Saturday, August 2, 2025

महेंद्रगढ़ की यूनिवर्सिटी का झज्जर की कंपनी से समझौता:कचराई से तैयार किया जाएगा पेय पदार्थ, दोनों मिलकर करेंगे काम

महेंद्रगढ़ के हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में कचरी (कचराई) फल आधारित रेडी-टू-सर्व पेय उत्पाद की तकनीक लाइसेंस को लेकर झज्जर की एक कंपनी के साथ समझौता हुआ है। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ ने कचरी आधारित रेडी-टू-सर्व (आरटीएस) पेय उत्पाद की तकनीक के लिए मैसर्स आरसीआईसीओ लिवेबल सेवन ब्लू रिफॉर्म फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, झज्जर के साथ समझौता किया है। इसके अंतर्गत दोनों संस्थानों के बीच टेक्नोलॉजी लाइसेंस एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए गए। एग्रीमेंट पर हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने तथा लिवेबल सेवन ब्लू रिफॉर्म फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की ओर से निदेशक संजय जाखड़ ने हस्ताक्षर किए। नया उत्पाद विकसित करने का अवसर : टंकेश्वर इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि यह समझौता विश्वविद्यालय द्वारा अनुसंधान आधारित समाधान को व्यावहारिक स्वरूप में लाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पोषण जीवविज्ञान विभाग द्वारा विकसित यह कचरी आधारित रेडी-टू-सर्व पेय उत्पाद न केवल किसानों को लाभ देगा, बल्कि उद्यमियों को भी इससे नया उत्पाद विकसित करने का अवसर उपलब्ध कराएगा। विश्वविद्यालय के सम-कुलपति प्रो. पवन कुमार शर्मा ने कहा कि स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होने वाली फसल का इस तरह से उपयोग एक महत्वपूर्ण कदम है। इस पहल से किसानों एवं उद्यमियों के लिए उत्पादन और मूल्य संवर्धन के नए अवसर उपलब्ध होंगे। आरसीआईसीओ लिवेबल सेवन ब्लू रिफॉर्म फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी की ओर से निदेशक संजय जाखड़ ने कहा कि हमें हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के साथ साझेदारी कर लैब से बाजार तक इस नवाचार को लाने का अवसर मिला है। कचरी जैसी फसल जो अक्सर बर्बाद हो जाती है, उसे वैज्ञानिक रूप से उपयोग कर पेय उत्पाद बनाना खाद्य उद्योग के लिए एक वरदान साबित होगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने कहा कि यह समझौता इस बात का साक्ष्य है कि कैसे विश्वविद्यालयों की शोध क्षमता व्यावहारिक जरूरतों की पूर्ति में मददगार हो सकती है। इस तकनीक के लाइसेंस के माध्यम से किसान उत्पादक कंपनी द्वारा इसका व्यवसायीकरण जल्द ही संभव होगा। इन लोगों ने किया अविष्कार विश्वविद्यालय की ओर से पोषण जीव विज्ञान विभाग की डा. अनीता कुमारी व सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग के प्रो. सुरेंद्र सिंह एवं डा. दीपिका ने इस तकनीक का आविष्कार किया है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ने के कारण फंक्शनल फूड और वैल्यू एडेड उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ी है। कचरी आधारित यह पेय उत्पाद उपभोक्ताओं की स्वाद और गुणवत्ता की अपेक्षाओं पर खरा उतरता है और लंबे समय तक सुरक्षित रहता है। इस अवसर प्रो. कांति प्रकाश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक, शोधकर्ता एवं किसान उत्पादक कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/dO1c3ZD

कलायत में बारिश के बाद जलभराव:ग्रामीणों ने प्रशासन और पंचायत पर लगाए आरोप, बोले-डीसी से करेंगे शिकायत

कैथल जिले की कलायत तहसील के कैलरम गांव में बारिश के बाद जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। मामूली बारिश के बाद भी गांव की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं, जिससे ग्रामीणों को सड़क और तालाब में अंतर करना मुश्किल हो रहा है। गांव में तालाब के चारों ओर कोई चारदीवारी नहीं है, जिससे लोगों को तालाब में गिरने का खतरा बना हुआ है। इसके अलावा, घरों के आसपास जमा पानी और बिजली के खंभों से करंट लगने का भी खतरा है। ग्रामीणों का आरोप है कि यदि समय रहते नालियों की सफाई की जाती और उन्हें उचित तरीके से बनाए रखा जाता, तो यह स्थिति नहीं बनती। डीसी को शिकायत करने की चेतावनी उन्होंने सरपंच पर भी आरोप लगाया है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद ग्राम पंचायत ने कोई कार्रवाई नहीं की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे कैथल के उपायुक्त के सामने अपनी शिकायत लेकर जाएंगे और कड़ा रुख अपनाएंगे। इस मामले में सरपंच नरेश यादव का कहना है कि गांव में नियुक्त सफाई कर्मचारियों को भेजकर मुख्य रास्ते की सफाई करवा दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस पर निरंतर ध्यान दिया जाएगा। साथ ही, उन्होंने बताया कि सरकार से बजट मिलते ही गांव के मुख्य रास्ते का नवीनीकरण और पुनर्निर्माण करवाया जाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/KyP3Sx6

मां ने अंतिम समय में की बेटे को कॉल:बोली-हमारी कार नहर में गिरी है अब हमें बचेंगे नहीं, अपनी बहन का ख्याल रखना

करनाल की पश्चिमी यमुना नहर में डूबती कार से मीनू मिगलानी ने अपने बेटे आशीष को लास्ट कॉल की। जिंदगी की अंतिम कॉल में मीनू ने अपने बेटे से बात की और बताया कि बेटा, हमें किसी ने हिट किया है और हमारी कार पश्चिमी यमुना नहर में है और हम डूब रहे है, अब बचने का कोई चांस नहीं, अपनी बहन का ख्याल रखना....। वह आगे कुछ कहने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही कॉल डिस्कनेक्ट हो गया। बेटे ने बार-बार कॉल किया, कॉलिंग रिंग तो गई, लेकिन किसी ने कॉल नहीं उठाया, उसके बाद फोन स्विच हो ऑफ हो चुका था। मीनू का मोबाइल खराब था, इसलिए उस पर कॉल नहीं हो पा रहा था, मीनू ने यह कॉल अपने पति अमित के फोन से की थी। जब रेस्क्यू ऑप्रेशन के दौरान कार को बाहर निकाला गया तो उसमें दो मोबाइल फोन मिल गए थे। जिनको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया था। लास्ट कॉल के बाद ही बेटे ने डायल-112 को कॉल किया था और पुलिस को नहर में कार के डूबने की जानकारी मिली थी। यदि अंतिम कॉल नहीं आता था तो शायद बच्चों को पता भी नहीं चलता कि उनके माता-पिता कहां है। मीनू का रात को ही हुआ शव बरामद 31 जुलाई की रात को ही मीनू का शव कार से बरामद हो गया था, उसके बाद अमित के शव की तलाश की गई लेकिन अंधेरा ज्यादा होने की वजह से कुछ भी पता नहीं चल पाया। शुक्रवार सुबह एसडीआरएफ की टीमों ने सर्च ऑप्रेशन किया, लेकिन देर रात तक भी घोघड़ीपुर नहर तक सर्च करने के बावजूद भी कोई सुराग नहीं लग पाया। अब सिलसिलेवार ढंग से समझिये पूरा घटनाक्रम... घर से निकलने का सीसीटीवी आया सामने 31 जुलाई की रात को करीब 7 बजे अमित मिगलानी अपने घर से निकलता है। सीसीटीवी के मुताबिक, उसके घर के सामने काले रंग की क्रेटा कार खड़ी नजर आ रही है। ग्रे टी-शर्ट और ब्लैक लोअर में अमित कार का दरवाजा खोलता है, लेकिन वह उसे बंद कर देता है, फिर पिछले वाली खिड़की खोलता है उसमें से कोई पोलीबैग निकालकर कार के पीछे चला जाता है जिसको वह कार की डिग्गी में रख देता है। इसके बाद जैसे ही अमित अपनी कार की खिड़की खोलकर ड्राइवर सीट पर बैठता है तो स्कूटी पर सवार उसका बेटा और बेटी आ जाते है। बेटा स्कूटी पर बैठा रहता है और बेटी घर के अंदर चली जाती है। अमित ने कार को बैक किया और उसके बाद मीनू भी काले रंग के कपड़ो में घर से बाहर आती है। कार पीछे होती रहती है अौर वह कार की तरफ बढ़ती जाती है। इसी दौरान बेटा भी अपनी स्कूटी घर के अंदर ले जाता है। मीनू फ्रंट सीट पर बैठ जाती है और दोनों वहां से चले जाते है। डिनर के बाद घूमने जाया करते थे दंपति डिनर के बाद दोनों पति-पत्नी हर रोज कार में घूमने के लिए जाया करते थे। 31 जुलाई को भी वे घर से बाहर घूमने के लिए ही गए थे, लेकिन कैथल रोड पर अचानक उनकी कार नहर में जा गिरी। अंदेशा है कि उनकी कार को किसी वाहन ने हिट किया, जिसको जिक्र मीनू ने अपने बेटे से हुई बातचीत में भी किया। इसी दौरान गोताखोर कर्ण को नहर में कार बहती हुई दिखी, जिसके बाद उसने नहर में छलांग लगा दी और कार का पीछा भी किया लेकिन तेज बहाव के कारण वह कार तक नहीं पहुंच सका और कार नहर में डूब गई और कार के साथ दंपति भी डूब गए। तुरंत ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया और रेस्क्यू ऑप्रेशन शुरू किया गया। रेस्क्यू ऑप्रेशन के दौरान कुछ लोगों ने बताया था कि कार से महिला बचाओ-बचाओ चिल्ला रही थी और किसी से फोन पर बातचीत भी कर रही थी, जिसमें वह कह रही थी कि हम अब बचने वाले नहीं है। अपनी बहन का ख्याल रखना। ढाई घंटे के रेस्क्यू ऑप्रेशन के बाद निकाली कार गोताखोरों ने नहर में करीब एक घंटे तक सर्च किया। जिसके बाद कार मिल गई थी और कार से ही महिला की बॉडी भी बरामद हो गई। जिसके बाद महिला को बाहर निकाला तो ऐसा प्रतीत हुआ कि उसमें सांस चल रही है, लेकिन जब पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके डेढ़ घंटे बाद कार को बाहर निकाला गया। सभी उम्मीद जता रहे थे कि अमित की बॉडी भी कार में मिलेगी, लेकिन अमित कार में नहीं था। गोताखोर प्रगट सिंह के मुताबिक, कार के शीशे टूटे हुए थे, ऐसे में इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि अमित की बॉडी कार से निकलकर नहर में बह गई। घोघड़ीपुर तक हुआ सर्च ऑप्रेशन, शव परिजनों को सौंपा अमित को सर्च करने के लिए एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम ने सर्च ऑप्रेशन शुरू किया। घोघड़ीपुर तक सर्च ऑप्रेशन हुआ लेकिन शव नहीं मिला। उधर पुलिस ने मीनू के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। रामनगर थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि अमित का शव अभी तक नहीं मिला है। गोताखोरों की टीम ने घोघड़ीपुर तक सर्च किया है, आज फिर घोघड़ीपुर से आगे सर्च ऑप्रेशन शुरू किया जाएगा। गाड़ी को हिट किए जाने की बात सामने आई थी, लेकिन एफएसएल टीम को ऐसे कोई डेंट या टक्कर गाड़ी पर नहीं मिली। अब जहां से कार नहर में गिरी थी, उस जगह का एक बार फिर से मौका मुआयना किया जाएगा, ताकि कोई क्लू मिल सके और हादसों के कारणों का कुछ खुलासा हो सके।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/L0JxqpH

Friday, August 1, 2025

HTET की 4 लेवल पर होगी मार्किंग:जांच के लिए 3 फर्मों को दी जिम्मेदारी, बोर्ड सचिव बोले- 3 सप्ताह में आएगा रिजल्ट

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा प्रदेश में HTET परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें 4 लाख से अधिक अभ्यार्थियों ने आवेदन किए थे। जिनमें से सवा तीन लाख से अधिक अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी और अब उन्हें रिजल्ट का इंतजार है। रिजल्ट को लेकर दैनिक भास्कर ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मुनीश नागपाल से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ओएमआर सीट की 4 लेवल पर जांच के बाद ही त्रुटि रहित रिजल्ट जारी किया जाएगा। अगस्त माह के तीसरे सप्ताह तक परिणाम जारी होने की संभावना है। बोर्ड सचिव डा. मुनीश नागपाल ने कहा कि ओएमआर सीट आने के बाद उसमें प्रक्रिया के तहत ओएमआर सीट की इमेज कैप्चरिंग की जाएगी (फोटो ली जाएगी)। ताकि ओएमआर सीट में किसी भी प्रकार की बदलाव या छेड़छाड़ की संभावना ना रहे। उसके बाद एक फर्म द्वारा उनको स्कैन किया जाएगा। फिर उसका परिणाम तैयार किया जाएगा। परिणाम की जांच की जाएगी कि वह ठीक है या नहीं। अगर उसमें त्रुटि है तो उसे दूर किया जाएगा। चार लेवल पर होगी जांच सचिव ने कहा कि इसके बाद दूसरी फर्म उन ओएमआर सीट को स्कैन करेगी। उसके बाद परिणाम तैयार किया जाएगा। फर्म द्वारा तैयार किए गए परिणाम को चेक किया जाएगा। दोनों फर्मों के परिणाम की तुलना की जाएगी। अगर तुलना के दौरान कोई अंतर पाया जाता है तो उसकी जांच की जाएगी। उसमें जीरो एरर लाया जाएगा, ताकि किसी तरह की त्रुटि ना रहे। दोनों फर्मों के परिणाम की तीसरी फर्म द्वारा भी जांच की जाएगी। तीनों फर्मों द्वारा जांच करने के बाद एक अन्य स्तर पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा मैनुअल रूप में कुछ प्रतिशत ओएमआर सीट की जांच की जाएगी। यदि चारों अवस्थाओं में कोई त्रुटि नहीं पाई जाती तो परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि करीब तीन सप्ताह में एचटीईटी का परिणाम घोषित किया जाएगा। ओएमआर सीट की कड़ी सुरक्षा सचिव डा. मुनीश नागपाल ने ओएमआर सीट की सुरक्षा को लेकर बताया कि जिला प्रशासन द्वारा प्रश्न पत्र भेजे थे, उसमें डीसी का भी एक प्रतिनिधि रहा। वहीं, 2 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगी थी। वहां से ही वैसे ही सुरक्षा में ओएमआर सीट क्लेक्शन सेंटर भेजे। वहां से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के तक लाने के लिए एसपी द्वारा एस्कॉर्ट की व्यवस्था की गई है। यहां लाने के बाद स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। यहां पुलिस की सुरक्षा में सील किया जाता है। सुरक्षा की व्यवस्था चाक-चौबंद है। 1-3 अगस्त तक दर्ज करवा सकते हैं आपत्ति हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मुनीश नागपाल ने कहा कि परीक्षाएं संपन्न होने के बाद ड्राफ्ट आंसर KEY जारी कर दी है। यदि किसी अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र बुकलेट में दिए गए किसी भी प्रश्न या उत्तर कुंजी में दिए गए किसी भी प्रश्न के उत्तर (विकल्प) के बारे में कोई आपत्ति है, तो इस संबंध में पूर्ण तथ्यों/प्रमाण सहित 1 अगस्त से 3 अगस्त शाम 5 बजे तक निर्धारित शुल्क 1000 रुपए प्रति प्रश्न जमा करवाते हुए अपनी आपत्ति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए पोर्टल/लिंक पर ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि यदि किसी प्रश्न के संबंध में दर्ज करवाई गई आपत्ति सही पाई जाती है तो ऐसी स्थिति में उस प्रश्न के लिए जमा करवाया गया शुल्क अभ्यर्थी को परीक्षा परिणाम घोषित होने से तीन महीने के अंदर अभ्यर्थी द्वारा उपलब्ध करवाए गए बैंक खाते में वापस (रिफंड) कर दिया जाएगा। प्रश्न-पत्र व उत्तर कुंजी के संबंध में 3 अगस्त शाम 5 बजे के पश्चात किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाली आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। यह रही उपस्थिति हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 30 जुलाई को लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा का आयोजन किया। जिसमें कुल 1 लाख 20 हजार 943 अभ्यार्थियों ने आवेदन किए थे। परीक्षा में 83 प्रतिशत उपस्थिति रही। जिसमें कुल 1 लाख 539 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं, 31 जुलाई को सुबह की शिफ्ट में लेवल-2 (टीजीटी) परीक्षा हुई। जिसके लिए 2 लाख 1 हजार 517 अभ्यार्थियों ने आवेदन किए थे। जिसमें 83 प्रतिशत हाजिरी रही। जिसमें एक लाख 67 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 31 जुलाई को शाम की शिफ्ट में लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा हुई। जिसके लिए 82 हजार 917 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया। जिसमें 80 प्रतिशत रही हाजिरी रही और 66 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/q18Xdfo

यात्रीगण कृपया ध्यान दें; अगस्त में रद्द रहेंगी कई ट्रेनें:नारनौल से रेवाड़ी व रिंग्स श्याम बाबा के जाने वाले लोगों को होगी परेशानी

हरियाणा के नारनौल में अगस्त माह में ट्रेन का सफर करने वालों को अपनी गाड़ी के बारे में जानकारी लेकर यात्रा करनी होगी। रेलवे द्वारा इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों को रेवाड़ी-रिंग्स रेलमार्ग पर एक माह के लिए रद्द कर दिया गया है। वहीं कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है। ऐसे में रेवाड़ी-नारनौल-रिंग्स मार्ग पर एक माह बहुत कम ट्रेन चलेंगी। नारनौल व रेवाड़ी स्टेशन के बीच नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य एक अगस्त से शुरू होगा। इसके चलते आठ ट्रेनें रद्द रहेंगी। इनमें गाड़ी संख्या 19619 फुलेरा-रेवाड़ी एक्सप्रेस ट्रेन एक अगस्त से 27 अगस्त तक 27 ट्रिप नहीं चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19622 रेवाड़ी-फुलेरा एक्सप्रेस रेलसेवा दो अगस्त से 28 अगस्त तक रद्द रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 14705 भिवानी-ढहर का बालाजी 20 अगस्त से 27 अगस्त तक आठ ट्रिप तथा ट्रेन संख्या 14706 ढहर का बालाजी जयपुर-भिवानी एक्सप्रेस 20 से 27 अगस्त तक नहीं चलेगी। वहीं गाड़ी संख्या 19620 रेवाड़ी-फुलेरा ट्रेन 20 से 27 अगस्त तक आठ ट्रिप तथा ट्रेन संख्या 19621 फुलेरा से रेवाड़ी एक्सप्रेस 20 से 27 अगस्त तक आठ ट्रिप रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 19617 मदार-रेवाड़ी एक्सप्रेस भी 20 अगस्त से 27 अगस्त तक आठ ट्रिप तथा गाड़ी संख्या 19618 20 से 27 अगस्त तक नहीं चलेगी। इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन इसके चलते गाड़ी संख्या नंबर 14087 दिल्ली-जैसलमेर ट्रेन एक अगस्त से 27 अगस्त तक 27 ट्रिप अपने निर्धारित रेवाड़ी-रिंग्स-फुलेरा के स्थान पर रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा मार्ग से चलेगी। वहीं गाड़ी संख्या 14088 फुलेरा-रिंग्स-रेवाड़ी के स्थान पर फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी चलेगी। वहीं ट्रेन संख्या 14087/14088 रुणिचा एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 22452 चंडीगढ़ बांद्रा टर्मिनल रेल सेवा तीन अगस्त, छह अगस्त, दस अगस्त, 13 अगस्त, 17 अगस्त, 20 व 27 अगस्त आठ ट्रिप चंडीगढ़ से अपने निर्धारित स्थान रेवाड़ी-रिंग्स-फुलेरा के स्थान पर रेवाड़ी-अलवर-जयपुर होती हुई जाएगी। ये ट्रेन चलेंगी नियमित इनके अलावा गाड़ी संख्या 09633 रेवाड़ी-रिंग्स-रेवाड़ी स्पेशल रेल सेवा एक, दो, चार, आठ, नौ, 14, 15 व 16 अगस्त को चलेगी। यह रेल सेवा रेवाड़ी से रात दस बजकर 50 मिनट पर चलकर नारनौल 11 बजकर 39 मिनट पर आएगी व रिंग्स रात एक बजकर 35 मिनट पर पहुंचगी। वहीं ट्रेन संख्या 09634 रिंग्स-रेवाड़ी-रिंग्स स्पेशल रेल सेवा दो, तीन, पांच, नौ, दस, 15, 16 व 17 अगस्त को चलेगी। यह ट्रेन रिंग्स से सुबह दो बजकर 20 मिनट पर चलेगी, जो नारनौल सुबह तीन बजकर 55 मिनट पर पहुंचेगी। वहीं जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल ट्रेन संख्या नंबर 09733 दो, तीन, पांव, नौ, दस, 15, 16 व 17 अगस्त को जयपुर से सुबह सात बजे चलेगी, जो रिंग्स सुबह सवा आठ बजे तथा नारनौल सुबह सवा दस बजे पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 09734 भिवानी से शाम को 16 बजकर पांच मिनट पर चलेगी, जो रेवाड़ी शाम को छह बजकर 15 मिनट पर आएगी। वहीं यह ट्रेन नारनौल 19 बजकर 19 मिनट पर तथा रिंग्स रात को नौ बजकर दस मिनट पर पहुंचेगी। दैनिक रेलयात्री संघ के प्रधान गणेश शर्मा ने बताया कि लोगों को एक माह इन ट्रेनों के हिसाब से ही अपनी यात्रा का शेड्यूल बनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि दो जो स्पेशल ट्रेनें चली हैं। इनके लिए रेलयात्री संघ बहुत दिनों से मांग कर रहा था।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/dWDQIu7

कुरुक्षेत्र में फर्जी डॉक्टर को 5 साल की सजा:अवैध रूप से क्लिनिक चला रहा था, हेल्थ विभाग ने मारा छापा

कुरुक्षेत्र में कोर्ट ने अवैध रूप से क्लिनिक चलाने के आरोपी को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने आरोपी लखविन्दर सिंह निवासी तलहेड़ी को 5 साल कैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोषी पर सवा लाख रुपए जुर्माना भी लगाया है। मामला साढ़े 8 साल पुराना है। दोषी के पास से अलग-अलग तरह की दवाएं बरामद हुई थी। जानकारी के मुताबिक, जिला सिविल सर्जन को सूचना मिली थी कि पिहोवा में लखविंदर सिंह अवैध तौर पर क्लिनिक चला रहा है। इस पर सीएमओ के ऑर्डर पर 19 दिसंबर 2016 को CHC पिहोवा के मेडिकल ऑफिसर डॉ अजीतपाल की अगुआई में टीम बनाई गई। इस टीम ने पिहोवा में क्लिनिक पर छापा मारकर लखविन्दर सिंह को अवैध रूप से क्लिनिक चलाते हुए पकड़ा था। विभिन्न धाराओं में सुनाई सजा इस मामले की नियमित सुनवाई करते हुए अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायधीश की कोर्ट ने गवाहों व सबूतों के आधार पर अवैध रूप से क्लिनिक चलाने के आरोपी लखविन्दर सिंह को दोषी करार दिया। वहीं अलग-अलग धाराओं में 5 साल कैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोषी 1 लाख 26 हजार 250 रुपए जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना नहीं भरने पर दोषी को 3 महीने की अतिरिक्त सजा काटनी होगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/N3H82X7

जींद में दो यूट्यूबर समेत 60 लोगों पर केस दर्ज:भड़काऊ पोस्ट डालने, दो समुदायों के बीच अशांति फैलाने का आरोप

जींद में पुलिस ने दो यूट्यूबर और भीम आर्मी के जिला प्रधान समेत 60 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिनके ऊपर दो समुदायों के बीच अशांति फैलाने, भड़काऊ पोस्ट डालने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जींद जिले के उझाना गांव में दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। दरअसल गांव में पटवार भवन का प्रपोजल आया हुआ था। पटवार भवन को जिस जमीन पर बनाया गया है, वहां विशेष समुदाय के लोग डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन का निर्माण करवाना चाहते हैं। दो समुदायों के बीच बनी तनाव की स्थिति प्रशासन ने इस जगह को पटवार भवन के लिए खाली करवाया हुआ है। विशेष समुदाय समाज ने आरोप लगाए थे कि उन पर अत्याचार किया जा रहा है। इसके बाद समुदाय के लोग चंडीगढ़ में सीएम से मिलने के लिए पैदल ही चल दिए तो प्रशासन ने बीच रास्ते हिरासत में ले लिया और वापस गांव छोड़ दिया। दो समुदायों के बीच में तनाव वहीं लोगों ने गांव में ही धरना शुरू कर दिया था। धरना शुरू करने के बाद कुछ यूट्यूबरों ने समुदाय के लोगों तथा दूसरे लोगों की वीडियो बाइट की और इसके माध्यम से उकसाने वाले बयान दिए गए। इससे दो समुदायों के बीच में तनाव की स्थिति बन गई। शहर थाना पुलिस ने पुलिस सिक्योरिटी एजेंट की शिकायत पर भीम आर्मी के जिला प्रधान अमित मुआज, हसीन, सुनील बामनिया समेत दो यूट्यूबर को नामजद कर के 60 अन्य के खिलाफ अशांति फैलाने, धमकी देने का मामला दर्ज किया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Ajequ7P

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...