Wednesday, November 13, 2024

रोहतक में दुकानदार को ग्राहक बनकर ठगा:सामान पैक करवाया, ऑनलाइन पैमेंट की बात कहकर दुकान से निकला, गाड़ी लेकर फरार

रोहतक के मॉडल टाउन स्थित दुकानदार के साथ ग्राहक बनकर धोखाधड़ी से सामान लेने का मामला सामने आया है। आरोपी बिना पैसे दिए ही, सामान लेकर फरार हो गया। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। रोहतक के गांव बोहर निवासी सोमबीर ने सिविल लाइन पुलिस थाने में एक शिकायत दी। शिकायत में बताया कि उन्होंने मॉडल टाउन में कास्मेटिक्स की दुकान की हुई है। 12 नवंबर को एक ग्राहक आया। उसने कुछ सामान खरीदने के लिए कहा। इसके बाद ग्राहक बनकर आए व्यक्ति के कहे अनुसार सामान पैक कर दिया। जिसकी कीमत करीब 45 हजार रुपए थी। उसने सारा सामान अपनी गाड़ी में रख लिया। इसके बाद कहा कि वह फोन उठाकर लाता है और भुगतान ऑनलाइन करेगा। यह कहकर गाड़ी से फोन उठाने के लिए दुकान से बाहर निकल गया और बिना पैसे दिए ही गाड़ी लेकर भाग गया। जिसके बाद दुकानदार सोमबीर ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। वहीं आरोपी की तलाश के लिए पुलिस द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ZUcR5ud

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...