Friday, November 29, 2024

पंचकूला पहुंचे सामाजिक मंत्री बेदी:बोले- नशा छोड़कर खेल में प्रतिभा दिखाएं युवा; क्रिकेट के विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी पंचकूला पहुंचे। बेदी ने कहा कि हर खिलाड़ी एक मिशन लेकर खेल के मैदान में उतरता है। अपने लक्ष्य को पूरा करने तक खूब मेहनत करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा नशा छोड़कर खेल में प्रतिभा दिखाएं। मंत्री कृष्ण बेदी आज ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में 46वीं ऑल इंडिया शहीद भगत सिंह ट्रॉफी बॉयज-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। मंत्री ने संस्था की 2 लाख 51 हजार रुपए से सहयोग करने की घोषणा भी की। प्रतियोगिता विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिता की विजेता टीम सीएल चैंप्स व उपविजेता टीम पीडीसीए को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। अखिलेश बिंदल को फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच, रोहित को बेस्ट बॉलर, करण को बेस्ट बैट्समैन, अनुभव को ऑलराउंडर और चीनमय को बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने कहा कि बहुत ही भाग्यशाली माता-पिता है, जिन्होंने अपने बच्चों को खेल के मैदान में उतारा है। खेल के माध्यम से खिलाड़ी तो अपने उद्देश्य में लग जाता है। जबकि जो युवा खेलों से दूर हैं, वह नशा व अन्य बुरी आदतों में फंस जाते हैं। युवाओं से की नशा न करने की अपील उन्होंने आह्वान किया कि कोई भी युवा नशे का सेवन न करके अधिक से अधिक खेलों में अपनी प्रतिभा को दिखाएं। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में गीत रन महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचने का मौका मिला।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/jK8sQlg

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...