Monday, June 16, 2025

बॉर्डर फिल्म देखने के बाद बना आर्मी का जूनून:आज भी देखता है आर्मी की मूवी, अब लेफ्टिनेंट बन करेगा देश की सेवा

हरियाणा के झज्जर जिले का बेटा लेफ्टिनेंट की पोस्ट पर तैनात होकर अब देश की सेवा करेगा। मयंक ने छोटी सी उम्र में बॉर्डर फिल्म देखकर मन में ठान लिया था कि उसे भी आर्मी में जाकर देश की सेवा करनी है। छोटी सी उम्र से जुनून को मन में लेकर चले मयंक दलाल आज आर्मी में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। घर में दादा का सबसे लाडला पोता मयंक परिवार के लोगों के साथ साथ बच्चों के साथ ज्यादा घुल मिलकर रहता है और वह खेल में भी रुचि रखता है। मयंक दलाल ने जुलाई 2021 में एनडीए का टेस्ट क्लियर कर आईएमए में सिलेक्शन हुआ जिसके बाद तीन साल की पढ़ाई के बाद मई 2024 में एनडीए से क्लियर हुए और एक साल की ट्रेनिंग के बाद अब मयंक दलाल आइ एमए से पास आउट हुआ है और लेफ्टिनेंट बना है। मयंक दलाल का जन्म 30 जनवरी 2002 को जिले के गांव आसौदा टोडरान में हुआ था। पांच साल का था तब देखी थी बॉर्डर फिल्म मयंक दलाल के पिता चांद सिंह ने बताया कि बचपन से अपने मन में सपना संजोकर चलने वाला उनका बेटा मयंक अपने दादा ओमप्रकाश दलाल का सबसे लाडला रहा है। उन्होंने कहा कि आज मयंक ने लेफ्टिनेंट बनकर सर गर्व से ऊंचा कर दिया है। पिता ने बताया कि बचपन में ही जब मयंक 5 साल का था तब उसने टीवी पर बॉर्डर फिल्म देखी थी। उसके बाद से ही वह अपने मन में जुनून बनाकर कहता फिरने लगा था कि वह फौजी बनेगा और देश की सेवा करेगा। आज भी आर्मी से जुड़ी कोई फिल्म नहीं छोड़ता पिता चांद सिंह बताते हैं कि कई बार तो मयंक को बॉर्डर फिल्म स्पेशल दिखाकर लानी पड़ी थी। उसने एक बार फिल्म देखने के बाद भी बार बार बॉर्डर फिल्म देखी और फौजी बनने का सपना और भी अधिक मजबूत करता गया। वहीं मयंक के पिता बताते हैं कि अब वह बड़ा हो गया है और देश सेवा का सपना भी पूरा हो गया है। लेकिन आज भी आर्मी से जुड़ी फिल्में देखना बंद नहीं की हैं बल्कि आर्मी से जुड़ी हर फिल्म को बड़े ही ध्यान से देखता है। फुटबाल खेलने में माहिर है लेफ्टिनेंट मयंक पिता बताते हैं कि मयंक को स्पोर्टस में फुटबाल खेलना पसंद है और वह स्कूल और कॉलेज में भी फुटबाल खेलता आया है। फुटबाल का अच्छा प्लेयर होने के चलते वह आइ एमए में भी फुटबाल खेलने जाता था। मयंक आइ एमए फुटबाल टीम में गोल कीपर रहता था। फौजियों से मिलने का नहीं छोड़ा कोई मौका मयंक दलाल के पिता चांद सिंह ने बताया कि वह छोटी सी उम्र में ही बड़े सपने बुनने लगा था और गांव में या जहां कहीं पर भी फौजी दिखते तो उनसे मिलने का बहाना ढूंढ़ा और उनसे हाथ मिलाना सैल्यूट करना ये सब आदतें रही हैं। वहीं जब भी मौका मिलता तो वह फौजियों को कभी पानी पिलाने जाता तो उन्हें चाय देने जाता। पिता सरकारी कामों का लेते हैं टेंडर मयंक ने 12 वीं की पढ़ाई के बाद कालेज में एनसीसी को भी जॉइन किया था। एनडीए का टेस्ट क्लियर होने के बाद वह अब लेफ्टिनेंट बन गया है। मयंक के पिता चांद सिंह सरकारी ठेकेदार का काम करते हैं उससे पहले उन्होंने 12 साल तक एक प्राइवेट स्कूल में बच्चों को भी पढ़ाया है। वहीं उन्होंने बताया कि मयंक के दादा ओमप्रकाश दलाल बिजली निगम में फोरमैन की पोस्ट से रिटायर हुए थे। दादा का लाडला है लेफ्टिनेंट मयंक दलाल लेफ्टिनेंट मयंक दलाल ने बताया कि वह फिल्मों की दुनिया से फौजी बनने का सपना तो बुन ही रहा था लेकिन सबसे ज्यादा इंस्पिरेशन उसे इस मुकाम तक पहुंचाने में उसके दादा ओम प्रकाश दलाल से मिला है। यही नहीं उसके दादा हमेशा उसे पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़ने के जुनून पैदा करते आए हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/u6MPWTG

पानीपत के चुलकाना में युवक पर चाकू से हमला:डेयरी जाते हुए रास्ते में रोका; मारपीट कर जान से मारने की कोशिश

पानीपत जिले के समालखा खंड के गांव चुलकाना में एक युवक पर चाकू से हमला किया गया। उसे घायलावस्था में अस्पताल में दाखिल कराया गया। शिकायत के बाद पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आगे की छानबीन जारी है। चुलकाना गांव के महावीर ने बताया कि वह अपने पिता के लिए खाना लेकर डेयरी जा रहा था। इस दौरान गांव में दाला पाना चौपाल के सामने अमित उर्फ गंजा और विक्की उर्फ गउडर ने उसे रोका। दोनों आरोपियों ने महावीर के साथ मारपीट की और चाकू से हमला कर दिया। महावीर किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे आरोपियों से जान का खतरा है। महावीर ने बताया कि एक आरोपी पहले भी धारा 302 के तहत जेल जा चुका है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। हमले में महावीर को चोटें भी आई हैं। पुलिस ने धारा 118(1), 126(2), 351(3), 3(5) बी एन एस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/UbNFfoj

सिरसा उप चुनाव :डिंपल बने रामपुरा बिश्नोई के सरपंच:देर शाम को नतीजे हुए जारी, बाकी गांवों में चुने गए प्रतिनिधि

सिरसा जिले में रविवार को सरपंच पद का उप चुनाव संपन्न हुआ। जिनके देर शाम को चुनावी नतीजे घोषित हुए। डबवाली खंड के गांव रामपुरा बिश्नोईयां में भी उप चुनाव हुआ, इस चुनाव में डिंपल कुमार सरपंच बने। इसके अलावा बाकी गांवों के भी सरपंच और पंच चुने गए। जानकारी के अनुसार इन गांवों में किसी न किसी कारण से सरपंच का पद था। किसी सरपंच का देहांत हो गया तो किसी सरपंच को निलिंबित कर दिया गया। ऐसे में सरपंच का पद खाली था। इसके चलते गांव के पंच के पास ही यह अतिरिक्त कार्यभार दिया हुआ था। अब उनको स्थायी सरपंच मिल गया है। रामपुरा बिश्नोईयां गांव का उप चुनाव काफी चर्चाओं में रहा गांव के राजकीय माध्यमिक पाठशाला में बने दो मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ। कुल 1633 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतगणना में डिंपल कुमार को बूथ नंबर 58 पर 352 और बूथ नंबर 59 पर 580 वोट मिले। उनके प्रतिद्वंद्वी रवि कुमार को क्रमशः 403 और 297 वोट प्राप्त हुए। एक वोट नोटा को गया। इस तरह डिंपल कुमार 232 वोटों के अंतर से विजयी घोषित हुए। रामपुरा बिश्नोईयां में दो साल से नहीं था स्थायी सरपंच दरअसल गांव रामपुरा बिश्नोईयां में यह सीट दो वर्ष पूर्व सरपंच साधुराम लीडर के निधन के बाद से रिक्त थी। इस दौरान कुलविंदर सिंह कार्यवाहक सरपंच के रूप में कार्यरत थे। डिंपल कुमार ने अपने दिवंगत पिता साधुराम द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का वादा किया था। पुलिस का रहा पूरा स्पोर्ट नवनिर्वाचित सरपंच डिंपल कुमार ने कहा कि वे अपने पिता के सपने को पूरा करेंगे। उन्होंने गांव के विकास को अपनी पहली प्राथमिकता बताया। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही। प्रशासन ने मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया था।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ICXdFVo

Sunday, June 15, 2025

पलवल में नगर परिषद पर घोटाले का आरोप:बिना रजिस्ट्री के दी जमीन की एनओसी, एसडीओ बोले- जांच रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई

पलवल नगर परिषद में एक नया घोटाला सामने आया है। नगर परिषद के अधिकारियों ने बिना रजिस्ट्री और मालिकाना हक के प्रमाण के एक भूमाफिया को जमीन की एनओसी जारी कर दी। भूमाफिया ने इस एनओसी के आधार पर रजिस्ट्री के लिए टोकन भी ले लिया है। शनिवार को हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी न तो एनओसी रद्द की गई है और न ही एफआईआर दर्ज कराई गई है। परिषद में केवल पत्राचार ही चल रहा है। गुप्ता के कहा कि जब मामला अधिकारियों के संज्ञान में आ गया था, तो तुरंत एनओसी रद्द कर दी जानी चाहिए थी। लेकिन रिकॉर्ड में अभी भी एनओसी यथावत है। पूरे रिकॉर्ड की जांच की मांग उन्होंने आशंका जताई कि यह अकेला मामला नहीं है। पूरे रिकॉर्ड की जांच की जाए तो ऐसी कई फर्जी एनओसी सामने आ सकती हैं, जो पैसे लेकर जारी की गई हैं। नगर आयुक्त से जब इस बारे में शिकायत की गई तो उन्होंने कहा कि जांच चल रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, एनओसी को अभी तक रद्द न करने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है। क्या कहते है अधिकारी एनओसी के मामले में नगर परिषद के एसडीओ (एमई) विनोद गुप्ता से बात की तो उनका कहना था कि मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/maKo1N8

करनाल नहर में डूबे युवका का शव बरामद:24 घंटे बाद 3 किलोमीटर दूर मिला शव, SDRF और गोताखोरों की टीमों ने चलाया  था सर्च ऑप्रेशन

करनाल के मूनक हेड के पास दिल्ली पैरलल में डूबे युवक बंसी की डेडबॉडी शनिवार देर शाम को घटनास्थल से करीब 3 किलोमीटर दूर मिली। एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीमें शनिवार सुबह से ही सर्च ऑप्रेशन चलाए हुए थी। चूंकि पानी का लेवल काफी ज्यादा था, हालांकि सिंचाई विभाग से परिजनों ने पानी का लेवल कम करने की रिक्वेस्ट की लेकिन जब बात नहीं बनी तो परिजनों ने मुनक रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर दो घंटे में जाम खुलवाया। पानी का लेवल कम होने पर सर्च ऑप्रेशन शुरू हुआ तो शव मिला। शव मिलने के बाद मूनक पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। दो बच्चों का पिता था मृतक मृतक बंसी गांव मूनक में अपनी बुआ के घर के नजदीक ही किराये के मकान में रहता था। वह टाइल लगाने का काम करता था और तीन महीने से यही पर रह रहा था। बंसी दो भाइयों में सबसे छोटा था और शादीशुदा था। उसके दो छोटे बच्चे हैं, जिनमें एक लड़का और एक लड़की है। शुक्रवार की शाम करीब चार बजे बरवाला गांव का बंसी गर्मी से राहत पाने के लिए दो दोस्तों के साथ नहर पर पहुंचा था। वहां नहर की पौड़ी पर बैठकर नहा रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बह गया। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन नहर का बहाव तेज होने के कारण वह पानी में ओझल हो गया था। मूनक पुलिस ने रात को ही गोताखोर बुला लिए थे, लेकिन अंधेरे की वजह से सर्च ऑप्रेशन नहीं चल पाया। पानी का लेवल कम करवाने के लिए लगाया जाम शनिवार सुबह दोबारा सर्च ऑप्रेशन शुरू किया गया। पानी का लेवल ज्यादा होने की वजह से सर्च ऑप्रेशन में दिक्कते आई तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और वह मुनक रोड पर पहुंच गए और जाम लगा दिया। जाम की सुचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों को समझाया, लेकिन ग्रामीण नहर में पानी का लेवल कम करने की मांग पर अड़े रहे। करीब दो घंटे बाद ग्रामीणों को शांत करवाया गया। जिसके बाद ग्रामीण नहर पर पहुंच गए और सर्च ऑप्रेशन में सहयोग किया। आज होगा पोस्टमॉर्टम थाना मूनक के प्रभारी राजपाल ने बताया कि शुक्रवार को नहर में डूबे युवक बंशी की डेडबॉडी शनिवार देर शाम को मिल गई है। जो लोग युवक के साथ थे, उनको भी पूछताछ के लिए थाने में बुलाया गया था। परिवार की तरफ से किसी के खिलाफ शिकायत नहीं मिली है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/EcY6QM4

Saturday, June 14, 2025

हरियाणा में गर्मी और लू का ऑरेंज अलर्ट:4 जिलों में बारिश की संभावना; सिरसा में 47 डिग्री पार पहुंचा तापमान

हरियाणा में मौसम लगातार बदल रहा है। आज भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अनुमान जताया है कि आज हरियाणा के 4 जिलों अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर और करनाल में बारिश हो सकती है। इसके अलावा पूरे हरियाणा में आज लू और गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। गर्मी के बीच शुक्रवार को सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी और चरखीदादरी में बूंदाबांदी और बारिश से गर्मी से राहत मिली है। मगर उमस से लोग बेहाल हो गए हैं। भिवानी में सबसे अधिक 20 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं फतेहाबाद जिले में बारिश के साथ ओले गिरे। वहीं चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया " पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से बीच-बीच में हवाओं में बदलाव और आंशिक बादलवाई होने और धूलभरी हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान 15 जून रात्रि और 16 जून को कुछ एक स्थानों पर गरज चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी होने की संभावना है। परंतु राज्य में 19 जून से प्री-मानसूनी हवाओं के आने की संभावना से मौसम में फिर से बदलाव आने की संभावना बन रही है। जिससे वातावरण में नमी बढ़ने और तापमान में गिरावट आने की संभावना है। हरियाणा के 5 जिलों में एक दिन पहले हुई बारिश प्री-मानसून 20 जून से आने की संभावना है और 28 जून से मानसून हरियाणा में एंट्री हो जाएगा मगर इस बीच शुक्रवार को हरियाणा में अचानक दोपहर बाद मौसम बदला। भिवानी, फतेहाबाद और सिरसा के भावदीन में बारिश हुई। हिसार में बरवाला के गांव किरोड़ी और फतेहाबाद के भूथन गांव में जोरदार बारिश के साथ ओले भी गिरे। फतेहाबाद के गांव ढाणी दादूपुर और चरखी दादरी के बाढड़ा में तेज आंधी से ट्रांसफॉर्मर और खंभे गिर गए। भिवानी में पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गए। इससे यातायात प्रभावित हुआ। शुक्रवार को प्रदेश का सबसे गर्म जिला सिरसा रहा, जहां अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किय गया। अगले 4 दिन कहां-कहां बारिश होगी 14 जून: 4 जिलों पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला और करनाल में 25 प्रतिशत तक बारिश हो सकती है। 18 जिलों में मौसम साफ रहेगा। 15 जून: 12 जिलों पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल में 25 प्रतिशत तक बारिश की संभावना है। 10 जिलों में मौसम सामान्य रहेगा। 16 जून: 11 जिलों मेवात, पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, अंबाला और पंचकूला में 25 प्रतिशत तक बारिश के आसार हैं। बाकी जिलों में मौसम साफ रहेगा। 17 जून: 4 जिलों महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, यमुनानगर और करनाल में 50 प्रतिशत तक बारिश की संभावना है। वहीं 14 जिलों पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, भिवानी, झज्जर, चरखी दादरी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल में 25 प्रतिशत तक बारिश हो सकती है। 4 जिलों में मौसम सामान्य रहेगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/GqJTDA8

करनाल की दिल्ली पैरलल नहर में डूबा युवक:घंटों सर्च ऑपरेशन के बाद भी नहीं चला सुराग, पैर फिसलते ही बहा तेज बहाव में

हरियाणा के करनाल में शुक्रवार देर शाम मूनक हेड के पास दिल्ली पैरलल नहर में एक युवक अचानक डूब गया। गर्मी से राहत पाने के लिए युवक अपने दो दोस्तों के साथ नहर पर पहुंचा था। वहां नहर की पौड़ी पर बैठकर नहा रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बह गया। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन नहर का बहाव तेज होने के कारण वह पानी में ओझल हो गया। पीड़ित परिवार ने मूनक थाना को जानकारी दी। जिसके बाद गोताखोरों को बुलाकर सर्च ऑप्रेशन शुरू किया गया। देर रात तक भी कोई सुराग नहीं लग पाया था। सुबह फिर से सर्च ऑप्रेशन शुरू किया जाएगा। गांव में किराए पर रह रहा था युवक, बुआ के घर के पास रहता था डूबे युवक की पहचान 26 वर्षीय बंसी के रूप में हुई है। वह मूल रूप से बरवाला गांव का रहने वाला था और पिछले तीन महीनों से मुनक गांव में अपनी बुआ के घर के पास किराए के मकान में रह रहा था। वह पेशे से टाइल्स लगाने का काम करता था और बीते तीन महीने से मूनक व आसपास के इलाकों में काम कर रहा था। शादीशुदा था बंसी, एक बेटा और एक बेटी का पिता था बंसी दो भाइयों में सबसे छोटा था और शादीशुदा था। उसके दो छोटे बच्चे हैं, जिनमें एक लड़का और एक लड़की है। शुक्रवार को वह रोजाना की तरह काम पर गया हुआ था और काम से लौटते समय अपने दो दोस्तों के साथ मूनक हेड पर पहुंचा। वहां गर्मी को देखते हुए तीनों ने नहाने का फैसला किया। नहाते समय फिसला पैर, दोस्तों ने बचाने की कोशिश की लेकिन नहीं बचा सके तीनों दोस्त दिल्ली पैरलल नहर की पौड़ी पर बैठकर नहा रहे थे। इसी दौरान बंसी का पैर फिसल गया और वह अचानक नहर में गिर गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि वह कुछ ही पल में आंखों से ओझल हो गया। दोस्तों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। घटना के तुरंत बाद दोस्तों ने गांव में उसकी बुआ को सूचना दी, जिसके बाद परिजनों को बताया गया। बंसी का भाई महेंद्र भी मौके पर पहुंचा और आसपास के लोगों के साथ मिलकर अपने स्तर पर उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। थाना मुनक को दी गई जानकारी, गोताखोरों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन परिजनों ने मुनक थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना प्रभारी राजपाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत गोताखोरों को बुलवाकर नहर में सर्च ऑपरेशन शुरू करवाया। देर रात तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया। थाना मुनक के प्रभारी राजपाल ने बताया कि नहर में युवक के डूबने की सूचना मिलते ही सर्च ऑपरेशन शुरू करवाया गया। गोताखोरों की टीम लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन तेज बहाव और अंधेरे के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है। गोताखोर जल्द की युवक को खोज लेंगे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/TKlbXN1

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...