Thursday, February 6, 2025

अमेरिका कैंप से हुए करनाल के युवक डिपोर्ट:जीमन बेचकर गए अपने सुनहरे भविष्य के लिए, फैमली ने 1 करोड़, आकश ने 73 तो अरूण ने खर्चे 45 लाख

अमेरिका में सख्त हुई इमिग्रेशन पॉलिसी के चलते 104 भारतीयों को डिपोर्ट कर दिया गया, जिनमें करनाल, घरौंडा और नीलोखेड़ी के लोग भी शामिल हैं। 75 लाख रुपए लगाकर करनाल के कालराम गांव रहने वाला आकाश ने 26 जनवरी तो 45 लाख लगाकर घरौंडा निवासी अरूण पाल ने 25 जनवरी वहीं 1 करोड़ रुपए लगाकर नीलोखेड़ी निवासी परमजीत सिंह ने अपनी पत्नी व बच्चों के साथ 20 जनवरी को डंकी के रास्ते अमेरिका में एंट्री की थी। जहां पर बॉर्डर पार करते ही पुलिस ने सभी को अपनी हिरासत में लेकर कैंप में भेज दिया था। जहां पर अमेरिका सरकार ने बुधवार को नई इमिग्रेशन पॉलिसी के तहत जबरन डिपोर्ट कर अमेरिकी एयरफोर्स का विमान सी-17 ग्लोबमास्टर से अमृतसर में एयरफोर्स के एयरबेस पर उतरा। बुधवार देर रात को डिपोर्ट हुए आकाश व अन्य लोगों न परिवार के लोगों को संपर्क कर उन्हें घर लेकर जान के लिए अमृतसर बुलाया। जिसके बाद परिजन अपने बच्चों को लेने के लिए अमृतसर रवाना हो गए थे। 73 लाख खर्च किए और अमेरिका गया आकाश करनाल के कालरों गांव का आकाश 26 जनवरी को अमेरिका में पहुंच गया। उसके 10 दिन बाद ही वह डिपोर्ट कर दिया गया। परिवार ने 73 लाख रुपए खर्च किए थे। जिसमें उन्होंने आकाश के हिस्से की जमीन बेची थी और करीब 15 लाख का कर्ज भी उठाया था। परिवार ने सोचा था कि आकाश अमेरिका में सेटल हो गया तो कर्ज भी उतर जाएगा और जमीन भी वापिस बना लेंगे, लेकिन होनी को कुछ ओर ही मंजूर था। अमेरिका का राष्ट्रपति बदला और इमिग्रेशन पॉलिसी भी बदल गई। आज 104 भारतीयों को भारत डिपोर्ट कर दिया गया। आधा एकड़ जमीन बेची और अमेरिका गया अरुण आकाश की तरह ही घरौंडा का 24 वर्षीय अरुण पाल भी अपनी आधा एकड़ जमीन बेचकर अमेरिका गया था। 14 महीने पहले अमेरिका गया था और 25 जनवरी को अमेरिका में पहुंच गया था। अरुण ने करीब 45 लाख रुपए खर्च किए थे। उसके पिता मजदूरी करते है और भाई लिबर्टी में काम करता है। अरुण के पिता बताते है कि उनके बेटा अमेरिका जाकर डॉलर में कमाई करना चाहता था। वह चाहता था कि घर के हालात सुधरे। इसलिए जमीन बेची और कर्ज लेकर बेटे को अमेरिका भेज दिया था। वह 25 जनवरी को वह अमेरिका में पहुंच गया था। उसके बाद से हमें यह नहीं पता कि वह कहां पर है और कैसा है। हम उसको कॉल कर रहे है लेकिन कॉल भी नहीं लग रहा। बता रहे है कि वह अमेरिका से अमृतसर आ चुका है अब उसकी भी डिटेल नहीं है। हम उसे लेने भी जाए तो कहां पर जाए। कुछ समझ नहीं आ रहा है। भाई गौरव का कहना है कि हम चाहते है कि हमारा भाई घर सुरक्षित वापिस आ जाए। परिवार के साथ सेटल होना चाहता था परमजीत, ट्रंप के शपथ ग्रहण से दो दिन पहले पहुंचा था अमेरिका ऐसे ही नीलोखेड़ी के 45 वर्षीय परमजीत सिंह अपनी पत्नी ओमी देवी, अपने बेटे जतिन व बेटी काजल के साथ अमेरिका में डंकी के रास्ते गए थे। गांव हैबतपुर के सरपंच राजपाल बताते है कि परमजीत अपने परिवार के साथ कुरुक्षेत्र में रहता था। वह करीब 12 एकड़ का जमीदार है। उसकी बेटी अमेरिका में स्टडी वीजा पर गई हुई है। वह चाहता था कि वह अपने पूरे परिवार के साथ अमेरिका में सेटल हो जाए, इसलिए वह दो महीने पहले ही अपना कुरूक्षेत्र वाला मकान व प्लॉट बेचकर डंकी से अमेरिका चला गया था। बीती 19 जनवरी यानी ट्रंप के शपथ ग्रहण से दो दिन पहले अमेरिका में एंट्री कर गया था और वहां पर पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया था और कैंप में भेज दिया था। इनको कैंप से ही उसे डिपोर्ट कर दिया गया। अब यह परिवार हैबतपुर में आकर अपने पुश्तैनी मकान में ही रहेगा या फिर किसी रिश्तेदारी में अब इसका कुछ भी नहीं पता है और न ही परमजीत के परिवार से कोई संपर्क हो पा रहा है। हमने प्रशासनिक अधिकारियों से भी कॉन्टेक्ट किया था कि हमें उनकी डिटेल दे दी जाए ताकि हम उसे रिसीव कर सके, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो पाया। आकाश के डंकी रूट की कहानी, भाई की जुबानी... डंकी के रास्ते आकाश को अमेरिका भेजने के लिए 73 लाख रुपए खर्च किए गए थे। आकाश अप्रैल-2024 में घर से अमेरिका के लिए निकला था। करीब 10 महीने तक डंकी के रास्ते भटकते और चुनौतियों को पार करते हुए बीती 26 जनवरी को अमेरिका में एंटर हो चुका था। आज उसको 9 दिन हो चुके है। आकाश के भाई शुभम ने बताया कि मेरे पास लास्ट कॉल 26 जनवरी को ही आया था और लास्ट बात यही हुई थी कि भाई मैं अमेरिका में एंटर कर चुका हूं और पुलिस हमारी तरफ आ रही है। उसके बाद कोई बात नहीं हुई। दो एकड़ जमीन बेचकर भेजा था विदेश शुभम ने बताया कि उनके हिस्से दो से ढाई एकड़ जमीन आती है। वे चार भाई है और उनमें आकाश सबसे छोटा है। उसके हिस्से की भी जमीन बेची गई थी और करीब 15 लाख रुपए का कर्ज भी उठाया गया था। पानीपत के एक एजेंट के जरिए आकाश को अमेरिका भेजा गया था। वहां पर 65 लाख रुपए में डील हुई थी, लेकिन 8 लाख रुपए कभी किसी चीज के लिए और कभी किसी फॉर्मेलिटी के ले लिए गए। छोटा भाई बोला-भाई हमारा तो नाश हो गया शुभम ने बताया कि 5 फरवरी की शाम करीब साढ़े 7 बजे आकाश का कॉल आया था, उसने कहां कि मैं अमृतसर पहुंच चुका हूं और मुझे घरौंडा बस स्टैंड पर लेने के लिए आ जाना। इसके साथ ही उसकी बातों में गहरा दर्द था। उसके मुंह से एक ही बात निकली की भाई हमारा तो नाश हो गया। मैने उसका दिलासा दिया है और टेंशन न लेने की बात कही है। सोचा था कि अमेरिका में पैसे कमाकर जमीन वापिस बना लेंगे ​​​​​​​शुभम ने बताया कि आकाश हमेशा घर की तरक्की की बात करता था। उसे पता था कि अमेरिका में डंकी से जाना कोई आसान काम नहीं है। जोखिम भरा रास्ता है और कब पहुंचेंगे और कब नहीं, ये भी नहीं पता था। जब भी वह डंकी के रास्ते में कॉल करता था तो कठिनाइयों के बारे में बताता था। सबसे ज्यादा खतरा पनामा को पार करते हुए हुआ था। मैने भी सोचा था कि हमने उसको डंकी से भेजकर बहुत बड़ी गलती कर दी। छोटा भाई कहता था कि एक बार अमेरिका में सेटल हो गया तो सारे कर्ज भी उतर जाएंगे और जमीन भी वापिस खरीद लेंगे, लेकिन हमें नहीं पता था कि इतना पैसा खर्च करने और कर्ज में डूबने के बाद हमें डिपोर्ट मिलेगा। पिता की 2006 में हो गई थी मौत, मां की हालत गंभीर ​​​​​​​शुभम का कहना है कि उनके पिता की मौत 2006 में बीमारी के कारण हो गई थी। वही उनकी मां की तबीयत भी ठीक नहीं रहती है। जब से उन्होंने आकाश के डिपोर्ट होने की बात सुनी है, उसके बाद से ही तबीयत बिगड़ रही है। शुभम ने बताया कि अब पूरा परिवार कर्जे के नीचे दब चुका है। सरकार से अपील है कि सरकार कुछ राहत दे। और युवाओं से एक ही बात कहूंगा कि डंकी के रास्ते विदेश न जाए। गांव के सरपंच दीपेंद्र राणा ने बताया कि गांव से करीब 100 से ज्यादा युवा विदेशों में है। आज युवाओं का माइंड सेट है कि उन्हें विदेशों में जाना है। हालांकि डंकी से जाना बहुत ही ज्यादा खतरनाक है। अब शुभम के परिवार की हालत खराब हो चुकी है। अब जो था वो भी चला गया और परिवार कर्ज के नीचे डूब गया है। अब सरकार ही कुछ मदद करे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/7ep5BSw

Wednesday, February 5, 2025

17 हजार रुपए का बिजली बिल ठीक कराकर जमा कराया, अगले माह फिर आया 25 हजार

भास्कर न्यूज | पानीपत जिला सचिवालय में मंगलवार को समाधान शिविर 68 फरियादी समस्या लेकर पहुंचे। डीसी डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि अधिकारियों की निष्ठता पर लोगों को विश्वास है। शिविर में पेंशन विभाग से जुड़ी हुई समस्याएं आ रही हैं। धूपसिंह नगर की हेमा ने अनुरोध किया कि मैं नियमित रूप से बिजली का बिल भरती आ रही हूं। मेरे बिजली के मीटर में खराबी के कारण बिल 17 हजार रुपए आया। हमने बिल ठीक करवाया उसका भुगतान भी किया। उसके बाद दोबारा बिजली का बिल 25 हजार रुपए आया। बार बार चक्कर लगाने के बावजूद भी उनका समाधान नहीं हो पाया। उन्होंने बिल को ठीक करवाने का प्रशासन से अनुरोध किया। डीसी ने बिजली विभाग के एसई को जांच के निर्देश दिए। शिविर में अशोक विहार के राजकमल ने प्रार्थना की कि वह मेट्रो रिक्शा चला कर जीविका चलाता है। उन्हें झूठी शिकायत में फंसाकर उनकी मानसिक रूप से प्रताड़ना की जा रही है व उनकी मेट्रो रिक्शा भी जब्त कर ली गई है। उन्होंने प्रशासन से मेट्रो रिक्शा छुड़वाने व न्याय की अपील की। संबंधित विभाग को जांच के निर्देश दिए गए। प्रार्थी सुमन ने अनुरोध किया कि मृत्यु प्रमाण पत्र में ससुर का नाम अभी तक चढ़ाया नहीं गया है। सीएमसी को कार्य को तुरंत करवाने के निर्देश दिए। एक अन्य मामले में वार्ड-12 की फिरोजा ने कहा कि मेरे पति का देहांत हो चुका है। मेरे पास कमाई का कोई जरिया नहीं है। मुझे विधवा पेंशन का अगर लाभ मिल जाएं तो मेरा जीवन सरल हो जाएगा। इस मौके पर एडीसी डॉ. पंकज, एसडीएम ब्रह्मप्रकाश, एसपी लोकेंद्र सिंह, डीटीओ हजारा सिंह, डिप्टी एमएस डॉ. अमित पोरिया और कृषि विभाग के डीडीए डॉ. आत्माराम मौजूद रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/1LOFEHs

Tuesday, February 4, 2025

हरियाणा में फर्जी मुहर से बनाते थे मेडिकल बिल:हिसार नगर निगम से पकड़े कम्प्यूटर ऑपरेटर ने उगले राज, दो मुख्य आरोपी फरार

हरियाणा में फर्जी मेडिकल बिल बनाने वाले आरोपी नगर निगम के कम्प्यूटर ऑपरेटर को पुलिस ने 3 दिन पहले गिरफ्तार का रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान आरोपी ऑपरेटर जोनी ने कई खुलासे किए हैं। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी जोनी बिल तैयार करने का पूरा प्रोसेस अपने कम्प्यूटर पर करता था। इस काम में कई और आरोपी भी शामिल हैं। आरोपियों के पास एक फर्जी मोहर थी। जिसका प्रयोग फर्जी मेडिकल बिल बनाने में किया जाता था। अब तक आरोपी 8 फर्जी मेडिकल बिल बना चुके हैं। पुलिस ने रिमांड पूरा होने के बाद आरोपी जोनी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। एएसआई सुरेंद्र मोर के अनुसार मामले में अलसी मास्टरमाइंड सफाई निरीक्षक सुरेन्द्र हुड्डा और सुनील बेलदार हैं। दोनों की गिरफ्तारी के बाद मामले में कई नए खुलासे हो सकते हैं। इनकी तलाश में पुलिस की टीम ने कार्यालय से जानकारी जुटाई तो दोनों गैर हाजिर मिले। पुलिस मामले में कई एंगल से जांच कर रही है। इस तरह हुआ था खुलासा...जिसका मेडिकल बिल दिया वो ड्यूटी करती मिली बता दें कि महिला सफाई कर्मी पूनम के इलाज के नाम का एक फर्जी मेडिकल बिल निगम में जमा हुआ। उसमें पूनम के हार्ट का इलाज बताया गया। बिल में जो तिथि इलाज की दर्शाई, उसी तिथि में पूनम की ड्यूटी पर भी उपस्थिति थी। यानि हाजिरी भी लगी हुई है। पूनम और उसके पति दलविंद्र से जब इस मेडिकल बिल के बारे में निगम स्टाफ ने पूछा तो पूनम ने कहा कि मैं तो कभी बीमार ही नहीं हुई। ऐसे में मेडिकल बिल के फर्जीवाड़े का खेल उजागर हुआ और उप-निगम आयुक्त के नेतृत्व में गठित जांच टीम ने मामले में जांच पूरी कर दोषियों के नाम दस्तावेज पर अंकित कर दिए। इसके बाद मामला आगामी जांच और कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को भेज दिया था। पहले भी 8 फर्जी बिल पास हो चुके मामले का खुलासा तब हुआ, जब एक सफाई कर्मचारी दलविंद्र द्वारा अपनी पत्नी पूनम के नाम पर जमा कराए गए 2.19 लाख रुपए के मेडिकल बिल की जांच की गई। जांच में पता चला कि न केवल यह बिल फर्जी था, बल्कि इससे पहले भी 8 फर्जी मेडिकल बिल पास किए जा चुके थे। कुल मिलाकर 17 लाख रुपए के फर्जी बिल पास कराए गए, जिनमें से 12.23 लाख रुपए सिर्फ सफाई कर्मचारियों के थे। घोटाले में बेलदार, माली, तीन सफाई दरोगा शामिल घोटाले में एक बेलदार, एक माली, तीन सफाई दरोगा और तीन सफाई कर्मचारी शामिल पाए गए। जांच के दौरान सफाई कर्मचारियों ने खुलासा किया कि उन्हें गुमराह कर उनके हस्ताक्षर करवाए और खातों में आए पैसे आरोपियों ने निकलवा लिए। निगम प्रशासन ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया। जिसमें उप निगमायुक्त वीरेंद्र सहारण, सचिव संजय शर्मा और अकाउंटेंट अंशुल शामिल थे। निलंबन और चार्जशीट के आदेश जांच के बाद डेटा एंट्री ऑपरेटर जोनी, बेलदार सुनील और एएसआई सुरेंद्र के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ निलंबन और चार्जशीट के आदेश दिए गए। वहीं सफाई कर्मचारी दलविंद्र, क्लर्क गीता और सहायक सुरेंद्र के खिलाफ चार्जशीट के आदेश जारी किए गए। पुलिस ने 27 नवंबर को मुख्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/hxHdtow

हरियाणा में निकाय चुनाव की घोषणा आज:मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई; 8 निगम-26 नगर परिषद-पालिका में वोटिंग होगी

हरियाणा के 8 नगर निगमों, 22 नगर पालिका और 4 नगर परिषद के चुनाव की घोषणा आज (4 फरवरी) को होगी। इसे लेकर हरियाणा निर्वाचन आयोग की ओर से शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी धनपत सिंह इसकी घोषणा करेंगे। चुनावों की अधिसूचना से लेकर नतीजों तक पूरी चुनावी प्रक्रिया में लगभग 25 दिन लगेंगे। अभी तक यह तर्क दिया जा रहा था कि विभिन्न दलों के पार्टी कैडर की एक बड़ी संख्या 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों में व्यस्त होगी, इस कारण से 5 फरवरी के बाद चुनावों का ऐलान होगा। हाईकोर्ट में सरकार ने 4 जनवरी डेट दी थी हरियाणा सरकार ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एक केस की सुनवाई के दौरान भरोसा दिलाया था कि 4 जनवरी से पहले चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी। 4 फरवरी तक चुनाव संपन्न करा दिए जाएंगे। राज्य ने हाईकोर्ट को जानकारी दी थी कि परिणामों की घोषणा के लिए अंतत: पूरी प्रक्रिया एक महीने के भीतर पूरी कर ली जाएगी। राज्य द्वारा आश्वासन एक याचिका के जवाब में दिया गया, जिसमें नगर निकाय चुनाव कराने के निर्देश मांगे गए थे। एक चरण में होंगे निकाय चुनाव निकाय चुनाव एक ही चरण में होंगे। इसे लेकर सरकार में मंथन हो चुका है। पहले यह लगभग तय हो चुका था कि जनवरी के आखिरी या फरवरी के पहले सप्ताह में चुनाव होगा। कोर्ट में भी यही कहा गया था कि फरवरी तक चुनाव करा लिए जाएंगे, लेकिन अब एक चरण में चुनाव कराने का फैसला लगभग ले लिया गया है। राज्य में निकायों की वोटर लिस्ट का फाइनल ड्राफ्ट जा चुका है। पहले 2 चरण में होने थे चुनाव पहले नगर निकायों के 2 चरणों में चुनाव होने थे। पहले चरण में 3 नगर निगम, 3 नगर परिषद और 20 नगर पालिकाओं के चुनाव कराने की बात कही गई थी। पहले चरण में गुरुग्राम, फरीदाबाद और मानेसर नगर निगम तो अंबाला कैंट, पटौदी और सिरसा नगर परिषद को शामिल किया गया था। जबकि, बराड़ा, बवानी खेड़ा, लोहारू, सिवानी, फर्रुखनगर, जाखल मंडी, नारनौंद, बेरी, जुलाना, कलायत, पूंडरी, इंद्री, नीलोखेड़ी, अटेली मंडी, कनीना, तावडू, हथीन, कलानौर, खरखौदा और रादौर नगरपालिकाएं शामिल थीं। पानीपत, हिसार, रोहतक और यमुनानगर को दूसरे चरण के चुनाव में शामिल किया गया था। थानेसर और कालांवाली के चुनाव भी दूसरे चरण में शामिल थे। पार्टी चिन्ह पर ही चुनाव लड़ेगी भाजपा विधानसभा चुनाव में जीत के बाद हरियाणा भाजपा पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह सभी नगर पालिकाओं का चुनाव अपने पार्टी चिन्ह पर लड़ेगी। कांग्रेस परंपरागत रूप से मेयर सहित नगर निगमों का चुनाव अपने पार्टी चिन्ह पर लड़ती है। हालांकि, इस आशय का औपचारिक निर्णय अभी पार्टी आलाकमान द्वारा लिया जाना बाकी है। आम आदमी पार्टी (AAP) भी सभी एमसी चुनाव पार्टी चिन्ह पर लड़ने की घोषणा कर चुकी है। प्रदेश में अन्य पार्टियां भी पार्टी चिन्ह पर चुनाव लड़ती हैं। कुछ नगर निकायों में 'समान विचारधारा' वाले उम्मीदवारों का समर्थन भी करती हैं। चुनाव आयुक्त बोले- EVM से होंगे चुनाव राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया है कि प्रदेश में निकाय चुनाव EVM से कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में 46 निकायों और पिछले साल पंचायत चुनाव भी EVM से ही कराए थे। हैदराबाद से आए इंजीनियरों द्वारा प्रदेश में जिला स्तर पर EVM की जांच का काम पूरा कर लिया गया है। आयोग EVM के माध्यम से चुनाव करवाने के लिए तैयार है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/g1rhYuR

Monday, February 3, 2025

खेल को खेल की भावना से खेलें खिलाड़ी: राकेश

सिरसा। खेलकूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हुए बच्चे। सिरसा| शहर के प्रेरणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल के डायरेक्टर राकेश सहारण व मुकेश भूकर ने किया। इस मौके पर बच्चों की दौड़, बाल्टी रेस, चम्मच दौड़ सहित अनेक प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिनमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। उन्होंने स्कूल की स्पोट्र्स उपलब्धियों बारे बताया कि 2024 में अंबाला में हुई सीबीएसई क्लस्टर बैडमिंटन गेम में अंडर-17 में गोल्ड मेडल व सेंधवा (मध्य प्रदेश) में हुई सीबीएसई बैडमिंटन नेशनल गेम्स अंडर-17 मिक्स डबल्स में 2 सिल्वर पदक प्राप्त किए।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/yk9xtm1

Sunday, February 2, 2025

जीवीएम में छात्राओं को दी कैंसर के बारे में जानकारी

भास्कर न्यूज | सोनीपत कैंसर शिक्षा व जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जीवीएम गर्ल्स कॉलेज में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के प्रधान डॉ. ओपी परूथी व प्राचार्या डॉ. मंजुला स्पाह ने कैंसर के प्रति जागरूकता पर बल दिया। प्राचार्या डॉ. मंजुला स्पाह ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाना तथा कैंसर शिक्षा को बढ़ावा देना है। यह कार्यक्रम विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एंड्रोमेडा कैंसर अस्पताल की ब्रेस्ट ऑन्कोलॉजी सेवाओं की निदेशक डा. वैशाली जामरे, सीनियर कंसल्टेंट डॉ. रमन नारंग व डा. आशू यादव ने मुख्य वक्ताओं के रूप में हिस्सा लिया। डॉ. वैशाली जामरे ने कैंसर के सामान्य लक्षणों, जोखिम तत्वों और निदान परीक्षणों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने गर्भाशय ग्रीवा कैंसर और पेल्विक कैंसर के बारे में जानकारी दी। सभी चरणों में कैंसर रोगियों के उपचार के बारे में भी बताया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/MhBeA9z

Saturday, February 1, 2025

एनएसएस शिविर: ध्यान से होता है आध्यात्मिक विकास

रोहतक| खिड़वाली स्थित शहीद सूबेदार मेजर रणवीर सिंह हुड्डा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में एनएसएस शिविर में प्राचार्या निताशा हुड्डा ने स्वयंसेवकों को समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पण की प्रेरणा दी। हार्टफूलनेस संस्था के प्रशिक्षक राजवीर हुड्डा ने बताया कि ध्यान लगाने से आध्यात्मिक विकास होता है। स्वयंसेवकों ने सफाई की और गंदा ना करने की शपथ ली। इस मौके पर एनएसएस कोऑर्डिनेटर सुदेश मौजूद रहीं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/uvTXiZm

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...