लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज हरियाणा आ रहे हैं। राहुल के इस दौरे को सिर्फ एक राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि कांग्रेस संगठन को 11 साल बाद नए सिरे से खड़ा करने की पहली कड़ी माना जा रहा है। राहुल गांधी चंडीगढ़ में प्रदेश कांग्रेस की सीनियर लीडरशिप से मिलकर गुटबाजी खत्म करने और संगठन को मजबूत करने का रोडमैप देंगे। दरअसल, राहुल गांधी के इस दौरे के करीब एक महीने बाद हरियाणा कांग्रेस में जिलाध्यक्षों की नई नियुक्तियां होने की संभावना भी है। इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में 22 पर्यवेक्षक पहले ही तैनात किए जा चुके हैं। राहुल गांधी आज इन्हीं पर्यवेक्षकों से भी मीटिंग कर फीडबैक लेंगे। राहुल को रिसीव करने पहुंचेंगे हुड्डा-सैलजा राहुल गांधी सुबह साढ़े 11 बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां कांग्रेस के तमाम बड़े नेता राहुल गांधी को रिसीव करेंगे। रिसीव करने कांग्रेस प्रभारी बीके हरि सिंह, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला पहुचेंगे। इसके बाद राहुल चंडीगढ़ कांग्रेस कार्यालय जाएंगे। यहां कांग्रेस के संगठन से जुड़े 17 सीनियर नेताओं के साथ बैठक करेंगे। राहुल गांधी बैठक में कांग्रेस नेताओं को गुटबाजी खत्म कर हरियाणा में एक होकर लड़ने का मंत्र देंगे। बताया जा रहा है एक सख्त मैसेज वह तमाम बड़ी लीडरशिप को दे सकते हैं। इसके बाद वह हरियाणा में लगाए गए कांग्रेस के 22 पर्यवेक्षकों के साथ बैठक करेंगे और उनको संबोधित करेंगे। 35 से 55 वर्ष के बीच होंगे जिलाध्यक्ष कांग्रेस के जिलाध्यक्षों के लिए मापदंड तय किए गए हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनने के लिए उम्र 35 से 55 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा 5 साल लगातार संगठन में काम करने का अनुभव भी होना चाहिए। साफ छवि और किसी भी तरह की गुटबाजी से दूर रहने वालों को ही पर्यवेक्षक तरजीह देंगे। जहां एक से ज्यादा वर्कर जिलाध्यक्ष की दौड़ में होंगे, वहां आपसी चर्चा कर पैनल तैयार करवा वोटिंग के जरिए चुनाव करवाए जाएंगे। गुटबाजी खत्म करने पर रहेगा राहुल गांधी का फोकस राहुल गांधी का हरियाणा आकर तमाम लीडरशिप के साथ बैठक करने का मकसद गुटबाजी को खत्म करने का रहेगा। इसके अलावा जो वर्कर गुटबाजी के कारण पार्टी छोड़कर चले गए उनको वापस पार्टी में लाने का प्रयास भी किया जाएगा। बता दें कि 2024 में हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश कांग्रेस में चल रही गुटबाजी राहुल गांधी के सामने आई थी। राहुल गांधी प्रचार के दौरान हरियाणा आए तो मंच पर ही नेता एक दूसरे से झगड़ते दिखे थे। राहुल गांधी ने अंबाला के नारायणगढ़ में सैलजा और हुड्डा के हाथ मिलवाकर गुटबाजी खत्म करने का संकेत भी दिया था, मगर गुटबाजी कम होने के बजाय बढ़ती चली गई। हार के बाद राहुल ने बुलाई थी मीटिंग हरियाणा में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी की पीड़ा उभरकर सामने आई थी। राहुल गांधी ने हार के बाद दिल्ली में समीक्षा मीटिंग बुलाई थी। मल्लिकार्जुन खड़गे के घर हुई इस मीटिंग में राहुल राहुल गांधी ने कहा था कि चुनाव हारने की वजह ये है कि हरियाणा के नेताओं के इंटरेस्ट (हित) पार्टी इंटरेस्ट से ऊपर हो गए थे। हरियाणा में महज 0.85% वोट कम मिले, लेकिन सीटें BJP से 11 कम गुटबाजी ने कांग्रेस की लुटिया कैसे डुबोई, इसका पता इस बात से चलता है कि विधानसभा में कांग्रेस और BJP के वोटों का अंतर महज 0.85% था। भाजपा को 39.94% तो कांग्रेस को 39.09% वोट मिले। हालांकि, सीटों के लिहाज से भाजपा के 48 के मुकाबले कांग्रेस 37 सीटों पर रह गई। इस पर मंथन हुआ तो यही पता चला कि आपसी खींचतान से सारा खेल बिगड़ा। 2019 के मुकाबले भाजपा के पक्ष में 3.45% वोट स्विंग हुआ तो कांग्रेस की तरफ यह 11.01% था।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/235uhng
Stay informed with our dynamic news channel, delivering breaking news, insightful analysis, and in-depth coverage of global events. We strive to keep you connected to the world, offering timely updates on politics, business, technology, culture, and more. Trust us to provide accurate, unbiased reporting, ensuring you stay ahead and well-informed. Welcome to a news channel that values truth, integrity, and your need to be in the know.
Wednesday, June 4, 2025
Tuesday, June 3, 2025
हरियाणा के 5 जिलों में आज बारिश-तूफान का अलर्ट:17 जिलों में बूंदाबांदी होगी, दिनभर बादल छाएंगे; कल से साफ हो जाएगा मौसम
हरियाणा के सभी जिलों में आज (3 जून) मौसम खराब होने वाला है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने प्रदेश के 5 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि, 17 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है। मौसम विभाग ने जिन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, उसमें सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी और चरखी दादरी शामिल हैं। इन जिलों में तेज बारिश होगी और 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आने की भी संभावना है। वहीं, जिन जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट जारी है, उसमें पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, जींद, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल शामिल हैं। इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी, लेकिन हवाएं तेज चलेंगी। इसके बाद कल से मौसम साफ रहने की संभावना है। जून के अंत में आ सकता है मानसून हरियाणा में बीते कुछ दिनों में अच्छी बारिश देखने को मिली है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बुधवार से मौसम साफ हो जाएगा। इसके बाद तेज धूप के कारण उमस बढ़ेगी। जून के अंत में मानसून हरियाणा में दस्तक दे सकता है। प्री-मानसून में अच्छी बारिश के कारण हरियाणा में मानसून में भी अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं, पिछले साल के आंकड़ों पर गौर करें तो इस बार नौतपा पिछले साल के मुकाबले काफी ठंडा रहा है। साल 2024 में नौतपा में तापमान 49 डिग्री तक पहुंच गया था, जबकि इस बार तापमान लगातार वर्षा से 35 डिग्री के आसपास बना रहा। 2 जून को 3 जिलों में बारिश हुई भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को पूरे प्रदेश में वर्षा की संभावना जताई गई थी। दिन के समय धूल भरी हवाएं चलने और वर्षा का अलर्ट भी जारी किया गया, लेकिन प्रदेश के सभी जिलों में मौसम नहीं बिगड़ा। हालांकि, फतेहाबाद, हिसार, जींद आदि कई जिलों में हवाएं चलीं। वहीं, भिवानी, मेवात व आसपास के जिलों में ही हल्की या मध्यम बारिश देखने को मिली। मौसम विज्ञानियों की मानें को पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से लगातार 3 जून तक वर्षा की संभावना था। इससे तापमान भी ज्यादा नहीं बढ़ा। सोमवार को मौसम के PHOTOS...
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/5oBLZjg
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/5oBLZjg
2 गैंगस्टरों के खौफ में रोहतक का रिटौली:भाऊ-बाबा की लड़ाई में 4 हत्याएं हुईं; इनका घर पूछने पर लोग कहते हैं- हमें जान प्यारी
हरियाणा के रोहतक से 15 किलोमीटर दूर बसा रिटौली गांव इन दिनों खूब चर्चा में है। 2 दिन पहले यहां अनिल नामक व्यक्ति की बाइक सवार तीन बदमाशों ने 8 गोलियां मारकर हत्या कर दी। अनिल की हत्या के पीछे अमेरिका में बैठा गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और रोहतक जेल में बंद अंकित उर्फ बाबा के बीच 6 साल से चल रही गैंगवार को माना जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, 2 मार्च 2022 को जब अंकित उर्फ बाबा गैंग ने हिमांशु के चचेरे भाई रोहित उर्फ बजरंग की हत्या की, उसकी रेकी करने का आरोप अनिल पर ही था। अनिल गांव के रिश्ते में अंकित का चाचा भी लगता था। इसी का बदला लेने के लिए हिमांशु गैंग ने 5 दिन बाद अंकित गैंग के सदस्य हंसे की गांव के बस अड्डे पर ही बस में घुसकर हत्या कर दी थी। दोनों गैंग के बीच करीब 6 साल से दुश्मनी है। 4 हत्या हो चुकी हैं, जिनमें दोनों गैंग के दो-दो लोग मारे जा चुके हैं। करीब 5 हजार की आबादी वाले गांव को भी दोनों गैंग ने आधा-आधा बांट रखा है। दोनों गैंग के खिलाफ कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। दैनिक भास्कर रिटौली पहुंचा तो गांव में एंट्री से लेकर हर गली और नुक्कड़ में एक खौफ दिखाई दिया। पुलिस टीमें गश्ती करती दिखीं। टीम ने वहां 8 घरों के दरवाजे खटखटाए, रास्ते में मिले 4 लोगों से हिमांशु और अंकित के घर का पता पूछा तो हर किसी का एक ही जवाब था- हमें जान प्यारी है। ग्रामीणों ने ऐसा क्यों कहां, पुलिसकर्मियों ने क्या बताया? पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट... गांव के एंट्री पॉइंट पर मिली पुलिस की नाकेबंदी रिटौली गांव रोहतक-बेरी रोड पर पड़ता है। जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर सफर के बाद दैनिक भास्कर की टीम गांव पहुंची तो एंट्री पॉइंट पर ही पुलिस की नाकेबंदी मिली। यहां 4 पुलिसकर्मी तैनात थे। पूछने पर बताया कि यहां नाकेबंदी क्यों है तो जवाब मिला- 1 जून को यहां मर्डर हो गया था, उसकी वजह से गांव में तनाव है। सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात की गई है। हर आने जाने वाले पर नजर रखी जा रही है। सवाल किया कि हिमांशु भाऊ और अंकित बाबा का मकान कहां है? जवाब दिया गया- हमें नहीं पता। हम तो यहां केवल नाके पर तैनात हैं। अंदर दूसरी टीम गश्त कर रही है। गांव की गलियां सुनसान, गश्त करती मिली PCR एंट्री पॉइंट से ही गांव की आबादी शुरू हो जाती है। गांव में करीब एक हजार घर है, जिनमें करीब 5115 लोग रहते हैं। गांव के 2 रास्ते है, एक एंट्री पॉइंट से शुरू होता है तो दूसरा गांव के बीच से निकलकर बाहर रोहतक-बेरी रोड पर कुछ दूर निकलता है। अनिल की हत्या के बाद से ही गांव में सन्नाटा है। गलियां सुनसान दिखाई दी। पुलिस की एक टीम गश्त करती हुई मिली। पुलिस के 2 कमांडो भी दिखाई दिए। दोनों से हिमांशु और अंकित बाबा का घर का पता पूछा उन्होंने उन गलियों का रास्ता बताया, जहां दोनों के घर है। हमें अपनी जान प्यारी है, आप यहां से चले जाओ टीम दिन में ही सुनसान पड़े रास्तों से होती हुई हिमांशु और अंकित बाबा के घरों की तरफ बढ़ी। टीम को एक बाइक सवार मिला, जिससे हिमांशु के घर का पता पूछा तो उसने कहा कि मुझे नहीं मालूम मैं तो यहां किसी काम से आया हूं। इसके बाद पैदल जाता बुजुर्ग मिला, जिसने जवाब दिया कि मुझे नहीं पता, आप यहां से चले जाओ। एक ट्रैक्टर सवार युवक ने तो यहां तक कहा- मुझे क्यों मरवा रहे हो, मुझे इसी गांव में रहना है भाई, मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता। 8 घरों के दरवाजे खटखटाए, कोई नहीं बोला इसके बाद टीम ने गांव के करीब 8 घरों के दरवाजे खटखटाए, जिनसे केवल 3 ने ही गेट खोले। उन्होंने भी मामले में चुप्पी ही साधे रखी। यहां तक कि दोनों गैंग के बारे में जब लोगों से पूछने की कोशिश की तो उनका एक ही जवाब मिला कि हमें अपनी जान प्यारी है और गांव में ही रहना है, इसलिए आप यहां से चले जाओ। हमें कुछ नहीं पता। अंकित उर्फ बाबा के घर का नहीं खुला दरवाजा अंकित उर्फ बाबा और उसके भाई सन्नी के घर के बारे में भी लोगों ने कुछ नहीं बताया। टीम पूछते हुए मृतक अनिल के घर पहुंची तो पता चला कि अंकित उर्फ बाबा का घर उसके घर से चार घर छोड़कर ही था, जहां सीसीटीवी लगे हुए थे। जब टीम चार घर छोड़कर अंकित के घर पहुंची और दरवाजा खटखटाया तो अंदर से किसी ने दरवाजा नहीं खोला। सन्नी बचपन से ही अपने पास रखता था चाकू कुछ ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अंकित उर्फ बाबा का भाई सन्नी बचपन से ही अपने पास एक चाकू रखता था, जिसका हैंडल लकड़ी से बना था और चाकू उसके अंदर बंद होता था। सन्नी अक्सर उस चाकू से लोगों को डराता भी था। मगर, किसी ने यह नहीं सोचा था कि जो सन्नी बचपन में एक छोटे से चाकू को लेकर लोगों को डराता है, वह एक दिन गैंगस्टर बन जाएगा। सन्नी भी अपने भाई अंकित के साथ 2022 में हुए रोहित उर्फ बजरंग हत्याकांड में पकड़ा गया था। वह भी रोहतक जेल में बंद है। हिमांशु भाऊ के घर का पता बताने से भी परहेज पुलिस के कमांडो द्वारा बताए गए रास्ते के आधार पर टीम हिमांशु भाऊ की गली में पहुंची। मगर, यहां कौन सा उसका घर है, इसका पता किसी ने नहीं बताया। गली में मिले एक बुजुर्ग ने कहा कि हिमांशु भाऊ के घर के बारे में मत पूछो और चुपचाप यहां से चले जाओ, इसी में भलाई है। इसके बाद टीम वहां से लौट गई। गैंगवार रोकने के लिए रोहतक पुलिस कितनी तैयार... गांव में नहीं पुलिस चौकी, 12 किमी दूर थाना 5 हजार की आबादी वाले गांव के आसपास पुलिस चौकी नहीं है। मगर, यहां से करीब 12 किलोमीटर दूर शिवाजी कॉलोनी थाना है। जब भी कोई वारदात होती है तो थाने से ही पुलिस टीम जाती है। हैरत की बात यह है कि गांव में रंजिश में हत्याएं हो चुकी हैं, लेकिन न तो कभी यहां के ग्रामीणों ने गांव के पास पुलिस चौकी बनाने की मांग की और न ही कभी पुलिस ने इसका प्रयास किया। गांव के करीब 500 लोगों पर दर्ज हैं केस पुलिस सूत्रों के अनुसार, गांव के करीब 500 से अधिक लोगों पर केस दर्ज है। इनमें से करीब 300 लोगों पर तो गांव की पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा करने के मामले में केस दर्ज किए गए हैं। वहीं, दोनों गैंग के लोगों की बात की जाए तो धमकी देने, फिरौती मांगने, हत्या का प्रयास, हत्या, लूटपाट जैसे करीब 55 से 60 केस दर्ज हैं। वहीं, 100 से अधिक लोगों पर लड़ाई झगड़ा और छोटी मोटी चोरी करने के मामले में केस दर्ज हैं। दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली शिवाजी कॉलोनी थाना से जांच अधिकारी ASI राकेश कुमार ने बताया कि रिटौली में हुई अनिल की हत्या मामले में परिजनों की शिकायत पर 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस घटनास्थल वाले रोड पर आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक कर रही है। अभी आरोपियों की पहचान नहीं हुई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है, जल्द आरोपियों को काबू किया जाएगा। --------------------------- हिमांशु भाऊ और अंकित उर्फ बाबा गैंग से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... रोहतक के 2 गैंगस्टर दोस्त कैसे बने दुश्मन:कार विवाद से गैंगवार शुरू; 3 साल में 4 मर्डर, अंकित जेल में बंद, हिमांशु अमेरिका बैठा हरियाणा के रोहतक में गैंगस्टर अंकित उर्फ बाबा के चाचा अनिल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रविवार को खेत में जाते वक्त बदमाशों ने अनिल को घेरा और उस पर 7 सेकेंड में 15 राउंड फायर किए। इसमें से अनिल के सिर, माथे, छाती, मुंह और पेट में 8 गोली लगी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर... रोहतक में गैंगस्टर अंकित के चाचा की गोली मारकर हत्या, खेत जाते समय घेरा, 14-15 राउंड फायर कर भागे बदमाश, भाऊ गैंग पर शक हरियाणा के रोहतक में रविवार को गैंगवार में अंकित उर्फ बाबा गैंग के एक सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दौरान करीब 15 फायर किए गए, जिसमें से करीब 8 गोलियां गैंगस्टर को लगी हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से भाग गए। पढ़ें पूरी खबर...
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Nzuv91t
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Nzuv91t
Monday, June 2, 2025
अंबाला में डम्पिंग यार्ड में लगी आग:देर रात पाया गया काबू, 6 गाड़ियों से बुझी आग, कारणों की होगी जांच, वेस्ट मेटेरियल जला
हरियाणा के अंबाला में एक डम्पिंग यार्ड में रविवार शाम भायनक आग लग गई। आग लगने की सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद उन्होंने आग पर काबू पा लिया। जानकारी के अनुसार, अंबाला शहर के पंजोखरा गांव के नजदीक सरकंडो में यह आग लगी थी। आग ने देखते ही देखे बड़ा रूप अख़्तियार कर लिया। जिससे पूरे जंगल इलाके में आग लग गयी। आग पर कई घंटों के बाद दमकल विभाग की टीम ने काबू। दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी रही। डम्पिंग यार्ड में लगी थी आग पुलिस विभाग के अनुसार यह आग अंबाला अंबाला शहर में पंजोखरा गांव के नजदीक डम्पिंग यार्ड में लगी थी। जंगल में सरकंडों में यह आग लगी। यही नहीं यहां पड़ी हुई गद्दो की बची हुई फॉम भी आग की चपेट में आ गई। आग लगते ही आसमान में दूर-दूर तक धुआं फैल गया। जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। छह गाड़ियों ने पाया काबू आसपास के कई लोग भी आग लगी होने की सूचना पर मौके पर पहुंच गए। वहीं, सूचना पाते ही दमकल विभाग की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। मौके पर खड़े कुछ लोगों ने बताया कि सरकड़ों में आग लगने के साथ ही यहां पड़ी वेस्ट फॉम में भी आग लग गई। जिससे आग ज्यादा भड़क गई। 11 बजे पाया गया आग पर काबू रविवार देर रात 11 बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। फायर ऑपरेटर साहिल ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। मौके पर 6 गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी रही और करीब 4 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। अब आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी। जिसमें स्थानीय पुलिस अधिकारियों की मदद ली जाएगी।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/wLqTEFU
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/wLqTEFU
Sunday, June 1, 2025
पलवल में जेल में कैदियों ने किया योग:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयारियां, पुलिस स्टाफ ने भी किया अभ्यास
पलवल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के तहत जिला कारागार में कैदियों को योगाभ्यास कराया गया। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने जानकारी दी। कार्यक्रम जेल अधीक्षक धर्मचंद की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इसमें आयुष विभाग के योग सहायकों के मार्गदर्शन में सभी कैदियों और स्टाफ ने योगाभ्यास किया। जेल अधीक्षक धर्मचंद ने बताया कि योग आसन, सूक्ष्म व्यायाम, प्राणायाम और ध्यान जैसी योग क्रियाओं से सभी को लाभ मिल रहा है। कैदियों को योग को जीवन का हिस्सा बनाने और नशे से दूर रहने का संकल्प भी दिलाया गया। पुलिस स्टाफ भी करेगा योगाभ्यास हरियाणा सरकार के निर्देश पर इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया। रविवार 1 जून को सुबह 6 बजे पुलिस लाइन में सभी पुलिस स्टाफ और कर्मचारियों के लिए योग प्रोटोकॉल के तहत योग अभ्यास कराया जाएगा।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/mXVRjx5
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/mXVRjx5
हरियाणा-पंजाब के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट:3 दिन खराब रहेगा मौसम; हिमाचल में 3 जगह तेज बरसात की चेतावनी, रोहतांग में बर्फबारी हुई
हरियाणा और पंजाब में आज से 3 दिन मौसम खराब रहेगा। हरियाणा में आज 5 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल शामिल है। वहीं पंजाब में एक जून को 6 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है। इनमें पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब और मोहाली शामिल हैं। एक दिन पहले शनिवार को दोनों ही राज्यों में अच्छी बारिश हुई। अंबाला, सोनीपत, कैथल, चरखी दादरी, हिसार, जींद, सिरसा, रेवाड़ी, फतेहाबाद और महेंद्रगढ़ में आंधी के साथ बारिश हुई। हिसार में सबसे ज्यादा 25 MM बारिश रिकॉर्ड की गई। इसी तरह पंजाब के पटियाला, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर और चंडीगढ़ में बारिश हुई। पटियाला में सबसे ज्यादा 29 MM बारिश हुई। हिमाचल में भी अगले 3 दिन तक मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने सोलन, सिरमौर और शिमला जिला के कुछेक स्थानों पर बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शनिवार को रोहतांश में बर्फबारी हुई। हरियाणा में 114% बारिश के आसार मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार प्रदेश में 114% बारिश हो सकती है। इससे औसतन बारिश 438 मिलीमीटर से 5 से 10% ज्यादा हो सकती है। पिछले 24 सालों में 4 बार ऐसी स्थिति आई है, जब मानसून 100 से 124 दिनों की अवधि तक हरियाणा में रहा। इनमें वर्ष 2008 में 109 दिन, 2013 में 124 दिन, 2019 में 109 दिन, 2021 में 118 दिन रहा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी मानसून की रफ्तार ठीक है। जून में कुछ ब्रेक लग सकता है। इसके बावजूद अच्छी बारिश की संभावना है। हरियाणा में मानसून के पहुंचने का सामान्य समय 24 से 29 जून के बीच है। अभी समय से पहले आने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, मानसून विभिन्न परिस्थितियों पर निर्भर करता है। कल हरियाणा में हुई बारिश-आंधी की तस्वीरें....
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Iz1g6vQ
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Iz1g6vQ
Saturday, May 31, 2025
हिसार में फायरिंग करने वाला गिरफ्तार:स्कॉर्पियो से आए दो बदमाश, कार पर चलाई गोलियां, व्यक्ति ने खेतों में भागकर बचाई जान
हिसार पुलिस ने खांडा खेड़ी के पास स्विफ्ट कार पर गोलीबारी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जींद जिले के गांव बिरौली के रहने वाले नवीन को हांसी सीआईए स्टाफ ने पकड़ा है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जानकारी के अनुसार घटना 24 अप्रैल की है। बीबीपुर निवासी संदीप अपने दोस्त अमित के साथ भिवानी जेल में एक मित्र से मिलने गए थे। वापसी में खांडा खेड़ी के पास एक स्कॉर्पियो ने उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो में सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर गोली चलाई। खेतों की तरफ भागकर बचाई जान गोली गाड़ी के शीशे पर लगी। संदीप और अमित गाड़ी से निकलकर खेतों की तरफ भाग गए। बदमाश जींद की तरफ फरार हो गए। पुलिस ने संदीप की शिकायत पर बीबीपुर निवासी साहिल उर्फ नन्हा, सौरभ, काला, मर्द बिरोली और घिमाना निवासी दिनेश के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस रिमांड के दौरान वारदात में इस्तेमाल हथियार और अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जाएगी।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/XljNC4I
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/XljNC4I
Subscribe to:
Comments (Atom)
नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ
हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...
-
हरियाणा के नूंह जिले के आईएमटी रोजकामेव के धीरदोका गांव में मुआवजे को लेकर पिछले 5 महीने से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे 9 गांवों के किसानों न...
-
हरियाणा में करनाल के शराब के डिफॉल्टर ठेकेदार 8 साल से सरकार का लगभग 44 करोड़ रुपए डकारे बैठे है और आज तक आबकारी एवं काराधान विभाग डिफॉल्टरो...
-
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज हरियाणा आ रहे हैं। राहुल के इस दौरे को सिर्फ एक राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि कांग्रेस संगठन को 11 सा...