Wednesday, November 6, 2024

दुकान से 25 हजार रु व सामान चोरी, मंदिर व घर में भी घुसे चोर

भास्कर न्यूज | करनाल 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री ने शिव कॉलोनी के प्राइमरी स्कूल को मिडिल में अपग्रेड कर दिया गया था। लेकिन, इसकी बिल्डिंग अभी तक नहीं मिली। छह साल से इसके निर्माण में अकसर अड़चन आ जाती थी। अब 1.33 करोड़ का टेंडर लगा कार प्रिंटिंग प्रेस की जमीन पर इसका काम शुरू हो गया है। छह कमरों की बिल्डिंग व शौचालय बनाए जा‍एंगे।पहली से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों को पुरानी बिल्डिंग में करीब 200 छात्रों को पढ़ाई करनी पड़ रही है, जबकि छठी से आठवीं तक की कक्षाएं प्रेमनगर के गर्ल्स व ब्यॉयज स्कूल में शिफ्ट किया है। स्कूल में करीब 200 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। पहली से आठवीं के करीब 400 विद्यार्थियों को बिल्डिंग बनने के बाद पढा़ई के लिए अच्छी सुविधा मिलेगी। 2018 से चल रहे सेक्टर-16 प्राइमरी स्कूल की घोषणातत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की थी। एक बार टेंडर अलॉट होने के बाद एजेंसी कार्य छोड़कर चली गई। तब 60 लाख रुपए का टेंडर अलॉट हुआ था। अब समग्र शिक्षा विभाग ने टेंडर 1 करोड़ 25 लाख करीब अलॉट किया है। लेकिन पिछले डेढ़ माह से हुडा विभाग की ओर ड्राइंग की परमिशन नहीं मिल पाई है। इसके बाद ही सेक्टर-16 के प्राइमरी स्कूल का कार्य शुरू हो पाएगा। भास्कर न्यूज | करनाल सर्दी शुरू होते ही शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। मंगल कॉलोनी में योगेश इलेक्ट्रिक की दुकान 25 हजार रुपए नकदी व सामान चोरी कर ले गए। दुकान संचालक राजेश कुमार ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि 4 नवंबर को सुबह 8 बजे पडोसी पंजाबी ढाबे से फोन आया कि दुकान का शटर खुला और ताला टूटा हुआ है। वह दुकान पर गया और डायल 112 नंबर पुलिस को फोन किया। दुकान से 25 की नकदी. 6 एसी स्टेपलाइजर, 10 माइक्रो ट्रांसफार्मर, 1-8 केजी स्टेपलाइजर, 4 न्यू टूल, 1 ड्रिल मशीन, 2 पानी की मोटर गायब थी। सेक्टर-4 खेड़ा मंदिर के प्रधान वीरेंद्र शर्मा ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि 1 नवंबर को तीन लड़के मंदिर के दानपात्र से 7 हजार रुपए की नकदी ले गए। मंदिर के पुजारी प्रदीप ने उन्हें चोरी सूचना दी। सेक्टर-5 में एक निर्माणाधीन मकान से एसी व बिजली फिटिंग के तार चोरी हो गए। न्यू प्रीतम नगर वासी सुमित ने बताया कि के निर्माणाधीन मकान से चोरों ने 30 अक्टूबर को एसी में लगने वाली 15-15 फुट की तांबे 8 पाइप चोरी कर ली। एक नवंबर को दिन में दोपहर के समय बिजली फिटिंग की 90 मीटर ढाई व चार एमएम की तार चोरी कर ली। जब वह लड़का तारों को अपनी साइकिल पर रख रहा था तो वह पैदल-पैदल अपने निमार्णाधीन मकान की तरफ टहलता हुआ आया। उसे देखकर वह भाग गया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/fdXmTOb

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...