हरियाणा में सोमवार और मंगलवार को बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार से तेज आंधी चलने का अनुमान भी जताया है। जिससे मौसम खराब रहने की संभावना है। रविवार को प्रदेश का सबसे गर्म जिला महेंद्रगढ़ रहा, जहां का तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार 5 मई को पूरे हरियाणा में बारिश होगी। पंचकूला, अंबाला व यमुनानगर में 50-75 प्रतिशत तक बरसात की संभावना है। कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत व सोनीपत में 25-50 प्रतिशत बरसात की संभावना है और अन्य जिलों में 25 प्रतिशत तक बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार, 6 मई को भी प्रदेश में बारिश होने का अनुमान है। सिरसा, फतेहाबाद, जींद व हिसार में 25 प्रतिशत तक बरसात की संभावना है और अन्य जिलों में 25-50 प्रतिशत तक बरसात की संभावना है। वहीं 7 मई को प्रदेश के 6 जिलों (पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल व कैथल) में बरसात की 25 प्रतिशत तक संभावना है और अन्य जिले ड्राई रहने का अनुमान है। यह रहेगा मौसम का हाल मौसम विभाग के अनुसार 5 मई को पंचकूला, अंबाला व यमुनानगर के लिए मौसम बिगड़ने की चेतावनी जारी की गई है। 13 जिलों में यलो अलर्ट व 6 जिलों को ग्रीन जोन में रखा है। 6 मई को 13 जिलों में बादल छाए रहने, गरज व चमक के साथ हवाएं भी चलेंगी। 9 जिलों में मौसम साफ रहेगा। जहां पर 40-60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, बादल छाए रहेंगे, गरज व चमक भी होगी। 7 मई तक परिवर्तनशील रहेगा मौसम चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में मौसम आमतौर पर 7 मई तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान उत्तर पूर्वी हवाएं चलने की संभावना है। 7 मई तक लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से बीच-बीच में आंशिक बादल, हल्की से मध्यम गति से हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी व हल्की बारिश की भी संभावना है। जिससे विशेषकर दिन के तापमान में गिरावट बने रहने की संभावना है। हरियाणा का अधिकतम तापमान 1.6 डिग्री बढ़ा हरियाणा के अधिकतम तापमान में रविवार को 1.6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं, प्रदेश का अधिकतम तापमान सामान्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस नीचे बना हुआ है। इधर, प्रदेश का सबसे गर्म जिला महेंद्रगढ़ रहा। महेंद्रगढ़ का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस मापा गया। 4 मई को प्रदेश के जिलों का अधिकतम तापमान जिला -- अधिकतम तापमान अंबाला -- 36.6 डिग्री हिसार -- 34.2 डिग्री रोहतक -- 37.1 डिग्री सिरसा -- 35.4 डिग्री भिवानी -- 36.8 डिग्री चरखी दादरी--36 डिग्री फरीदाबाद -- 35.4 डिग्री गुरुग्राम -- 33.4 डिग्री जींद -- 35.4 डिग्री महेंद्रगढ़ -- 37.5 डिग्री मेवात -- 34 डिग्री पानीपत -- 35.8 डिग्री रेवाड़ी -- 35.5 डिग्री सोनीपत -- 35.3 डिग्री यमुनानगर -- 29.7 डिग्री 24 घंटे में बदला तापमान पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो प्रदेशभर के सभी जिलों के अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हरियाणा के अधिकतम तापमान में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी फरीदाबाद के बोपानी में 1.9 डिग्री सेल्सियस की दर्ज की गई। जिसके बाद फरीदाबाद के बोपानी का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। वहीं सबसे ज्यादा गिरावट हिसार के बालसमंद में 4.3 डिग्री की हुई। जिसके बाद हिसार के बालसमंद का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/kBnAHWx
Stay informed with our dynamic news channel, delivering breaking news, insightful analysis, and in-depth coverage of global events. We strive to keep you connected to the world, offering timely updates on politics, business, technology, culture, and more. Trust us to provide accurate, unbiased reporting, ensuring you stay ahead and well-informed. Welcome to a news channel that values truth, integrity, and your need to be in the know.
Monday, May 5, 2025
Sunday, May 4, 2025
हरियाणा में 3 दिन बारिश का अलर्ट:60 KMPH से चलेंगी हवाएं, हिसार सबसे गर्म, तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री नीचे
हरियाणा में मौसम विभाग ने लगातार तीन दिन (रविवार, सोमवार और मंगलवार) बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। वहीं, 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। दूसरी ओर, शुक्रवार को हरियाणा के कई जिलों में बारिश और बूंदाबांदी हुई। इसका असर प्रदेश के तापमान पर भी देखने को मिला। बारिश के कारण तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री गिर गया है। 7 मई तक परिवर्तनशील रहेगा मौसम चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में 7 मई तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान उत्तर-पूर्वी हवाएं चलने की संभावना है। प्रदेश में लगातार दो पश्चिमी विक्षोभों के आंशिक प्रभाव के कारण 3 मई की रात से 7 मई तक आंशिक बादल छाए रहने, बीच-बीच में हल्की से मध्यम हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश की भी संभावना है। जिससे दिन के तापमान में गिरावट आने की संभावना है। बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने रविवार 4 मई को पूरे हरियाणा में बारिश की संभावना जताई है। जिसमें से 7 जिलों (पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात और पलवल) में 25-50 फीसदी संभावना है, जबकि अन्य जिलों में 25 फीसदी तक संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 5 मई को पूरे हरियाणा में बारिश होगी। पंचकूला, अंबाला और यमुनानगर में बारिश की 50-75 फीसदी संभावना है। वहीं, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत और सोनीपत में 25-50 फीसदी और अन्य जिलों में 25 फीसदी तक बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 6 मई को पूरे हरियाणा में बारिश होने की संभावना है। जिसमें से सिरसा, फतेहाबाद, जींद और हिसार में बारिश की 25 फीसदी संभावना है और अन्य जिलों में 25-50 फीसदी बारिश की संभावना है। 7 मई को प्रदेश के 6 जिलों (पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल और कैथल) में बारिश की 25 फीसदी संभावना है और अन्य जिलों के शुष्क रहने की संभावना है। ऐसा रहेगा मौसम मौसम विभाग के अनुसार 4 मई रविवार को प्रदेश के 7 जिलों (पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात व पलवल) में मौसम बिगड़ने की चेतावनी जारी की है। जहां पर 40-60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेंगी, बादल छाए रहेंगे, गरज व चमक भी होगी। वहीं कैथल, जींद व पानीपत को ग्रीन जोन में रखा है और अन्य जिलों को यलो जोन में। वहीं 5 मई को पंचकूला, अंबाला व यमुनानगर के लिए मौसम बिगड़ने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं 13 जिलों में यलो अलर्ट व 6 जिलों को ग्रीन जोन में रखा है। वहीं 6 मई को 13 जिलों में बादल छाए रहने, गरज व चमक के साथ हवाएं भी चलेंगी। वहीं 9 जिलों में मौसम साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 5.3 डिग्री बढ़ा, लेकिन सामान्य से अभी भी नीचे हरियाणा के अधिकतम तापमान में शनिवार को 5.3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं प्रदेश का अधिकतम तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस नीचे बना हुआ है। इधर, प्रदेश का सबसे गर्म जिला हिसार का बालसमंद एरिया रहा। जहां का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस मापा गया। 24 घंटे में बदला तापमान पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो प्रदेश भर के सभी जिलों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। हरियाणा के अधिकतम तापमान में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हिसार के बालसमंद इलाके के तापमान में 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई। जिसके बाद हिसार के बालसमंद का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/oMlY9LB
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/oMlY9LB
भिवानी में डाककर्मी ने खुद करवाई 4.66 लाख की लूट:डेढ़ लाख का कर्ज चुकाने के लिए दोस्तों संग रची साजिश, 3 गिरफ्तार
भिवानी के गांव जमालपुर में डाक कर्मी से 4 लाख 66 हजार रुपए की लूट के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस वारदात में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक शिकायतकर्ता भी शामिल है। पुलिस जांच में पता चला है कि शिकायतकर्ता ने 1.5 लाख रुपए का कर्ज चुकाने के लिए अपने गांव के ही दो दोस्तों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय आर्यन चौधरी ने शनिवार को मीडिया को बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बवानीखेड़ा क्षेत्र में डाक विभाग के कर्मचारी से 4 लाख 66 हजार रुपए लूट लिए गए हैं। जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान सीआईए-1 टीम ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता गांव बड़सी निवासी विकास था, जो गांव किरावड़ में जीडीएस सहायक के पद पर तैनात था। विकास ने 2 दोस्तों को किया शामिल पुलिस ने इसकी जांच की तो पता चला कि जो घटना थी, वह विकास द्वारा प्लानिंग के तहत करवाई गई थी। विकास ने अपने गांव के 2 साथियों अनिश व सुमित के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। इन्होंने 1 मई को अपनी प्लानिंग बनाई थी कि विकास के पास कैश रहता है। वारदात के दिन विकास के पास 4 लाख 66 हजार रुपए पिट्ठु बैग में थे। जैसे ही विकास जमालपुर के पास पहुंचा तो उसके दोनों साथी मोटरसाइकिल पर आए। जो आगे बैठा हुआ था, उसने मुंह कपड़े से ढका हुआ था और पीछे वाले ने हेलमेट लगाया हुआ था। आरोपियों ने पिस्तौल दिखाई और पैसे छीनकर ले गए। डेढ़ लाख का कर्ज उतारने के लिए बनाई योजना डीएसपी ने बताया कि जांच में यह आया है कि तीनों मिले हुए थे। रिमांड के दौरान आरोपियों से कैश, मोटरसाइकिल व हथियार बरामद किए जाएंगे। शिकायतकर्ता विकास भी इस वारदात में शामिल है। वहीं पूछताछ में सामने आया है कि विकास पर डेढ़ लाख रुपए का कर्ज था। इसलिए लूट की योजना बनाई। तीनों आरोपी एक ही गांव के हैं और एक-दूसरे के दोस्त हैं। हालांकि तीनों का पुराना आपराधिक रिकार्ड नहीं मिला है। विकास ने रची थी वारदात की प्लानिंग उन्होंने बताया कि डाक विभाग में नौकरी लगे विकास की उम्र 21 वर्ष है। वहीं 24 वर्षीय अनिश कोई काम नहीं करता और 25 वर्षीय सुमित हांसी की एक फैक्ट्री में काम करता है। तीनों को गांव बड़सी से ही गिरफ्तार किया गया है। विकास ने ही इस वारदात की प्लानिंग रची है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/rXI376T
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/rXI376T
उत्तर रेलवे के जीएम ने किया कई स्टेशनों का निरीक्षण:ट्रेन में चेक की केटरिंग; चंडीगढ़ स्टेशन का काम जल्द पूरा कराने के निर्देश
भारतीय रेलवे के उत्तर रेलवे के जीएम अशोक कुमार वर्मा ने यात्रियों की सुरक्षा और निर्माण के चल रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उनके साथ डीआरएम विनोद भाटिया भी मौजूद थे। उन्होंने चंडीगढ़ स्टेशन पर हो रहे कामों में तेजी लाने के साथ उसको तय अवधि में पूरे करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, उत्तर रेलवे के जीएम अशोक कुमार इस समय यात्री सुविधाओं को बढ़ाने की ओर ध्यान दे रहे हैं, इसी क्रम में उन्होंने शनिवार शाम कई जगह निरीक्षण किए। जिनमें ट्रेन की केटरिंग, चंडीगढ़ स्टेशन का निर्माण कार्य, कालका शिमला रूट का निरीक्षण किया है। उन्होंने इस दौरान जरूरी निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं। पश्चिम एक्स्प्रेस में देखी केटरिंग व्यवस्था जीएम अशोक कुमार वर्मा ने नई दिल्ली-चंडीगढ़ जं. के मध्य गाड़ी संख्या 12925 मुंबई - अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस का विंडो ट्रेलिङ्ग के माध्यम से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ट्रेन में यात्री सुविधाओं, साफ-सफाई, कैटरिंग व सुरक्षा का निरीक्षण किया। इस दौरान कमी मिलने पर केटरिंग स्टाफ को फटकार भी लगाई। इसके साथ ही अन्य कमियों को सुधारने और यात्री सुविधा को लेकर उन्होंने ट्रेन स्टाफ और अधिकारियों को निर्देशित किया है। चंडीगढ़ स्टेशन का किया निरीक्षण उत्तर रेलवे के जीएम अशोक कुमार वर्मा ने चंडीगढ़ जं. रेलवे स्टेशन पर विश्वस्तरीय सुविधाओं से पुनर्विकसित हो रहे स्टेशन की आरएलडीए के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कार्यप्रगति की समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने कार्ययोजना के प्रस्तावित समय-सीमा अक्टूबर 2025 तक काम को पूरा करने के निर्देश दिए। कालका स्टेशन का भी किया निरीक्षण जीएम ने अमृत स्टेशन योजना के तहत विकसित हो रहे कालका रेलवे स्टेशन व कालका नैरोगेज वर्कशॉप का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण भी किया, साथ ही आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल, कैटरिंग स्टॉलों, विश्राम कक्षों, साफ- सफाई, रनिंग रूम, टॉइलेटों, सुरक्षा प्रबंधों एवं पार्किंग एरिया की भी जांच की। विस्टाडोम कोच देखे, रेल मोटर कार को संचालित करने के निर्देश जीएम ने कालका-शिमला रेलखंड में चलने वाले नए विस्टाडोम कोचों का निरीक्षण किया, साथ ही रेल मोटर कार के संचालन को दोबारा शुरू करने को कहा गया। जीएम ने कालका-शिमला रेलखंड के बीच ट्रेनों की संख्या को और अधिक किए जाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। जिससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा हो। उन्होंने स्टेशनों पर उपस्थित रेलवे कर्मचारियों की काउंसलिंग भी की।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/owBn5fE
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/owBn5fE
Saturday, May 3, 2025
पलवल में 13 लाख का माल लेकर ड्राइवर फरार:गाजियाबाद जा रहा ट्रक मिला खाली, सामान का नहीं कोई सुराग
पलवल जिले के पृथला इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित सिंघल मैलायस कंपनी से 13.37 लाख रुपए का माल गायब हो गया है। जिसके साथ-साथ ट्रक का ड्राइवर भी फरार है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है, ताकि माल बरामद किया जा सके। कंपनी ने लोड कर भेजा था गाजियाबाद जानकारी के अनुसार सिंघल मैलायस कंपनी ने 22 अप्रैल को पीस लॉजिस्टिक के ट्रक में माल लोड किया था। यह माल गाजियाबाद की एक कंपनी में भेजा जाना था। ट्रक ड्राइवर अभय माल लेकर निकला, लेकिन गाजियाबाद नहीं पहुंचा। कंपनी के एचआर मैनेजर संजय कुमार ने जब ट्रांसपोर्टर से संपर्क किया, तो उन्हें भी ट्रक और ड्राइवर का कोई पता नहीं था। केस दर्ज कर ड्राइवर की तलाश में पुलिस 30 अप्रैल को जीपीएस की मदद से ट्रक तो मिल गया, लेकिन वह खाली था। न तो उसमें माल था और न ही चालक मिला। एचआर मैनेजर की शिकायत पर गदपुरी थाना पुलिस ने ड्राइवर अभय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। कंपनी ने ट्रक ड्राइवर और ट्रांसपोर्ट मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने और माल वापस दिलाने की मांग की है। फिलहाल पुलिस को चालक का कोई सुराग नहीं मिला है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/HhvQIJq
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/HhvQIJq
अंबाला छावनी में अब होगा विकास- विज:बोले- हरियाणा का सबसे बेहतर शहर बनाएंगे; पार्षदों के साथ मिलकर तैयार की योजना
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी को हरियाणा का सबसे बेहतरीन शहर बनाने के लिए अपने पार्षदों को पांच सूत्री कार्यक्रम दिया, जिनमें पार्षदों को अपने-अपने वार्डों में इन पांच सूत्री कार्यक्रम के तहत बिजली, पानी, नाली, सड़क और सफाई पर बारीकी के काम करना होगा ताकि अंबाला छावनी विदेशों की तर्ज पर एक बेहतरीन शहर बन सके। दरअसल, विज परिवार मिलन कार्यक्रम के तहत अंबाला छावनी के वार्ड कई वार्डों में कार्यकर्ताओं और लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने यह घोषणाएं की। उनका कहना है कि अंबाला को हरियाणा के सबसे बेहतर शहर बनाना ही मेरा सपना है और मैं अब अकेला नहीं हूं। अब मेरे साथ अंबाला छावनी के सभी पार्षद मौजूद हैं। पार्षद को अपने वार्ड में जाकर देखना होगा अनिल विज ने कहा कि मैं अपने पार्षदों को आज पांच सूत्री कार्यक्रम देने के लिए आया हूं और इन पांच सूत्री कार्यक्रम में बिजली, पानी, नाली, सड़क और सफाई है। प्रत्येक पार्षद को अपने वार्ड में जा जाकर शाम को घूम-घूम कर स्वयं देखना होगा कि कौन सा काम करवाना है और कर्मचारियों को साथ लगाकर उन सभी समस्याओं को ठीक करवाना है। जैसे की कोई लाइट नहीं जल रही है तो उसे ठीक करवाना है। हालांकि उनके द्वारा शहर में 15000 लाइट लगवाई गई है यदि कोई ट्यूब लाइट खराब है तो उसे ठीक करवाना पार्षद की जिम्मेदारी है। लोगों की समस्याओं का करेंगे समाधान करेंगे उन्होंने कहा कि पार्षद को अपने कार्यों की समीक्षा करनी होगी कि हर घर में साफ पानी जा रहा है के नहीं जा रहा है। खाली जीप लेकर नहीं आगे दौड़ना है ताकि लोग पीछे-पीछे मेरी बिजली पानी लेकर घूमते रहे, वह काम नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा कि सारे वार्डों में मेरे पार्षद खुद जाकर देखेंगे और वहां पर लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे जैसे की ट्यूबलाइट नहीं चल रही है तो उसे ठीक करवाएंगे। यदि कोई तार लटक रही है या खंबा गिरने वाला है तो उसे कर्मचारियों को बुलाकर ठीक करवाया जाना चाहिए। कर्मचारी को पार्षद से कराने होंगे हस्ताक्षर मंत्री अनिल विज ने कहा कि मैं एक भी वार्ड के एक भी गली को गंदा नहीं देखना चाहता हूं और इस संबंध में आने वाले समय में जल्द ही अधिकारियों की बैठक उनके द्वारा ली जाएगी और हर पार्षद को कुछ कर्मचारी मिले ऐसी व्यवस्था करने के लिए मैं आगे बढ़ा रहा हूं। हर कर्मचारी को अपने काम के बाद पार्षद से हस्ताक्षर करवाने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हर गली में सफाई और कूड़ा उठाने वाले को भी पार्षद से हस्ताक्षर करवाने होंगे यदि कोई कर्मचारी हस्ताक्षर पार्षद से नहीं करवाएगा तो उसकी तनख्वाह नहीं मिलेगी। पार्षद काम नहीं करे तो विज बैठा है- विज विज ने लोगों से कहा कि वे चाहते हैं कि हर आदमी को उसके घर तक जाने के लिए ठीक प्रकार से गली या रास्ता मिले। हालांकि सड़के बनती हैं टूटती रहती है लेकिन पार्षद की जिम्मेदारी है कि वे इनको ठीक करवाएं। उन्होंने कहा कि पार्षद की जिम्मेदारी काम करवाना है और यदि कोई काम नहीं करता है तो अनिल विज बैठा है। उन्होंने बताया कि मैं आज यहां पर आपको आपकी ड्यूटी और काम समझने के लिए आया हूं। उन्होंने कहा कि हालांकि पार्षद के अन्य काम भी होते हैं लोगों के जन्म प्रमाण पत्र, अन्य प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा अन्य विवादों को निपटाने के भी कार्य होते हैं लेकिन आज मैं पांच सूत्री कार्यक्रम पार्षदों को देने आया हूं ताकि इससे हमारा वार्ड और शहर सुंदर और बेहतरीन बन सके। इन पांच कामों को जांचने के लिए बनेगी जल्द टीम उन्होंने कहा कि इन पांच कामों को जांचने के लिए जल्द ही एक टीम का गठन किया जाएगा जो हर 2 महीने में जाकर कर हर पार्षद के वार्ड में इन पांच कामों को देखेगी और नंबर लगाकर कार्य इन कामों का आंकल्न करेगी। उन्होंने बताया कि इन नंबरों का और इन कामों के आकलन का परिणाम भी सभी कार्यकर्ताओं को इकट्ठा करके बताया जाएगा कि अमुक पार्षद एक नंबर और दो नंबर तथा तीन नंबर पर है। यदि किसी पार्षद के वार्ड में गंदगी होगी तो उसके नंबर कट जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन पांच सूत्री कार्यक्रम के लिए 50 नंबर होंगे और प्रत्येक काम के 10 नंबर होंगे और प्रत्येक कार्य के 10 में से नंबर दिए जाएंगे। यह नंबर टीम द्वारा लगाए जाएंगे और वह उम्मीद करते हैं कि सभी पार्षद अपने-अपने वार्डों में अच्छा कार्य करेंगे।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eyEpcms
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eyEpcms
अंबाला मेयर जलभराव के लिए चिंतित:खुद कर रहीं मॉनिटरिंग, अधिकारियों संग कर रहीं चर्चा; बारिश में स्थिति हो जाती है काफी खराब
हरियाणा के अंबाला में जलनिकासी के लिए मेयर लगातार काम कर रहीं हैं। उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद से ही इस मुद्दे को गंभीरता के साथ उठाया। जलभराव से निपटने के लिए मेयर लगातार मौकों का निरीक्षण कर रहीं हैं। इसके साथ ही वह अधिकारियों ओ जरूरी निर्देशित कर रहीं हैं। मेयर शैलजा सचदेवा ने बताया कि जल भराव की भयावह स्थिति जिससे अंबाला शहर निवासियों को हर मानसून सीजन में दो-चार होना पड़ता है के समाधान को लेकर नगर निगम सदस्य सुरेश सहोता और नगर निगम सदस्य रूबी सौदा को साथ लेकर आज जॉइंट कमिश्नर पुनीत जांगड़ा से नालों की सफाई को लेकर समीक्षा की है। 2 घंटे तक चली चर्चा नालों की सफाई में आने वाली समस्याओं के लिए सुरेश सहोता ने जाइंट कमिश्नर के साथ 2 घंटे चर्चा की। चर्चा का मुख्य बिंदु अब तक नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा किए गए जल निकासी के प्रबंधों की समीक्षा और मई महीने में जल निकासी की क्या योजना रहने वाली है, उस पर चर्चा रहा। मेयर खुद करेंगी समीक्षा मेयर शैलजा संदीप सचदेवा ने नगर निगम अधिकारियों को 30 अप्रैल का समय अपने हिसाब से नालों की सफाई करवाने के लिए दिया था जिसके बाद उन्होंने कहा था कि वह खुद इसकी रोज समीक्षा करेगी।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/l2PDwjV
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/l2PDwjV
Subscribe to:
Comments (Atom)
हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार
हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...
-
हरियाणा के नूंह जिले के आईएमटी रोजकामेव के धीरदोका गांव में मुआवजे को लेकर पिछले 5 महीने से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे 9 गांवों के किसानों न...
-
हरियाणा में करनाल के शराब के डिफॉल्टर ठेकेदार 8 साल से सरकार का लगभग 44 करोड़ रुपए डकारे बैठे है और आज तक आबकारी एवं काराधान विभाग डिफॉल्टरो...
-
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज हरियाणा आ रहे हैं। राहुल के इस दौरे को सिर्फ एक राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि कांग्रेस संगठन को 11 सा...