Monday, November 25, 2024

फरीदाबाद में सब इंस्पेक्टर भेजा गया जेल:12.50 लाख रुपए रिश्वत लेने का आरोप, दूसरे पुलिस कर्मी की तलाश में जुटी ACB

फरीदाबाद में साइबर ठग को जमानत दिलाने में सहयोग करके नाम पर 12.50 लाख रुपए की रिश्वत लेने वाले साइबर थाना एनआईटी में तैनात सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह की रिमांड की अवधि रविवार को खत्म हो गई। एंटी करप्शन ब्यूरो ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने आरोपी को आज से 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इसका दूसरा साथी सब इंस्पेक्टर राम अभी फरार है। उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने फोन भी बंद कर रखा है ताकि उसके लोकेशन ट्रैस न हो सके। वहीं दूसरी ओर एसीबी अब पुलिस उच्चाधिकारियों से पूछताछ के लिए नोटिस जारी करने की तैयारी में है। 7.47 लाख हुए थे बरामद बता दे कि एसीबी की टीम ने साइबर थाना एनआईटी में तैनात सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह को साढ़े 12 लाख रुपए रिश्वत लेते 21 नवंबर को सेक्टर 15 मार्केट से गिरफ्तार किया था। उसकी कार की तलाशी में भी 7.47 लाख रुपए बरामद हुए थे। जबकि इसका दूसरा साथी सब इंस्पेक्टर राम एसीबी टीम को कुचलने का प्रयास करते हुए फरार हो गया था। वहीं दूसरी ओर दोनों आरोपी रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। चार टीमें कर रही छापेमारी एसीबी अधिकारियों ने बताया कि फरार सब इंस्पेक्टर राम की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं। आरोपी राम सिंह झज्जर जिले के गांव छारा का रहने वाला है। एसीबी की टीम उसके घर पर भी दबिश दी थी, लेकिन वह नहीं मिला। इसके अलावा ग्रेटर फरीदाबाद के बीटीपीपी में उसके फ्लैट पर भी छापेमारी की गई तो वहां भी ताला लटका मिला। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही साइबर थाना प्रभारी एनआईटी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों को नोटिस जारी कर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। यह पता लगाया जाएगा कि इस रिश्वतखोरी में किन किन अधिकारियों की कितनी-कितनी भूमिका है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/o3FKfeX

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...