भास्कर न्यूज | रोहतक माता दरवाजा स्थित संकट मोचन मंदिर में ब्रह्मलीन गुरुमां साध्वी गायत्री जी के 8वें निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा चल रही है। सोमवार को चौथे दिन गद्दीनशीन साध्वी मनेश्वरी देवी ने गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है..., मुझे वृंदावन बुला ले हो नंद के लाल..., नी मैं दूध कादे रिड़का..., चाटी च्यों मधाणी ले गया... भक्तिमय भजन सुनाए, जिस पर भक्तजन खूब झमे। कथा व्यास 1008 महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरा नंद महाराज ने कहा कि अहंकार एक अंधकार है, जिसमें अपने दोष और दूसरों के गुण नहीं दिखाई देते हैं। अहंकार ऐसी लकीर खींच लेता है, जिसके दूसरी तरफ सब छोटे ही दिखाई देते हैं। अपनी तारीफ सुनने से राग और विरोध सुनने से द्वेष उत्पन्न होता है। उन्होंने कहा कि गुरु चरणों में बैठकर यदि जीवन के रहस्यों को न समझा तो गुरु दीक्षा का कोई अर्थ नहीं रह जाता है। दुनिया में यदि हार्ट अटैक के खतरे से बचना है तो भगवान के चरणों में अपना हार्ट अटैच रखो। 100 बच्चों को स्टेशनरी बांटी मुख्य अतिथि समाजसेवी वीरेंद्र सिंह और उनकी पत्नी ने जरूरतमंद 100 बच्चों को स्टेशनरी कॉपी, पेन, किताब और किट का सेट वितरित किया। पंडित अशोक शर्मा ने आरती की। सचिव गुलशन भाटिया ने बताया कि संकट मोचन मंदिर में 30 अप्रैल को सुबह 10 बजे से आयुर्वेदिक कैंप लगेगा, जिसमें श्री शिवानंद धर्मार्थ चिकित्सालय से डॉ. कृष्ण कुमार लांबा आयुर्वेदिक प्रणाली से मरीजों का उपचार करेंगे। कथा व्यास 1008 महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरा नंद महाराज ने कहा कि व्यक्ति जितना आडंबर और दिखावे से दूर रहेगा, उतना ही आंतरिक प्रसन्नता को प्राप्त कर सकेगा। कथा व्यास ने कहा कि हमें संकल्प लेना होगा कि जिस प्रकार श्री रामचंद्र अपने आदर्शों पर चलकर मर्यादा पुरुषोतम श्रीराम कहलायाएं, हमें भी उनके पथ चिह्नों पर चल कर कर्तव्य निभाना चाहिए। हमें सर्व समाज को साथ लेकर देश के हित में कार्य करने चाहिए।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Dgc6P79
Stay informed with our dynamic news channel, delivering breaking news, insightful analysis, and in-depth coverage of global events. We strive to keep you connected to the world, offering timely updates on politics, business, technology, culture, and more. Trust us to provide accurate, unbiased reporting, ensuring you stay ahead and well-informed. Welcome to a news channel that values truth, integrity, and your need to be in the know.
Tuesday, April 30, 2024
Monday, April 29, 2024
शिव नगर में बंद घर का तोड़ा दरवाजा, नकदी चोरी
भास्कर न्यूज | रोहतक शिव कॉलोनी कॉलोनी के सोनू की मकान का चोरों ने दरवाजा तोड़ दिया। घर में घुसे चोर 20 हजार की नकदी और गहने चोरी कर ले गए। पीड़ित को वारदात की जानकारी तब हुई जब वह घर आया। सिटी थाने की पुलिस ने केस दर्ज किया है। पीड़ित ने बताया कि वह किराए के मकान में परिवार के साथ रहता है। 15 अप्रैल को घर में ताला लगाकर वह यूपी के जिला आगरा के मागारों जाट में अपने रिश्तेदार के यहां गया था। 27 को वह घर वापस आया तो मकान का दरवाजा टूटा था। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। सामान चेक किया तो 20 हजार रुपए नकद, एक अंगूठी, एक जोड़ी पायल गायब थी। इसी बीच लोग इकट्ठा हो गए। आरोपी मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर केस दर्ज किया है। सिटी थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार किए जा सकेंगे।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/QlDW4m6
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/QlDW4m6
Sunday, April 28, 2024
अभिभावकों ने खंड शिक्षा अधिकारी को दी शिकायत
भास्कर न्यूज । हिसार लाडवा गांव के एक प्राइवेट स्कूल द्वारा अभिभावकों से उनके बच्चों का स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट लेने के बदले 72 हजार रुपए मांगने का मामला सामने आया है। विद्यार्थियों के भाई ने हिसार प्रथम ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी को इस मामले की शिकायत दी है। शिकायतकर्ता थानेश्वर ने बताया कि निखिल और चेतना का चचेरा भाई है। उन्होंने निखिल व चेतना का दाखिला लाडवा के स्कूल में करवाया था। दाखिला करवाते समय स्कूल प्राचार्य ने कहा था कि तुम्हारे इन बच्चों का दाखिला चिराग योजना के तहत हुआ है। इन दोनों बच्चों की फीस नहीं लगेगी। फिलहाल निखिल व चेतना 11 वीं कक्षा में पढ़ते हैं। अब अभिभावक इन बच्चों का दाखिला गांव के ही सरकारी स्कूल में करवाना चाहते हैं। इसके लिए जब वे इस निजी स्कूल से दोनों बच्चों का स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट लेने गए तो स्कूल प्रशासन की ओर से 72 हजार रुपये की डिमांड की गई। उन्होंने बताया कि जब स्कूल प्रशासन को चिराग योजना के एडमिशन के बारे में बताया तो स्कूल स्टाफ ने कोई जवाब नहीं दिया। स्कूल स्टाफ ने कहा कि अगर बच्चों की एसएलसी लेनी है तो 72 हजार रुपए देने पड़ेंगे। अभिभावकों ने बताया कि प्रधानाचार्य ने भी उन्हें कहा था कि चिराग योजना के तहत दाखिल हुए विद्यार्थियों से कोई फीस नहीं ली जाती। इसके बावजूद एसएलसी लेने के नाम पर 72 हजार रुपए मांगे जा रहे हैं। अभिभावकों ने इसकी शिकायत हिसार प्रथम ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी को की है। मेरे संज्ञान में अभी तक यह मामला नहीं आया है। अगर इस तरह का मामला है और मेरे तक पहुंचता है तो हर हाल में समाधान होगा। - होशियार सिंह, चेयरमैन, संस्था
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/cOtPg45
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/cOtPg45
28 आरोपी पकड़े, शराब लाहन व हेरोइन बरामद
भास्कर न्यूज | हिसार अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन आक्रमण के तहत एक सर्च अभियान चलाया। इसमें संबंधित थानों व चौकियों से पुलिस टीमों के अलावा सीआईए स्टाफ व एंटी नारकोटिक की टीमें भी शामिल रहीं। हिसार पुलिस की 52 टीमों का गठन किया था, जिनमें सभी पर्यवेक्षण अधिकारी, निरीक्षक सहित कुल 229 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। सर्च अभियान के दौरान हिसार पुलिस ने पीओ, बेल जंपर, अभियोग में वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी, नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले, अवैध हथियार, अवैध शराब का कारोबार करने वालों और जुवारियों के ठिकानों पर रेड कर कार्रवाई की गई। अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की पहचान करके सर्च अभियान के दौरान हिसार पुलिस ने 28 आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की है। आपरेशन आक्रमण में पुलिस ने आबकारी अधिनियम, आर्म्स और एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 16 अभियोग अंकित किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों से हिसार पुलिस ने 203 बोतल अवैध शराब, 120 लीटर लाहन, 20 लीटर कच्ची शराब और 7.80 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया है। इसी दौरान हिसार पुलिस ने एक उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने लड़ाई-झगड़े, चोरी, एनडीपीएस, आबकारी, आर्म्स एक्ट के तहत कुल 28 अपराधियों को गिरफ्तार सुनिश्चित की है। एसपी मोहित हांडा ने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबंधक थाना, चौकी प्रभारी व अपराध यूनिटों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में गहनता से जांच करें। वहां कोई आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति मिले तो उसे तुरंत गिरफ्तार करके उचित कार्रवाई करें, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। समय-समय पर जिले में अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे। आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि उनके आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे या किसी व्यक्ति द्वारा नशीले पदार्थों का व्यापार करने के बारे में सूचना मिले तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 112 और पुलिस कंट्रोल रूम 01662-237150 पर पुलिस को सूचित करें।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/KvJYLaU
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/KvJYLaU
Saturday, April 27, 2024
महंत पवन को पीठाधीश्वर की उपाधि से सम्मानित किया
भास्कर न्यूज | हिसार श्री पंचमुखी बालाजी धाम चौधरीवास में 17 दिवसीय रजत जयंती समारोह का पूर्ण आहूति से समापन हुआ। समारोह के तहत अनेक धार्मिक अनुष्ठान किए गए जिसमें सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ, नव चण्डी महायज्ञ अनुष्ठान, मारुति महायज्ञ तथा राम हनुमान गौरव गाथा का वर्णन संत महात्माओं की उपस्थिति में हुआ। इस दौरान नगर में निमंत्रण, ध्वज यात्रा निकाली गई। धाम में विशाल जागरण हुआ। इसके अतिरिक्त बनारस के विद्वान ब्राह्मणों द्वारा महाआरती का आयोजन किया गया। धाम के पवन कुमार जोशी का पट्टाभिषेक किया गया। धाम के मुख्य पुजारी सोनू्, मोनू व अलग-अलग क्षेत्रों से पहुंचे संत-महात्माओं की पावन उपस्थित में धाम के पवन कुमार जोशी का मंत्रोचारण के साथ व बाबा के पावन जयकारों के साथ विधिवत रूप से पीठाधीश्वर पट्टाभिषेक किया गया। इस मौके पर पवन कुमार जोशी ने कहा कि आज मुझे जो पीठाधीश्वर की उपाधि से पट्टाभिषेक किया गया है, उस पल को वह कभी भी नहीं भुलाएंगे और इस उपाधि का पूरा मान-सम्मान रखते हुए धर्म के कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/4dBIEMo
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/4dBIEMo
Friday, April 26, 2024
हिसार लोकसभा चुनाव:रिस्क नहीं लेंगे रणजीत, इस्तीफा मंजूर होने के बाद ही दाखिल करेंगे नामांकन
हिसार लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला के इस्तीफा मंजूर होने के बाद ही वह नामांकन दाखिल करेंगे। खास बात यह है कि पंडितों ने नामांकन की तारीख भी इस्तीफे के फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद ही निकाली है। यानि 30 अप्रैल को रणजीत चौटाला विधानसभा में पेश होंगे और 2 मई को नामांकन दाखिल करेंगे। हरियाणा में 29 अप्रैल को नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी जो 6 मई तक चलेगी। 4 और 5 मई को नामांकन दाखिल नहीं हो पाएंगे क्योंकि इस दिन शनिवार और रविवार के कारण अवकाश रहेगा। वहीं भजनलाल परिवार अब भी आस लगाए बैठा है कि रणजीत के इस्तीफे में किसी तरह की अड़चन आए और भाजपा का टिकट उनके खाते में आ जाए। वहीं रणजीत चौटाला पूरी तरह आश्वास्त हैं कि उनका इस्तीफा मंजूर हो जाएगा और 30 अप्रैल को विधानसभा में जाना महज एक औपचारिकता है। मनोहर, नायब, गंगवा और कुलदीप हो सकते हैं शामिल रणजीत चौटाला के नामांकन को पूरी तरह से भव्य बनाने की तैयारी भी भाजपा संगठन की ओर से चल रही है। प्रयास यह भी चल रहा है कि कोई केंद्रीय स्तर का नेता नामांकन में शामिल हो। वहीं भाजपा की स्टेट लीडरशिप में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनियां, कैबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता, पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नाई सहित हिसार लोकसभा के भाजपा विधायक भी शामिल होंगे। भाजपा की ओर से रोड शो निकालने की प्लानिंग चल रही है। यह रोड शो सुशीला भवन से शुरू होगा और लघु सचिवालय तक करीब पांच किमी तक का निकाला जाएगा। सुनैना 3 मई को दाखिल करेंगी नामांकन, अभय चौटाला रहेंगे मौजूद हिसार इनेलो प्रभारी जितेंद्र श्योराण ने बताया कि हिसार लोकसभा से इनेलो प्रत्याशी सुनैना चौटाला 3 मई को नामांकन दाखिल करेंगी। सुनैना के नामांकन में इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला भी शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा अभय चौटाला और प्रदेश स्तर के इनेलो नेता सुनैना चौटाला के नामांकन में शामिल होंगे। जितेंद्र श्योराण ने बताया कि इनेलो को हिसार में मिल रहे जनसमर्थन से पूरा चौटाला परिवार उत्साहित है और नामांकन में शामिल हो सकता है। वहीं जजपा प्रत्याशी नैना चौटाला के नामांकन की तारीख अभी फाइनल नहीं हो पाई है। जजपा की तारीख और कांग्रेस का उम्मीदार फाइनल नहीं नामांकन को लेकर अभी जजपा की तारीख फाइनल नहीं हो पाई है। नैना चौटाला जजपा की हिसार से प्रत्याशी हैं। नैना के नामांकन में उनके पति पूर्व सांसद अजय सिंह चौटाला, बेटा पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला शामिल हो सकते हैं। वहीं कांग्रेस ने अभी तक हिसार सहित पूरे हरियाणा में प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। रणजीत चौटाला ने 24 मार्च को भेजा था इस्तीफा कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने 24 मार्च को विधानसभा से अपना इस्तीफा मैसेंजर के जरिए भेजा था। इसके स्पष्टीकरण के लिए उन्हें व्यक्तिगत रूप से बुलाया गया था। मगर वह व्यक्तिगत कारणों से नहीं आ सके थे। इसलिए अब 30 अप्रैल को दोबारा बुलाया है। ज्ञात हो कि रणजीत चौटाला पिछले महीने भाजपा में शामिल हो गए थे। उसके तुरंत बाद भाजपा ने उन्हें हिसार लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। नायब सिंह सैनी सरकार में बिजली मंत्री बने रणजीत चौटाला 12 मार्च को जब भाजपा ने मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सिंह सैनी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया था तो रणजीत चौटाला फिर से सैनी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार में बिजली मंत्री बन गए। रणजीत चौटाला और पूर्व कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल 24 मार्च को बीजेपी में शामिल हो गए थे। बीजेपी ने रणजीत चौटाला को हिसार और नवीन जिंदल को कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/XdZLN5i
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/XdZLN5i
रोहतक-भिवानी मार्ग पर भिड़े 3 वाहन:डिवाडर पार करके पलटा ट्रक, छोटा हाथी व एंबुलेंस टकराई, घंटों लगा जाम, एक की मौत 2 घायल
रोहतक भिवानी मार्ग पर वीरवार रात को 3 वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। हादसा उस समय हुआ जब मिट्टी से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार करते हुए रोड की दूसरी साइड में आ गया और पलट गया। इसी दौरान वहां से गुजरने वाला छोटा हाथी (पिकअप डाला) व एंबुलेंस की भी उस ट्रक से टक्कर हो गई। ट्रक पलटने के कारण मिट्टी सड़क पर बिखर गई और जिसके कारण रोड जाम हो गया। जिसकी सूचना मिलते ही रूट को डयवर्ट करते हुए रोड को वन-वे करना पड़ा और घंटों इंतजार के बाद जाम खुलवाया गया। इस हादसे में ट्रक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान राजस्थान के बिकानेर निवासी विक्रम के रूप में हुई है। वहीं छोटा हाथी सवार गांव रटौली निवासी रामचंद्र व हर्ष इस हादसे में घायल हो गए। काफी मशक्कत के बाद खुलवाया जाम कलानौर थाना के जांच अधिकारी एएसआई ने बताया कि वीरवार रात को भिवानी-रोहतक मार्ग पर 152डी के नजदीक एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद मिट्टी को सड़क से हटाया और जाम को खुलवाया गया। अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक प्राथमिक जांच के अनुसार ट्रक भिवानी की तरफ से रोहतक की तरफ आ रहा था। इसी दौरान रोहतक-भिवानी मार्ग पर 152डी के नजदीक ट्रक अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर के ऊपर से रोड की दूसरी तरफ चला गया। दूसरी तरफ जाकर पलट गया और उसमें भरी मिट्टी रोड पर ही बिखर गई। एक की मौत व दो घायल मिट्टी सड़क पर बिखरने के कारण रोहतक-भिवानी मार्ग जाम हो गया। जो करीब 3-4 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। इसलिए वाहन चालकों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ा। इस हादसे में ट्रक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो घायल है। मृतक के परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eYEz45B
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eYEz45B
Subscribe to:
Comments (Atom)
हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार
हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...
-
हरियाणा के नूंह जिले के आईएमटी रोजकामेव के धीरदोका गांव में मुआवजे को लेकर पिछले 5 महीने से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे 9 गांवों के किसानों न...
-
हरियाणा में करनाल के शराब के डिफॉल्टर ठेकेदार 8 साल से सरकार का लगभग 44 करोड़ रुपए डकारे बैठे है और आज तक आबकारी एवं काराधान विभाग डिफॉल्टरो...
-
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज हरियाणा आ रहे हैं। राहुल के इस दौरे को सिर्फ एक राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि कांग्रेस संगठन को 11 सा...