी उनको दुरुस्त करने के लिए कोच फैक्ट्री भेजा गया था, अब उन सभी कमियों को लगभग दूर कर लिया गया है। इसका एक बार और फाइनल ट्रायल कराकर इसे शुरू कराया जाएगा। सूत्रों की मानें तो इस बार ठंड के मौसम में ये नए विस्टाडोम कोच शुरू किए जा सकते हैं। ठंड में बर्फवारी का लुत्फ इस रूट में यात्री उठा सकते हैं। सूत्रों के अनुसार रेलवे भी इसी तैयारी में है। चूंकि ठंड में इस रूट पर डिमांड काफी बढ़ जाती है। जिसको देखते हुए अक्तूबर के बाद इसे शुरू किया जा सकता है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/EXR436m
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/EXR436m
रेवाड़ी में अवैध हथियार के साथ व्यक्ति गिरफ्तार:देसी कट्टा बरामद, रेलवे पुल के नीचे से दबोचा; ग्राहक का इंतजार कर रहा था
रेवाड़ी जिले में अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीआईए धारूहेड़ा प्रभारी निरीक्षक योगेश हुड्डा की टीम ने कार्रवाई की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव पदैयावास निवासी श्योनाथ के रूप में हुई है। पुलिस ने दी जानकारी के अनुसार 12 जुलाई को सीआईए धारूहेड़ा को सूचना मिली थी कि श्योनाथ निवासी गांव पदैयावास जिसके पास अवैध हथियार है। जो वह अभी गढ़ी बोलनी रोड पर रेलवे पुल के नीचे किसी के इन्तजार मे खड़ा हुआ है। अवैध देसी कट्टा बरामद पुलिस सूचना पर तुरंत रेडिंग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंची। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाशी लेने पर 01 अवैध देसी कट्टा बरामद हुआ। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना कसौला में शस्त्र अधिनियम तहत मामला दर्ज करके आरोपी श्योनाथ को गिरफ्तार कर लिया है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/x9oFAXH
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/x9oFAXH
Subscribe to:
Comments (Atom)
हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार
हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...
-
हरियाणा के नूंह जिले के आईएमटी रोजकामेव के धीरदोका गांव में मुआवजे को लेकर पिछले 5 महीने से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे 9 गांवों के किसानों न...
-
हरियाणा में करनाल के शराब के डिफॉल्टर ठेकेदार 8 साल से सरकार का लगभग 44 करोड़ रुपए डकारे बैठे है और आज तक आबकारी एवं काराधान विभाग डिफॉल्टरो...
-
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज हरियाणा आ रहे हैं। राहुल के इस दौरे को सिर्फ एक राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि कांग्रेस संगठन को 11 सा...