Saturday, November 9, 2024

रोहतक मुठभेड़ में घायल का आपराधिक रिकार्ड:हिसार में चोरी के 5 केस, हत्या में गिरफ्तार करने गई तो पुलिस पर की फायरिंग

रोहतक के कलानौर बसाना रोड पर हुई मुठभेड़ में घायल आरोपी का आपराधिक रिकार्ड रहा है। जिसके खिलाफ हिसार के नारनौंद थाना में 5 चोरी के केस दर्ज हैं। वहीं रोहतक के गांव गुढान निवासी प्रदीप की हत्या में भी संलिप्त होने पर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी। इसी दौरान आरोपी व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई और दोनों तरफ से गोलियां चली। जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। वहीं एएसआई बार-बाल बच गया। घायल आरोपी की पहचान हिसार जिला के गांव लोहारी निवासी सुरेंद्र के रूप में हुई है। सीआईए-1 प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान टीम को 7 नवंबर की रात करीब 9 बजकर 20 मिनट पर सूचना मिली कि 2 नवंबर को गांव गुढाण निवासी प्रदीप की हत्या की वारदात में वांछित अपराधी कलानौर-बसाना रोड पर एक किलोमीटर आगे रजबाहे में बने कोठडे में मोटरसाइकिल सहित खड़ा है। एएसआई विनोद दलाल, एएसआई अमित दलाल, एएसआई प्रवीन मलिक, एसआई भगतसिंह और मुख्य सिपाही राजबीर सरकारी गाड़ी में कलानौर में मौजूद थे। सीआईए टीम के सदस्यों ने बुलट प्रूफ जैकेट पहनी व रजबाहे के पास गाड़ी खड़ी कर पैदल चले। पुलिस ने आरोपी को घरकर सरेंडर की दी चेतावनी सीआईए-1 टीम के सदस्यों ने खेत मे बने कोठडे को चारों तरफ से घेर लिया। सीआईए टीम ने कोठडे के बाहर मोटरसाइकिल सहित खडे़ आरोपी को सूचित किया कि वह चारों तरफ से घिर चुका है अपने आप को पुलिस के हवाले कर दे। आरोपी ने अपने आप को घिरा हुआ देखकर जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर सीधा फायर कर दिया। पुलिस पार्टी ने अपना बचाव किया व चेतावनी के तौर पर हवा मे एक फायर किया। आरोपी ने चेतावनी के बाद दोबारा से पुलिस पार्टी पर फायर किया जो एक गोली पुलिस जवान के बुलट प्रूफ जैकेट पर लगी। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली इसके बाद पुलिस पार्टी ने आरोपी के पैरों की तरफ फायर किया। गोली आरोपी के बाएं पैर पर लगी। गोली लगने के कारण आरोपी नीचे गिर गया। आरोपी को काबू कर उसका नाम पूछा। आरोपी ने अपनी पहचान हिसार जिले के गांव लोहारी निवासी सुरेन्द्र के रुप मे बताई। आरोपी को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के खिलाफ नारनौंद में चोरी के 5 मामले दर्ज है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव गुढान निवासी प्रदीप की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। हत्या की वारदात में शामिल अन्य आरोपियों बारे जांच की जा रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/GAlMHwT

Friday, November 8, 2024

सोनीपत में डिप्टी सिविल सर्जन ने कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, विरोध में कर्मी हड़ताल पर

भास्कर न्यूज | सोनीपत नागरिक अस्पताल में गुरुवार की सुबह एक्स-रे रूम के बाहर जमकर हंगामा हुआ। फोर्थ क्लास कर्मचारी ने डिप्टी सिविल सर्जन आशा सहरावत पर गाली देने व थप्पड़ मारने का आरोप लगाया। कर्मचारी ने कहा कि यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। इसके साथ मरीजों व एक्स-रे रूम पर कार्यरत रेडियोग्राफर ने भी सब देखा। हंगामे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और कर्मचारी से बात की। इसके बाद कर्मचारी और डिप्टी सिविल सर्जन ने पुलिस को शिकायत दी। डिप्टी सिविल सर्जन ने भी कर्मचारी पर गाली देने व अभद्रता का आरोप लगाया है। इसके बाद फोर्थ क्लास कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। जिसके कारण एक्स-रे नहीं हो सके। इसके साथ ओपीडी के सामने मरीजों की लाइन भी नहीं बनी। अव्यवस्था के कारण मरीजों को करीब एक घंटा तक परेशानी झेलनी पड़ी। रोहट िनवासी फोर्थ क्लास कर्मी दीपक ने पुलिस को दी िशकायत में बताया कि वह अस्पताल में कार्यरत है। उसकी ड्यूटी कमरा नंबर-61 में लगी हुई है। गुरुवार की सुबह वह काम में व्यस्त था। कर्मचारी ने आरोप लगाया कि डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. आशा सहरावत आई। उन्होंने उसे गाली दी। इसके साथ कमरे से बाहर आने को कहा। वह डर गया और उसने फोन निकालकर वीडियो बनानी शुरू कर दी। तभी डॉ. आशा ने उसके साथ अभद्रता की और उसे थप्पड़ मारा। इसके साथ हाथापाई की गई। दीपक ने बताया कि मामले की शिकायत सिविल सर्जन को भी दी है । एक्स-रे रूम में कार्यरत रेडियोग्राफर राजेश ने कहा कि कर्मचारी के साथ डॉ. आशा ने बदतमीजी की और थप्पड़ मारा। एसएचओ सवित ने बताया कि दोनों की शिकायत मिली है। जांच कर रहे है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Aypgoms

Thursday, November 7, 2024

रेवाड़ी-दिल्ली के बीच रद्द की गई 2 ट्रेन नियमित समय पर होंगी संचालित

भास्कर न्यूज | रेवाड़ी रेवाड़ी- दिल्ली के बीच संचालित 2 ट्रेन अब 6 व 7 नवंबर को अपने नियमित समय पर संचालित की जाएंगी। रेलवे द्वारा इन्हें पहले कार्य के चलते इन तारीखों पर रद्द कर दिया गया था। लेकिन अब इन्हें नियमित समय पर संचालित करने का फैसला लिया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार पूर्व में अधिसूचित रद्द रेल सेवाएं अपने नियमित समय पर संचालित होंगी। गाड़ी संख्या 04433 दिल्ली-रेवाड़ी पैसेंजर 6 व 7 नंवबर को अपने निर्धारित समय पर संचालित की जाएंगी। वहीं गाड़ी संख्या 04434 रेवाड़ी- दिल्ली पैसेंजर 6 व 7 नंवबर को अपने निर्धारित समय पर संचालित की जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/DxIyoUJ

Wednesday, November 6, 2024

दुकान से 25 हजार रु व सामान चोरी, मंदिर व घर में भी घुसे चोर

भास्कर न्यूज | करनाल 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री ने शिव कॉलोनी के प्राइमरी स्कूल को मिडिल में अपग्रेड कर दिया गया था। लेकिन, इसकी बिल्डिंग अभी तक नहीं मिली। छह साल से इसके निर्माण में अकसर अड़चन आ जाती थी। अब 1.33 करोड़ का टेंडर लगा कार प्रिंटिंग प्रेस की जमीन पर इसका काम शुरू हो गया है। छह कमरों की बिल्डिंग व शौचालय बनाए जा‍एंगे।पहली से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों को पुरानी बिल्डिंग में करीब 200 छात्रों को पढ़ाई करनी पड़ रही है, जबकि छठी से आठवीं तक की कक्षाएं प्रेमनगर के गर्ल्स व ब्यॉयज स्कूल में शिफ्ट किया है। स्कूल में करीब 200 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। पहली से आठवीं के करीब 400 विद्यार्थियों को बिल्डिंग बनने के बाद पढा़ई के लिए अच्छी सुविधा मिलेगी। 2018 से चल रहे सेक्टर-16 प्राइमरी स्कूल की घोषणातत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की थी। एक बार टेंडर अलॉट होने के बाद एजेंसी कार्य छोड़कर चली गई। तब 60 लाख रुपए का टेंडर अलॉट हुआ था। अब समग्र शिक्षा विभाग ने टेंडर 1 करोड़ 25 लाख करीब अलॉट किया है। लेकिन पिछले डेढ़ माह से हुडा विभाग की ओर ड्राइंग की परमिशन नहीं मिल पाई है। इसके बाद ही सेक्टर-16 के प्राइमरी स्कूल का कार्य शुरू हो पाएगा। भास्कर न्यूज | करनाल सर्दी शुरू होते ही शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। मंगल कॉलोनी में योगेश इलेक्ट्रिक की दुकान 25 हजार रुपए नकदी व सामान चोरी कर ले गए। दुकान संचालक राजेश कुमार ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि 4 नवंबर को सुबह 8 बजे पडोसी पंजाबी ढाबे से फोन आया कि दुकान का शटर खुला और ताला टूटा हुआ है। वह दुकान पर गया और डायल 112 नंबर पुलिस को फोन किया। दुकान से 25 की नकदी. 6 एसी स्टेपलाइजर, 10 माइक्रो ट्रांसफार्मर, 1-8 केजी स्टेपलाइजर, 4 न्यू टूल, 1 ड्रिल मशीन, 2 पानी की मोटर गायब थी। सेक्टर-4 खेड़ा मंदिर के प्रधान वीरेंद्र शर्मा ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि 1 नवंबर को तीन लड़के मंदिर के दानपात्र से 7 हजार रुपए की नकदी ले गए। मंदिर के पुजारी प्रदीप ने उन्हें चोरी सूचना दी। सेक्टर-5 में एक निर्माणाधीन मकान से एसी व बिजली फिटिंग के तार चोरी हो गए। न्यू प्रीतम नगर वासी सुमित ने बताया कि के निर्माणाधीन मकान से चोरों ने 30 अक्टूबर को एसी में लगने वाली 15-15 फुट की तांबे 8 पाइप चोरी कर ली। एक नवंबर को दिन में दोपहर के समय बिजली फिटिंग की 90 मीटर ढाई व चार एमएम की तार चोरी कर ली। जब वह लड़का तारों को अपनी साइकिल पर रख रहा था तो वह पैदल-पैदल अपने निमार्णाधीन मकान की तरफ टहलता हुआ आया। उसे देखकर वह भाग गया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/fdXmTOb

हरियाणा में 2050 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट-वस्तु खरीद को मंजूरी:CM सैनी ने हाई पावर परचेज कमेटी के साथ मीटिंग की; कहा- काम टाइम पर हों

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में हुई हाई पावर कमेटी (HPPC), डिपार्टमेंट हाई पावर परचेज कमेटी (DHPPC) और हाई पावर्ड वर्क्स परचेज कमेटी ( HPWPC) की बैठक हुई। इसमें कुल 2050 करोड़ रुपए से अधिक के कॉन्ट्रैक्ट और विभिन्न वस्तुओं की खरीद को मंजूरी दी गई। मंगलवार को बैठक में 729 करोड़ रुपए की लागत की जलापूर्ति व सीवरेज प्रबंधन परियोजनाओं को मंजूरी मिली। विभिन्न बोलीदाताओं से नेगोसिएशन के बाद दरें तय कर लगभग 36 करोड़ रुपए की बचत की गई है। बैठक में कैबिनेट मंत्री महीपाल ढांडा, विपुल गोयल, डॉ. अरविंद कुमार शर्मा, रणबीर गंगवा और श्रुति चौधरी भी उपस्थित रहीं। बैठक में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सिंचाई एवं जल संसाधन, GMDA, लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें), शुगरफेड, स्कूल शिक्षा और पुलिस विभागों से संबंधित कुल 49 एजेंडा रखे गए, जिसमें से 45 मंजूर किए गए। इस दौरान CM सैनी ने कहा कि सभी कार्य पूरी क्वालिटी के साथ समय पर पूरे किए जाएं। सिरसा में मेडिकल कॉलेज के लिए EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट ऐंड कंस्ट्रक्शन) को मंजूरी मिल गई है। इसमें एक कंपनी क्लाइंट को एक पूरी तरह से तैयार परियोजना देती है। EPC ठेकेदार परियोजना को डिजाइन करने, बनाने, और चालू करने के लिए जिम्मेदार होता है। गुरुग्राम के लिए 249.77 करोड़ रुपए की 11 परियोजनाएं मंजूर बैठक में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के 249.77 करोड़ रुपए के 11 प्रोजेक्ट को भी मंजूरी मिली है। इसमें 16.40 करोड़ रुपए की लागत से केंद्रीकृत एकीकृत जल प्रबंधन प्रणाली (CIWMS) की आपूर्ति, स्थापना, एकीकरण और कमिशनिंग के लिए कॉन्ट्रैक्ट को मंजूरी दी गई। इनके अलावा, लगभग 170 करोड़ रुपए की लागत से 174 किलोमीटर की 6 सड़क परियोजनाओं के पुनः निर्माण, सुदृढ़ीकरण और मरम्मत कार्य को भी मंजूरी दी गई। इनमें मुख्यत: द्वारका एक्सप्रेस-वे से IMT मानेसर तक सड़क का पुनर्निर्माण और महरौली रोड दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर से इफको चौक तक तथा सेक्टर 58 से 67 तक सर्विस रोड का पुनर्निर्माण शामिल है। 17.34 करोड़ रुपए की लागत से गुरुग्राम के सेक्टर-48 में ई-बसों के लिए बस डिपो का विकास, गुरुग्राम के सेक्टर 68-95 में GMDA क्षेत्र में 19.73 करोड़ रुपए की लागत से बस क्यू शेल्टर व सेक्टर 99-115 में द्वारका एक्सप्रेस-वे के साथ 17.35 करोड़ रुपए की लागत से बस क्यू शेल्टर के निर्माण करने को भी मंजूरी दी गई। GMDA क्षेत्र में फुट ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य को भी स्वीकृति दी गई। कोयला ब्लॉक के लिए खदान डेवलपर के चयन को मिली मंजूरी बैठक में हरियाणा सरकार को झारखंड के दुमका जिले में आवंटित कल्याणपुर-बादलपाड़ा कोयला ब्लॉक के लिए खदान डेवलपर एवं ऑपरेटर (MDO) के चयन को भी अंतिम रूप दिया गया। MDO पहले चरण में इस कोयला ब्लॉक में कोयले की मात्रा और उसकी गुणवत्ता की रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपेगा। इसके अलावा बैठक में शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए (समूह-1) के अंतर्गत कक्षा 1, 2, 7 और 8 तथा समूह-ई II के अंतर्गत कक्षा 3, 4, 5 और 6 के लिए पाठ्य पुस्तकों/कार्य पुस्तकों की छपाई और आपूर्ति के लिए भी दरों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिए कि पुस्तकों की कागज की गुणवत्ता बेहतर होनी चाहिए तथा समय पर आपूर्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए। हरसैक के लिए खरीद को मंजूरी बैठक में हरियाणा अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (हरसैक), CCSHAU परिसर, हिसार के लिए 128 जीबी रैम के 66 वर्क स्टेशन और 256 जीबी रैम के 44 वर्क स्टेशन की खरीद को भी मंजूरी दी गई है। इसके अलावा, विभिन्न सरकारी संस्थानों में स्थापित IT इन्फ्रास्ट्रक्चर और कोर IT उपकरणों के रखरखाव के लिए भी एजेंसी को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में पिराई सत्र 2024-25 के लिए पीपी बैग और जूट बैग की खरीद को भी मंजूरी दी गई। बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी सहित संबंधित विभागों के प्रशासनिक सचिव मौजूद थे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ybFE1GR

रोहतक में व्यक्ति को ठगा:शेयर मार्केट में निवेश का दिया लालच, 15.55 लाख रुपए की धोखाधड़ी, केस किया दर्ज

रोहतक के सेक्टर-14 निवासी एक व्यक्ति के साथ शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। जिसे वाट्सअप पर शेयर मार्केट में निवेश का मैसेज मिला था। इसके बाद पीड़ित आरोपियों के चंगुल में फंस गया। वहीं पीड़ित से 15.55 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी। रोहतक के सेक्टर-14 निवासी हिमांशु सचदेवा ने साइबर क्राइम थाने में धोखधड़ी की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि 24 सितंबर को उसके मोबाइन के नंबर पर शेयर मार्केट में निवेश की स्कीम का मैसेस वाट्सअप पर आया। जिसमें प्रति शेयर खरीदने व बेचने पर 10-20 प्रतिशत का मुनाफा बताकर वाट्सअप पर प्रोसेस बताने लगे। इसके बाद अलग-अलग नंबर से कंपनी का मैनेजर, असिस्टेंट आदि बताकर पैसे निवेश करने के लिए कहा। इसके बाद एक वाट्सअप ग्रुप में जोड़ा। शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर रुपए खातों में डलवाए आरोपियों ने वाट्सअप पर एक लिंक भेजा उस पर क्लीक करने के बाद एक एप मिली, जिसे इंस्टाल कर लिया। इसके बाद आईडी बनवाई, जिसमें हर रोज उनके द्वारा वाट्सअप ग्रुप में पासवर्ड भेजा जाता था। पासवर्ड एप में डालने पर उनके द्वारा भेजा बैंक अकाउंट दिखा, जिसमें शेयर खरीदने के नाम पर पैसे डलवाने थे। इसके बाद शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर उन्होंने पैसे खातों में डलवाए। 15.55 लाख रुपए खातें में डाले उसने 25 सितंबर से लेकर 19 अक्टूबर तक कुल 6 ट्रांजेशन की। जिनमें कुल 15 लाख 55 हजार रुपए उनके अकाउंट में डाले। वहीं आईडी में मुनाफे का लालच दिखाते रहे। जब आईडी में दिखाई दे रही रकम निकालने का प्रयास किया तो नहीं निकली। पैसे निकालने के नाम पर 6 लाख 50 हजार रुपए की डिमांड की। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/bCXsLVj

Tuesday, November 5, 2024

करनाल में चोरी छीपे बेसमेंट में चल रहा स्पा सेंटर:लड़ाई झगड़े में दुकान में तोडफोड, लोगों ने लगाए आरोप-लगा रहता है लड़कियों का आना जाना

हरियाणा में करनाल के मुगल कनाल पर बेसमेंट में चोरी छिपे मसाज सेंटर चलाए जाने का मामला सामने आया है। इसका खुलासा तब हुआ, जब बेसमेंट के ऊपर कोरियर की दुकान में दो युवकों व युवतियों में आपस में झगड़ा हुआ। इतना ही नहीं दुकान में जमकर तोडफोड भी हुई। युवक और युवती चोटिल भी हुए है। तोड़फोड़ के बाद युवक व युवती मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो बेसमेंट में चलाए जा रहे मसाज पार्लर सामने आया। जहां पर तीन कैबिन बने हुए है और उसमें सिंगल बैड दिखे। इसके साथ ही टावल व ऑयल भी वहां देखने को मिला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शी बोले-यहां होते है गलत काम प्रत्यक्षदर्शी दुकानदार कर्मबीर सिंह व अन्य लोगों ने आरोप लगाया कि जिस कोरियर की दुकान पर तोडफोड हुई है, उसकी बेसमेंट में एक तरफ से कोठा चलाया जा रहा है। जहां पर गलत काम होता है। यहां पर स्पा सेंटर खोला गया है। जहां पर दिन में न जाने कितनी लड़कियां आती है और कितनी जाती है। आज भी दो युवकों का एक युवती को लेकर झगड़ा हो रहा था। उसी के कारण तोड़फोड़ हुई और तोडफोड़ के बाद युवक और युवती मौके से फरार हो गए। अगर यह झगड़ा नहीं होता तो शायद यह स्पा सेंटर भी पुलिस की नजर में नहीं आता। लड़ाई झगड़े का मिला था इवेंट ईआरवी इंचार्ज संजय कुमार ने बताया कि मुगल कनाल पर एक दुकान पर कुछ युवक और युवतियों के बीच झगड़े की जानकारी मिली थी। जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे, लेकिन यहां पर कोई नहीं मिला। दुकान के अंदर तोड़फोड़ हुई है। बेसमेंट भी चेक किया गया है, वहां पर तीन छोटे छोटे कैबिन बने हुए है लेकिन बेसमेंट में कोई नहीं मिला। यह सब जांच का विषय है। संबधित थाना सिविल लाइन को मामले की जानकारी दे दी गई है जो अब मामले की आगे जांच करेगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/N14wKvJ

नारनौल में 1166 बुजुर्गों की कटी पेंशन:फैमिली ID और आधार कार्ड में जन्मतिथि मिस मैच, उम्र गलत होने पर हो सकती है रिकवरी

महेंद्रगढ़ जिले में आधार कार्ड और फैमिली आईडी में मिस मैच के चलते करीब 1 हजार 166 बुजुर्गों की पेंशन कट गई है। अब इन बुजुर्गों को अपने दस्ता...