Monday, November 11, 2024

रोहतक की लड़की से धोखाधड़ी:सहेली का पिता बनकर बोला- पैसे भेज रहा हूं, 4 हजार की बजाय 40000 का मैसेज भेजकर मांगे वापस

रोहतक में युवती से परिचित बनकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। ठग ने युवती के पास फोन किया। फोन पर खुद को युवती की दोस्त का पापा बताया। इसके बाद 4 हजार की बजाय 40 हजार रुपए ट्रांसफर करके पैसे वापस मांगे। जबकि 40 हजार रुपए युवती की खाते में आए ही नहीं थे। केवल मैसेज मिला था। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी। रोहतक के प्रेम नगर निवासी संध्या ने सिविल लाइन पुलिस थाने में शिकायत दी। शिकायत में कहा कि उसके पास 7 नवंबर को एक कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह मुस्कान के पापा बोल रहे हैं। संध्या ने बताया कि मुस्कान उसकी एक सहेली भी है। जिसके कारण उसने फोन करने वाले व्यक्ति से कहा नमस्ते अंकल। इसके बाद उसने कहा कि बेटा तेरे पास 4 हजार ट्रांसफर कर रहा हूं, इसके बाद उसने डिटेल ले ली। खाता चेक किया तो धोखाधड़ी का पता लगा संध्या ने बताया कि उसे 40 हजार रुपए आने का टैक्स मैसेज आया। फिर उस व्यक्ति ने कहा कि बेटा गलती से 40 हजार रुपए आपके पास आ गए, 4 हजार रुपए काटकर 36 हजार रुपए वापस डाल दें। उसकी बातों में आकर 4 ट्रांजैक्शन में 36 हजार रुपए (पहली ट्रांजैक्शन में 5 हजार, दूसरी में 6 हजार, तीसरी में 20 हजार व चौथी में 5 हजार रुपए) डाले। इसके बाद 50 हजार रुपए का मैसेज आया। साथ ही फोन करने वाले ने कहा कि यह पैसे भी वापस डाल दें। इसके बाद जब खाता देखा तो पैसे नहीं मिले। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/AMlmqwW

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...