Saturday, November 30, 2024

वेस्टर्न डिस्टर्ब से हरियाणा में बदला मौसम:हिसार में सीजन की सबसे सर्द रात; 7.5 डिग्री टेंपरेचर पहुंचा, 2 दिसंबर को बादल छाएंगे

पहाड़ों पर एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टर्ब से हरियाणा में मौसम बदल गया है। कई जिलों में सुबह-शाम हल्की धुंध छाने लगी है। साथ ही पारे में गिरावट देखने को मिल रही है। 24 घंटे में रात के न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली है। हिसार में अब तक सीजन की सबसे सर्द रिकॉर्ड की गई है। यहां का न्यूनतम तापमान सबसे कम 7.5 डिग्री दर्ज की गई है। वहीं हवाएं चलने से लोगों को प्रदूषण से भी राहत मिली है। प्रदेश में मंडीखेड़ा और पलवल की हवा सबसे ज्यादा साफ रही, लेकिन बहादुरगढ़ में वायु गुणवत्ता सूचकांक ( AQI ) 237 दर्ज किया गया। कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा. मदन खीचड़ ने बताया कि दो दिसंबर तक मौसम खुश्क रहने की संभावना है। 30 नवंबर तक रात के तापमान में हल्की गिरावट आने तथा हल्की धुंध स्माग छाए रहने की संभावना है। रात से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हवा की दिशा में बदलाव होने से एक व दो दिसंबर को बादलवाही से रात का तापमान गिरेगा। इन जिलों में सुबह-शाम छाएगी धुंध मौसम विभाग ने धुंध का किसी जिले के लिए जारी नहीं किया है। हालांकि अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत, जींद, महेंद्रगढ़, सिरसा, हिसार, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम और फरीदाबाद में सुबह-शाम हल्की धुंध छाए रहने के आसार हैं। इन जिलों में विजबिलिटी 100 से लेकर 200 मीटर तक रहने का मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है। साथ ही वाहन चालकों को अलर्ट किया है कि वह अपने वाहनों में धुंध के दौरान फॉग लैंप और अन्य जरूरी सुविधाओं को साथ लेकर चलें। आगे कैसा रहेगा मौसम चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खिचड़ ने बताया कि हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना है। वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ने से सुबह व रात को कहीं हल्की से मध्यम धुंध या कहीं स्मॉग की स्थिति बन सकती है। इस दौरान रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी तथा दिन के तापमान में हल्की गिरावट की संभावित है। रात के तापमान में हल्की गिरावट आने की संभावना है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/k1ceCEj

महम की झील व टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स बना सफेद हाथी:झाड़ियां उगी, भवन जर्जर; लोग बोले- सौंदर्यीकरण के लिए सिर्फ चर्चा हुई, काम नहीं

रोहतक जिले के महम शहर में चौबीसी चबूतरे के पास बनी झील और टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स अब सफेद हाथी बनकर रह गया है। जिसे पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी देवीलाल के समय में बनाया गया था। झील में झाड़ियां उग आई हैं। साथ ही कॉम्प्लेक्स का भवन जर्जर हो गया। लेकिन इसका सौंदर्यीकरण नहीं किया गया। नगरपालिका के पिछले कार्यकाल में चैयरमैन रहे फत्ते सिंह ने महम के सौंदर्यीकरण के लिए करोड़ों की लागत के कार्य करवाए। उस समय भी नगरपालिका में महम के ऐतिहासिक चौबीसी चबूतरे के पास बनी झील एवं टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स का जीर्णोद्धार किए जाने के बातें अक्सर होती थी। सौंदर्यीकरण के लिए सिर्फ चर्चा हुई, काम नहीं लोगों ने कहा कि सौंदर्यीकरण को लेकर महम में हुक्का चौक, भिवानी स्टैंड पर स्थित भगत सिंह चौक, सुभाष पार्क, स्वतंत्रता सेनानी लाला एनसीलाल पार्क, सैलानियों वाला तालाब, गुरुद्वारा सौंदर्यीकरण जैसे कार्य करवाए, लेकिन झील एवं टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स को चालू करने की बात कार्यक्रम में होती तो है। लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हुआ। इस समय भी नगरपालिका की चेयरपर्सन भारती पंवार की मौजूदगी में हुई मीटिंग में झील का सौंदर्यीकरण किए जाने तथा इसका नवीनीकरण किए जाने का प्रस्ताव नगरपालिका हाउस में उठाया भी गया। झील बनाई बिछाई पाइप लाइन में नहीं छोड़ा पानी झील तथा टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स को पूर्व मुख्यमंत्री रहे चौधरी देवीलाल के समय बनाया गया था। कुछ वर्ष तक टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स चला, लेकिन झील में कभी पानी नहीं देखा गया। हालांकि इस झील में पानी लाने के लिए अलग से पाइप लाइन बिछाई गई थी। लेकिन उस लाइन में पानी नहीं छोड़ा गया। शहर वासियों का कहना है कि यदि इस झील व टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स को चालू कर दिया जाए, तो शहर वासियों को घरों में होने वाले छोटे कार्यक्रमों के लिए रोहतक व अन्य शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। लोगों ने की नया भवन बनाने की मांग झील व टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स के पास बने टाउन पार्क में आने वाले सैकड़ों लोग झील का आनंद ले सकेंगे। झील में पानी आने के बाद इसमें किस्ती छोड़ी जा सकती हैं। जो आमदनी का साधन भी हो सकता है। इसी तरह यदि टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स के डैमेज पड़े भवन को तोड़कर उसके स्थान पर नया भवन बना दिया जाए, तो यह भी आमदनी का जरिया हो सकता है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/0Jtl2iW

Friday, November 29, 2024

पंचकूला पहुंचे सामाजिक मंत्री बेदी:बोले- नशा छोड़कर खेल में प्रतिभा दिखाएं युवा; क्रिकेट के विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी पंचकूला पहुंचे। बेदी ने कहा कि हर खिलाड़ी एक मिशन लेकर खेल के मैदान में उतरता है। अपने लक्ष्य को पूरा करने तक खूब मेहनत करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा नशा छोड़कर खेल में प्रतिभा दिखाएं। मंत्री कृष्ण बेदी आज ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में 46वीं ऑल इंडिया शहीद भगत सिंह ट्रॉफी बॉयज-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। मंत्री ने संस्था की 2 लाख 51 हजार रुपए से सहयोग करने की घोषणा भी की। प्रतियोगिता विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिता की विजेता टीम सीएल चैंप्स व उपविजेता टीम पीडीसीए को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। अखिलेश बिंदल को फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच, रोहित को बेस्ट बॉलर, करण को बेस्ट बैट्समैन, अनुभव को ऑलराउंडर और चीनमय को बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने कहा कि बहुत ही भाग्यशाली माता-पिता है, जिन्होंने अपने बच्चों को खेल के मैदान में उतारा है। खेल के माध्यम से खिलाड़ी तो अपने उद्देश्य में लग जाता है। जबकि जो युवा खेलों से दूर हैं, वह नशा व अन्य बुरी आदतों में फंस जाते हैं। युवाओं से की नशा न करने की अपील उन्होंने आह्वान किया कि कोई भी युवा नशे का सेवन न करके अधिक से अधिक खेलों में अपनी प्रतिभा को दिखाएं। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में गीत रन महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचने का मौका मिला।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/jK8sQlg

Thursday, November 28, 2024

प्राथमिकता से हो रहा लोगों की समस्याओं का निदान

सिरसा| प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं के निदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को उपायुक्त शांतनु शर्मा की अध्यक्षता में स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 5 व्यक्तियों ने उपायुक्त के सक्षम अपनी समस्याएं रखी, जिनके समाधान बारे उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि समाधान शिविर में आने वाले प्रत्येक नागरिक की समस्या का प्राथमिकता से समाधान करना प्रशासन का मुख्य लक्ष्य है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/TQydf1A

Wednesday, November 27, 2024

रोहतक पीजीआई के वीसी होंगे डॉ. एचके अग्रवाल:डॉ. अनीता सक्सेना का कार्यकाल हुआ पूरा, 29 नवंबर को संभालेंगे कार्यभार

हरियाणा के रोहतक स्थित पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के नए कुलपति डॉ. एचके अग्रवाल होंगे। जो 29 नवंबर को अपना अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। डॉ. एचके अग्रवाल फिलहाल पीजीआई में रजिस्ट्रार पद पर तैनात हैं। जिन्हें वीसी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। फिलहाल रोहतक पीजीआई की वीसी डॉ. अनीता सक्सेना हैं। जिनकी उम्र 68 वर्ष होने पर उनका कार्यकाल पूरा हो रहा है। वे 28 नवंबर को अपना कार्यकाल पूरा करके सेवानिवृत्त होंगी। जबकि 29 नवंबर से डॉ. एचके अग्रवाल अपना नया कार्यभार ग्रहण करेंगे। बता दें कि डॉ. एचके अग्रवाल को वर्ष 2016 में पीजीआई का रजिस्ट्रार बनाया गया था और वे पिछले करीब 8 साल से अपनी सेवाएं दे रहे थे। डॉ. एचके अग्रवाल मूलरूप से अंबाला के मुलाना के रहने वाले हैं। उन्होंने पीजीआईएमएस रोहतक से एमबीबीएस और एमडी की है। वे 1992 से ही फैकल्टी सदस्य हैं। 2007 में उन्होंने मेडिसन विभाग की यूनिट चार में हेड का कार्यभार संभाला। 29 को संभालेंगे पदभार हरियाणा के राज्यपाल एवं पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय रोहतक के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने पत्र जारी किया। पीजीआई की कुलपति डॉ. अनीता सक्सेना 28 नवंबर को 68 वर्ष की हो जाएंगी, इसलिए उनका कार्यकाल पूरा हो जाएगा। इसलिए राज्यपाल ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए हरियाणा सरकार की सिफारिश पर पीजीआई के रजिस्ट्रार डॉ. एचके अग्रवाल को कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार दिया है। डॉ. एचके अग्रवाल 29 नवंबर से नए वीसी के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/rtQiycU

Tuesday, November 26, 2024

पंचवटी यात्रा एमडीयू पहुंची, महंत राजेंद्र दास ने पौधरोपण कर पर्यावरण के प्रति किया जागरूक

भास्कर न्यूज | रोहतक स्वामी नित्यानंद महाराज के 225वें निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण बचाने के लिए शुरू की गई पंचवटी यात्रा सोमवार को एमडीयू कैंपस पहुंची। स्वामी नित्यानंद फाउंडेशन के अध्यक्ष और जटेला धाम के महंत राजेंद्र दास महाराज ने एमडीयू वीसी सहित अन्य स्टाफ के साथ कैंपस में पौधरोपण किया। कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों को आसपास पौधे लगाने और उनकी देखरेख के लिए स्वामी राजेंद्र दास ने प्रेरित किया। स्वामी राजेंद्र दास ने बताया कि 4 सितंबर को स्वामी नित्यानंद महाराज का 225वां निर्माण दिवस मनाया गया था। इस दौरान फाउंडेशन ने संकल्प लिया था कि पर्यावरण बचाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में पंचवटी लगाई जाएगी और लोगों को पर्यावरण को बचाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसी मुहिम में यह यात्रा रोहतक पहुंची और पौधरोपण किया। इस दौरान उन्होंने वीसी प्रो. राजवीर सिंह, डीन प्रो. एएस मान, रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन तनेजा, प्रो युद्धवीर सिंह, एक्सईएन दहिया को स्वामी नितानंद महाराज की वाणी का ग्रंथ भेंट किया गया। एमडीयू प्रशासन की तरफ से स्वामी राजेंद्र दास को शॉल भेंटकर सम्मानित भी किया गया। प्रो कुलताज, सुमित मलिक, डॉ. समुंदर, डॉ. जब्बर सिंह, मिंटू, रविंद्र सरपंच, डॉ. राज मोहिनी, डॉ. सविता खत्री, डॉ. ईशा, डॉ. चंचल, डॉ. रेणु, डॉ. नेहा, डॉ. कविता, डॉ. मीना, डॉ. पिंकी, डॉ. मनीषा, डॉ. विपिन, डॉ. विकास सिवाच, डॉ. हरकेश, डॉ. ईशा, आशीष कादियान, निरंजन बेनीवाल, राजबीर एडवोकेट मौजूद रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/W62Ssnh

Monday, November 25, 2024

कार सवारों पर हमला कर सोने की चेन व

भास्कर न्यूज | पानीपत असंध रोड पर हनुमान मंदिर के पास पंक्चर होने पर एक कार सड़क किनारे खड़ी थी। एक बाइक सवार ने टायर बदल रहे कार मालिक को टक्कर मार दी। कार मालिक ने युवक को समझाने की कोशिश की तो बाइक सवार ने अपने अन्य साथियों को बुलाकर उसके ऊपर हमला कर दिया। जान बचाकर भागने लगे तो हमलावरों ने उनकी सोने की चेन व 30 हजार लूट लिए। थाना पुराना औद्योगिक में दी शिकायत में कैथल जिला के गांव फतेहपुर पुंडरी निवासी आकाश शर्मा ने बताया कि वह अपने साथी सौरभ के साथ शनिवार की रात एक रिश्तेदारी की शादी में गऐ थे। शादी से लौटते समय शनिवार रात करीब 9 बजे पानीपत में असंध रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास पहुंचे तो कार पंक्चर हो गई। वह और उसका साथी कार के पंक्चर हुए पहिए को बदल रहे थे। तभी पीछे से एक बाइक सवार ने मुझे पीछे से एक बाइक की सीधी टक्कर मारी तो कहासुनी हो गई। जब अपने गांव की तरफ चले तो हनुमान मंदिर से करीब 2 से 4 किमी के बीच में उसी बाइक सवार ने अन्य साथियों को बुलाकर कार के आगे, पीछे व साइड के शीशे तोड़ दिए। कार भगाने की कोशिश की तो फिर से ड्राइवर साइड वाला टायर फट गया। कार छोड़कर जान बचाकर भागने लगे तो हमलावरों ने लूटपाट की। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2bc6juH

फरीदाबाद में सब इंस्पेक्टर भेजा गया जेल:12.50 लाख रुपए रिश्वत लेने का आरोप, दूसरे पुलिस कर्मी की तलाश में जुटी ACB

फरीदाबाद में साइबर ठग को जमानत दिलाने में सहयोग करके नाम पर 12.50 लाख रुपए की रिश्वत लेने वाले साइबर थाना एनआईटी में तैनात सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह की रिमांड की अवधि रविवार को खत्म हो गई। एंटी करप्शन ब्यूरो ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने आरोपी को आज से 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इसका दूसरा साथी सब इंस्पेक्टर राम अभी फरार है। उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने फोन भी बंद कर रखा है ताकि उसके लोकेशन ट्रैस न हो सके। वहीं दूसरी ओर एसीबी अब पुलिस उच्चाधिकारियों से पूछताछ के लिए नोटिस जारी करने की तैयारी में है। 7.47 लाख हुए थे बरामद बता दे कि एसीबी की टीम ने साइबर थाना एनआईटी में तैनात सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह को साढ़े 12 लाख रुपए रिश्वत लेते 21 नवंबर को सेक्टर 15 मार्केट से गिरफ्तार किया था। उसकी कार की तलाशी में भी 7.47 लाख रुपए बरामद हुए थे। जबकि इसका दूसरा साथी सब इंस्पेक्टर राम एसीबी टीम को कुचलने का प्रयास करते हुए फरार हो गया था। वहीं दूसरी ओर दोनों आरोपी रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। चार टीमें कर रही छापेमारी एसीबी अधिकारियों ने बताया कि फरार सब इंस्पेक्टर राम की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं। आरोपी राम सिंह झज्जर जिले के गांव छारा का रहने वाला है। एसीबी की टीम उसके घर पर भी दबिश दी थी, लेकिन वह नहीं मिला। इसके अलावा ग्रेटर फरीदाबाद के बीटीपीपी में उसके फ्लैट पर भी छापेमारी की गई तो वहां भी ताला लटका मिला। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही साइबर थाना प्रभारी एनआईटी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों को नोटिस जारी कर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। यह पता लगाया जाएगा कि इस रिश्वतखोरी में किन किन अधिकारियों की कितनी-कितनी भूमिका है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/o3FKfeX

Sunday, November 24, 2024

हरियाणा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का कांग्रेस को लेकर दावा:बड़ौली बोले- नेता प्रतिपक्ष ना चुनने का कारण आपसी गुटबाजी, कांग्रेस मुक्त भारत होगा

हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस को नेतृत्व विहिन बताते हुए कहा कि आपसी गुटबाजी, पाप व बगैर नेतृत्व के संगठन होने के चलते आज तक विपक्ष का नेता भी नहीं चुन पाई है। इसलिए कांग्रेस विपक्ष की भूमिका भी ठीक से नहीं निभा पा रही और ना ही जनता के मुद्दों को उठा सकती। मोहन लाल बड़ौली ने कांग्रेस के नेताओं पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेसी नेता झूठे बयानबाजी करते हैं। इसलिए जनता ने कांग्रेसियों की बजयानबाजी पर विश्वास करना बंद कर दिया है। यही कारण है कि जनता का विश्वास भी कांग्रेस से उठने लगा है और आने वाले चुनाव में कांग्रेस मुक्त भारत बनेगा। यहां पेश हैं बड़ौली से हुई बातचीत के प्रमुख अंश... भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली से बातचीत प्रश्न : महाराष्ट्र की जीत को कैसे देखते हैं? उत्तर : यह भाजपा सरकार के काम व पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियां, यह उसकी जीत है। महाराष्ट्र की जनता का विश्वास भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व हो या फिर प्रदेश नेतृत्व जो जनता के विश्वास पर काम करता है, जनता उसी को वोट देती है। महाराष्ट्र की जनता का बहुत धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने कमल के फूल का बटन दबाकर इतने बड़े बहुमत के साथ जिताने का काम किया। एनडीए गठबंधन के सभी साथियों को जिताने का काम किया है। एनडीए गठबंधन की जो जीत हुई है, वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की जीत है। प्रश्न : महाराष्ट्र में जीत का क्या कारण मानते हैं? उत्तर : कारण है जनता का विश्वास। जनता जिस पर भरोसा करती है, उसको जिताने का काम करती है। जनता ने भारतीय जनता पार्टी व एनडीए गठबंधन पर भरोसा व विश्वास किया है। यह देश के विकास की जीत है। यह देश का गौरव बढ़ाने का काम किया है। आज आप कहीं भी जाएं, वहां हर वार्ड, हर गांव में भारत सरकार के काम दिखाई देंगे, जो जनहित में किए गए हैं। चाहे प्रधान मंत्री आवसा योजना हो या फिर आयुष्मान योजना। आज पूरे देश में किसी को भी यह चिंता नहीं है कि उनका इलाज कैसे होगा। प्रश्न : इससे पहले हरियाणा में भी भाजपा जीती, हालांकि 2019 में गठबंधन से सरकार बनानी पड़ी थी। अबकी बार जो पूर्ण बहुमत मिला है, उसको कैसे देखते हैं? उत्तर : 2019 में 40 सीट आई और गठबंधन की सरकार रही। जनता ने देखा है कि अगर भाजपा की गठबंधन सरकार नहीं होती तो और अच्छा काम कर सकती थी। उसी का परिणाम है कि इस बार हमे बढ़ाकर विधायक देने का काम किया है। यह इसलिए दिया है कि जनता चाहती है कि भाजपा अकेले से देश व प्रदेश में चलाए। प्रश्न : हरियाणा में क्या अलग देखने को मिल सकता है? उत्तर : आने वाले समय में देखेंगे कि जिस प्रकार से विकसित भारत का संकल्प देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है, हरियाणा सबसे आगे रहेगा, विकास की दृष्टि से। विकसित हरियाणा अब तेज गति से आगे बढ़ेगा। प्रश्न : हरियाणा में बहुमत मिला है, तो एक चुनौती भी है कि लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना। उसको लेकर भाजपा किस तरह काम कर रही है? उत्तर : भाजपा का जो लक्ष्य है और जो संकल्प लिया है, वह जनता के सभी कामों को लेकर संकल्प लिया है। उस संकल्प को चुनाव के समय जो संकल्प पत्र जारी किया था, वह लक्ष्य है और उसको पूरा करेंगे। कोई चुनौती नहीं है, हमारे लिए चुनौती तो एक ही है कि हमने जो संकल्प पत्र हमने जारी किया था 100 प्रतिशत लागू करेंगे। जो जनता काम चाहेगी या नए कामों की आवश्यकता जनता को होगी, उनके अनुसार काम करते हुए सरकार को चलाने का काम करेंगे। प्रश्न : कांग्रेस ने ईवीएम पर सवाल उठाए, अब कह रही है कि भाजपा लोगों के हित के काम नहीं कर रही? उत्तर : कांग्रेस के नेताओं की बयानबाजी पर आज जनता ने विश्वास करना बंद कर दिया है। कांग्रेस की बातों को सुनना बंद कर दिया है। क्योंकि विपक्ष की भूमिका भी कांग्रेस नहीं निभा पाई। जो विपक्ष का लीडर नहीं चुन सकती, जो जनता के मुद्दों को नहीं उठा सकती, उस पार्टी के नेता ऐसे बड़े-बड़े बयान देते हैं, झूठे बयान देते हैं। जिस प्रकार से झूठ बोलने का काम करते हैं, वह ज्यादा दिन तक नहीं बिकती। काठ की हांडी एक बार चढ़ती है। उन्होंने लोकसभा में जो झूठ बोलने का काम किया था, जिस प्रकार से संविधान को लेकर उनके सभी नेताओं ने मंचों से बयानबाजी की थी। आरक्षण को लेकर बीजेपी पर दोष मंडने का काम किया था। जब अमेरिका में राहुल गांधी गए तो वहां सच्चाई उनके मुख से आई। खुद राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आएगी तो आरक्षण को खत्म करेगी। प्रश्न : आप भी एक पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष हैं। कांग्रेस अब तक विपक्ष का नेता नहीं चुन पाई, क्या कारण लग रहा है? उत्तर : कारण है उनकी आपसी गुटबाजी, कारण है उनका पाप, कारण है बगैर नेतृत्व के संगठन। आज कांग्रेस के पास संगठन नाम की कोई चीज नहीं हैं। प्रदेश अध्यक्ष की कोई सुनता नहीं है। प्रभारी पर बड़े-बड़े आरोप लगाने का काम कर रहे हैं। केंद्र में बड़े नेता जो बैठे हैं, वो एक-दूसरे पर दोषारोपण करने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी है कहां। कांग्रेस जिस रास्ते पर चली है तो देश की जनता ने निश्चय किया है कि कांग्रेस मुक्त भारत होगा। मुझ लगता है कि आने वाले समय में कांग्रेस मुक्त भारत हो जाएगा। प्रश्न : हरियाणा में खाली हुई राज्यसभा सीट को लेकर भाजपा की किस तरह की तैयारी है? उत्तर : भाजपा की इस तरह की सीटों की कोई तैयारी नहीं होती। वह भाजपा की सीट थी और वह किसी भी भाजपा के कार्यकर्ता को मिल जाएगी। प्रश्न : अभी तक कोई नाम या लिस्ट तैयार की हो? उत्तर : इस बारे में राष्ट्रीय नेतृत्व फैसला करता है। अभी तो चुनाव नजदीक भी नहीं है। कब नोटिफिकेशन होगा और कब बनेगा, यह तो दूर की बात है। प्रश्न : हरियाणा में नगर निगम के चुनाव होने हैं। उसको लेकर क्या तैयारी है और कब तक होने की उम्मीद है? उत्तर : मुझे जिस प्रकार से लगता है कि पीछे लोकसभा के चुनाव थे। अब विधानसभा के चुनाव हुए हैं। चुनाव आयोग का यह अपना काम है। वे काम को पूरा करेंगे, वार्डबंदी होनी है, वार्डों का रिजर्वेशन का ड्रा होना है। वह प्रक्रिया पूरी होते ही चुनाव हो जाएंगे। प्रश्न : भाजपा चुनाव को लेकर तैयार है? उत्तर : हमारा सदस्यता अभियान अभी चला है। यह हमारी चुनाव की अग्रीम तैयारी है। हम एक चुनाव को पूरा करके दूसरे की तैयारी में लग जाते हैं। जो भी नगर भी नगर पालिका, नगर निगम व नगर निकाय के चुनाव होंगे, पंचायतों के होंगे, उसके लिए भाजपा का पूरा संगठन लगा हुआ है। प्रश्न : भाजपा सदस्यता अभियान चला रही है और कांग्रेस पिछले काफी सालों से अपना संगठन भी नहीं बना पाई, उसका क्या कारण है? उत्तर : उसका कारण आपसी गुटबाजी है और नेतृत्व विहिन है। कोई दिशा नहीं है और सोचने के लिए कोई विजन नहीं है। कांग्रेस के पास देश के लिए कोई विजन नहीं है, इसलिए वह कुछ करना ही नहीं चाहती।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/vcXPinA

Saturday, November 23, 2024

मैदानी इलाकों में हिसार सबसे ठंडा:8 डिग्री पर पहुंचा पारा; 10 जिलों में धुंध का अलर्ट, 7 शहरों का पॉल्यूशन बिगड़ा, छाया स्मॉग

हरियाणा में ठंड लगातार बढ़ रही है। प्रदेश का हिसार देश के मैदानी इलाकों में सबसे ठंडा रहा। यहां रात का तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 8 डिग्री पर आ गया। यह सामान्य से 2.8 डिग्री कम है। वहीं, दिन का तापमान रोहतक में 23.3 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य के मुकाबले 3.7 डिग्री कम है। मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल यानी 24 नवंबर तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में धुंध छा सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि रात का तापमान और कम हो सकता है। पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ असर मैदानों में दिखा सकता है। इसका मैदानी इलाकों में ठंडक के रूप में असर दिखेगा। यानी हरियाणा में आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। 10 जिलों में धुंध का अलर्ट मौसम विभाग ने 23 नवंबर यानी आज भी कई जिलों में गहरी से घनी धुंध का यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, सोनीपत, पानीपत, फतेहाबाद, हिसार और जींद शामिल हैं। इधर गहरी धुंध ने लोगों को शुक्रवार को भी परेशान किया। कई जिलों में विजिबिलिटी 50 से लेकर 100 मीटर तक रही। 14 जिलों के बंद हुए स्कूल वहीं धुंध और बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए राज्य के 13 जिलों में 12 वीं और एक जिले में 5 वीं कक्षा तक की छुट्टियां प्रशासन ने घोषित कर दी हैं। हरियाणा में प्रदूषण के चलते एनसीआर में शामिल 14 जिलों में से 13 रोहतक, भिवानी, पानीपत, जींद, चरखी दादरी, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, पलवल, सोनीपत, नूंह, फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर में 12 वीं और करनाल में 5 वीं तक स्कूल बंद किए हैं। इन जिलों में ऑनलाइन कक्षा लगेंगी। वहीं गुरुग्राम और फरीदाबाद में 50 % कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करने की एडवाइजरी जारी की गई है। 13 शहरों में हवा बेहद खराब रही देश के 10 प्रदूषित शहरों में हरियाणा के 7 शहर शामिल हैं। सबसे प्रदूषित रहे शहरों में देश की राजधानी दिल्ली पहले नंबर पर रही। यहां का एक्यूआई 393, हाजीपुर 389, हरियाणा के दादरी का 363, हिसार का 331, बहादुरगढ़ 327, नोएडा 312, सिरसा 311, सोनीपत 309, टोंक 305, जींद 304, गाजियाबाद 302, गुरुग्राम 302, (आंकड़े 24 घंटे के औसत एक्यूआई के हैं)। वहीं सुबह 6.59 मिनट पर प्रदूषण के आंकड़ों के अनुसार सिरसा सबसे प्रदूषित रहा। यहां का एक्यूआई 521 रिकॉर्ड किया गया। दूसरे नंबर पर बहादुरगढ़ की हवा खराब रही। यहां का एक्यूआई 472 दर्ज किया गया। इन दोनों शहरों के अलावा रोहतक का 297, गुरुग्राम का 260, कैथल का 254, हिसार का 252, कुरुक्षेत्र का 223, नारनौल का 214, भिवानी का 204 और फरीदाबाद का 201 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/vdHj1XY

रोहतक के बंद घर में चोरी:शादी में गया था परिवार, पीछे से ताले तोड़कर गहने व कैश किया चोरी

रोहतक के लाढोत रोड स्थित बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया। चोरी उस समय हुई जब परिवार घर को बंद करके रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया हुआ था। पीछे से चोर ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने व नकदी चोरी करके फरार हो गया। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। रोहतक के लाढोत रोड निवासी राजबीर ने सदर थाने में चोरी की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि 22 नवंबर को उसके भतीजे चांद की बेटी अंजू की शादी थी। उनका पूरा परिवार शादी में चांद के घर गया हुआ था। शाम को करीब 6 बजे उसकी पत्नी सुशीला घर को संभालने के लिए वापस आ गई। उसने घर का मैन गेट खोकर देखा तो कमरों के दरवाजे खुले मिले। इसका पता लगने के बाद वह भी घर आ गया। जेवरात व कैश चोरी उन्होंने बताया कि घर आकर चेक किया तो कमरे में रखी लोहे की अलमारी टूटी हुई मिली। अलमारी से 4 जोड़ी चांदी की पाजेब, एक चांदी का कड़ा, बच्चे की चांदी की कुडली, दो सोने की कानों की बाली, एक चांदी का रुपया, 15 हजार रुपए कैश। वहीं दूसरे कमरे में रखे बक्से से 35 हजार रुपए, एक मोबाइल फोन चोरी हुए मिले। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। सदर थाना पुलिस ने चोर के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/06rmMVL

Friday, November 22, 2024

उकलाना मंडी में घर-घर से होगा कचरे का उठान:नगरपालिका ने लगाया 79 लाख रुपए का टेंडर; चेयरमैन बोले- जल्द पूरे होंगे विकास कार्य

हिसार जिले के उकलाना नगरपालिका के चेयरमैन सुशील सिंगला की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। चेयरमैन सुशील सिंगला ने बताया कि उकलाना मंडी में अब नगरपालिका द्वारा घर-घर से कूड़ा कचरा उठवाया जाएगा। जिससे शहर को साफ सुथरा रखा जा सके। उन्होंने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र के हर घर से कचरा उठाने के लिए नगरपालिका 79 लाख रुपए का टेंडर लगा रही है। जिससे ठेकेदार के माध्यम से नगरपालिका द्वारा नगरपालिका क्षेत्र के हर घर से छोटी गाड़ियों के माध्यम से कचरे का उठान करवाया जाएगा। विकास कार्यों को जल्द किया जाएगा पूरा-सुशील चेयरमैन सुशील सिंह ने बताया कि आज की समीक्षा मीटिंग में नगरपालिका के सभी अधिकारियों से नगरपालिका क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को लेकर समीक्षा की है। उन्होंने कहा कि उकलाना मंडी व उकलाना गांव की सीमा में सभी विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि उकलाना नगरपालिका क्षेत्र साफ सुथरा हो और ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य करवाए जा सके। उन्होंने कहा कि नगरपालिका में बजट की कोई कमी नहीं है और जल्दी ही नगरपालिका क्षेत्र में कई बड़े विकास कार्य शुरू करवाए जाएंगे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/O1r6Ysw

Thursday, November 21, 2024

सड़क हादसे में युवक घायल, पीजीआई रेफर

कैथल | गांव पाडला के पास सड़क हादसे में युवक गंभीर घायल हो गया। हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया। मामले में थाना सदर पुलिस ने केस दर्ज किया है। गांव मालखेड़ी निवासी राजपाल ने बताया कि 17 नवंबर की रात उसका भतीजा संदीप बाइक पर सवार होकर खेत से घर लौट रहा था। रास्ते में एक बाइक पर तीन युवक तेज गति व लापरवाही से आ रहे थे, जिन्होंने संदीप की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में संदीप गंभीर घायल हो गया। डायल 112 की मदद से घायल को सरकारी अस्पताल कैथल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने संदीप की गंभीर हालत होने के कारण उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। थाना सदर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच एएसआई प्रवीन कुमार को सौंप दी है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/VE1cM3F

Wednesday, November 20, 2024

प्रोफेसर डॉ. रोहित बंसल की पुस्तक का विमोचन

रोहतक | वैश्य कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्रोफेसर डॉ. रोहित बंसल की नई पुस्तक इंजीनियरिंग स्विट्जरलैंड ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का विमोचन किया गया। यह पुस्तक विश्व प्रसिद्ध प्रकाशक स्प्रिंगर नेचर, स्विट्जरलैंड ने प्रकाशित की है। साहू वेलबीइंग क्लीनिक के निदेशक डॉ. आरती साहू ने पुस्तक का विमोचन किया। डॉ. बंसल ने बताया कि पुस्तक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विभिन्न पहलुओं को सरल और प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/pCedSyf

Tuesday, November 19, 2024

पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में काजल प्रथम, प्रियंका द्वितीय

करनाल | पंडित चिरंजीलाल शर्मा गवर्नमेंट कॉलेज में पर्सनेलिटी डेवलपमेंट सेल ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन कंपीटिशन का आयोजन किया। उन्होंने पावर ऑफ पॉजिटिव थॉट्स, इमोशनल इंटेलिजेंस, टीमवर्क सहित विभिन्न विषयों पर अपने विचार पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से व्यक्त किए। इस प्रतियोगिता में डॉ. निकिता अरोड़ा और अल्पना ने निर्णायक मंडली की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में काजल प्रथम, प्रियंका दूसरे और और वंशिका तीसरे स्थान पर रही। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रेखा त्यागी ने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के विकास के लिए आवश्यक है। अंत में उन्होंने विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट्स दिए।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/qW6XHlu

पानीपत में चाकू गोद कर व्यक्ति की हत्या:गांव के ही युवकों ने किया हमला, वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार

पानीपत के समालखा क्षेत्र के गांव चुलकाना में देर रात हत्या की वारदात सामने आई है। गांव में एक व्यक्ति की चाकू गोद कर हत्या कर दी गई। गांव के ही कुछ युवकों ने लालचंद नाम के शख्स पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद उसे लोगों ने आनन-फानन में हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने शख्स को मृत घोषित कर दिया। वारदात को अंजाम देकर मौके से आरोपी फरार हो गये। वहीं घटना के बाद सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पानीपत मोर्चरी में रखवाया, मंगलवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मृतक के परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है, जिसमें गांव के ही युवकों पर हत्या का आरोप है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। डीएसपी कादियान ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये दबिश दी जा रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/N8WqQKv

Monday, November 18, 2024

अवैध हथियार रखने का आरोपी चालक गिरफ्तार

करनाल | अवैध हथियार रखने के आरोप में पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक 315 बोर की एक देशी पिस्तौल बरामद की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जिला पुलिस की क्राइम यूनिट सीआईए-2 टीम को सह उप निरीक्षक सतीश कुमार की अध्यक्षता में सूचना प्राप्त हुई। जिस पर उन्होंने अपनी टीम के साथ छापामारी करके कैथल रोड नहर पुल से आरोपी ट्रक चालक विनित वासी फतेपुर जट, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ थाना रामनगर में धारा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Xbt0Qly

Sunday, November 17, 2024

हरियाणा में 24 घंटे में 2.5 डिग्री गिरा पारा:5 जिलों में धुंध का अलर्ट, 30 मीटर हुई विजिबिलिटी; आज से सर्द हवाएं बढ़ाएंगी ठिठुरन

हरियाणा में धुंध जारी है, इससे ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। सुबह धुंध के कारण कई शहरों में दृश्यता 30 मीटर रह गई। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने रविवार के लिए सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, जींद में घनी धुंध का यलो अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे में ही रात का पारा 2.5 डिग्री तक कम हो गया। हिसार में यह सबसे कम 11.5 डिग्री रहा, जो इस सीजन का अब तक का सबसे कम है। हालांकि, रोहतक में रात का पारा सबसे अधिक 15.7 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार, इस बार नवंबर में पहली बार है, जब रात का पारा सामान्य की श्रेणी में आया है। धुंध के कारण डबवाली में तीन जगह 6 वाहन भिड़ गए । इसमें 6 लोग चोटिल हुए हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अमूमन हरियाणा में घनी धुंध की दस्तक दिसंबर के मध्य में होती है। इस बार यह एक माह पहले दस्तक दे चुकी है। इसलिए सूबे में बनी स्मॉग की स्थिति मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हरियाणा राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 12 नवंबर से 16 नवंबर तक स्मॉग की स्थिति बनी है। इस का मुख्य कारण लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हवाओं में बदलाव उत्तर और उत्तर पश्चिमी हवाएं से पुरवाई होने के कारण वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ने से धूल तथा अन्य प्रदूषक तत्व निचले वातावरण में संघनित हो गए, जिससे स्मॉग बना तथा जिससे दिन व रात्रि तापमान में गिरावट दर्ज की गई। हरियाणा के 8 शहर सबसे प्रदूषित हरियाणा के आठ शहरों में प्रदूषण को लेकर हालात सुधर नहीं रहे हैं। जींद में तो हालात बेहद खराब हैं, 24 घंटे में यहां का एक्यूआई 394 तक पहुंच गया। इसके अलावा बहादुरगढ़ का एक्यूआई 388, पानीपत का 350, रोहतक 339, सोनीपत 325, भिवानी 325, गुरुग्राम 320, कैथल 318 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया। आगे कैसा रहेगा मौसम हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 21 नवंबर तक शुष्क रहने की संभावना है। राज्य में कल 17 नवंबर से फिर से उत्तरी और उत्तरी पश्चिमी हवाएं हल्की गति से चलने की संभावना से स्मॉग की स्थिति में कमी आने तथा रात्रि तापमान में गिरावट आने की संभावना है। परंतु 22 नवंबर रात्रि से एक और पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से मौसम में बदलाव की संभावना बनी हुई है। कक्षा पांच तक के स्कूल बंद होंगे प्रदेश में प्रदूषण के चलते पहली से 5वीं कक्षा तक स्कूलों को बंद करने को लेकर सभी डीसी निर्णय ले सकते हैं। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने सभी डीसी को पत्र जारी किया है। इसमें कहा है कि सभी डीसी विद्यार्थियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए अपने जिलों में 5वीं कक्षा तक अवकाश करने का निर्णय ले सकते हैं। प्रतिबंधित वाहनों की जब्ती के आदेश वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के सदस्य डॉ . सुजीत कुमार बाजपेयी की अध्यक्षता में शनिवार को अहम बैठक हुई। इसमें ग्रैप 1, 2, 3 की समीक्षा की गई। आयोग ने कहा कि एप और एक्स पर आने वाली शिकायतों को संबंधित विभाग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। राज्य सप्ताह के अंदर इनका समाधान कर सीएक्यूएम को टैग करें। प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र के बिना वाहनों का तत्काल चालान करें। एनसीआर में प्रतिबंधित वाहन जब्त किए जाएं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/fdL8g35

रोहतक में सरकारी कर्मचारी का दूसरा हत्यारोपी गिरफ्तार:थाने में शिकायत देने पर चाकू मारकर किया था मर्डर, दादरी में था तैनात

रोहतक पुलिस ने गांव निडाना निवासी दिनेश की हत्या की वारदात मे शामिल रहे दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी को अदालत में पेश किया गया। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। बहु अकबरपुर थाना प्रभारी प्रकाश चंद ने बताया कि 10 नवंबर को सूचना मिली थी कि गांव निडाना में हरिजन चौपाल के पास दिनेश को चाकु मारा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। दिनेश को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर पीजीआई में लाया गया। डॉक्टरो की टीम ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया। दिनेश के भाई प्रदीप की शिकायत पर केस दर्ज किया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दिनेश नहर विभाग दादरी मे नौकरी करता था। 10 नवंबर को प्रदीप रात करीब साढ़े 7 बजे प्रदीप गांव से हरिजन चौपाल की तरफ आ रहा था। प्रदीप ने देखा कि विष्णु, विष्णु के दोनों लड़के, पत्नी, मुकेश, मुकेश के दोनों लड़के, सोनु, सुनील, प्रदीप पुरानी रंजिश रखते हुए दिनेश का रास्ता रोक लिया। विष्णु ने अपने हाथ मे लिए हुए छुरे से दिनेश की छाती पर वार किया व चोट मारी। दूसरा आरोपी गिरफ्तार दिनेश को चोट लगने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। प्रदीप अपने भाई को ईलाज के लिए ट्रामा सेंटर दाखिल कराया गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया गया। मामले की जांच एसआई जयभगवान ने की। जांच के दौरान आरोपी गांव निडाना निवासी सावन को गिरफ्तार किया गया है। वारदात मे शामिल रहे मुख्य आरोपी विष्णु को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/lpZWYH0

Saturday, November 16, 2024

बीड़ी मॉडल सीसै स्कूल के छात्रों ने प्रस्तुत किये जल व पर्यावरण संरक्षण के मॉडल

हिसार| बी डी मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल में विज्ञान, गणित, आर्ट एंड क्राफ्ट व सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का पूर्व छात्र सीए अंशुल ने गुब्बारे छोड़कर शुभारंभ किया। इसका आयोजन विद्यालय के डायरेक्टर कमलदीप भुटानी, प्रधानाचार्या अंजू, वरिष्ठ अध्यापिका गीता भुटानी व अध्यापकगण की उपस्थिति में हुआ। विद्यार्थियों ने ऊर्जा जल व पर्यावरण संरक्षण, मानवीय शारीरिक संरचना से सम्बंधित मॉडल प्रस्तुत किये।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/chMaIER

Friday, November 15, 2024

रानियां नगर पालिका में 19 नवंबर को होगी बैठक:विधायक अर्जुन चौटाला करेंगे शिरकत; पार्किंग-गौशाला समेत विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा

रानियां नगर पालिका द्वारा शहर के विकास कार्यों के एजेंडा को लेकर 19 नवंबर को पार्षद हाउस की बैठक बुलाई है। इस बैठक में रानियां हल्का के विधायक अर्जुन चौटाला शिरकत करेंगे। यह जानकारी नगर पालिका के चेयरमैन मनोज सचदेवा ने दी है। उन्होंने कहा कि इस बैठक में सिरसा की सांसद कुमारी शैलजा रानियां के विधायक अर्जुन चौटाला के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों को भी निमंत्रण दिया गया है। नगर पालिका के पार्षद हाउस की यह बैठक 10 महीने बाद हो रही है। इन मुद्दों पर होगी चर्चा इस बैठक में रानियां शहर में वाहनों की पार्किंग की समस्या के अलावा गौशाला को अनुदान राशि दिए जाने के बारे में चर्चा की जाएगी। बता दें हिसार जिला की भुना नगर पालिका द्वारा गौशाला को विशेष अनुदान दिया जा रहा है। जिससे शहर में बेसहारा घूम रही गायों व नंदी को गौशाला में शरण मिल सकेगी। जिसके कारण दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा। राजनीतिक उपेक्षाओं से अटके विकास कार्य नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि पिछले लंबे समय से शहर के विकास कार्य राजनीतिक उपेक्षाओं के चलते रुके हुए हैं। जिन्हें शुरू करवाने के लिए बैठक में चर्चा की जाएगी। नगर पालिका के खाते में करोड़ों रुपए की धनराशि विकास कार्यों के लिए जाम पड़ी है। जिसे पार्षदों की गुटबाजी के कारण पूर्ण रूप से सदुपयोग नहीं किया जा सका । फोटो सलंग्न है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/qug2P5K

सोनीपत में रिटेनिंग वॉल में भ्रष्टाचार पर ग्रामीण मुखर:सरपंच प्रतिनिधि बोले- 15 दिन पहले बनी दीवार; किसान के सिंघाड़े हुए बर्बाद

सोनीपत में रिटेनिंग वॉल के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की परतें अब खुलनी शुरू हो गई है। लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारी जहां पूरे मामले को विभाग को बदनाम करने की साजिश बताते हुए टूटी हुई दीवार की रिपेअर करने का दावा कर रहे हैं, वहीं गांव के सरपंच प्रतिनिधि का कहना है कि यहां दीवार अब 10-15 दिन में खड़ी की गई है। इस बीच दीवार के साथ तालाब में सिंघाड़े की खेती करने वाला एक किसान भी सामने आया है। उसने अपने नुकसान का दावा ठोका है। विभागीय डॉक्यूमेंट के अनुसार सोनीपत के छतेहरा गांव से कंवाली वाया गढ़ी बाला में रोड के साथ रिटेनिंग वॉल व सड़क की रिपेयरिंग को लेकर दिसंबर 2022 में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी को टेंडर दिया गया था। इसमें सड़क के साथ सपोर्टिंग के लिए 400 मीटर की रिटेनिंग वॉल बनाई जानी थी। इसको लेकर लगभग 50 लाख रुपए का बजट बनाया गया था। जून 2023 तक बननी थी रिटेनिंग वॉल, बिना बने पेमेंट हुई रिटेनिंग वॉल का कार्य नाबार्ड के फंड से होना था। इसके लिए 6 महीने का टाइम दिया गया था। इस लिहाज से इसे जून 2023 में बनकर तैयार कर दिया जाना था। हालांकि वहां पर दीवार बनी ही नहीं लेकिन कागजों में काम पूरा दिखा दिया गया। इसके बाद ठेकेदार को काम के बदले 50 लाख की पेमेंट भी कर दी गई। दीवार बनती देख सरपंच अचंभित गांव गढ़ी बाला के सरपंच प्रतिनिधि जयप्रकाश ने बताया उनके गांव में पहले कोई भी रिटेनिंग वॉल नहीं बनाई गई थी। दीपावली वाले दिन वे यहां से गुजर रहे थे, तो इस दौरान बहुत सारी लेबर द्वारा काम किया जा रहा था। जहां एनजीटी के आदेशों का भी सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही थी। जमकर धूल उड़ रही थी। ये एकाएक उनके गांव में दीवार कैसे बनने लगी, वो खुद भी अचंभित हो गए। जयप्रकाश ने बताया कि दो-तीन साल पहले तक यहां पर किसी भी प्रकार की कोई दीवार नहीं थी और न ही यहां पर पहले कोई निर्माण कार्य करवाया गया था। जयप्रकाश ने बताया कि 25 या 26 अक्टूबर के आसपास रिटेनिंग वॉल को बनाने का कार्य शुरू किया गया है। सरपंच ने कहा कि गांव के सभी लोग इस बात के साक्षी हैं कि यहां पर पहले कोई दीवार नहीं थी। किसान के सिंघाड़े हुए खराब, नुकसान हुआ गढ़ी बाला के किसान रमेश ने बताया कि वो कई सालों से रोड किनारे बने तालाब में सिंघाड़े की खेती करते आ रहे हैं। यहां उनके खेत के साथ 15 दिन पहले दीवार बनाई गई है। इससे पहले यहां पर कोई भी दीवार नहीं थी। किसान रमेश ने बताया कि रिटेनिंग वॉल बनाने के लिए नींव खोदी गई थी. जिसकी सारी मिट्टी उसकी सिंघाड़े की खड़ी फसल में डाल दी गई। मिट्टी के कारण सिंघाड़े की सारी बेल नीचे दब गई और उसे करीबन डेढ़ से 2 लाख रुपए का नुकसान उसे हुआ है। किसान रमेश ने यह भी बताया कि सिंघाड़े का पीक सीजन था। जब अच्छी पैदावार के साथ अच्छा भाव मिल रहा था। वही किसान को सरकारी काम का हवाला देकर मामले को दबा दिया गया। रमेश ने बताया कि दिन रात यहां पर 50 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 10-15 साल से क्षेत्र में खेती कर रहे हैं। यहां पर पहले कोई भी दीवार नहीं थी। अभी 15 रोज पहले ही लोक निर्माण विभाग ने यह दीवार खड़ी की है। शिकायत से हुआ घपले का खुलासा नाबार्ड को ढ़ाई साल बाद तमन्ना गहलावत के नाम से शिकायत कर दी गई। जिसमें कहा गया कि यहां पर काम नहीं हुआ और पेमेंट भी कर दी गई। जिसे ठेकेदार और अधिकारी आपस में बांट कर खा गए। इस शिकायत पर 21 अक्टूबर को नाबार्ड के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने सोनीपत PWD के एसई को पत्र लिखा। डीसी दे चुके जांच के आदेश सोनीपत के डीसी डॉ. मनोज कुमार रिटेनिंग वॉल के निर्माण से जुड़े इस पूरे मामले में जांच के आदेश दे चुके हैं। डीसी ने कहा कि हमारे संज्ञान में ये मामला लाया गया था कि कोई कार्य सही तरीके से पूर्ण नहीं हुआ है। उसकी क्वालिटी में भी कुछ इश्यू हैं। इस मामले मे जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इन्क्वायरी रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। डीसी ने कहा कि जहां तक मामला रिटेनिंग वॉल के कागजों में बनाने का है, इसकी डिटेल में जांच होगी तो सब कुछ सामने आ जाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/DlJi1uG

Thursday, November 14, 2024

हरियाणा में डॉगी पर 50 हजार इनाम:एयर इंडिया के कर्मचारी ने रास्ते से उठाकर पाली, फाइव स्टार होटल से भागी

हरियाणा में गुरुग्राम के रहने वाले एक कपल की मादा डॉगी उत्तर प्रदेश के शहर आगरा में लापता हो गई। यह कपल आगरा घूमने गया था और वहां के फाइव स्टार होटल ताज व्यू में ठहरा था। होटल में पालतू जानवरों को संभालने की फैसिलिटी होने के चलते कपल ने अपने डॉगी को होटल में छोड़ा और घूमने चले गए। जब पति-पत्नी लौटे तो डॉगी गायब थी। इस कपल को उस डॉगी से इतना लगाव था कि उन्होंने उसे ढूंढकर लाने वाले को 50 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है। इसके लिए कपल 10 दिन तक आगरा में ही रुका। अब कपल गुरुग्राम लौट आया है, लेकिन डॉगी नहीं मिली। कपल अब भी डॉगी की वापसी की आस लगाए हुए है। पेट सिटिंग चार्ज देकर होटल लाया था कपल गुरुग्राम के हुडा सिटी मेट्रो स्टेशन के पास रहने वाले दीपायन घोष ने बताया है कि वह एयर इंडिया के कर्मचारी हैं। 1 नवंबर को वह अपनी पत्नी कस्तूरी पात्रा के साथ आगरा घूमने गए थे। आगरा में उन्होंने होटल ताज व्यू में रूम बुक किया। वह अपने साथ 2 पेट डॉगी भी लेकर गए थे, क्योंकि ताज पेट फ्रेंडली होटल है। ऐसे में उन्होंने होटल में पेट सिटिंग सर्विसेज भी दी। इसके लिए 2 हजार रुपए सर्विस चार्ज भी दिया गया। 3 नवंबर को अपने दोनों डॉगी को होटल स्टाफ के हवाले कर आगरा से फतेहपुर सीकरी घूमने गए। दौड़ता हुए होटल से भागी डॉगी दीपायन ने बताया कि उनके पास सुबह 11 बजे होटल से कॉल आया कि उनकी एक डॉगी भाग गई है। उनकी डॉगी का नाम ग्रेहाउंड है और देसी नस्ल है। सूचना मिलने के बाद करीब एक बजे वह वापस होटल पहुंचे और डॉगी को खोजा, लेकिन डॉगी नहीं मिली। होटल स्टाफ ने बताया कि डॉगी सुबह 9 बजे के करीब शहर की तरफ दौड़ते हुए भागी। आगरा के पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी का केस दर्ज कराया गया। इसके बावजूद डॉगी का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद कपल ने ढूंढने वाले को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की। 50 हजार रुपए इनाम के पोस्टर लगवाए दीपायन ने बताया कि उनकी पत्नी और उन्हें डॉगी से खास लगाव है। जब से उनकी डॉगी ग्रेहाउंड लापता हुई है, उसके बाद से ही वह काफी परेशान हैं। उसकी तलाश में उन्होंने आगरा में उसके लापता होने के पोस्टर तक चस्पा किए। शुरुआत में डॉगी को खोजकर लाने वाले को 10 हजार रुपए इनाम की घोषणा की थी, लेकिन जब डॉगी का कुछ पता नहीं चला तो उसकी इनामी राशि बढ़ाकर 30 हजार रुपए कर दी गई। बाद में कपल ने डॉगी को लाने वाले को 50 हजार रुपए इनाम देने के पोस्टर लगवाए। आखिरी बार ताज मेट्रो स्टेशन के पास दिखी कपल के मुताबिक वह करीब 7 दिन तक डॉगी को आगरा में ही तलाशते रहे। जगह-जगह CCTV कैमरे चेक किए। आखिरी बार उसकी लोकेशन आगरा में ही ताज मेट्रो स्टेशन पर दिखी। यहां एक रिक्शा वाले ने उसे आखिरी बार देखा था। दीपायन और कस्तूरी आगरा शहर में तमाम जगह घूमे और अपने डॉगी की फोटो लगे पोस्टर लोगों को बांटे। दीपायन घोष ने अपील की है कि यदि किसी को ग्रेहाउंड दिखे तो मोबाइल नं. 7838899124 या ताज सुरक्षा पुलिस स्टेशन से संपर्क करें।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Y4MHmTr

महासभा में विवाद से चर्चा में बिश्नोई समाज​​​​​​​:महिला हिरण के बच्चे को दूध पिलाती है, शादी में फेरे नहीं, पेड़ बचाने को सिर कटाए

बिश्नोई समाज इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। इसका बड़ा कारण है पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई और बिश्नोई महासभा के प्रधान देवेंद्र के बीच चल रही तनातनी। हाल ही मैं दोनों ने संगठन में रहते हुए एक दूसरे को अपने अपने पदों से हटा दिया था। वहीं बुधवार को बिश्नोई समाज ने बैठक कर 5 फैसले लिए हैं। जिसमें सबसे बड़ा फैसला महासभा का संरक्षक पद खत्म करना था। इसके साथ ही फैसला लिया गया कि कुलदीप बिश्नोई से 'बिश्नोई रत्न' भी वापस लिया जाएगा। संगठन में चल रहे विवाद के कारण भले ही इस वक्त बिश्नोई समाज सुर्खियों में आ गया है। लेकिन आपको बता दें कि प्रकृति से प्रेम करने वाला ये समाज वन्य जीवों के लिए त्याग के लिए समाज में एक मिसाल माना जाता है। बिश्नोई महिला हिरण के बच्चे को अपना दूध पिलाती है। पेड़ बचाने के लिए वह सिर तक कटा देते हैं। उनके यहां शादी में दूल्हा-दुल्हन फेरे नहीं लेते। महासभा में चल रहे विवाद के बीच बिश्नोई समाज की पूरी कहानी पढ़ें... सबसे पहले ये तस्वीर देखें... हिरण के बच्चे को अपना दूध पिला रही ये महिला बिश्नोई समाज की है। ये तस्वीर ही उस दस्तूर की बानगी है, जिसमें बिश्नोई समाज का जानवरों के प्रति अटूट प्रेम दिखता है। बिश्नोई। यह बीस और नौ शब्द से बना है। जिसका मतलब होता है 29 नियमों का पालन करने वाला एक पंथ। जिसमें से एक है जानवरों पर दया करना। जहां-जहां बिश्नोई बसाहट है वहां हिरण, मोर और काले तीतर के झुंड मिलेंगे। इनकी रक्षा के लिए यह पंथ अपनी जान तक दे देता है और इन्हें बचाने के लिए किसी की जान ले भी सकता है। बिश्नोई समाज को प्रह्लादपंथी कहा जाता है। यह भगत प्रह्लाद को मानते हैं। इसलिए होलिका दहन के दिन शोक मनाते हैं। उस दिन इनके घर में खिचड़ी बनती है। इसी तरह इस समाज में पेड़-पौधे को काटना मना है। इसलिए मरने के बाद इन्हें जलाया नहीं जाता, बल्कि मिट्‌टी में दफना दिया जाता है। हर घर के आगे खेजड़ी का पेड़ होना भी जरूरी है। बिश्नोई समाज ने हिसार में 40 हजार करोड़ की टाउनशिप का प्लान शिफ्ट कराया हरियाणा के हिसार में गांव बड़ोपल से कुछ दूरी पर संकरी सड़क के दोनों ओर दूर तक जंगल है। आसपास कंटीली झाड़ियां और कुछ कोस पर कीकर और खेजड़ी के पेड़ हैं। यहां ब्लैक बक सेंचुरी है। इस सेंचुरी में केंद्र सरकार का 40,000 करोड़ रुपए का टाउनशिप का एक प्लान बिश्नोई समाज के लोगों ने लंबी लड़ाई लड़कर शिफ्ट करवाया है। इस जंगल में हिरण, सांप, नील गाय समेत अनेक जीव और खेजड़ी के पेड़ हैं। इस बारे में कुलदीप बिश्नोई कहते हैं, ‘गुरु जम्भेश्वर ने हमें 29 नियमों का मंत्र दिया था। उन्हीं को मानते हुए आज भी हम वन्यजीव और वन बचाने के लिए वचनबद्ध हैं। इसके लिए युवाओं की प्रबंधन कमेटियां बनाई गई हैं। बिश्नोइयों के इलाके में कोई शिकारी या लकड़ी तस्कर आने की हिम्मत नहीं करते।' बिश्नोई समाज के जीव प्रेमी अनिल खिच्चड़ मंगाली बताते हैं, ‘यह हमारे लिए ये सब सामाजिक नहीं धार्मिक काम है। हिरण के लिए हम ज्यादा संवेदनशील है। इसकी वजह यह है कि यह सबसे ज्यादा निरीह और कमजोर है। इस वजह से इसके इंसान भी दुश्मन हैं और दूसरे जानवर भी। अबोहर और राजस्थान में बिश्नोई समाज के घरों में आमतौर पर हिरण आ जाते हैं। हिरण के छोटे बच्चे को महिलाएं अपना दूध पिलाकर बड़ा करती हैं।’ बिश्नोइयों को प्रहलाद पंथी क्यों कहते हैं? कहा जाता है कि भक्त प्रहलाद को भगवान विष्णु ने वचन दिया था कि वो कलयुग में उन जीवों का उद्धार करने के लिए आएंगे जो सतयुग में रह गए हैं। बिश्नोई समाज गुरु जम्भेश्वर को भी विष्णु का अवतार मानता है। ज्यादातर बिश्नोई जाट समाज से इस पंथ में आए हैं। इस समाज को मानने वाले राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में रहते हैं। हिसार शहर से 40 किलोमीटर दूर आदमपुर के गांव सदलपुर बिश्नोई बहुल समाज का गांव है यहां बिश्नोई मंदिर है। जिसमें गुरु जम्भेश्वर के सिवाय कोई और मूर्ति नहीं है। गुरु जम्भेश्वर की मूर्ति के सामने कुछ भी नहीं रखा जाता। हिंदू मंदिरों से तुलना करे तो यहां सब कुछ बेहद सादा है। गुरु जम्भेश्वर वचन का पाठ हो होता है। हवन के बाद आरती होती है। यहां हवन में गाय के उपलों को जलाकर उस पर सूखे नारियल की गिरियां, शुद्ध घी, सौंफ, तिल और हवन सामग्री डाली जाती है। आरती की थाली गुरु जम्भेश्वर की मूर्ति की ओर नहीं रखी जाती। जो व्यक्ति आरती कर रहा है उसकी पीठ मूर्ति की ओर रहती है। इसकी वजह भगत राम बताते हैं, ‘गुरु जम्भेश्वर का कहना था कि मैं जोत में हूं जिसका मुंह चारों ओर है। इसलिए आरती उनकी मूर्ति को न दिखाकर चारों ओर दिखाई जाती है।’ गुरु जम्भेश्वर के भक्त घर या मंदिर में सुबह और शाम सिर्फ हवन करते हैं। गुरु जम्भेश्वर का कहना है कि कोई मूर्ति पूजा नहीं करनी है। घर में सुबह-शाम हवन करना है। बिश्नोई समाज में बच्चे का जन्म और शादी के रीति-रिवाज भी अलग होते हैं। बच्चा पैदा होने के बाद 29 दिन बच्चे और उसकी मां को अलग रखा जाता है। 30वें दिन हवन होता है और पाल-पानी रखा जाता है। गुरु जम्भेश्वर के 120 शब्दवाणी से इसे मंत्रित किया जाता है। इस पाल को बच्चे को पिलाया जाता है जिसे पीने से वह बिश्नोई हो जाता है। उसके बाद वह घर के अंदर आकर बाकी परिवार के साथ सामान्य जीवन जीता है। दरअसल पाल एक मंत्र फूंका हुआ पानी होता है जिसे यह लोग गंगाजल की तरह पवित्र मानते हैं। बिश्नोई समाज में शादी के रीति-रिवाज भी अलग हैं। इनके यहां फेरे नहीं होते हैं। बल्कि दूल्हा और दुल्हन को दो अलग-अलग पीढ़े पर बैठा देते हैं। उनके सामने गुरु जम्भेश्वर की शब्दवाणी पढ़ी जाती है। पाल की कसम खिलाई जाती है। बस शादी हो गई। बिश्नोई समाज पुनर्जन्म में यकीन नहीं रखता है। उसका मानना है कि कर्म के हिसाब से जो है इसी जन्म में है। इनकी पूजा इबादत जो है वह पर्यावरण से ही जुड़ी है इसलिए यह मरने के बाद शव को जलाते नहीं हैं बल्कि उसे दफनाते हैं। बीते साल जोधपुर के गांव में शैतान सिंह ने एक शिकारी के चंगुल से एक हिरण को बचाने के लिए अपनी जान दे दी। इन लोगों के लिए जीव जंतु इतने अहम हैं कि मरने के बाद यह लोग इंसानों की ही तरह से पशु पक्षियों का दाह संस्कार करते हैं। बिश्नोई समाज के लोग होली भी नहीं मनाते हैं। वह होली के त्योहार को काला दिन मानते हैं, क्योंकि इस दिन होलिका भक्त प्रह्लाद को दहन करने के लिए अपनी गोद में लेकर बैठी थी। बिश्नोई समाज के लोग इस दिन सूतक रखते हैं। ये लोग इस दिन एक दूसरे के घर जाते हैं। अफसोस करते हैं। गुरु जम्भेश्वर और भक्त प्रह्लाद की बातें करते हैं। शाम को जल्दी खाना खाकर सो जाते हैं। इस दिन वह बहुत ही सादा खाना खिचड़ा खाते हैं। कोई किसी से हंसी-मजाक नहीं करता है। इस दिन किसी के बच्चा हो जाए तो खुशी नहीं मनाई जाती है। सारे शुभ काम टाल दिए जाते हैं। होली के अगले दिन जब देखा जाता है कि भक्त प्रह्लाद जले नहीं हैं भगवान विष्णु ने उन्हें बचा लिया है तब खुशी मनाते हैं। खेजड़ी के पेड़ बचाने के लिए 363 बिश्नोइयों ने अपने सिर कटवा दिए थे खेजड़ी इनका धार्मिक पेड़ है। हर बिश्नोई के घर के बाहर यह पेड़ आपको मिलेगा। इसके पीछे एक कहानी हैI आज से लगभग 300 साल पहले की बात है। राजा अभय सिंह ने अपने महल के दरवाजे बनवाने के लिए हरे पेड़ों की लकड़ी कटवाने का आदेश दिया। उन्हें पता लगा कि बिश्नोई बहुल इलाके में सबसे ज्यादा पेड़ मिलेंगे। जब उनकी सेना वहां पेड़ काटने के लिए गई तब वहां बिश्नोई समाज की महिला ‘माता अमृता देवी’ ने इसका विरोध किया। जब उनकी बात नहीं सुनी गई तो उन्होंने अपना शीश कटा दिया। शीश कटवाने से पहले माता अमृता देवी ने उनसे कहा, ‘सिर सांटे रूख रहे, तो भी सस्तो जाणिये।’ कहने का मतलब है- अगर सिर कटवा देने से एक पेड़ भी बच जाता है तो यह मेरे लिए सस्ता सौदा है। इसके बाद से खेजड़ी के पेड़ की पूजा शुरू हो गई। उस वक्त 363 बिश्नोइयों ने भी अपना सिर कटवा दिया था। **************** ये खबर भी पढ़ें... अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा में बवाल:बैठक में लिए 5 फैसले; संरक्षक पद खत्म, कुलदीप से बिश्नोई रत्न वापस लिया जाए अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के प्रधान देवेंद्र बूड़िया और पूर्व सीएम भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई के बीच चल रहे विवाद में अब नया मोड आ गया है। बिश्नोई समाज के धार्मिक स्थल मुकाम धाम पर बुधवार को बैठक हुई। (पूरी खबर पढ़ें)

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/t34jwgu

Wednesday, November 13, 2024

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा में बवाल:कुलदीप बिश्नोई ने मौजूदा प्रधान को हटाया, देवेंद्र बुढ़िया बोले-मैं अब भी प्रधान, आज मुकाम में बैठक बुलाई

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के प्रधान देवेंद्र बुढ़िया के आरोपों के बाद बिश्नोई समाज भड़क गया है। समाज के लोगों द्वारा बीकानेर स्थित मुकाम धाम में आज आपातकालीन मीटिंग बुलाई है। बकायदा समाज के लोगों को इसके लिए मैसेज दिए जा रहे हैं। वहीं अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई ने भी अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए मौजूदा प्रधान देवेंद्र बुढ़िया को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा दिया है और उनके स्थान पर परसराम बिश्नोई को नया प्रधान घोषित कर दिया है। वहीं देवेंद्र बुढ़िया ने कुलदीप के द्वारा लेटर जारी करने के बाद फेसबुक पर लाइव आकर कहा कि संरक्षक को प्रधान को हटाने की पावर अब खत्म हो गई है। नियमानुसार अब कुलदीप बिश्नोई के इस लेटर का कोई मतलब नहीं है। आज मुकाम धाम में विधायक रणधीर पनिहार और कुलदीप बिश्नोई दोनों पर निर्णय लिया जाएगा। बता दें इससे पहले देवेंद्र बुढ़िया ने कुलदीप बिश्नोई पर विधानसभा चुनाव में बेटे के चुनाव पर 10 करोड़ रुपए का चंदा एकत्रित करने और अपने दोस्त एमएलए रणधीर पनिहार से किडनैप करवाने, अपना यशोगान करवाने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। देवेंद्र बुढ़िया ने जोधपुर में बिश्नोई समाज के लोगों के बीच यह बातें रखी थी। कुलदीप बिश्नोई की ओर से लिखा गया पत्र... कुलदीप बिश्नोई के लिखे पत्र की 3 खास बातें... 1. महासभा में प्रधान पद पर नई नियुक्ति की कुलदीप बिश्नोई ने अपने X हैंडल पर पोस्ट कर देवेंद्र बुढ़िया को हटाने की जानकारी दी। कुलदीप बिश्नोई ने पत्र में लिखा है कि " अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा सदैव गुरू जंभेश्वर भगवान के दिखाए आदर्शों को आगे बढ़ाते हुए समाजसेवा की दिशा में अपने कर्तव्यों को पूरा करने का प्रयास करती आई है और हमेशा करती रहेगी। व्यक्ति, पद और निजी स्वार्थों से ऊपर उठकर हम सबको मिलकर समाज की एकजुटता की दिशा में कार्य करते रहना है। नई परिस्थितियों को देखते हुए समाज के सभी प्रबुद्ध जनों से विचार विमर्श करने के बाद महासभा में प्रधान पद पर नई नियुक्ति की गई है। मुझे पूर्ण विश्वास है की परसराम बिश्नोई स्वर्गीय रामसिंह जी के गौरवशाली इतिहास को आगे बढ़ाते हुए महासभा को नई ऊंचाईयां प्रदान करेंगे"। 2. मौजूदा प्रधान देवेंद्र बुढ़िया को बताया समाज को तोड़ने वाला व्यक्ति कुलदीप बिश्नोई ने मौजूदा प्रधान देवेंद्र बुढ़िया को समाज को तोड़ने वाला व्यक्ति बताया। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि देवेंद्र बुढ़िया द्वारा पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया में काफी तथ्यहीन, झूठी एवं समाज को बांटने वाली बातें कही जा रही हैं, जिससे समाज में बिखराव व टकराव की संभावनाएं नजर आ रही हैं। मेरे पास निजी तौर पर भी समाज के अनेक गणमान्य व्यक्तियों, साधु संतों एवं महासभा के पदाधिकारी व समाज के राजनीतिक व्यक्तियों द्वारा काफी शिकायतें आ रही हैं। साथ ही साथ विभिन्न निर्माण कार्यों में टेंडर प्रक्रियाओं का पाल उनके द्वारा नहीं किया गया। समाज में एकता बनाए रखने, महासभा के पदाधिकारियों के प्रति विश्नास बना रहे और समाज में बंटवारा न हो और आपसी भाईचारा समाज में बना रहे इसलिए देवेंद्र बुढ़िया को पद मुक्त कर रहा हूं। 3. बुढ़िया के खिलाफ जांच को 5 सदस्यीय कमेटी बनाई कुलदीप बिश्नोई ने 5 सदस्यीय कमेटी का गठन सुभाष देहड़ू की अध्यक्षता में किया। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि कमेटी का गठन कर रहा हूं जो पूरे मामले की जांच करके सारे तथ्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी तब तक इनके स्थान पर परसराम विश्नोई को अगले चुनाव तक अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा का प्रधान नियुक्त करता हूं। अखिल भारती बिश्नोई महासभा के संविधान के अनुसार प्रधान एवं समस्त कार्यकारिणी के चुनाव के लिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया है। जल्द ही अगले दिनों में पदाधिकारियों व प्रधान पद के लिए चुनावों की रूपरेखा के लिए विधिवत घोषणा करूंगा। कैसे शुरू हुआ विवाद, किसने क्या कहा.. देवेंद्र बुढ़िया ने कहा- मेरे साथ बुरा बर्ताव किया सोमवार रात को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लाइव आकर देवेंद्र बुढ़िया ने कहा, "मुझे 2 दिन से रणधीर पनिहार दिल्ली बुला रहे हैं। मैं आज आया तो मेरे साथ ट्रैजेडी की और मेरे साथ बहुत ही बुरा बर्ताव किया। ये सारी चीजें मैं समाज को बताउंगा। यह बहुत बड़ी घटना है और बहुत बड़ी मेरे साथ ट्रैजेडी हुई है। यह सब चीजें कैमरे में हैं। अब मैं आप लोगों को इतना ही बता पाऊंगा। मैं माफी चाहता हूं। कल मैं आपको सारी चीजें बता दूंगा। यह रणधीर पनिहार पता नहीं मुझसे क्या मांगता है।" पनिहार ने कहा- बुढ़िया मेरे दोस्त, ऐसा क्यों बोला, मुझे पता नहीं वहीं अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया के आरोपों पर विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि जिस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं, ऐसी कोई बात नहीं है। मनगढंत आरोपों का मैं क्या जवाब दूं। हां, मेरी किसी से कोई बात नहीं हुई। बुढ़िया साहब आज भी मेरे अच्छे दोस्त हैं और उनसे मेरी अकसर मुलाकात होती रहती है। सोशल मीडिया पर उन्होंने ऐसा क्यों बोला मुझे इसकी जानकारी नहीं है। मैं आज चंडीगढ़ जा रहा हूं। बिश्नोई संत बोले-रणधीर पनिहार को छोड़ेंगे नहीं अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया के आरोपों पर बिश्नोई समाज के संत लालदास योग गुरु ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। संत लालदास ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ बुरा व्यवहार करने वाले को छोड़ेंगे नहीं। संत ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई के इशारे पर ही सब कुछ हुआ है। कुलदीप बिश्नोई करोड़ों रुपए की डिमांड अध्यक्ष से कर रहा था वो इतने पैसे नहीं दे पा रहा तो उसे पद से हटाया जा रहा था, जिसका उसने विरोध किया था। संत लालदास ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ बहुत ही बड़ी घटना हुई है। रणधीर पनिहार के नाम किसी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ निंदनीय घटना की है। वो रणधीर पनिहार नहीं थे बल्कि कुलदीप बिश्नोई ने करवाई है। संत लालदास ने कहा- कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ कठोर फैसला लें बिश्नोई संत लालदास योग गुरु ने कुलदीप बिश्नोई पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुलदीप बिश्नोई राष्ट्रीय अध्यक्ष बुढ़िया से करोड़ों रुपए मांगते हैं। कुलदीप कहते हैं कि करोड़ों रुपए दोगे तो अध्यक्ष रहोगे नहीं तो हटा देंगे। उनके पास करोड़ों रुपए नहीं थे, इसलिए उन्होंने लौटा दिया। कुलदीप बिश्नोई कहते हैं कि मुझे और पैसे दोगे तो ही मैं आपको प्रधान रखूंगा, इसलिए आप इस्तीफा दो। इन्होंने इस्तीफा नहीं दिया तो प्रधान से बहुत बड़ी डिमांड की गई। मैं बिश्नोई समाज से निवेदन करना चाहता हूं कि आज देवेंद्र बुढ़िया अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष हैं, कल को कोई और अध्यक्ष बन सकता है। क्या कोई इस तरह की डिमांड करेगा। यह तो कुलदीप बिश्नोई का निजी व्यवसाय बन गया है। इसलिए अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की कार्यकारिणी और बिश्नोई समाज को मिलकर कठोर फैसला लेना चाहिए, ताकि समाज की इज्जत रह सके। बुढ़िया ने कहा- मैं जोधपुर जा रहा हूं, 2 बजे लाइव आउंगा वहीं इसी विवाद में राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया ने सोशल मीडिया पर संदेश दिया है कि " मैं अभी 12.50 बजे दिल्ली से जोधपुर की फ्लाइट होने के कारण अभी 11 बजे लाइव नहीं आ पाऊंगा। एयरपोर्ट पर शोर (आवाज) अधिक होने के कारण लाइव नहीं हो पाउंगा। मैं 2 बजे जोधपुर पहुंचकर आप सबके बीच में आकर लाइव आऊंगा एवं पूरे घटनाक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दूंगा। मैं अपनी बात पर अडिग था और रहूंगा। आप सबके सहयोग की अपेक्षा रहेगी। देवेंद्र बुढ़िया ने पंचायत में कहीं 3 बड़ी बातें... 1. विधानसभा चुनाव के बीच 10 करोड़ रुपए मांगे देवेंद्र बुढ़िया ने बताया कि विधानसभा चुनाव के समय से ही संरक्षक महोदय (कुलदीप बिश्नोई) और मेरे बीच खटपट चल रही थी। मुझे कहा गया कि आपको 10 करोड़ का टारगेट दिया जाता है कि आप समाज से चंदा एकत्रित करके लाकर दो। उसमें मैं असफल रहा। लोगों ने मुझे दिए नहीं। मुझसे कहा लिस्ट दे दो, मैंने लिस्ट शुरुआत में दी। मेरे से जो हो सका मैंने किया। 2. कुलदीप ने कहा- सीएम के आगे मेरे नाम नहीं लिया बिश्नोई समाज का धरना समाप्त होते ही मेरे पास फोन आया कि आपने सीएम के सामने मेरा नाम नहीं लिया। मैंने बताया कि मेरा ज्यादा नंबर बोलने का आया नहीं और धरना समाप्त करने में क्या नाम लेना था, मगर मैंने फिर भी सॉरी बोला। इसके बाद मुझसे इस्तीफा मांगा गया। मैंने कहा मैं रास्ते में इस्तीफा नहीं दूंगा, मैं मिलकर दूंगा। चुनाव से पहले भी मेरे सामने कहा था। मैं दूसरा अध्यक्ष बनाऊंगा। मैंने कहा आपकी मर्जी है जी जो बनाओ। 3. कुलदीप ने भजनलाल की कसम खाई और कहा इस्तीफा लूंगा कुलदीप ने चौधरी भजनलाल की तस्वीर के सामने हाथ रखकर कहा कि मैं पिता जी कि कसम खाता हूं आपको प्रधान नहीं रहने दूंगा। मैंने कहा ऐसा क्या हो गया जी। बस मुझे आपको नहीं बनाना है, आप इस्तीफा दो। मैंने कहा कि मैं इस्तीफा मिलकर दूंगा। फिर उन्होंने कहा ठीक है आप टिकट बुक करवाओ। मैं टिकट बुक करवाकर दिल्ली पहुंच गया। देवेंद्र ने पनिहार और उनके बीच हुई घटना के बार में बताया... 1. रणधीर पनिहार ने हरियाणा भवन बुलाया देवेंद्र बुढ़िया ने कहा कि मेरे पास फोन आया रणधीर पनिहार का कि आप कब आओगे। मैंने कहा मुझे तकलीफ है। मैं पहले मेदांता में दिखाऊंगा, फिर आऊंगा। पनिहार ने कहा नहीं आप पहले यहां आओ। हरियाणा भवन में 30 व 31 नंबर में आ जाना। मैं वहां गया। अंदर बैठे रणधीर पनिहार ने कहा आओ अंदर। मुझसे चाय पूछी और कहा आगे क्या करना है। मैंने कहा कि इस्तीफा देना है। पनिहार ने कहा कि आपने कमिटमेंट पूरी नहीं की। मैंने कहा कि मुझसे हो नहीं पाया। 2. पनिहार ने इस्तीफा लिखवाना चाहा, मैंने नहीं लिखा पनिहार ने मुझे दो कागज दिए और कहा कि इस पर साइन कर दो। मैंने कहा मैं साइन तो बॉस (कुलदीप बिश्नोई) के आगे करूंगा। पनिहार ने कहा कि वो तो आपका मुंह नहीं देखना चाहते। मैंने कहा मैं साइन नहीं करूंगा ऐसे। मैं साइन बॉस के सामने करूंगा। इसके बाद तू तड़ाक हुई। मुझसे पनिहार ने कहा कि आपको साइन करने पड़ेंगे। मैंने कहा मर जाऊंगा, मगर साइन नहीं करूंगा। वो 5 लोग थे, मैं अकेला था। मैंने कहा आप ऐसा करो आप गाड़ी में चलो। उसने कहा चलो। इसके बाद एक ने मेरा हाथ पकड़ लिया और दूसरा मेरा वीडियो बनाने लगा। वहां से चलने के बाद मैं फुटपाथ पर आकर बैठ गया। 3. कुलदीप बिश्नोई को फोन मिलाया, मगर फोन नहीं उठाया कुलदीप जी को फोन मिलाया, उन्होंने फोन नहीं उठाया। मैंने भव्य जी को फोन मिलाया। नहीं उठाया, मगर उनका बाद में बैक कॉल आया। उन्होंने कुछ नहीं कहा और फोन काट दिया। इसके बाद मैंने कुलदीप बिश्नोई को वॉइस मैसेज वॉट्सऐप पर भेजे और कहा कि मेरे साथ इस तरह की घटना हो रही है और यह लोग मेरे साथ गलत कर रहे हैं। इसके बाद रणधीर पनिहार ने कहा कि इसको गाड़ी में डालो। इसके बाद मैंने देखा वहां मंत्रियों की गाड़ियां थी और पुलिस वाले भी थे। मैंने शोर मचाया तो वह गाड़ी दौड़ाकर भाग गए। मेरे पास टैक्सी थी। मैं वहां से निकल आया। मैंने इसके बाद कुलदीप जी को फोन किया तो उनका नंबर स्विच ऑफ आया। 4. जिस इंसान को इतना माना, उसने 15 घंटे बाद भी फोन नहीं किया देवेंद्र बुढ़िया ने कहा कि इस घटना के बाद मुझे लगा कहीं रात को मुझे कोई मार ना दे, इसलिए लाइव के माध्यम से मैंने आप लोगों को सब कुछ बताया। 3 साल में हम कोई पत्र भी लिखते हैं तो उनका नाम लिखना जरूरी है। भाषण देते हैं तो हम दुविधा में पड़ जाते हैं। कुलदीप कहते हैं मेरा नाम लेना जरूरी है और आप कहते हो आप उसके चमचे हो। मगर मेरा उद्देश्य समाज सेवा था, मैं समाज सेवा करना चाहता था ताकि दूसरे समाज के आगे बिश्नोई समाज एक उदाहरण बने। मैंने उस इंसान (कुलदीप बिश्नोई) को काफी माना, मगर 15 घंटे बीतने के बाद भी उसका फोन नहीं आया कि क्या हुआ। कुलदीप बिश्नोई ने दिलवाया रणधीर पनिहार को टिकट रणधीर पनिहार पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के दोस्त हैं। कुलदीप बिश्नोई ने ही लॉबिंग कर रणधीर पनिहार को भाजपा का टिकट दिलवाया था। इतना ही नहीं, रणधीर के लिए प्रचार भी किया। इस विधानसभा चुनाव में रणधीर पनिहार की जीत हुई, लेकिन आदमपुर से कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई अपनी पैतृक सीट हार गए। इसके अलावा, कुलदीप बिश्नोई के भाई दुड़ाराम बिश्नोई भी फतेहाबाद से चुनाव हार गए। हालांकि, रणधीर पनिहार कह चुके हैं वह कुलदीप बिश्नोई के लिए विधायक पद भी छोड़ने के लिए तैयार हैं। वह चाहें तो उनके बेटे को मेरी जगह पर चुनाव लड़वा सकते हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Yzk5by6

रोहतक में दुकानदार को ग्राहक बनकर ठगा:सामान पैक करवाया, ऑनलाइन पैमेंट की बात कहकर दुकान से निकला, गाड़ी लेकर फरार

रोहतक के मॉडल टाउन स्थित दुकानदार के साथ ग्राहक बनकर धोखाधड़ी से सामान लेने का मामला सामने आया है। आरोपी बिना पैसे दिए ही, सामान लेकर फरार हो गया। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। रोहतक के गांव बोहर निवासी सोमबीर ने सिविल लाइन पुलिस थाने में एक शिकायत दी। शिकायत में बताया कि उन्होंने मॉडल टाउन में कास्मेटिक्स की दुकान की हुई है। 12 नवंबर को एक ग्राहक आया। उसने कुछ सामान खरीदने के लिए कहा। इसके बाद ग्राहक बनकर आए व्यक्ति के कहे अनुसार सामान पैक कर दिया। जिसकी कीमत करीब 45 हजार रुपए थी। उसने सारा सामान अपनी गाड़ी में रख लिया। इसके बाद कहा कि वह फोन उठाकर लाता है और भुगतान ऑनलाइन करेगा। यह कहकर गाड़ी से फोन उठाने के लिए दुकान से बाहर निकल गया और बिना पैसे दिए ही गाड़ी लेकर भाग गया। जिसके बाद दुकानदार सोमबीर ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। वहीं आरोपी की तलाश के लिए पुलिस द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ZUcR5ud

Tuesday, November 12, 2024

रेवाड़ी में ज्वेलर्स शोरूम लूट केस:रैकी के बाद वारदात; लोकल क्रिमिनल पर शक, 50 ग्राम सोना- 1kg चांदी लूटी

हरियाणा में रेवाड़ी के बावल में ज्वेलरी शोरूम पर हुई लूट के मामले में पुलिस की पांच टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हैं। दिनभर पुलिस ने रेवाड़ी के अलावा नजदीकी जिलों में भी रेड की। हालांकि पुलिस के हाथ CCTV फुटेज जरूर हाथ लगी है, लेकिन अभी बदमाशों का सुराग नहीं लगा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिस तरह बदमाशों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया, उससे पूरा शक है कि वारदात को रैकी के बाद अंजाम दिया गया। शोरूम मालिक प्रीतम सिंह सोनी के मुताबिक, बदमाशों ने 50 ग्राम सोना, 1 kg चांदी के अलावा 30 हजार रुपए कैश लूटा है। बदमाशों द्वारा उनके बेटे हितेंद्र को पैर में गोली मारी गई, जिसका प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। एसपी गौरव राजपुरोहित की तरफ से जिले की तीनों CIA टीमों के अलावा दो अन्य टीमें इस केस को सॉल्व करने में लगाई गई हैं। सिलसिलेवार तरीके से पढ़े पूरी लूट की पूरी कहानी 1. दो ने मुंह पर कपड़ा, तीसरे ने हेलमेट पहना था बावल के वार्ड नंबर-7 स्थित गुजरान चौक निवासी प्रीतम सिंह सोनी द्वारा दर्ज कराई गई FIR के मुताबिक, मैंने कटला बाजार के नुनकरण गेट के पास कोमल ज्वेलर्स के नाम से दुकान की हुई है। 11 नवंबर की सुबह करीब 11.50 बजे मैं व मेरा पुत्र हितेन्द्र व हरिओम पुत्र श्री धर्मवीर सोनी निवासी बावल अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। उसी समय तीन नौजवान लड़के, जिनमें से दो ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था व एक लड़के ने हेलमेट पहन रखा था। 2. पिस्टल लगाकर बोले-हिलना मत, गोली मार देंगे एक लड़के ने लाल रंग की टी-शर्ट व काले रंग का लोवर पहन रखा था। दूसरे लड़ने ने काले रंग की पेंट व काले रंग की जैकेट तथा तीसरे लड़के ने नीले रंग की पेंट तथा काले रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी। आरोपियों के हाथ में पिस्टल व एक लड़के के हाथ में हथोड़ी थी। पिस्टल वाले लड़कों ने कहा कि हिलना नहीं है, वरना गोली मार देंगे तथा एक लड़के ने अपने हाथ में ली हुई हथोड़ी से शोरूम के अंदर रखे सोकेश के शीशे तोड़कर करीब 50 ग्राम सोने तथा एक किलो चांदी के जेवरात व मूर्तियों के अलावा गल्ले में से करीब 30 हजार नकद अपने बैग में रख लिए। 3. विरोध करने में फायरिंग, पैर में लगी गोली प्रीतम के मुताबिक, हमारे विरोध करने दो बदमाशों ने अपने हाथ में ली हुई पिस्टल से जान से मारने की नियत से हमारे ऊपर सीधे दो फायर किए, जिनमें से एक गोली मेरे लड़के हितेन्द्र के दाएं पैर में लगी तथा तीनों बदमाश जेवरात से भरा बैग लेकर भाग गए। दुकान से बाहर आने के बाद एक लड़के के मुंह पर बंधा हुआ कपड़ा हट गया था, जिसको मैं सामने आने पर पहचान सकता हूं। रैकी के बाद वारदात का शक दरअसल, प्रीतम की दुकान में CCTV कैमरे जरूर लगे थे, लेकिन सुरक्षा के लिए कोई गार्ड नहीं था। बदमाशों ने जिस स्टाइल से दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया, उससे शक है कि बदमाशों ने पहले रैकी जरूर की होगी। क्योंकि बदमाश बड़े इतमनान से सीधे शोरूम में दाखिल हुए और भरे बाजार वारदात को अंजाम देकर निकल भी गए। पुलिस ने फुटेज कब्जे में ले ली है। एक शख्स का चेहरा भी कैद हो गया है। पुलिस की टीमें ने कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की है। SP बोले- पांच टीमें लगी हुई हैं रेवाड़ी SP गौरव राजपुरोहित ने कहा कि धारा 309(4)/109/3(5) BNS 25-54-59 ARMS एक्ट के तहत प्रीतम सिंह की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई हैं। पांच टीमें गठित की हैं, जो जांच में जुटी हुई हैं। कई जगह हमारी टीमों ने छापेमारी की है। जल्द ही इस केस को सुलझा लिया जाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/cHv4nCW

हरियाणा सरकार गेहूं बिजाई पर देगी 3600 रुपए:8 जिलों के किसान 25 तक कर सकते हैं आवेदन, 1041 एकड़ के लिए 37.48 लाख अनुदान

हरियाणा सरकार ने गेहूं की बिजाई पर किसानों को 3600 रुपए प्रति एकड़ देगी। जिसके लिए प्रदेश के 8 जिलों के किसानों को इसका फायदा लेने के लिए 25 दिसंबर तक आवेदन करना होगा। जिसके बाद सरकार 8 जिलों के 1041 एकड़ जमीन पर गेहूं बिजाई के लिए 37.48 लाख अनुदान दिया जाएगा। कृषि तथा किसान कल्याण विभाग ने खाद्य एवं पोषण सुरक्षा गेहूं स्कीम के अंतर्गत हरियाणा के 8 जिलों में उन्नत तकनीक से अधिक उपज देने वाली किस्मों में गेहूं के समूह प्रदर्शन प्लांट पर अनुदान किसानों को दिया जाना है। जिसमें अंबाला, भिवानी, हिसार, झज्जर, मेवात, पलवल, चरखी दादरी व रोहतक जिले शामिल हैं। अनुदान लेने के लिए किसानाों को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा की वेबसाइट पर 25 दिसंबर तक कर सकते हैं। उन्नत तकनीक से अधिक उपज देने वाली किस्मों में गेहूं के प्रदर्शन प्लांट पर 3600 रुपए प्रति एकड़ अनुदान मिलेगा। जिला वाइज अनुदान जिला --------- बिजाई एरिया ------ अनुदान राशि अंबाला -------- 140 एकड़ ------ 5.04 लाख भिवानी -------- 170 एकड़ ------ 6.12 लाख हिसार -------- 140 एकड़ ----- 5.04 लाख झज्जर -------- 145 एकड़ ------ 5.22 लाख मेवात -------- 120 एकड़ ------ 4.32 लाख पलवल -------- 110 एकड़ ------ 3.96 लाख रोहतक -------- 110 एकड़ ------ 3.96 लाख चरखी दादरी ------- 106 एकड़ ----- 3.82 लाख कुल ------- 1041 एकड़ ------ 37.48 लाख ढाई एकड़ का लाभ ले सकता है एक किसान एक किसान अधिकतम 2.5 एकड़ का लाभ ले सकता है। 20 प्रतिशत लाभ अनुसूचित जाति, महिला किसान, लघु एवं सीमांत किसानों के लिए उपलब्ध है। किसान इसमें प्रयोग होने वाली कृषि सामग्री खरीदने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाएं। कृषि सामग्री हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार की समग्र सिफारिशों के अनुसार सरकारी, अर्ध सरकारी, सह समिति या अधिकृत विक्रेता से खरीद कर रसीद संबंधित कृषि विकास अधिकारी के पास भेजें। कृषि विकास अधिकारी सत्यापक करके उप कृषि निदेशक के कार्यालय में भेजेगा। इसके पश्चात उप कृषि निदेशक के कार्यालय द्वारा अनुदान राशि किसान के बैंक खाते में भेजी जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/0sUm5yG

रोहतक में हिसार के ड्राइवर का एक्सीडेंट:सामने से आ रही गाड़ी ने डिवाइडर के ऊपर से उछलकर मारी टक्कर, छोटा हाथी सवार की मौत

रोहतक से होकर गुजर रहे नेशनल हाईवे नंबर 9 पर हुए एक्सीडेंट में हिसार के ड्राइवर की मौत हो गई। एक्सीडेंट उस समय हुआ जब छोटा हाथी सवार हिसार से रोहतक की तरफ आ रहा था। वहीं दिल्ली की तरफ से आ रही गाड़ी ने तेज रफ्तार में डिवाइडर के ऊपर से उछलकर सीधी टक्कर मार दी। जिसके कारण छोटा हाथी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच आरंभ कर दी। हिसार की मधुबन कॉलोनी निवासी अनिकेत ने महम थाने में शिकायत दी। जिसमें बताया कि उसके पिता सुशील कुमार लोडिंग गाड़ी (छोटा हाथी) चलाते हैं। उसके पिता लोडिंग का काम करते हैं। 11 नवंबर को उसके पिता बरवाला से माल उतारने के लिए रोहतक की तरफ आ रहे थे। जब उसके पिता NH-9 पर महम-बलंभा के बीच में पंचमुखी हनुमान मंदिर बलंभा मोड के नजदीक एक टोयटा फार्च्यूनर गाड़ी दिल्ली से महम की तरफ आ रही थी। डिवाइडर पार करके छोटा हाथी में मारी टक्कर सामने से आ रही गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थी और चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। जिसके कारण गाड़ी रोड के बीच में बने डिवाइडर को पार करते हुए सामने से आ रहे छोटे हाथी को टक्कर मार दी। जिसके कारण छोटा हाथी क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार सुशील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। एक्सीडेंट में लगी चोटों के कारण सुशील कुमार की मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। केस किया दर्ज महम पुलिस थाना के जांच अधिकारी ASI विनोद कुमार ने बताया कि मृतक के बेटे के बयान दर्ज किए गए हैं। जिसके आधार पर एक्सीडेंट करने वाली गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। वहीं दिल्ली की तरफ से आ रही गाड़ी तेज रफ्तार के कारण डिवाइडर के ऊपर से दूसरी तरफ से आ रहे छोटे हाथी से टकरा गई। जिसके कारण छोटा हाथी सवार व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/CtKnzFO

Monday, November 11, 2024

रोहतक की लड़की से धोखाधड़ी:सहेली का पिता बनकर बोला- पैसे भेज रहा हूं, 4 हजार की बजाय 40000 का मैसेज भेजकर मांगे वापस

रोहतक में युवती से परिचित बनकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। ठग ने युवती के पास फोन किया। फोन पर खुद को युवती की दोस्त का पापा बताया। इसके बाद 4 हजार की बजाय 40 हजार रुपए ट्रांसफर करके पैसे वापस मांगे। जबकि 40 हजार रुपए युवती की खाते में आए ही नहीं थे। केवल मैसेज मिला था। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी। रोहतक के प्रेम नगर निवासी संध्या ने सिविल लाइन पुलिस थाने में शिकायत दी। शिकायत में कहा कि उसके पास 7 नवंबर को एक कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह मुस्कान के पापा बोल रहे हैं। संध्या ने बताया कि मुस्कान उसकी एक सहेली भी है। जिसके कारण उसने फोन करने वाले व्यक्ति से कहा नमस्ते अंकल। इसके बाद उसने कहा कि बेटा तेरे पास 4 हजार ट्रांसफर कर रहा हूं, इसके बाद उसने डिटेल ले ली। खाता चेक किया तो धोखाधड़ी का पता लगा संध्या ने बताया कि उसे 40 हजार रुपए आने का टैक्स मैसेज आया। फिर उस व्यक्ति ने कहा कि बेटा गलती से 40 हजार रुपए आपके पास आ गए, 4 हजार रुपए काटकर 36 हजार रुपए वापस डाल दें। उसकी बातों में आकर 4 ट्रांजैक्शन में 36 हजार रुपए (पहली ट्रांजैक्शन में 5 हजार, दूसरी में 6 हजार, तीसरी में 20 हजार व चौथी में 5 हजार रुपए) डाले। इसके बाद 50 हजार रुपए का मैसेज आया। साथ ही फोन करने वाले ने कहा कि यह पैसे भी वापस डाल दें। इसके बाद जब खाता देखा तो पैसे नहीं मिले। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/AMlmqwW

हरियाणा में बदला मौसम, बादल छाए:तीन दिन गर्मी के बाद गिरने लगा पारा; 15 से बारिश के आसार, सोनीपत की हवा खराब

एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ से हरियाणा में मौसम बदलने लगा है। सूबे के अधिकांश जिलों में बादल छाए हुए हैं। सुबह से धुंध जैसे हालात बने हुए हैं। इससे दिन और रात के तापमान में भी गिरावट आई है। दिन के अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री और रात के 0.1 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि तापमान में यह गिरावट काफी मामूली है, लेकिन मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अब यह गिरावट जारी रहेगी। 24 घंटे के आंकड़े के अनुसार महेंद्रगढ़ की रातें सबसे ठंडी रहीं। यहां का न्यूनतम तापमान में 15.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं सिरसा में दिन का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अच्छी बात यह है कि आज से सूबे में दो दिन तक बादल छाएंगे। इससे बाद 15 और 16 नवंबर को बारिश के आसार बन रहे हैं। सूबे के अंबाला, पंचकूला और चंडीगढ़ में बूंदाबांदी की संभावना बन रही है। मौसम में इसलिए होगा बदलाव हरियाणा में एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, जो पहाड़ों में ऊंची चोटियों पर असर दिखाएगा। इससे कहीं - कहीं हल्की बर्फ पड़ने की संभावना बन सकती है। हरियाणा में यह पश्चिमी विक्षोभ 11-12 नवंबर को असर दिखा सकता है। इस दौरान बादल छा सकते हैं। वहीं 15 नवंबर से एक और विक्षोभ के एक्टिव होने से हल्की बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं। अक्टूबर से अब तक बारिश नहीं हुई है। इसके कारण अक्टूबर में सामान्य के मुकाबले ज्यादा तापमान रहा था। नवंबर में भी ऐसी ही संभावनाएं जताई जा रही हैं। सोनीपत की हवा सबसे खराब तापमान में गिरावट के साथ ही फिर से सूबे के शहरों की हवा खराब होने लगी है। रविवार को सोनीपत का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक ( AQI ) सबसे खराब रहा। यहां का एक्यूआई 305 दर्ज किया गया। जबकि एक दिन पहले यह 260 था। इसके बाद चरखी दादरी की हवा बेहद खराब दर्ज की गई। यहां का एक्यूआई 296 रहा। इसके अलावा गुरुग्राम का 260, पंचकूला का 261 और भिवानी का 214 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया। गेहूं की बिजाई का सही समय भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. राजेंद्र सिंह छौक्कर ने बताया कि अब मौसम गेहूं की बिजाई के अनुकूल है। वैसे सूबे में गेहूं की बिजाई का सही समय 25 अक्टूबर से 20 नवंबर के बीच होता है। 25 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच की बिजाई को अगेती बिजाई माना जाता है। वहीं, 25 नवंबर तक की बिजाई भी पछेती बिजाई में नहीं आती। मानसून ने नहीं किया निराश राज्य में मानसून का प्रदर्शन अब तक संतोषजनक रहा है। कुल मिलाकर अब तक 424.6 मिमी बारिश के मुकाबले 406.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जो सामान्य से महज 4% कम है। यानी बारिश का कोटा लगभग पूरा हो चुका है।दूसरी ओर, अगर जिले के हिसाब से बारिश की स्थिति देखें तो 10 जिले ऐसे हैं, जिनमें 10 से 38% कम बारिश दर्ज की गई है। 12 जिलों में सामान्य से 10 से 71% अधिक बारिश हुई है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eYr5wya

हरियाणा विधानसभा सत्र से पहले कांग्रेस-इनेलो का प्लान:पराली जलाने पर जुर्माने समेत 5 मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे; INLD ने 8 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव बनाए

हरियाणा में 13 नवंबर से शुरू होने जा रहे शीतकालीन सत्र को लेकर विपक्षी दलों ने मेगा प्लानिंग बना ली है।​​​​ विपक्षी दल पराली जलाने पर डबल जुर्माने के केंद्र के फैसले समेत 5 बड़े मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी को घेरने की तैयारी कर रहे हैं। इस बार कांग्रेस के साथ इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के विधायक भी पूरी तरह से एक्टिव हैं। इनेलो की ओर से 8 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव विधानसभा में दे दिए गए हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने भी संकेत दिए हैं कि सेशन काफी हंगामेदार होने वाला है। पिछले दिनों रोहतक में उन्होंने कहा था कि विपक्ष मजबूत है, विधानसभा में जनहित के मुद्दों को जोर-शोर से उठाया जाएगा। विधानसभा में ये मुद्दे गूंज सकते हैं... 1. धान की 3100 रुपए प्रति क्विंटल पर खरीद 8 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से MSP पर धान खरीदने का वादा किया था। हालांकि अभी प्रदेश में धान की फसल 2300 रुपए प्रति क्विंटल के MSP की दर से खरीदी जा रही है। कांग्रेस नेता दावा कर रहे हैं कि प्रदेश के 60% से अधिक किसानों ने 2000 से 2100 रुपए प्रति क्विंटल पर अपनी धान की फसल बेची है। चूंकि हरियाणा में किसान हमेशा से बड़ा मुद्दा रहे हैं, इसलिए कांग्रेस और INLD इस मुद्दे को सेशन में जोर शोर से उठाएगी। 2. DAP खाद की कमी बड़ा मुद्दा बनेगी विधानसभा सेशन में धान की MSP पर खरीद के बाद DAP खाद की कमी दूसरा बड़ा मुद्दा रहने वाली है। कांग्रेस के नेता भी सार्वजनिक रूप से आंकड़ा देकर सरकार को सदन से पहले ही घेर रहे हैं। विपक्ष का कहना है कि हर जिले में खाद की कमी है। सिरसा में 13,000 टन DAP की आवश्यकता है, लेकिन भाजपा सरकार ने केवल 900 टन ही दी। पानीपत में 6500 टन DAP की आवश्यकता है, तो भाजपा सरकार ने केवल 360 टन DAP उपलब्ध करवाई। DAP न मिलने से और गेहूं की बिजाई न कर पाने के संकट से घिरे मेहनतकश किसान रामभगत की आत्महत्या को लेकर भी विपक्ष हंगामे की योजना बना रहा है। 3. पराली जलाने पर डबल जुर्माना बड़ा मुद्दा बनेगा केंद्र की भाजपा सरकार ने हरियाणा समेत अन्य राज्यों में पराली जलाने पर अब किसानों से दोगुना जुर्माना वसूलने का फैसला किया है। पर्यावरण मंत्रालय ने जुर्माने की राशि को दोगुना कर दिया है, जो अब 5 हजार रुपए से शुरू होकर 30 हजार रुपए तक होगा। हालांकि यह फैसला पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए लिया गया है। हरियाणा में अब तक 4 हजार से अधिक पराली जलाने के मामले सामने आए हैं। कई किसानों के खिलाफ केस भी दर्ज किए गए। किसानों के इस मुद्दे को लेकर विपक्षी दल भी लगातार हमला कर रहे हैं। सदन में ये बड़ा मुद्दा बनने वाला है। 4. नशे को लेकर सदन में होगा हंगामा हरियाणा में युवाओं में बढ़ रहे नशे के चलन को लेकर विधानसभा सेशन में हंगामा होने के पूरे आसार हैं। हाल ही में सूबे के हलका उकलाना के गांव पाबड़ा में नशे का कहर देखने को मिला है। यहां तीन युवक नशे की लत के कारण मौत का शिकार हो गए। 29 अक्टूबर को नशे से होने वाली पहली मौत का मामला सामने आया था। वहीं 8 नवंबर को भी 23 साल के एक युवक की नशे के कारण मौत हो गई थी। इसके अलावा 5 नवंबर को भी 30 साल के एक युवक की मौत की वजह नशा ही बताई गई थी। कांग्रेस के साथ INLD ने भी अपने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में इसको शामिल किया है। 5. बेरोजगारी-सरकारी भर्तियां भी बनेंगी मुद्दा हरियाणा में बेरोजगारी हमेशा से ही बड़ा मुद्दा रही है। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की सितंबर में जारी हुई पीएलएफएस की 2023-24 की रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा में बेरोजगारी दर 3.4 फीसदी है। हालांकि पिछले साल के मुकाबले यह काफी कम है, लेकिन इसके बाद भी विपक्षी दल इस मुद्दे को सदन में मुद्दा बनाएंगे। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि हाल ही में ग्रुप C-D की रुकी भर्तियों के लिए भाजपा ने कांग्रेस के भर्ती रोको गैंग का मुद्दा बनाया था। इसके बाद कांग्रेस अब बेरोजगारी को लेकर सदन में सीएम सैनी को घेरने की तैयारी कर रही है। INLD के MLA अर्जुन चौटाला की ओर से इसको लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी दिया गया है। विधानसभा सत्र को लेकर विपक्ष के नेताओं ने क्या कहा.... पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा- 13 नवंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में विपक्ष जोरशोर से जनहित के मुद्दों को उठाएगा। हम चुनाव हारे हैं, हिम्मत नहीं। सरकार को प्रश्नकाल और शून्यकाल को सदन की कार्यवाही में शामिल करना चाहिए। इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल- यह उनका पहला विधानसभा सत्र है। विधानसभा के नियमों का पालन करते हुए जनता से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे। उनकी तरफ से 6 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव विधानसभा में दिए गए हैं, जो जनता की समस्याओं से संबंधित हैं। इनेलो विधायक अर्जुन सिंह चौटाला- उनका यह पहला विधानसभा सत्र है और वे भी विधानसभा में इनेलो विधायक दल के नेता अपने चाचा आदित्य देवीलाल के नेतृत्व में जनता से जुड़े सभी मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाएंगे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Fm2X9nB

Sunday, November 10, 2024

शुभकरण की मौत मामले में पंजाब-हरियाणा सरकार को नोटिस:परिवार ने हाईकोर्ट में लगाई याचिका, सीबीआई जांच कराने की रखी मांग

फसलों की एमएसपी की लीगल गारंटी की मांग को लेकर चल रहे किसान आंदोलन मे खनौरी बॉर्डर पर गोली लगने से 21 फरवरी को बठिंडा के युवा किसान शुभकरण सिंह की मौत हो गई थी। इस मामले में शुभकरण सिंह का परिवार सीबीआई जांच करवाना चाहता है। मृतक के पिता चरनजीत सिंह ने इसी मांग को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच करवाने का मुद्दा उठाया है। इस पर अदालत ने पंजाब और हरियाणा सरकार से जवाब तलब किया है। पहले ऐसे चला था अदालत में यह मामला जब शुभकरण की मौत हुई थी, उस समय वह किसान आंदोलन में शामिल होने गया था। इस दौरान आरोप था कि जिस गोली से शुभकरण की मौत हुई है। वह हरियाणा पुलिस की तरफ से चलाई गई थी। उस समय यह मामला पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचा था। फिर इस मामले की जांच करने के लिए पहले उच्च अदालत ने रिटायर जज की अगुआई में कमेटी गठित की थी। परिवार की दलील है कि इस मामले में कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई है। हालांकि इस संबंधी पातड़ा थाने में केस दर्ज जरूर हुआ था। इससे पहले 7 अगस्त को इस मामले की जांच कर रहे हरियाणा पुलिस के अधिकारी बी सतीश बालन ने हाईकोर्ट में अपनी सीलबंद रिपोर्ट दाखिल की थी। उस समय यह बात सामने आई थी कि शुभकरन के सिर पर शॉटगन का निशान लगता है। लेकिन सरकारी वकील ने कहा था हरियाणा पुलिस द्वारा शॉटगन प्रयोग नहीं की जाती है। बहन को नौकरी और परिवार को दिया एक करोड़ किसान शुभकरण की मौत के बाद पंजाब सरकार की तरफ से परिवार की आर्थिक मदद की गई थी, उसकी बहन गुरप्रीत कौर को सरकारी नौकरी दी गई थी। सीएम भगवंत मान ने खुद नियुक्ति पत्र और एक करोड़ रुपए की राशि का चेक परिवार को सौंपा था। उस समय किसान नेता भी मौजूद रहे थे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Y62mwdB

हरियाणा कांग्रेस की हार पर मीटिंग की इनसाइड स्टोरी:प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- सिर्फ EVM पर चर्चा होगी, कोई गुटबाजी-भीतरघात की शिकायत नहीं करेगा

हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के कारण जानने के लिए कल (9 नवंबर) 8 मेंबरी कमेटी की मीटिंग दिल्ली में हुई थी। इस मीटिंग में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, सह प्रभारी जितेंद्र बघेल मौजूद रहे। बैठक का संचालन कमेटी के चेयरमैन करण सिंह दलाल ने किया। मीटिंग में हारे 53 नेताओं में से 39 नेता ही पहुंचे। इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह और धर्मपाल मलिक को भी आमंत्रित किया गया। बैठक दोपहर 12 बजे शुरू हुई, जो साढ़े 3 बजे तक चली। बैठक की शुरुआत में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कहा कि इस बैठक में EVM को लेकर ही चर्चा की जाएगी। इसके अलावा गुटबाजी-भीतरघात समेत दूसरी शिकायतों पर कोई बात नहीं करेगा। कांग्रेस नेता पूरी मीटिंग में चुप बैठे रहे। इसके बाद दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा EVM के जरिए गड़बड़ी करती है। उनकी तरफ से भी इलेक्शन पिटीशन दायर की हुई है। मीटिंग से गायब 14 प्रत्याशियों संग मीटिंग होगी कमेटी के चेयरमैन करण सिंह दलाल का कहना है कि जो 14 प्रत्याशी मीटिंग में नहीं पहुंचे, उनसे भी बातचीत की जाएगी। इसके लिए वन टु वन बातचीत करेंगे या फिर एक और मीटिंग में इन्हें बुलाएंगे। इस बैठक के बाद ही हाईकमान को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। दिग्विजय सिंह ने बड़ी बारीकी से EVM को लेकर जानकारी दी। सभी कैंडिडेट उनकी बातों से सहमत दिखे। EVM का हरियाणा चुनाव में बड़ा रोल रहा। EVM में गड़बड़ी के कारण भाजपा हरियाणा में चुनाव जीती। इसको लेकर सबूत जुटाए गए हैं और बाकी 14 लोगों से सबूत लेकर हाईकमान के सामने रखेंगे और उसके बाद कोर्ट का रुख करेंगे। कांग्रेस की ओर से बनाई जांच कमेटी के सदस्य... पूर्व विधायक बोले- मैंने भीतरघात की लिखित शिकायत दी बैठक में शामिल हुए बरवाला से कांग्रेस के प्रत्याशी और पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला ने कहा कि बैठक में EVM का विषय था, लेकिन बरवाला में चुनाव भीतरघात के कारण हारे हैं। इसको लेकर मैंने लिखित रिपोर्ट और 2 पेन ड्राइव दी हैं। एक पेन ड्राइव और शिकायत की कॉपी सह प्रभारी जितेंद्र बघेल को दी और दूसरी शिकायत कमेटी चेयरमैन करण सिंह दलाल को सौंपी है। राहुल गांधी को भी वह शिकायत भेजेंगे। पेन ड्राइव में उन सभी कांग्रेस नेताओं की कॉल रिकॉर्डिंग है, जिन्होंने चुनाव में मेरे खिलाफ वोट डलवाए। इसमें कांग्रेस सांसद जयप्रकाश जेपी, पूर्व विधायक रणधीर धीरा, सतेंद्र सहारण, राजेंद्र सूरा, कृष्ण सातरोड़ सहित और नाम हैं। जिन्होंने मेरे खिलाफ इनेलो को वोट डलवाए। पूर्व प्रत्याशी भूपेंद्र गंगवा ने चुनाव में भाजपा की मदद की। मीटिंग को लेकर किसने क्या कहा... 1. बघेल बोले- कोर्ट जाने के लिए सबूत जुटाए सह प्रभारी जितेंद्र बघेल ने कहा- मीटिंग अच्छे तरीके से हुई है। मीटिंग में लगभग सभी कैंडिडेट आए। EVM के दुरुपयोग से लेकर चुनाव में किस तरह की अनियमतताएं रहीं, इसको लेकर बातचीत की गई। कैंडिडेट्स से सबूत लिए गए हैं। कुछ सबूत हम लेंगे, जिनके पास जो आधार है, वह मुहैया करवाएगा। 8 मेंबर कमेटी अपनी अलग मीटिंग करना चाहेगी तो कर सकती है। हम इस मीटिंग की रिपोर्ट हाईकमान को देंगे। 2. दलाल बोले- रातोंरात चुनाव बदल गया कमेटी के चेयरमैन करण सिंह दलाल ने कहा- एक-एक कर सभी नेताओं से पूछा गया कि हार के क्या कारण रहे? कहां चुनाव आयोग की तरफ से चूक रही, कहां अधिकारियों ने दुरुपयोग किया, कहां सरकारी तंत्र फेल रहा? मौजूदा सांसदों से भी राय मांगी गई। सभी हमारे संपर्क में है। हरियाणा में कांग्रेस का चुनाव था, लेकिन अचानक रातोंरात चुनाव बदल गया। चुनाव आयोग भाजपा की कठपुतली बना हुआ है। 3. बीरेंद्र सिंह ने कहा- भाजपा ने चुनाव हैक किया पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव को भाजपा ने पूरी तरह से हाईजैक किया हुआ था। सरकारी अधिकारी भाजपा के कहने पर काम कर रहे थे। EVM का भी चुनाव में बड़ा रोल रहा, जिसके कारण हार हुई। हार पर मंथन किया गया है और EVM को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Oan6UKF

रोहतक में युवक से धोखाधड़ी:बैंक में नौकरी लगाने का दिया झांसा, फीस के नाम पर मांगे रुपए, 79913 रुपए ठगे

रोहतक में एक युवक से नौकरी का झांसा देकर रुपए ठगने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पहले युवक को अपने झांसे में फंसाया और फिर उसे नौकरी लगाने के बात कहकर विभिन्न फीस के माध्यम से उससे 79 हजार 913 रुपए ठग लिए। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई है। रोहतक के शक्ति नगर निवासी प्रशांत कुमार ने आर्य नगर थाना में धोखाधड़ी की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि वह बेरोजगार है और नौकरी की तलाश में कई जगह आवेदन किए। एक अक्टूबर को उसे प्लेसमेंट एजेंसी के नाम से कॉल आई, जिसमें सामने वाले ने खुद को अधिकारी बताया और बैंक में अकाउंटेंट के पद का ऑफर दिया। इसलिए उसने नौकरी के लिए हां भर दी। इसके बाद फोन पर इंटरव्यू लेने की बात कही। दूसरे नंबर से कॉल आई और बैंक अधिकारी बनकर इंटरव्यू लिया। अगले दिन फोन करके इंटरव्यू पास होने की बात कहकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के लिए कहा। फीस के नाम पर मांगे पैसे प्रशांत कुमार ने बताया कि रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 799 रुपए मांगे। इसके बाद प्रोफाइल सर्टिफिकेशन जनरेट करने के लिए 3850 रुपए, बैंक में अकाउंट खोलने के लिए 7500 रुपए व दस्तावेज मांगे। इसके बाद प्लेसमेंट फीस के नाम पर 13542 रुपए मांगे। ऑफर लेटर दिया और कहा कि एक माह की ट्रेनिंग में 25500 रुपए व बाद में 40500 रुपए मिलेंगे। ज्वाइनिंग के लिए 28500 रुपए मांगे। इसके पश्चात बीमा के नाम पर 25 हजार 722 रुपए जमा करवाए। नौकरी का झांसा देकर 79 हजार 913 रुपए ठगे उन्होंने बताया कि दीपावली के बाद ज्वाइनिंग का शेड्यूल किया। जब ज्वाइनिंग लोकेशन के बारे में पूछा तो उससे लैपटॉप सिक्योरिटी के नाम पर 30 हजार 500 रुपए मांगे। इस पर पुलिस की धमकी दी और लोकेशन पर आकर पैसे देने की बात कही। उसके वाट्सअप पर भेजे कागजात में दिए पते पर जाकर देखा तो वहां दूसरी कंपनी का एड्रेस निकला। जिसके बाद पता चला कि उससे धोखाधड़ी हुई है। नौकरी का झांसा देकर 79 हजार 913 रुपए ठगे हैं। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/5ZINbX4

Saturday, November 9, 2024

हरियाणा में बीमार बस-कन्डेक्टरों को मिलेगी छुट्‌टी:स्वास्थ्य विभाग करेगा हेल्थ चेकअप; विज बोले- रोडवेज वर्कशॉप में लगाए जाएंगे मेडिकल कैंप

हरियाणा में बीमार बस-कन्डेक्टरों को रेस्ट दिया जाएगा। हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच के लिए सभी रोडवेज वर्कशॉप में मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे। इसके लिए परिवहन विभाग की ओर से स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा गया है। विभाग की ओर से हर जिले में जिला सिविल सर्जन से संपर्क बनाने के लिए रोडवेज महाप्रबंधक को अधिकृत किया गया है। मेडिकल कैंप लगाने की कवायद पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अंबाला से शुरूआत की गई है। इसके बाद पूरे प्रदेश में इसे शुरू किया जाएगा। हाल ही में परिवहन मंत्री अनिल विज ने रोडवेज बस के ड्राइवरों और कंडक्टरों की स्वास्थ्य जांच के लिए विभागीय अफसरों को सख्त हिदायत दी थी। विज के आदेशों की पालना को लेकर अब अफसर सतर्क हो गए हैं। रोडवेज यूनियन ने उठाई थी मांग दरअसल परिवहन मंत्री के पास रोडवेज यूनियन की ओर से ड्राइवरों और कंडक्टरों के स्वास्थ्य की जांच करवाने की मांग की थी। विज ने यूनियन की मांग को स्वीकार करते हुए गत दिनों विभाग की समीक्षा बैठक में अफसरों को मैडीकल कैंप लगाने के निर्देश दिए गए थे। विभागीय अफसरों का कहना है कि स्वास्थ्य जांच होने से कर्मचारियों को पहले से बीमारियों का पता चल जाएगा और यदि किसी कर्मचारी में कोई रोग पाया जाएगा तो उसको रैस्ट भी मिलेगा। परिवहन बेड़े में शामिल होंगी 650 नई बसें परिवहन मंत्री विज ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए हरियाणा सरकार जल्द ही 650 नई बसें खरीदेगी । इनमें 150 एसी बसें और 500 नॉन एसी बसें शामिल होंगी, जिसकी अनुमति आगामी हाई पावर परचेज कमेटी में अनुमोदन के लिए भेजी जाएगी । परिवहन मंत्री ने बताया कि इन बसों में बीएस 6 मापदंड के इंजन होंगे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/oPbjIaU

हरियाणा कांग्रेस कोर्ट जाने के लिए सबूत जुटा रही:चुनाव हारे 53 नेता दिल्ली तलब, 8 सदस्यीय कमेटी पूछेगी 4 सवाल

हरियाणा में कांग्रेस हार के मंथन के साथ-साथ हार के सबूत भी तलाश रही है। इसके लिए आज (9 नवंबर) को दिल्ली में कांग्रेस की हार के कारण जानने के लिए बनाई गई 8 मेंबरी कमेटी की मीटिंग होगी। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान और हरियाणा कांग्रेस सह प्रभारी जितेंद्र बघेल करेंगे। कांग्रेस का मानना है कि भाजपा हेराफेरी, धन-बल के इस्तेमाल और सरकारी तंत्र की मदद के कारण चुनाव जीती है। पार्टी ने नतीजे सामने आने के बाद चुनाव आयोग से भी गुहार लगाई थी मगर आयोग ने उलटा कांग्रेस को ही आइना दिखा दिया, जिससे खफा होकर कांग्रेस कोर्ट जाने की भी तैयारी कर रही है। इसी केस को दायर करने के लिए वह सबूत एकत्रित कर रही है। कांग्रेस ने इस मीटिंग में विधानसभा चुनाव में हारे हुए सभी 53 नेताओं को दोपहर 12 बजे बुलाया है। इन नेताओं के पास मैसेज पहुंच गए हैं। कांग्रेस ने हार के बाद पहले फैक्ट एंड फाइंडिंग कमेटी बनाई थी, जिसकी रिपोर्ट हाईकमान के पास पेंडिंग है। इसके बाद हाल ही में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने सहप्रभारी से मुलाकात के बाद 8 मेंबर कमेटी बनाई। घोड़ेला बोले- मेरे पास लंबी लिस्ट, खुलासे करूंगा वहीं मीटिंग में जाने को लेकर पूछे गए सवाल में नलवा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अनिल मान ने कहा कि वह दिल्ली में बैठक में नहीं जाएंगे। उनको कोई निजी काम है हालांकि मीटिंग के लिए उनके पास मैसेज व कॉल आई थी। वहीं बरवाला से प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला ने बताया कि मीटिंग में वह जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे पास एक लंबी सूची है। मीटिंग में अगर पूछा जाएगा तो मैं इन नामों का खुलासा भी करूंगा जिनके कारण हम हारे। घोड़ेला ने बताया कि सांसद के चुनाव में 53 हजार वोट सांसद को मिलते हैं मगर 3 महीने बाद चुनाव में मुझे 40 हजार वोट मिलते हैं। ऐसे में सवाल तो उठते हैं। मीटिंग में कमेटी के 8 मेंबर के अलावा प्रदेशाध्यक्ष भी रहेंगे... राठौर बोले- भाजपा की कैबिनेट ही चुनाव हार गई कांग्रेस नेता वीरेंद्र राठौर ने भाजपा के पक्ष में आए चुनावी नतीजों को लेकर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा कैबिनेट ने अच्छा काम किया होता तो अनिल विज को छोड़कर सभी कैबिनेट मंत्री क्यों चुनाव हारते? अगर विधायकों ने काम अच्छा काम किया होता तो 11 उम्मीदवारों की जमानत जब्त न होती। भाजपा 89 सीटों पर चुनाव लड़ी और 89 में से 10 कैबिनेट मंत्री चुनाव हारे और 11 लोगों की जमानत जब्त हो गई। फिर बचीं 69 सीटें। ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि ऐसी कौन सी आंधी भाजपा की चल रही थी कि 69 में से 48 सीटें भाजपा जीत गई? आज भी लोग इस नतीजे को स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। फैक्ट एंड फाइंडिंग कमेटी सौंप चुकी हाईकमान को रिपोर्ट बता दें कि राहुल गांधी की समीक्षा बैठक के बाद कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल और राजस्थान के कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी की दो सदस्यीय फैक्ट एंड फाइंडिंग कमेटी बनाई थी। दोनों नेताओं ने खुद बैठकर जूम मीटिंग के जरिए एक-एक नेता से वन टू वन बात की। प्रदेश के 90 में से चुनाव हारे 53 नेताओं से उनकी बातचीत हुई। कमेटी ने चुनाव हारे उम्मीदवारों से 4 तरह के सवाल पूछे। जिसके बाद कमेटी ने इसकी लिखित रिपोर्ट तैयार की है। जिसमें EVM से ज्यादा चुनाव के बीच तालमेल की कमी और गुटबाजी की वजह सामने आई है। हालांकि कमेटी हाईकमान को अपनी रिपोर्ट सौंप चुकी है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/lhO5BH3

रोहतक मुठभेड़ में घायल का आपराधिक रिकार्ड:हिसार में चोरी के 5 केस, हत्या में गिरफ्तार करने गई तो पुलिस पर की फायरिंग

रोहतक के कलानौर बसाना रोड पर हुई मुठभेड़ में घायल आरोपी का आपराधिक रिकार्ड रहा है। जिसके खिलाफ हिसार के नारनौंद थाना में 5 चोरी के केस दर्ज हैं। वहीं रोहतक के गांव गुढान निवासी प्रदीप की हत्या में भी संलिप्त होने पर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी। इसी दौरान आरोपी व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई और दोनों तरफ से गोलियां चली। जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। वहीं एएसआई बार-बाल बच गया। घायल आरोपी की पहचान हिसार जिला के गांव लोहारी निवासी सुरेंद्र के रूप में हुई है। सीआईए-1 प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान टीम को 7 नवंबर की रात करीब 9 बजकर 20 मिनट पर सूचना मिली कि 2 नवंबर को गांव गुढाण निवासी प्रदीप की हत्या की वारदात में वांछित अपराधी कलानौर-बसाना रोड पर एक किलोमीटर आगे रजबाहे में बने कोठडे में मोटरसाइकिल सहित खड़ा है। एएसआई विनोद दलाल, एएसआई अमित दलाल, एएसआई प्रवीन मलिक, एसआई भगतसिंह और मुख्य सिपाही राजबीर सरकारी गाड़ी में कलानौर में मौजूद थे। सीआईए टीम के सदस्यों ने बुलट प्रूफ जैकेट पहनी व रजबाहे के पास गाड़ी खड़ी कर पैदल चले। पुलिस ने आरोपी को घरकर सरेंडर की दी चेतावनी सीआईए-1 टीम के सदस्यों ने खेत मे बने कोठडे को चारों तरफ से घेर लिया। सीआईए टीम ने कोठडे के बाहर मोटरसाइकिल सहित खडे़ आरोपी को सूचित किया कि वह चारों तरफ से घिर चुका है अपने आप को पुलिस के हवाले कर दे। आरोपी ने अपने आप को घिरा हुआ देखकर जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर सीधा फायर कर दिया। पुलिस पार्टी ने अपना बचाव किया व चेतावनी के तौर पर हवा मे एक फायर किया। आरोपी ने चेतावनी के बाद दोबारा से पुलिस पार्टी पर फायर किया जो एक गोली पुलिस जवान के बुलट प्रूफ जैकेट पर लगी। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली इसके बाद पुलिस पार्टी ने आरोपी के पैरों की तरफ फायर किया। गोली आरोपी के बाएं पैर पर लगी। गोली लगने के कारण आरोपी नीचे गिर गया। आरोपी को काबू कर उसका नाम पूछा। आरोपी ने अपनी पहचान हिसार जिले के गांव लोहारी निवासी सुरेन्द्र के रुप मे बताई। आरोपी को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के खिलाफ नारनौंद में चोरी के 5 मामले दर्ज है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव गुढान निवासी प्रदीप की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। हत्या की वारदात में शामिल अन्य आरोपियों बारे जांच की जा रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/GAlMHwT

Friday, November 8, 2024

सोनीपत में डिप्टी सिविल सर्जन ने कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, विरोध में कर्मी हड़ताल पर

भास्कर न्यूज | सोनीपत नागरिक अस्पताल में गुरुवार की सुबह एक्स-रे रूम के बाहर जमकर हंगामा हुआ। फोर्थ क्लास कर्मचारी ने डिप्टी सिविल सर्जन आशा सहरावत पर गाली देने व थप्पड़ मारने का आरोप लगाया। कर्मचारी ने कहा कि यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। इसके साथ मरीजों व एक्स-रे रूम पर कार्यरत रेडियोग्राफर ने भी सब देखा। हंगामे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और कर्मचारी से बात की। इसके बाद कर्मचारी और डिप्टी सिविल सर्जन ने पुलिस को शिकायत दी। डिप्टी सिविल सर्जन ने भी कर्मचारी पर गाली देने व अभद्रता का आरोप लगाया है। इसके बाद फोर्थ क्लास कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। जिसके कारण एक्स-रे नहीं हो सके। इसके साथ ओपीडी के सामने मरीजों की लाइन भी नहीं बनी। अव्यवस्था के कारण मरीजों को करीब एक घंटा तक परेशानी झेलनी पड़ी। रोहट िनवासी फोर्थ क्लास कर्मी दीपक ने पुलिस को दी िशकायत में बताया कि वह अस्पताल में कार्यरत है। उसकी ड्यूटी कमरा नंबर-61 में लगी हुई है। गुरुवार की सुबह वह काम में व्यस्त था। कर्मचारी ने आरोप लगाया कि डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. आशा सहरावत आई। उन्होंने उसे गाली दी। इसके साथ कमरे से बाहर आने को कहा। वह डर गया और उसने फोन निकालकर वीडियो बनानी शुरू कर दी। तभी डॉ. आशा ने उसके साथ अभद्रता की और उसे थप्पड़ मारा। इसके साथ हाथापाई की गई। दीपक ने बताया कि मामले की शिकायत सिविल सर्जन को भी दी है । एक्स-रे रूम में कार्यरत रेडियोग्राफर राजेश ने कहा कि कर्मचारी के साथ डॉ. आशा ने बदतमीजी की और थप्पड़ मारा। एसएचओ सवित ने बताया कि दोनों की शिकायत मिली है। जांच कर रहे है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Aypgoms

Thursday, November 7, 2024

रेवाड़ी-दिल्ली के बीच रद्द की गई 2 ट्रेन नियमित समय पर होंगी संचालित

भास्कर न्यूज | रेवाड़ी रेवाड़ी- दिल्ली के बीच संचालित 2 ट्रेन अब 6 व 7 नवंबर को अपने नियमित समय पर संचालित की जाएंगी। रेलवे द्वारा इन्हें पहले कार्य के चलते इन तारीखों पर रद्द कर दिया गया था। लेकिन अब इन्हें नियमित समय पर संचालित करने का फैसला लिया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार पूर्व में अधिसूचित रद्द रेल सेवाएं अपने नियमित समय पर संचालित होंगी। गाड़ी संख्या 04433 दिल्ली-रेवाड़ी पैसेंजर 6 व 7 नंवबर को अपने निर्धारित समय पर संचालित की जाएंगी। वहीं गाड़ी संख्या 04434 रेवाड़ी- दिल्ली पैसेंजर 6 व 7 नंवबर को अपने निर्धारित समय पर संचालित की जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/DxIyoUJ

Wednesday, November 6, 2024

दुकान से 25 हजार रु व सामान चोरी, मंदिर व घर में भी घुसे चोर

भास्कर न्यूज | करनाल 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री ने शिव कॉलोनी के प्राइमरी स्कूल को मिडिल में अपग्रेड कर दिया गया था। लेकिन, इसकी बिल्डिंग अभी तक नहीं मिली। छह साल से इसके निर्माण में अकसर अड़चन आ जाती थी। अब 1.33 करोड़ का टेंडर लगा कार प्रिंटिंग प्रेस की जमीन पर इसका काम शुरू हो गया है। छह कमरों की बिल्डिंग व शौचालय बनाए जा‍एंगे।पहली से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों को पुरानी बिल्डिंग में करीब 200 छात्रों को पढ़ाई करनी पड़ रही है, जबकि छठी से आठवीं तक की कक्षाएं प्रेमनगर के गर्ल्स व ब्यॉयज स्कूल में शिफ्ट किया है। स्कूल में करीब 200 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। पहली से आठवीं के करीब 400 विद्यार्थियों को बिल्डिंग बनने के बाद पढा़ई के लिए अच्छी सुविधा मिलेगी। 2018 से चल रहे सेक्टर-16 प्राइमरी स्कूल की घोषणातत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की थी। एक बार टेंडर अलॉट होने के बाद एजेंसी कार्य छोड़कर चली गई। तब 60 लाख रुपए का टेंडर अलॉट हुआ था। अब समग्र शिक्षा विभाग ने टेंडर 1 करोड़ 25 लाख करीब अलॉट किया है। लेकिन पिछले डेढ़ माह से हुडा विभाग की ओर ड्राइंग की परमिशन नहीं मिल पाई है। इसके बाद ही सेक्टर-16 के प्राइमरी स्कूल का कार्य शुरू हो पाएगा। भास्कर न्यूज | करनाल सर्दी शुरू होते ही शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। मंगल कॉलोनी में योगेश इलेक्ट्रिक की दुकान 25 हजार रुपए नकदी व सामान चोरी कर ले गए। दुकान संचालक राजेश कुमार ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि 4 नवंबर को सुबह 8 बजे पडोसी पंजाबी ढाबे से फोन आया कि दुकान का शटर खुला और ताला टूटा हुआ है। वह दुकान पर गया और डायल 112 नंबर पुलिस को फोन किया। दुकान से 25 की नकदी. 6 एसी स्टेपलाइजर, 10 माइक्रो ट्रांसफार्मर, 1-8 केजी स्टेपलाइजर, 4 न्यू टूल, 1 ड्रिल मशीन, 2 पानी की मोटर गायब थी। सेक्टर-4 खेड़ा मंदिर के प्रधान वीरेंद्र शर्मा ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि 1 नवंबर को तीन लड़के मंदिर के दानपात्र से 7 हजार रुपए की नकदी ले गए। मंदिर के पुजारी प्रदीप ने उन्हें चोरी सूचना दी। सेक्टर-5 में एक निर्माणाधीन मकान से एसी व बिजली फिटिंग के तार चोरी हो गए। न्यू प्रीतम नगर वासी सुमित ने बताया कि के निर्माणाधीन मकान से चोरों ने 30 अक्टूबर को एसी में लगने वाली 15-15 फुट की तांबे 8 पाइप चोरी कर ली। एक नवंबर को दिन में दोपहर के समय बिजली फिटिंग की 90 मीटर ढाई व चार एमएम की तार चोरी कर ली। जब वह लड़का तारों को अपनी साइकिल पर रख रहा था तो वह पैदल-पैदल अपने निमार्णाधीन मकान की तरफ टहलता हुआ आया। उसे देखकर वह भाग गया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/fdXmTOb

हरियाणा में 2050 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट-वस्तु खरीद को मंजूरी:CM सैनी ने हाई पावर परचेज कमेटी के साथ मीटिंग की; कहा- काम टाइम पर हों

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में हुई हाई पावर कमेटी (HPPC), डिपार्टमेंट हाई पावर परचेज कमेटी (DHPPC) और हाई पावर्ड वर्क्स परचेज कमेटी ( HPWPC) की बैठक हुई। इसमें कुल 2050 करोड़ रुपए से अधिक के कॉन्ट्रैक्ट और विभिन्न वस्तुओं की खरीद को मंजूरी दी गई। मंगलवार को बैठक में 729 करोड़ रुपए की लागत की जलापूर्ति व सीवरेज प्रबंधन परियोजनाओं को मंजूरी मिली। विभिन्न बोलीदाताओं से नेगोसिएशन के बाद दरें तय कर लगभग 36 करोड़ रुपए की बचत की गई है। बैठक में कैबिनेट मंत्री महीपाल ढांडा, विपुल गोयल, डॉ. अरविंद कुमार शर्मा, रणबीर गंगवा और श्रुति चौधरी भी उपस्थित रहीं। बैठक में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सिंचाई एवं जल संसाधन, GMDA, लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें), शुगरफेड, स्कूल शिक्षा और पुलिस विभागों से संबंधित कुल 49 एजेंडा रखे गए, जिसमें से 45 मंजूर किए गए। इस दौरान CM सैनी ने कहा कि सभी कार्य पूरी क्वालिटी के साथ समय पर पूरे किए जाएं। सिरसा में मेडिकल कॉलेज के लिए EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट ऐंड कंस्ट्रक्शन) को मंजूरी मिल गई है। इसमें एक कंपनी क्लाइंट को एक पूरी तरह से तैयार परियोजना देती है। EPC ठेकेदार परियोजना को डिजाइन करने, बनाने, और चालू करने के लिए जिम्मेदार होता है। गुरुग्राम के लिए 249.77 करोड़ रुपए की 11 परियोजनाएं मंजूर बैठक में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के 249.77 करोड़ रुपए के 11 प्रोजेक्ट को भी मंजूरी मिली है। इसमें 16.40 करोड़ रुपए की लागत से केंद्रीकृत एकीकृत जल प्रबंधन प्रणाली (CIWMS) की आपूर्ति, स्थापना, एकीकरण और कमिशनिंग के लिए कॉन्ट्रैक्ट को मंजूरी दी गई। इनके अलावा, लगभग 170 करोड़ रुपए की लागत से 174 किलोमीटर की 6 सड़क परियोजनाओं के पुनः निर्माण, सुदृढ़ीकरण और मरम्मत कार्य को भी मंजूरी दी गई। इनमें मुख्यत: द्वारका एक्सप्रेस-वे से IMT मानेसर तक सड़क का पुनर्निर्माण और महरौली रोड दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर से इफको चौक तक तथा सेक्टर 58 से 67 तक सर्विस रोड का पुनर्निर्माण शामिल है। 17.34 करोड़ रुपए की लागत से गुरुग्राम के सेक्टर-48 में ई-बसों के लिए बस डिपो का विकास, गुरुग्राम के सेक्टर 68-95 में GMDA क्षेत्र में 19.73 करोड़ रुपए की लागत से बस क्यू शेल्टर व सेक्टर 99-115 में द्वारका एक्सप्रेस-वे के साथ 17.35 करोड़ रुपए की लागत से बस क्यू शेल्टर के निर्माण करने को भी मंजूरी दी गई। GMDA क्षेत्र में फुट ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य को भी स्वीकृति दी गई। कोयला ब्लॉक के लिए खदान डेवलपर के चयन को मिली मंजूरी बैठक में हरियाणा सरकार को झारखंड के दुमका जिले में आवंटित कल्याणपुर-बादलपाड़ा कोयला ब्लॉक के लिए खदान डेवलपर एवं ऑपरेटर (MDO) के चयन को भी अंतिम रूप दिया गया। MDO पहले चरण में इस कोयला ब्लॉक में कोयले की मात्रा और उसकी गुणवत्ता की रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपेगा। इसके अलावा बैठक में शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए (समूह-1) के अंतर्गत कक्षा 1, 2, 7 और 8 तथा समूह-ई II के अंतर्गत कक्षा 3, 4, 5 और 6 के लिए पाठ्य पुस्तकों/कार्य पुस्तकों की छपाई और आपूर्ति के लिए भी दरों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिए कि पुस्तकों की कागज की गुणवत्ता बेहतर होनी चाहिए तथा समय पर आपूर्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए। हरसैक के लिए खरीद को मंजूरी बैठक में हरियाणा अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (हरसैक), CCSHAU परिसर, हिसार के लिए 128 जीबी रैम के 66 वर्क स्टेशन और 256 जीबी रैम के 44 वर्क स्टेशन की खरीद को भी मंजूरी दी गई है। इसके अलावा, विभिन्न सरकारी संस्थानों में स्थापित IT इन्फ्रास्ट्रक्चर और कोर IT उपकरणों के रखरखाव के लिए भी एजेंसी को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में पिराई सत्र 2024-25 के लिए पीपी बैग और जूट बैग की खरीद को भी मंजूरी दी गई। बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी सहित संबंधित विभागों के प्रशासनिक सचिव मौजूद थे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ybFE1GR

रोहतक में व्यक्ति को ठगा:शेयर मार्केट में निवेश का दिया लालच, 15.55 लाख रुपए की धोखाधड़ी, केस किया दर्ज

रोहतक के सेक्टर-14 निवासी एक व्यक्ति के साथ शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। जिसे वाट्सअप पर शेयर मार्केट में निवेश का मैसेज मिला था। इसके बाद पीड़ित आरोपियों के चंगुल में फंस गया। वहीं पीड़ित से 15.55 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी। रोहतक के सेक्टर-14 निवासी हिमांशु सचदेवा ने साइबर क्राइम थाने में धोखधड़ी की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि 24 सितंबर को उसके मोबाइन के नंबर पर शेयर मार्केट में निवेश की स्कीम का मैसेस वाट्सअप पर आया। जिसमें प्रति शेयर खरीदने व बेचने पर 10-20 प्रतिशत का मुनाफा बताकर वाट्सअप पर प्रोसेस बताने लगे। इसके बाद अलग-अलग नंबर से कंपनी का मैनेजर, असिस्टेंट आदि बताकर पैसे निवेश करने के लिए कहा। इसके बाद एक वाट्सअप ग्रुप में जोड़ा। शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर रुपए खातों में डलवाए आरोपियों ने वाट्सअप पर एक लिंक भेजा उस पर क्लीक करने के बाद एक एप मिली, जिसे इंस्टाल कर लिया। इसके बाद आईडी बनवाई, जिसमें हर रोज उनके द्वारा वाट्सअप ग्रुप में पासवर्ड भेजा जाता था। पासवर्ड एप में डालने पर उनके द्वारा भेजा बैंक अकाउंट दिखा, जिसमें शेयर खरीदने के नाम पर पैसे डलवाने थे। इसके बाद शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर उन्होंने पैसे खातों में डलवाए। 15.55 लाख रुपए खातें में डाले उसने 25 सितंबर से लेकर 19 अक्टूबर तक कुल 6 ट्रांजेशन की। जिनमें कुल 15 लाख 55 हजार रुपए उनके अकाउंट में डाले। वहीं आईडी में मुनाफे का लालच दिखाते रहे। जब आईडी में दिखाई दे रही रकम निकालने का प्रयास किया तो नहीं निकली। पैसे निकालने के नाम पर 6 लाख 50 हजार रुपए की डिमांड की। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/bCXsLVj

Tuesday, November 5, 2024

करनाल में चोरी छीपे बेसमेंट में चल रहा स्पा सेंटर:लड़ाई झगड़े में दुकान में तोडफोड, लोगों ने लगाए आरोप-लगा रहता है लड़कियों का आना जाना

हरियाणा में करनाल के मुगल कनाल पर बेसमेंट में चोरी छिपे मसाज सेंटर चलाए जाने का मामला सामने आया है। इसका खुलासा तब हुआ, जब बेसमेंट के ऊपर कोरियर की दुकान में दो युवकों व युवतियों में आपस में झगड़ा हुआ। इतना ही नहीं दुकान में जमकर तोडफोड भी हुई। युवक और युवती चोटिल भी हुए है। तोड़फोड़ के बाद युवक व युवती मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो बेसमेंट में चलाए जा रहे मसाज पार्लर सामने आया। जहां पर तीन कैबिन बने हुए है और उसमें सिंगल बैड दिखे। इसके साथ ही टावल व ऑयल भी वहां देखने को मिला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शी बोले-यहां होते है गलत काम प्रत्यक्षदर्शी दुकानदार कर्मबीर सिंह व अन्य लोगों ने आरोप लगाया कि जिस कोरियर की दुकान पर तोडफोड हुई है, उसकी बेसमेंट में एक तरफ से कोठा चलाया जा रहा है। जहां पर गलत काम होता है। यहां पर स्पा सेंटर खोला गया है। जहां पर दिन में न जाने कितनी लड़कियां आती है और कितनी जाती है। आज भी दो युवकों का एक युवती को लेकर झगड़ा हो रहा था। उसी के कारण तोड़फोड़ हुई और तोडफोड़ के बाद युवक और युवती मौके से फरार हो गए। अगर यह झगड़ा नहीं होता तो शायद यह स्पा सेंटर भी पुलिस की नजर में नहीं आता। लड़ाई झगड़े का मिला था इवेंट ईआरवी इंचार्ज संजय कुमार ने बताया कि मुगल कनाल पर एक दुकान पर कुछ युवक और युवतियों के बीच झगड़े की जानकारी मिली थी। जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे, लेकिन यहां पर कोई नहीं मिला। दुकान के अंदर तोड़फोड़ हुई है। बेसमेंट भी चेक किया गया है, वहां पर तीन छोटे छोटे कैबिन बने हुए है लेकिन बेसमेंट में कोई नहीं मिला। यह सब जांच का विषय है। संबधित थाना सिविल लाइन को मामले की जानकारी दे दी गई है जो अब मामले की आगे जांच करेगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/N14wKvJ

हरियाणा कांग्रेस की 8 मेंबरी कमेटी का EVM पर फोकस:हुड्‌डा के समधी अध्यक्ष; राठौड़ बोले- कांग्रेस को पार्टी के लोगों ने ही नुकसान पहुंचाया

हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद इसके कारणों को जानने के लिए प्रदेश कांग्रेस ने एक 8 सदस्यीय कमेटी बनाई है। यह कमेटी के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने बनाई है और इसका अध्यक्ष पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के समधी करण सिंह दलाल को बनाया गया है। आज मंगलवार को दोपहर 12 बजे इस कमेटी की पहली मीटिंग होगी। इस मीटिंग में तय होगा कि यह कमेटी काम कैसे करेगी, और हरियाणा में कांग्रेस की हार के कारणों का कैसे पता लगाएगी। 90 विधानसभाओं में कांग्रेस के विधायकों और प्रत्याशियों से मुलाकात की जाएगी। सभी मेंबर एक साथ एक टीम के रूप में विधानसभाओं में जाएंगे या विधानसभा क्षेत्र की रिपोर्ट के लिए अलग-अलग मेंबर जाएंगे, यह सब मीटिंग में ही तय होगा। बता दें कि कांग्रेस हाईकमान की भेजी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी पहले ही हार के कारणों पर सभी नेताओं से वन टू वन बात कर चुकी है। हालांकि, उसकी रिपोर्ट सामने नहीं आई है। EVM से जुड़े मुद्दों पर फोकस करेगी कमेटी अब यह नई 8 मेंबरी कमेटी विशेष रूप से EVM से जुड़े मुद्दों पर फोकस करेगी, जोकि देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसके अलावा कांग्रेस ने माना है कि कुछ आंतरिक पार्टी विरोधी गतिविधियों ने भी पार्टी को नुकसान पहुंचाया है, जिन पर समिति की ओर से विचार किया जाएगा। समिति उन सभी विधायकों से बातचीत करेगी, जो चुनाव में जीतकर आए हैं और उन प्रत्याशियों से भी चर्चा करेगी, जो चुनाव हार गए। इसके साथ ही पार्टी में संगठन निर्माण में देरी और विपक्षी दल के प्रति जनता के असंतोष के मुद्दों पर भी समिति द्वारा विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी। यह समिति एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद पार्टी की ओर से आवश्यक कदम उठाए जाने की उम्मीद है। कमेटी में 5 हारे हुए नेता हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से बनाई कमेटी में करण सिंह दलाल अध्यक्ष हैं। कमेटी के सदस्यों में पार्टी के लीगल सेल के अध्यक्ष केसी भाटिया और नूंह के विधायक आफताब अहमद के अलावा चुनाव हारने वाले 5 नेता शामिल हैं। इनमें घरौंडा सीट से कैंडिडेट रहे वीरेंद्र राठौड़, बड़खल से कैंडिडेट रहे विजय प्रताप सिंह, पानीपत सिटी से चुनाव हारे वीरेंद्र बुल्ले शाह, दादरी सीट से उम्मीदवार रहीं डॉ. मनीषा सांगवान और सोनीपत जिले की खरखौदा सीट से चुनाव हारे पूर्व विधायक जयवीर वाल्मीकि शामिल हैं। कमेटी के सदस्य वीरेंद्र राठौड़ ने बताया है कि EVM का मुद्​दा पूरे देश में है। इस मुद्​दे पर कमेटी का विशेष फोकस रहेगा। इसमें डाटा फाइल अपलोड करने का एक महत्वपूर्ण विषय है। दूसरा, कांग्रेस में कांग्रेस के ही लोगों ने पार्टी नेताओं का नुकसान किया। ऐसे मुद्​दों पर एक विस्तृत रिपोर्ट कमेटी तैयार करेगी। राठौड़ बोले- 14 सीटों के रिजल्ट को मैन्युपुलेट किया गया राठौड़ का कहना है कि हरियाणा की जनता बदलाव चाहती थी। हालांकि, अब यह बात कहना ठीक नहीं लगेगा, क्योंकि चुनावी परिणाम आ चुके हैं, लेकिन कुछ मुद्​दे जरूर हैं जिन पर चर्चा होना जरूरी है। राठौड़ ने एक वॉट्सऐप मैसेज का जिक्र करते हुए कहा कि काउंटिंग शुरू होने से पहले मैसेज मिला, जिसमें लिखा था कि 14 ऐसी सीटें हैं, जिन्हें कांग्रेस जीत रही है, लेकिन डेटा फाइल्स को अपलोड कर इन 14 सीटों के रिजल्ट को मैन्युपुलेट कर दिया। हालांकि, मैं यह नहीं कह रहा कि इसमें पूरी सच्चाई है, लेकिन यह एक ऐसा प्रश्न चिह्न जरूर खड़ा करता है कि किसी भी व्यक्ति को गिनती शुरू होने से पहले उन 14 सीटों की जानकारी कैसे हुई कि यही 14 सीटें कांग्रेस हारेगी? यही 14 सीटें कांग्रेस हारी भी और इन्हीं सीटों की वजह से कांग्रेस की सरकार नहीं बन पाई। कहीं न कहीं सबूत इस तरफ इशारा जरूर कर रहे है। हालांकि, इस बात को साबित करना मुश्किल है, लेकिन सोचने पर जरूर मजबूर किया जा रहा है। ऐसा क्या हुआ कि इस प्रकार के नतीजे आए? भाजपा की कैबिनेट ही चुनाव हार गई वीरेंद्र राठौर ने भाजपा के पक्ष में आए चुनावी नतीजों को लेकर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा कैबिनेट ने अच्छा काम किया होता तो अनिल विज को छोड़कर सभी कैबिनेट मंत्री क्यों चुनाव हारते? अगर विधायकों ने काम अच्छा काम किया होता तो 11 उम्मीदवारों की जमानत जब्त न होती। भाजपा 89 सीटों पर चुनाव लड़ी और 89 में से 10 कैबिनेट मंत्री चुनाव हारे और 11 लोगों की जमानत जब्त हो गई। फिर बचीं 69 सीटें। ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि ऐसी कौन सी आंधी भाजपा की चल रही थी कि 69 में से 48 सीटें भाजपा जीत गई? आज भी लोग इस नतीजे को स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। विकसित देश EVM का इस्तेमाल नहीं करते राठौड़ ने कहा कि किसी भी चीज को साबित करने के लिए सबूत चाहिए, लेकिन जब टेक्नोलॉजी से फ्रॉड किए जाते हैं तो उन्हें साबित करना आसान नहीं होता। आज टेक्नोलॉजी उस लेवल पर है, जहां डेटा को मैन्युपुलेट करना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन लोगों का विश्वास इलेक्शन कमीशन और EVM पर होना जरूरी है। देश की जनता कह रही है कि बैलट से इलेक्शन करवाए जाएं। विकसित देश EVM का इस्तेमाल नहीं करते। जाट और नॉन-जाट पॉलिटिक्स पर राठौड़ ने कहा कि यह सोशल मीडिया के माध्यम से प्रोपेगेट कर समाज को बांटने का काम भाजपा करती है। यहां वोटर बीजेपी के खिलाफ था। जो लोग BJP से त्रस्त थे, छोटा व्यापारी BJP की नीतियों से परेशान था। यहां जाट और नॉन-जाट का सवाल बेमाना है। वहीं, कांग्रेस के संगठन और नेता प्रतिपक्ष को लेकर राठौड़ करते हैं कि विपक्ष का नेता तो पार्टी हाईकमान ही तय करेगी। और संगठन भी जल्दी बन जाना चाहिए। बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हवा होने के बाद भी पार्टी को 37 सीटें मिली हैं। वहीं, भाजपा 48 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में कामयाब रही।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/m3cWZDN

केबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा का कांग्रेस पर बड़ा तंज:बोले-कांग्रेस के लोग सदमे से बाहर निकले और देखे कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बन चुकी

हरियाणा के सहकारिता, जेल एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कांग्रेस की 8 सदस्यीय समीक्षा कमेटी को लेकर बड़ा तंज कसा है। अरविंद शर्मा ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की करारी हार हुई, लेकिन कांग्रेस फिर भी सोच रही थी कि वे जीतने वाले थे, लेकिन हार गए। कांग्रेस अभी तक भी उस सदमें से बाहर नहीं निकल पाई है, क्योंकि कांग्रेस ने खुद ही झूठ का पुलिंदा इतना बड़ा बना लिया था कि "हमारी सरकार आएगी, कांग्रेस की सरकार आएगी", कांग्रेस के लोग अब तक इससे बाहर ही नहीं निकल पा रहे है। अब उनको पता ही नहीं लग रहा है कि भाजपा की तीसरी बार सरकार बन गई। नाबय सैनी मुख्यमंत्री बन गए, कांग्रेस को इस बात का पता ही नहीं है, वे अपनी धुन में है। इस सदमे से और बात से कांग्रेस के लोगों को बाहर आना चाहिए, अपनी आंखों पर लगे चश्मों को हटाकर उन्हें देखना चाहिए कि हरियाणा में 36 बिरादरी ने मिलकर तीसरी बार भाजपा की सरकार बन चुकी है और इसका ध्यान कांग्रेस को है या नहीं, यह मुझे समझ में नहीं आ रहा। यह बात उन्होंने सोमवार देर शाम को करनाल के कर्ण लेक पर आयोजित द्वितीय महाभारत सर्किट सम्मेलन के दौरान कहे। हिंदूओं का अपमान सहन नहीं किया जाएगा कनाड़ा के अंदर विरोध प्रदर्शनों के सवाल पर डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि अल्पसंख्यकों का जितना सम्मान अपने देश में है, उतना किसी देश में नहीं है। एक बात कह देना चाहता हूं कि कोई भी देश हो, जो हिंदूओं का अपमान करेगा या कर रहा है वह ज्यादा लंबा चलने वाला नहीं है, यह भी आगे आ जाएगा। टूरिज्म को बढ़ाना ही है लक्ष्य अरविंद शर्मा ने कहा कि करनाल में आयोजित द्वितीय महाभारत सर्किट सम्मेलन में का लक्ष्य टूरिज्म को बढ़ावा देना है। टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए इंटरनेशनल लेवल के ट्रैवलर्स को बुलाया गया है, यूटूबर्स को बुलाया गया है, इलेक्ट्रोनिक्स मीडिया, प्रिंट मीडिया, होटलर्स है, इन सबकी के साथ कुरूक्षेत्र सर्किट की मीटिंग रखी गई है। कुरूक्षेत्र में जो जो प्वाइंट आते है उन सबको मिलाकर एक सर्किट तैयार किया गया है। जिसका मकसद है, इस सर्किट में ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु आए, पर्यटक आए और लोगों की संख्या बढ़े तथा हरियाणा में टूरिज्म को बढ़ावा मिले। जैसे अयोध्या में भगवान श्रीराम की स्थली है, ऐसे ही कुरूक्षेत्र भगवान कृष्णा की स्थली है। यहीं पर गीता का उपदेश दिया गया था। इसके अतिरिक्त गीता मुनि ज्ञानानंद जी महाराज ने भी विश्व स्तर पर भगवत गीता का प्रचार प्रसार किया है। आज ऐसा समय है कि हर घर और हर पॉकेट में भगवत गीता मिलती है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/a6YAjrm

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...