Tuesday, August 12, 2025

पानीपत में धर्म परिवर्तन का देना होगा घोषणा पत्र:DC बोले-झूठ बोलकर शादी करने पर 10 साल की सजा; 3 लाख लगेगा जुर्माना

हरियाणा विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन निवारण अधिनियम एवं नियम, 2022 के प्रावधानों की अनुपालना पानीपत जिले में प्रभावी ढंग से सुनिश्चित की जाएगी। किसी भी रूप से नियमों की अवहेलना न हो, इसके लिए प्रशासन अलर्ट मोड में है और निर्धारित नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। डीसी डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि हरियाणा विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन निवारण अधिनियम एवं नियम, 2022 के प्रावधानों के तहत धर्म परिवर्तन करने का इरादा रखने वाले किसी भी व्यक्ति को धर्म परिवर्तन से पहले उपायुक्त कार्यालय को प्रपत्र ‘क’ में एक घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा। जिन मामलों में धर्मांतरण किया जाने वाला युवा नाबालिग है, तो जीवित माता-पिता दोनों को प्रपत्र ‘ख’ में एक घोषणा पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त, किसी भी धार्मिक पुजारी या धर्मांतरण समारोह का आयोजन करने वाले व्यक्ति को उपायुक्त कार्यालय में प्रपत्र ‘ग’ में पूर्व सूचना देनी होगी जहां धर्मांतरण की योजना है। ऐसी घोषणाएं या सूचनाएं प्राप्त होने पर, उपायुक्त कार्यालय से एक रसीद जारी करके उनकी पावती देंगे, जिससे धर्मांतरण प्रक्रिया का औपचारिक दस्तावेजीकरण और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। तीस दिनों में दर्ज करानी होगी आपत्ति इसके अलावा, अधिनियम में यह प्रावधान है कि सूचना प्रदर्शित होने के 30 दिनों के भीतर, कोई भी व्यक्ति लिखित में आपत्ति दर्ज करा सकता है। ऐसी आपत्तियां प्राप्त होने पर नियमानुसार गहन सत्यापन और जांच करने का अधिकार है। यदि जांच के बाद पाया जाता है कि प्रस्तावित धर्मांतरण अधिनियम का उल्लंघन है, जैसे कि बल प्रयोग, धोखाधड़ी, जबरदस्ती या अन्य निषिद्ध साधनों का प्रयोग है तो एक विस्तृत और तर्कसंगत आदेश जारी करके धर्मांतरण की अनुमति देने से इनकार करने का अधिकार है। ये सब है गैर कानूनी डीसी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य व्यक्तिगत धार्मिक स्वतंत्रता में हस्तक्षेप करना नहीं है, बल्कि नागरिकों को धोखे, जबरदस्ती या गैरकानूनी प्रलोभन से बचाना है। उन्होंने बताया कि अधिनियम किसी भी व्यक्ति को गलत बयानी, बल प्रयोग, धमकी, अनुचित प्रभाव, प्रलोभन या कपटपूर्ण तरीकों (डिजिटल माध्यमों सहित) के माध्यम से किसी अन्य व्यक्ति का एक धर्म से दूसरे धर्म में धर्मांतरण करने या ऐसा करने का प्रयास करने से रोकता है। यह विवाह द्वारा या विवाह के लिए धर्मांतरण पर भी प्रतिबंध लगाता है। ये है सजा और जुर्माना का प्रावधान डीसी ने बताया कि गैरकानूनी धर्मांतरण के लिए एक से 5 साल की कैद और कम से कम एक लाख रुपए का जुर्माना हो सकता है। अगर कोई व्यक्ति शादी करने के लिए अपना धर्म छुपाता है, तो उसे 3 से 10 साल की कैद और कम से कम 3 लाख रुपए का जुर्माना हो सकता है। नाबालिग, महिला या अनुसूचित जाति या जनजाति के व्यक्ति का धर्मांतरण करने पर 4 से 10 साल की कैद और कम से कम 3 लाख रुपए का जुर्माना हो सकता है। उल्लंघन पर विवाह होगा अमान्य सामूहिक धर्मांतरण, जिसे एक ही समय में दो से ज्यादा लोगों के धर्मांतरण के रूप में परिभाषित किया गया है, के लिए 5 से 10 साल की कैद और कम से कम 4 लाख रुपए का जुर्माना हो सकता है। उन्होंने बताया कि अधिनियम में यह भी प्रावधान है कि शादी के लिए अपना धर्म छिपाने के प्रावधान का उल्लंघन करके किया गया कोई भी विवाह अमान्य माना जाएगा। ऐसे विवाह से पैदा हुआ कोई भी बच्चा वैध माना जाएगा और उसकी संपत्ति का उत्तराधिकार उसके माता-पिता के उत्तराधिकार कानूनों के अनुसार होगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/jfGpQC6

करनाल में 8 माह की बच्ची के साथ रेप:ताऊ पर लगाए इस घिनौना कृत्य के आरोप, बड़ी बहन के साथ कर चुका वारदात

हरियाणा में करनाल के सदर थाना के क्षेत्र के एक गांव से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक ताऊ ने अपनी 8 माह की भतीजी के साथ रेप कर दिया। ताऊ इससे पहले भी इस बच्ची की बड़ी बहन के साथ भी यह कृत्य कर चुका है। लेकिन लोकलाज के कारण परिवार कुछ नहीं बोला, लेकिन जब 8 माह की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया तो परिवार ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। करनाल सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पहले भी कर चुका है घिनौना काम शिकायतकर्ता पिता के मुताबिक, उसके पास दो बच्चियां है। जिसमें एक साढ़े तीन साल की है और दूसरी महज 8 माह की है। बच्ची का ताऊ अक्सर बच्चियों को अपने साथ खेलने के लिए रखता था और इसी दौरान वह बच्चियों के साथ घिनौने काम करता। जब यह 8 माह की बच्ची साढ़े तीन महीने की थी तब भी ताऊ ने घिनौना काम किया था और इसी बच्ची की बड़ी बहन के साथ भी यह पहले गलत काम कर चुका है। यानी छोटी बच्ची के साथ दो बार और बड़ी बच्ची के साथ एक बार गलत काम किया। आरोपी शराबी किस्म का व्यक्ति है। आरोपी को किया पुलिस के हवाले घर वालों ने आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन अबकी बार आरोपी को नहीं बख्शा। उन्होंने तुरंत पुलिस को बुलाया। बच्ची का मेडिकल भी करवाया। जिसके बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई। परिवार के ब्यान मैजिस्ट्रेट के सामने भी करवाए गए है। आरोपी को पकड़ लिया गया है और उस पर पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। मामला दर्ज, जांच शुरू सदर थाना के एसएचओ तरसेम ने बताया कि थाना क्षेत्र एक गांव में 8 माह की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बच्ची के परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/5cqndeG

Monday, August 11, 2025

राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन आज भिवानी में:सुनेंगी महिलाओं की समस्याएं, बवानीखेड़ा में कॉलेज का नामकरण व सिलाई सेंटर का शुभारंभ करेंगी

राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन विजया रहाटकर 11 अगस्त को भिवानी और बवानीखेड़ा का दौरा करेंगी। इस दौरान वे कस्बा बवानीखेड़ा के स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर शंभू सिंह राजकीय महिला कॉलेज और भिवानी के पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। डीसी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 अगस्त को विजया रहाटकर कस्बा बवानीखेड़ा में ठाकुर शंभू सिंह राजकीय महिला कॉलेज के नामकरण का शुभारंभ करेंगी। इसके साथ ही सर्व कल्याण मंच द्वारा कॉलेज में लड़कियों के लिए चलाई जाने वाले निशुल्क सिलाई सेंटर का शुभारंभ भी करेंगी। वहीं इसके बाद वे भिवानी के पंचायत भवन में "राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार" महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। जिसमें विजया रहाटकर महिलाओं की समस्याएं सुनेंगी और उनके समाधान के लिए कार्रवाई करेंगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/FfHei9z

Sunday, August 10, 2025

मारकंडा का जलस्तर बढ़ा, 7 गांव में पानी घुसा:मुलाना में खतरे के निशान पर पहुंची नदी; डेढ़ हजार एकड़ में फसलें डूबी

कुरुक्षेत्र में मारकंडा नदी का जलस्तर काला अंब और नाहन में मूसलाधार बारिश के बाद से अचानक बढ़ गया है।अभी मारकंडा नदी में करीब 20 हजार क्यूसेक पानी बह रहा है, जिस कारण नदी से सटे 7 गांव में मारकंडा का पानी खेतों तक पहुंच गया। जानकारी के मुताबिक, शाहबाद के कठवा गांव में फसलें और सड़कों पर मारकंडा का पानी जमा है। पानी जमा होने से ग्रामीणों की आवाजाही ठप पड़ गई। इसके अलावा पट्टी जामड़ा, गुमटी, मलकपुर, कलसाना, तंगौर और मुगल माजरा गांव में फसलें डूब चुकी हैं। शुरुआती जांच में करीब डेढ़ हजार एकड़ फसल खराब होने का आंकड़ा सामने आया है। प्रशासन ने अलर्ट घोषित किया मारकंडा में जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने नदी से सटे गांवों में अलर्ट जारी किया है। सरपंचों को हालात पर नजर रखने और मुनादी करवाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन खुद भी हालात पर नजर रखे हैं। हालांकि काला अंब और नाहन में बारिश नहीं हुई तो मारकंडा नदी से पानी उतरना शुरू हो जाएगा। खतरे के निशान पर गया मारकंडा काला अंब में शुक्रवार देर रात मारकंडा नदी में 37 हजार क्यूसिक पानी दर्ज किया गया। मुलाना (अंबाला) तक जलस्तर 51 हजार क्यूसिक हो गया। मुलाना की तरफ मारकंडा खतरे के निशान से ऊपर चला गया था। अब मारकंडा का जलस्तर कम हो रहा है। हालांकि नदी से सटे गांव में मारकंडा के पानी की चपेट आए हुए हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/nOE5CA1

हिसार में हवालाती को अफीम सप्लाई करने वाले दो काबू:जूतों में छिपाकर रखा था नशीला पदार्थ, गोलियां भी बरामद

हिसार जिले में नशीले पदार्थों के कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पीएलए चौकी पुलिस ने हवालाती बंदी को नशीला पदार्थ सप्लाई करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी लाहौरी राधो के रहने वाले अरुण और सुमित हैं। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने के बाद पुलिस की टीम ने कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हवालाती को सिविल अस्पताल ले गई थी टीम जांच अधिकारी एएसआई विनोद ने बताया कि 3 जुलाई को हिसार सेंट्रल जेल के हवालाती बंदी कपिल को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया था। वापसी के दौरान जब बंदी की तलाशी ली गई, तो उसके जूतों से 33 ग्राम अफीम और नशीली गोलियां बरामद हुई। मामले में थाना सिविल लाइन हिसार में केस दर्ज किया गया। दोनों आरोपी कोर्ट में किए पेश जांच अधिकारी ने आगे बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने ही हवालाती बंदी को अफीम सप्लाई की थी। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/kLpTnNr

Saturday, August 9, 2025

3 जिलों में बारिश का अलर्ट:2 दिन बाद फिर एक्टिव होगा मानसून, यमुनानगर में सबसे ज्यादा बरसे बादल

हरियाणा में आज 3 जिलों में तेज बारिश की संभावना है, इन जिलों में फरीदाबाद, नूंह और पलवल शामिल हैं। कुरूक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार और भिवानी में 0 से 25 प्रतिशत, जबकि पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और गुरुग्राम में 25 से 50 प्रतिशत बारिश की संभावना है। कल यानी रविवार को भी बारिश की गतिविधियां कम ही देखने को मिलेंगी लेकिन सोमवार यानी 11 अगस्त से मौसम फिर से करवट लेगा। जिस कारण प्रदेश के कई जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है। बता दें कि इस मानसून सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा बारिश यमुनानगर में हुई है, यहां आंकड़ा सवा 600 एमएम तक पहुंच गया है। अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम... 10 अगस्त: आईएमडी के अनुसार रविवार को फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी,रोहतक, जींद और कैथल में 0 से 25 प्रतिशत और पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और पलवल में 25 से 50 प्रतिशत बारिश की संभावना है। 11 अगस्त : सोमवार को प्रदेश के 4 जिलों महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नूंह और पलवल में 50 से 75 प्रतिशत बारिश की संभावना है, जिस कारण इन जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है। वहीं सिरसा, फतेहाबाद में 0 से 25 प्रतिशत बारिश का अनुमान है। इसके अलावा हिसार, भिवानी, रोहतक, चरखी दादरी, झज्जर, जींद, कैथल, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम और फरीदाबाद में 25 से 50 प्रतिशत बारिश की संभावना है। 12 अगस्त: सिरसा, फतेहाबाद, कैथल, जींद, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और पलवल में 0 से 25 प्रतिशत और पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, करनाल, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी में 25 से 50 प्रतिशत बारिश की संभावना है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/1i8KFEH

HBSE चेयरमैन का इंटरव्यू:पवन कुमार बोले- HTET का रिजल्ट अगस्त के तीसरे सप्ताह में, तुरंत बाद एचटेट 2025 की तैयारी, नवंबर तक होगी पूर्ण

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 के रिजल्ट को तैयार करने की प्रक्रिया जोरो पर है। अगस्त माह के तीसरे सप्ताह तक परिणाम घोषित किया जाएगा। जिसको लेकर शिक्षा बोर्ड का तंत्र जुटा हुआ है। इधर, परिणाम घोषित करने के तुरंत बार एचटेट 2025 की तैयारी आरंभ कर दी जाएगी। क्योंकि शिक्षा बोर्ड में चेयरमैन आदि पद रिक्त होने के चलते एचटेट 2024 देरी से हुआ। वहीं अब एचटेट 2025 की प्रक्रिया नवंबर माह तक पूरी होने के दावे किए जा रहे हैं। बता दें कि HTET पीजीटी लेवल-3 के लिए 1 लाख 20 हजार 943 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था और परीक्षा कुल 1 लाख 559 अभ्यर्थियों ने दी। टीजीटी लेवल-2 के लिए 2 लाख 1 हजार 517 उम्मीदवारों ने आवेदन किया और परीक्षा एक लाख 67 हजार परीक्षार्थियों ने दी। वहीं पीआरटी लेवल-1 के लिए 82 हजार 917 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया और परीक्षा में 66 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार ने दैनिक भास्कर से बातचीत की प्रश्न : एचटेट का रिजल्ट कब तक जारी किया जाएगा? डॉ. पवन कुमार : 30 व 31 जुलाई को एचटेट परीक्षा हुई थी। इसमें कोई दो राय नहीं कि परीक्षा के बाद हर किसी को रिजल्ट का इंतजार होता है। परीक्षा होते ही हमने उसकी दिन 10 मिनट के बाद की अपलोड कर दी थी। परीक्षार्थियों को इतना तो अंदाजा हो गया होगा कि उनका स्कोर कितने के आसपास रहेगा। इसके बाद जो पोस्ट एग्जाम प्रोसेस होता है, जैसे बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन, फ्रिस्किंग, सीसीटीवी कैमरा व ओएमआर सीट की स्कैनिंग का कार्य काफी ध्यानपूर्वक किया जाता है। यह कार्य लगभग पूरा हो चुका है और अब हम अगले चरण में जा रहे हैं। जहां रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया में हैं। रिजल्ट की बात करें तो अगस्त के तीसरे सप्ताह में परिणाम घोषित कर देंगे। प्रश्न : इस बार एचटेट का रिजल्ट कितना रहने की उम्मीद है? डॉ. पवन कुमार : इसके बारे में अभी कहा तो नहीं जा सकता, क्योंकि रिजल्ट के बारे में तभी बताया जा सकता है कि जब परीक्षार्थियों की तरफ से फीडबैक आए कि कितना स्कोर रहा है। जैसे ही स्कैनिंग व रिजल्ट तैयार करने का काम पूरा हो जाएगा तो इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। आम तौर पर मुझे लगता है कि पिछले वर्षों की भांति ही रिजल्ट रहेगा। प्रश्न : इस दफा एचटेट में क्या खास रहा? डॉ. पवन कुमार : सबसे खास बात ना केवल एचटेट बल्कि सीईटी के एग्जाम में भी रही कि मुख्यमंत्री की कार्यशैली का प्रभाव परीक्षा तंत्र व सामाजिक संस्थाओं पर दिखा। वह अपने आप में बहुत ही प्रशंसनीय था। ऑब्जर्व यह किया कि हर व्यक्ति दोनों ही एग्जाम के बीच में खुद को पेश कर रहा था कि यह परीक्षा ना होकर एक उत्सव हो। सभी मिलकर इसमें अपना सहयोग दे रहे हों। परीक्षार्थियों ने गंभीरता से लिया और कहीं अप्रिय घटना नहीं घटी। प्रश्न : इस बार 2024 का एचटेट देरी से हुआ था। अब 2025 का एचटेट कब तक होने की उम्मीद है? डॉ. पवन कुमार : एचटेट 2024 की परीक्षा देरी से होने का मुख्य कारण कुछ तकनीकी कारण थे। जिसमें खास तौर पर चेयरमैन की नियुक्ति होना भी अपने आप में एक कारण था। क्योंकि काफी बड़ा एग्जाम होता है। खासतौर पर भावी शिक्षकों के क्वालिटी असिसमेंट का और उनके भविष्य का सवाल होता है, इसलिए थोड़ी देरी हो गई थी। जहां तक एचटेट 2025 का सवाल है, हो सकता है नवंबर तक इस प्रक्रिया को पूरा कर लें। प्रश्न : इसको लेकर क्या प्रक्रिया चल रही है? डॉ. पवन कुमार : इस समय तो एचटेट 2024 की परीक्षा हुई है। उसमें ही पूरा तंत्र व्यस्त है। जैसे ही परीक्षा परिणाम घोषित हो जाएगा। उसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू करेंगे। उसके आधार पर आगे का फैसला लिया जाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/prvnJ7Y

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...