Saturday, November 8, 2025

नारनौल में किन्नर समाज करेगा हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतिक कार्यक्रम:11 नवंबर को पहले दिन होगा जागरण, दूसरे दिन आयोजित की जाएगी कव्वाली

हरियाणा के नारनौल में मंगलमुखी किन्नर समाज की ओर से हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतिक दो दिवसीय माता का जागरण व पीर बाबा की कव्वाली का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 11 व 12 नवंबर को मोहल्ला कोलियान में होगा। इन दोनों कार्यक्रमों में जाने माने भजन गायक व कव्वाल आएंगे। इसकी तैयारियों के लिए किन्नर समाज लोगों से भी संपर्क कर रहा है। यह जानकारी समाज के प्रधान विनोद सैनी ने शुक्रवार देर शाम आयोजित एक पत्रकारवार्ता में दी। इस मौके पर किन्नर समाज की गुरु मां मनीषा भी मौजूद रही। हर साल होता उन्होंने बताया कि मंगलमुखी किन्नर समाज हर वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित कराता है। इसके पीछे का मुख्य कारण सबकी मंगलकामना करना तथा समाज में भाईचारा कायम रखना है। उन्होंने बताया कि पूरे समाज की मंगलकामना के लिए 11 नवंबर रात को मां भवानी का जागरण होगा। आएंगे संजय मित्तल इस जागरण में मुख्य रूप से कोलकत्ता के विश्वविख्यात भजन गायक संजय मित्तल अपने भजनों के माध्यम से माता की महिमा का गुणगान करेंगे। वहीं उनके साथ उज्जैन से आरती सिंह राजपूत, देहरादून से सन्नी सांई, पटीयाला पंजाब से टोनी राजन व अमित माही भी रहेंगे। 12 को होगी कव्वाली इसी प्रकार दूसरे दिन 12 नवंबर को सुबह 11 बजे से पीर बाबा की कव्वाली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें फैजान अजमेरी, जयपुर से इदरिश कादरी, मुंबई से नरसीमा परवीण व इंद्री से जुनैद-जुवेद वारसी आएंगे। उन्होंने बताया कि इसी दिन सुबह से विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/KxyTXjL

नारनौल में सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू:डीसी ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा, 16 को शूरसेन जयंती समारोह में होंगे शामिल

आगामी 16 नवंबर को नारनौल की नई अनाज मंडी में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। महाराजा शूर सैनी जयंती के उपलक्ष्य में होने वाले इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के कोने-कोने से नागरिकों का आगमन होगा। इन्हीं तैयारियों को लेकर आज उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कार्यक्रम स्थल का दौरा करके तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ भी मौजूद थी। डीसी ने इस समारोह के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। रूट प्लान को लेकर की चर्चा उन्होंने रूट प्लान के लिए अधिकारियों के साथ मंत्रणा की। उन्होंने निर्देश दिए कि अलग-अलग रूट पर आने वाले वाहनों पर लिए अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उपायुक्त ने बताया कि यह कार्यक्रम हरियाणा सरकार की ओर से संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के तहत आयोजित किया जा रहा है। साफ-सफाई का रहे ध्यान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह स्थल के आसपास और बेहतर तरीके से साफ सफाई की जाए। इस मौके पर उन्होंने मार्केट कमेटी की सचिव नकुल यादव को निर्देश दिए कि पंडाल के आसपास सफाई करवाएं। इस मौके पर उनके साथ डीएसपी सुरेश कुमार व एक्सईएन बीएंडआर अश्विनी कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/uEy1CAN

Friday, November 7, 2025

नारनौल में CCTV सिस्टम सवालों के घेरे में:लोग बोले-दिशा आसमान में, कंट्रोल रूम तक कनेक्टिवटी नहीं; पुलिस बोली-सब सही

नारनौल शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे शोपीस बनकर ही रह गए हैं। हालांकि कुछ स्थानों पर कैमरे ठीक हैं, मगर कई स्थानों पर तो ये आसमान या सड़क की वीडियो बनाने की स्थिति में हैं। ऐसे में लोगों का कहना है कि इन सीसीटीवी कैमरों को ठीक कराया जाना चाहिए, ताकि अपराधियों को पकड़ा जा सके। शहर में महावीर चौक, बस स्टैंड के अलावा विभिन्न चौकों व सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे पुलिस प्रशासन द्वारा लगाए गए थे। इन कैमरों के लगाने के बाद से इनके रख रखाव की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। वहीं इनके कंट्रोल रूम तक इनकी कनेक्टिवटी सही नहीं की गई। महावीर चौक पर कैमरे खराब पड़े महावीर चौक के पास रहने वाले मनोज कुमार ने बताया कि चौक पर लगे कैमरे खराब पड़े हैं। इनकी कनेक्टिवटी सीधे कंट्रोल रूम तक नहीं है। एक माह पहले किसी लापता लड़की की खोज में आया पिता कैमरे की सीसीटीवी फुटेज की तलाश करता रह गया। मगर उसको सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला। कैमरे होने चाहिए ठीक दुकानदार प्रेम कुमार, महेश यादव, प्रकाश सिंह ने बताया कि यहां पर लगे सारे कैमरे खराब पड़े हैं। कई बार घटनाएं हो चुकी हैं, मगर सीसीटीवी खराब होने के कारण इन चोरियों के बारे में पता नहीं चलता। जिसके कारण उन्हें परेशानी होती है। इसलिए इन कैमरों को ठीक किया जाना चाहिए। बस स्टैंड पर लगे कैमरों की दिशा आसमान में बस स्टैंड के पास दुकानदारों का कहना है कि बस स्टैंड पर लगे कैमरों की दिशा आसमान व जमीन की ओर है। जिसके कारण ये कैमरे सही काम नहीं करते। उन्होंने बताया कि ऐसे में कोई फुटेज लेना चाहे तो उसे फुटेज नहीं मिल पाती। महावीर चौक के कैमरे ठीक वहीं इस बारे में पुलिस प्रवक्ता सुमित कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि महावीर चौक पर लगे सीसीटीवी ठीक हैं। यहां से कंट्रोल रूम तक सही प्रयोग होता है। अन्य जगह लगे कैमरे भी सही हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Ixw5nfK

भिवानी पहुंचे JJP युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय:बोले- राहुल गांधी के वोट चोरी आरोपों की जांच हो, चाचा अभय को दी सभ्य भाषा बोलने की नसीहत

जननायक जनता पार्टी (JJP) के प्रदेश युवा अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला गुरुवार को भिवानी के रोहतक गेट स्थित देवीलाल सदन में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पहली युवा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया। दिग्विजय चौटाला ने आवश्यक दिशा-निर्देश देकर आगामी रूपरेखा तैयार की। दिग्विजय चौटाला ने अपने चाचा अभय को फूहड़ की बजाय सभ्य भाषा बोलने की नसीहत दी। साथ ही राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर सहमति जताते हुए इसकी जांच करने की मांग उठाई। देवीलाल सदन में जेजेपी युवा इकाई की जिला स्तरीय बैठक हुई। जिसमें युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर सहमति जताते हुए अपने चाचा को सभ्य भाषा बोलने की नसीहत दी। साथ ही सीएम को डमी बताते हुए वोट चोरी का हिसाब मांगा। दिग्विजय चौटाला ने चाचा को दी नसीहत दिग्विजय चौटाला ने रोहतक डीसी के साथ बर्ताव को लेकर अपने चाचा एवं इनेलो सुप्रीमो अभय चौटाला को नसीहत दी कि राजनीति में भाषा सभ्य होनी चाहिए और काम करवाने का तरीका आना चाहिए। उन्होंने कहा कि फूहड़ भाषा किसी को खुश करके केवल दो मिनट ताली बजवा सकती है, पर ⁠ये लंबी राजनीति के लिए कारगर नहीं। राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर जताई सहमति दिग्विजय चौटाला ने राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर सहमति जताई। उन्होंने कहा कि वोट चोरी कर सरकार बनाना लोकतंत्र की हत्या है। वहीं पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा के बैलेट पेपर से चुनाव की मांग पर कहा कि हम हुड्डा से पहले ही बैलेट पेपर से चुनाव के हक में हैं। दिग्विजय ने युवाओं से अपने गांव व वार्ड में अपने स्तर पर वोट चोरी की जांच करने की अपील की। इसके साथ ही दिग्विजय चौटाला ने कहा कि भाजपा वोट चोरी करती है और दिखावे के लिए हर चुनाव में प्रचार करती है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है, तो हरियाणा CM व चुनाव आयोग जवाब दें कि एक व्यक्ति के 22 वोट कैसे बने। सरकार पर साधा निशाना हरियाणा में नायब सरकार के एक साल पूरा होने पर दिग्विजय ने कहा की हरियाणा में चुने हुए नुमाइंदों का नहीं, अधिकारियों का राज है। ⁠हरियाणा में ऐसा लगता है जैसे राष्ट्रपति शासन लगा हो। उन्होंने सीएम को डमी कहने पर कहा कि ये जन जन की आवाज है। लोगों की आवाज परमात्मा का डंका होता है और डंका बज रहा है और कह रहा है कि सीएम डमी है, डमी है। ऐसे में अब खुद सीएम को भी मान लेना चाहिए कि वो डमी हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/hTowLbr

Thursday, November 6, 2025

फरीदाबाद में 1.62 लाख ठगी में 2 गिरफ्तार:नकली पुलिस बन बेटे को रेप केस में फंसाने की धमकी दी; दौसा के हैं

फरीदाबाद पुलिस ने साइबर ठगी के मामलों पर लगातार कार्रवाई करते हुए एक और बड़ी सफलता हासिल की है। साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने बेटे को रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 1 लाख 62 हजार रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजेंद्र सिंह मीणा (25 वर्ष) और विष्णु मीणा (21 वर्ष), दोनों निवासी दौसा, राजस्थान के रूप में हुई है। पुलिसकर्मी बनकर दी धमकी थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता रघुवीर, निवासी मोहना, फरीदाबाद, ने साइबर थाना बल्लभगढ़ में शिकायत दी थी कि उसे एक अज्ञात नंबर से फोन कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए कहा कि उसका बेटा रेप केस में फंस गया है और अगर उसे छुड़वाना है तो 10 लाख रुपए देने होंगे। घबराए रघुवीर ने आरोपियों के झांसे में आकर अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए कुल 1,62,000 रुपए भेज दिए। बाद में जब ठगों के मोबाइल नंबर बंद हो गए, तो उसे एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हो गई है। इसके बाद उसने पूरे मामले की शिकायत साइबर थाना बल्लभगढ़ में दर्ज कराई। तकनीकी निगरानी से पकड़े गए आरोपी शिकायत मिलने के बाद साइबर थाना बल्लभगढ़ पुलिस टीम ने त्वरित जांच शुरू की। तकनीकी निगरानी और साइबर ट्रैकिंग के आधार पर पुलिस ने राजस्थान के दौसा जिले से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बैंक खाते के जरिए की गई ठगी पुलिस पूछताछ में सामने आया कि राजेंद्र मीणा वह खाताधारक है, जिसने अपना बैंक खाता विष्णु मीणा को दिया था। विष्णु ने यह खाता आगे साइबर ठगों को ठगी के लिए उपलब्ध कराया था। पुलिस जांच में यह भी पता चला कि आरोपियों के बैंक खाते में ठगी के 32,000 रुपए जमा हुए थे। पढ़े-लिखे हैं दोनों आरोपी, तीन दिन का रिमांड मंजूर दोनों आरोपी शिक्षित हैं — राजेंद्र मीणा बी.ए. पास है जबकि विष्णु मीणा 12वीं तक पढ़ा हुआ है। पुलिस ने बताया कि दोनों को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि ठगी में शामिल अन्य आरोपियों और पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। पुलिस ने किया लोगों को आगाह थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर खुद को पुलिसकर्मी या सरकारी अधिकारी बताकर इस तरह की धमकी देता है, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखे हुए है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/N9FUPDh

Wednesday, November 5, 2025

गुरुग्राम में पुलिस ने नशा सप्लायर को दबोचा:20 ग्राम हेरोइन बरामद केस में आया था नाम; कोर्ट में पेश कर जेल भेजा

गुरुग्राम में मानेसर जोन के पुलिस उपायुक्त दीपक कुमार (IPS) के दिशा-निर्देश पर पटौदी पुलिस ने 20 ग्राम अवैध हेरोइन (चिट्टा) बरामदगी मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे आरोपी मोहित और नशा सप्लाई करने वाले आरोपी सुमित कुमार को गिरफ्तार किया है। 31 अक्टूबर को पकड़ा गया था पहला आरोपी यह मामला 31 अक्टूबर 2025 का है, जब थाना पटौदी की टीम ने आरोपी चिराग शर्मा, निवासी राठीवास राजपूत, जिला मेवात को 20 ग्राम चिट्टा के साथ पकड़ा था। उस समय उसका साथी मोहित, निवासी नरहेड़ा, अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया था। फरार आरोपी और सप्लायर दोनों गिरफ्तार पुलिस चौकी शहर पटौदी की टीम ने फरार आरोपी मोहित को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान मोहित ने स्वीकार किया कि वह अपने साथी चिराग शर्मा के साथ नशा खरीदने गया था। जांच को आगे बढ़ाते हुए, पुलिस ने नशा सप्लाई करने वाले आरोपी सुमित कुमार, निवासी पाली, थाना सदर महेंद्रगढ़ को भी गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी जेल भेजे गए, नेटवर्क की जांच जारी तीनों आरोपियों – चिराग शर्मा, मोहित और सुमित कुमार – को नियमानुसार गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही पूरी की गई। माननीय न्यायालय के आदेश पर उन्हें जिला जेल भोंडसी भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नशे के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान को और तेज किया जाएगा ताकि समाज को इस बुराई से मुक्त किया जा सके।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/iSXEgA1

Tuesday, November 4, 2025

सोनीपत में पूर्व चेयरमैन की 3 गोलियां मारकर हत्या:शादी समारोह में पत्नी और पार्षद पुत्रवधू जा रहे थे; चुनावी रंजिश में वारदात

सोनीपत में नगर पालिका गन्नौर के पूर्व कार्यवाहक चेयरमैन और कोच रह चुके व्यक्ति की सोमवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। व्यक्ति अपनी पत्नी और पुत्रवधू के साथ गाड़ी में सवार होकर शादी समारोह में जा रहे थे। रास्ते में गाड़ी रुकवा कर तीन गोलियां मार कर हत्या कर दी गई। मौके पर परिजनों सिविल अस्पताल में पहुंचा और वहीं से उसे गंभीर हालत के चलती है रेफर कर दिया गया परिजनों से निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मौके पर एफएसएल टीम और गन्नौर सिटी थाना पुलिस जांच कर रही है इस दौरान एसीपी ऋषिकांत और उनकी टीम आरोपी की तलाश में जुट चुकी है। प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। शादी में जाते समय चली गोलियां, मचा हड़कंप गन्नौर के वार्ड-12 की पार्षद सोनिया के ससुर और पूर्व कोच रामकरण सोमवार की रात अपनी पत्नी और बहू सोनिया के साथ गाड़ी में सवार होकर शादी समारोह में जा रहे थे। जैसे ही वे गन्नौर में जैन गली में स्थित अपने घर से निकले तो थोड़ी दूरी पर सिविल अस्पताल गन्नौर के सामने पहुंचे, तभी पहले से घात लगाए बैठे नगर पालिका के पूर्व कार्यवाहक चेयरमैन सुनील उर्फ लंबू ने उनकी गाड़ी को रुकवाया और सीधे गाड़ी में बैठे रामकरण पर गोलियां बरसा दीं। तीन गोलियां लगने से गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में तोड़ा दम हमले के दौरान रामकरण को तीन गोलियां लगीं। परिवार के लोग और आसपास के लोग मौके पर दौड़े तो आरोपी सुनील उर्फ लंबू वहां से फरार हो गया। परिजनों ने घायल रामकरण को तुरंत गन्नौर के उपमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर बताई और उन्हें सोनीपत मुरथल रोड स्थित एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन उपचार के दौरान रामकरण ने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की सूचना मिलते ही गन्नौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से खाली कारतूसों की तलाश शुरू की। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और इलाके में नाकाबंदी कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। पूर्व पार्षद परिवार में मातम, इलाके में दहशत का माहौल पूर्व कोच व चेयरमैन रहे रामकरण की गोली मारकर हत्या की खबर फैलते ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। गन्नौर के राजनीतिक और खेल जगत से जुड़े लोगों ने इस घटना पर हैरानी जताई है। वहीं, पार्षद सोनिया के परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस सुबह निजी हॉस्पिटल से शव को कब्जे में लेकर सिविल हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजेगी और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/L7j6whe

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...