Wednesday, June 18, 2025

पानीपत में वूलन फैक्ट्री में आग:इंडस्ट्री के दो लेंटर गिरे, 3 मंजिल तक फैली; दमकल ने 14 घंटे में पाया काबू

पानीपत शहर में काबड़ी रोड स्थित राज वूलन इंडस्ट्री में सोमवार रात 10 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग पहले तीसरी मंजिल पर लगी, इसके बाद दूसरी और फिर पहली मंजिल पर पहुंच गई। घटना की सूचना फैक्ट्री के श्रमिकों ने दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग की गाड़ियां 10 मिनट बाद मौके पर पहुंची। यहां 15 गाड़ियों ने चार-चार चक्कर लगाए और 14 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार दोपहर 12 आग पर काबू पा लिया। हालांकि आग बुझाने के बाद भी रुक-रुक कर धुआं उठता रहा। आगजनी में इंडस्ट्री के दो लेंटर गिर कर ध्वस्त हो गए। हाइड्रा मशीन की मदद से दमकल ने बुझाई आग फायर ऑफिसर गुरमेल सिंह ने बताया कि रात 10 बजे उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी। आग फैक्ट्री की तीसरी मंजिल से शुरू होकर ग्राउंड फ्लोर तक आ गई थी। उन्हीं टीम ने पहले ग्राउंड फ्लोर पर काबू पाया। फिर पहली दूसरी और फिर तीसरी पर काबू पाया। आज दोपहर में पाया गया आग पर काबू उन्होंने आग पर काबू पाने के लिए हाइड्रा मशीन की भी मदद ली। दमकल के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार दोपहर 12 बजे तक आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया। इस हादसे में फैक्ट्री मालिक काफी नुकसान हुआ है। फैक्ट्री में टेक्सटाइल उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग होती है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/1sLtZOk

पलवल में 40 लोगों का परिवार पर हमला:देह-लाका गांव में लाठी-डंडों से मारपीट, कार से कुचलने की कोशिश

पलवल जिले के देहलाका गांव में एक परिवार पर सामूहिक हमले का मामला सामने आया है। गदपुरी थाना पुलिस ने 16 नामजद समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना 15 जून की है। आरोपी गोली मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। हमले में परिवार के कई सदस्य घायल जानकारी के अनुसार पीड़ित जितेंद्र ने बताया कि अमित और मोहन उर्फ बोली ने उसके भाई रविंद्र का कार में अपहरण कर लिया था। इसकी शिकायत धतीर पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई थी। रात करीब 10 बजे अमित और मोहन अपने साथ 40 युवकों को लेकर जितेंद्र के घर पहुंचे। आरोपियों ने लाठी, डंडे, लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में परिवार के कई सदस्य घायल हुए। बचाव में आए लोगों पर भी वार हमलावरों में बच्चू, बिजेंद्र, सोनू, राहुल, पिंटू, विपिन, गौरव, मुकुल, सागर, सहदेव, केशव, हितेश, जसवीर उर्फ जस्सी और भूषण शामिल थे। आरोपियों ने कार से कुचलने का भी प्रयास किया। जब गांव के रणजीत और उसके परिवार के लोग बचाव के लिए आए, तो उन पर भी हमला किया गया। आरोपी गोली मारने की धमकी देकर 3-4 गाड़ियों में फरार हो गए। घायलों को जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/cydwX1G

करनाल में सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर युवक लापता:परिजनों को नहर में कूदने की आशंका, टाटा कैपिटल में करता था जॉब, तीन कर्मचारियों पर लगाए आरोप

हरियाणा में करनाल की टाटा कैपिटल में काम करने वाला एक युवक मंगलवार देर शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। युवक ने लापता होने से पहले नहर किनारे खड़े होकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जिसमें उसने अपने साथ हो रहे मानसिक उत्पीड़न की बात कही और टाटा कैपिटल के तीन अधिकारियों ब्रांच मैनेजर, एरिया मैनेजर व एचआर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो सामने आने के बाद परिवार वालों के होश उड़ गए। युवक के भाई को आशंका है कि वह नहर में कूद गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक की तलाश की जा रही है। वीडियो में बताया- नौकरी से निकाला, दूसरी जगह नौकरी नहीं करने दी लापता युवक की पहचान करनाल के सागर के रूप में हुई है। वह टाटा कैपिटल की जींद ब्रांच में काम करता था। उसके भाई विनोद कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे सागर ने एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर डाला। वीडियो को उसने मुझे भी भेजा। वीडियो में सागर ने बताया कि टाटा कैपिटल के अधिकारियों ने उस पर दबाव बनाया कि वह दूसरी ब्रांच में न जाए और मौजूदा ब्रांच में ही काम करता रहे। जब उसने ऐसा करने से इनकार किया तो उस पर ऐसा टैग लगा दिया गया कि वह किसी अन्य कंपनी में भी इंटरव्यू देने जाता तो उसे वहीं रिजेक्ट कर दिया जाता। छह महीने से नहीं मिली सैलरी, मानसिक रूप से टूट गया युवक विनोद के मुताबिक, सागर पिछले छह महीने से बिना सैलरी के काम कर रहा था। लगातार रिजेक्शन और आर्थिक तंगी के कारण वह मानसिक रूप से परेशान हो गया था। वीडियो में उसने बताया कि उसके दो छोटे बच्चे हैं, जिनमें से एक बीमार है और इलाज नहीं करवा पा रहा। बच्चों का स्कूल में एडमिशन तो करवा दिया, लेकिन फीस भरने की स्थिति में नहीं है। इन सब बातों से वह अंदर से पूरी तरह टूट चुका था। परिजनों को है आत्महत्या की आशंका, पुलिस कर रही तलाश विनोद ने बताया कि सागर कुछ दिन पहले भी जींद गया था, लेकिन वहां क्या बातचीत हुई, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। मंगलवार को वह घर से यह कहकर निकला था कि करनाल किसी इंटरव्यू के लिए जा रहा है। लेकिन आशंका है कि वहां भी टाटा कैपिटल का लगाया गया ऑब्जेक्शन आड़े आ गया और इसी के चलते उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो में उसने तीन अधिकारियों पर सीधा आरोप लगाया है कि उन्होंने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी। लापता युवक के दो छोटे बच्चे, पूरा परिवार सदमे में सागर अपने परिवार में छोटा भाई है और शादीशुदा है। उसकी दो छोटी बच्चियां हैं। परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे हैं। भाई विनोद ने बताया कि उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है और पुलिस भी सागर की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने नहर क्षेत्र में खोज अभियान शुरू किया है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/KBjspzF

Tuesday, June 17, 2025

4 साल की रिसर्च के नतीजे:खेती की नई खाद: पावर प्लांट से निकली राख से पैदावार 30% बढ़ी

थर्मल पावर प्लांट से निकलने वाली फ्लाई ऐश जिसे अब तक पर्यावरणीय बोझ और औद्योगिक कचरे की तरह देखा जाता था, लेकिन अब यह खेती के लिए वरदान साबित हो सकती है। भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान (आईआईएसएस) समेत देश के 5 प्रमुख केंद्रों में चल रही रिसर्च में सामने आया है कि यह राख मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ाने और उत्पादन में उल्लेखनीय इजाफा करने की क्षमता रखती है। नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) ने फ्लाई ऐश के खेती में उपयोग पर 2021 में 10 वर्षों का वैज्ञानिक अध्ययन शुरू किया है। यह रिसर्च भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान के नेतृत्व में देश के अलग-अलग मृदा क्षेत्रों भोपाल, झांसी, भुवनेश्वर, दिल्ली और मोहनपुर (प. बंगाल) में की जा रही है। हर क्षेत्र की मिट्टी अलग है और इन सभी पर फ्लाई ऐश का असर पॉजिटिव रहा है। भोपाल में काली चिकनी मिट्टी, झांसी में दोमट, भुवनेश्वर में लाल-पीली लैटराइट, मोहनपुर और दिल्ली में जलोढ़ मिट्टी पर रिसर्च की गई। इनमें से जलोढ़ मिट्टी वाले क्षेत्रों में धान की पैदावार में तेजी से इजाफा हुआ है। फ्लाई ऐश में 16 पोषक तत्व... ये मिट्टी की सेहत सुधारता है, इससे जलधारण क्षमता भी बढ़ी भविष्य की संभावनाएं डंपिंग की समस्या से राहत, किसान की लागत घटेगी 1. बिजली की मांग बढ़ने के साथ फ्लाई ऐश उत्पादन भी बढ़ेगा। ऐसे में इसकी कृषि में उपयोगिता को लेकर नई संभावनाएं हैं। खासकर रेशेदार फसलें, सजावटी पौधों के लिए। डंपिंग समस्या खत्म होगी। 2. रेशेदार फसलें, सजावटी पौधे और बागवानी फसलें इसके प्रयोग से लाभान्वित हो सकती हैं। 3. किसान को कम लागत, ज्यादा पैदावार और कम उर्वरक उपयोग से फायदा होगा। 4. पर्यावरणीय प्रभाव सकारात्मक होगा, क्योंकि थर्मल प्लांट की फ्लाई ऐश का सही उपयोग हो पाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/U4itnkg

पलवल में वीडियो कॉल के जरिए 94 हजार की ठगी:युवती ने फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज फंसाया, राजस्थान से जालसाज गिरफ्तार

पलवल जिले में वीडियो कॉल के जरिए 94 हजार की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने जांच करते हुए एक जालसाज काे काबू किया है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस द्वारा मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। नग्न होकर रची ब्लैकमेलिंग की साजिश जानकारी के अनुसार फेसबुक पर एक युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद पीड़ित को वीडियो कॉल पर फंसाया गया। युवती ने वीडियो कॉल पर नग्न होकर पीड़ित को ब्लैकमेल करने की साजिश रची। इसके बाद एक व्यक्ति ने खुद को युवती का मौसेरा भाई बताते हुए पीड़ित को फोन किया। उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग की। आरोपी ने वीडियो डिलीट करने के नाम पर तीन किश्तों में पीड़ित से 53 हजार रुपए ऐंठ लिए। दोबारा फोन कर इलाज का बनाया बहाना वहीं 16 मई को आरोपी ने फिर संपर्क कर युवती के इलाज का बहाना बनाया और दो बार में 41 हजार रुपए और वसूल लिए। इतना ही नहीं आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 70 हजार रुपए की अतिरिक्त मांग भी की। पीड़ित अजीत सिंह ने एनसीआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। बैंक खातों की जांच और साइबर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने राजस्थान के अलवर से आरोपी रामबीर को गिरफ्तार किया। वारदात में प्रयुक्त सिम और फोन बरामद एक दिन की पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से वारदात में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किया गया। रिमांड के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/RBJaunW

हरियाणवी मॉडल की हत्या से पहले का VIDEO:बॉयफ्रेंड ने चाकू से गला रेतकर मारा, टैटू से लाश पहचानी; कत्ल की वजह सामने आई

हरियाणा के पानीपत की रहने वाली मशहूर हरियाणवी मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसकी लाश रविवार सुबह सोनीपत में नहर से बरामद हुई। हाथ और छाती पर बने टैटू से शीतल की पहचान हुई। वह 2 दिन पहले पानीपत स्थित अपने घर से एल्बम की शूटिंग के लिए निकली थी। शीतल की बहन नेहा ने कहा कि शनिवार (14 जून) को उसने वीडियो कॉल की थी। जिसमें शीतल ने कहा कि उसका बॉयफ्रेंड उसे पीट रहा है। वह उसे जबरन साथ ले जाने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद कॉल कट गई। पुलिस ने शीतल के बॉयफ्रेंड सुनील को पानीपत के अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया है। उसकी कार शनिवार देर रात पानीपत में दिल्ली पैरलल नहर में पड़ी मिली थी। जिसमें से उसे लोगों ने निकाल लिया। हालांकि शीतल उस कार में नहीं थी। पानीपत के SP भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आरोपी सुनील पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। शुरुआती पूछताछ में उसने कबूल लिया कि चाकू मारकर मॉडल की हत्या की। इसके बाद डेडबॉडी नहर में फेंक दी। फिर खुद को बचाने के लिए कार समेत नहर में कूदने की प्लानिंग रची। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस सोर्सेज के मुताबिक आरोपी बॉयफ्रेंड को शक था कि शीतल किसी और से बात करती है। वह शीतल से बातचीत और मिलना चाहता था लेकिन शीतल उससे किनारा कर रही थी। इसी को लेकर उनका झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने कार में ही शीतल की हत्या कर दी। वहीं अब शीतल के कत्ल से पहले का CCTV फुटेज सामने आया है। जिसमें शीतल और सुनील सामान लेकर कार से जाते दिखाई दे रहे हैं। यह फुटेज रात 10 बजकर 5 मिनट की है। बहन नेहा के मुताबिक रात साढ़े 11 बजे शीतल ने उसे वीडियो कॉल की। इसके बाद रात डेढ़ बजे सुनील की कार नहर से मिली। इससे स्पष्ट है कि इसी बीच शीतल की हत्या की गई। पुलिस भी मान रही, आखिरी बार सुनील के साथ ही थी शीतल सोनीपत पुलिस ने बताया कि शीतल आखिरी बार इसराना गांव के रहने वाले सुनील के साथ ही थी। शुरूआती जांच में यह सामने आया कि शीतल आखिरी बार सुनील के साथ ही देखी गई थी। सुनील अस्पताल में है। इस बारे में पानीपत डीएसपी सतीश वत्स ने कहा कि मामले की जांच में सामने आया है कि आरोपी सुनील के खिलाफ शीतल की तरफ से पहले भी कई बार शिकायतें दी जा चुकी हैं। लेकिन, उन मामलों में क्या रहा, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। कत्ल से पहले CCTV फुटेज में दिख रही शीतल 2 दिन पहले शूटिंग के लिए गई थी मॉडल नेहा ने बताया कि शीतल उसके ही साथ रहती थी। वह हरियाणवी एल्बम में बतौर मॉडल का काम करती थी। 14 जून को गांव अहर में शूटिंग के लिए गई थी। जहां से वह वापस नहीं आई। इसके बारे में पता किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। सोनीपत में शीतल उर्फ सिमी चौधरी का पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका है। फोरेंसिक एक्सपर्ट सोनीपत में न होने के चलते शव को खानपुर भेज दिया गया है। जहां शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस हालत में मिली मॉडल की लाश... मॉडल की PHOTOS... सिम्मी के मॉडलिंग वाले हरियाणवी गाने ‘जन का जाड्‌डा का’ VIDEO मॉडल सिम्मी के बॉयफ्रेंड को लेकर बहन ने क्या कहा....

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/6Btdvuh

Monday, June 16, 2025

हरियाणा में BJP विधायक का फार्महाउस तोड़ा:अरावली में जमीन कब्जा कर बनाया था; MLA बोले- मेरे पास पूरे कागज, खुद तुड़वाया

हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा से BJP विधायक मनमोहन भड़ाना के फार्महाउस को प्रशासन ने तोड़ दिया है। विधायक का फरीदाबाद स्थित यह फार्महाउस अवैध था। प्रशासनिक अधिकारियों को इस कार्रवाई के दौरान विरोध का भी सामना करना पड़ा। लोगों का आरोप था कि बिना नोटिस दिए यह कार्रवाई की जा रही है। विधायक के फार्महाउस पर तोड़फोड़ के दौरान मौके पर स्थिति कुछ देर के लिए टेंशन वाली बन गई थी। क्योंकि, वहां विधायक के समर्थक और परिचित लोग पहुंच गए थे। इसके बाद भी प्रशासन की टीम ने 5 जेसीबी और एक पोपलेन की मदद से कार्रवाई की। वहीं, इस पर विधायक का कहना है कि उनका फार्महाउस अवैध नहीं था। उनके पास इसके सभी वैध कागज हैं। उन्होंने कहा- मैंने खुद अपना फार्महाउस गिरवाया है, क्योंकि लोगों को लग रहा था कि मैं सरकार में हूं इसलिए मेरे फार्महाउस पर कार्रवाई नहीं हो सकती। 300 पुलिस जवानों की तैनाती के बीच हुई तोड़फोड़ अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई के लिए मौके पर 300 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात थे। नौ ड्यूटी मजिस्ट्रेट, जिला वन अधिकारी राजकुमार और अरावली के लीगल एडवाइजर संजय गुप्ता सहित बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया गया। हालांकि, तोड़फोड़ से पहले सामान हटाने का समय दिया गया था। लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ शिक्षक संस्थान भी अरावली की जमीन पर बने हैं, लेकिन अधिकारी उन पर कार्रवाई करने के बजाय लोगों को परेशान कर रहे हैं। लोगों ने विरोध किया, कार्रवाई रोकने की कोशिश फरीदाबाद के अनंगपुर गांव में तोड़फोड़ की कार्रवाई करने पहुंची टीम का भीड़ ने भारी विरोध किया गया। विधायक मनमोहन भड़ाना की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने वन एवं नगर निगम की ओर से की जा रही तोड़फोड़ की कार्रवाई को रोकने का प्रयास किया। इस मौके पर लोगों ने वन अधिकारियों पर रिश्वत लेकर फार्महाउस बनवाने और अब उन्हें तोड़ने का आरोप लगाया। वहीं, पूर्व मंत्री करतार भड़ाना के भतीजे अमित भड़ाना इस अवसर पर वन एवं निगम की कार्रवाई को लेकर जमकर भड़के और उन्होंने सांसद एवं विधायक पर फोन न उठाने का आरोप लगाया। पूर्व मेयर ने अधिकारियों पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया अमित भड़ाना ने प्रशासन की इस कार्रवाई को अनुचित बताया और इसके खिलाफ सरकार से नीति स्पष्ट करने की बात कही। वहीं, कार्रवाई को लेकर पूर्व मेयर देवेंद्र भड़ाना ने वन विभाग के अधिकारियों पर करोड़ों रुपए रिश्वत लेकर महिपाल ग्रीन वैली की जमीन को फॉरेस्ट से बाहर दिखाए जाने के आरोप लगाए। विधायक बोले- मैंने खुद तोड़फोड़ करवाई है इस बारे में विधायक मनमोहन भड़ाना का कहना है कि यह करीब 40 साल पुराना फॉर्म हाउस था। उन्होंने कहा- मैं पहले भी यहीं बैठता था, लेकिन गेहूं के साथ घुन पिसता है। लोगों के बीच चर्चाएं थीं कि विधायक का फॉर्म हाउस बच जाएगा, बाकी सभी को गिराया जाएगा। इसके बाद कोर्ट से एक आदेश जारी हुआ, जिसमें सभी के कब्जे गिराए जाने संबंधित आदेश थे। भड़ाना ने कहा- 1980 में जब फॉरेस्ट एक्ट आया था उससे पहले का हमारा यह फॉर्म हाउस है। मेरा जन्म भी यहीं का है। इसकी हमारे पास रजिस्ट्री समेत सभी दस्तावेज हैं। लेकिन, लोग कह रहे थे कि मैं सरकार में हूं, इसलिए मेरा यह फॉर्म हाउस बच जाएगा। लोगों के इसी भ्रम को तोड़ना था, इसलिए मैंने खुद यह तोड़फोड़ करवाई है। तोड़फोड़ होना मेरी जानकारी में पहले से था। हम फिर से कोर्ट जाएंगे और केस जीतेंगे। अरावली क्षेत्र से हटेंगे 6793 निर्माण वहीं, जिला वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अरावली वन क्षेत्र से 6793 से अधिक छोटे-बड़े अवैध निर्माण को हटाया जाना है। इसमें विधायक का फार्महाउस भी शामिल था। अरावली से कब्जों को हटाकर जुलाई-2025 के अंत तक रिपोर्ट सौंपनी है। अगस्त में मामले पर फिर सुनवाई होगी। पहले भी सुप्रीम कोर्ट ने जिला वन विभाग को समय दिया था।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/vaTdCmq

नारनौल में 1166 बुजुर्गों की कटी पेंशन:फैमिली ID और आधार कार्ड में जन्मतिथि मिस मैच, उम्र गलत होने पर हो सकती है रिकवरी

महेंद्रगढ़ जिले में आधार कार्ड और फैमिली आईडी में मिस मैच के चलते करीब 1 हजार 166 बुजुर्गों की पेंशन कट गई है। अब इन बुजुर्गों को अपने दस्ता...