पहलवान व भाजपा नेता योगेश्वर दत्त ने कहा है कि डोप टेस्ट में सैंपल नहीं देने के कारण बजरंग पूनिया पर कार्रवाई की गई है। बजरंग पर राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) की तरफ से लगाए गए प्रतिबंध पर बेवजह राजनीति की जा रही है। योगेश्वर दत्त सोनीपत के सेक्टर-12 में आयोजित संत सम्मान सम्मेलन में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर हे थे। योगेश्वर ने कहा कि अगर कोई खिलाड़ी डोपिंग में फंसता है, तो उस पर यही कार्रवाई होती है। योगेश्वर दत्त ने बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट पर आरोप लगाया कि कुछ पहलवानों ने कुश्ती और खेल के नाम पर राजनीति की है। महिला पहलवानों की आड़ में कुश्ती को बदनाम किया गया और खेल का माहौल खराब करने का प्रयास किया गया। वहीं खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि नाडा की एक कानूनी प्रक्रिया है, जिसके तहत उन पर प्रतिबंध लगाया गया है। बजरंग पूनिया पर लगाया गया प्रतिबंध कानून के दायरे में है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Z4URNxG
Stay informed with our dynamic news channel, delivering breaking news, insightful analysis, and in-depth coverage of global events. We strive to keep you connected to the world, offering timely updates on politics, business, technology, culture, and more. Trust us to provide accurate, unbiased reporting, ensuring you stay ahead and well-informed. Welcome to a news channel that values truth, integrity, and your need to be in the know.
Tuesday, December 3, 2024
हरियाणा के पौने 3 लाख घरों में प्रीपेड मीटर लगेंगे:मोबाइल की तरह रिचार्जिंग, खत्म होते ही बिजली बंद; खट्टर बोले-सरकारी कर्मचारियों से शुरू करेंगे
रिवेम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (RDSS) के तहत केंद्र सरकार देश भर बिजली वितरण व्यवस्था में बदलाव करने जा रही है। हरियाणा में भी इसके तहत प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जाएंगे। हरियाणा से चुनकर संसद तक जाने वाले केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सबसे पहले सरकारी कर्मचारियों के यहां प्रीपेड मीटर लगवाने की बात कही है। इसके बाद दूसरे फेज में आम उपभोक्ताओं के यहां मीटर लगाए जाएंगे। हरियाणा में करीब पौने 3 लाख सरकारी कर्मचारी हैं। वहीं बिजली उपभोक्ताओं की बात करें तो हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 70 लाख 46 हजार हो गई है। इसमें उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) के 32 लाख 84 हजार और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) के 37 लाख 62 हजार बिजली उपभोक्ता हैं। स्मार्ट मीटर लगने के बाद मोबाइल की तरह ही बिजली मीटर को रिचार्ज करना होगा। प्रीपेड बिजली मीटर से जुड़ी 4 अहम बातें... 1. बिजली वाउचर या टोकन खरीदना होगा प्रीपेड बिजली मीटर बिजली का इस्तेमाल करने से पहले उसका भुगतान करने की एक प्रणाली है। इसमें बिजली का इस्तेमाल करने के लिए उपभोक्ता को बिजली वाउचर या टोकन खरीदने होते हैं। इन वाउचर को मीटर में डालकर बिजली आपूर्ति को चालू किया जाता है। बिजली वाउचर खत्म होने के बाद, बिजली आपूर्ति को फिर से चालू करने के लिए नए वाउचर खरीदने होते हैं। मोबाइल में जिस तरह हम वैल्यू पैक लेते हैं उसी तरह बिजली मीटर में जितनी यूनिट चाहिए उतना रिचार्ज कर सकेंगे। यूनिट पूरी होते ही बिजली बंद हो जाएगी। इससे पहले 2 से 3 अलर्ट मोबाइल पर आएंगे। 2. उपभोक्ताओं का बिल भी बकाया नहीं होगा हर कनेक्शन के मीटर की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी, ताकि बिजली चोरी रोकी जा सके। स्मार्ट मीटर में खास बात यह है कि इसे मोबाइल की तरह रिचार्ज करना होगा, जितना रिचार्ज उपलब्ध होगा उतनी ही बिजली मिलेगी। इससे बिजली चोरी रोकने में मदद मिलेगी। उपभोक्ताओं का बिल भी बकाया नहीं होगा। सबसे पहले प्रीपेड मीटर सरकारी महकमों में लगाए जाएंगे। फिर घरेलू व व्यवसायिक कनेक्शनों में प्रीपेड मीटर लगेंगे। एग्रीकल्चर कनेक्शन को इस स्कीम में नहीं शामिल किया गया है। 3. मोबाइल टावर के जरिए बिजली कंपनी को मिलेगा सिग्नल स्मार्ट मीटर में एक डिवाइस होगी, जो मोबाइल टावर से बिजली कंपनियों में लगने वाले रिसीवर तक सिग्नल पहुंचाती है। जिससे बिजली कंपनियां दफ्तर से मीटर की रीडिंग और निगरानी कर सकती हैं। ऐसा होने पर मीटर रीडिंग के लिए कर्मचारी भेजने की आवश्यकता नहीं रहेगी। साथ ही रीडिंग लिखने में होने वाली गफलत से भी निजात मिल जाएगी। मीटर के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ की जानकारी भी हाथों हाथ मिल सकेगी। 4. स्क्रीन पर दिखेगी खपत मीटर की स्क्रीन पर उपभोक्ता को मौजूदा बिजली, शेष बिल और खपत के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। उपभोक्ता इसमें प्रीपेड भुगतान कर सकेंगे। यानी जितना भुगतान किया जाएगा, उतनी ही बिजली मिलेगी। मोबाइल कंपनियों की तरह इनमें भी पैकेज होंगे। बिजली लोड बढ़ने पर मीटर में अलार्म बजेगा। इससे उपभोक्ता को तुरंत जानकारी मिल जाएगी और खपत कम कर सकेगा।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/WiJT3rs
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/WiJT3rs
रोहतक में दुकानदारों पर जानलेवा हमला:दुकान में घुसकर बरसाए लाठी-डंडे, हवाई फायर भी किया, नौकरी छोड़कर काम शुरू करने की रंजिश
रोहतक में दुकानदारों पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। वारदात उस समय हुई, जब पीड़ित अपनी दुकान में बैठे थे। इसी दौरान आरोपी दुकानदार हथियारों सहित वहां पर आए और मारपीट करने लगे। जो नौकरी छोड़कर अपना काम शुरू करने की रंजिश रखे हुए थे। मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। रोहतक के गांव कारोर निवासी अरविंद ने सदर थाना में शिकायत दी। शिकायत में बताया कि उसने अपने गांव के नवीन, दीपक, सुधीर, बलवान के साथ मिलकर लाढ़ौत रोड पर करीब 4 माह पहले सरिया व सीमेंट का साझेदारी में दुकान व गोदाम कर रखा है। इससे पहले वह झज्जर निवासी सचिन के यहां सरिये के गोदाम में नौकरी करता था। अब उसने अलग काम शुरू कर लिया, जिसके कारण उसका काम कम हो गया। जिस कारण से सचिन उससे रंजिश रखता है और काम बंद करने की धमकी दे रहा था। पार्टनरों से की मारपीट, हवाई फायर भी किया उन्होंने बताया कि इसकी रंजिश रखते हुए सचिन व अन्य साथी झगड़ा करने आए थे, लेकिन उसने व पार्टनरों ने आरोपियों के परिवार वालों को बुलाकर उन्हें झगड़ा ना करने के लिए बोला। इसके बाद आरोपी सचिन ने अपने करीब 15 साथियों को दुकान पर बुला लिया। जिनके हाथों में डंडे, सरिया लिए हुए थे। जिन्होंने आते ही मारपीट शुरू कर दी और उसे व उसके साथी सुधीर को चोटें आई। साथ ही आरोपियों ने ऑफिस में तोड़फोड़ भी की। वहीं पार्टनर नवीन, बलवान से भी मारपीट की। आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। वहीं हवाई फायर करने की आवाज भी आई। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3fkJXaC
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3fkJXaC
Monday, December 2, 2024
हरियाणा अपडेट्स:कलेक्टर रेट 30% तक बढ़े, गुरुग्राम के सबसे ज्यादा, आज से ही लागू होंगे
हरियाणा में प्रॉपर्टी के कलेक्टर (सर्किल) रेट में बढ़ोतरी की गई है। अलग- अलग शहरों में 10 से 30 फीसदी तक की गई बढ़ोतरी आज से लागू होगी। इससे पहले, एक दिसंबर से यह रेट लागू होने थे, लेकिन रविवार को छुट्टी होने के चलते अब नए रेट सोमवार से लागू होंगे। सबसे अधिक कलेक्टर रेट गुरुग्राम में बढ़े हैं, जहां 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जबकि दूसरे नंबर पर फरीदाबाद है। यहां 20 प्रतिशत तक कलेक्टर रेट बढ़े हैं। इस रेट से कम पर जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो सकती। हरियाणा में NCR में शामिल रोहतक, बहादुरगढ़, पलवल, सोनीपत, पानीपत और करनाल में भी जमीन के कलेक्टर रेट काफी बढ़े हैं। कलेक्टर रेट बढ़ने से राजस्व संग्रह में बढ़ोतरी होगी। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल के मुताबिक बढ़े हुए कलेक्टर रेट 31 मार्च 2025 तक लागू रहेंगे। इसके बाद जब तक नए रेट तय नहीं होते, तब तक इन्हीं पुराने रेट पर राज्य में जमीन की रजिस्ट्रियां होती रहेंगी।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/5GRw6u4
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/5GRw6u4
हरियाणा में कांग्रेस विधायक की BJP से नजदीकियां बढ़ीं:CM सैनी ने काफिला रुकवाकर हाल जाना, विज संग गाड़ी में गए, खट़्टर के पैर छुए
हरियाणा में सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया की BJP से नजदीकियां बढ़ने लगी हैं। इसकी शुरुआत 21 नवंबर को सिरसा में मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन कार्यक्रम से हुई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी पहुंचे थे। उन्होंने प्रोटोकॉल के हिसाब से न केवल कांग्रेस विधायक को तवज्जो दी, बल्कि स्वागत के लिए आए गोकुल सेतिया के लिए काफिला रुकवाकर उनका हाल भी पूछा। इससे विधायक सेतिया भी गदगद नजर आए। उन्होंने मंच से ही मुख्यमंत्री नायब सैनी की तारीफ की। इसके बाद 29 नवंबर को सिरसा में कष्ट निवारण समिति की मीटिंग लेने पहुंचे मंत्री अनिल विज के गोकुल सेतिया ने पैर छुए। इसके बाद वह विज की गाड़ी में बैठकर भी गए। वहीं गुरुग्राम में एक शादी समारोह में गोकुल सेतिया ने पूर्व CM एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के पैर छुए। सेतिया ने इसके फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किए। बोले- बड़े होने के नाते मैंने पैर छुए भाजपा से नजदीकियां बढ़ाने पर मीडिया ने विधायक गोकुल सेतिया से सवाल भी किए। इस पर सेतिया ने कहा कि अनिज विज के बड़े होने के नाते पैर छुए। वह उनके नाना पूर्व विधायक स्व. लक्ष्मणदास अरोड़ा की उम्र के हैं। गोकुल ने कहा कि शादी में मनोहर लाल खट्टर भी मिले। वह भी मेरे बड़े हैं। इस नाते उनके भी पैर छुए। इसका मतलब यह नहीं कि मैं भाजपा के साथ खड़ा हो गया हूं। मैं अच्छे काम की तारीफ भी करता हूं और जो काम ना करे उसके खिलाफ भी खड़ा होता हूं। जब मैं भाजपा में था तो खट्टर सरकार के खिलाफ धरना दिया था। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सिरसा को मेडिकल कॉलेज जैसी बड़ी सौगात दी, इसलिए मैंने उनके काम की तारीफ की। कांडा बंधुओं की टेंशन बढ़ी इन सब के बाद गोपाल कांडा और उनके भाई गोबिंद कांडा की टेंशन बढ़ गई है। पहले चुनाव में हार और अब गोकुल सेतिया की भाजपा से बढ़ती नजदीकियों के कारण गोपाल कांडा को राजनीति कमजोर पड़ती दिखाई दे रही है। विधानसभा चुनाव में गोकुल सेतिया ने करीब साढ़े 7 हजार वोट से गोपाल कांडा को हराया था। दोनों के बीच राजनीतिक बयानबाजी भी हुई। यहां तक की चुनाव नतीजों वाले दिन गोकुल सेतिया ने गोपाल कांडा पर चुनाव में धांधली करने के आरोप भी लगाए थे। सिरसा के पूर्व विधायक लक्ष्मण दास अरोड़ा के पोते हैं सेतिया गोकुल सेतिया का परिवार पुराना कांग्रेसी है और उनके नाना लक्ष्मण दास अरोड़ा कांग्रेस में थे और 5 बार विधायक रहे रहे हैं। गोकुल सेतिया की मां सुनीता सेतिया 2014 में भाजपा के टिकट पर सिरसा से चुनाव लड़ चुकी हैं, मगर वह हार गई थीं। इसके बाद भाजपा से उनके व परिवार के रिश्ते बिगड़ गए और सेतिया परिवार ने भाजपा छोड़ दी थी। 2024 में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सेतिया कांग्रेस में शामिल हो गए।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/gZtSEjd
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/gZtSEjd
Sunday, December 1, 2024
हरियाणा में दिन में बढ़ी ठिठुरन:0.5 डिग्री गिरा पारा; पहाड़ों की हवाओं से बढ़ेगी ठंड, कल से बादल छाएंगे
प्रदेश में दिन का तापमान 24 घंटे में 0.5 डिग्री कम हुआ है। यह रोहतक में सबसे कम 23.5 डिग्री तो सिरसा में सबसे अधिक 28.1 डिग्री दर्ज किया गया। अब प्रदेश में दिन का तापमान सामान्य की श्रेणी में आ गया है। रात के तापमान में 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। यह हिसार में सबसे कम 8 डिग्री रहा। इधर मौसम विभाग के चंडीगढ़ सेंटर के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल के अनुसार, पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ असर दिखाएगा। तेज ठंडी हवाएं मैदानों की ओर आएंगी। इससे ठंड बढ़ने की संभावना है। 300 से नीचे आया AQI प्रदेश में एक्यूआई 300 से नीचे आ गया है। हवा चलने से प्रदूषण के स्तर में काफी सुधार आया है। शनिवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक प्रदेश के सभी शहरों में 300 से नीचे आ गया। गुरुग्राम में यह सबसे ज्यादा 291 दर्ज किया गया। हालांकि, गुरुग्राम, पानीपत व सिरसा में यह एक समय अधिकतम 500 तक भी पहुंचा। वहीं, देश की बात करें तो राजधानी दिल्ली 346 एक्यूआई के साथ सबसे प्रदूषित रही। बिहार का हाजीपुर 316 एक्यूआई के साथ दूसरे स्थान पर रहा। इन जिलों में दिखेगा धुंध का असर मौसम विभाग ने धुंध का किसी जिले के लिए जारी नहीं किया है। हालांकि अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत, जींद, महेंद्रगढ़, सिरसा, हिसार, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम और फरीदाबाद में सुबह-शाम हल्की धुंध छाए रहने के आसार हैं। इन जिलों में विजबिलिटी 100 से लेकर 200 मीटर तक रहने का मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है। साथ ही वाहन चालकों को अलर्ट किया है कि वह अपने वाहनों में धुंध के दौरान फॉग लैंप और अन्य जरूरी सुविधाओं को साथ लेकर चलें। आगे कैसा रहेगा मौसम कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा. मदन खीचड़ ने बताया कि दो दिसंबर तक मौसम खुश्क रहने की संभावना है। 30 नवंबर तक रात के तापमान में हल्की गिरावट आने तथा हल्की धुंध स्माग छाए रहने की संभावना है। रात से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हवा की दिशा में बदलाव होने से दो दिसंबर को बादलवाही से रात का तापमान गिरने के आसार बने हुए हैं।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/0oVMqGI
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/0oVMqGI
चंडीगढ़ में धमाका करने वाले हरियाणा के युवकों की कहानी:अजीत नई गाड़ियों में घूमता; विनय जेल वार्डन का बेटा, झगड़े से लॉरेंस को दिखा
चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में 2 क्लबों के बाहर बम ब्लास्ट करने वाले आरोपी अजीत और विनय को 28 नवंबर की शाम चंडीगढ़ पुलिस और हिसार स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों का हिसार के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के कहने के बाद ही पुलिस दोनों को चंडीगढ़ लेकर जाएगी। दैनिक भास्कर की टीम हिसार जिले के खरड़ और देवा गांव पहुंची। अजीत खरड़ और विनय देवा गांव का रहने वाला है। देवा गांव में अजीत के मामा और विनय का घर एक ही गली में है। इसलिए दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते हैं। विनय की मां सिरसा जेल की वार्डन है। देवा गांव के लोगों के मुताबिक साल 2022 में विनय को अचानक राजनीति का शौक जाग गया। तब वह हिसार के जाट कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रहा था। अचानक पता चला कि वह कॉलेज का प्रेसिडेंट बन गया है। पूरे कॉलेज में उसे प्रधान जी कहकर बुलाने लगे। एक दिन विनय ने कॉलेज के बाहर युवक को बुरी तरह मारा। उसके हाथ-पैर तोड़ दिए। उस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था। वह स्कूल टाइम में कबड्डी प्लेयर रहा है। तभी लॉरेंस गैंग की विनय पर नजर पड़ गई। वहीं खरड़ गांव के लोगों के मुताबिक कई दिन से अजीत बदला हुआ लग रहा था। वह महंगी-महंगी गाड़ियों में घूम रहा था। गांववाले भी हैरान थे कि कम जमीन होने के बावजूद वह नई गाड़ियों में कैसे घूम रहा है। अब सिलसिलेवार ढंग से अजीत और विनय के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट पढ़िए अजीत के गांववाले बोले- एक दिन तो ऐसा होना ही था खरड़ गांव हिसार मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर अंदर जाकर पड़ता है। गांव में अजीत की चर्चा थी, लेकिन कोई बोलने को तैयार नहीं था। गांव के चौराहे पर कुछ युवक मोबाइल में अजीत की चंडीगढ़ ब्लास्ट से जुड़ी खबर पढ़ रहे थे। उनसे बात की तो सामने से जवाब मिला कि एक दिन तो ऐसा होना ही था। उन्होंने कहा कि अजीत के कुछ महीनों से रंग-ढंग बदले हुए थे। आए दिन नई गाड़ियों में घूमता था। कभी लाल रंग की बड़ी गाड़ी तो कभी काले रंग की स्कॉर्पियो। जब भी वह गांव में दिखता था तो उसके पास नई गाड़ी होती थी। गांववाले भी हैरान थे कि उनके पास इतनी लंबी चौड़ी जमीन जायदाद भी नहीं है, लेकिन आए दिन नई गाड़ियों में कहां से घूमता है। परिवार के पास 2 एकड़ जमीन, मां को कैंसर गांव के अंदर पुराने रोड पर बनी ढाणी में अजीत का घर है। उसके पिता की 3 साल पहले मौत हो गई थी। घर में मां, बहन और बड़ा भाई है। अजीत घर में सबसे छोटा है। उसकी मां को कैंसर है। अजीत के पास 2 एकड़ जमीन है। जैसे ही अजीत के घर पहुंचे तो उसकी मां रोने लगी। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा घर नहीं आया है। सुबह फोन पर पता चला कि उसे गोली लगी है। मेरा बेटा कैसा है। हम गरीब है। घर के अंदर आकर देख लो, हम कैसे रह रहे हैं। अजीत के घर के अंदर जाकर देखा तो काफी पुराना था। दीवार पर ही कपड़े टंगे हुए थे और बिस्तर लगे थे। अंदर 2 कमरे और थे, लेकिन अजीत की मां ने कहा कि अंदर नहीं जाने दूंगी, वहां संदूक रखे हैं। इसके बाद बाहर आकर कहा कि हमें और कुछ नहीं कहना। तभी बाहर अजीत की बहन रोते हुए आई। उसने बताया कि मेरी मां को 2 महीने से बुखार आ रहा है। हम इलाज करवा रहे हैं। उनके पैर का ऑपरेशन हुआ है। मेरा भाई ऐसा नहीं कर सकता। तभी उसकी मां ने कहा कि हम मीडिया में कुछ भी नहीं बोलना चाहते, हमें अकेला छोड़ दो। मेरा बेटा कहां है, हमें ये भी नहीं पता। ग्रामीणों के मुताबिक गांव में कई गैंग गांव खरड़, अलीपुर की एक ही पंचायत है। दोनों गांव अलग-अलग हैं। यहां जाट और सैनी बहुसंख्यक है। सरपंच से लेकर ब्लॉक समिति चुनाव में दोनों समाज एक दूसरे के खिलाफ हो जाते हैं। हालांकि कुछ ग्रामीण कहते हैं कि राजनीति की बात अलग है, गांव में भाईचारा है। ग्रामीणों के मुताबिक गांव में बदमाशों के अलग-अलग गुट बने हैं। इनमें शराब कारोबारी और ठेकेदारों के हैं। अजीत का भी शराब ठेकेदारों के साथ उठना-बैठना था। खरड़ में 2 और अलीपुर में 2 से ज्यादा गैंग बनी हुई हैं, जो आपस में भिड़ते रहते हैं। दिवाली के पास आनंद का मर्डर हुआ था। इस मामले ने काफी तूल पकड़ा और राजनीति और जातीय रंग ले लिया। गांव का मौजूदा सरपंच सैनी समाज से है। आनंद मर्डर केस में जाट समाज के लोगों ने सरपंच की गिरफ्तारी की मांग की और उसे पद से हटाने को कहा। गांववाले बोले- कई दिन से विनय की गतिविधियां ठीक नहीं थी देवा गांव हिसार मुख्यालय से 11 किलोमीटर दूर राजगढ़ रोड पर पड़ता है। जब दैनिक भास्कर की टीम गांव में पहुंची तो यहां विनय को सभी जानते थे। विनय के बारे में खबर पढ़कर कोई हैरान नहीं था। उनका कहना था कि उसकी गतिविधियां कुछ दिनों से ठीक नहीं थी। वह हिसार में PG में रहता था, इसलिए गांव कम ही आता था। गांव में उसका बहुत कम उठना-बैठना था। विनय की मां सिरसा जेल में वार्डन है और पिता वेदप्रकाश खेती करते हैं। उनके पास 5 एकड़ जमीन है। विनय 3 बहनों का इकलौता भाई है। ग्रामीणों ने विनय के घर का पता बताया। विनय के ही पड़ोस में उसके चाचा कृष्ण कुमार बैठे थे। वह गांव में नया मकान बना रहे हैं। किसान आंदोलन में उसके चाचा ने सक्रिय भूमिका निभाई थी और संयुक्त किसान मोर्चा के गांव देवा के प्रधान भी हैं। कृष्ण कुमार ने बताया कि विनय बालक बुद्धि था। आज कल के लड़के सोशल मीडिया पर ज्यादा रहते हैं। विनय को बहुत समझाया, लेकिन वो नहीं माना। वह हिसार जाने की बात कहकर घर से गया था। उसके बाद से उसका फोन बंद आ रहा है। पहले विनय ठीक था। पढ़ता था और खेती में भी मदद करता था। शहर में जाने के बाद उसे हवा लग गई। ग्रामीण बोले- कुछ नहीं कहेंगे, गांव का मामला देवा गांव में अजीत के मामा रहते हैं। भास्कर ने ग्रामीणों ने कैमरे पर आने और बात करने की कोशिश, लेकिन उन्होंने साफ कह दिया कि गांव का मामला है, आगे जाकर दिक्कत होगी। हमें सारी जिंदगी यहीं रहना है। हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा कि विनय और अजीत एक साथ कई बार गांव में देखे गए हैं। **************************** चंडीगढ़ बम ब्लास्ट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :- एक महीने पहले रची गई चंडीगढ़ ब्लास्ट की कहानी, हरियाणा के मास्टरमाइंड ने एडवांस पैसे दिए चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में 2 क्लबों के बाहर USA में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के करीबी रणदीप मलिक ने बम ब्लास्ट करवाए। एक महीने पहले इसकी साजिश रची गई। मुठभेड़ में पकड़े गए दोनों आरोपी सिग्नल ऐप के जरिए रणदीप से बात करते थे। पढ़ें पूरी खबर चंडीगढ़ में बम ब्लास्ट कर हरियाणा भागे आरोपी, बाइकवाले से लिफ्ट लेने की चूक महंगी पड़ी चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित 2 क्लबों के बाहर बम फेंकने वाले दोनों आरोपी बाइक से हरियाणा में एंट्री कर गए थे। वह हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर सैनी माजरा टोल पर पहुंचे। यहां दोनों ने बाइक छिपा दी और हरियाणा रोडवेज की बस में सवार हो गए। यहां से वह हिसार जिले के बरवाला में बाडोपट्टी टोल पर पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/4FitMQh
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/4FitMQh
Subscribe to:
Comments (Atom)
हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार
हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...
-
हरियाणा के नूंह जिले के आईएमटी रोजकामेव के धीरदोका गांव में मुआवजे को लेकर पिछले 5 महीने से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे 9 गांवों के किसानों न...
-
हरियाणा में करनाल के शराब के डिफॉल्टर ठेकेदार 8 साल से सरकार का लगभग 44 करोड़ रुपए डकारे बैठे है और आज तक आबकारी एवं काराधान विभाग डिफॉल्टरो...
-
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज हरियाणा आ रहे हैं। राहुल के इस दौरे को सिर्फ एक राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि कांग्रेस संगठन को 11 सा...