देश की चर्चित रियल एस्टेट कंपनी WTC बिल्डर और भूटानी ग्रुप और इनसे जुड़े प्रोमोटरों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सर्च ऑपरेशन में 3400 करोड़ रुपए से अधिक के धन संग्रह से संबंधित दस्तावेज मिले है। जो दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में 15 परियोजनाओं के माध्यम से निवेशकों से धन प्राप्त किया गया। इन 15 प्रमुख परियोजनाओं में से समूह द्वारा किए जा रहे कार्यों में बहुत कम डिलीवरी दी गई है। कंपनियों के नाम पर विभिन्न सावधि जमा को जब्त कर लिया गया है। इतना ही नहीं प्रोजेक्ट और अन्य संस्थाओं के नाम पर विदेशों में मनी लान्ड्रिंग यानि धन की हेराफेरी भी की गई। इसके अलावा तलाशी कार्रवाई के दौरान यह भी पता चला कि 200 करोड़ रुपए सिंगापुर भेजे गए हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका में परिसंपत्तियों के अधिग्रहण के लिए निवेश का भी पता चला है। ईडी द्वारा यह कार्रवाई दिल्ली, लखनऊ, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम समेत कई शहरों में 12 ठिकानों पर की गई थी। सोमवार को ईडी के गुरुग्राम जोनल कार्यालय की तरफ से बताया गया कि घर खरीदारों द्वारा दर्ज दर्जनों एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की है। डेढ़ करोड़ के गहने मिले 1.5 करोड़ रुपए कीमत के आभूषण बरामद किए गए हैं। डब्ल्यूटीसी समूह और भूटानी समूह से संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेज़ पाए गए, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। इनमें हजारों करोड़ रुपए की बाजार मूल्य की संपत्ति नाममात्र के मूल्य पर भूटानी समूह को हस्तांतरित कर दी गई है। ग्रुप का नकद लेन देन भी मिला है। ईडी ने बिक्री कार्य, पंजीकरण दस्तावेज, लैपटॉप, हार्ड ड्राइव आदि बरामद और जब्त किए गए। इसके अतिरिक्त समूह के नाम पर हजारों करोड़ की प्रोपर्टी की पहचान की गई है। इनके खिलाफ केस दर्ज इस संबंध में आशीष भल्ला, सुपर्णा भल्ला, अभिजीत भल्ला, मेसर्स भूटानी इंफ्रा और अन्य पर धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और सैकड़ों लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी कंपनियों और व्यक्तियों द्वारा घर खरीदारों को लालच दिया था कि वे आवंटन के लिए सेक्टर 111-114 फरीदाबाद में उनकी परियोजना में निवेश करें। बड़ी संख्या में खरीदारों ने इसमें निवेश किया, लेकिन प्रमोटरों और निदेशकों ने आपराधिक साजिश रची और निर्धारित समय के भीतर प्रोजेक्ट पूरा न करके प्लॉट खरीदने वालों की मेहनत की कमाई लूट ली। 10 साल में भी नहीं मिली डिलीवरी प्राथमिकी में यह भी आरोप लगाया गया कि भूटानी इंफ्रा ग्रुप ने डब्ल्यूटीसी ग्रुप का अधिग्रहण कर लिया है और सेक्टर 111-114 फरीदाबाद में परियोजना को फिर से लॉन्च कर दिया। जिन्होंने निवेश किया उन्हें 10 साल से अधिक समय तक प्लॉट खरीदने वालों को प्लॉट की डिलीवरी नहीं की गई देश की बड़ी रियल स्टेट कंपनियों में एक देश की बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों में शामिल भूटानी ग्रुप प्रोजेक्ट्स है कंपनी अब तक 9 मिलियन स्क्वायर फीट से ज्यादा निर्माण कर चुकी है और इसके 74 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं। भूटानी ग्रुप का नाम आधुनिक कमर्शियल और रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स के लिए जाना जाता है ।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/WV7i9y0
Stay informed with our dynamic news channel, delivering breaking news, insightful analysis, and in-depth coverage of global events. We strive to keep you connected to the world, offering timely updates on politics, business, technology, culture, and more. Trust us to provide accurate, unbiased reporting, ensuring you stay ahead and well-informed. Welcome to a news channel that values truth, integrity, and your need to be in the know.
Tuesday, March 4, 2025
Monday, March 3, 2025
हरियाणा के श्याम भक्तों के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन:झज्जर, बहादुरगढ़, रेवाड़ी-नारनौल होते हुए जाएगी रिंग्स, 15 मार्च तक चलेगी
हरियाणा के झज्जर, रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ जिलों से राजस्थान के सीकर जिला के खाटू में जाने वाले श्याम भक्तों के लिए खुशखबरी है। खाटू में भरने वाले वार्षिक श्याम मेले के लिए रेलवे ने एक स्पेशल ट्रेन का संचालक शुरू कर दिया है। यह ट्रेन दिल्ली की शकूर बस्ती से शुरू होगी तथा रिंग्स होते हुए जयपुर के ढेहर के बालाजी तक जाएगी। इसी प्रकार यह ढेहर के बाला जी से शुरू होकर वापस शकूर बस्ती तक जाएगी। यह ट्रेन बहादुरगढ़, झज्जर, अस्थल बोहर, रेवाड़ी व नारनौल होकर गुजरेगी। ट्रेन 15 मार्च तक रोजाना चलेगी। सीकर जिला के खाटू में लगने वाले वार्षिक फाल्गुनी श्याम मेले के लिए रेलवे ने दिल्ली व हरियाणा वासियों के लिए विशेष एक्सप्रेस रेलगाड़ी चलाई है। जिसके तहत यह रेल गाड़ी रोजाना दिल्ली की शकूर बस्ती से दोपहर बाद तीन बजकर 50 मिनट पर चलेगी, जो बहादुरगढ़ शाम को चार बजकर दस मिनट, अस्थल बोहर जंक्शन चार बजकर 38 मिनट, झज्जर पांच बजकर दस मिनट, रेवाड़ी छह बजकर 20 मिनट, कुंड छह बजकर 44 मिनट, अटेली शाम छह बजकर 59 मिनट तथा नारनौल शाम को सात बजकर 19 मिनट पर पहुंचेगी। वहीं यह ट्रेन रिंग्स रात को नौ बजकर दस मिनट पर पहुंचेगी। वहां से यह जयपुर के ढेहर के बालाजी रात को दस बजकर 50 मिनट पर पहुंच जाएगी। रिंग्स से सुबह सवा आठ बजे चलेगी इसी प्रकार यह ट्रेन जयपुर से सुबह सात बजे चलेगी, जो रिंग्स सुबह सवा आठ बजे पहुंच जाएगी। जिसके बाद यह महेंद्रगढ़ के निजामपुर सुबह दस बजकर एक मिनट, नारनौल सुबह दस बजकर 16 मिनट, अटेली सुबह दस बजकर 33 मिनट, रेवाड़ी जंक्शन पर दोपहर 12 बजकर 20 मिनट, झज्जर 12 बजकर 56 मिनट, अस्थल बोहर दोपहर बाद एक बजकर आठ मिनट व बहादुरगढ़ एक बजकर 36 मिनट पर पहुंच जाएगी।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/HySonTw
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/HySonTw
जाखल में वोट डालकर लौटी बुजुर्ग से ठगी:दो महिलाओं ने गले लगाकर सोने की चूड़ी चुराई, कार में फरार
हरियाणा के फतेहाबाद जिले के जाखल के मॉडल टाउन में नगरपालिका चुनाव के दौरान एक बड़ी वारदात सामने आई है। दो अज्ञात महिलाओं ने एक बुजुर्ग महिला से डेढ़ तोला सोने की चूड़ी चुरा ली। मामले की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पोते के साथ बाइक पर बैठी थी पीड़िता अनीता रानी ने बताया कि वह वोट डालने के बाद घर लौटी थीं। कुछ देर बाद दवाई लेने के लिए अपने पोते दीपांश के साथ निकलने के लिए बाइक पर बैठी थी। गीता भवन रोड पर एक स्विफ्ट कार से दो महिलाएं आई। जिन्होंने अनीता को अपने पास बुलाया, तो अनीता चली गई। इसी दौरान एक महिला ने अनीता को गले लगाया और दूसरी महिला ने चतुराई से उनकी सोने की चूड़ी निकाल ली। महिला आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग दीपांश ने बताया कि वह अपनी दादी को वोट डलवाने के बाद घर लाया था। फिर दवाई के लिए जा रहे थे, तभी घटना हुई। उसने पुलिस से आरोपी महिलाओं की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। घटना चुनाव के दौरान हुई है, जब इलाके में पुलिस तैनात थी। इसके बावजूद आरोपी महिलाएं वारदात को अंजाम देकर फरार होने में कामयाब रहीं।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/RSu3H8L
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/RSu3H8L
टोहाना में विवाहिता नकदी और जेवरात लेकर फरार:बेटे को ले गई साथ, पति ने लगाया अपहरण का आरोप, कार में जाते देखा
हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना के गांव तलवाड़ा में एक महिला के बेटे सहित लापता होने का मामला सामने आया है। जाखल पुलिस ने पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर विवाहिता और बच्चे की तलाश शुरू कर दी है। पति ने कार में बैठकर जाते देखा जानकारी के अनुसार पीड़ित अमरनाथ ने बताया कि उसकी पत्नी किरणदीप कौर(25) एक मार्च को चार साल के बेटे रणबीर सिंह के साथ गायब हो गई। किरणदीप कार में बैठकर गई थी। महिला अपने साथ सोने की बालियां, एक सोने की चेन और माथे का टिक्का ले गई। इन जेवरात का कुल वजन ढाई तोला है। इसके अलावा चांदी की पाजेब, चुटकियां और बेटे के हाथों के कड़े भी ले गई। साथ ही करीब 70 हजार रुपए की नकदी भी ले गई। तलाश पर नहीं लगा कोई सुराग अमरनाथ ने बताया कि उसने आस-पास और रिश्तेदारों में पत्नी और बेटे की तलाश की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। उसे शक है कि कार ड्राइवर ने उसकी पत्नी को कहीं छिपा कर रखा है। जाखल थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि अमरनाथ की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 127(6) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित पति ने कहा कि अगर उसे कोई जानकारी मिलेगी, तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करेगा।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/8xuo3IK
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/8xuo3IK
Sunday, March 2, 2025
सोनीपत में 6 महिला शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार:माहरा गाँव में नक़ल पर्ची बनाने का वीडियो हुआ था वायरल; DEO ने भेजी रिपोर्ट
हरियाणा के सोनीपत में 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में नक़ल की पर्ची बनाने के मामले में शिक्षा बोर्ड ने सोनीपत की 6 टीचरों की पहचान कर ली है। बोर्ड द्वारा DEO से रिपोर्ट मांगी गई थी। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी ने कई स्कूल प्रिंसिपल से टीचरों का डेटा लिया है। जिनकी रिपोर्ट बनाकर बोर्ड के सचिव को भेजी गई है। जिसमें सोनीपत के दो सरकारी स्कूलों की 6 टीचरों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। शिक्षा विभाग की वीडियो वायरल होने के बाद भास्कर डिजिटल में न्यूज चलने के बाद मामले में शिक्षा बोर्ड द्वारा रिपोर्ट मांगी गई थी। भास्कर की खबर के बाद कुछ ही घंटे में निलंबन की कार्रवाई की जा सकती है। क्या है पूरा मामला सोनीपत के गांव माहरा के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 10वीं के मैथ के एग्जाम के दौरान सोनीपत के दो सरकारी स्कूल की 6 टीचर स्कूल के नजदीक किसी घर में नल की पर्चियां तैयार कर रही थी। नकल की पर्चियां बनाकर एग्जाम सेंटर में पहुंचाई जा रही थी। जिसका एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो दैनिक भास्कर डिजिटल द्वारा चलाई जाने के बाद नकल मामले में बोर्ड के सचिव द्वारा DEO सोनीपत से रिपोर्ट मांगी गई थी। दो सरकारी स्कूल के टीचर थे शामिल जिसमें दो सरकारी स्कूलों के 6 टीचर नकल करने में शामिल पाई गई है। एमपीजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, शहजादपुर की 4 टीचर और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, करेवड़ी की भी 2 टीचर नकल की पर्ची बनाने में शामिल नजर आई थी। वीडियो में देख कर दो स्कूल के प्रिंसिपल ने पहचान करके अपने बयान लिख कर दिए हैं। जिसके आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने बोर्ड में रिपोर्ट भेजी है। रिपोर्ट में जिनके नाम लिखे गए हैं एम पी जे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल शहजादपुर के प्राचार्य ने लिखकर दिया है कि वीडियो में उनके स्कूल की टीचर पर्ची बनाती हुई दिखाई दे रही है। जिसमें शहजादपुर स्कूल की टीचर 1.कुमारी प्रियंका पीजीटी गणित 2. रचना पीजीटी गणित 3. सुशील कुमारी पीजीटी संस्कृत और आशीष पीजीटी फिजिकल एजुकेशन हैं। वही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल करेवड़ी की भी दो अध्यापिकाएं नकल की पर्ची बनाने में शामिल नजर आई थी। जिसमें स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा वीडियो के माध्यम से पहचान की गई है। नकल की पर्ची बनाने के दौरान कुमारी मीनाक्षी पीजीटी गणित और ममता टीजीटी संस्कृत शामिल रही हैं। बोर्ड सचिव ने क्या कहा मामले को लेकर बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा द्वारा कहा गया है कि मीडिया के माध्यम से पता चला था और उसके आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मंगवाई गई है और अगले कुछ ही घंटे में सभी 6 टीचर पर कार्रवाई को लेकर बोर्ड फैसला ले सकता है। नक़ल करवाने पर केस दर्ज करने के आदेश गोहाना के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के परीक्षा केंद्र में जो युवा दीवारों पर चढ़कर पर्ची अंदर फेंक रहे थे, उन युवाओं के खिलाफ एफआईआर करने के आदेश दिए गए हैं। डीसी डा. मनोज कुमार ने गोहाना के डीसीपी रविंद्र तोमर को निर्देश दिए हैं कि उन युवाओं की पहचान कर एफआईआर दर्ज करें। हरियाणा बोर्ड और सीबीएसई की परीक्षाओं के दौरान नकल और बाहरी हस्तक्षेप की शिकायतें सामने आने के बाद प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। उन्होंने बताया कि नकल कराने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और शिकायत मिलने वाले परीक्षा केंद्रों को रद कर दिया जाएगा। इन केंद्रों के परीक्षार्थियों को अब या तो जिला मुख्यालय या भिवानी बोर्ड जाकर परीक्षा देनी होगी। नकल करवाने वालों को जेल भेजा जाएगा प्रदेश के कम नायब सिंह सैनी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद डीसी ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति नकल कराता पाया जाता है तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। डीसी ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल बढ़ाया गया है और नकल रोकने के लिए अतिरिक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के अंदर शुचिता बनाए रखने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की होगी, जबकि बाहरी सुरक्षा व्यवस्था पुलिस और मजिस्ट्रेट संभालेंगे। अगर कोई सेंटर सुपरवाइजर या सुपरिंटेंडेंट नकल कराने में संलिप्त पाया जाता है, तो उसकी सेवाएं तुरंत समाप्त कर दी जाएंगी। ग्राम पंचायतों से भी आग्रह किया गया है कि वे परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने में सहयोग करें। सभी एसडीएम और वे खुद भी परीक्षा केंद्रों का दौरा करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने रखी है मीटिंग जिला शिक्षा अधिकारी ने रविवार सुबह 11 बजे सभी केंद्र अधीक्षकों और प्रिंसिपलों की बैठक बुलाई है , जिसमें परीक्षा में नकल रोकने के लिए निर्देश दिए जाएंगे। इसके अलावा, बैठक में अन्य सख्त कदमों को लागू करने की रणनीति भी तय की जाएगी।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/t63ZJis
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/t63ZJis
Saturday, March 1, 2025
195 मतों के अंतर से संदीप बने प्रधान; सतीश उपप्रधान व शर्मीला देवी सचिव पद पर विजयी
भास्कर न्यूज | महेंद्रगढ़ बार एसोसिएशन के चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया और अपने पसंदीदा प्रत्याशियों को विजयी बनाया। प्रधान पद के लिए हुए मुकाबले में संदीप कुमार ने 195 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। उन्हें कुल 220 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी बंसीलाल को मात्र 25 वोट प्राप्त हुए। इस चुनाव में चार मत रद्द कर दिए गए। उधर नारनौल में संतोख सिंह जिला बार एसोसिएशन के प्रधान व प्रदीप यादव सचिव तथा विकास सांगवान उप प्रधान चुनी गईं। मतदान के बाद बार कक्ष में ही मतगणना की गई, जिसमें विजेताओं की घोषणा की गई। सह चुनाव अधिकारी आलोक खैरवाल ने चुनावी प्रक्रिया के सफल आयोजन में सहयोग के लिए सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने शांतिपूर्ण और व्यवस्थित चुनाव संपन्न कराने के लिए बार एसोसिएशन से जुड़े सभी सदस्यों की सराहना की। उपप्रधान पद पर सतीश कुमार का कब्जा उपप्रधान पद के लिए हुए चुनाव में सतीश कुमार को 116 मत मिले और उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी सुबोध शर्मा को हराया, सुबोध ने 105 वोट प्राप्त हुए। इस पद के लिए तीसरे उम्मीदवार मनोज कुमार को 27 वोट मिले, जबकि एक वोट रद्द कर दिया गया। सचिव पद पर शर्मीला देवी की जीत सचिव पद के लिए हुए मुकाबले में शर्मीला देवी को 142 वोट मिले और उन्होंने जीत हासिल की। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राहुल कौशिक को 107 मत मिले।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/YT5mV6X
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/YT5mV6X
सोनीपत में हिस्ट्रीशीटर की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या मामला:एयर इंडिया का पायलट भी गाडी में बैठा था; बाल-बाल बचा, गैंगवारी में दीपक को भूना
हरियाणा के सोनीपत के बहालगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या कर दी, जबकि उसके साथी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात के दौरान कार में एयर इंडिया का एक पायलट भी मौजूद था, जो फायरिंग में बाल-बाल बच गया। पुलिस ने पायलट की शिकायत पर मामला दर्ज किया। पुलिस की 9 टीम सीआईए, स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट, क्राइम यूनिट और बहालगढ़ थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है और टीम आरोपियों की तलाश कर रही है। पंजाब के जालंधर निवासी और एयर इंडिया में पायलट के तौर पर कार्यरत प्रीत कमल सिंह गिल ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने दोस्त कपिल आंतिल से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन कई दिनों से उनकी बात नहीं हो पा रही थी। गुरुवार को कपिल ने एक अन्य नंबर देकर उस पर कॉल करने को कहा। जब प्रीत ने उस नंबर पर बात की, तो उसे पीतमपुरा (दिल्ली) बुलाया गया। वहां पहुंचने पर प्रीत को एक मारुति इग्निस कार में दो युवक मिले। जिसमें दीपक से वह पहले भी मिल चुका था। गाडी में दीपक के साथ दूसरा साथी मंदीप था। मंदीप और कपिल आंतिल चचेरे भाई हैं। तीनों कार में सवार होकर दिल्ली से सोनीपत की ओर रवाना हुए। शाम करीब 5 बजे वे बहालगढ़ के पास स्थित वीर ढाबा पर रुके। तभी अचानक एक अन्य कार आकर रुकी, जिसमें 3-4 युवक मौजूद थे। हमलावरों ने लिया 'राहुल बुराड़ी' का नाम प्रीत के अनुसार, हमलावरों ने सबसे पहले दीपक को निशाना बनाते हुए उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। कार के शीशे खुले हुए थे, जिससे दीपक को सीधे गोलियां लगीं और वह मौके पर ही ढेर हो गया। इसके बाद बदमाशों ने मंदीप पर भी गोलियां चलाईं। वारदात के दौरान एक हमलावर ने ‘राहुल बुराड़ी’ का नाम लेते हुए कहा कि "काम हो गया, अब निकलो।" इसके बाद बदमाश हुंडई I-10 नी ऑस कार में सवार होकर फरार हो गए। कौन है दीपक गुहणा दीपक गुहणा ने शाहपुर तुर्क के पूर्व सरपंच धोले और उसके भाई विनोद की साल 2014 में हत्या कर दी थी। इस हत्या मामले में कई आरोपी पकड़े गए थे। दीपक गुहणा ने शाहपुर के सरपंच की हत्या मामूली कहासुनी पर की थी। उस दौरान बैठकर शराब पी रहे थे। दीपक ने राकेश पप्पू के जीजा की मामूली कहासुनी पर उसी की गन से हत्या कर दी थी। सोनीपत पुलिस द्वारा पकड़कर कोर्ट में पेश किया गया था। शाहपुर के सरपंच और राकेश पंपू के जीजा धोले की हत्या मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया था। जिसके चलते साल 2018 में सोनीपत की कोर्ट ने दीपक गुहणा को आजीवन कारावास और 25 हजार रू का जुर्माना लगाया था। जिसको लेकर वह लगातार सजा काट रहा था। उसके बाद दीपक नवंबर 2024 में मेडिकल एप्लिकेशन पर जमानत पर आया था। इन दिनों वह लगातार बाहर चल रहा था। दीपक की हत्या की साजिश पहले भी हो चुकी थी दीपक गुहणा को कोर्ट में मारने के लिए राकेश पंपू गैंग के गुर्गे कोर्ट परिसर में पहुंचे थे। इनमें दीपक, राकेश पंपू का भाई भी शामिल था । यह सिवाह पानीपत का रहने वाला है। उस दौरान भी अपने जीजा की हत्या का बदला लेने के लिए प्लानिंग की गई थी कि दिल्ली पुलिस जैसे ही दीपक को कोर्ट में पेश करने को लेकर आती वह उसकी यही पर हत्या करते। तीनों लघु सचिवालय कोर्ट परिसर के बीच थे। लेकिन स्पेशल स्टाफ की टीम ने मुस्तैदी दिखाई और एक को काबू कर लिया था।पहले राकेश पंपू और दीपक गुहणा में दोस्त रहे हैं।लेकिन जीजा की हत्या के बाद उनकी गैंग में फूट पड़ गई थी। जिसके चलते लगातार दीपक गुहणा की हत्या की साजिश रची जाती रही। दोबारा एक साजिश के तहत ही वीरवार की शाम को दीपक की गोलियां मार कर हत्या की गई। पायलट ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया इस हमले में पायलट प्रीत कमल सिंह गिल बाल-बाल बच गए। उन्होंने तुरंत कार संभाली और घायलों को लेकर सोनीपत के सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल मंदीप को उच्च चिकित्सा संस्थान रेफर कर दिया गया। पुलिस जांच में जुटी, जल्द होगी गिरफ्तारी पायलट प्रीत कमल सिंह गिल की शिकायत पर पुलिस ने राहुल बुराड़ी और उसके 2-3 अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और संदिग्धों की तलाश जारी है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/NYsmjkS
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/NYsmjkS
Subscribe to:
Comments (Atom)
हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार
हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...
-
हरियाणा के नूंह जिले के आईएमटी रोजकामेव के धीरदोका गांव में मुआवजे को लेकर पिछले 5 महीने से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे 9 गांवों के किसानों न...
-
हरियाणा में करनाल के शराब के डिफॉल्टर ठेकेदार 8 साल से सरकार का लगभग 44 करोड़ रुपए डकारे बैठे है और आज तक आबकारी एवं काराधान विभाग डिफॉल्टरो...
-
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज हरियाणा आ रहे हैं। राहुल के इस दौरे को सिर्फ एक राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि कांग्रेस संगठन को 11 सा...