Thursday, May 8, 2025

बिजली लाइन से टकराने पर डंपर जला

प्रताप नगर| जयधरी से बेगमपुर सड़क पर मिट्टी ढुलाई के कार्य में लगे एक डंपर की लिफ्ट खुली होने के कारण बेगमपुर गांव के समीप सड़क किनारे बिजली लाइन से टकरा जाने से डंपर में आग लग गई। ड्राइवर ने तत्परता दिखाते हुए डंपर को नहर किनारे ले जाने का प्रयास किया, लेकिन तेजी से भड़की आग ने चंद मिनटों में ही डंपर को जलाकर राख कर दिया। सौभाग्य से ड्राइवर आग की चपेट में आने से बच गया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/41i7M0p

करनाल में तार चोरी के दो केसों में 3 गिरफ्तार:मंदिर से 39 और खेत से 20 मीटर तार बरामद; तीनों आरोपी जेल भेजे

करनाल पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में बिजली की तार चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से कुल 59 मीटर चोरी की बिजली की तार बरामद की है। गहन पूछताछ के बाद आरोपियों ने अपने जुर्म को कबूल भी कर लिया है। तीनों आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जानकारी अनुसार, पहला मामला थाना असंध क्षेत्र का है। मंगलवार की शाम जिला पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर वार्ड नंबर-1 असंध में नाकाबंदी की और एक युवक को काबू किया। आरोपी की पहचान करनाल के वार्ड नंबर-6 निवासी रोहित के रूप में हुई। उसके कब्जे से मौके पर ही 39 मीटर चोरी की बिजली की तार बरामद कर ली गई। मुख्य सिपाही अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने बीती 06 मई की शाम को असंध स्थित वाल्मीकि मंदिर से बिजली की तार चोरी की थी। चोरी की गई तार आरोपी ने आगे बेचने की नीयत से छिपाकर रखी थी। खेत से मोटर की लाइन चुराने वाले गिरफ्तार दूसरा मामला थाना निसिंग क्षेत्र का है। यहां सहायक उप निरीक्षक करनैल सिंह की अगुआई में पुलिस टीम ने दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया। इनकी पहचान निसिंग निवासी रणजीत सिंह और गुरजीत सिंह के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने बीती 17 अप्रैल को गांव सिंगड़ा, निसिंग में खेत से ट्यूबवेल मोटर की तार चोरी की थी। पुलिस ने इनके कब्जे से 20 मीटर तार बरामद की है, जो उन्होंने घटना के बाद अलग-अलग स्थानों पर छिपा दी थी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ALvi9nQ

Wednesday, May 7, 2025

दीपक हुड्‌डा ने पत्नी स्वीटी बूरा का टैटू हटाया:इंटरनेशनल बॉक्सर के बर्थडे पर बनवाया था, कहा- पुरानी चीजों को भूलना चाहता हूं

हरियाणा में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा और उनके पति पूर्व कबड्डी प्लेयर दीपक हुड्‌डा के बीच विवाद चल रहा है। इस बीच दीपक हुड्‌डा ने बाएं हाथ पर बनवाया स्वीटी बूरा का टैटू हटवा दिया है। उन्होंने 25 फरवरी 2020 को स्वीटी बूरा के जन्मदिन से पहले फेमस टैटू आर्टिस्ट से टैटू बनवाया था। इसके बाद स्वीटी को सरप्राइज दिया था। दीपक ने अब अपने हाथ पर कवरअप टैटू बनवाया है, उन्होंने स्पॉर्टन और ईगल बनवाई है। दीपक को कवरअप टैटू बनवाने में करीब 5 घंटे लगे। दीपक ने कहा- पुरानी चीजों को भूलना चाहता हूं। मुझे जो धोखा मिला है, उससे बड़ा धोखा आज तक नहीं मिला। मगर मैं हमेशा मुस्कुराता रहूंगा। लाइफ का बेड फेस था, जो अब चला गया है। पहले टैटू चाव में बनवा लिया था। मगर पता नहीं था इसे कवरअप करना पड़ेगा और वो भी इतनी जल्दी। बता दें कि स्वीटी बूरा ने पति दीपक हुड्‌डा के खिलाफ हिसार में दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करा रखा है। वहीं दीपक हुड्‌डा ने रोहतक में प्रॉपर्टी हड़पने का केस दर्ज करवाया है। इस मामले की सुनवाई के दौरान हिसार के महिला थाने में दीपक हुड्‌डा से मारपीट को लेकर स्वीटी बूरा पर एक और केस दर्ज हुआ है, जिसका वीडियो आने के बाद स्वीटी बूरा ने दीपक हुड्‌डा पर कई आरोप लगाए थे। इस पूरे मामले में अब तक क्या हुआ, 6 पॉइंट में जानिए... 1. स्वीटी ने पति दीपक हुड्‌डा पर FIR कराई एक महीने पहले स्वीटी बूरा ने हिसार में पति दीपक हुड्‌डा पर दहेज उत्पीड़न की FIR कराई। जिसमें स्वीटी ने कहा कि पति हुड्‌डा ने उसके साथ मारपीट की। शादी में एक करोड़ और फॉर्च्यूनर देने के बावजूद उसे कम दहेज के लिए प्रताड़ित किया। शादी के बाद जब मैं ससुराल पहुंची तो दीपक की बहन ने ताना दिया कि तेरे पिता ने हमारी हैसियत के मुताबिक दहेज नहीं दिया। शादी के बाद उस पर बॉक्सिंग छोड़ने का दबाव बनाया जाने लगा। उसे कहा गया कि वह घर के काम करे। शादी के बाद उसने देखा कि दीपक 5-6 दिन के बाद घर आता है। जब कभी वह उससे पूछती हैं कि वह इतने दिन कहां थे तो वह गुस्से में आ जाता। 2. दीपक ने स्वीटी पर फ्रॉड का केस दर्ज कराया इसके बाद दीपक हुड्‌डा ने भी स्वीटी बूरा पर रोहतक में फ्रॉड की FIR करा दी। जिसमें आरोप लगाया कि मैंने सेक्टर 1-4 हिसार में एक प्लॉट लिया था। इसकी सारी पेमेंट मैंने की। मगर, प्लाट सिर्फ मेरे नाम के बजाय मेरे और स्वीटी के नाम पर रजिस्टर करा दिया गया। उस वक्त स्वीटी बूरा वहां मौजूद तक नहीं थी। स्वीटी के पिता महेंद्र बूरा ने ब्याज पर देने के बहाने मुझसे लाखों रुपए ठगे। स्वीटी के भाई ने मेरे घर पर रखे 12 लाख रुपए भी ले लिए। स्वीटी की बहन सीवी बूरा ने भी चैंपियनशिप के बहाने करीब 9 लाख रुपए ट्रांसफर कराकर ठग लिए क्योंकि वह ऐसे किसी कंपीटिशन में गई ही नहीं। एक बार छोटी बहस होने पर उसने मुझ पर चाकू से हमला कर दिया। इससे मुझे टांके लगे। एक बार उसने सोते हुए हमला कर दिया। इसमें मेरा सिर फट गया। स्वीटी को जब 17 दिसंबर 2024 को अर्जुन पुरस्कार मिला तो उसके बाद वह बहन सीवी बूरा के साथ घर छोड़कर चली गई। 3. हिसार पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया, मारपीट का खुलासा हुआ 15 मार्च को हिसार पुलिस ने स्वीटी की शिकायत पर दीपक हुड्‌डा को पूछताछ के लिए महिला थाने बुलाया। यहां दोनों को आमने-सामने बिठाया गया। इसके बाद अचानक स्वीटी बूरा और उनके पिता व मामा पर दीपक हुड्‌डा से मारपीट की FIR दर्ज कर ली गई। करीब 6 दिन पहले पुलिस ने इस मामले में स्वीटी बूरा को थाने बुलाया। वहां इस केस में उन्हें बिठाकर रखा गया। जमानत होने के बाद ही पुलिस ने छोड़ा। जिसके बाद खुलासा हुआ कि स्वीटी ने दीपक से मारपीट की थी। 4. स्वीटी ने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की, मारपीट की बात नकारी इसके बाद स्वीटी बूरा ने 5 दिन पहले हिसार में पति से विवाद के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें स्वीटी ने कहा कि उन्होंने दीपक से कोई मारपीट नहीं की। हिसार के एसपी और दीपक हुड्‌डा मिले हुए हैं। उन पर झूठा केस दर्ज किया गया है। 5. पुलिस थाने में मारपीट का वीडियो सामने आया स्वीटी के इनकार के बाद 4 दिन पहले हिसार के महिला थाने में स्वीटी बूरा के दीपक हुड्‌डा पर हमले का डेढ़ मिनट का वीडियो सामने आया। इसमें दिखा कि दोनों आमने-सामने कुर्सी पर बैठे हैं। इस दौरान उनमें कोई बातचीत होती है और स्वीटी कुर्सी से उठकर दीपक हुड्‌डा पर हमला कर देती है। वह दीपक हुड्डा का गला दबाती है। पकड़कर झिंझोड़ती है। वहां मौजूद महिला पुलिस अधिकारी और रिश्तेदार स्वीटी को शांत कराने की कोशिश करते हैं। 6. स्वीटी सोशल मीडिया पर बोलीं- दीपक काे लड़कों में इंटरेस्ट मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद स्वीटी सोशल मीडिया पर लाइव हुईं। इस पर स्वीटी ने कहा कि दीपक ने उसे उकसाया था। वीडियो का शुरू और आखिरी का हिस्सा गायब कर दिया गया। छेड़छाड़ कर इसे जारी किया गया है। इसी में स्वीटी ने कहा था कि दीपक को लड़कों में इंटरेस्ट था, उसे शादी के बाद पता चला। स्वीटी ने दीपक के तसले में नहाने की बात भी कही थी। -------------- स्वीटी-दीपक से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... स्वीटी बूरा का पति से मारपीट का VIDEO:पुलिस थाने में कुर्सी से उठी, दीपक हुड्‌डा का गला दबाया; पहले कहा था- मारपीट नहीं हुई हिसार की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने महिला पुलिस थाने में पति और इंडियन कबड्‌डी टीम के पूर्व कैप्टन दीपक हुड्‌डा से मारपीट की थी। 15 मार्च को हुई इस घटना का डेढ़ मिनट का वीडियो सोमवार को सामने आया। इसमें स्वीटी थाने में सबकी मौजूदगी में दीपक का गला दबा रही हैं। पूरी खबर पढ़ें...

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/lH5OtwE

अंबाला में अवैध शराब समान उपलब्ध कराने वाला गिरफ्तार:शाहजदपुर में पुलिस ने पकड़ी थी अवैध फैक्ट्री, पांच पहले ही काबू

हरियाणा के अंबाला में पुलिस ने अवैध शराब मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। इस मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर अदातालत में पेश किया गया जहां से उसको तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया है। अब उससे पुलिस पूछताछ करेगी। दरअसल, 3 मई को शहजादपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी बिट्टु को गिरफ्तार किया था। रिमांड के दौरान उसने बताया था कि इस काम में उसका एक और सहयोगी था। जिसका नाम सतविन्द्र है। पुलिस ने कल आरोपी सतविन्द्र सिहँ को भी गिरफ्तार कर लिया। उपलब्ध कराता था सामान पुलिस प्रवक्ता के अनुसार अब तक की पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह फैक्ट्री में ढक्कन, मशीन, रंग, फलेवर, लेबल, होलोग्राम आदि सामान उपलब्ध कराता था। मामले में अब तक कुल 06 आरोपियों को काबू किया जा चुका है। ये आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार आरोपी गुरप्रीत सिंह निवासी गांव उपरली धमोली, सुरेंद्र सिंह निवासी गांव बपोली, संदीप निवासी गांव धनाना, सचिन निवासी गांव गोबिंदपुर थाना शहजादपुर जिला अंबाला व बिट्टू निवासी शहजादपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये सामान हुआ था बरामद सामान शराब की 109 पेटियां, 80 लीटर तैयारशुदा अवैध शराब, 2 कैन शराब 100 लीटर, 3 ड्रम स्पिरिट कुल 540 लीटर, 12 खाली ड्रम, 30 ड्रमी, 20 लीटर की 6 बोतल, 9600 खाली बोतलें, 4 टंकी, फूड कलर, कार्मेल कलर, भारी मात्रा में ढक्कन, रैपर, गत्ता पेटी, होलोग्राम नंबर, क्यूआर कोड, मधानी व शराब बनाने के अन्य उपकरणों व गाड़ी बरामद किए हैं। रिहायशी इलाके में शराब बनाने की मिली सूचना शहजादपुर थाना पुलिस को 30 अप्रैल की रात सूचना मिली कि रिहायशी इलाके में नकली शराब बनाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने रात करीब 10 बजे बताए गए मकान में छापा मारा तो अंदर काम कर रहे 3 लोग भागने लगे। पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। अंदर जाकर देखा तो शराब बनाई जा रही थी। शराब बनाने संबंधी कोई भी कागजात नहीं दिखा सके पुलिस को मकान के अंदर से हरियाणा और पंजाब में बिकने वाले देसी शराब के अलग-अलग ब्रांड की सैकड़ों पेटियां मिलीं। शराब बनाने की मशीनों से लेकर आरओ, बड़े-बड़े ड्रम, कार्टून से लेकर केमिकल व खाली बोतलें व ढक्कन बरामद हुए। पुलिस ने जब हिरासत में लिए गए लोगों से फैक्ट्री का लाइसेंस सहित अन्य कागजात मांगे तो वे कुछ नहीं दिखा सके। इस पर पुलिस ने एक्साइज टीम को मामले की जानकारी दी। मोटा संतरा, हीर सौंफी और माल्टा ब्रांड के रैपर मिले थे पुलिस को जांच में हरियाणा ब्रांड हीर सौंफी, मोटा संतरा ही नहीं बल्कि पंजाब के माल्टा ब्रांड से पैक की गईं शराब की बोतलें भी मिलीं। शुरूआती गिनती में पैक की गई पेटियों की संख्या 150 के आसपास बताई गई। बताया जा रहा है कि इस शराब को हरियाणा और पंजाब में सप्लाई किया जा रहा था।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/1N5wInx

सोनीपत में कांग्रेस की संविधान बचाओ अभियान बैठक:जिलास्तरीय बैठक; उदय भान व दीपेंद्र हुड्डा होंगे शामिल

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त देखरेख में "संविधान बचाओ अभियान" के तहत सोनीपत में एक जिलास्तरीय बैठक बुधवार को आयोजित होगी । यह बैठक जिले के प्रमुख कांग्रेसी नेताओं की उपस्थिति में आयोजित होगी, जिसमें संगठन को मजबूत करने और संविधान व लोकतंत्र की रक्षा हेतु रणनीति पर चर्चा की जाएगी। संविधान बचाओ अभियान के अंतर्गत बुधवार दोपहर 03:00 बजे सोनीपत के मुरथल रोड स्थित गीतांजलि गार्डन में एक विशेष जिलास्तरीय बैठक आयोजित की जा रही है। यह बैठक कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे को मज़बूती देने और आम जनता को संविधान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बुलाई गई है। बैठक में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान मुख्य मेहमान के रूप में शामिल होंगे। उनके साथ सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, तथा पार्टी के सह प्रभारी जितेन्द्र बघेल भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। स्थानीय नेतृत्व की भागीदारी इस बैठक में सोनीपत जिले के सभी मौजूदा विधायक, पूर्व विधायक, पार्टी के वरिष्ठ नेता, संगठन पदाधिकारी एवं अन्य कांग्रेसी संगठनों के सीनियर कार्यकर्ता शामिल होंगे। सभी नेताओं से संगठनात्मक मजबूती व जनसमस्याओं पर चर्चा की अपेक्षा की जा रही है। कांग्रेस पार्टी की ओर से इस कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को सादर आमंत्रित किया गया है। पार्टी पदाधिकारियों ने सभी से समय पर पहुंचने और संगठन की मजबूती हेतु एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/BR7cZFW

Tuesday, May 6, 2025

हरियाणा के 13 जिलों में आज बारिश का अलर्ट:40 से 60 किमी/प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेंगी हवा, सबसे गर्म रहा भिवानी

मौसम विभाग के अनुसार आज (मंगलवार को) हरियाणा के 13 जिलों में जहां 50 से 75 प्रतिशत तक बारिश की संभावना है। वहीं आंधी-तूफान भी आ सकता है और 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 6 मई को पूरे हरियाणा में बारिश होगी। 13 जिलों (पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, मेवात व पलवल) में 50 से 75 प्रतिशत बरसात की संभावना है। 5 जिलों (कुरुक्षेत्र, जींद, रोहतक, झज्जर व फरीदाबाद) में 25 से 50 प्रतिशत तक बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इसके अलावा 4 जिलों (कैथल, करनाल, पानीपत व सोनीपत) में 25 प्रतिशत तक बारिश हो सकती है। 7 मई को भी पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना है। सिरसा, फतेहाबाद, जींद व हिसार में 25 प्रतिशत तक बारिश की संभावना है। वहीं अन्य जिलों में 25-50 प्रतिशत तक बारिश संभावित है। वहीं 8 मई को प्रदेश के 6 जिलों (पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल व करनाल) में 25 प्रतिशत तक बरसात की संभावना है, जबकि अन्य जिलों में मौसम ड्राई रहेगा। वहीं 9 मई को पूरे हरियाणा में बारिश संभावित है। यह रहेगा मौसम मौसम विभाग के अनुसार 6 मई को पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, जींद, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी में बादल छाए रहेंगे। वहीं गरज व चमक के साथ 40-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। 7 मई को पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर व कुरुक्षेत्र में बादलवाई, गरज व चमक के साथ 40-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इसके अलावा अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा। 8 मई को पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर व कुरुक्षेत्र में बादलवाई, गरज व चमक के साथ 40-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। हरियाणा का अधिकतम तापमान 3.9 डिग्री घटा हरियाणा के अधिकतम तापमान में सोमवार को 3.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। वहीं प्रदेश का अधिकतम तापमान सामान्य से 8.6 डिग्री सेल्सियस नीचे बना हुआ है। इधर, प्रदेश का सबसे गर्म जिला भिवानी रहा। भिवानी का अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस मापा गया। 24 घंटे में बदला तापमान पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो प्रदेशभर के सभी जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिली। हरियाणा के अधिकतम तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट अंबाला में 8.8 डिग्री सेल्सियस की दर्ज की गई। जिसके बाद अंबाला का अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। वहीं सबसे ज्यादा गिरावट हिसार के बालसमंद में 4.3 डिग्री की हुई। जिसके बाद हिसार के बालसमंद का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ZOp7GqU

रेवाड़ी में फसल मुआवजे को लेकर किसान नाराज:भाकियू ने किया आंदोलन का ऐलान, किसानों से मुलाकात करेंगे यूनियन के पदाधिकारी

हरियाणा के रेवाड़ी में ओलावृष्टि से खराब हुई गेहूं और सरसों की फसलों का मुआवजे में हो रही देरी को लेकर भाकियू नेताओं ने रेवाड़ी में अनाज मंडी में बैठक की। बैठक में किसान नेताओं ने मुआवजा वितरण में हो रही देरी पर सवाल उठाए। जिसको लेकर 16 मई को आंदोलन करने का ऐलान किया है। भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिला प्रधान समय सिंह ने कहा कि सरकार दक्षिणी हरियाणा के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। ओलावृष्टि को लेकर किसानों को अभी तक यह नहीं पता है कि उनकी मुआवजा फाइल कहां है। गांव-गांव जाकर किसानों से कर रहे मुलाकात समय सिंह ने कहा कि हर खेत में जाकर पटवारी को गिरदावरी करवानी चाहिए। सरकार मुआवजा देने में आनकानी कर रही है। जिसके चलते उन्हें 16 मई को बड़ा आंदोलन करना पड़ रहा है। आंदोलन के लिए वे गांव-गांव जाकर किसानों से मुलाकात कर रहे हैं। फसल बीमा योजना के मुआवजे की मांग किसान भवन में बैठक में पहुंचे रेवाड़ी बार के पूर्व प्रधान जसबीर यादव ने कहा कि किसानों को फसल बीमा योजना का मुआवजा मिलना चाहिए। खेत जोतने वाले को ही फसल खराबे का मुआवजा मिलना चाहिए। इस मौके पर ममता ग्रेवाल, मुन्नी बूढ़पुर, मनीषा, कृष्ण सैनी, बाबूलाल, वेद सुल्तानिया वेयर रोशन लाल गेरा रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/zxmJUHP

नारनौल में 1166 बुजुर्गों की कटी पेंशन:फैमिली ID और आधार कार्ड में जन्मतिथि मिस मैच, उम्र गलत होने पर हो सकती है रिकवरी

महेंद्रगढ़ जिले में आधार कार्ड और फैमिली आईडी में मिस मैच के चलते करीब 1 हजार 166 बुजुर्गों की पेंशन कट गई है। अब इन बुजुर्गों को अपने दस्ता...