Friday, November 1, 2024

भिवानी में बन रहे ओवरब्रिज का काम धीमा:सीवरेज लाइन का कार्य अधूरा होने से अटका; शहर में प्रतिदिन लग रहा जाम

भिवानी जिले को वर्ष 2021 में लोहारू रोड़ ओवरब्रिज व जीतू वाला रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनाए जाने की सौगात मिली थी, लेकिन पिछले दो साल से दोनों ही ओवरब्रिज का काम धीमा चलने से शहर में ट्रैफिक व्यवस्था पटरी से उतरी हुई है। जीतू वाला रेलवे फाटक पर सीवरेज लाइन का काम जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पूरा न किए जाने से ओवरब्रिज का काम भी लटक गया है। लोहारू रोड़ पुराना ओवरब्रिज को तोड़ने का काम 6 माह बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। जिस कारण देवसर चुंगी वाल्मीकि चौक, लोहारू रोड़ से घंटाघर तक जाम की स्थिति बनी रहती है। जीतू वाला रेलवे फाटक पर करीब 22 करोड़ रुपए के बजट से बनने वाले इस ओवरब्रिज के लिए 8 जनवरी 2021 को बीकानेर रेलवे मंडल द्वारा टेंडर छोड़ा था। टेंडर छोड़े जाने के बाद इस वर्ष यह ओवरब्रिज बनकर तैयार होने की उम्मीद थी, लेकिन धरने प्रदर्शन के बाद भी काम में तेजी नहीं लाई जा रही। रोजाना बन रही जाम की स्थिति लोहारू रोड पर 70 के दशक में बने पुराने रेलवे ओवरब्रिज को तोड़कर नया बनाया जा रहा है। करीब डेढ़ साल के लिए बंद रहने से देवसर चुंगी और तोशाम बाइपास के जरिए ही वाहनों की आवाजाही हो रही। जिससे रोजाना जाम की स्थिति बन रही है। नवंबर 2024 तक निर्माण पूरा करने की उम्मीद लोहारू रेलवे ओवरब्रिज पर कंस्ट्रक्शन कंपनी ने पिलर तैयार कराने का काम किया जा रहा है। देवसर चुंगी रेलवे फाटक के समीप हालुवास गेट से अनाज मंडी गेट तक लोहारू रोड पर नया रेलवे ओवरब्रिज फोरलेन की तर्ज पर बनेगा। करीब 40 करोड़ की लागत से 900 मीटर लंबा रेलवे ओवरब्रिज नवंबर 2024 तक बनकर तैयार होना है। रेलवे पुल निर्माण के लिए 196 पिलर तैयार होंगे। वहीं 1972 में बने पुराना रेलवे ओवरब्रिज को अब तोड़ दिया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/sqMPiNA

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...