दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता शनिवार को अपने पैतृक गांव जींद के नंदगढ़ में पहुंचेंगी। मुख्यमंत्री बनने के बाद वे पहली बार यहां आ रही हैं। शनिवार को ही उनका जन्मदिन भी है, ऐसे में बेटी के स्वागत के लिए गांव में जोर शोर से तैयारियां की गई हैं। जहां गांव में उनके पुस्तैनी घर को भी पूरी तरह सजाया गया है, वहीं जनसभा के लिए गांव के स्टेडियम में छह एकड़ में रैली की तैयारी भी की गई है। मौसम के मिजाज को देखते हुए रैली स्थल पर चार एकड़ में वाटरप्रूफ टेंट भी लगाया गया है। बताया जा रहा है कि जींद के चार भाजपा विधायकों की ओर से रेखा गुप्ता को सावन की कोथली दी जाएगी। रेखा गुप्ता को झुलाने के लिए झूला भी डाला गया है। इसी कार्यक्रम में सीएम नायब सिंह सैनी विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। दोनों मुख्यमंत्रियों को खाने में देसी घी का चूरमा और खीर परोसी जाएगी। परंपरागत पकवान गुलगुले और सुहाली भी तैयार किए गए हैं। दो-दो मुख्यमंत्रियों के एक साथ आगमन को देखते हुए शुक्रवार को दिन भर प्रशासन भी व्यवस्थाओं और सुरक्षा इंतजामों को पुख्ता करने में लगा रहा। यहां जानिए दिल्ली सीएम से नंदगढ़ का रिश्ता.... जींद जिले में पुश्तैनी गांव, 50 साल पहले तक दादा-परदादा रहे रेखा गुप्ता का पुश्तैनी गांव नंदगढ़ जींद के जुलाना हलके में है। यहां उनके दादा मनीराम और परिवार के लोग रहते थे। गांव के बलवान नंबरदार बताते हैं कि करीब 50 साल पहले तक रेखा के दादा मनीराम जिंदल और परदादा गंगाराम गांव में ही रहते थे। गांव में उन्होंने दुकान की हुई थी। इसके बाद इन्होंने जुलाना में आढ़त की दुकान कर ली और परिवार समेत वहीं शिफ्ट हो गए। नंदगढ़ गांव में हुआ जन्म, बाद में परिवार दिल्ली शिफ्ट हुआ रेखा गुप्ता का जन्म 19 जुलाई 1974 को नंदगढ़ गांव में ही हुआ था। उनके पिता जयभगवान बैंक ऑफ इंडिया में काम करते थे। साल 1972-73 में वह मैनेजर बने तो उनका ट्रांसफर दिल्ली हो गया। इसके बाद उनका परिवार दिल्ली चला गया। इस वजह से रेखा की स्कूल की पढ़ाई से लेकर कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली में हुई। उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई के बाद कुछ समय तक वकालत भी की। गांव के चांदराम ने खरीद लिया था पुश्तैनी मकान गांव नंदगढ़ में उनका पुश्तैनी मकान तो है, लेकिन वर्तमान में इसके मालिक गांव के ही चांदराम है। उन्होंने यह मकान रेखा गुप्ता के परिवार से खरीद लिया था। मगर, गांव की बेटी होने के नाते चांद राम के परिवार ने इस मकान को उनके लिए ही सजाया है। चांदराम की सभी रिश्तेदारी भी एकत्रित हुई हैं। शुक्रवार को महिलाओं ने गुलगुले व सुहाली बनाए। रेखा को झुलाने के लिए मकान में झूला भी लगाया गया है। चांदराम के परिवार के साथ साथ गांव के लोग बेसब्री से रेखा गुप्ता का इंतजार रह रहे है। कई दिग्गज नेता भी कार्यक्रम में शामिल होंगे नंदगढ़ गांव में होने वाली कार्यक्रम में दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता और हरियाणा सीएम नायब सैनी के अलावा भाजपा के कई दिग्गज ने भी शामिल होंगे। इनमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी, सफीदों विधायक रामकुमार गौतम, उचाना विधायक देवेंद्र अत्री आदि शामिल है। वीआईपी के स्वागत में कोई बाधा न और सभी सड़कों पर आमजन का आवागमन भी रोजमर्रा की तरह सुचारू रूप से रहे, इसके लिए इसके लिए सभी चौराहों, सड़कों के टी -प्वाइंटस, सर्विस रोड पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। सीएम सैनी करेंगे विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास... डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि जुलाना में करीब 16 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से हो रहे विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया जाएगा। इसमें नंदगढ़ गांव में लगभग आठ लाख रुपए की लागत से बनाई गई ई-लाइब्रेरी, 10 लाख 87 हजार रुपए की लागत से बनी इंडोर जिम और साढे 55 लाख रुपए की लागत से स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाया जा रहा उप स्वास्थ्य केंद्र शामिल है। इसके अलावा सिंचाई विभाग द्वारा सुंदर सब ब्रांच पर लगभग दो करोड़ 35 लाख रुपए से बनाए गए पुल, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा 90 लाख 56 हजार की लागत से राजगढ से झमोला गांव तक बनने वाली सड़क, गांव खरेंटी से झमोला रोड का उद्घाटन किया जाएगा। वहीं, निडाना गांव में पांच करोड़ 32 लाख रुपए तथा किनाना गांव में 5 करोड़ 73 लाख रुपए से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की आधारशिला भी रखी जाएगी। नंदगढ़ गांव में ऐसे चलती रही तैयारियां...
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/v7E6o4Y
Stay informed with our dynamic news channel, delivering breaking news, insightful analysis, and in-depth coverage of global events. We strive to keep you connected to the world, offering timely updates on politics, business, technology, culture, and more. Trust us to provide accurate, unbiased reporting, ensuring you stay ahead and well-informed. Welcome to a news channel that values truth, integrity, and your need to be in the know.
Saturday, July 19, 2025
भिवानी दौरे पर BJP राज्यसभा सांसद:किरण चौधरी रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण कार्य का जायजा लेंगी, गांवों में भी करेंगी दौरा
भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा सांसद शनिवार को भिवानी दौरे पर रहेंगी। वे शनिवार को सुबह अमृत भारत योजना के तहत भिवानी के रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण कार्य का जायजा लेंगी। इसके अलावा वे जिले के विभिन्न गांवों का दौरा भी करेंगी। राज्यसभा सांसद किरण चौधरी 19 जुलाई को अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान भिवानी तथा तोशाम क्षेत्र के गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनेंगी। सांसद भाजपा सरकार के 11 साल के कार्यकाल के दौरान जनहित में लागू की गई योजनाओं की जानकारी देंगी। यह रहेगा दौरे का कार्यक्रम राज्यसभा सांसद किरण चौधरी के दौरा कार्यक्रम के अनुसार वे 19 जुलाई को सबसे पहले अमृत भारत योजना के तहत अपग्रेड किए जा रहे भिवानी रेलवे स्टेशन के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। इसके पश्चात राज्यसभा सांसद गांव चंदावास, गांव बाबरवास, गांव जुई, गांव जुई बिचली, जुई खुर्द, आजाद नगर, गांव खैरपुरा, गांव नंगला तथा गांव पात्थरवाली में लोगों की समस्याएं सुनेंगी। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3zoknuv
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3zoknuv
यमुनानगर में 47 सेंटरों पर होगा CET एग्जाम:45062 परीक्षार्थी होंगे शामिल, जरुरतमंदों को पुलिस राइडर देंगे पिक एंड ड्रॉप की सुविधा
हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) के लिए यमुनानगर में 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यहां पर परीक्षा दो दिनों तक सुबह और शाम की दो शिफ्टों में आयोजित होगी, जिसमें कुल 45 हजार 62 परीक्षार्थी भाग लेंगे। 26 जुलाई को सुबह और शाम की शिफ्ट में 22 हजार 636 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसी प्रकार 27 जुलाई को सुबह और शाम की दो शिफ्ट में 22 हजार 426 परीक्षार्थियों सहित कुल 45 हजार 62 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। पुलिस राइडर देंगे पिक एंड ड्रॉप की सुविधा एग्जाम में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक समर्पित हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा, जिस पर अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की सहायता के लिए संपर्क कर सकेंगे। वहीं डायल 112 पर तैनात गाडिय़ां और पुलिस राइडर गश्त करते रहेंगे और जरूरत पड़ने पर परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए पिक एंड ड्रॉप की सुविधा भी प्रदान करेंगे। प्रशासन द्वारा एग्जाम की तैयारियों को लेकर बैठक की गई। डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि परीक्षा के दिन जल्द सुबह से ही विशेष बस सेवाएं चलाई जाएंगी, ताकि दूरदराज के गांवों से आने वाले छात्र भी समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंच सकें। इस व्यवस्था को लेकर रोडवेज विभाग, पुलिस विभाग और परिवहन विभाग के बीच समन्वय सुनिश्चित किया गया है। अधिकारियों के उड़नदस्ते रहेंगे तैनात डीसी ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सीईटी की परीक्षा पूर्णत: नकल रहित हो, फिर भी यदि कोई परीक्षार्थी नकल कराता या करता पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर नकल व अनुचित तरीकों की चैकिंग के लिए एचसीएस स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में उड़नदस्ते तैनात रहेंगे। प्रत्येक अभ्यर्थी की परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले तलाशी ली जाएगी और सभी की वीडियोग्राफी रहेगी।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/6A02YO7
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/6A02YO7
नारनौल में गरमाया राजनीति माहौल:तीन दिन से सक्रिय हुई स्वास्थ्य मंत्री आरती राव, अभय के क्षेत्र के बाद अब खुद की विधानसभ में पहुंची
चंडीगढ़ में राव इंद्रजीत सिंह द्वारा दिए गए डिनर के बाद से क्षेत्र में राजनीति गरमाई हुई है। हालांकि अभी कोई चुनाव नहीं हैं, मगर राजनीति सरगर्मी ज्यादा बनी हुई हैं। इसी डिनर डिप्लोमेसी के बाद चर्चा में आई केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की पुत्री स्वास्थ्य मंत्री आरती राव भी इन दिनों जिला में सक्रिय हैं। यही कारण है कि वे तीन दिन से लगातार जिला में दौरे कर रही हैं। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के नए घर पर गृह प्रवेश की खुशी में राव इंद्रजीत सिंह ने कुछ विधायकों को अपने घर पर डिनर दिया था। यह डिनर राजनीति के गलियारों में काफी चर्चा का विषय बना तथा स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का कद भी इस डिनर से बढ़ा। इसी डिनर के बाद पूर्व मंत्री डा. अभय सिंह ने कई बार राव इंद्रजीत सिंह को अपने निशाने पर लिया तथा कई कटाक्ष भी किए। दिग्विजय को बताया बच्चा जिसके बाद जजपा के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने भी राव इंद्रजीत सिंह के बारे में बयान दिया। इस बयान का कटाक्ष स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने नारनौल के मेडिकल कालेज के दौरे के समय दिया तथा दिग्विजय चौटाला को अभी बच्चा बताया। डा. अभय के गढ़ में की सेंधमारी इस बीच स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव तीन दिन से जिला में सक्रिय हैं। गुरुवार को उन्होंने नारनौल व नांगल चौधरी क्षेत्र का तुफानी दौरा किया। जिसके तहत उन्होंने सबसे पहले नसीबपुर स्थित शहीदी स्मारक पर शहीद राव तुलाराम को नमन कर अपने दौरे की शुरुआत की तथा सबको चौंकाते हुए पूर्व मंत्री डा. अभय सिंह के बिल्कुल करीबी भाजपा के पूर्व जिला प्रधान दयाराम यादव के आवास पर चाय ली। इसके बाद मेडिकल काॅलेज तथा फिर नांगल चौधरी क्षेत्र के रघुनाथपुरा व नांगल चौधरी में भी कार्यकर्ताओं के घर चाय पी। कनीना अस्पताल का किया दौरा गुरुवार को नारनौल दौरे के बाद आरती सिंह राव ने शुक्रवार को कनीना में अस्पताल का निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने वहां पर कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की। इसके बाद वे कनीना में कप्तान भरपूर सिंह के घर भी गई तथा वहां पर सामाजिक कार्यक्रम में भाग लिया। आज अटेली में आएंगी स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव 19 जुलाई को खंड अटेली के गांव खेड़ी व नावदी में बैठक कर आमजन की शिकायतें सुनेंगी।यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 19 जुलाई को सुबह 9 बजे गांव खेड़ी व 9.30 बजे नावदी में बैठक कर आमजन की शिकायतें सुनेंगी। इसके बाद सुबह 10:00 बजे अटेली कार्यालय में आमजन की शिकायत सुन उनका समाधान करेंगी।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/UnHBhca
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/UnHBhca
Friday, July 18, 2025
झज्जर में युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, मौत:कार में आए थे 4 से 5 बदमाश, युवक को लगी आधा दर्जन गोलियां
हरियाणा के झज्जर में गुरुवार रात अज्ञात बदमाशों ने 2 युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। एक युवक मौके से बच निकला ताक दूसरे को आधा दर्जन गोलियां लगी। युवक फायरिंग में गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पहले झज्जर के सिविल अस्पताल में ले जाया गया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया था पीजीआई में घायल युवक ने दम तोड़ दिया। यह मामला झज्जर के गांव लाडपुर का है। यहां रात करीब 9 बजे युवकों पर फायरिंग हुई। मृतक की पहचान सत्यप्रकाश के बेटे संदीप गुलिया के रूप में हुई है। मंदिर से लौट रहे थे घर जानकारी के अनुसार, संदीप और एक मोनू नामक युवक गांव के मंदिर से अपने घर की ओर जा रहे थे। यहीं पर इन दोनों पर फायरिंग हुई। हमला करने वाले बदमाश कार में सवार होकर आए थे। गोलियां चलाने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं फायरिंग में मोनू (मोबीलाल) बाल बाल बच गया। शराब की करता था सप्लाई सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार संदीप शराब सप्लाई करने का काम करता था इसी कारण संदीप की एरिया के शराब ठेकेदारों से रंजिश बनी हुई थी। मृतक संदीप शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं। फिलहाल मृतक के शव को रोहतक पीजीआई के शवगृह में रखवाया गया है आज शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। देर रात हुई फायरिंग से मृतक के परिवार के साथ पूरा गांव सदमे में है। पुलिस ने सूचना मिलते ही बदमाशों को पकड़ने के लिए चारों ओर नाका बंद कर दी थी। वहीं पुलिस ने रात में मौके से गोलियों के खोल बरामद किए और बदमाशों की पहचान और उन्हें पकड़ने के लिए सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/6fhwsZ5
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/6fhwsZ5
11 दिन बाद आज गणेश का अंतिम संस्कार:हिसार में DJ विवाद मामले में झुकी सरकार, पुलिस कर्मियों पर दर्ज होगी FIR
हरियाणा के हिसार में दलित युवक गणेश की मौत मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट के बाद आखिरकार हरियाणा सरकार को भी झुक गई है। राजधानी चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गणेश की मौत के 11 दिन बाद पीड़ित परिवार और कमेटी से मुलाकात की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी और बवानीखेड़ा के विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि मौजूद रहे। मांगों को लेकर चली बातचीत के बाद सहमति बनी। मुख्यमंत्री से बातचीत के दौरान कमेटी ने पुलिस कर्मचारियों पर FIR दर्ज करने समेत 5 मांगें रखी जिसे मान लिया गया है। इसके बाद आज सुबह करीब 10 बजे गणेश का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। सरकार से समझौता होने के बाद कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने इसकी जानकारी खुद दी। बता दें कि एक दिन पहले राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर ट्वीट कर भाजपा को दलित विरोधी बताया था। इतना ही नहीं प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शन भी किए गए थे। वहीं एडीजीपी ने प्रेसवार्ता कर कहा था इस मामले में पुलिस को कोई दोष नहीं है। कृष्ण बेदी ने करवाई सरकार व परिवार के बीच मध्यस्थता वीरवार सुबह मृतक गणेश का पिता विक्रम, चाचा दिनेश और प्रतिनिधिमंडल के सदस्य कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी से मिलने के लिए गए। वहां पर उनकी काफी देर तक बातचीत हुई। उसके बाद कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी के साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की। मांगों पर सहमति बनने के बाद कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने बताया कि परिवार और कमेटी की मांग पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। परिवार के एक सदस्य को किसी तरह के रोजगार देने की मांग पर भी मानी। शव का पोस्टमॉर्टम डाक्टरों के बोर्ड की तरफ से करवाया जा चुका हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस मामले में राजनीति कर रही है, जबकि उनके कार्यकाल में मिर्चपुर और गोहाना जैसे कांड हुए थे। एडीजीपी पुलिस कर्मचारियों को निर्दोष बता चुके वहीं एक दिन पहले गुरुवार को हिसार में एडीजीपी केके राव ने बर्थडे पार्टी के दौरान DJ को लेकर विवाद में गणेश की मौत मामले में पुलिस को पाक साफ बताया था और कहा था कि पुलिस किसी भी जांच के लिए तैयार है। केके राव ने कहा था कि पुलिस इस मामले में लाई डिटेक्टर टेस्ट के लिए भी तैयार है। इस प्रकरण में पुलिस की रक्षात्मक और आत्मरक्षा की भूमिका थी। पुलिस बर्थ डे पार्टी में रात 10 बजे के बाद डीजे को बंद करवाने गई थी। तेज आवाज से आस पड़ोस के लोग प्रभावित होते हैं। जैसा की वीडियो में दिख भी रहा है कि पुलिस पर किस तरह से हमला किया गया। पुलिस के मोबाइल छीने गए और गालियां तक निकाली गई।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/h5VAHME
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/h5VAHME
Thursday, July 17, 2025
नारनौल में युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या:सुसाइड नोट भी मिला, फाइनेंसरों पर दबाव की चल रही शहर में चर्चाएं
हरियाणा के नारनौल में एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। युवक के दो साल का एक बेटा है। वहीं युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला बताया जा रहा है। जिसमें कुछ फाइनेंसरों का नाम लिखा हुआ है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शहर के मोहल्ला महल मिश्रवाड़ा निवासी करीब 25 वर्षीय युवक अमन कुमार छोटे-मोटे व्यवसाय कर अपना जीवन यापन कर रहा था। कभी वह फलों की ढेली लगाता था तो कभी अंडों की रेहड़ी। मोहल्लावासियों के अनुसार उसने इन कामों के लिए फाइनेंसरों से ब्याज पर पैसे लिए हुए थे। इन पैसों को वह उनको दे नहीं पा रहा था। जिसके कारण फाइनेंसर उस पर दबाव बना रहे थे। फाइनेंसरों के इसी दबाव के चलते उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने उसको तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक युवक शादीशुदा था तथा उसके एक दो साल का बच्चा भी है। वहीं इस बारे में परिजनों ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का नागरिक अस्पताल से पोस्टमॉर्टम करवाया।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/pkugDme
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/pkugDme
Subscribe to:
Comments (Atom)
नारनौल में 1166 बुजुर्गों की कटी पेंशन:फैमिली ID और आधार कार्ड में जन्मतिथि मिस मैच, उम्र गलत होने पर हो सकती है रिकवरी
महेंद्रगढ़ जिले में आधार कार्ड और फैमिली आईडी में मिस मैच के चलते करीब 1 हजार 166 बुजुर्गों की पेंशन कट गई है। अब इन बुजुर्गों को अपने दस्ता...
-
हरियाणा के नूंह जिले के आईएमटी रोजकामेव के धीरदोका गांव में मुआवजे को लेकर पिछले 5 महीने से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे 9 गांवों के किसानों न...
-
हरियाणा में करनाल के शराब के डिफॉल्टर ठेकेदार 8 साल से सरकार का लगभग 44 करोड़ रुपए डकारे बैठे है और आज तक आबकारी एवं काराधान विभाग डिफॉल्टरो...
-
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज हरियाणा आ रहे हैं। राहुल के इस दौरे को सिर्फ एक राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि कांग्रेस संगठन को 11 सा...