हरियाणा के सोनीपत में करनाल की सीएम फ्लाइंग की टीम ने जिला बागवानी विभाग कार्यालय पर छापेमार कार्रवाई की है। टीम ने विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को दी गई सब्सिडी में जांच की, जिसमें कई अनियमितताएं सामने आईं। पांच लाभार्थी किसानों के हैक अनुसंधान केंद्र, मुरथल से प्रशिक्षण के उपरांत मिलने वाले सर्टिफिकेट फर्जी पाए गए हैं। मामले में पुलिस को शिकायत दी गई है और पुलिस मामले में जांच कर रही है। पाए गए फर्जी सर्टिफिकेट जानकारी के मुताबिक किसानों को मशरूम की खेती के लिए ट्रेनिंग के उपरांत सर्टिफिकेट दिए जाते हैं। जांच में पाया गया कि पांच लाभार्थी किसानों के हैक अनुसंधान केंद्र, मुरथल से प्रशिक्षण लेने की पुष्टि नहीं हो सकी। केंद्र की ओर से 30 जनवरी को भेजी गई रिपोर्ट में बताया गया कि केवल नवीन पुत्र जयपाल और सुरेन्द्र पुत्र नंदूराम ने 15 से 19 नवंबर, 2022 तक प्रशिक्षण लिया था, जबकि अन्य किसानों में संदीप कुमार पुत्र शेरसिंह, विकास पुत्र दयानंद, भगत सिंह पुत्र ओमप्रकाश, सुमित पुत्र भीम सिंह, सतेन्द्र पुत्र हरिसिंह, नवीन पुत्र जयपाल व सुरेन्द्र पुत्र नंदूराम भटगांव के प्रशिक्षण की कोई पुष्टि नहीं हुई। संबंधित ट्रेनिंग सेंटर से चेक करवाया गया तो केवल दो किसान के ही सर्टिफिकेट सही पाए हैं, बाकी 5 किसानों के सर्टिफिकेट फर्जी पाए हैं। बाकी पांच किसानों का सर्टिफिकेट का कोई भी रिकॉर्ड नहीं पाया है।जांच के दौरान पाया कि अनुसूचित जाति सब प्लान स्कीम के तहत विभाग को 2024-25 के दौरान 2500 ट्रे पर अनुदान राशि देने का लक्ष्य मिला था। स्कीम के तहत सात आवेदन प्राप्त हुए है। इस समय तक सात हट व 700 ट्रे पर सब्सिडी की राशि दी गई है। खेत में पहुंचकर टीम करेगी जांच जानकारी के मुताबिक सोनीपत के बागवानी विभाग के अंतर्गत मशरूम की खेती करने वाले किसानों जो सब्सिडी ले रहे हैं। उनके खेतों की भी जाकर जांच की जाएगी और चेक किया जाएगा की खेत में मशरूम की खेती हो रही है या नहीं। क्योंकि फर्जी सर्टिफिकेट पाए जाने के बाद सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। पांच किसानों पर भी गिर सकती है गाज किसानों में संदीप कुमार पुत्र शेरसिंह, विकास पुत्र दयानंद, भगत सिंह पुत्र ओमप्रकाश, सुमित पुत्र भीम सिंह, सितेन्द्र पुत्र हरीसिंह, नवीन पुत्र जयपाल व सुरेन्द्र पुत्र नन्दुराम भटगांव शामिल हैं। सभी की प्रशिक्षण की जांच मशरूम अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र, मुरथल से कराई गई। केंद्र की तरफ से 30 जनवरी को पत्र व्यवहार किया गया। केंद्र ने बताया कि किसान नवीन पुत्र जयपाल और सुरेन्द्र पुत्र नन्दु राम ने 15 से 19 नवंबर, 2022 को प्रशिक्षण प्राप्त किया है। योजनाओं की जांच में सामने आए तथ्य 1. अनुसूचित जाति सब प्लान स्कीम: 2024-25 में इस योजना के तहत 2500 ट्रे पर अनुदान देने का लक्ष्य था। अब तक 7 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 700 ट्रे और 7 हट पर सब्सिडी दी गई है। 2. पाइपलाइन दबाने की योजना: 2024-25 में 143986 वर्ग मीटर क्षेत्र पर सब्सिडी देने का लक्ष्य था। 15 आवेदन स्वीकृत किए गए, और अब तक 80759 वर्ग मीटर क्षेत्र पर अनुदान राशि स्वीकृत हो चुकी है। टीम ने इस योजना के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता जताई। 3. बम्बू स्टेकिंग स्कीम: 2024-25 के लिए 20 हेक्टेयर क्षेत्र पर सब्सिडी देने का लक्ष्य था। अब तक 40 आवेदन प्राप्त हुए, और 19.511 हेक्टेयर क्षेत्र का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने इन सभी अनियमितताओं की रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय भेज दी है, जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/6jClAc4
Stay informed with our dynamic news channel, delivering breaking news, insightful analysis, and in-depth coverage of global events. We strive to keep you connected to the world, offering timely updates on politics, business, technology, culture, and more. Trust us to provide accurate, unbiased reporting, ensuring you stay ahead and well-informed. Welcome to a news channel that values truth, integrity, and your need to be in the know.
Friday, January 31, 2025
Thursday, January 30, 2025
भिवानी की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग:हीटर फटने से तेल की भट्ठी में हादसा, बड़ा हादसा टला, दमकल, पुलिस व कर्मचारियों ने पाया काबू
भिवानी के उत्तम नगर स्थित गंदे नाले के पास बुधवार रात को एक प्लास्टिक की फैक्ट्री में हीटर फट गया। जिसके कारण उसके प्रथम तल पर लगी तेल की भट्ठी में आग लग गई। वहीं कर्मचारियों ने पता लगते ही इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। काफी मशक्कत के बाद करीब 20 मिनट में आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि समय रहते आग पर नियंत्रण होने के चलते बड़ा हादसा नहीं हुआ। अगर फैक्ट्री में रखा प्लास्टिक आग पकड़ लेता तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। आगजनी से हुए नुकसान का अभी आंकलन नहीं हो पाया है। हीटर फटने से लगी आग रामा कृष्णा प्लास्टिक फैक्ट्री के मैनेजर आशु सिंगला ने 29 जनवरी को उनकी फैक्ट्री में हीटर फटने के कारण तेल की भट्ठी में आग लग गई थी। इससे हुए नुकसान का अभी कोई अनुमान नहीं है। जैसे ही इस आग का कर्मचारियों को पता लगा तो उन्होंने सूझ-बूझ से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। वहीं कर्मचारियों से इसकी सूचना मिलते ही दमकल विभाग व पुलिस को मामले की सूचना दे दी। सूचना देने के कुछ समय बाद फायरब्रिगेड की गाड़ी व पुलिसबल मौके पर पहुंच गया था। जिसकी मदद से आग पर काबू जल्दी ही पा लिया गया। जिससे आग भी आगे अधिक नहीं बढ़ पाई। वहीं किसी जान का नुकसान नहीं हुआ। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। प्रथम तल पर लगी थी आग, 20 मिनट में पाया काबू दमकल विभाग भिवानी के लीडिंग फायरमैन नरेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार को उन्हें सूचना मिली थी कि दादरी रोड पर गंदे नाले के समीप उत्तम नगर में रामा कृष्णा प्लास्टिक की फैक्ट्री में आग लगी है। इसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर चेक किया तो पाया कि प्रथम तल पर मशीन में आग लगी हुई थी। जिसे केमिकल की सहायता से आग पर काबू पा लिया। आग की सूचना मिलते ही दो गाड़ियों को बुलाया गया था। करीब 20 मिनट में आग पर नियंत्रण पा लिया था। तेल की आग थी तो केमिकल डालना पड़ा था। जिसकी मदद से जल्दी ही आग पर काबू पा लिया।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/SQHLrOn
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/SQHLrOn
Wednesday, January 29, 2025
दादरी में ओलावृष्टि के नुकसान की मांग:किसान मोर्चा ने क्षतिपूर्ति पोर्टल पर उठाए सवाल,सीएम,कृषि मंत्री से पटवारी रिपोर्ट पर भरपाई की गुहार
चरखी दादरी में एमएसपी किसान मोर्चा के पदाधिकारी ने ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों के नुकसान की भरपाई की मांग उठाई है। उन्होंने जिला राजस्व अधिकारी से मुलाकात की और सीएम, कृषि मंत्री,दादरी व बाढ़ड़ा विधायकों के नाम अपनी मांग सौंपकर मुआवजा जारी करवाने की मांग की। वहीं उन्होंने क्षतिपूर्ति पोर्टल पर भी सवाल उठाए। नुकसान की भरपाई हो बता दे कि एमएसपी गारंटी किसान मोर्चा हरियाणा संयोजक पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष जगबीर घसौला की अगुआई में अवगत करवाया कि दिसंबर माह में रबी सीजन की सरसों,गेहूं,चना,जौ, सब्जी आदि फसलों में ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ था। जिसकी अभी तक भरपाई नहीं की गई है। उन्होंने मांग की है कि किसानों को अति शीघ्र मुआवजा दिया जाए। पटवारी की रिपोर्ट के अनुसार मिले मुआवजा जगबीर घसौला ने कहा कि प्रदेश महासचिव रणबीर फौजी घिकाड़ा के नेतृत्व में,भूप सिंह फौजी,सुरेश ठेकेदार,ओम, एडवोकेट महेंद्र सिंह सांगवान इत्यादि ने जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार भौरिया से मुलाकात कर हरियाणा के मुख्यमंत्री,कृषि मंत्री एवं दादरी विधायक सुनील सांगवान व बाढ़ड़ा से विधायक उमेद सिंह पातुवास के नाम ज्ञापन देकर ओलावृष्टि से प्रभावित रबी फसलों का मुआवजा ऑनलाइन क्षतिपूर्ति पोर्टल से देने की बजाय पटवारी द्वारा तैयार एपीआर गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर देने की मांग उठाई। क्षतिपूर्ति पोर्टल पर सवाल किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने क्षतिपूर्ति पोर्टल में काफी खामियां हैं जिसके आधार पर मुआवजा वितरित करने पर छोटी जोत एवं अपनी फसल को ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करने वाले एवं क्षतिपूर्ति पोर्टल पर नुकसान दर्ज नहीं करने वाले किसान फसल मुआवजे से अक्सर वंचित रह जाते हैं। इसलिए चरखी दादरी जिले में हल्का पटवारी द्वारा तैयार एपीआर गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर ओलावृष्टि के नुकसान से प्रभावित मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाने वाले सभी किसानों को मुआवजा दिया जाए। दो दर्जन गांवों में नुकसान जगबीर घसौला ने कहा कि चरखी दादरी जिले में 27 एवं 28 दिसंबर 2025 को बरसात के साथ भारी ओलावृष्टि होने की वजह से लगभग दो दर्जन से ज्यादा गांव में किसानों की रबी सीजन की फसलें बर्बाद हो गई थी। जिससे करीब 13 हजार एकड़ की फसलें प्रभावित हुई थी। किसान शिकायत दर्ज नहीं करा पाए मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ओलावृष्टि से हुए फसलों में नुकसान के मुआवजे के लिए सरकार की तरफ से 29 दिसंबर से 20 जनवरी 2020 तक ऑनलाइन क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला गया। अक्सर पोर्टल की साइट व्यस्त एवं बंद होने के कारण बहुत से किसान पोर्टल खुलने के पहले सप्ताह में क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज नहीं कर पाए हैं। समाधान का मिला आश्वासन मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार भौरिया ने किसानों की समस्या को बड़े ध्यान से सुना और उसके समाधान के लिए तुरंत प्रभाव से चंडीगढ़ में राजस्व विभाग के उच्च अधिकारियों से फोन पर बात करके समस्या की जानकारी दी। उन्होंने तुरंत समाधान करने बारे पत्र जारी करने का सुझाव दिया और फोन पर ही उच्च अधिकारी ने भी क्षतिपूर्ति पोर्टल की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/mlnbS08
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/mlnbS08
Tuesday, January 28, 2025
दादरी के खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीता गोल्ड:इंडो नेपाल प्रतियोगिता में दिखाया दम, दुबई एशियन चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई
चरखी दादरी जिले के गांव मौड़ी निवासी खिलाड़ी अमित ने नेपाल में आयोजित इंडो नेपाल अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 हजार मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र के खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है और गांव लौटने पर ग्रामीणों व स्कूल स्टाफ ने फूल मालाओं से उसका स्वागत किया। देश के लिए जीता गोल्ड बता दे कि हाल ही में नेपाल में इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में भारत देश का प्रतिनिधित्व कर रहे चरखी दादरी जिले के गांव मौड़ी निवासी खिलाड़ी अमित ने शानदार प्रदर्शन किया और दूसरे प्रतिभागियों पछाड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल कर देश के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया। विद्यालय पहुंचने पर किया स्वागत इंडो-नेपाल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले खिलाड़ी अमित गांव मौड़ी स्थित सीबीएस स्कूल में बारहवीं कक्षा में पढ़ते हैं। गोल्ड मेडल जीतने के बाद स्कूल पहुंचने पर ग्रामीणों व स्कूल स्टाफ ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। इस दौरान अमित को उसके दादा-दादी के साथ फूल-मालाएं पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें जीत के लिए बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। एशियन चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई अमित ने इंडो-नेपाल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल हासिल किया है। इसके साथ ही उन्होंने आगामी दिनों में दुबई में आयोजित होने वाली एशियन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जहां वे भारत का प्रतिनिधित्व कर फिर से गोल्ड हासिल करने का प्रयास करेंगे। 9 फरवरी हो होगा सम्मान समारोह अमित की इस बड़ी उपलब्धि पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है। जिसके चलते गांव की ओर से उन्हें सम्मानित किया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि वह पहले भी स्टेट व नेशनल प्रतियोगिता में मेडल जीत चुका है वहीं अब उसने इंटरनेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड जीतकर पूरे गांव के साथ जिला, प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। इसके लिए आगामी 9 फरवरी को गांव में स्थित वाटिका में सम्मान समारोह आयोजित कर उसे सम्मानित किया जाएगा।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Vsvwogk
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Vsvwogk
Monday, January 27, 2025
हरियाणा का अभय 'IIT बाबा’ के टैग से परेशान:फूट-फूटकर रोते हुए बोला- मेरे कैरेक्टर को गाली दी जा रही, मुझे नहीं चाहिए पॉपुलैरिटी
हरियाणा के झज्जर का रहने वाला अभय सिंह प्रयागराज महाकुंभ में मिले IIT बाबा के टैग से परेशान हो गया है। अभय ने कहा कि मुझे ये पॉपुलैरिटी नहीं चाहिए। मेरे कैरेक्टर को गाली दी जा रही है। यही सब छोड़कर मैं घर से आया था, अब उसी से जोड़ दिया गया है। मीडिया से बातचीत के दौरान अभय सिंह ने कहा कि मैंने कभी किसी को नहीं कहा कि मैं IIT से हूं। मेरी दीदी जरूर कहती थी। बता दें कि झज्जर के सासरौली गांव के रहने वाले अभय सिंह ने IIT बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इसके बाद उसने कनाडा में 2 साल नौकरी की। मगर, कोरोना लॉकडाउन में वह वापस आ गया। जिसके बाद उसका अध्यात्म की तरफ रुख हुआ। 11 महीने पहले वह घर छोड़कर चला गया। 6 महीने पहले परिवार से संपर्क तोड़ लिए। फिर काशी में भटकता रहा और अब प्रयागराज महाकुंभ में नजर आया। परिवार को भी सोशल मीडिया से उसका पता चला। IIT बाबा बने अभय सिंह की 4 अहम बातें... 1. पहले सड़क पर भी बैठ जाता था अभय सिंह ने कहा- पहले कोई कुछ नहीं देखता था। कुछ छुपकर नहीं करता था। एक दिन रात में हम होटल में रुके तो सड़क पर बैठे थे। आप ये पॉपुलैरिटी ले लो, मुझे नहीं चाहिए। मैरे कैरेक्टर को गाली दी जा रही है। इस दुनिया में अच्छाई क्यों नहीं है। सब बोलते हैं कि दुनिया ऐसी ही है तो क्या लोगों ने खुद को बदला। 2. इसी माया को छोड़कर मैं आया था जिस IIT की माया को मैं छोड़कर आया, वही मेरे साथ जोड़ दिया और आगे बाबा भी लगा दिया। ये तो मैं पहले ही नहीं चाहता था। मैं इससे इरिटेट होता हूं। मैं तो कभी ऐसे बोलता भी नहीं था। मेरी दीदी जरूर कहती थी कि ये IIT से है। 3. महाकुंभ में मेन चीज IIT बाबा नहीं महाकुंभ की मेन चीज IIT बाबा नहीं है। यहां देखना चाहिए कि कितने ऑर्गेनाइज्ड तरीके से ये आयोजन हो रहा है। कितने सारे लोग यहां से मूव कर रहे हैं। गरीब लोग रोटी बांधकर लाते हैं। ठंड में रहते हैं। शुरू में मैं भी ऐसे ही रहता था। लोग अलग–अलग तरीके से इश्वर से जुड़ने की कोशिश करते हैं लेकिन महाकुंभ उसका एक ही तरीका है। 4. अध्यात्म में बड़ा-छोटा अखाड़ा नहीं होता ये बड़ा अखाड़ा है, वह छोटा, एक–दूसरे के पीछे पड़े हैं। सही में अध्यात्म में एक होना चाहते हैं तो ये चीज तो होनी ही नहीं चाहिए। महाकुंभ में कोई ऐसी जगह होनी चाहिए, जहां सारे संत हों। यहां आने वाले लोग उनसे मिल सकें। उनसे ज्ञान ले सकें। उनसे सवाल पूछ सकें। बहन-दोस्तों को याद कर रोया इस दौरान अभय ने कहा कि मुझे कितनी भी गालियां दो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन जब कोई मेरे मकसद को लेकर सवाल उठाता है तो तकलीफ होती है। मैं कुछ भी नहीं हूं। मैं तो सिर्फ अपनी जिंदगी जीना चाहता हूं। इस दौरान बहन और दोस्तों की बात करते हुए अभय सिंह फफक-फफक कर रोने लगे। अभय ने कहा, बहन प्रेग्नेंट थी। उसे बहुत ही तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इसी दौरान मां के साथ पिता के व्यवहार पर अपना दर्द बयां किया। अभय ने कहा कि जब मुझे कोई नहीं जानता था। तब भी मैं ऐसे ही रोता था। IIT बाबा से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :- हरियाणा के IIT बाबा की बातों से स्कूल टीचर नाराज:बोले- मां-बाप पहले गुरू होते हैं, उन्हें गलत नहीं बोलते; पहले भी 9 IITian बाबा बन चुके हरियाणा के IIT बाबा पर स्कूल फ्रेंड के खुलासे:बोले– सबसे पढ़ाकू, आगे बढ़ने की सोच वालों में था, अब उसकी हालत मेंटल डिसऑर्डर वाली हरियाणा के IIT बाबा का परिवार से मिलने से इनकार:बोला- 6 महीने से काशी में हूं, तब क्यों नहीं आए; मां-बाप को भगवान नहीं मानता हरियाणा के IIT बाबा ने क्लासमेट्स को मुश्किल में डाला:बोला– लोग दोस्त को गर्लफ्रेंड समझ वायरल कर रहे; अपनी पूरी लव स्टोरी भी बताई हरियाणा के IIT बाबा की कहानी थ्री इडियट फिल्म जैसी:फोटोग्राफर बनना चाहते थे, परिवार ने इंजीनियरिंग कराई, बोले- इसमें खुशी नहीं थी हरियाणा का IITian बाबा परिवार से नाखुश:बोला– मां–बाप भगवान नहीं, यह कलयुग का कॉन्सेप्ट नहीं; पिता बोले– अब घर नहीं ला सकते महाकुंभ का IITian बाबा हरियाणा का रहने वाला:एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की, कनाडा में 3 लाख की नौकरी छोड़ी, 6 महीने पहले घरवालों से संपर्क तोड़ा
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eUrigAW
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eUrigAW
बूड़िया बोले- रेप केस में कुलदीप बिश्नोई का हाथ:अपने आदमी से फोन कराकर कहा था- मान जाओ, वर्ना महिला FIR कराएगी
रेप केस में फंसे अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया ने FIR के पीछे भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई का हाथ बताया है। रेप के आरोपों के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए देवेंद्र बूड़िया ने कहा कि पूरा मामला प्रायोजित है और इसके पीछे कुलदीप बिश्नोई का हाथ है। कुलदीप बिश्नोई के आदमी की उसके पास कॉल आई थी। उसने कहा था कि आप नहीं माने तो आपके खिलाफ महिला केस दर्ज करा देगी। बूड़िया ने आगे कहा कि धमकी के बाद मैं नहीं माना और मुकाम में हुई बैठक में इन सब बातों को समाज के सामने रखा। मुझे कानून पर भरोसा है और हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। दरअसल, हिसार जिले के आदमपुर थाने में एक युवती ने देवेंद्र बूड़िया के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है। युवती ने आरोप लगाया कि बूड़िया ने उसे पहले विदेश भेजने का झांसा दिया। उसे चंडीगढ़ के फाइव स्टार होटल और जयपुर के फ्लैट में बुलाकर कई बार रेप किया। साथ ही सलमान खान से दोस्ती की बात कहकर स्टार बनाने की बात कही। बूड़िया बोले- समाज के लिए जान दे सकता हूं देवेंद्र बुड़िया ने आगे कहा- जब मुकाम में 13 नंवबर को बैठक हुई थी, उस बैठक में कुलदीप बिश्नोई से बिश्नोई रत्न और संरक्षक पद वापस ले लिया था। उसी दिन कुलदीप बिश्नोई ने अपने आदमी शिवराज के जरिए फोन करके बताया था कि आप मान जाओ, नहीं तो महिला की तरफ से आपके ऊपर मामला दर्ज होगा। उसने यह भी कहा कि आप चाहते हो तो मैं कुलदीप बिश्नोई से आपकी बात करवा देता हूं। इस पर मैंने कहा था कि मैं ब्लैकमेल होने वाला नहीं हूं। मैं इस समाज का वफादार हूं और इस समाज के लिए अपनी जान दे सकता हूं। यह बात मैंने मुकाम में उसी दिन बैठक में बता दी थी। अभी 25 जनवरी को मेरी मुरादाबाद में रजिस्ट्रार के यहां पेशी थी। उस वक्त वो लोग पूरी ट्राई कर रहे थे। उनकी जब किसी तरह दाल नहीं गली तो उन्होंने मेरे खिलाफ केस दर्ज करवाया। मेरी चाहे हत्या हो जाए या मुझे जेल जाना पड़े, लेकिन मैं लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव करवाउंगा। महासभा को कुलदीप से मुक्त करवाना है। इसने समाज की संस्था को बंधक बनाकर रखा है। इससे मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं। युवती के बूड़िया पर 5 बड़े आरोप 1. विदेश जाने को बूड़िया से मिले, चंडीगढ़ में कोर्स करने को कहा आदमपुर पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया है कि 2022 में मैंने घरवालों को को कहा कि मुझे विदेश जाना है। 2023 में मेरे पिता मुझे अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया के पास आदमपुर ले गए। वहां उनसे विदेश भेजने के लिए मदद मांगी। बूड़िया ने हमें भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह बिश्नोई समाज की पूरी मदद करते हैं। युवती को विदेश भेजने में भी मदद करेंगे। इसके बाद बूड़िया ने कहा कि वह मुझे ऑस्ट्रेलिया भिजवा देगा, लेकिन उसके लिए चंडीगढ़ में एक कोर्स करवाएगा और सारे खर्च का इंतजाम समाज की तरफ से करवाएगा। 2. होटल में रेप किया, वेश्यावृत्ति केस की धमकी दी युवती ने बताया- उसके बाद देवेंद्र मुझे आदमपुर से बहला-फुसलाकर चंडीगढ़ के होटल हयात में ले गया। जहां फरवरी 2024 में मेरे साथ रेप किया। इस बारे में किसी को बताने पर मुझे और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। उसने मेरी वीडियो भी बना ली। बूड़िया ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो वेश्यावृत्ति के केस में जेल में भी डलवा देगा। इसके बाद मैं डर गई। उसने मेरे साथ रेप किया। वह नशा करके मेरा रेप करने लगा। 3. वॉट्सऐप चैटिंग करने लगा, मुझे कोर्स के बहाने जयपुर बुलाया युवती ने पुलिस को बताया- अगले दिन मैं अपने PG में आ गई। बूड़िया ने मेरा एडमिशन चंडीगढ़ सेक्टर-34 स्थित एक एकेडमी में करवा दिया। फिर मैं कोर्स करने लगी, लेकिन मेरे आईलेट्स में 5 ही बैंड आए। जबकि, आस्ट्रेलिया जाने के लिए 6 बैंड की जरूरत थी। इसके बाद मैं आदमपुर आ गई। इस दौरान देवेंद्र बूड़िया मेरे साथ वॉट्सऐप पर चैटिंग करने लगा। फिर उसने मेरे पिता से कहा कि मुझे जयपुर भेज दें। वहां उसके (देवेंद्र बूड़िया) रिश्तेदार का इंस्टीट्यूट है। वहां मुझे कोर्स करवा देगा। 4. जयपुर में एडमिशन कराया, फ्लैट में गई तो रेप किया उसके बाद जून 2024 में देवेंद्र ने मुझे आदमपुर से जयपुर बुलवा लिया और खातीपुरा में एक PG दिलवा दिया। मेरा एडमिशन भी वहीं करवा दिया। अगस्त 2024 में एक दिन बूड़िया का PA गौरव मेरे पास आया। मैंने गौरव से कहा कि मुझे बूड़िया से बात करनी है, आप बात करवा दो। वह मुझे लेकर बूड़िया के सिविल लाइन जयपुर स्थित फ्लैट में ले आया। वहां देवेंद्र अकेला था। वहां भी देवेंद्र ने मेरे साथ रेप किया। 5. बूड़िया कहता था- सलमान खान से मेरी दोस्ती युवती ने पुलिस को बताया कि बूड़िया उसे कहता था कि उसकी सलमान खान से अच्छी जान-पहचान है। अगर उसके साथ रही तो एक दिन मुझे स्टार बना देगा। सितंबर 2024 में जयपुर में अपने फ्लैट में उसने मेरे साथ फिर रेप किया। मैं बहुत डरी हुई थी, इसलिए किसी को यह बात नहीं बताई। नवंबर 2024 तक मेरा विदेश जाने का कुछ नहीं हुआ तो मैं अपने गांव लौट आई। इस दौरान बूड़िया बार-बार फोन कर मुझे परेशान करता रहा और धमकियां देता रहा। अंत में मैंने बूड़िया को बोल दिया कि अब कोई बात नहीं करूंगी। परेशान किया तो सबको बता दूंगी। फिर उसने कहा कि मैं तुझे और तेरे परिवार को मार दूंगा। इसके बाद मैंने परिवार को सारी बात बताई। बिश्नोई महासभा का विवाद जानिए बूड़िया ने कहा- मेरे साथ कुलदीप के करीबी ने बदतमीजी की हरियाणा में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा का विवाद प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद शुरू हुआ था। इस चुनाव में महासभा के तत्कालीन संरक्षक कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई आदमपुर विधानसभा सीट से चुनाव हार गए। 2 महीने पहले बूड़िया अचानक सोशल मीडिया पर लाइव हुए। उन्होंने कुलदीप बिश्नोई के करीबी भाजपा विधायक रणधीर पनिहार पर बदतमीजी का आरोप लगाया। हालांकि पनिहार ने इन आरोपों को नकार दिया। कुलदीप ने बूड़िया को प्रधान के पद से हटाया इसके बाद कुलदीप बिश्नोई ने बूड़िया को महासभा के प्रधान पद से हटा दिया। कुलदीप ने परसराम बिश्नोई को नया अध्यक्ष बनाते हुए देवेंद्र बूड़िया को समाज को तोड़ने वाला व्यक्ति बताया। इसके बाद बूड़िया जोधपुर गए। वहां महासभा की बैठक की और कुलदीप बिश्नोई को संरक्षक पद से हटाने का प्रस्ताव पास कर दिया। बूड़िया ने इसके लिए कुलदीप बिश्नोई के छोटे बेटे चैतन्य के अंतरजातीय विवाह का हवाला दिया। बूड़िया ने कहा कि इससे पूरे बिश्नोई समाज में भारी रोष है। ऐसे में आप इस पद पर नहीं रह सकते। बूड़िया ने कुलदीप से बिश्नोई रत्न सम्मान भी वापस लेने का ऐलान कर दिया। बूड़िया ने यह भी कहा कि उनसे करोड़ों रुपए मांगे जा रहे हैं। कुलदीप ने संरक्षक पद छोड़ा पिछले दिसंबर महीने में कुलदीप बिश्नोई ने 12 साल बाद संरक्षक का पद छोड़ दिया। कुलदीप ने पद छोड़ने के पीछे निजी कारण बताए। इस्तीफा देते हुए कुलदीप ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को प्रधान बनाएं, जो नशा न करता हो। मुझे पद का लालच नहीं। मैंने केंद्रीय मंत्री और डिप्टी सीएम का पद ठुकराया है। मैंने समाज के पैसे से एक कप चाय तक नहीं पी। इसके बाद कुलदीप ने नए चुनाव के लिए कमेटी बना दी। हालांकि अभी महासभा के चुनाव नहीं हो पाए हैं।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/bGs1egc
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/bGs1egc
Sunday, January 26, 2025
योगी छाजूराम नाथ ने देह त्यागी, जताया शोक
रेवाड़ी | शहर के कालाका रोड सरस्वती विहार निवासी योगी छाजूराम नाथ का 76 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हो गया। उनके निधन पर जोगीनाथ समाज के प्रबुद्ध लोगों ने शोक व्यक्त किया है। उनके पुत्र रमेश भाटी ने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय योगी छाजूराम नाथ छत्तीसगढ़ के गांव मदनपुरगढ़ में स्थित श्री मनका माईजी मंदिर में महंत के रूप में सेवा कर रहे थे। रमेश के अनुसार उनके दादा स्वर्गीय हरि नाथ ने उक्त मंदिर बनवाया था तथा वह वहां 50 साल सेवारत रहे। उनके देह त्यागने के बाद योगी छाजूराम नाथ ने मंदिर की सेवा की। अब भी वहां हर वर्ष नवरात्रि में भव्य मेला लगता है। जोगी समाज के जिलाध्यक्ष रामनिवास जोगी, सतीश जोगी नंबरदार, रामोतार जोगी बव्वा, सुरेन्द्र जोगी नयागांव, सुनील जोगी सहारनवास, सुधीर कुमार धारूहेड़ा, मुकेश योगी धारूहेड़ा, राधेश्याम जोगी कलीयाणा, पवन कुमार योगी, सुरेश जोगी ढाणी, संपत सिंह आदि ने इसे समाज के लिए अपूर्णीय क्षति बताया।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/RNhOM6o
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/RNhOM6o
Subscribe to:
Comments (Atom)
हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार
हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...
-
हरियाणा के नूंह जिले के आईएमटी रोजकामेव के धीरदोका गांव में मुआवजे को लेकर पिछले 5 महीने से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे 9 गांवों के किसानों न...
-
हरियाणा में करनाल के शराब के डिफॉल्टर ठेकेदार 8 साल से सरकार का लगभग 44 करोड़ रुपए डकारे बैठे है और आज तक आबकारी एवं काराधान विभाग डिफॉल्टरो...
-
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज हरियाणा आ रहे हैं। राहुल के इस दौरे को सिर्फ एक राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि कांग्रेस संगठन को 11 सा...